सौजन्य:- डीबी लाइव (आज की प्रमुख ख़बरें)



सौजन्य:- ज़ी न्यूज़ (आज का इतिहास)


--------------------------------------------

📝 Current Affairs In Hindi – 11 July 2020 Questions And Answers 📚

_भारत और विदेश से सम्बंधित ‘11 जुलाई 2020 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ‘11 July 2020 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट या रिप्लाई करके हम तक पहुचाएं._

1. विश्व 🌍 जनसंख्या 👨‍👨‍👧‍👦  दिवस (World Population Day) कब मनाया जाता है?

a. 11 जुलाई
b. 10 जुलाई
c. 09 जुलाई
d. 08 जुलाई

Answer a. 11 जुलाई


2020 की थीम है- ‘कोविड-19 😷 की रोकथाम: 

महिलाओं 👩और लड़कियों 👧 के स्वास्थ 🏥 और अधिकारों की सुरक्षा 🛡️ कैसे हो’.
“How to safeguard the health and rights of women and girls now”


*विश्‍व जनसंख्‍या 👨‍👨‍👧‍👦 दिवस*

– साल 1989 की बात है।

– 11 जुलाई को दुनिया 🌍 की जनसंख्या 5 अरब हो गई।

– ऐसे में लोगों को लगने लगा था कि अब जनसंख्या कई देशों के लिए विकराल समस्या बनने वाला है।

– इसके एहतियातन उपायों को लेकर जागरूकता फैलाने के लक्ष्य से संयुक्त राष्ट्र संघ ने 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस घोषित कर दिया।



*दुनिया 🌍 की आबादी 👨‍👨‍👧‍👦*

– दुनिया की आबादी 7 अरब के पार ⬆️ पहुंच चुकी है।

– भारत 🇮🇳 जनसंख्या 👨‍👨‍👧‍👦 के मामले में दुनिया 🌍 का दूसरा 🥈 सबसे बड़ा देश है।

– यहां 137 करोड़ लोग 👥रहते हैं।

– भारत 🇮🇳 की आजादी के समय यहां की जनसंख्या 34 करोड़ थी।

– हर साल भारत में एक करोड़ 60 लाख लोग 👥 बढ़ जाते हैं।



*कोरोना 😷 की वजह से कम ⬇️ रहेगा जन्म 👶 दर*

– जब कोरोना 😷 बीमारी आई, तो लॉकडाउन लगा, शुरुआत में अंदाजा लगाया गया कि इसकी वजह से अगले साल जनसंख्या दर में तेजी आएगी।

– लेकिन अब इसके उलट अंदाजा लगाया जा रहा है।

– लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स के सर्वे के अनुसार, कोरोना काल जनसंख्या में उछाल की बजाय गिरावट का कारण बनेगा।

– कई युवा दंपतियों 🤵👰 ने फिलहाल बीमारी की वजह से बच्चा 👶 करने का फैसला टाल ❎ दिया है। फ्रांस, जर्मनी, डेनमार्क, स्वीडन, फिनलैंड, नार्वे और आइसलैंड जैसे तमाम देशों में लोग ऐसा ही सोच रहे हैं।



————————————
2. कोविड-19 😷 की वजह से किस राज्‍य/ UT ने वहां के सभी स्‍टेट यूनिवर्सिटी के सारे एग्‍जाम 📝  कैंसिल ❎  कर दिए?

a. उत्‍तर प्रदेश
b. राजस्‍थान
c. दिल्‍ली
d. पुदुचेरी

Answer c. दिल्‍ली

– दिल्ली सरकार ने तय किया है कि उनकी किसी स्टेट यूनिवर्सिटी में फिलहाल कोई एग्जाम 📝 नहीं ❎ होगा।

– इसमें फाइनल ईयर के एग्जाम भी शामिल हैं।

– लोगों को डिग्री यूनिवर्सिटी 🎓 द्वारा तय मूल्यांकन मापदंडों के हिसाब से दी जाएगी।

– दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज यह ऐलान किया।

– वह बोले कि पूरा सेमिस्टर पढ़ाई नहीं हुई है तो ऐसे में एग्जाम कैसे। उन्होंने बताया कि यूनिवर्सिटीज से यह भी कहा गया है कि डिग्री रोककर न रखें।

– दिल्ली सरकार की यूनिवर्सिटी – आईपी यूनिवर्सिटी, आंबेडकर यूनिवर्सिटी, डीटीयू।

– लेकिन दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) से जुड़े दिल्ली सरकार के कॉलेजों के बारे में केंद्र को फैसला करना होगा।

– दरअसल, एचआरडी मिनिस्ट्री ने 7 जुलाई को ही ऐलान किया था कि यूनिवर्सिटीज 🎓 में फाइनल ईयर के एग्जाम सितंबर के आखिर में कराए जाएंगे।


*दिल्‍ली*

मुख्‍यमंत्री – अरविंद केजरीवाल

उपराज्‍यपाल – अनिल बैजल



———————————
3. उतर प्रदेश कैबिनेट ने किस नीति को मंजूरी ✔️ दी है जिसके तहत प्रदेश में 100 इन्‍क्‍यूबेटर्स की स्‍थापना होगी?

a. यूपी रोजगार योजना- 2020
b. यूपी स्टार्ट-अप नीति-2020
c. यूपी मुख्‍यमंत्री रोजगार योजना
d. यूपी रोजगार स्‍टार्ट अप 2020

Answer b. यूपी स्टार्ट-अप नीति-2020 (UP Start-up Policy 2020)

– 7 जुलाई 2020 को आयोजित कैबिनेट की बैठक में इस नई नीति को मंजूरी ✔️ दी गई।

– इसका उद्देश्य राज्य के सभी 75 जिलों में 100 इन्क्यूबेटरों की स्थापना करना है।

– ताकि 10 हजार स्‍टार्टअप उद्यम के लिए माहौल बन सके।

– यूपी सरकार को उम्‍मीद है कि इससे 50 हजार प्रत्‍यक्ष रोजगार सहित कुल डेढ़ लाख रोजगार पैदा होंगे।

– देश का सबसे बड़ा इन्‍क्‍यूबेशन हब लखनऊ में बनेगा।



         *इन्‍क्‍यूबेटर क्‍या होता है?*🤷

– स्टार्टअप व्यवसाय को विकसित करने में मदद करने वाले संस्थानों को इन्क्यूबेशन सेंटर 🏢 कहा जाता है।

– ये संस्थान आम तौर पर स्टार्टअप्स को व्यापारिक एवं तकनीकि सुविधाओं, सलाह, प्रारंभिक विकास निधि (Seed Funding), नेटवर्क (Network) और सम्बन्ध (Connections), Co-Working Space, प्रयोगशाला की सुविधा (Labs), सलाह और सलाहकार समर्थन (Consultancy Services) जैसी सुविधाएं प्रदान करती हैं।

– शुरुआती चरण में इनक्यूबेटर इन स्टार्टअप्स के लिए एक गुरु की भूमिका निभाता है।

उदाहरण – अटल इन्क्यूबेशन केंद्र (Atal Incubation Center)

– इससे स्‍टार्टअप्स अधिकतम पांच वर्षों में 10 करोड़ रुपयों तक का अनुदान (Grant) प्राप्त कर सकते हैं।

तो यूपी में अभी तक उत्तर प्रदेश सूचना प्रौद्योगिकी 👩‍💻 एवं स्टार्टअप नीति-2017 प्रचलन में थी।

– इसे इन्‍फॉर्मेशन टेक्‍नोलॉजी क्षेत्र की स्टार्टअप इकाइयों को देखते तैयार किया गया था।

– लेकिन स्‍टार्टअप केवल आईटी 👩‍💻 क्षेत्र में नहीं है, बल्कि एग्रीकल्‍चर 👨‍🌾, मेडिकल 🏥 एंड हेल्‍थ, एनर्जी, खादी, एजुकेशन👨‍🎓, टूरिज्‍म ✈️, ट्रांसपोर्टेशन🚚 के क्षेत्र में भी है।

– इसी वजह से सरकार ने अब नई पॉलिसी बनाई, जिसका नाम है यूपी स्‍टर्टअप नीति 2020।

– प्रदेश में इस वक्‍त तक 1800 से अधिक स्टार्टअप यूनिट रजिस्‍टर्ड हैं।

– अब यूपी सरकार का लक्ष्य है कि राज्यों की स्टार्टअप रैकिंग में प्रदेश को टॉप 3 में स्थान मिले।

– प्रदेश में कम से कम दस हजार स्टार्ट-अप की स्थापना के लिए उसके अनुकूल ईकोसिस्टम तैयार किया जाएगा।



———————————-
4. Google ने सोशल मीडिया एप google+ को किस नाम से रिलॉन्‍च 🥳 किया है?

a. Google Add
b. Google True
c. Google Currents
d. Google Safe

Answer c. Google Currents

– गूगल+ को अप्रैल 2019 में बंद कर दिया गया था।

– अब गूगल ने कर्रेंट नाम से नया सोशल मीडिया एप लांच किया है।

– वर्तमान में, यह ऐप केवल G Suite ग्राहकों के लिए उपलब्ध था।

Google

CEO: सुंदर पिचाई

मुख्यालय: कैलिफोर्निया, अमेरिका 🇺🇲



——————————————
5. आरबीआई (RBI) के आंकड़ों 📊 के अनुसार वर्ष 2020-21 में कौन सा राज्‍य बाजार 🛒 से (बॉन्‍ड बेचकर) कर्ज लेने के मामले में शीर्ष पर है?

a. कर्नाटक
b. तमिलनाडु
c. आंध्र प्रदेश
d. दिल्‍ली

Answer b. तमिलनाडु

– यह आंकड़ा RBI ने जारी किया है।

– दरअसल, इस फाइनेंशियल ईयर में 7 अप्रैल से 7 जुलाई 2020 तक एक यूनियन टेरेटरी और 23 राज्‍यों ने बॉन्‍ड बेचकर 1.8 लाख करोड़ रुपए 💰 जुटाए हैं।

– पहले स्‍थान 🥇 पर तमिलनाडु है, उसने 17 प्रतिशत रकम जुटाए, कुल 30,500 करोड़ रुपए।

– जबकि दूसरे 🥈 स्‍थान पर महाराष्‍ट्र है, उसने 14 प्रतिशत रकम यानी 25,500 करोड़ रुपए 💰 जुटाए।

– तीसरे 🥉 स्‍थान पर आंध्र प्रदेश ने 9 प्रतिशत यानी 17 हजार करोड़ रुपए जुटाए।

– चौथे स्‍थान पर राजस्‍थान है, जिसने भी 9 प्रतिशत यानी 17 हजार करोड़ रुपए जुटाए।

– अगर पिछले साल की बात करें तो उस दौरान 9 अप्रैल से 9 जुलाई 2019 के दौरान 1.3 लाख करोड़ रुपए जुटाए थे।


तमिलनाडु

राज्यपाल: बनवारीलाल पुरोहित

मुख्यमंत्री: के. पलानीस्वामी



—————————————–
6. यूनियन बैंक 🏦 ऑफ इंडिया 🇮🇳 के सीएमडी / CMD (चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्‍टर) राजकिरण राय का कार्यकाल कितने 🤷 साल के लिए बढ़ा ⏫ दिया है?

a. तीन साल
b. दो साल
c. एक साल
d. छह माह

Answer b. दो साल

– आंध्र बैंक और कॉरपोरेशन बैंक के साथ चल रही इसकी विलय प्रक्रिया के मद्देनजर दो साल के लिए बढ़ा ⏫ दिया गया है।

– अब 31 मई, 2022 तक सेवाए देंगे।

– उन्‍हें 1 जुलाई, 2017 को 30 जून, 2020 तक 3 साल की अवधि के लिए यूनियन बैंक का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया था।



————————————
7. अंतर्राष्ट्रीय ओलिंपिक समिति के मुख्यालय 🏤 को यूरोपीय 2020 यूएस ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल लीडरशिप अवार्ड मिला, यह कहां 🤷 पर स्थित है?

a. Lausanne
b. Luxembourg
c. Bern
d. Zürich

Answer a. Lausanne (लौसेन), स्‍विट्जरलैंड 🇨🇭

– मुख्‍यालय का नाम ओलंपिक हाउस है।

– इसे ओलिंपिक खेलों की 125वीं वर्षगांठ पर जून 2019 में उद्घाटन हुआ था।

– ओलंपिक हाउस के पास LEED प्लेटिनम प्रमाण भी है।

– जो दुनिया 🌍 की सबसे मजबूत इमारतों में से एक है।

– यूएस ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल (USGBC) ने इस पुरस्कार की घोषणा की।

– इस अवार्ड 🏆 को स्थायी, स्वस्थ और लचीला इमारतों, शहरों और समुदायों के विकास को आगे बढ़ाने वाले के लिए दिया जाता है।


अंतर्राष्ट्रीय ओलिंपिक समिति
अध्‍यक्ष (प्रेसिडेंट) – थॉमस बाच



————————————-
8. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से आने से पहले किस राज्‍य ने अपने यहां ई-रजिस्ट्रेशन 👩‍💻 कराना अनिवार्य ✔️ कर दिया है?

a. उत्‍तर प्रदेश
b. पंजाब
c. हिमाचल प्रदेश
d. जम्‍मू एंड कश्‍मीर

Answer b. पंजाब

– बिना ई-रजिस्ट्रेशन के पंजाब में एंट्री नहीं ❎ मिलेगी।

– सूबे की सरकार ने 6 जुलाई को गाइडलाइन 📝 जारी की।

– यह फैसला इसलिए लिया है, क्योंकि दिल्ली व एनसीआर में कोरोना 😷 सबसे ज्‍यादा फैल रहा है।

– मुख्‍यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा ने कहा था कि हर रोज दिल्ली से राज्य में बड़ी संख्या में लोग 👥 आते हैं।

https://cova.punjab.gov.in/registration पर खुद को रजिस्टर करना होगा।

– ई-पंजीकरण का उद्देश्य राज्य की सीमा पर लगे चेक पॉइंट्स पर भीड़ और लंबी कतारों के कारण यात्रियों को किसी भी तरह की असुविधा से बचाना है।

– मुख्य सचिव 🧔 विनी महाजन का कहना है कि पंजाब में दाखिल होने वाले सभी लोगों की कड़ी निगरानी होगी।

– होम 🏠 क्वारैंटाइन को फोन 📞 आधारित निगरानी पर निरंतर जांचा जाएगा।

– इतना ही नहीं, बार कोड समेत रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट वाहन 🚙 के अगले शीशे पर लगाना होगा।



————————————-
9. किस राज्‍य के पूर्व स्वास्थ्य 🏥 मंत्री सुरेश आमोनकर की 7 जुलाई 2020 को कोरोना 😷 से मौत हो गई?

a. गोवा
b. महाराष्‍ट
c. गुजरात
d. मध्‍य प्रदेश

Answer a. गोवा

– वह गोवा के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष थे।

– वह पहले मनोहर पर्रिकर मंत्रिमंडल में स्वास्थ्य, समाज कल्याण और श्रम और रोजगार मंत्री थे।

– मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने आमोनकर की मौत पर दुख जताया है।

– डॉ. सुरेश 1999 में और 2002 में गोवा विधान सभा चुनाव में भाजपा सदस्य के रूप में गोवा विधानसभा के लिए चुने गए थे।

– 2007 का गोवा विधानसभा चुनाव कांग्रेस उम्मीदवार से हार गए थे।



———————————
10. हॉकी 🏑 इंडिया 🇮🇳 के अध्‍यक्ष 🧔 मोहम्मद मुश्ताक अहमद के इस्‍तीफे के बाद कार्यवाहक अध्‍यक्ष का पद किसे सौंपा गया?

a. ज्ञानेंद्रो निगोमबाम
b. मुश्ताक अहमद
c. रोहित कत्‍याल
d. मोनीश चौहान

a. ज्ञानेंद्रो निगोमबाम

– वह पहले वरिष्‍ठ उपाध्‍यक्ष पद पर तैनात थे।

– राष्ट्रीय संघ ने हॉकी इंडिया कार्यकारी बोर्ड की 10 जुलाई की बैठक में ये निर्णय लिया।



——————————————
11. दुबई 🇦🇪 में रहने वाले किस भारतीय 🇮🇳 युवा 👨 ने एक पैर से 101 छलांग लगा गिनीज बुक में नाम दर्ज कराया?

a. सत्‍यरूप
b. पी सुशीला
c. सोहम मुखर्जी
d. समीर ठाकुर

Answer c. सोहम मुखर्जी

– इस कारनामे के वक्‍त्‍त गिनीज बुक 📑 के अधिकारी मौजूद थे।

– मानकों को ध्यान में रखते हुए उनका वीडियो 🎥 लिया गया।

– दिल्ली के मुखर्जी ने 30 सेकेंड में 96 बार कूदने के पिछले रेकॉर्ड को तोड़ दिया।

– रिकॉर्ड तोड़ने पर वैश्विक संस्था ने कहा युवक 110 बार कूदा लेकिन इनमें से नौ को अमान्य घोषित किया गया।

– इसे दो कैमरों 🎥 से रिकॉर्ड किया गया और पास से ‘स्लो मोशन’ से इसे नापा 📏 गया।

हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 11 जुलाई, 2020

🔸प्रश्न 1. भारत की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी ______ का नेट प्रॉफिट जून 2020 तिमाही में 14% गिरकर 7008 करोड़ रुपए रहा है?
इनफ़ोसिस
विप्रो
टाटा कंसल्टेंसी सर्विस
माइक्रोसॉफ्ट

🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: टाटा कंसल्टेंसी सर्विस – भारत की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विस (टीसीएस) का नेट प्रॉफिट जून 2020 तिमाही में 14% गिरकर 7008 करोड़ रुपए रहा है. साथ ही टीसीएस ने 5 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड देने की घोषणा की है.

🔸प्रश्न 2. निम्न में से किस बैंक के निदेशक मंडल ने इक्विटी और बॉन्ड दोनों माध्यमों से 10,000 करोड़ रुपए जुटाने के लिए प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है?
यस बैंक
आईसीआईसीआई बैंक
पंजाब नेशनल बैंक
बैंक ऑफ़ बड़ोदा

🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: पंजाब नेशनल बैंक – पंजाब नेशनल बैंक के निदेशक मंडल ने इक्विटी और बॉन्ड दोनों माध्यमों से 10,000 करोड़ रुपए जुटाने के लिए प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इस वर्ष अप्रैल में पंजाब नेशनल बैंक में ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया को मर्ज किया गया है.

🔸प्रश्न 3. हाल ही में किसने कृषि अवसंरचना कोष’ के तहत वित्त पोषण सुविधा के लिए केंद्रीय क्षेत्र योजना को मंजूरी दी है?
सुप्रीमकोर्ट
निति आयोग
योजना आयोग
केंद्र सरकार

🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: केंद्र सरकार – केंद्र सरकार ने हाल ही में कृषि अवसंरचना कोष’ के तहत वित्त पोषण सुविधा के लिए केंद्रीय क्षेत्र योजना को मंजूरी दी है. जिससे फसल के बाद बुनियादी ढांचा प्रबंधन और मध्यम-लंबी अवधि के ऋण वित्तपोषण की सुविधा मिलेगी.

🔸प्रश्न 4. 11 जुलाई को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
विश्व सांख्यकी दिवस
विश्व विज्ञानं दिवस
विश्व जनसंख्या दिवस
विश्व एड्स दिवस

🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: विश्व जनसंख्या दिवस – 11 जुलाई को विश्वभर में World Population Day (विश्व जनसंख्या दिवस) मनाया जाता है. इस दिवस का उद्देश्य जनसंख्या सम्बंधित समस्याओं पर वैश्विक चेतना जागृत करना है. सबसे पहले विश्व जनसंख्या दिवस 11 जुलाई 1989 को मनाया गया था.

🔸प्रश्न 5. भारत के किस राज्य के जी. आकाश देश के 66वें शतरंज ग्रैंडमास्टर बन गए है?
केरल
तमिलनाडु
गुजरात
महाराष्ट्र

🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: तमिलनाडु – तमिलनाडु राज्य के जी. आकाश जिनकी FIDE रेटिंग 2495 है वे देश के 66वें शतरंज ग्रैंडमास्टर बन गए है. ग्रैंडमास्टर वह सर्वोच्च खिताब होता है जिसे एक शतरंज खिलाड़ी द्वारा अपने कैरियर में प्राप्त किया जा सकता है.

🔸प्रश्न 6. इस वर्ष सितंबर में होने एशिया कप को अब जून 2021 में किस देश में आयोजित करने की घोषणा की गयी है?
बांग्लादेश
दुबई
भारत
श्रीलंका

🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: श्रीलंका – इस वर्ष सितंबर में होने एशिया कप को अब जून 2021 में श्रीलंका में आयोजित करने की घोषणा की गयी है. जिसके पुष्टि एशियन क्रिकेट काउंसिल यानी एसीसी ने की है. जबकि 2022 में टूर्नामेंट पीसीबी कराएगा. ऐसे में लगातार 2 साल यह एशिया कप होगा.

🔸प्रश्न 7. बीसीसीआई ने चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (सीईओ) _____ का इस्तीफा मंजूर कर लिया है?
ललित मोदी
शशांक मनोहर
राहुल जौहरी
संजय मेहता

🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: राहुल जौहरी – बीसीसीआई ने चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (सीईओ) राहुल जौहरी का इस्तीफा मंजूर कर लिया है. जबकि राहुल जौहरी ने 27 दिसंबर को भी पद से इस्तीफ़ा दिया था पर उसे नामंजूर कर लिया गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राहुल जौहरी पर गोपनीय जानकारी मीडिया को लीक करने का शक है.


🔸प्रश्न 8. खेल मंत्रालय के आदेश के बाद हॉकी इंडिया के अध्यक्ष ______ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है?
मुश्ताक अली
मोहमद अहमद
मोहम्मद मुश्ताक अहमद
इंजमाम अली अहमद

🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: मोहम्मद मुश्ताक अहमद – खेल मंत्रालय के आदेश के बाद हॉकी इंडिया के अध्यक्ष मोहम्मद मुश्ताक अहमद ने हाल ही में अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. जिसे हॉकी इंडिया की एग्जीक्यूटिव बोर्ड ने मंजूर कर लिया है. अब नए अध्यक्ष के चुनाव होने तक ज्ञानेन्द्रो निगोमबाम को कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

🔸प्रश्न 9. लिवरपूल ने ब्राइटन को एक मैच में 3-1 से हराकर ईपीएल में सबसे तेज कितने मैच जीतने कर रिकॉर्ड बनाया है?
10 मैच
20 मैच
30 मैच
50 मैच

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: 30 मैच – प्रीमियर लीग का टाइटल अपने नाम कर चुकी लिवरपूल ने ब्राइटन को एक मैच में 3-1 से हराकर ईपीएल में सबसे तेज 30 मैच जीतने कर रिकॉर्ड बनाया है. साथ ही लिवरपूल की 14वे मैच में रिकॉर्ड 13वीं जीत दर्ज की है.

🔸प्रश्न 10. यूरोपीय देशों के बाद किस देश ने हाल ही में पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस की उड़ानों पर रोक लगा दी है?
जापान
चीन
अमेरिका
भारत

🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: अमेरिका – यूरोपीय देशों के बाद अमेरिका ने भी पायलटों के फर्जी लाइसेंस और सुरक्षा उपायों में कमी को लेकर पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस की उड़ानों पर रोक लगा दी है. जबकि ईएएसए ने पाकिस्तान सरकार की विमानन कंपनी पर 6 महीने के लिए रोक लगा दी है.

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖




हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 11 जुलाई, 2020

1. किस राज्य सरकार ने आदिवासी समुदायों के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए एक आयोग का गठन किया है?

उत्तर – गुजरात

गुजरात सरकार ने हाल ही में गिर, बर्दा और आलेच जंगलों के क्षेत्रों में रहने वाले तीन आदिवासी समुदायों के बीच लाभार्थियों को तय करने के लिए पांच सदस्यीय आयोग का गठन किया है। आयोग में एक सेवानिवृत्त उच्च न्यायालय के न्यायाधीश, दो सेवानिवृत्त जिला न्यायालय के न्यायाधीश, एक सेवानिवृत्त वन विभाग के अधिकारी और एक सेवानिवृत्त अतिरिक्त कलेक्टर शामिल होंगे। इसका उद्देश्य गलत व्यक्तियों को आदिवासी लोगों का लाभ लेने से रोकना और उनके अधिकारों की रक्षा करना है।


2. संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) में कौन सा एशियाई देश को 2021-23 के दौरान एक और कार्यकाल के लिए चुनाव लड़ेगा?

उत्तर – पाकिस्तान

पाकिस्तान की आधिकारिक प्रसारण सेवा के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र के लिए देश के मिशन ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में एक और कार्यकाल के लिए प्रयास करने का निर्णय लिया है। पाकिस्तान को 2021-23 अवधि के लिए एशिया प्रशांत देशों के समूह के लिए आरक्षित चार सीटों में से एक पर चुनाव लड़ना है। वर्ष 2006 में इसकी स्थापना के समय पाकिस्तान UNHRC का संस्थापक सदस्य भी था।


3. किस संगठन ने अनुमान लगाया कि अगले पाँच वर्षों में औसत वैश्विक तापमान में 1.5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी?

उत्तर – विश्व मौसम संगठन

संयुक्त राष्ट्र की मौसम एजेंसी, विश्व मौसम संगठन की हालिया रिलीज़ के अनुसार, आने वाले 5 वर्षों में औसत वैश्विक तापमान में 1.5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी। यह वृद्धि वैश्विक तापमान के पूर्व-औद्योगिक औसत से ऊपर है।


4. 15 जुलाई को होने वाले भारत और यूरोपीय संघ (ईयू) के बीच आभासी शिखर सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व किसके द्वारा किया जाएगा?

उत्तर – नरेंद्र मोदी

भारत और यूरोपीय संघ (ईयू) के बीच पंद्रहवीं शिखर बैठक 15 जुलाई को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित की जायेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष, चार्ल्स मिशेल और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष, उर्सुला वॉन डेर लेयेन यूरोपीय संघ का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह शिखर सम्मेलन मार्च में होने वाला था और भारतीय प्रधानमंत्री यूरोपीय संघ की राजधानी ब्रसेल्स का दौरा करने वाले थे।


5. किस भारतीय कंपनी ने अपने नए ईंधन खुदरा और गतिशीलता संयुक्त उद्यम (जेवी) को शुरू करने के लिए यूनाइटेड किंगडम स्थित तेल कंपनी बीपी के साथ समझौता किया है?

उत्तर – रिलायंस इंडस्ट्रीज

रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) और यू.के. स्थित तेल कंपनी बीपी अपने नए ईंधन खुदरा और गतिशीलता संयुक्त उद्यम (जेवी) को शुरू करने जा रहे हैं। दोनों कंपनियों द्वारा जारी संयुक्त बयान के अनुसार, नई लॉन्च की गई संयुक्त उद्यम कंपनी का नाम रिलायंस बीपी मोबिलिटी (आरबीएमएल) है। इसके अलावा, JV RIL ईंधन रिटेल आउटलेट्स को Jio-BP पर रीब्रांड करना शुरू कर देगा। नई कंपनी का लक्ष्य इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग की सुविधा प्रदान करना है।

*✍️📚Çømpētîtíøñ pøîñt📚✍️*

*👉🏻⑨③⓪④⑨⑥⑦⓪⑦⑨*

--------------------------------------------

🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞
                           🙏🏻🙏🏻
*✍🏻वन लाइनर्स ऑफ द डे, 11जुलाई 2020*
⤵️⤵️⤵️⤵️⤵️⤵️⤵️

महत्वपूर्ण दिन🔰🔰

विश्व जनसंख्या दिवस - 11 जुलाई

अर्थव्यवस्था🔰🔰

भारत में एक गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) के लिए एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (AIIB) द्वारा दिया गया पहला ऋण इस संस्थान को मिला – एल एण्ड टी इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनैन्स लिमिटेड

यह वैश्विक भुगतान उद्योग कंपनी भारतीय सूक्ष्म, लघु उद्यमों को पुनः चालू होने में मदद करने के लिए पांच वर्षों में भारत में 250 करोड़ रुपये का निवेश करेगा - मास्टरकार्ड

अंतरराष्ट्रीय🔰🔰

पहला उपग्रह जो ब्राजील द्वारा विकसित किया गया है और ISRO द्वारा प्रक्षेपित किया जाएगा - अमेजोनिया-1

एशिया और प्रशांत क्षेत्र में ऊर्जा क्षेत्र की लचीलापन पर जोर देने के साथ स्थिरता पर सहयोग और प्रगति को बढ़ावा देने के उद्देश से एशियाई विकास बैंक (ADB) और इस अंतरराष्ट्रीय संगठन के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए – अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (IEA)

राष्ट्रीय🔰🔰

संस्कृति मंत्रालय द्वारा इस राष्ट्रीय अभियान के तहत मंगोलियाई कंजूर के 108 खंडों के एक सेट को फिर से बनाने की परियोजना शुरू की गई है - राष्ट्रीय पांडुलिपियां अभियान (NMM)

न्यू ओखला औद्योगिक विकास प्राधिकरण (NOIDA) ने सार्वजनिक इलेक्ट्रिक वाहन (EV) चार्जिंग स्टेशनों की स्थापना के लिए इस सार्वजनिक कंपनी के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं - एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (EESL)

इस मंत्रालय ने कुशल लोगों को स्थायी आजीविका के अवसरों को खोजने में मदद करने के लिए आत्मानमिर्भर कुशल कर्मचारी नियोक्ता मानचित्रण (ASEEM) पोर्टल शुरू किया - कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय (MSDE)

राज्य विशेष🔰🔰

इस ई-कॉमर्स कंपनी ने राज्य के कला, शिल्प और हथकरघा क्षेत्रों को बढ़ावा देने के लिए कर्नाटक MSME एवं खान विभाग के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं - फ्लिपकार्ट

यह अंतरराष्ट्रीय बैंक महाराष्ट्र में मुंबई शहरी परिवहन परियोजना चरण 3 (MUTP-3) के तहत 10,947 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के लिए 3,500 करोड़ रुपये का ऋण प्रदान करेगा - एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (AIIB)

ज्ञान-विज्ञान🔰🔰

दुनिया की पहली पुन: प्रयोज्य PPE किट, जिसे 10 बार धोया जा सकता है, इस भारतीय कंपनी द्वारा तैयार किया गया है - लॉयल टेक्सटाइल मिल्स लिमिटेड

सामान्य ज्ञान🔰🔰

मंगोलियाई कंजूर पांडुलिपि इस धर्म का एक विहित पाठ है और इसमें 108 खंड शामिल हैं - बौद्ध

मंगोलियन की भाषा - कंजूर

एशियाई विकास बैंक (ADB) - स्थापना: 19 दिसंबर 1966; मुख्यालय: मंडलायुंग, फिलीपींस

अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (IEA) - स्थापना: वर्ष 1974; मुख्यालय: पेरिस, फ्रांस

संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष (UNFPA) - स्थापना: वर्ष 1969; मुख्यालय: न्यूयॉर्क, संयुक्त राज्य अमेरिका

एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (EESL) की स्थापना - 10 दिसंबर 2009




प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से महत्वपूर्ण 11 जुलाई, 2020 के मुख्य समाचार निम्नलिखित हैं:

राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स

उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) द्वारा उज्जैन (म.प्र।) से कानपुर ले जाते समय हुई मुठभेड़ में गैंगस्टर विकास दुबे की मौत

अमेरिकी एयरोस्पेस कंपनी ने बोइंग भारतीय वायुसेना को 37 सैन्य हेलीकॉप्टरों की डिलीवरी पूरी की


आर्थिक करेंट अफेयर्स

पीएम मोदी ने रीवा (एमपी) में 750 मेगावाट की अल्ट्रा मेगा सौर ऊर्जा परियोजना का उद्घाटन किया

MSDE (कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय) ने AI- आधारित ASEEM (Aatamanirbhar Skilled Employee – Employer Mapping) को लॉन्च किया, जो पूरे क्षेत्रों में कुशल कर्मचारियों की मांग-आपूर्ति की खाई को पाटने के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म है


अंतर्राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स

मुस्लिम बहुल शिनजियांग प्रांत में उइगरों के दमन पर अमेरिका ने चीनी अधिकारियों पर प्रतिबंध लगाए

COVID-19: WHO ने महामारी की तैयारी और प्रतिक्रिया के लिए स्वतंत्र पैनल का गठन किया; इसके सह-अध्यक्ष न्यूजीलैंड के पूर्व-पीएम हेलेन क्लार्क और लाइबेरिया के पूर्व-राष्ट्रपति एलेन जॉनसन सरलीफ हैं

इतालवी संगीतकार एनियो मोरिकोन का 91 साल की उम्र में निधन; 2007 में ‘द हेटफुल एट’ अकैडमी पुरस्कार जीता था


खेल-कूद करेंट अफेयर्स

मोहम्मद मुश्ताक अहमद ने हॉकी इंडिया के अध्यक्ष के रूप में इस्तीफा दिया

11 July 2020 Current Affairs

1. नादीन पुलिस स्टेशन को देश के सर्वश्रेष्ठ पुलिस स्टेशन के रूप में चुना गया है यह किस राज्य में है ?
Ans. हिमाचल प्रदेश

2. योप्थिमा वाटसोनी तितली को 61 साल बाद कहाँ खोजा गया है ?
Ans. त्रिपुरा

3. IIT हैदराबाद ने भारत के पहले AI टेक्नोलॉजी सेंटर की स्थापना के लिए किस के साथ समझौता किया है ?
Ans. NVIDIA

4. इंडिया ग्लोबल वीक 2020 सम्मेलन कहाँ आरम्भ हुआ है ?
Ans. ब्रिटेन

5. हाल ही में छिपकली की एक नई प्रजाति सीताना धरवारेंसिस को किस राज्य में खोजा गया है ?
Ans. कर्नाटक

6. RBI की रिपोर्ट के अनुसार बाजार कर्ज के मामले में कौन शीर्ष पर है ?
Ans. तमिलनाडु

7. लक्ज़री राइड ने किसे अपना ब्रांड अम्बेसडर बनाया है ?
Ans.  सुखबीर सिंह

8. गूगल ने Google+ को किस नाम से रीलांच किया है ?
Ans. Google Currents

9. किस बैंक के CMD राजकिरण राय का कार्यकाल 02 साल बढ़ाया गया है?
Ans. यूनियन बैंक

10. Mahaveer: The Soldier who never died नामक पुस्तक लिखी है ?
Ans. रूपा श्रीकुमार, और A. K श्रीकुमार


👨‍👩‍👧World Population Day

🏵Theme 2020 --- How to safeguard the health and rights of women and girls now

🏉It was established by the United Nations Development Programme (UNDP) in 1989.

🏉STUDY OF Population :-Demography

🏉China is the most populous country in the world followed by India.

🏉India’s 35% population is living in 3 states- Bihar, Uttar Pradesh, and Maharashtra.

🏉Sikkim is the smallest state and Lakshadweep  is the smallest union territory in India on the basis of population

🏉Malthusian theory is Associated with :- Population

🥅About UNDP:
Headquarters: New York City, US

Founded: 22 November 1965

♦ Headquarters
of United Nations Population fund :- NEW YORK


हर वर्ष 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को बढ़ती जनसंख्या के प्रति सचेत करने का है। साल 1989 से विश्व जनसंख्या दिवस मनाने की शुरुआत हुई।

जब विश्व की जनसंख्या करीब 5 अरब से अधिक हो गई थी, तब लोगों को जनसंख्या वृद्धि को रोकने के लिए प्रेरित करने के लिए इस दिन को मनाने का निर्णय लिया गया है। संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम की आम सभा ने 11 जुलाई 1989 को विश्व जनसंख्या दिवस मनाने का फैसला लिया था। आज विश्व जनसंख्या दिवस के दिन हम आपको जनसंख्या से जुड़े कुछ तथ्य बताने जा रहे हैं...

1. यूएन ने अनुमान लगाया है कि 2025-2030 के बीच में भारत जनसंख्या के मामले में चीन से आगे निकल जाएगा। इस बीच भारत की आबादी 1 अरब 65 करोड़ से अधिक होने का अनुमान है। इस बीच दुनिया की आबादी 8 अरब 14 करोड़ से अधिक होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

2. विश्व की आधी आबादी 9 देशों में

विश्व की आधी आबादी दुनिया के सिर्फ 9 देशों में रहती है। आपको बता दें यूएन का अनुमान है कि 2017 से 2050 तक भारत, नाइजीरिया, कांगो का लोकतांत्रिक गणराज्य, पाकिस्तान, इथियोपिया, संयुक्त राज्य अमेरिका तंजानिया, संयुक्त राज्य अमेरिका, युगांडा और इंडोनेशिया में जनसंख्या वृद्धि दर बढ़ेगी। इस अनुमान के अनुसार अफ्रीका की आबादी 2050 तक दोगुनी हो जाएगी।

3. सबसे तेज जनसंख्या वृद्धि दर नाइजीरिया में

इस समय सबसे तेज जनसंख्या वृद्धि दर नाइजीरिया की है। ऐसा माना जा रहा है कि 2050 से पहले नाइजीरिया की जनसंख्या अमेरिका से अधिक हो जाएगी


4. इस समय क्या कहते हैं आंकड़े

इस समय सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश चीन है। चीन के बाद भारत का नंबर आता है। भारत के बाद तीसरे पायदान पर अमेरिका है। एक रिपोर्ट के अनुसार इस समय विश्व की कुल जनसंख्या 777 करोड़ है।


5. 2050 तक भारत की जनसंख्या में 27.3 करोड़ की वृद्धि

एक रिपोर्ट के अनुसार अगले तीस सालों में भारत की जनसंख्या में 27.3 करोड़ की वृद्धि हो सकती है। यानी कि 2050 में भारत की कुल जनसंख्या 164 करोड़ हो सकती है।



💁‍♂️ विश्व जनसंख्या दिवस



 _Best way of learning_ 😇

👉दुनिया भर में बढ़ती जनसंख्या के प्रति लोगों को जागररूक करने के लिए प्रत्येक वर्ष 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का उद्देश्य यह है कि विश्व के हर एक व्यक्ति बढ़ती जनसंख्या की ओर ध्यान दे और जनसंख्या को रोकने में अपनी भूमिका निभाए। बढ़ती जनसंख्या विश्व के कई देशों के सामने बड़ी समस्या का रूप ले चुकी है। खासकर विकासशील देशों में जनसंख्या विस्फोट एक गंभीर चिंता का विषय है। इस दिन लोगों को परिवार नियोजन, लैंगिक समानता, मानवाधिकार और मातृत्व स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी जाती है।

👉11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस मनाने की शुरुआत साल 1989 में संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम की संचालक परिषद द्वारा हुई थी। उस समय विश्व की जनसंख्या लगभग 500 करोड़ थी। तब से प्रत्येक वर्ष 11 जुलाई को यह दिवस मनाया जाता है। इस दिन बढ़ती जनसंख्या के दुष्परिणामों पर प्रकाश डाला जाता है और साथ ही लोगों को जनसंख्या पर नियंत्रण रखने के लिए जागरूक किया जाता है।

👉इस दिवस को पहली बार 11 जुलाई 1990 को 90 से अधिक देशों में चिह्नित किया गया था। तब से कई देश के कार्यालयों, अन्य संगठनों और संस्थानों ने सरकारों और नागरिक समाज के साथ साझेदारी में विश्व जनसंख्या दिवस मनाया। विश्व जनसंख्या दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, जिनमें जनसंख्या वृद्धि की वजह से होने वाले खतरों के प्रति लोगों को आगाह किया जाता है।

👉विश्व जनसंख्या दिवस पर जागरूकता फैलाने के लिए विभिन्न समाजिक कार्यक्रमों व सभाओं का संचालन, प्रतियोगिताओं का आयोजन, रोड शो, नुक्कड़ नाटक अन्य कई तरीके शामिल हैं। वर्तमान में चीन और भारत दुनिया के सबसे अधिक जनसंख्या वाले देश हैं।

💟👉 इस बार का थीम

इस वर्ष का विषय विशेष रूप से कोरोना महामारी के समय में दुनिया भर में महिलाओं और लड़कियों के स्वास्थ्य और अधिकारों की सुरक्षा पर आधारित है। महिलाएं असुरक्षित रूप से श्रम बाजारों में काम करती हैं और कोरोना  के दौरान आर्थिक प्रभावों से बहुत प्रभावित हुई हैं। दुनिया भर में लगभग 60 प्रतिशत महिलाएं अनौपचारिक अर्थव्यवस्था में काम करती हैं, इसलिए गरीबी के और बढ़ने का अधिक खतरा है।

👉वर्तमान में सबसे तेज गति से जनसंख्या वृद्धि करने वाला देश नाइजीरिया है जिसके वर्ष 2050 तक अमेरिका को पीछे छोड़ कर तीसरे स्थान पर पहुंचने की संभावना है। दुनिया भर में बुजुर्गों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। वर्ष 1950 में बुजुर्गों से कहीं ज्यादा संख्या में युवा थे।
________________________________________