डीबी लाइव:- (आज की प्रमुख ख़बरें)



ज़ी न्यूज़:- ( आज का इतिहास)





🔸Important Festival and Days on 02 July (02 July को हुए महत्त्वपूर्ण उत्सव और दिवस)👇


🔹2004 मे युनेस्को की विश्व धरोहर समिति द्वारा छत्रपति शिवाजी टर्मिनस स्टेशन को विश्व धरोहर स्थल घोषित किया.




📆 Current Affairs In Hindi – 02 july 2020 Questions And Answers 🔰
1. रेल 🚉 मंत्रालय🏬 ने कितने रूट पर 150 से ज्‍यादा प्राइवेट ट्रेन 🚉 चलाने के लिए निजी कंपनियों 🏣से आवेदन मांगे हैं?
a. 109 जोड़ी रूट
b. 119 जोड़ी रूट
c. 129 जोड़ी रूट
d. 139 जोड़ी रूट

Answer a. 109 जोड़ी रूट 

– इसके थ्रू रेलवे में प्राइवेटाइजेशन को बढ़ावा दिया जा रहा है।

– रेल मंत्रालय ने 109 जोड़ी रूट पर प्राइवेट ट्रेनें चलाने के लिए रिक्वेस्ट 🙏 फॉर क्वॉलिफिकेशन (RFQ) मांगा है.

– सरकार का कहना है कि इससे रेलवे में निवेश बढ़ेगा, और यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी.


– इसके लिए पूरे देश 🇮🇳 के रेलवे 🚆नेटवर्क 🕸️ को 12 क्लस्टर में बांटा गया है।

– इन्हीं 12 क्लस्टर में 109 जोड़ी रूट पर ये प्राइवेट ट्रेनें चलेंगी.

– रेलवे के मुताबिक हर ट्रेन कम से कम 16 डिब्बे होंगे, और ये ट्रेनें अधिकतम 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी.


*150 निजी ट्रेनें🚆*

– द हिन्‍दू की रिपोर्ट के अनुसार 109 रूट पर डेढ़ सौ से ज्‍यादा ट्रेनें प्राइवेट कंपनियों के द्वारा चलाई जाएंगी।

– इससे रेलवे को उम्‍मीद है कि 30 हजार करोड़ रुपए का निवेश आएगा।


*पहले भी प्राइवेट ट्रेन🚆*

– इससे पहले भी रेलवे ने प्राइवेट ट्रेन शुरू की थी।

– ट्रेन IRCTC को चलाने के लिए दी गई थीं।

– माना जा रहा है कि इसके थ्रू प्राइवेट कंपनियों को एक मॉडल दिखाना चाह रही थी।



——————————
2. अमेरिका 🇺🇲 ने रक्षा 🛡️ उपकरणों 💣🔫🔫और तकनीकों के न‍िर्यात से किसे प्रतिबंधित 🚫 कर दिया?
a. पाकिस्‍तान
b. भारत
c. हॉन्‍ग कॉन्‍ग
d. ईरान

Answer c. हॉन्‍ग कॉन्‍ग

– चीन के हॉन्‍ग कॉन्‍ग को लेकर राष्‍ट्रीय सुरक्षा कानून लाए जाने की घोषणा के बाद अब अमेरिकी मूल अत्‍याधुनिक रक्षा उपकरणों और तकनीकों के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है।

– अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोंपियो ने 30 जून को यह ऐलान किया।


*हांग-कांग की स्‍वायत्‍ता छिनने की वजह से उठाया कदम*

– दरअसल, हांग-कांग लंबे समय तक ब्रिटेन के पास था।

– 23 साल पहले 1 जुलाई 1997 को ब्रिटेन ने इसे चीन को दे दिया, इस शर्त के साथ कि वहां पर स्‍वायत्‍ता बनी रहेगी।

– एक देश दो प्रशासन प्रणाली होगी।

– लेकिन हाल ही में चीन ने राष्‍ट्रीय सुरक्षा कानून पास किया।

– इसे हांग-कांग के कानून का हिस्‍सा बना दिया गया है।

– एक जून की रात 11 बजे से नया राष्‍ट्रीय सुरक्षा कानून लागू कर दिया।

– इसके तहत अलगाव, तोड़फोड़, आतंकवादी गतिविधि, विदेशी देश के साथ टकराव पर अधिकतम सजा आजीवन कारावास की हो सकती है।

– इसकी वजह से ‘एक देश दो विधान’ का सिद्धांत समाप्त हो गया है।

– सुरक्षा कानून लागू होने के बाद हांगकांग में लोकतंत्र समर्थक सैंकड़ों प्रदर्शनकरियों को गिरफ्तार किया गया है।


   *ब्रिटेन 🇬🇧 व अमेरिका  का विरोध😡*

– ब्रिटेन ने कहा 🗣️ है कि चीन ने उसके साथ हुए समझौतों का उल्‍लंघन किया है।

– इसी वजह से अमेरिकी विदेश मंत्री 🧔माइक पोम्पियो ने कहा कि हम अब यह भेद नहीं करेंगे कि ये उपकरण हॉन्‍ग कॉन्‍ग को निर्यात किए जा रहे हैं या चीन को।

– हम इस बात का खतरा नहीं उठा सकते हैं कि ये उपकरण और तकनीक चीन की सेना पीपल्‍स लिबरेशन के पास पहुंच जाएं जिसका मुख्‍य मकसद कम्‍युनिस्‍ट पार्टी की तानाशाही को किसी भी प्रकार से बनाए रखना है।


*भारत 🇮🇳 का रुख*

– अबतक हॉन्ग कॉन्ग में चीन के नए सुरक्षा कानून पर चुप्पी साधने वाले भारत ने भारत ने सीधे तौर पर नहीं कहा, लेकिन चिंता जरूर जताई।

– जिनेवा  में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) में भारत ने कहा कि हॉन्ग कॉन्ग को स्पेशल एडमिनिस्ट्रेटिव रीजन बनाना चीन का घरेलू मामला है लेकिन भारत हाल की घटनाओं पर करीबी नजर रखे हुए है।

– संयुक्त राष्ट्र में भारत के प्रतिनिधि राजीव चंदर ने कहा, ‘हम हाल की इन घटनाओं पर चिंता जताने वाले कई बयान सुन चुके हैं। हमें उम्मीद है कि संबंधित पक्ष इन बातों का ध्यान रखेंगे और इसका उचित, गंभीर 🥴 और निष्पक्ष समाधान करेंगे।’ हालांकि भारत 🇮🇳 ने अपने बयान में चीन 🇨🇳 का नाम नहीं लिया।



————————————-
3. खेल ⛹️‍♂️ मंत्री 🧔 किरन रिजिजू ने खेल को डोप मुक्‍त बनाने के लिए 30 जून को कौन सा ऐप लॉच किया है?

a. नाडा ऐप
b. खेलो इंडिया
c. भ्रष्‍टाचार हटाओ ऐप
d. डोप टेस्‍ट ऐप

Answer a. नाडा ऐप

– राष्ट्रीय डोपिंग एंटी एजेंसी (नाडा) की पहली मोबाइल 📲 ऐप 📜लॉन्च की ।

– यह ऐप नाडा और खिलाड़ियों ⛹️‍♂️🏌️ के बीच सेतु का काम करेगा।

– ऐप से खेल के बारे में कई जानकारी मिलेगी।

– ऐप खिलाड़ियों को प्रतिबंधित दवाओं 💊 और उनके इस्तेमाल से बचने की जानकारी देगा।

– इससे उन्हें प्रतिबंधित 🚫 दवाओं 💊 के बारे में भी पता चल सकेगा।

– इसमें नाडा द्वारा निषिद्ध पदार्थों और दवाओं की डिटेल है।

– जिससे एथलीटों को चोटिल होने पर सही दवाओं को लेने में मदद मिलेगी।

– खिलाड़ियों के डोप टेस्ट को जल्दी कराने में भी ये एप मददगार रहेगा।



————————————-
4. इंडियन 🇮🇳 एयरफोर्स ✈️ ने टिड्डी 🦗 दल से निपटने के लिए किस हेलीकॉप्‍टर 🚁का इस्‍तेमाल शुरू किया है?

a. MI-17
b. MI-25
c. MI-26
d. Chetak

Answer a. MI-17

– भारत में टिड्डी 🦗 दल का इसी साल दूसरा हमला हो चुका है।

– यह कई राज्‍यों तक पहुंच चुका है।

– इससे खाद्य 🍔 संकट की आशंका होने लगी है, क्‍योंकि ये फसल 🎑 को चौपट कर रहे हैं।

– इन्‍हें रोकने के लिए कृषि मंत्रालय ने कीटनाशक छिड़कने के लिए ड्रोन का भी इस्‍तेमाल किया, लेकिन ये नाकाफी थे।

– अब इंडियन एयरफोर्स की मदद ली जा रही है।

– एयरफोर्स के हेलीकॉप्‍टर MI-17 में कुछ फेरबदल किए गए हैं।

– इसमें कीटनाशक छिड़काव की खास तरह की मशीन लगाई गई है।



———————————–
5. राष्‍ट्रीय चिकित्‍सक 👨‍⚕️ दिवस (National Doctor’s Day) कब मनाया जाता है?

a. 01 जुलाई
b. 30 जून
c. 28 जून
d. 27 जून

Answer a. 01 जुलाई

– भारत में, इस दिन का आयोजन इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) द्वारा किया जाता है.

– 2020 की थीम “COVID 19 😷 की मृत्यु दर कम करना” है.

– यह दिवस डॉक्‍टर व पश्चिम बंगाल के दूसरे चीफ मिनिस्‍टर डॉ बिधान रॉय के सम्‍मान में मनाया जाता है।

– उनका जन्‍म 1 जूलाई 1882 को बिहार में हुआ था, और मृत्‍यु भी इस दिन जुलाई 1962 में हुई थी।

– डॉ बिधान रॉय 14 साल तक पश्चिम बंगाल के सीएम रहे।

– उन्होंने चिकित्सा 🏥 के क्षेत्र में अहम योगदान दिया है.

– उन्हें उनके दूरदर्शी नेतृत्व के लिए बंगाल का आर्किटेक्ट भी कहा जाता है.

– उन्‍हें वर्ष 1961 में भारत रत्‍न 🏆 से नवाजा जा चुका है।

– भारत में National Doctor’s Day की शुरूआत सन् 1991 में हुई।


————————————
6. भारतीय 🇮🇳 रिजर्व बैंक 🏦 के किस पूर्व गवर्नर 🧔 को लाइफटाइम अचीवमेंट के पहले प्रो. पी. सी. महालनोबिस पुरस्कार 🏆 से सम्मानित किया गया है?

a. उर्जित पटेल
b. चक्रवर्ती रंगराजन
c. रघुराम राजन
d. बी सिबबा

Answer b. चक्रवर्ती रंगराजन

– 29 जून को स्टटिस्टिक्स दिवस पर उनके योगदान के लिए आजीवन उपलब्धि पुरस्कार से सम्मानित 🏆 किया गया।

– रंगराजन राष्ट्रीय स्टटिस्टिकल आयोग के अध्यक्ष रह चुके हैं।

– जिसे 2000 में सांख्यिकीय प्रणाली की समीक्षा के लिए महालनोबिस ने स्थापित किया था।



————————————–
7. नेशनल 🇮🇳 चार्टर्ड एकाउंटेंट्स 👨 डे कब मनाया जाता है?

a. 30 जून
b. 2 जुलाई
c. 1 जुलाई
d. 3 जुलाई

Answer c. 1 जुलाई

– इस दिवस को इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की स्थापना के रूप में मनाया जाता है।

– 1 जुलाई, 1949 को ICAI को संसद में पास एक एक्ट के तहत स्थापित किया गया था।

– इस दिन को नेशनल सीए डे के नाम से भी जाना जाता है।


     *इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया*

मुख्यालय: नई दिल्ली.

अध्यक्ष: सीए अतुल कुमार गुप्ता.



——————————-
8. विश्व 🌍 यूएफओ 🛸 दिवस (World UFO Day) कब मनाया जाता है?

a. 2 जुलाई
b. 1 जुलाई
c. 30 जून
d. 29 जून

Answer a. 2 जुलाई

– UFO 🛸 (Unidentified flying object) या उड़नतश्तरी भी कहा जाता है।

– UFO 🛸 के होने या न होने की बहस के बीच साल 2001 से World UFO Day मनाया जा रहा है.

– इसका मकसद है दुनियाभर 🌍 में UFO और एलियंस 👽 की मौजूदगी पर बहस हो और सार्वजनिक तौर पर रिसर्च किए जाए.

– आसमान ☁️ में दिखने वाली ऐसी कोई भी चीज जो इंसानों 👨 ने नहीं 🚫 बनाई हो और वो कोई प्राकृतिक सिद्धांत (Natural theory) न हो, उसे आमतौर पर UFO कहा जाता है.

– साल 1953 में यूनाइटेड स्टेट्स एयरफोर्स ✈️ ने इसे UFO का नाम दिया. जिससे इनका रिकॉर्ड रखा जा सके और बाद में रिव्यू किया जा सके. 1940-50 के दशक में इन्हें आम तौर फ्लाइंग डिस्क भी कहा जाता था.


– अमेरिका  की बेहद खुफिया जगह ‘एरिया-51’ है।

– कुछ साल पहले तक अमेरिका ऐसी किसी जगह के वजूद से ही इनकार किया करता था.

– लेकिन साल 2013 में अमेरिका ने कुछ दस्तावेजों 📜📜 को सार्वजनिक कर ये मान लिया है कि ‘एरिया-51’ उसका स्पेशल टेस्टिंग एरिया है, जहां UFO जैसी चीजों पर भी टेस्टिंग की जाती है.



———————————-
9. भारतीय 🇮🇳 जनसंचार 🛰️ 📲 संस्थान (आईआईएमसी) का नया महानिदेशक 🧔 (Director General) किसे बनाया?

a. प्रो रमेश कुमार
b. प्रो संजय द्विवेदी
c. केजी सुरेश
d. मोहित

Answer c. प्रोफेसर संजय द्विवेदी

– 1 जुलाई को कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश में यह जानकारी दी गई।

– संजय द्विवेदी भोपाल के माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार संस्थान के रजिस्ट्रार हैं।

– आईआईएमसी के डीजी की पोस्ट एक साल से खाली थी।

– केएस धतवालिया, पीआईबी के प्रिंसिपल डायरेक्टर जनरल इस पद का अतिरिक्त प्रभार देख रहे थे।



————————————-
10. किस देश की एयरलाइंस 🛫 पर छह माह के लिए यूरोप में उड़ान भरने पर रोक 🚫 लगा दी गई है?

a. अफगानिस्‍तान
b पाकिस्तान
c. अमेरिका
d. चीन

Answer b पाकिस्तान 🇵🇰

– यूरोपीय संघ की विमानन सुरक्षा एजेंसी ने 30 जून को बताया पाकिस्तान की राष्ट्रीय एयरलाइन को छह माह तक यूरोप में उड़ान भरने की अनुमति नहीं है।

– कराची में 22 मई को एक पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के चलते 97 लोगों की मौत 😥 हो गई थी।

– उसके बाद जांच में पता चला था कि पाकिस्तान में 860 पायलटों में 260 ने अपनी पायलट परीक्षा में धोखाधड़ी की थी।

– लेकिन फिर भी नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने उन्हें लाइसेंस दे दिए।

– यूरोपीय संघ की विमानन सुरक्षा 🛡️एजेंसी  ने कहा कि वह पाकिस्तानी पायलटों के लाइसेंस की वैधता को लेकर चिंतित है।

– ऐसे में पाकिस्तान 🇵🇰 अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार परिचालन और विमानों की देखरेख करने में सक्षम नहीं है।



▰▱ ☆★ ▱▰ ☆★ ▰▱ ☆★ ▱▰


02 July MCQ Current Affairs   


🔸प्रश्न 1. भारती एयरटेल की सब्सिडियरी ‘नेक्सट्रा डेटा’ में अमेरिकी निवेश ग्रुप कार्लाइल ने कितने फीसदी हिस्सेदारी लेने की घोषणा की है?
10 फीसदी
15 फीसदी
25 फीसदी
35 फीसदी

🔹सही उत्तर देखें👇

उत्तर: 25 फीसदी – भारती एयरटेल की सब्सिडियरी ‘नेक्सट्रा डेटा’ में अमेरिकी निवेश ग्रुप कार्लाइल ने 25 फीसदी हिस्सेदारी लेने की घोषणा की है. जिससे एयरटेल कंपनी को करीब 1,780 करोड़ रुपये मिलेंगे और बाकी 75 फीसदी हिस्सेदारी एयरटेल के पास बनी रहेगी.

🔸प्रश्न 2. अमेरिका में चीन की हुआवे और किस कंपनी पर बैन लगाया दिया गया है?

विवो
ओप्पो
जेडटीई
सैमसंग

🔹सही उत्तर देखें👇

उत्तर: जेडटीई – भारत के द्वारा चीन की कई मोबाइल ऐप पर प्रतिबंधित लगाये जाने के बाद हाल ही में अमेरिका में चीन की हुआवे और जेडटीई कंपनी पर बैन लगाया दिया गया है. अमेरिका के फेडरल कम्युनिकेशन कमिशन(एफसीसी) ने इन कंपनियों को खतरनाक बताया है.

🔸प्रश्न 3. भारत में कोरोना की पहली वैक्सीन _____ को हैदराबाद की फार्मा कंपनी भारत बायोटेक ने तैयार किया है?

कोवैक्सीन
मोवैक्सीन
जोवैक्सीन
तोवैक्सीन

🔹सही उत्तर देखें👇

उत्तर: कोवैक्सीन – भारत में कोरोना की पहली वैक्सीन “कोवैक्सीन” को हैदराबाद की फार्मा कंपनी भारत बायोटेक ने तैयार किया है. इस वैक्सीन को आईसीएमआर और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी, पुणे ने मिलकर बनाया है. वैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल के लिए ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने मंजूरी दे दी है.

🔸प्रश्न 4. भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने हाल ही में अपने कौन से स्थापना दिवस पर तीन योनो शाखा शुरू करने की घोषणा की है?

55वें स्थापना दिवस
65वें स्थापना दिवस
68वें स्थापना दिवस
72वें स्थापना दिवस

🔹सही उत्तर देखें👇

उत्तर: 65वें स्थापना दिवस – भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने हाल ही में अपने 65वें स्थापना दिवस पर तीन योनो शाखा शुरू करने की घोषणा की है. बैंक की आने वाले 5 वर्ष में पूरे देश में योनो शाखा खोलने की योजना है.

🔸प्रश्न 5. यूनेस्को ने हाल ही में अपनी ग्लोबल एजुकेशन मॉनिटरिंग रिपोर्ट का कौन सा संस्करण जारी किया है?

पहला संस्करण
दूसरा संस्करण
तीसरा संस्करण
चौथा संस्करण

🔹सही उत्तर देखें👇

उत्तर: चौथा संस्करण – यूनाइटेड नेशन एजुकेशनल साइंटिफिक एंड कल्चर ऑर्गेनाइजेशन यानी यूनेस्को ने हाल ही में अपनी ग्लोबल एजुकेशन मॉनिटरिंग रिपोर्ट का चौथा संस्करण जारी किया है. जिसमे किताबों में महिलाओं को जहां भी शामिल किया गया है. वहा पर पारंपरिक और पुरुषों की तुलना में कम प्रभावी दिखाया जाता है.

🔸प्रश्न 6. भारत के किस राज्य की 29 वर्षीय कृतिका पांडे को कॉमनवेल्थ शॉर्ट स्टोरी प्राइज 2020 से सम्मानित किया गया है?

केरल
पंजाब
झारखंड
महाराष्ट्र.

🔹सही उत्तर देखें👇

उत्तर: झारखंड – भारत के झारखंड राज्य की रांची की 29 वर्षीय कृतिका पांडे को कॉमनवेल्थ शॉर्ट स्टोरी प्राइज 2020 से सम्मानित किया गया है. यह पुरस्कार “द ग्रेट इंडियन टी एंड स्नैक्स” स्टोरी के लिए कृतिका पांडे को दिया गया है.

🔸प्रश्न 7. सेबी ने बेकॉन्स इंडस्ट्रीज पर जीडीआर के नियमों के उल्लंघन के मामले में दो लोगों पर कितने करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है?

1.20 करोड़ रुपए
2.20 करोड़ रुपए
3.20 करोड़ रुपए
4.20 करोड़ रुपए

🔹सही उत्तर देखें👇

उत्तर: 1.20 करोड़ रुपए – पूंजी बाजार नियामक सेबी ने हाल ही में बेकॉन्स इंडस्ट्रीज पर जीडीआर के नियमों के उल्लंघन के मामले में दो लोगों पर 1.20 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है. जिसमे से गुरमीत सिंह पर 1 करोड़ रुपए और आई.एस सुखीजा पर 20 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है.

🔸प्रश्न 8. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की अनुमति के बिना विदेशी लीग में खेलने पर हाल ही में किस खिलाडी पर प्रतिबंध लगाया गया है?

युवराज सिंह
प्रवीन तांबे
आरपी सिंह
आशीष नेहरा

🔹सही उत्तर देखें👇

उत्तर: प्रवीन तांबे – भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की अनुमति के बिना विदेशी लीग में खेलने पर हाल ही में प्रवीन तांबे पर प्रतिबंध लगाया गया है. वे आईपीएल में बैन किए जाने के बाद तांबे विदेशी लीग में खेलने की अनुमति चाहते हैं लेकिन बोर्ड ने मना कर दिया है.


🔸प्रश्न 9. दिल्ली के पूर्व क्रिकेटर संजय डोभाल का हाल ही में कितने वर्ष की उम्र में कोरोना वायरस संक्रमण से निधन हो गया है?
43 वर्ष
53 वर्ष
68 वर्ष
78 वर्ष

🔹सही उत्तर देखें👇
उत्तर: 53 वर्ष – दिल्ली के पूर्व क्रिकेटर संजय डोभाल का हाल ही में 53 वर्ष की उम्र में कोरोना वायरस संक्रमण से निधन हो गया है. वे दिल्ली क्रिकेट के लिए एक जाना पहचाना नाम थे और उन्होंने दिल्ली की अंडर 23 टीम के साथ बतौर सहयोगी स्टाफ काम किया था. उनके निधन पर बीसीसीआई ने शोक जताया है.

🔸प्रश्न 10. इनमे से किस देश की सेना ने हाल ही में इतिहास की पहली महिला लेफ्टिनेंट जनरल की नियुक्ति की है?
ऑस्ट्रेलियाई सेना
जापानी सेना
पाकिस्तानी सेना
अफगानिस्तानी सेना

🔹सही उत्तर देखें👇
उत्तर: पाकिस्तानी सेना – पाकिस्तानी सेना ने हाल ही में इतिहास की पहली महिला लेफ्टिनेंट जनरल की नियुक्ति की है. पाकिस्तानी सेना ने हाल ही में मेडिकल कोर के साथ संबद्ध मेजर जनरल निगार जौहर को लेफ्टिनेंट जनरल के रूप में नियुक्त किया है.

करेंट अफेयर्स – 2 जुलाई, 2020 [मुख्य समाचार]


प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से महत्वपूर्ण 2 जुलाई, 2020 के मुख्य समाचार निम्नलिखित हैं:

राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स

तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले में NLC (नेवेली लिग्नाइट कॉरपोरेशन) के थर्मल पावर स्टेशन पर बॉयलर विस्फोट में छह श्रमिकों की मौतसड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने सड़क दुर्घटना के शिकार लोगों के लिए कैशलेस उपचार के साथ 2.5 लाख रुपये की बीमा योजना तैयार की 

भारतीय
 वायुसेना ने टिड्डी के हमले से निपटने के लिए Mi-17 हेलीकॉप्टरों पर एक एयरबोर्न टिड्डी नियंत्रण प्रणाली की डिजाइन की गृह मंत्रालय ने आपराधिक कानून में सुधार के लिए राष्ट्रीय स्तर की समिति का गठन किया; 

अध्यक्षता रणबीर सिंह (कुलपति, राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, दिल्ली) द्वारा की जायेगीCOVID-19: प्लाज्मा उपचार की जरूरत वाले रोगियों के लिए ‘COPAL-19’ एप्प लॉन्च करने के लिए AIIMS ने IIT-Delhi के साथ साझेदारी की पीएम मोदी ने चीनी माइक्रोब्लॉगिंग साइट वीबो को छोड़ा, वेबसाइट पर अपने सभी पोस्ट डिलीट की 

भारत की कृतिका पांडे ने जीता ‘द ग्रेट इंडियन टी एंड स्नेक्स’ के लिए 2020 कॉमनवेल्थ शॉर्ट स्टोरी प्राइजराजनयिक

 इंद्र मणि पांडे को संयुक्त राष्ट्र में भारत का अगला स्थायी प्रतिनिधि नियुक्त किया गया 

विदेशों से लौटने वाले केरलवासियों के पुनर्वास के लिए “ड्रीम केरल प्रोजेक्ट” घोषित किया गया 

1 जुलाई को मनाया गया राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस; विषय: ‘COVID-19 की मृत्यु दर कम करें’

1 जुलाई को मनाया गया चार्टर्ड अकाउंटेंट दिवस; 

1 जुलाई, 1949 को भारतीय सनदी लेखाकार संस्थान (ICAI) की स्थापना की गयी थी 

गृह मंत्रालय ने 30 जून से छह महीने के लिए नागालैंड में सशस्त्र बलों (विशेष शक्ति अधिनियम) (AFSPA) 1958 का विस्तार दिया


आर्थिक करेंट अफेयर्स

सरकार ने जुलाई-सितंबर तिमाही के लिए छोटी बचत योजनाओं या डाकघर की योजनाओं पर ब्याज दरों को अपरिवर्तित रखामार्च 2020 में समाप्त हुई

 तिमाही के लिए भारत का बाहरी ऋण 15.4 बिलियन डॉलर (2.8%) बढ़कर 558.5 बिलियन डॉलर हो गया2019-20 में भारत का चालू खाता घाटा सकल घरेलू उत्पाद का 0.9% था, 2018-19 में 2.1% थापिछली तिमाही की तुलना में मार्च 2020 के अंत में सरकार की कुल देनदारियां 0.8% बढ़कर 94.62 लाख करोड़ हो गया 

विश्व बैंक ने भारत में MSME के ​​लिए अपने MSME आपातकालीन प्रतिक्रिया कार्यक्रम के तहत 750 मिलियन डॉलर के ऋण को मंजूरी दी

इंडियन ऑइल ने बांग्लादेश में एलपीजी आयात करने के लिए टर्मिनल स्थापित करने के लिए बांग्लादेश की बेक्सिमको एलपीजी के साथ संयुक्त उद्यम का निर्माण कियाश्रीकांत माधव वैद्य ने इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) के नए अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला


अंतर्राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स


संयुक्त राष्ट्र ने सीरिया के लिए मानवीय सहायता के लिए 7.7 बिलियन डॉलर जुटाए, जर्मनी ने सर्वाधिक 1.78 बिलियन डॉलर का उच्चतम योगदान दिया



✔️ 02 July 🗓   💠 World UFO Day


💠On July 2nd, the world celebrates World UFO Day to create awareness about Unidentified Flying Objects and alien life forms.

💠The first World UFO Day was celebrated in 2001 by UFO researchers Haktan Akdogan.

💠The day is celebrated across the world on two different dates-some countries celebrate it on June 24 while some others celebrate it on July 2. 

💠In 2001, an organisation World UFO Day Organisation (WUFODO) decided to celebrate this day on July 2nd.



✔️ 02 JULY 🗓

💠 World Sports Journalists Day
     अन्तरराष्ट्रीय खेल पत्रकार दिवस 

💠The World Sports Journalists Day is observed on July 2  every year to recognise the contribution of sports journalists in promoting sports.

💠World Sports Journalists Day was established by the International Sports Press Association in 1994 to mark the 70th anniversary of its foundation.

💠ISPA was founded on the July 2, 1924 during the Summer Olympics in Paris. It comprises continental and national associations.

💠Its partners are big sports federations, such as International Olympic Committee, FIFA, IAAF and others.

💠The sports journalists around the world are united by the ISPA.

🔹International Sports Press Association ( ISPA ) 
🔸Founded: 1924 

🔸Headquarters : London