📝 Current Affairs In Hindi – 10 July 2020 Questions And Answers 🔹

_भारत और विदेश से सम्बंधित ‘10 जुलाई 2020 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ‘10 July 2020 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट या रिप्लाई करके हम तक पहुचाएं._


1. एशिया 🌏 के सबसे 🔎 बड़े सोलर प्‍लांट का उद्घाटन PM मोदी ने किया, यह कहां 🤷  पर स्थित है?

a. रीवा, मध्‍य प्रदेश
b. सतना, मध्‍य प्रदेश
c. झांसी, उत्‍तर प्रदेश
d. जमशेदपुर, बिहार

Answer a. रीवा, मध्‍य प्रदेश

– PM ने यह उद्धाटन 10 जुलाई 2020 को किया।


*सोलर पार्क🏞️*

– सोलर पार्क 🏞️ 500 हेक्‍टेयर जमीन पर बना है।

– इसमें 250 मेगावाट क्षमता वाले तीन सौर उत्‍पादन यूनिट हैं। टोटल उत्‍पादन 750 मेगावाट।

– यह प्रोजेक्ट हर साल करीब 15 लाख टन कार्बन डाइऑक्साइड के बराबर कार्बन उत्सर्जन को कम 🔻 करेगी।

– यह दिल्ली मेट्रो 🚆 को अपने कुल उत्पादन का 24 फीसद बिजली 🔌 देगी जबकि शेष 76 फीसद मध्य प्रदेश के राज्य बिजली वितरण कंपनियों (डिस्कॉम) को देगी।


– वर्ष 2018 से ही यहां बिजली 🔌 का उत्पादन शुरू हुआ था।

– जनवरी 2020 से सोलर पावर प्लांट ने अपनी पूरी क्षमता के साथ बिजली का उत्पादन शुरू कर दिया है।


*प्रधानमंत्री ने कहा 📢 *

– ‘सौर ऊर्जा श्योर है, प्योर है और सिक्योर 🔐 है।

– श्योर 👍 इसलिए क्योंकि सूर्य ☀️ सदा सर्वदा चमकता रहेगा,

– प्योर इसलिए क्योंकि पर्यावरण 🏞️ को प्रदूषित 🏭 करने के बजाए सुरक्षित करेगा

– सिक्योर 🔐 इसलिए क्योंकि ये हमारी ऊर्जा जरूरतों को सुरक्षित करता है।’

——————————-
2. WHO ने भारत 🇮🇳 के किन 🤷 पड़ोसी देशों को खसरा (Measles) और रूबेला मुक्‍त 🚫 घोषित 📢 किया है?

a. पाकिस्‍तान और अमेरिका
b. श्रीलंका और मालदीव
c. मालदीव और ब्राजील
d. श्री लंका और बांग्‍लादेश

Answer b. श्रीलंका 🇱🇰 और मालदीव 🇲🇻

– WHO ने 8 जुलाई को बताया 🗣️ इन दोनों ↔️ देशों ने तय लक्ष्य 2023 से पहले ⤵️ खसरा और रूबेला को समाप्त कर दिया है।

– ये दोनों ↔️ पहले ऐसे देश बन गए हैं जो खसरा और रूबेला फ्री 🆓 देश है।

– डब्ल्यूएचओ दक्षिण पूर्व ↘️ एशिया 🌏 की क्षेत्रीय निदेशक पूनम खेत्रपाल सिंह ने कहा 🗣️  जब देश में तीन साल से अधिक समय तक संक्रमण फैलने के कोई साक्ष्य नहीं हो तो उसे उस बीमारी से मुक्‍त 🆓 माना जाता है।

– मालदीव 🇲🇻 में 2009 में खसरा और अक्टूबर 2015 में रूबेला का आखिरी केस मिला था।

– वहीं श्रीलंका 🇱🇰 ने मई 2016 में खसरा और मार्च 2017 में रूबेला का आखिरी केस होने की सूचना दी थी।

– डब्ल्यूएचओ के 10 दक्षिण-पूर्व ↘️ एशिया 🌏 क्षेत्र के सदस्य देशों के साथ मिलकर भारत 🇮🇳 2020 तक खसरा को खत्म करने पर काम कर रहा है।



————————————
3. इंडियन 🇮🇳 आर्मी 👮‍♀️ ने हाल ही में सैनिकों को फेसबुक 📱 , टिकटॉक 🎥 सहित कितने ऐप डिलीट करने का निर्देश दिया है?

a. 70 ऐप्स
b. 59 ऐप्स
c. 75 ऐप्स
d. 89 ऐप्स

Answer d. 89 ऐप्स

– केंद्र सरकार ने पहले ही 59 चीनी 🇨🇳 ऐप को बैन किया था।

– अब सेना 👮 ने जो 89 ऐप हटाने को कहा है सैनिकों 💂💂 से, वो उन चीनी 🇨🇳 ऐप के अलावा है।


    *इन ऐप्स पर सेना 👮 ने बैन लगाया*

मैसेजिंग 📤 प्लेटफॉर्म: फेसबुक, बाइडू, इंस्टाग्राम, एलो, स्नैपचैट, वीचैट, क्यू क्यू, किक, आऊ वो, निम्बूज, हेलो, क्यू जोन, शेयर चैट, वाइबर, लाइन, आईएमओ, स्नो, टू-टॉक, हाइक


वीडियो 🎥 होस्टिंग: टिक-टॉक, लाइकी, समोसा, क्वाली, कंटेंट शेयरिंग, शेयर इट, जेंडर, जाप्या


वेब ब्राउजर:यूसी ब्राउजर, यूसी ब्राउजर मिनी


वीडियो एंड लाइव स्ट्रीमिंग: लाइव मी, बिगो लाइव, जूम, फास्ट फिल्म्स, वी मेट, अप लाइव, विगो वीडियो


यूटिलिटी ऐप्स: कैम स्कैनर, ब्यूटी प्लस, ट्रू कॉलर


गेमिंग ऐप्स: पबजी, नोनो लाइव, क्लैश ऑफ किंग्स, ऑल टेंसेंट गेमिंग एप्स, मोबाइल लीजेंड्स


ई कॉमर्स: कल्ब फैक्ट्री, अली एक्सप्रेस, चाइना ब्रांड्स, गियर बेस्ट, बैंग गुड, मिनिन द बॉक्स, टाइनी डील, डीएचएच गेट, लाइटेन द बॉक्स, डीएक्स, एरिक डेस्क, जॉफुल, टीबीड्रेस, मोडिलिटी, रोजगल, शीन, रोमवी


डेटिंग ऐप्स: टिंडर, ट्रूअली मैडली, हैप्पन, आइल, कॉफी मीट्स बैजल, वू, ओके क्यूपिड, हिंग, एजार, बम्बली, टैनटैन, एलीट सिंगल्स, टैजेड, काउच सर्फिंग


एंटी वायरस- 360 सिक्युरिटी न्यूज 📰, ऑनलाइन बुक रीडिंग ऐप्स- न्यूज डॉग, डेली हंट, प्रतिलिपि, वोकल


लाइफस्टाइल ऐप – पॉपएक्सो


हेल्थ ऐप – हील ऑफ वाई


म्यूजिक ऐप्स – हंगामा, सांग्स.पीके


ब्लॉगिंग/माइक्रो ब्लॉगिंग – येल्प, तुम्बिर, रेडिट, फ्रेंड्स फीड, प्राईवेट ब्लॉग्स



————————————
4. केंद्रीय कैबिनेट ने सार्वजनिक क्षेत्र की किस जनरल इंश्योरेंस कंपनी 🏢 के लिए 12,450 करोड़ रुपये के पूंजीगत 💰 निवेश को मंजूरी दी?

a. UIICL (यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड)
b. OICL (ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड)
c. NICL (राष्ट्रीय बीमा कंपनी लिमिटेड )
d. उपरोक्‍त सभी

Answer d. उपरोक्‍त सभी

– यह फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्‍यक्षता में हुई कैबिनेट की कमेटी ने ली।

– इस 12,450 करोड़ रुपये में वित्त 💰 वर्ष 2019-20 में किया गया, 2500 करोड़ रुपये का निवेश भी शामिल है।

– कुल राशि में से 3,475 करोड़ रुपये चालू वित्त 💰 वर्ष में जारी किए जायेंगे।

– बाकि बची हुई शेष राशि को अगले दो-तीन फाइनेंशियल 💰 ईयर में जारी किए जाएंगे।


*विलय की प्रक्रिया बंद हो गई है-*

– मंत्रिमंडल ने इन तीन कंपनियों 🏭 की विलय प्रक्रिया को समाप्त ✋करने का निर्णय लिया है।

– इस साल की शुरुआत में, मीडिया में यह बताया 🗣️ गया था कि तीन सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनियां: NICL, UIICL और OICL को एक ही सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी में मिला दिया जाएगा।



———————————–
5. केंद्रीय कैबिनेट ने कितने करोड़ रुपये 💰 एग्री 👨‍🌾 इंफ्रा फंड को मंजूरी ✔️ दी है?

a. एक लाख करोड़
b. दो लाख करोड़
c. 65 हजार करोड़
d. 30 हजार करोड़

Answer a. एक लाख करोड़

– केंद्रीय कैबिनेट की इस बैठक में 4 अहम फैसले लिए जिनमें पीएम गरीब 👴 कल्याण अन्न 🥗 योजना का नवंबर तक बढ़ाया जाना भी शामिल है।

– इस बैठक में कारोबारियों 👨 और कर्मयारियों👷‍♂️ के लिए 24 प्रतिशत EPF सहायता को भी मंजूरी मिली है।

– इसमें बताया कि जिन कंपनियों 🏢 में 100 से ज्‍यादा काम करने वाले है, तथा इनमें 90% लोग 15 हजार रूपए से कम कमाते है।

– ऐसी कंपनियो में कंपनी 🏢 की तरफ से EPF मार्च से अगस्‍त 2020 तक और दिया जाना चाहिए।

– दरअसल, मई 2020 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसका ऐलान किया था।

– इसके जरिये 3.67 लाख नियोक्ताओं और 72.22 लाख कर्मचारियों बड़ी राहत मिलेगी।

– इसके अलावा उज्ज्वला योजना के तहत फ्री LPG सिलेंडर बांटे जायेंगे।

– इस योजना के तहत पहले भी फ्री 🆓 सिलेंडर दिये जा र‍हे थे, लेकिन अब आगे भी फ्री LPG 🛢️ सिलेंडर देना जारी रखा जायेगा।

– सभी ऑयल कंपनियां EMI डेफरमेंट स्कीम की मियाद अगले एक साल तक बढ़ा ⏫ सकती है।

– जिसे इसी साल जुलाई 2020 में समाप्‍त 🚫 किया जा रहा था।



————————————-
6. हिमालय 🏔️ की किस तितली 🦋🦋 को भारत 🇮🇳 की सबसे बड़ी तितली होने का तमगा (medal) 🏆 मिला है?

a. जायंट बर्डविंग
b. गोल्डन बर्डविंग
c. प्‍लेन टाइगर
d. कॉमन क्रो

Answer b. गोल्डन बर्डविंग (Golden Birdwing)

– हाल ही में हिमालयी तितली ‘गोल्डन बर्डविंग’ (Golden Birdwing) को 88 वर्षों के बाद भारत की सबसे बड़ी 🔍 तितली के रूप में खोजा गया।

– गोल्डन बर्डविंग का वैज्ञनिक 👨‍🔬 नाम ‘ट्रॉइडस आइकस’ (Troides aeacus) है।

– ‘मादा गोल्डन बर्डविंग’ को उत्तराखंड के दीदीहाट (Didihat) से जबकि ‘नर गोल्डन बर्डविंग’ मेघालय के शिलांग में ‘वानखर तितली संग्रहालय’ (Wankhar Butterfly Museum) से खोजा गया।

– इस तितली 🦋 के पंखों की लंबाई 194 मिलिमीटर होती है, यह पिथौरागढ़ जिले के दीदीहाट कस्बे में पाई गई।

– जबकि नर गोल्डन 🌟 बर्डविंग तितली शिलांग के वानखर तितली संग्रहालय में 106 मिलिमीटर की तितली 🦋 है।



———————————-
7. ग्लोबल रियल एस्टेट ट्रांसपेरेंसी इंडेक्स (GRETI) 2020 में भारत 🇮🇳 की रैंकिंग बताएं?

a. 50
b. 44
c. 34
d. 28

Answer c. 34

– ग्‍लोवल रियल्‍टी पारादर्शिता इंडेक्‍स 2020 में कुल 99 देशों की रेकिंग हुई है।

– जिसमें भारत का स्‍थान 34 वां आया है।

– जबकि 2018 में इंडिया 🇮🇳 की रैंकिंग 35 आई थी।

– 2014 में 39 और 2016 में 36 नंबर पर रहा था।

– इस द्विवार्षिक सर्वे को ग्‍लोबल संपत्ति एडवाइजर कंपनी JLL करती है।


*टॉप-5 देशों की रैंकिंग*

ब्रिटेन- प्रथम स्‍थान

अमेरिका- दूसरा स्‍थान

ऑस्‍ट्रेलिया- तीसरा स्‍थान

फ्रांस- चौथा स्‍थान

कनाडा- पांचवा स्‍थान

*भारत 🇮🇳 के पड़ोसी देशों की रैंकिंग*

पाकिस्‍तान- 73वां

श्रीलंका- 65 वां

चीन- 32 वां

– लेकिन भारत 🇮🇳 की रैंकिंग पिछली बार की अपेक्षा एक पायदान ज्‍यादा आई है।


*रियल एस्टेट क्षेत्र की नौकरियों 👨‍🔧 पर संकट😟*

– कोरोना महामारी की वजह से रियल एस्‍टेट क्षेत्र में काफी परेशानी देखने को मिली है।



——————————-
8. हरियाणा सरकार ने राज्‍य के लोगों 👥 के लिए 50 हजार से कम ⬇️ वेतन 💰 वाले प्राइवेट नौकरियों 👨 में कितने प्रतिशत रिजर्वेशन के प्रावधान वाले अध्‍यादेश (ऑर्डिनेंस) के मसौदे (ड्राफ्ट) को मंजूरी ✔️ दी है?

a. 60 प्रतिशत
b. 50 प्रतिशत
c. 45 प्रतिशत
d. 75 प्रतिशत

Answer d. 75 प्रतिशत

– हरियाणा मंत्रीमंडल ने यह मंजूरी 6 जुलाई को दी।

– ऑर्डिनेंस प्रस्‍ताव का नाम था – हरियाणा स्टेट एम्प्लॉयमेंट ऑफ लोकल कैंडिडेट्स 2020।

– अब कैबिनेट की अगली बैठक में इससे जुड़ा अध्‍यादेश (ऑर्डिनेंस) लाया जाएगा।

– कैबिनेट से पास होने के बाद राज्‍यपाल के सिग्‍नेचर के साथ ही यह ऑर्डिनेंस कानून बन जाएगा।

– इसके तहत प्राइवेट सेक्टर में 50 हजार रुपए वेतन तक की 75% सीट आरक्षित कर दी जायेगी।

– बहुराष्ट्रीय कंपनियों और भारतीय कॉरपोरेट के ज्‍यादातर ऑफिस गुड़गांव और एनसीआर वाले शहरों में है।

– हरियाणा सरकार के इस फैसले से काफी असर देखने 👀 को मिलेगा।


*हरियाणा*

सीएम: मनोहर लाल खट्टर

डिप्टी सीएम: दुष्यंत चौटाला

राजधानी: चंडीगढ़

राज्‍यपाल: सत्‍यदेव नारायण आर्य



———————————
9. कोरोना 😷 संकट में पहला इंटरनेशनल क्रिकेट मैच 🏏 इंग्लैंड 🇬🇧 और वेस्टइंडीज बीच कब खेला गया?

a. 8 August 2020
b. 8 July 2020
c. 8 June 2020
d. 8 May 2020

Answer b. 8 July 2020



————————————
10. कोरोना 😷 महामारी के बीच 8 जुलाई 2020 से इंग्लैंड 🇬🇧 और वेस्टइंडीज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट 🏏 किस स्‍टेडियम 🏟️ में खेला गया?

a. मेलबर्न स्‍टेडियम
b. ट्रेंट ब्रिज स्‍टेडियम
c. रोज बाउल स्टेडियम
d. कनिंगटन ओवल स्टेडियम

Answer c. रोज बाउल स्टेडियम

– यह में साउथैम्‍पटन में स्थित है।

– यह टेस्‍ट मैच 🏏 है।

– कोरोना संकट 😷 के बीच इंटरनेशनल क्रिकेट मैच 116 दिन बाद खेला गया है।

– यह क्रिकेट मैच 15 मार्च से रुका हुआ था।

– यह मैच 143 साल के इतिहास में बगैर दर्शकों के यह टेस्‍ट मैच खेला गया।

– इस ग्राउंड पर इंग्‍लैंड 🇬🇧 ने अब तक कोई मैच नही हारा।



——————————
11. बॉलीवुड 🎬 से जुड़े जगदीप का निधन 😥 8 जुलाई 2020 को हो गया, वे इनमें से क्‍या थे?
                        अथवा
सूरमा भोपाली के नाम से मशहूर किस कॉमेडियन एक्‍टर का निधन 😥 8 जुलाई 2020 को हो गया?

a. कॉमेडियन
b. कोरियोग्राफर
c. डांसर
d. निर्देशक

Answer a. कॉमेडियन 😄

– उनका धन 81 वर्ष की उम्र में अपने घर पर ही हुआ।

– उन्‍होंने सुपर हिट फिल्‍म ‘शोले’ में अपने किरदार से लोगों का दिल जीत लिया था।

– इन्होंने करीब 400 फिल्मों में काम किया, लेकिन 1975 में आई शोले फिल्‍म में सूरमा भोपाली का किरदार लोगों को बहुत पसंद आया।

– इस फिल्‍म इनका मशहूर डायलॉग ‘हमारा नाम सूरमा भोपाली ऐसे ही नहीं है’ था।

– उनका असली नाम सय्यद इश्तियाक़ अहमद जाफ़री था।

– 29 मार्च 1939 को उनका जन्‍म मध्‍य प्रदेश के दतिया जिले में हुआ था।

– उन्‍होंने अपने करियर की शुरूआत सन् 1951 में फिल्‍म ‘अफसाना’ से की थी।

– इन्‍होंने अपनी अच्‍छी एक्‍टींग से बिमल रॉय जैसे निर्देशकों को काफी प्रभावित किया।

– बिमल रॉय ने 1953 में आई फिल्‍म ‘दो बीघा जमीन’ में इनको मौका दिया।

– इसके अलावा इन्‍होंने और भी कई फिल्‍मों में काम किया।

– जावेद जाफरी, नावेद जाफरी और हसन जाफरी उनके बेटे हैं।



————————————-
12. यूके इंडिया 🇮🇳 बिजनेस 💰 काउंसिल (UKIBC) ने अपने ग्रुप का मुख्य कार्यकारी अधिकारी 👨 (CEO) नियुक्‍त किया है?

a. जयंत कृष्‍णा
b. अनुपम शर्मा
c. शुशांत दुबे
d. आनंद जोशी

Answer a. जयंत कृष्‍णा

– वह प्रधानमंत्री कौशल भारत मिशन के CEO के साथ-साथ राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (NSDC) के एग्‍जीक्‍यूटिव डायरेक्‍टर थे।

– इसके अलावा इन्‍होंने चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर के पद पर कार्य किया है।


*यूके इंडिया 🇮🇳 बिजनेस काउंसिल (UKIBC)*

मुख्‍यालय: लंदन, यूके 🇬🇧

स्‍थापना: 1993

संस्‍थापक: करन बिलिमोरिया, बोरोन बिलिमोरिया



———————————–
13. किस राज्‍य सरकार ने मृत्यु 😥 भोज पर रोक 🚫 लगा दी है?

a. मध्‍य प्रदेश
b. उत्‍तर प्रदेश
c. राजस्‍थान
d. झारखंड

Answer c. राजस्‍थान

– सरकार ने मृत्यु भोज निवारण अधिनियम 1960 के तहत ये फैसला लिया है।

– गृह विभाग के निर्देश पर डीआईजी क्राइम किशन सहाय ने इसके आदेश जारी किए हैं।

– आदेश में कहा यदि मृत्यु भोज होता है तो स्थानीय पंच, पटवारी और सरपंच को इसकी सूचना कोर्ट को देनी होगी।



———————————–
14. झारखंड के किस नए भवन 🏠 का नाम श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम पर रखा गया है?

a. झारखंड विधानसभा भवन
b. भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईएआरआई)
c. मुख्‍यालय भवन
d. मुख्‍यमंत्री आवास

Answer b. भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईएआरआई)

– 6 जुलाई को कहा कि नये प्रशासनिक और अकादमिक भवन का नाम, भारतीय जनसंघ के संस्थापक के नाम पर रखा है।

– यह नामकरण मुखर्जी (6 जुलाई 1901 – 23 जून 1953)की जयंती पर किया गया।

– केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बरही के पास गौरिया कर्मा में आईएआरआई के नवनिर्मित गेस्ट हाउस का उद्घाटन किया।

– श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने एक राष्ट्र-एक कानून का आह्वान किया ।


हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 10 जुलाई, 2020

🔸प्रश्न 1. बॉलीवुड के वेटरन कॉमेडियन जिन्होंने शोले फिल्म में अभिनय किया है ____ का हाल ही में निधन हो गया है?*
अमजद खान
रमेश सिप्पी
मैक मोहन
जगदीप

🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: जगदीप – बॉलीवुड के वेटरन कॉमेडियन जिन्होंने शोले फिल्म में अभिनय किया है जगदीप का हाल ही में निधन हो गया है. उनके निधन पर महानायक अमिताभ बच्चन ने विनम्र श्रद्धांजलि दी है. जगदीप उर्फ़ शूरमा भोपाली ने अमिताभ बच्चन के साथ शोले और शहंशाह समेत कई फिल्मों में काम किया था.

🔸प्रश्न 2. निम्न में से किस सोशल मीडिया प्लेटफार्म ने भारतीय यूजर्स के लिए टिकटॉक जैसा फीचर “Reels” लांच किया है?
ट्विटर
व्हात्सप्प
इंस्टाग्राम
हाइक

🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: इंस्टाग्राम – सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम भारतीय यूजर्स के लिए टिकटॉक जैसा फीचर “Reels” लांच किया है. जो की शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म टिकटॉक की तरह ही काम करता है जिसके यूजर ऑडियो फाइल्स या म्यूजिक ट्रैक के साथ 15 सेकेंड का वीडियो बना सकते हैं.

🔸प्रश्न 3. सरकार ने आईएफएससीए के अध्यक्ष के तौर पर किसकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी है?


संजय रावत
इंजेती श्रीनिवास
इंदिरा नूई
सुनीता विल्लिम

🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: इंजेती श्रीनिवास – सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (आईएफएससीए) के अध्यक्ष के तौर पर इंजेती श्रीनिवास की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. वे ओडिशा कैडर के वर्ष 1983 बैच के IAS अधिकारी है और पूर्व कॉर्पोरेट मामलों के सचिव 3 साल के लिए रहेंगे.

🔸प्रश्न 4. भारतीय सेना ने हाल ही में कितने ऐप्स को बैन कर दिया है?
55 ऐप्स
62 ऐप्स
78 ऐप्स
89 ऐप्स

🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: 89 ऐप्स – भारतीय सेना ने हाल ही में 89 ऐप्स को बैन कर दिया है और अधिकारियों और कर्मचारियों को स्मार्टफोन से ये एप्प हटाने का आदेश दिया है. बैन किये गए एप्प टिकटॉक, हेलो और कैमस्कैनर, फेसबुक, टिक टॉक, ट्रू-कॉलर और इंस्टाग्राम और चाइनीज एप्स शामिल है जिन पर सरकार ने प्रतिबंध लगाया है.

🔸प्रश्न 5. भारत की किस राज्य सरकार ने महाजॉब्स पोर्टल की शुरुआत की है?
केरल सरकार
गुजरात सरकार
महाराष्ट्र सरकार
अरुणाचल प्रदेश सरकार

🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: महाराष्ट्र सरकार – महाराष्ट्र सरकार ने हाल ही में राज्य में उद्योगपतियों और स्थानीय बेरोज़गार युवाओं के बीच एक सेतु के रूप में कार्य करने वाले महाजॉब्स पोर्टल की शुरुआत की है. इस पोर्टल को महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम द्वारा विकसित किया गया है.

🔸प्रश्न 6. भारतीय एथलेटिक्स के किस मुख्य कोच को 25 वर्ष से उम्र अधिक होने पर पद से हटना पड़ा है?
बहादुर सिंह
सुमित वर्मा
मोहन सिंह
मदन लाल

🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: बहादुर सिंह – भारतीय एथलेटिक्स के मुख्य कोच बहादुर सिंह को 25 वर्ष से उम्र अधिक होने पर पद से हटना पड़ा है. साथ ही भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के साथ उनका अनुबंध समाप्त हो गया है.


🔸प्रश्न 7. निम्न में से की राज्य सरकार ने “देहिंग पटकाई वन्यजीव अभयारण्य” को एक ‘राष्ट्रीय उद्यान’ के रूप में अपग्रेड करने की घोषणा की है?

महाराष्ट्र सरकार
असम सरकार
गुजरात सरकार
पंजाब सरकार

🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: असम सरकार – असम सरकार ने “देहिंग पटकाई वन्यजीव अभयारण्य” को एक ‘राष्ट्रीय उद्यान’ के रूप में अपग्रेड करने की घोषणा की है. यह वन्यजीव अभयारण्य राज्य में क्षेत्रफल 111.942 वर्ग किमी में है. अपग्रेड होने के बाद यह अभयारण्य असम का छठा राष्ट्रीय उद्यान बन जायेगा.


🔸प्रश्न 8. टेस्ट क्रिकेट के कितने साल के इतिहास में ऐसा पहली बार खाली स्टेडियम में बिना दर्शकों के मैच खेला गया है?
50 साल
93 साल
143 साल
187 साल

🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: 143 साल – टेस्ट क्रिकेट के 143 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार खाली स्टेडियम में बिना दर्शकों के मैच खेला गया है. इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच 08 जुलाई से अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच खेला जा रहा है. लगभग 4 महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट शुरू हो रहा है.

🔸प्रश्न 9. निम्न में से किस देश के प्रधानमंत्री एमादू गोन कूलिबली का हाल ही में 61 साल की उम्र में निधन हो गया है?
इंडोनेशिया
इराक
ईरान
आइवरी कोस्ट

🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: आइवरी कोस्ट – फ्रांस में 2 महीने तक इलाज चलने के बाद हाल ही में आइवरी कोस्ट के प्रधानमंत्री एमादू गोन कूलिबली का हाल ही में 61 साल की उम्र में निधन हो गया है. वे आइवरी कोस्ट में सत्तारूढ़ पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार भी थे.

🔸प्रश्न 10. कोरोनावायरस से 2,86,979 से अधिक लोग संक्रमित पांए जाने पर हाल ही में किस देश ने 277 अरब रुपये के कोरोना पैकेज की घोषणा की है?
अमेरिका
ब्रिटेन
रूस
स्पेन

🔹सही उत्तर देखे
उत्तर: ब्रिटेन – ब्रिटेन ने हाल ही में 277 अरब रुपये के कोरोना पैकेज की घोषणा की है. ब्रिटेन में कोरोनावायरस से 2,86,979 से अधिक लोग संक्रमित पांए गए है . अब तक दुनिया में 1 करोड़ 20 लाख 54 हजार 525 लोग संक्रमित हो चुके हैं जिसमे से 69 लाख 84 हजार 400 लोग ठीक हो चुके हैं.


हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 10 जुलाई, 2020

1. यूनाइटेड किंगडम में आयोजित होने वाले आभासी सम्मेलन ‘इंडिया ग्लोबल वीक 2020’ का विषय क्या है?

उत्तर – द रिवाइवल: इंडिया एंड अ बेटर न्यू वर्ल्ड

यूनाइटेड किंगडम में ‘इंडिया ग्लोबल वीक 2020’ नामक तीन दिवसीय आभासी सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इस सम्मेलन का विषय “द रिवाइवल: इंडिया एंड अ बेटर न्यू वर्ल्ड” है। सम्मेलन के पहले दिन का उद्घाटन भाषण भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिया गया था। सम्मेलन को लगभग 250 अंतर्राष्ट्रीय वक्ताओं द्वारा संबोधित किया गया है और इसमें 5000 प्रतिभागी शामिल होंगे।


2. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में, किस अधिनियम के तहत लाभार्थियों को चावल / गेहूं प्रदान किया जाता है? 

उत्तर – राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम

मार्च, 2020 में केंद्र सरकार ने ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (PMGKY) की घोषणा की। इस योजना के तहत, अप्रैल से जून तक नि: शुल्क 5 किलो चावल / गेहूं प्रति व्यक्ति, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 के तहत लाभार्थियों को प्रदान किया जा रहा है। हाल ही में, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इस योजना को नवंबर 2020 तक आगे बढ़ाने की मंजूरी दी है। 


3. 15,000 रुपये तक मासिक वेतन पाने वाले कर्मचारी को अनिवार्य रूप से किस सुरक्षा योजना में शामिल किया जाएगा?

उत्तर – कर्मचारी भविष्य निधि

एक कर्मचारी जो 15,000 रुपये तक का मासिक वेतन कमाता है, उसे कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) योजना में शामिल होना अनिवार्य है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ईपीएफ योगदान को 24% यानी 12% के कर्मचारियों के हिस्से और 12% के नियोक्ता के अंशदान को अगस्त 2020 तक के लिए 3 महीने के लिए मंजूरी दे दी है। आत्मनिर्भर योजना के तहत, सरकार ने पहले 24% योगदान करने का प्रस्ताव दिया था। इस पर सरकार 4680 करोड़ रुपये खर्च करेगी।


4. किस संगठन ने आपसी डेटा विनिमय के लिए केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं? 

उत्तर – भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) और भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने आपसी डेटा विनिमय के लिए एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं। दोनों संगठन अपने-अपने डेटाबेस में उपलब्ध आवश्यक जानकारी को स्वचालित और नियमित आधार पर साझा करेंगे। इसके अलावा, एक डाटा एक्सचेंज संचालन समूह का गठन किया गया है, जो डेटा विनिमय स्थिति की समीक्षा करेगा।


5. भारत और अमेरिका के बीच व्यापार साझेदारी को बढ़ावा देने के लिए किस ट्रेड एसोसिएशन ने न्यू जर्सी में एक प्लेटफार्म शुरू किया है? 

उत्तर – नासकॉम

नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विसेज कंपनीज (नैसकॉम) ने न्यू जर्सी में नैसकॉम लॉन्चपैड लॉन्च किया है। यह मंच भारत और अमेरिका के बीच सीमा पार व्यापार और दोनों क्षेत्रों के बीच प्रौद्योगिकी आधारित प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) को बढ़ावा देगा। NASSCOM की सदस्य कंपनियों को हाथों-हाथ प्रशिक्षण, साइट चयन में सहायता, सरकारी नियम और कर योजना सहायता की सुविधा मिलेगी।


करेंट अफेयर्स – 10 जुलाई, 2020 [मुख्य समाचार]

प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से महत्वपूर्ण 10 जुलाई, 2020 के मुख्य समाचार निम्नलिखित हैं:


राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स

J & K: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अखनूर (4) और कठुआ (2) जिलों में छह पुलों का उद्घाटन किया

सेना के जवानों को अपने मोबाइल फोन से 15 जुलाई तक फेसबुक और इंस्टाग्राम सहित 89 एप्स हटाने को कहा गया

NMM मिशन के तहत मंगोलियाई कंजूर के 108 खंड संस्कृति मंत्रालय द्वारा री-प्रिंट किये जायेंगे

मंगोलियाई भाषा में ‘कंजूर’ का अर्थ है ‘संक्षिप्त आदेश’- भगवान बुद्ध के शब्द

9-11 जुलाई को ब्रिटेन में वर्चुअल कॉन्फ्रेंस ‘इंडिया ग्लोबल वीक 2020’ आयोजित की जा रही है

गैंगस्टर विकास दुबे, कानपुर (यूपी) में घात लगाकर 8 पुलिसकर्मियों की हत्या का आरोपी, उज्जैन (मप्र) में गिरफ्तार



आर्थिक करेंट अफेयर्स

निवेश सलाहकार या तो वित्तीय उत्पाद बेच सकते हैं या निवेशकों को उन पर सलाह दे सकते हैं लेकिन दोनों नहीं कर सकते हैं: सेबी

ईडी ने पीएमएलए के तहत यस बैंक के सह-संस्थापक राणा कपूर और अन्य की लगभग 2,203 करोड़ की संपत्ति संलग्न की

RIL, BP ने JV RBML (Reliance BP Mobility Limited) पर ईंधन की खुदरा बिक्री शुरू की, Jio-BP के रूप में पुन: ब्रांडिंग पेट्रोल पंप शुरू किये जायेंगे
अंतर्राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स

ऑस्ट्रेलिया ने हांगकांग के साथ अपनी प्रत्यर्पण संधि को निलंबित कर दिया है; हांगकांग निवासियों के लिए वीजा प्रदान किया




📚 Current SHOTS : 10 July

1. नरेंद्र मोदी ने जंस्कार रेंज के निमू का दौरा किया यह किस नदी के तट पर है ?
Ans. सिन्धु नदी

2. जारी 'UNCTAD' की रिपोर्ट के अनुसार COVID-19 के कारण वैश्विक पर्यटन में कितने ट्रिलियन $ की गिरावट आ सकती है ?

Ans. $ 3.3 ट्रिलियन

3. क्लाइमेट एक्शन पर वर्चुअल मिनिस्ट्रीयल बैठक मे भारत का प्रतिनिधित्व किसने किया है ?

Ans. प्रकाश जावडेकर

4. किस देश ने आधिकारिक रूप से WHO से अलग होने का एलान किया है?

Ans. बांग्लादेश

5. कौनसा देश चेचक से मुक्त घोषित किया गया है ?

Ans. मालदीव And श्रीलंका

6. किस राज्य की गोल्डन बर्डविंग तितली को भारत की सबसे बड़ी तितली का खिताब मिला है ?

Ans. उत्तराखंड

7. हाल ही में जारी AIRA रैंकिंग में कौन शीर्ष पर रहा है ?

Ans. अमित पंघाल

8. रिलायंस ने असीमित मुफ्त कालिंग के साथ कौनसा विडियो कांफ्रेंसिंग एप लांच किया ?
Ans. Jio Meet

9. किस राज्य में पांच जल आपूर्ति परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया है ?

Ans. मणिपुर

10. किस देश ने आधिकारिक रूप से WHO से अलग होने का एलान किया है?

Ans. अमेरिका



📚 Current SHOTS: 10 July

1. Narendra Modi visited the Nimu of Janskar range on which river bank?
Ans. Indus River

2. According to the released 'UNCTAD' report, how many trillion dollars can global tourism fall due to COVID-19?

Ans. $ 3.3 Trillion

3. Who has represented India in the Virtual Ministerial Meeting on Climate Action?

Ans. Prakash Javadekar

4. Which country has officially announced its separation from the WHO?

Ans. Bangladesh

5. Which country has been declared free from smallpox?

Ans. Maldives And Sri Lanka

6. Which state's Golden Birdwing Butterfly has won the title of India's largest butterfly?

Ans. Uttarakhand

7. Who has topped the recently released AIRA rankings?

Ans. Amit Panghal

8. Reliance launched which video conferencing app with unlimited free calling?

Ans. JioMeet

9. In which state five water supply projects have been inaugurated?

Ans. Manipur

10. Which country has officially announced its separation from the WHO?

Ans. America