-------------------------------------------


❄️1 जुलाई के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव🔰🔰


⭐ चार्टर्ड अकांउटेंट स्थापना दिवस ।

⭐  राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस (डॉक्टर विधान चंद्र राय जन्म दिवस) ।

⭐ श्री अखिलेश यादव जन्म दिवस ।

⭐ जीएसटी (GST) दिवस ।

⭐ भारतीय स्टेट बैंक स्थापना दिवस ।

⭐ अन्तर्राष्ट्रीय चुटकुला दिवस।

⭐ वन महोत्सव सप्ताह ( 1 से 7 जुलाई तक)।

⭐ महाराष्ट्र कृषि दिवस (श्री वसंतराव नाईक जयंती)।

⭐ वास्तुशिल्प दिवस।


*📝 Current Affairs In Hindi – 1 July 2020 Questions And Answers 📚*

_भारत और विदेश से सम्बंधित ‘1 जुलाई 2020 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ‘1 July 2020 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं._

*📕1ST JULY 2020 CURRENT AFFAIRS📕*


1. किस भारतीय 🇮🇳 कंपनी 🏢 ने कोरोना 😷 की वैक्‍सीन 💉 Covaxin बनाई, जिसके ह्यूमन 👥 ट्रायल की अनुमति ड्रग 💊 कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने दी?

a. भारत बायोटेक इंडिया
b. इप्‍का लैबोरेटरीज
c. जाइडस कैडिला
d. वालेस फार्मास्‍यूटिक्‍ल

Answer a. भारत बायोटेक इंडिया
– यह हैदराबाद स्थित फार्मा 🏥 कंपनी है।

– इस महीने इसका ट्रायल होना है।

– ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया, सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (CDSCO) ने पहले और दूसरे चरण का ह्यूमन 👥 ट्रायल शुरू करने की मंजूरी दे दी है।


  *Covaxin ‘कोवाक्सिन’ क्‍या है और इसे कैसे विकसित किया गया?*🤷

– भारत बायोटेक इंडिया के चेयरमैन 💺 और मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ.कृष्णा एल्ला ने कहा ये यह देश में तैयार होने वाली कोरोना की पहली वैक्सीन है।

– इसे कंपनी ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी, पुणे के साथ मिलकर वैक्‍सीन को बनाया गया है।

– इसमें डेड वायरस का यूज किया गया है। मतलब मृत वायरस। ऐसे वायरस निष्क्रिय होते हैं।

– इसकी वजह से शरीर एक एंटीबॉडी रिएक्‍शन करता है। एंटीबॉडी बनाता है। यह मानकर कि वायरस आ चुका है।

– चूकि यह डेड वायरस होता है, इसलिए इसका नुकसान नहीं होता है।

– भारत में दवा या वैक्‍सीन के प्रयोग और मार्केट में मरीजों के लिए लाने से पहले सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (CDSCO) किसी की पर्मिशन लेनी होती है।

– इसके चीफ 🧔 को कहते हैं ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया।

– तो उसने लेवेल वन और लेवेल 2 के ट्रायल (परीक्षण) की अनुमति दे दी है।

– इस ट्रायल में देखा जाएगा कि मनुष्‍यों पर इस वैक्‍सीन का कितना असर हो रहा है और कोई नुकसान तो नहीं हो रहा।


       *वैक्‍सीन के ट्रायल में कितना वक्‍त ⌚ लगेगा?*

– यह क्‍लीनिकल ट्रायल जुलाई में होना है।

– एक महीने तक बड़े पैमाने पर लोगों की अनुमति से टीके लगाए जाएंगे और इसका बारीक‍ि से अध्‍ययन किया जाएगा।

– ट्रायल में वक्‍त ज्‍यादा लगता है, क्‍योंकि वैक्‍सीन देने के बाद ऐसा नहीं है कि उस व्‍यक्ति को ओरिजनल कोरोना वायरस से इंफेक्‍ट कर दिया जाए।

– उस व्‍यक्ति के मूवमेंट पर नजर 👀 रखी जाती है, कि वह कहां गया और उसके संपर्क के कितने लोग इन्‍फेक्‍टेड हुए।


     *अन्‍य भारतीय 🇮🇳 कंपनियां 🏢 भी वैक्‍सीन डेवलपमेंट में जुटी?*

– जाइडस कैडिला, सीरम इंस्‍टीट्यूट ऑफ इंडिया और पैनासिया बायोटिक।

– ये कंपनियां भी टीकों के विकास में काम कर रही हैं।

– दुनियाभर 🌍 के बड़े-बड़े इंस्‍टीट्यूशंस कोविड-19 की वैक्‍सीन बनाने की कोशिश में लगे हैं।

– लेकिन अभी तक फाइनल स्‍टेज में सफलता नहीं मिली है।

– अगर भारतीय कंपनी की वैक्‍सीन जिसका नाम ‘कोवाक्सिन’ रखा गया है, वह ह्यूमन ट्रायल में सफल हो जाती है, तो यह बहुत बड़ी बात होगी।



2. केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब 🏚️ कल्याण अन्न 🍚🥗 योजना का विस्तार कब तक के लिए कर दिया है?

a. सितंबर 2020
b. अक्‍टूबर 2020
c. नवंबर 2020
d. दिसंबर 2020

Answer c. नवंबर 2020

– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 जून को देश को संबोधित किया।

– उन्होंने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का विस्तार 💥 नवंबर तक करने का ऐलान 📢 किया है।

– इस योजना की तारीख बढ़ाने के कारण 90 हजार करोड़ रुपये 💰 अलग से खर्च होंगे।

– इसके तहत 80 करोड़ से ज्यादा लोगों 👥 को हर महीने पांच किलो गेहूं या चावल🍚 उपलब्ध कराया जाएगा। साथ में एक किलो चना एक परिवार को मिलेगा।


   *क्या है गरीब कल्याण अन्न योजना?*🤷

– लॉकडाउन की घोषणा 25 मार्च को की गई थी।

– उसके अगले दिन सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज (पीएमजीकेपी/PMGKP) की घोषणा की थी।

– इसके तहत गरीबों को तीन महीने तक मुफ्त अनाज और महिलाओं, बुजुर्गों, किसानों तथा अन्य को नकद सहायता उपलब्ध कराना शामिल था।

– पीएम मोदी ने कहा कि पहले तीन महीने का बजट मिलाकर यह करीब 1.5 लाख करोड़ रुपये का हो जाता है।

– पीएम मोदी ने बिहार में छठ तक राशन मिलने का जिक्र किया।

– इसी साल बिहार में और 2021 में पश्चिम बंगाल में विधानसभा के चुनाव भी होने हैं।


3. पश्चिम बंगाल सरकार ने कोरोना 😷 काल में गरीबों को फ्री राशन 🥗 दिये जाने वाली योजना को कब तक के लिए बढ़ा दिया है?

a. नबंवर 2020
b. अक्‍टुबर 2020
c. जनवरी 2021
d. जून 2021

Answer d. जून 2021

*पश्चिम बंगाल*

– मुख्‍यमंत्री – ममता बनर्जी

– राज्‍यपाल – जगदीप धनगढ़

– राजधानी – कोलकता



4. केके वेणुगोपाल को दोबारा भारत 🇮🇳 का अटॉर्नी जनरल कितने समय 🕒 के लिए नियुक्त 🧔 किया है?

a. एक साल
b. दो साल
c. छह माह
d. नौ माह

Answer a. एक साल

– 29 जून को दोबारा उन्‍हें नियुक्त किया है।
– उनका तीन वर्षीय कार्यकाल 30 जून को समाप्त होना है।

– केके वेणुगोपाल ने बतौर अटॉर्नी जनरल 30 जून 2017 को मुकुल रोहतगी का स्थान लिया था।

– अटार्नी जनरल भारत सरकार को कानूनी सलाह देते हैं।

– वह सुप्रीम कोर्ट में सभी मामलों में भारत सरकार का पक्ष रखते हैं।



5. किस राज्‍य सरकार ने ‘प्रोजेक्‍ट प्‍लेटिना’ शुरू किया, जिसे दुनिया 🌍 का सबसे बड़ा🔍 प्‍लाज्‍मा थेरेपी ट्रायल बताया गया है?

a. दिल्‍ली
b. महाराष्‍ट्र
c. उत्तर प्रदेश
d. गुजरात

Answer b. महाराष्‍ट्र

– इसे मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कोविड-19 😷 मरीजों के लिए 29 जून 2020 को शुरू किया।

– उन्‍होंने इसे दुनिया 🌍 का सबसे बड़ा प्‍लाज्‍मा ट्रांसप्‍लांट ट्रायल बताया है।

– इसके तहत 21 मेडिकल🏥 कॉलेज और अस्‍पतालों में प्‍लाज्‍मा ट्रांसप्‍लांट का ट्रायल किया जाएगा।

– कोशिश है कि इससे गंभीर 😷 रूप से बीमार 500 लोगों 👥 की जान बचाई जा सके।

– प्रोजेक्‍ट प्‍लेटिना के लिए महाराष्‍ट्र सरकार ने सीएम केयर फंड से 16.85 करोड़ रुपए 💰  उपलब्‍ध करवाए हैं।

– दरअसल, देश में कोरोना वायरस के इन्‍फेक्‍शन का बड़ा सेंटर महाराष्‍ट्र बन गया है।

– यहां 30 जून को ही 24 घंटे में 245 लोगों की मौत हो गई और 4878 लोग इन्‍फेक्‍टेड पाए गए हैं।

– दरअसल, कोरोना से ठीक होने वाले लोगों के प्‍लाज्‍मा एंडी बॉडीज होता है, जो कोरोना से संक्रमित अन्‍य लोगो की बीमारी से लड़ने में हेल्‍प करता है।

– इस लिए इस थैरेपी 💆‍♀️ को काफी प्रभावी माना जा रहा है।

– महाराष्‍ट्र सरकार के अनुसार यह दुनिया का सबसे बड़ा ट्रायल-कम-ट्रीटमेंट प्रोजेक्ट है।

(विशेष 💥 : दिल्‍ली में पहला प्‍लामा बैंक स्‍थापित हो रहा है।)

*महाराष्‍ट्र*

सीएम – उद्धव ठाकरे

राज्‍यपाल – भगत सिंह कोश्‍यारी



6. किस राज्‍य ने भारत 🇮🇳 का पहला कवक  पार्क⛲ (lichen park) विकसित किया है?

a. झारखंड
b. राजस्‍थान
c. गुजरात
d. उत्तराखंड

Answer d. उत्तराखंड

– भारत 🇮🇳 का यह पहला 🥇कवक पार्क (लाइकेन park) उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में कुमाऊँ के मुनस्यारी में स्थित है।

– 27 जून को यह पार्क आम लोगों 👨👩 के लिए खोल दिया गया।

– उत्तराखंड वन विभाग ने इसे डेवलप किया है।


*क्‍या है कवक (लाइकेन)*🤔

– कवक एक वनस्‍पति है, जो पेड़ों 🌲 के तनों, दीवारों 🖼️और चट्टानों 🧗 पर पैदा होता है।

– यह कई रंग 🎨 रूपों में पाया जाता है।

– यह पृथ्‍वी पर सबसे पुरानी जीवित चीजों में से एक है।

– ये आर्कटिक, टुंड्रा, गर्म शुष्क रेगिस्तान चट्टानी तटों, विषाक्त ढेर, छतें, नंगे चट्टानें, दीवारें, उजागर मिट्टी की सतह पर आसानी से पाए जाते है।


  *पार्क ⛲ के लिए मुनस्‍यारी को क्‍यों चुना गया*🤷

– बर्फ  से ढंकी चोटियों 🏔️ से घिरे मुनस्यारी को उद्यान 🏡 विकसित करने के लिये इसलिये चुना गया क्योंकि इसे कवक के पनपने के लिये अनुकूल माना जाता है।

– कवक को स्थानीय भाषा में ‘झूला’ या ‘पत्थर के फूल’ भी कहा जाता है।

– यह पार्क लगभग दो एकड़ भूमि पर फैला हुआ है।

– इस पार्क में कवक की 80 से अधिक प्रजातियां हैं।

– इन्हें मशहूर हैदराबादी बिरयानी में भी डाला जाता है। यह पकवान को स्वादिष्ट बनाता है और इससे सुगंध भी आती है।

– ये प्रदूषण के स्तर के सबसे अच्छे जैव इंडाइटर माने जाते हैं।

– कवक की दुनिया भर में 20 हजार से अधिक प्रजातियां है।

– केवल भारत में 2714 प्रजातियां पाई जाती है, इसमें से उत्तराखंड में 600 है।


       *◾उत्तराखंड के इन इलाकों पाई जाती है लाइकेन*

– चमोली
– चम्पावत
– पिथोरागढ़
– नैनीताल
– देहरादून


*उत्तराखंड*

मुख्यमंत्री: त्रिवेंद्र सिंह रावत

राज्यपाल: बेबी रानी मौर्य



7. भारत 🇮🇳 ने भूटान 🇧🇹 के साथ कितने मेगावाट जलविद्युत ⚡परियोजना पर सिग्‍नेचर किए है?

a. 700 मेगावाट
b. 600 मेगावाट
c. 500 मेगावाट
d. 400 मेगावाट

Answer b. 600 मेगावाट

– भारत और भूटान ने 600 मेगावाट की खोलोंगछू पनबिजली परियोजना (Kholongchhu Hydroelectric Project -KHEL) के निर्माण के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए।

– यह समझौता भारतीय विदेश मंत्री 🧔 एस जयशंकर और भूटान के विदेश मंत्री 🧔 टांडी दोरजी की मौजूदगी में किया गया।

– इस परियोजना को 2025 की अंतिम छमाही तक पूरा किया जा सकता है।

– 600 मेगावाट की यह परियोजना भूटान के जिले तश्यायाग्त्से में खोलोंगचू पर स्थित है।

*भूटान*

प्रधानमंत्री: लोतेय त्शेरिंग

मुद्रा: भूटानी नोंग्त्रुम

राजधानी: थिम्पू




8. अंतर्राष्ट्रीय एस्टॉरायड ☄️ दिवस (International Asteroid Day) कब मनाया जाता है?

a. 30 जून
b. 29 जून
c. 28 जून
d. 27 जून

Answer a. 30 जून

– 2017 से एस्टॉरायड ☄️ के खतरे को लेकर जागरूकता बढ़ाने के लिए ये दिवस मनाया जाता है।

– दरअसल, 2017, 30 जून 1908 को रूस की तुंगुस्का नदी के पास बहुत बड़ा विस्फोट हुआ था, जिसे अब तक का सबसे बड़ा नुकसान बताया जाता है।

– संयुक्त राष्ट्र महासभा ने इस विस्फोट की वर्षगाठ को चिन्हित करने और एस्टेरोइड के प्रभाव से होने वाले खतरे के बारे में सार्वजनिक जागरूकता बढ़ाने के लिए ये दिन मनाया जाने का निर्णय लिया।


        *क्या होता है एस्टॉरायड*🤔

– सौरमंडल 🌌 में मंगल और बृहस्पति के बीच में बहुत से ऐसे खगोलीय पिंड हैं, जो अपने आकार में ग्रहों से छोटे और उल्का पिंडो से बड़े होते हैं।

– ये सौर प्रणाली के निर्माण के समय बने चट्टानी पिंड हैं!

– जिसे एस्टॉरायड ☄️ कहा जाता है।

– जब कोई एस्टॉरायड सूर्य ☀️ का चक्कर लगाने के बाद पृथ्वी पर गिरकर बच जाता है तो उसे उल्का पिंड कहते हैं।

– पहले एस्टॉरायडकी खोज साल 1801 में खगोलशास्त्री गुइसेप पियाज़ी ने की।

– कई एस्टॉरायड (क्षुद्रग्रहों) का आकार इतना बड़ा होता है कि वे पूरी पृथ्वी को भी नष्ट कर सकते हैं।

– डायनासोर 🦖🦖 युग के अंत के लिए कहा जाता है कि एक बहुत बड़ा ऐस्टरॉइड ☄️ धरती 🌍 से टकराया था जिससे पैदा हुए विस्फोट 🔥 ने इन विशालकाय जानवरों 🦖🦖का वजूद खत्म कर दिया। … इसके परिणामस्वरूप पूरी धरती नाटकीय रूप से ठंडी हो गई और पूरे एक दशक तक इसी स्थिति में रही। उन हालात में अधिकतर जीवों की मौत हो गई।



9. लेखिका ✍️👩 गीता नागभूषण का निधन 😥 28 जून को हो गया वे किस भाषा की साहित्‍यकार थी?

a. भोजपुरी
b. कन्‍नड़
c. उर्दू
d. गुजराती

Answer b. कन्‍नड़

– वह कर्नाटक साहित्‍य अकादमी की अध्‍यक्ष भी रह चुकी हैं।



10. अंतर्राष्ट्रीय संसदीय 🏤 दिवस (International Day of Parliamentarism पार्लिमेंटिज्म) कब मनाया जाता है?

a. 1 जुलाई
b. 30 जून
c. 29 जून
d. 28 जून

Answer b. 30 जून

– इस दिवस की शुरूआत संयुक्त राष्ट्र 🇺🇳 महासभा प्रस्ताव द्वारा 2018 में की गई।

– इसी दिन को अंतर संसदीय संघ (Inter-Parliamentary Union) ने तय किया था।

– यूनाइटेड नेशंस ने अपनी वेबसाइट 👨‍💻 पर लिखा है ✍️ कि कोविड-19 😷 के दौर में पार्लियामेंट की भूमिका और जरूरत पहले से अधिक हो गई है।

– दुनिया 🌍 के बहुत सारे लोकतांत्रिक देशों में इस वक्‍त भी पार्लियामेंट चल रही हैं और कामकाज हो रहे हैं।

– कानून ⚖️ बन रहे हैं।

– ब्रिटेन 🇬🇧 में तो वहां के प्रधानमंत्री सांसदों के सवालों के जवाब दे रहे हैं।

– बहुत सारे देशों में संसदीय समितियां भी काम कर रही हैं।


*अंतर-संसदीय संघ (Inter-Parliamentary Union (IPU))*

मुख्यालय: जिनेवा, स्विट्जरलैंड 🇨🇭

अध्यक्ष: गैब्रिएला क्यूवास बैरोन

स्थापना: 1889



11. मध्‍य प्रदेश के राज्‍यपाल 👩 का अतिरिक्‍त प्रभार किसे सौंपा गया है?

a. राम नाईक
b. आनंदीबेन पटेल
c. अनिल बैजल
d. कलराज मिश्रा

Answer b. आनंदीबेन पटेल 👩

– आनंदीबेन पटेल वर्तमान में उत्तर प्रदेश की राज्‍यपाल है।

– आनंदीबेन पटेल को राष्‍ट्रपति के बयान के अनुसार 28 जून को लाल जी टंडन की अनुपस्थिति पर मध्यप्रदेश का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।

– मध्‍य प्रदेश के राज्‍यपाल लाल जी टंडन फिलहाल बीमार है, उन्‍हें 11 जून को लखनऊ के एक अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री: योगी आदित्यनाथ

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री: शिवराज सिंह चौहान



12. दक्षिण अफ्रीकी  देश मलावी के नये राष्‍ट्रपति 👨 कौन है?

a. जॉर्ज पीटरसन
b. लाजर मैकार्थी चकवेरा
c. माइकल मोंट
d. एल्‍बर्ट चैडविक

Answer b. लाजर मैकार्थी चकवेरा

– मलावी में न्‍यायालय के ऐतिहासिक फैसले के बाद राष्‍ट्रपति चुनाव दुबारा कराए गए।

– दक्षिणपूर्व अफ्रीका में स्थित एक लैंडलॉक देश है। इसे पूर्व में ‘न्यासालैंड’ (Nyasaland) कहा जाता था।

*मलावी*

राजधानी: लिलोंग्वे

मुद्रा: मलावीयन क्वाचा

▰▱ ☆★ ▱▰ ☆★ ▰▱ ☆★ ▱▰



01 July MCQ Current Affairs   



🔸प्रश्न 1. पीएम मोदी ने किस योजना के तहत गरीबों के लिए पौने दो लाख करोड़ रुपये का पैकेज देने की घोषणा की है?
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना
प्रधानमंत्री जनधन योजना
प्रधानमंत्री बीमा योजना
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना


🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना – पीएम मोदी ने हाल ही में संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत पौने दो लाख करोड़ रुपये का पैकेज देने की घोषणा की है. जबकि पिछले 3 महीनों में 20 करोड़ गरीब परिवारों के बैंक खातो में 31 हजार करोड़ रुपए जमा करवाए गए हैं.


🔸प्रश्न 2. फूड डिलिवरी प्लेटफॉर्म स्विगी ने किस बैंक के साथ मिलकर डिजिटल वॉलेट स्विगी मनी लांच किया है?
भारतीय स्टेट बैंक
बैंक ऑफ़ बड़ोदा
आईसीआईसीआई बैंक
यस बैंक


🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: आईसीआईसीआई बैंक – फूड डिलिवरी प्लेटफॉर्म स्विगी ने आईसीआईसीआई बैंक के साथ मिलकर डिजिटल वॉलेट स्विगी मनी लांच किया है. जिसके माध्यम से ग्राहक अब एक क्लिक करके अपने आर्डर की पेमेंट कर सकते है.


🔸प्रश्न 3. निम्न में से किस ई-कॉमर्स कंपनी ने पैकेजिंग में उपयोग में आने वाली सभी सिंगल-यूज प्लास्टिक को बंद करने की घोषणा की है?
फ्लिप्कार्ट
स्नेपडील
अमेज़न इंडिया
शॉपक्लुएस


🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: अमेज़न इंडिया – अमेज़न इंडिया ने हाल ही में पैकेजिंग में उपयोग में आने वाली सभी सिंगल-यूज प्लास्टिक को बंद करने की घोषणा की है. जबकि कंपनी ने इस वर्ष में 100 फीसदी प्लास्टिक-मुक्त और बायोडिग्रेडेबल पेपर टेप पेश की थी.


🔸प्रश्न 4. भारतीय मूल की किस अमेरिकी महिला को राष्ट्रपति पद के डेमोक्रेट उम्मीदवार बिडेन के डिजिटल कैम्पेन की चीफ नियुक्त किया गया है?
सुमन वर्मा
मेधा राज
मनीषा कोराला
मनीषा शर्मा


🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: मेधा राज – भारतीय मूल की अमेरिकी महिला मेधा राज को राष्ट्रपति पद के डेमोक्रेट उम्मीदवार बिडेन के डिजिटल कैम्पेन की चीफ नियुक्त किया गया है. वे डिजिटल विभाग के सभी पहलुओं पर काम करेंगी.


🔸प्रश्न 5. भारत का कौन सा आईआईटी संस्थान दुनिया में ऑनलाइन डिग्री कराने वाला पहला इंस्टीट्यूट बन गया है?
आईआईटी दिल्ली
आईआईटी मुंबई
आईआईटी चेन्नई
आईआईटी मद्रास


🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: आईआईटी मद्रास – भारत का आईआईटी मद्रास दुनिया में ऑनलाइन डिग्री कराने वाला पहला इंस्टीट्यूट बन गया है. हाल ही में आईआईटी मद्रास ने डेटा विज्ञान और प्रोग्रामिंग में ऑनलाइन डिप्लोमा और बीएससी कार्यक्रम शुरू किया है. जिसमे एडमिशन के लिए कोई आयु सीमा नहीं है.


🔸प्रश्न 6. भारत सरकार ने हाल ही में कितने चाइनीज ऐप को देश में बैन कर दिया है?
22 चाइनीज ऐप
44 चाइनीज ऐप
59 चाइनीज ऐप
84 चाइनीज ऐप


🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: 59 चाइनीज ऐप – भारत सरकार ने हाल ही में 59 चाइनीज ऐप को देश में बैन कर दिया है. जिसमे वीडियो शेयरिंग ऐप टिकटॉक भी शामिल है. टिकटॉक एप्प मनोरंजन के साथ-साथ फेम और कमाई का जरिया भी बन गया था.


🔸प्रश्न 7. उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में 2,185 करोड़ की कितनी परियोजनाओं की शुरुआत की है?
5 परियोजनाओं
9 परियोजनाओं
12 परियोजनाओं
18 परियोजनाओं


🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: 12 परियोजनाओं – उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में 2,185 करोड़ की 12 ग्रामीण पाइप पेयजल परियोजनाओं के निर्माण कार्यों की शुरूआत की है. जिससे लगभग 67 लाख आबादी को लाभ होगा. बुंदेलखंड से शुरु यह परियोजना चार चरणों में शुरु होगी जिसकी लागत 10131 करोड़ रुपए है.


🔸प्रश्न 8. भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने अनुसूचित बैंकों की नकदी की उधार सुविधा को कब तक बढाने की घोषणा की है?
30 जुलाई
30 अगस्त
30 सितम्बर
30 अक्टूबर


🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: 30 सितम्बर – भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने अनुसूचित बैंकों की नकदी की उधार सुविधा को 30 तक बढाने की घोषणा की है. बैंक ने अस्थायी उपाय के रूप में मार्जिनल स्‍टेंडिंग फैसिलिटी के तहत अनुसूचित बैंकों के लिए शुद्ध मांग और आवधिक देयता, इस वर्ष 27 मार्च से दो प्रतिशत के स्‍थान पर 3 प्रतिशत कर दी है.


🔸प्रश्न 9. 1 जुलाई को भारत के किस बैंक स्थापना दिवस मनाया जाता है?
भारतीय स्टेट बैंक
भारतीय रिजर्व बैंक
बैंक ऑफ़ बड़ोदा
यस बैंक


🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: भारतीय स्टेट बैंक – 1 जुलाई को भारत के भारतीय रिजर्व बैंक का स्थापना दिवस मनाया जाता है. देश में 10 हज़ार शाखाओं और 8,500 एटीएम के नेटवर्क वाला भारतीय स्टेट बैंक सार्वजानिक क्षेत्र के बैंकों में सबसे बड़ा बैंक है.


🔸प्रश्न 10. पाकिस्तान से आने वाली सभी फ्लाइट पर किस देश ने रोक लगा दी है?
ऑस्ट्रेलिया
चीन
यूनाइटेड अरब अमीरात
जापान


🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: यूनाइटेड अरब अमीरात – यूनाइटेड अरब अमीरात ने हाल ही में कोरोना वायरस के मामलों की वजह से पाकिस्तान से आने वाली सभी फ्लाइट पर रोक लगा दी है. यूनाइटेड अरब अमीरात की सरकार ने कहा है की एयरपोर्ट पर ही कोरोना वायरस का टेस्ट किया जायेगा जब तक टेस्टिंग लैब नहीं बनती है, तबतक किसी यात्री को प्रवेश नहीं दिया जाएगा.


➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞
                               
*✍🏻वन लाइनर्स ऑफ द डे, 01जुलाई 2020*
⤵️⤵️⤵️⤵️⤵️⤵️


महत्वपूर्ण दिन🔰🔰

राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस - 1 जुलाई


रक्षा🔰🔰

भारतीय सेना की वह तोपखाना टुकड़ी, जिसने 29 जून 2020 को अपनी स्थापना की 100 साल की सालगिरह मनाई - 22 मीडियम रेजिमेंट (सीतांग और येनंगयांग)


अर्थव्यवस्था🔰🔰

इस बैंक ने किसानों को मूल्यवर्धित सेवाएं प्रदान करने के लिए 'ई-किसान धन' ऐप तैयार किया - एचडीएफसी बैंक(HDFC BANK)


अंतरराष्ट्रीय🔰🔰

भारत की बच्चों की कला पुस्तक जिसने ‘IPPY पुरस्कार 2020’ में 'इंटरएक्टिव चिल्ड्रन बुक’ श्रेणी में कांस्य पदक जीता - "आर्ट इस ए वर्ब" (लेखक: लिकला)

भारत और भूटान की पहली संयुक्त जलविद्युत परियोजना - 600 मेगावाट क्षमता की खोलोंगछु परियोजना, भूटान

आयरलैंड के नए प्रधान मंत्री - माइकल मार्टिन
प्रोग्रामिंग और डाटा साइंस विषय की दुनिया की पहली ऑनलाइन बी.एससी. पदवी परतूत करने वाला संस्थान - भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मद्रास।


राष्ट्रीय🔰🔰

वह संस्थान जो QS वैश्विक शीर्ष 50 EMBA रैंकिंग में 36 वें स्थान पर है - भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) बैंगलोर

राष्ट्रीय वनस्पतिक अनुसंधान संस्थान (NBRI) द्वारा शुरू की गई “उन्नत विषाणु विज्ञान प्रयोगशाला” का स्थान - लखनऊ, उत्तर प्रदेश

इस जिला प्रशासन को वित्तीय समावेशन, कोविड-19 प्रतिक्रिया और कौशल विकास पर आधारित पहलों के लिए 65 वां स्कोच पुरस्कार से सम्मानित किया गया है – मोन जिला, नागालैंड

ऑथेंटिकेशन सॉल्यूशंस प्रोवाइडर्स एसोसिएशन (ASPA) और वाणिज्य मंत्रालय द्वारा स्थापित इस मानक संगठन ने वैश्विक मानकों का उपयोग करते हुए विरोधी जालसाजी पारिस्थितिकी तंत्र को विकसित करने के लिए हाथ मिलाया है - GS1 इंडिया


व्यक्ति विशेष🔰🔰

'थ्रो मी टू द वॉल्व्स' पुस्तक के लिए रॉयल सोसाइटी ऑफ लिटरेचर का ‘एनकोर अवार्ड’ के विजेता - पैट्रिक मैकगिनीज

1 जुलाई से एक वर्ष की अवधि के लिए भारत के अटॉर्नी जनरल (महामुख्तार) – के. के. वेणुगोपाल


राज्य विशेष🔰🔰

किफायती आवासों के विकास में निजी क्षेत्र की भूमिका को बढ़ावा देने के लिए विश्व बैंक और इस राज्य सरकार के बीच 250 दसलाख डालर के लिए ऋण समझौता हुवां - तमिलनाडु

इस राज्य सरकार द्वारा 'हमारा घर-हमारा विद्यालय' योजना प्रस्तुत की गई - मध्य प्रदेश


ज्ञान-विज्ञान🔰🔰

केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन से अनुमोदन प्राप्त करने वाला पहला स्वदेशी कोविड-19 टीका – ‘कोवैक्सिन’ (भारत बायोटेक इंडिया द्वारा विकसित)


सामान्य ज्ञान🔰🔰

राष्ट्रीय डोपिंग रोधी संस्थान (NADA) - स्थापना: 24 नवंबर 2005; मुख्यालय: नई दिल्ली

विश्व डोपिंग रोधी संस्थान (WADA) - स्थापना: 10 नवंबर 1999; मुख्यालय: मॉन्ट्रियल, कनाडा

राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस इस व्यक्ति के सम्मान में मनाया जाता है - डॉ बिधान चंद्र रॉय

आयरलैंड - राजधानी: डबलिन
   मुद्रा: यूरो 💶


भूटान - राजधानी: थिम्पू;
 मुद्रा: भूटानी एनग्लट्रम

🏘️🏡♻️🏘️🏡♻️🏘️🏡♻️🏘️🏡♻️🏘️♻️

     🏘️🏘️घर पर रहें,स्वस्थ रहें।।🏘️🏘️
🙏🏻🌹🙏🏻🌹🙏🏻🌹🙏🏻🌹🙏🏻🌹🙏🏻
💹💹💹💹💹💹💹💹💹💹💹💹💹

--------------------------------------------

🛑 01 JULY

🟢 National Doctor's 👨‍⚕️ Day

💠 National Doctor's Day is celebrated on birth and death anniversary of Dr Bidhan Chandra Roy

💠 B.C. Roy was a great physician and also the second Chief Minister of West Bengal

💠 First National Doctor's day was celebrated in July 1991

♦️National Doctors Day is organised by the Indian Medical Association (IMA)

🔶 Founded : 1928

🔶 HQ : New Delhi

🔶 S.G : Dr R. V. Asokan


🔷 Anandi Gopal Joshi was the first female doctor in India

🔷 B.C.Roy Award is given in the field of Medicine

🔷 B. C. Roy Award, the highest Indian award in the medical category


 💎DOCTOR RELATED NEWS💎

💠 Indian railways designs mobile doctor booth called ‘CHARAK’

💠 Manipuri doctor Thangjam Dhabali Singh conferred ‘Order of Rising Sun’


--------------------------------------------


❇️01 JULY

📒📒 Goods and Services Tax (GST)📒📒

📗First GST Day was celebrated on 1 July 2018

📗 In India GST came effective from July 1st, 2017


📔GST 📔

◾️Goods and Services Tax (GST) is an indirect tax (or consumption tax) used in India on the supply of goods and services. It is a comprehensive, multistage, destination-based tax: comprehensive because it has subsumed almost all the indirect taxes except a few state taxes◾️

🔹 5 Rates of taxes in GST : 0%, 5%, 12%, 18% & 28%🔹


🔷GST types:

📗CGST : Central Goods and Service Tax

📗SGST :  State Goods and Service Tax

📗 IGST: Integrated Goods and Service Tax


📒GST council📒

📕GST council members 👉 31

📕Chairman of GST Council : Finance Minister( Nirmala Sitaraman , Constituency - RS-MP- Karnataka)

📕HQ : New Delhi

--------------------------------------------


📋📋JULY 1, 2020📋📋

📁📁CA Day 2020 is also known as National Chartered Accountant Day 📁📁.

📔This day marks the formation of the Institute of Chartered Accountants of India, i.e., ICAI.

 📒ICAI is the second largest professional body for finance and accounts in the world.

📕📕ICAI(The Institute of Chartered Accountants of India)📕📕

📁Formation : 1 July 1949

📁 Headquarters: New Delhi

📁 President : Atul Kumar Gupta

--------------------------------------------


📦📦JULY 1, 2020 📦📦


📨📨National Postal  Worker Day📨📨

✉️National Postal Worker's Day is observed in order to create more awareness about the contribution of Postal Workers in our society.

✉️ The National Postal Worker's Day promotes individuals to appreciate postal professionals for their work and thank them for their work.