सौजन्य:- डीबी लाइव न्यूज़ (आज की प्रमुख ख़बरें)

सौजन्य:- डीबी लाइव  (आज का इतिहास)



🔸Important Festival and Days on 9 July (9 July को हुए महत्त्वपूर्ण उत्सव और दिवस)👇

⭐ अभिनेता श्री संजीव कुमार जयन्ती ।

⭐  अभिनेता श्री गुरु दत्त जयन्ती ।

राष्ट्रीय विद्यार्थी 👨‍🎓 दिवस

👉 1810 - नेपोलियन ने हॉलैंड 🇳🇱 के राज्य पर कब्जा किया।

👉 1815 – अमेरिका 🇺🇲 में पहले प्राकृतिक 🌴 गैस ⛽ के कुएं की खोज की गई।

👉 1868 - संयुक्त राज्य 🇺🇳 संविधान के चौदहवें संशोधन को स्वीकृति ✔️ दी गई।

👉 1875 – बम्बई स्टाॅक एक्सचेंज 💱 की स्थापना हुई, यह देश का पहला 🥇 स्टॉक एक्सचेंज था।

👉 1889 – अमेरिकी 🇺🇲 अखबार 📰 द वॉल स्ट्रीट जर्नल का प्रकाशन शुरू हुआ।

👉 1944 – नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी ने भारत 🇮🇳 को ब्रिटिश शासन से स्वतंत्र कराने के लिए आजाद हिंद फ़ौज 👮👮 का नेतृत्व स्वीकार किया था।

👉 1951 – भारत 🇮🇳 की प्रथम पंचवर्षीय योजना (1951-56) की शुरुआत ✔️ हुई।

👉 1969 – वन्यजीव बोर्ड की तरफ से शेर 🦁 को देश 🇮🇳 का राष्ट्रीय पशु चुना गया।

👉 2004 - एशियाई विकास बैंक 🏦 ने आतंकवाद से लड़ने हेतु अपने 42 सदस्य देशों के लिए एक कोष बनाया।


👉 2019 - शेख हसीना नेशनल बर्न 🔥 एंड प्लास्टिक सर्जरी 👨‍⚕️ इंस्टीट्यूट नाम के दुनिया के सबसे बड़े जलने और प्लास्टिक सर्जरी इंस्टीट्यूट ने ढाका, बांग्लादेश में अपना कामकाज शुरू किया।

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
📆 Current Affairs In Hindi – 09 july 2020 Questions And Answers 🔰


📘हिंदी करेंट अफेयर्स क्विज़: 09 जुलाई 2020📘

*🔰डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में –भारतीय सेना और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.*

1.भारतीय सेना ने हाल ही में जवानों को फेसबुक, टिकटॉक समेत कितने ऐप्स डिलीट करने का निर्देश दिया है?
a. 89 ऐप्स
b. 62 ऐप्स
c. 75 ऐप्स
d. 46 ऐप्स

💠उत्तर:- 1.a. 89 ऐप्स

भारतीय सेना ने 89 ऐप्स (Apps) बैन कर दिए हैं. सेना ने अपने अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि बैन में शामिल सभी ऐप को तुरंत अपने स्मार्टफोन से हटा दें. पिछले दिनों हुई गलवान में चीनी सेना से झड़प के बाद भारत में चीनी सामानों चीनी व्यवसाय का विरोध हो रहा था. इसके बाद सुरक्षा के लिहाज से केंद्र सरकार ने भी टिकटॉक समेत कुल 59 चीनी ऐप को अपने यहां प्रतिबंधित करने जैसा बड़ा कदम उठाया. भारत सरकार के फैसले के बाद इन ऐप्स को गूगल प्ले से भी हटा दिया गया है. हालांकि, जिन स्मार्टफोन्स में ये ऐप पहले से मौजूद हैं, उनमें ये काम करते रहेंगे. इसलिए, सेना को अपने महकमे से जुड़े सभी कर्मियों को ऐसे सभी ऐप्स डिलीट करने का ताजा आदेश जारी करना पड़ा.


2.शोले में ‘सूरमा भोपाली’ का किरदार निभाने वाले हाल ही में किस कॉमेडियन का निधन हो गया है?
a. विकास आनंद
b. असरानी
c. ओम शिवपुरी
d. जगदीप

💠उत्तर:- 2.d. जगदीप

जगदीप ने साल 1951 में फिल्म 'अफसाना' से अपनी सिने यात्रा की शुरुआत की थी, जिसके जरिए दिग्गज फिल्म निर्माता बीआर चोपड़ा ने निर्देशन में कदम रखा था. जगदीप ने अभिनय के शुरुआती दिनों में छोटे-बड़े सभी तरह के किरदार अदा किये थे. जगदीप ने लगभग 400 फिल्मों में काम किया लेकिन साल 1975 में आई फिल्म शोले के सूरमा भोपाली के उनके किरदार को प्रशंसक आज भी याद करते हैं. उनका डायलॉग 'हमारा नाम सूरमा भोपाली ऐसे ही नहीं है' काफी मशहूर हुआ. उन्होंने 'पुराना मंदिर' नाम की एक भुतिया फिल्म में भी अभिनय किया और 'अंदाज अपना अपना' में सलमान खान के पिता का यादगार किरदार निभाया.


3.हाल ही में किस राज्य सरकार ने डॉक्यूमेंट को स्कैन करने के लिए सेल्फ स्कैन पोर्टल को लॉन्च किया है?
a. पश्चिम बंगाल
b. बिहार
c. पंजाब
d. तमिलनाडु

💠उत्तर:- 3.a. पश्चिम बंगाल

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हाल ही में 'सेल्फ स्कैन' नमक एक ऐप लांच किया. यह ऐप राज्य के सूचना व प्रौद्योगिकी (आइटी) विभाग ने दस्तावेजों की स्कैनिंग के लिए बनाया है. मुख्यमंत्री ने बताया कि इस ऐप के जरिये डॉक्यूमेंट्स को आसानी से स्कैन और एडिट किया जा सकता है. इसका डेटा किसी सर्वर में नहीं रहता बल्कि फोन में ही रहता है. लिहाजा यह सुरक्षित भी है. यह ऐप निशुल्क है.



4.अखिल भारतीय शिक्षा परिषद् ने एमसीए (MCA) पाठ्यक्रम की अवधि 3 साल से घटाकर कितने साल करने का निर्णय लिया है?
a. दो साल सात महीना
b. एक साल आठ महीना
c. दो साल
d. एक साल

💠उत्तर:- 4.c. दो साल

अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद ने हाल ही में घोषणा की है कि अब से मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (एमसीए) दो वर्ष का कार्यक्रम होगा. अब तक इस डिग्री पाठ्यक्रम की अवधि तीन साल की थी. परिषद ने सभी उच्च शिक्षा संस्थानों को पाठ्यक्रम की अवधि में आवश्यक संशोधन करने के लिए भी कहा है. परिषद ने एक आधिकारिक आदेश में कहा कि अब 2020-21 से एमसीए पाठ्यक्रम की अवधि दो साल होगी. गौरतलब है कि पिछले वर्ष दिसम्बर में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने एमसीए पाठ्यक्रम की अवधि को घटाकर दो साल करने संबंधी एक प्रस्ताव को मंजूरी दी थी.


5.ब्रिटेन-भारत व्यापार परिषद (यूकेआईबीसी) ने किसको अपना नया समूह मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया है?
a. जयंत कृष्णा
b. राहुल सचदेवा
c. कमल त्यागी
d. मंगल सिंह

💠उत्तर:- 5.a. जयंत कृष्णा

ब्रिटेन-भारत व्यापार परिषद (यूकेआईबीसी) ने जयंत कृष्णा को अपना नया समूह मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया है. इस पद पर नियुक्त होने वाले वह पहले भारतीय हैं और तीन अगस्त से अपना कार्यभार संभालेंगे. जयंत कृष्णा इससे पहले प्रधानमंत्री कौशल भारत मिशन में मुख्य कार्यकारी अधिकारी और राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के मुख्य परिचालन अधिकारी और कार्यकारी निदेशक की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं.


6.केंद्र सरकार हाल ही में कितने लाख करोड़ रुपये का कृषि अवसंरचना कोष स्थापित करने को मंजूरी दे दी है?
a. पांच लाख करोड़ रुपये
b. दो लाख करोड़ रुपये
c. एक लाख करोड़ रुपये
d. तीन लाख करोड़ रुपये

💠उत्तर:- 6.c. एक लाख करोड़ रुपये

सरकार ने हाल ही में एक लाख करोड़ रुपये का कृषि अवसंरचना कोष स्थापित करने को मंजूरी दे दी. इस कोष की स्थापना उद्यमियों, स्टार्ट अप, कृषि- प्रौद्योगिकी उद्यमों और किसान समूहों को कृषि क्षेत्र में बुनियादी ढांचा सुविधाओं और माल के रखरखाव की स्थापना हेतु वित्तीय समर्थन देने के वास्ते किया जायेगा. कृषि अवसंरचना कोष प्रधानमंत्री के 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक प्रोत्साहन पैकज का हिस्सा है. कोरोना वायरस महामारी से बुरी तरह प्रभावित अर्थव्यवस्था को उबारने के लिये इस पैकेज की घोषणा की गई.


7.हाल ही में किस शहर के टाटा मेमोरियल सेंटर की एक टीम ने लार के नमूनों में मौजूद RNA वायरस का पता लगाने के लिये रमन स्पेक्ट्रोस्कोपी (Raman Spectroscopy) का प्रयोग किया?
a. मुंबई
b. वाराणसी
c. पटना
d. दिल्ली

💠उत्तर:- 7.a. मुंबई

इस अवधारणात्मक अध्ययन में किसी भी अतिरिक्त अभिकर्मक का उपयोग किये बिना पारंपरिक रमन स्पेक्ट्रोस्कोपी का उपयोग करके गैर-संक्रामक RNA वायरस का विश्लेषण किया जाएगा. यह एक गैर-विनाशकारी रासायनिक विश्लेषण तकनीक है. यह पदार्थ की रासायनिक संरचना, अवस्था तथा बहुरूपता, क्रिस्टलीयता एवं आणविक प्रतिक्रियाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करती है. यह पदार्थ के रासायनिक बंधो (Chemical Bonds) के साथ प्रकाश की पारस्परिक क्रिया पर आधारित है.


8.केंद्र सरकार ने हाल ही में सार्वजनिक क्षेत्र की तीन साधारण बीमा कंपनियों के पूंजी आधार को मजबूत करने और उन्हें अधिक स्थिर बनाने हेतु उनमें कितने करोड़ रुपये की पूंजी डालने को मंजूरी दे दी?
a. 22,450 करोड़ रुपये
b. 32,450 करोड़ रुपये
c. 52,450 करोड़ रुपये
d. 12,450 करोड़ रुपये

💠उत्तर:- 8.d. 12,450 करोड़ रुपये

कैबिनेट ने सार्वजनिक क्षेत्र की तीन जनरल इंश्योरेंस कंपनियों- ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड और यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के लिए 12,450 करोड़ रुपये के पूंजीगत निवेश को मंजूरी दे दी. इसमें वित्त वर्ष 2019-20 में में किया गया 2500 करोड़ रुपये का निवेश भी शामिल है. इसके साथ ही मंत्रिमंडल ने इन कंपनियों की प्राधिकृत शेयर पूंजी को भी बढ़ाने की मंजूरी दी है.


9.हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘नेकर सम्मान योजना’ की शुरुआत की है?
a. बिहार
b. झारखंड
c. पंजाब
d. कर्नाटक

💠उत्तर:- 9.d. कर्नाटक

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने राज्य में बुनकर समुदाय के लिए एक योजना शुरू की है. इस योजना का नाम ‘नेकर सम्मान योजना’ है. राज्य सरकार ने इस कार्यक्रम के लिए 10.96 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की है. राज्य सरकार के अनुसार, रेशम, कपास, ऊन और अन्य हथकरघा बुनकर इस योजना के लिए योग्य होंगे. नेकर सम्मान योजना के पहले चरण में 19,744 हथकरघा बुनकरों को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रान्सफर के जरिए 2,000 रुपये की वित्तीय सहायता हस्तांतरित की जाएगी.


10.भारत के 66वें शतरंज ग्रैंडमास्टर निम्न में से कौन बने हैं?
a. जी. आकाश
b. राहुल त्यागी
c. अमर सेनी
d. मोहन सचदेवा

💠उत्तर:- 10.a. जी. आकाश

तमिलनाडु के जी. आकाश देश के 66वें शतरंज ग्रैंडमास्टर बन गए हैं. चेन्नई के इस खिलाड़ी की FIDE रेटिंग 2495 है. चेन्नई के इस खिलाड़ी ने पूर्व राष्ट्रीय चैंपियन के. विश्वेश्वरन से प्रशिक्षण लिया है. ग्रैंडमास्टर वह सर्वोच्च खिताब होता है जिसे एक शतरंज खिलाड़ी द्वारा अपने कैरियर में प्राप्त किया जा सकता है. यह खिताब विश्व में शतरंज के सर्वोच्च शासी निकाय यानी अंतर्राष्ट्रीय शतरंज संघ (FIDE) द्वारा प्रदान किया जाता है.



⏳करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तर 605⏳
    (09 जुलाई 2020)
                   
🎛️Q1. एशिया के सबसे बड़े और दुनिया के दूसरे सबसे बड़े अपटाइम टीयर-IV डाटा सेंटर स्थापित किया गया ?

A. मुंबई, महाराष्ट्र ✅📌
B. पुणे, महाराष्ट्र
C. गांधीनगर, गुजरात
D. बेंगलुरु, कर्नाटक

💎मुंबई के हीरानंदानी फॉर्चून सिटी के अंदर एशिया के सबसे बड़े और दुनिया के दूसरे सबसे बड़े अपटाइम टीयर-IV डाटा सेंटर स्थापित किया गया है। जिसे पनवेल डेटा सेंटर पार्क या इंटीग्रेटेड योटा (Yotta NM1) डेटा सेंटर पार्क  नाम दिया गया है। यह प्रमाणन 27 अप्रैल 2022 तक मान्य है। हमें ध्यान देना चाहिए कि वर्तमान समय में विश्व का सबसे बड़ा अपटाइम टीयर-IV डाटा सेंटर अमेरिका में स्थापित है।



🎛️Q2. वह राज्य, जहां तितली प्रजाति की सबसे बड़ी तितली खोजी गई है ?

A. हिमाचल
B. उत्तराखंड ✅📌
C. बिहार
D. उत्तर प्रदेश

💎वर्ष 1932 में ब्रिटिश सैन्य अधिकारी ब्रिगेडियर विलियम हैरी इवांस द्वारा 190 मिलीमीटर लंबाई की दक्षिणी बर्डविंग (टॉराइड्स मिनोस) तितली खोजी गई थी। हाल ही में, हिमालयन बटरफ्लाई का नया मापक, जिसका नाम ‘गोल्डन बर्डविंग (Troides Aeacus) है। जिसके अनुसार उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के दीदीहाट कस्बे में 194 मिली मीटर लंबी पंख फैलाव वाली मादा गोल्डन बर्डविंग खोजी गई है।



🎛️Q3. वह सार्वजनिक उपक्रम, जो कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व योजना के तहत रेलवे को ओवरहेड ट्रैक्शन सिस्टम से जुड़ेगा ?

A. भेल इंडिया ✅📌
B. एनटीपीसी
C. इंडियन ऑयल
D. गेल (इंडिया) लिमिटेड

💎हाल ही में भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड  (BHEL) ने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व योजना के तहत रेलवे को ओवरहेड ट्रैक्शन सिस्टम से जोड़ने संबंधी प्रस्ताव को स्वीकृति पत्र। इस परियोजना के तहत BHEL 1.7 मेगावाट (मेगावाट) की सौर ऊर्जा परियोजना  स्थापित कर रेलवे को ओवरहेड ट्रैक्शन सिस्टम से जोड़ेगा। सौर ऊर्जा संयंत्र भारतीय रेलवे के लिए एक वर्ष में 1.37 करोड़ रुपये बचाएगा।



🎛️Q4. छत्तीसगढ़ में एग्री बिजनेस इन्क्यूबेशन सेंटर की स्थापना की जा रही है ?

A. बिलासपुर
B. कोरबा
C. दंतेवाड़ा
D. रायपुर ✅📌

💎केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ में एक कृषि  व्यवसाय ऊष्मायन केंद्र की स्थापना की है। केंद्र की स्थापना इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर, छत्तीसगढ़ में कृषि मंत्रालय द्वारा की गई है। एग्री बिजनेस इन्क्यूबेशन सेंटर, राष्ट्रीय कृषि  विकास योजना- RAFTAAR (कृषि और संबद्ध क्षेत्र कायाकल्प के लिए पारिश्रमिक अनुमोदन) के तहत स्थापित किया गया है।



🎛️Q5. अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता अदालत द्वारा टेथियान कॉपर कंपनी के संबंध में किस देश पर $5 बिलियन से अधिक का जुर्माना लगाया ?

A. चीन
B. पाकिस्तान ✅📌
C. भारत
D. बांग्लादेश

💎अंतर्राष्ट्रीय मध्यस्थता न्यायालय ने 2011 में “रेको दीक” परियोजना के लिए टेथियन कॉपर कंपनी नामक एक खनन पट्टे को अवैध रूप से अस्वीकार करने के लिए पाकिस्तान पर $5 बिलियन से अधिक का जुर्माना लगाया है। नकद-दंडित पाकिस्तान पर यह जुर्माना अपने इतिहास में सबसे बड़ा है। बालोची भाषा में रेको दीक का अर्थ है रेतीली चोटी। यह बलूचिस्तान में चगई जिले का एक छोटा सा शहर है जो ईरान और अफगानिस्तान की सीमा के करीब है।




🖼️🖼️🖼️🖼️🖼️🖼️🖼️🖼️🖼️
💾💾💾💾💾💾💾💾💾

▰▱ ☆★ ▱▰ ☆★ ▰▱ ☆★ ▱▰

09 July MCQ Current Affairs   

1. किस राज्य ने किसानों 👨‍🌾 को फसल ऋण देने के लिए 'बलराम योजना' शुरू की है ?
Ans. ओडिशा

2. वार्षिक मछली 🐬 उत्पादन में कौनसा राज्य शीर्ष 🔝 पर रहा है ?
Ans. तमिलनाडु

3. हीरो साइकिल 🚲 ने किस देश के साथ 900 करोड़ का सौदा रद्द किया है ?
Ans. चीन 🇨🇳

4. किस राज्य सरकार ने ''इंतेजार आप का'' अभियान शुरू किया है ?
Ans. मध्य प्रदेश

5. हाल ही में दुर्लभ सांप 🐍 रेड कोरल कुकरी किस राज्य में पाया गया है ?
Ans. उत्तर प्रदेश

6. किस राज्य सरकार ने ई लर्निंग 📚 पोर्टल LEAD' लांच किया है ?
Ans. दिल्ली

7. जीन कास्टेक्स' को किस देश के प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त गया है ?
Ans. फ्रांस 🇫🇷

8. किसने मिशन वृक्षारोपण 🌳 - 2020 अभियान किसने शुरू किया है ?
Ans. उत्तर प्रदेश

9. आत्मनिर्भर भारत 🇮🇳 एप इनोवेशन चैलेंज' किसने लांच किया है ?
Ans. नरेंद्र मोदी

10. DRDO द्वारा सरदार वर्लभ भाई पटेल अस्पताल 🏥 का निर्माण कहाँ किया गया है ?
Ans. दिल्ली



हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तर : 9 जुलाई, 2020

1. किस वित्तीय संस्थान ने भारत के नमामि गंगे कार्यक्रम का समर्थन करने के लिए 400 मिलियन अमरीकी डालर का ऋण स्वीकृत किया है?       
उत्तर- विश्व बैंक

विश्व बैंक और भारत सरकार ने हाल ही में नमामि गंगे कार्यक्रम के लिए सहायता प्रदान करने के लिए एक ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इस कार्यक्रम का उद्देश्य गंगा नदी का कायाकल्प करना है। 400 मिलियन अमरीकी डालर के फंड में 381 मिलियन अमरीकी डालर का ऋण और 19 मिलियन अमरीकी डालर तक की गारंटी शामिल है।



2. किस संगठन ने ‘तुरत सुविधा केंद्र (TSKs)’ नाम के इंटरफेस पॉइंट लॉन्च करने का निर्णय लिया हैं? 

उत्तर – केन्द्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड

केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) के हालिया संचार के अनुसार, सभी कस्टम स्टेशन 15 जुलाई तक तुरंत सुविधा केंद्र (टीएसके) स्थापित करेंगे। केंद्रीय बजट 2020 ने राष्ट्रव्यापी फेसलेस असेसमेंट शुरू करने का प्रस्ताव दिया और इसे प्रक्रिया में पहला कदम माना गया। सीबीआईसी ने कई आधुनिक परीक्षण उपकरणों को केंद्रीय राजस्व नियंत्रण प्रयोगशाला में भी शामिल किया है।



3. किस केंद्रीय मंत्री ने क्लाइमेट एक्शन पर वर्चुअल सम्मेलन के चौथे संस्करण में भारत का प्रतिनिधित्व किया? 

उत्तर – प्रकाश जावडेकर

क्लाइमेट एक्शन पर वर्चुअल सम्मेलन के चौथे संस्करण को हाल ही में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित किया गया था। भारत के केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री, प्रकाश जावड़ेकर ने इस बैठक में देश का प्रतिनिधित्व किया। इसकी सह-अध्यक्षता संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क कन्वेंशन ऑन क्लाइमेट चेंज (UNFCCC) के तहत पेरिस समझौते के कार्यान्वयन पर चर्चा करने के लिए यूरोपीय संघ, चीन और कनाडा द्वारा की गई थी।



4. संयुक्त राष्ट्र नशीली दवा व अपराध कार्यालय की वर्ल्ड ड्रग रिपोर्ट के अनुसार, किस देश ने 2018 में अफीम की सबसे अधिक जब्ती की सूचना दी? 

उत्तर – ईरान

संयुक्त राष्ट्र नशीली दवा व अपराध कार्यालय की नवीनतम  वर्ल्ड ड्रग रिपोर्ट के अनुसार, ईरान से 2018 में अफीम की उच्चतम जब्ती हुई थी। ईरान में लगभग 644 टन अफीम जब्त की गई, इसके बाद अफगानिस्तान में 27 टन और पाकिस्तान में 19 टन अफीम मिली। भारत को 4 टन के साथ चौथे स्थान पर रखा गया है। इसके अलावा, हेरोइन जब्ती की सूची में भारत 1.3 टन के साथ दुनिया में 12वें स्थान पर था।


5. विश्व जूनोस दिवस (World Zoonoses Day) 6 जुलाई को किस जीवविज्ञानी के कार्य को मनाने के लिए मनाया जाता है? 

उत्तर – लुई पाश्चर


प्रसिद्ध फ्रेंच जीवविज्ञानी लुई पाश्चर के काम को सम्मानित करने के लिए हर साल 6 जुलाई को विश्व ज़ूनोस दिवस मनाया जाता है। 1885 में इसी दिन, उन्होंने सफलतापूर्वक जूनोटिक रोग रेबीज के खिलाफ पहला टीका लगाया था।



*📚Current Affairs 9 July 2020*


🔶Prakash Javadekar Participated in 4th edition of the Ministerial on Climate Action; held virtually

🔶USAID, MNRE Announce New Partnership to Develop Clean Energy

🔶Maharashtra CM, Uddhav Thackeray E-Inaugurates NM1, Yotta Data Centre Near Mumbai – World’s 2nd Largest & Asia’s Largest Data Centre

🔶Harsh Vardhan & Narendra Singh Tomar released ‘Guidelines for Evaluation of Nano-based Agri-input and food products in India’

🔶Bharat Dynamics Limited signs LAToT of Akash Missile Weapon System with DRDO

🔶US formally notified UN of its Decision to Withdraw from WHO; Serves Notice Period till July 6, 2021

🔶Maldives & Sri Lanka are the 1st two countries in South-East Asia to eliminate Rubella and measles ahead of 2023 target: WHO

🔶Germany to Become First Major Economy to Phase out of Coal, Nuclear Power

🔶AIIB Releases USD 50 mn as 1st Tranche to L&T Infrastructure Finance for Renewable Energy

🔶Karur Vysya Bank Enters into Bancassurance Corporate Agency Partnership with Bajaj Allianz Life Insurance

🔶NSDC Collaborates with Microsoft India to Provide Digital Skills to Indian Youth

🔶Luxury Ride Signs Singer Sukhbir Singh as its Brand Ambassador

🔶Mylab Discovery Solutions Launches ‘Compact XL’ India’s First Machine to Automate Manual Processes of Molecular Diagnostic Tests

🔶“Golden Birdwing” from Uttarakhand surpassed “Southern Birdwing” to become India’s largest butterfly after 88 years

🔶New species of a Fan-Throated Lizard, ‘Sitana Dharwarensis’ Discovered from Northern Karnataka

🔶Valtteri Bottas Won the Formula One Season-Opening Austrian Grand Prix

🔶A Book Titled ‘Mahaveer:The Soldier Who Never Died’ Authored by A.K. Srikumar & Rupa Srikumar

🔶Andhra Pradesh celebrates Rythu Dinotsavam (Farmer’s Day) on Birth Anniversary of YS Rajasekhara Reddy – July 8


🔶NASA Astronaut observed comet “Neowise” from ISS


✅करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 09 जुलाई 2020

• केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू के अनुसार, भारतीय खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने वाले विदेशी और देशी प्रशिक्षकों की प्रशिक्षण अवधि अब जितने साल की होगी- चार साल

• विश्व चॉकलेट दिवस (World Chocolate Day) जिस दिन मनाया जाता है-7 जुलाई

• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने ‘देहिंग पटकाई वन्यजीव अभयारण्य’ (Dehing Patkai Wildlife Sanctuary) को एक ‘राष्ट्रीय उद्यान’ के रूप में अपग्रेड करने का निर्णय लिया- असम

• जिस राज्य सरकार ने राज्य में उद्योगपतियों और स्थानीय बेरोज़गार युवाओं के बीच एक सेतु के रूप में काम करने वाले नए महाजॉब्स पोर्टल (Mahajobs Portal) की शुरुआत की है- महाराष्ट्र

• विश्व जूनोसिस दिवस (World Zoonoses Day) जिस दिन मनाया जाता है-6 जुलाई

• विश्व बैंक ने दूसरी राष्ट्रीय गंगा नदी बेसिन परियोजना (एसएनजीआरबीपी) के लिए भारत को जितने रूपए देने का समझौता किया है-3023 करोड़ रूपए

• हाल ही में भारतीय एथलेटिक्स के जिस मुख्य कोच को 25 वर्ष बाद ऊपरी आयु के कारण अपने पद से हटना पड़ा है- बहादुर सिंह

• अमेरिका ने जिस संगठन से आधिकारिक रूप से अलग होने की घोषणा कर दी है- डब्ल्यूएचओ

• वैश्विक रियल एस्टेट पारदर्शिता सूचकांक में 34वां स्थान पर जिस देश को रखा गया है- भारत

• अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (IFSCA) के प्रथम अध्यक्ष के रूप में जिसे नियुक्त किया गया है- इनजेती श्रीनिवास