सौजन्य:- डीबी लाइव (आज की प्रमुख ख़बरें)


सौजन्य:- डीबी लाइव (आज का इतिहास)





*📆 Current Affairs In Hindi – 03 july 2020 Questions And Answers 🔰*


_भारत और विदेश से सम्बंधित ’03 जुलाई 2020 कर्रेंट अफेयर्स के सवाल और जवाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ’ 03 July 2020 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न और सुझाव है तो कृपया रिप्लाई या कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं._



🔸प्रश्न 1. प्रियंका चोपड़ा ने अमेजन स्टूडियोज के साथ मिलकर कितने साल के लिए ग्लोबल कंटेंट का प्रोडक्शन के लिए डील की है?
2 साल
4 साल
5 साल
6 साल

🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: 2 साल – प्रियंका चोपड़ा ने अमेजन स्टूडियोज के साथ मिलकर 2 साल के लिए ग्लोबल कंटेंट का प्रोडक्शन के लिए डील की है. वर्ष 2012 में हॉलीवुड में वॉइस एक्टर के रूप में डेब्यू करने वाली प्रियंका के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि है.

🔸प्रश्न 2. तीन महीने तक मतभेदों और बातचीत के बाद किसने हाल ही में सर्वसम्मति से कोविड-19 से संबंधित पहला प्रस्ताव पारित किया है?
वर्ल्ड बैंक
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद
विश्व स्वास्थ्य संगठन
इनमे से कोई नहीं

🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद – संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने तीन महीने तक मतभेदों और बातचीत के बाद हाल ही में सर्वसम्मति से कोविड-19 से संबंधित पहला प्रस्ताव पारित किया है. जिसमे विश्वभर में वैर-भाव को तत्काल समाप्त करने की मांग की गई है.

🔸प्रश्न 3. संविधान संशोधन की मंजूरी मिलने के बाद राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन किस वर्ष तक रूस के राष्ट्रपति रह सकते है?
2022
2025
2032
2036

🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: 2036 – संविधान संशोधन की मंजूरी मिलने के बाद राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन वर्ष 2036 तक रूस के राष्ट्रपति रह सकते है. संविधान संशोधन कानून मुताबिक व्लादिमीर पुतिन का वर्तमान कार्यकाल समाप्त होने के बाद उन्हें 6-6 वर्ष के 2 अतिरिक्त कार्यकाल के लिए राष्ट्रपति पद मिलेगा.


🔸प्रश्न 4. वेस्टइंडीज की टीम के महान बल्लेबाज एवर्टन वीक्स का हाल ही में कितने वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
73 वर्ष
88 वर्ष
92 वर्ष
95 वर्ष

🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: 95 वर्ष – वेस्टइंडीज की टीम के महान बल्लेबाज एवर्टन वीक्स का हाल ही में 95 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. वे एवर्टन वीक्स कैरेबियाई टीम की दमदार टेस्ट बैट्समैन यूनिट का हिस्सा थे. उनके निधन पर कई वेस्टइंडीज की खिलाडयों ने शोक व्यक्त किया है.

🔸प्रश्न 5. इनवेस्टमेंट फंड टाइगर ग्लोबल मैनेजमेंट की रिपोर्ट के मुताबिक बैन किये गए किस एप्प की सेकेंडरी मार्केट में वैल्यूएशन 105 से 110 बिलियन डॉलर है?
बिगो
लाइक
टिक टॉक
चिंगारी

🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: टिक टॉक – अमेरिका की न्यूयॉर्क के इनवेस्टमेंट फंड टाइगर ग्लोबल मैनेजमेंट की रिपोर्ट के मुताबिक बैन किये गए टिक टॉक एप्प की सेकेंडरी मार्केट में वैल्यूएशन 105 से 110 बिलियन डॉलर है. जबकि वर्ष 2018 में एप्प की वैल्यूएशन 75 अरब डॉलर थी.

🔸प्रश्न 6. इनमे से किस खिलाडी के नाम वनडे इंटरनैशनल में सबसे अधिक 62 बार मैन ऑफ द मैच बनने का रिकॉर्ड है?
विराट कोहली
रोहित शर्मा
सचिन तेंडुलकर
वीरेंद्र सहवाग

🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: सचिन तेंडुलकर – भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर अभी भी 463 वनडे इंटरनैशनल मैच खेलने के दौरान सबसे अधिक 62 बार मैन ऑफ द मैच बनने का रिकॉर्ड है. साथ ही 15 मैन ऑफ द सीरीज भी उनके नाम है. जबकि ने अब तक 248 वनडे इंटरनैशनल मैच खेले हैं और वह 36 बार मैन ऑफ द मैच बने हैं.

🔸प्रश्न 7. अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी के करिअर में 700 गोल करने वाले विश्व के कौन से खिलाड़ी बन गए है?
5वें
7वें
9वें
17वें

🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: 7वें – अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी के करिअर में 700 गोल करने वाले विश्व के 7वें खिलाड़ी बन गए है. उन्होंने स्पेनिश ला लिगा के मैच में बार्सिलोना की ओर से खेलते हुए पेनल्टी पर गोल करके यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है. जबकि मेसी ने 862 मार्च में यह रिकॉर्ड और रोनाल्डो ने 974 मैच में यह रिकॉर्ड बनाया था.

🔸प्रश्न 8. शशांक मनोहर ने हाल ही में _____ के पहले स्वतंत्र चेयरमैन के पद से इस्तीफ दे दिया है?
बीसीसीआई
आईसीसी
पीसीबी
ऑस्ट्रेलिया बोर्ड

🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: आईसीसी – शशांक मनोहर ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के पहले स्वतंत्र चेयरमैन के पद से इस्तीफ दे दिया है. उन्होंने वर्ष 2015 में यह पद संभाला था. शशांक मनोहर के इस्तीफे के बाद हॉन्गकॉन्ग के इमरान ख़्वाजा अंतरिम चेयरमैन होंगे

🔸प्रश्न 9. लद्दाख की गलवन घाटी में चल रहे तनाव के बीच किस देश ने भारत के समाचारपत्रों और वेबसाइटों पर रोक लगा दी है?
इरांक
ईरान
चीन
पाकिस्तान

🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: चीन – चीन ने हाल ही में लद्दाख की गलवन घाटी में चल रहे तनाव के बीच भारत के समाचारपत्रों और वेबसाइटों पर रोक लगा दी है. हालाँकि भारत में अभी भी चीनी अखबारों और वेबसाइटों पर कोई रोक नहीं है. साथ ही चीन में केबल नेटवर्क और डीटीएच से भारतीय टीवी चैनल भी गायब हो गए हैं.

🔸प्रश्न 10. निम्न में से की देश के स्वास्थ्य मंत्री डेविड क्लार्क ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है?
अमेरिका
ऑस्ट्रेलिया
न्यूजीलैंड
चीन

🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: न्यूजीलैंड – न्यूजीलैंड के स्वास्थ्य मंत्री डेविड क्लार्क ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है क्योंकि क्वारनटीन सेंटर की सुरक्षा में चूक हुई थी. एक रिपोर्ट के अनुसार, डेविड क्लार्क ने डेविड क्लार्क ने कोरोना को लेकर सरकार की प्रतिक्रिया और लॉकडाउन नियमों के उल्लंघनों करने पर आलोचनाओं के बाद इस्तीफा दिया है.
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 3 जुलाई, 2020


1. भारत सरकार के किस डिजिटल प्लेटफॉर्म ने प्रतिष्ठित ग्लोबल लीडरशिप समिट, CogX 2020 में दो पुरस्कार जीते? 

उत्तर – MyGov

MyGov कोरोना हेल्पडेस्क-JioHaptik Technologies Limited के तकनीकी भागीदारों को उनके AI (कृत्रिम बुद्धिमत्ता) के लिए वर्चुअल Global Leadership Summit and Festival of AI & Emerging Technology, CogX 2020 में सम्मानित किया गया। जीते गए पुरस्कार निम्नलिखित श्रेणियों में हैं: COVID-19-सोसायटी के लिए सर्वश्रेष्ठ नवाचार, पीपल्स चॉइस कोविड-19 ओवरऑल विनर।


2. विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) ने किस देश के सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) माल पर टैरिफ पैनल स्थापित किया है? 

उत्तर – भारत

विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) ने मोबाइल फोन, कैमरा, हेडफ़ोन जैसे सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) सामानों पर भारत के टैरिफ पर एक विवाद पैनल का गठन किया है। डब्ल्यूटीओ ने पैनल की स्थापना के लिए यूरोपीय संघ के दूसरे अनुरोध पर सहमति व्यक्त की है। डब्ल्यूटीओ के विवाद निपटान निकाय (DSB) द्वारा ICT उत्पादों पर भारत के टैरिफ के खिलाफ विवाद पैनल के अनुरोधों की जांच की गई।


3. किस पूर्व केंद्रीय मंत्री द्वारा प्रस्तावित सहकारी विकास मंच (सीडीएफ) का नेतृत्व किया जाएगा? 

उत्तर – सुरेश प्रभु

पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सदस्य सुरेश प्रभु को-ऑपरेटिव डेवलपमेंट फोरम (सीडीएफ) का नेतृत्व करेंगे। सीडीएफ फोरम, जिसे 24 जुलाई को औपचारिक रूप से लॉन्च किए जाने की संभावना है, इसका उद्देश्य देश में सहकारी आंदोलन को बढ़ावा देने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देना है। सुरेश प्रभु जी20 के लिए भारत के शेरपा भी हैं। इस मंच का उद्देश्य आधुनिक राष्ट्रीय / राज्य सहकारी नीति तैयार करना भी है।


4. किस वैश्विक संगठन ने ग्लोबल एजुकेशन मॉनिटरिंग (GEM) रिपोर्ट जारी की? 

उत्तर – यूनेस्को

संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) ने वैश्विक शिक्षा निगरानी (जीईएम) रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट के अनुसार, 40% गरीब देश COVID-19 संकट के दौरान जोखिम में शिक्षार्थियों का समर्थन करने में विफल रहे। यह भी पता चला कि 10% से कम देशों में ऐसे कानून हैं जो शिक्षा में समावेश सुनिश्चित करने में मदद करते हैं। यूनेस्को ने सभी देशों से उन लोगों पर ध्यान केंद्रित करने का आग्रह किया जो पीछे रह गए हैं।


5. किस केंद्रीय मंत्रालय ने 2.5 लाख रुपये की बीमा कैप के साथ सड़क दुर्घटना पीड़ितों के लिए कैशलेस योजना शुरू करने की तैयारी की है? 

उत्तर – सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय


सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय 
(MoRTH) सड़क दुर्घटना पीड़ितों के लिए एक कैशलेस योजना शुरू करने जा रहा है। इस योजना को लागू करने के लिए मंत्रालय अपने तत्वावधान में एक मोटर वाहन दुर्घटना निधि की स्थापना करेगा। इसमें प्रति केस 2.5 लाख रुपये का बीमा कवरेज कैप होगा और यह भारतीय या विदेशी राष्ट्रीयता के सभी सड़क दुर्घटना के शिकार लोगों को पात्र होने के लिए सक्षम बनाता है।


--------------------------------------------
 *✅करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 03 जुलाई 2020* 

🔶• राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस (National Doctors Day) जिस दिन मनाया जाता है-01 जुलाई

🔶• हाल ही में जिस राज्य ने प्रोजेक्ट ‘प्लेटिना’ के तहत दुनिया का सबसे बड़ा प्लाज्मा थेरेपी परीक्षण शुरू किया- महाराष्ट्र


🔶• अटार्नी जनरल केके वेणुगोपाल के कार्यकाल को जितने साल तक के लिए बढ़ा दिया गया है- एक साल

🔶• जिस राज्य के वन विभाग ने पिथौरागढ़ जिले में कुमाऊँ के मुनस्यारी में भारत का पहला ‘कवक पार्क’ (lichen park) विकसित किया है- उत्तराखंड

🔶• फिच रेटिंग्स ने 2021-22 में विकास दर के अनुमान को 9.5 प्रतिशत से घटाकर जितने प्रतिशत कर दिया है-8 प्रतिशत

🔶• यूरोपीय संघ (ईयू) ने हाल ही में जितने देशों के नागरिकों के आने जाने के लिए अपनी सीमायें खोल दी हैं-14 देश

🔶• जिस राज्य ने “किल कोरोना” अभियान की शुरुआत करने की घोषणा की है- मध्य प्रदेश

🔶• हाल ही में भारत के जिस युवा अंपायर को आईसीसी के एलीट पैनल में शामिल किया गया है- नितिन मेनन

🔶• केंद्र सरकार ने हाल ही में जिसको अगले तीन साल के लिए फिर से सॉलिसिटर जनरल नियुक्त किया है- तुषार मेहता

🔶• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में जिस योजना को नवंबर तक बढ़ाने का फैसला किया है- पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना

🔷• हाल ही में जिस संस्था ने भारत के छह राज्यों में शिक्षा में सुधार हेतु लगभग 3700 करोड़ रूपए के ऋण की मंजूरी प्रदान की है- विश्व बैंक

🔷• राष्ट्रीय डाक कर्मचारी दिवस जिस दिन मनाया जाता है-1 जुलाई

🔷• जिस राज्य सरकार ने हाल ही में "कौशल कनेक्ट फोरम" नामक एक नया पोर्टल लॉन्च किया है- कर्नाटक

🔷• हाल ही में जिस मंत्रालय ने पतंजलि की कोरोनिल दवा की बिक्री पर लगे प्रतिबन्ध को हटा लिया है- आयुष मंत्रालय

🔷• इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष का पदभार हाल ही में जिसने संभाल लिया है- श्रीकांत माधव वैद्य

🔷• विश्वबैंक ने हाल ही में गंगा पुनरोद्धार कार्यक्रम के लिए जितने करोड़ डॉलर की सहायता राशि मंजूर की है-40 करोड़ डॉलर

🔷• जिस वरिष्ठ राजनयिक को जेनेवा में संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों के लिए भारत के अगले स्थायी प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया गया है- इंद्रमणि पांडेय

🔷• केंद्र सरकार ने हाल ही में जितने महीने के लिए पूरे नगालैंड को 'अशांत क्षेत्र' घोषित किया है- छह महीना

🔷• अर्जेंटीना के जिस फुटबॉलर ने हाल ही में एटलेटिको मैड्रिड के खिलाफ अपने करियर का 700वां गोल पूरा किया- लियोनल मेसी

🔷• ICC के अध्यक्ष शशांक मनोहर के पद छोड़ने के बाद जिसे चुनाव होने तक अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त किया गया है- इमरान ख्वाजा


--------------------------------------------


 *📆Current Affairs 3 JULY 2020


🔶PM announced extension of Pradhan Mantri Garib Kalyan Ann Yojana till November, 2020


🔶India, Japan Hold PASSEX Naval Exercise to Promote Understanding in Indian Ocean

🔶Central govt Implemented Amendments in the Indian Stamp Act, 1899 and Rules from 1st July, 2020

🔶Government Declares Entire Nagaland ‘Disturbed Area’ for 6 more Months Under AFSPA Act 1958

🔶India-Bangladesh form 50:50 Joint Venture Company for LPG Business in Bangladesh

🔶NITI Aayog in collaboration with RMI released ‘Towards a Clean Energy Economy’ report

🔶MoU Signed Between Indian Oil, NTPC Ltd, and SDMC for Waste to Energy Plant in Delhi

🔶Giriraj Singh Launches the 1st Edition of “Matsya Sampada” – Fisheries and Aquaculture Newsletter

🔶HRD Ministry Launches the World’s First Online B.Sc Degree in Programming and Data Science – Prepared by IIT Madras

🔶Government to release commemorative stamp to honour former Prime Minister PV Narasimha Rao

🔶UNGA President Tijjani Muhammad-Bande Launched ‘Alliance for Poverty Eradication’; India Joins as Founding Member

🔶WTO Dispute Settlement Body Sets Up Panel Against India’s ICT Duties Based on EU’s Complaint

🔶New Zealand Cancels the 2021 APEC’s Auckland Summit & Opts to Virtual Summit

🔶Uganda, First African Country to Submit Results of REDD+ to UNFCCC

🔶World Bank Approves USD 750 Million MSME Emergency Response Program for India

🔶FDI Up by $19 bn in FY20; Portfolio Investment Down by $13.7 bn: IIP Data Released by RBI

🔶HDFC Bank Launches ‘e-Kisaan Dhan’ App for Farmers

🔶Fitch Slashes India’s Growth Forecast For FY22 to 8%; Projects Contraction at 5% For FY21

🔶SAP India Rolls Out Global Bharat Program to Digitalise MSMEs

🔶India’s AI enabled “MyGov Corona Helpdesk” wins two global award at 4th Annual CogX 2020

🔶All Rounder Ravinder Jadeja Named the Most Valuable Player of India by Wisden

🔶Rajkiran Rai G, Union Bank of India MD & CEO Term Extended for 2 years

🔶Ravinder Bhakar Assumes Charge as CEO of Central Board of Films Certification

🔶Shrikant Madhav Vaidya Assumes Charge as the Chairman of Indian Oil Corporation

🔶Hindi Literature Writer Priyamvad’s New Book, ‘Bharatiya Loktanktra Ka Koras: Kuch Bisari Bikhari Dhwaniyan’ to Release in 2021

🔶National Doctors Day 2020 – July 1

🔶72nd National Chartered Accountants Day 2020: July 1


➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

1.हाल ही में गंगोत्री राष्ट्रीय उद्यान में सड़कों के विकास हेतु किस राज्य वन्यजीव सलाहकार बोर्ड ने वन भूमि के हस्तांतरण वाले प्रस्तावों को मंज़ूरी दी है?
a. उत्तराखंड
b. बिहार
c. पंजाब
d. गुजरात

👉 उत्तर ✍️-
1.a. उत्तराखंड
उल्लेखनीय है कि गंगोत्री नेशनल पार्क एक संरक्षित क्षेत्र है और सड़कों के निर्माण के लिये हस्तांतरित की जाने वाली वन भूमि चीन के साथ सटी अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास है. राष्ट्रीय सुरक्षा के लिये ये मार्ग बहुत महत्त्वपूर्ण साबित होंगे क्योंकि ये चीन सीमा के पास भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के कर्मियों की आवाज़ाही को आसान बना देंगे. गंगोत्री नेशनल पार्क को साल 1989 में स्थापित किया गया था और यह उत्तराखंड के उत्तरकाशी ज़िले में भागीरथी नदी (Bhagirathi River) के ऊपरी जलग्रहण क्षेत्र स्थित है.



2.रक्षा अधिग्रहण परिषद (DAC) ने हाल ही में रूस से कितने नए लड़ाकू विमान प्राप्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है?
a. 20
b. 25
c. 33
d. 23

👉 उत्तर ✍️-
2.c. 33
केंद्र सरकार ने 33 लड़ाकू जेट विमान समेत कई तरह के रक्षा उपकरण खरीदने की योजना बनाई है. इस रक्षा खरीद पर कुल मिलाकर 38,900 करोड़ रुपये का खर्च आ सकता है. रक्षा अधिग्रहण परिषद की बैठक में 21 मिग-29 और 12 सुखोई (एसयू-30 एमकेआई) लड़ाकू विमानों की खरीद के प्रस्ता1व को मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही 59 मिग-29 लड़ाकू विमानों के अपग्रेडेशन की भी मंजूरी दी गई है. दोनों देशों के बीच होने वाली इस बड़ी और महत्वपूर्ण डील का फैसला रक्षा अधिग्रहण परिषद ने लिया है.



3.हाल ही में फिल्म जगत की किस मशहूर कोरियोग्राफर का कार्डियक अरेस्ट के चलते मुंबई में निधन हो गया?
a. सरोज खान
b. फराह खान
c. अरुणा ईरानी
d. गीता कपूर

👉 उत्तर ✍️-
3.a. सरोज खान
फिल्म जगत की मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान का कार्डियक अरेस्ट के चलते मुंबई में निधन हो गया. वे बीते कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रही थीं. वे 71 साल की थीं. उन्होंने साल 2019 में 'कलंक' और 'मणिकर्णिकाः द क्वीन ऑफ झांसी' में एक-एक गाने को कोरियॉग्राफ किया था. गौरतलब है कि सरोज खान पिछले 40 साल में दो हजार से भी ज्यादा गानों को कोरियोग्राफ किया था. उनका असली नाम निर्मला किशनचंद्र संधु सिंह नागपाल था.



4.आईसीएमआर के अनुसार भारत की पहली स्वदेशी कोरोना वैक्सीन ‘कोवाक्सिन’ (COVAXIN) कब तक लॉन्च की जा सकती है?
a. 20 अक्टूबर
b. 12 दिसंबर
c. 25 नवंबर
d. 15 अगस्त

👉 उत्तर ✍️-
4.d. 15 अगस्त
15 अगस्त तक देश की पहली स्वदेशी COVID-19 वैक्सीन लॉन्च करने का लक्ष्य रखते हुए इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने भारत बायोटेक के सहयोग से विकसित होने वाली वैक्सीन कोवाक्सिन के ट्रायल में तेजी लाने के लिए कहा है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने भारत बायोटेक को एक पत्र लिखकर मानव परीक्षण (Human Trial) को फास्क ट्रैक मोड पर चलाने के लिए कहा है. आईसीएमआर ने देश के पहले स्वदेशी कोविड-19 टीके के इंसानों पर ट्रायल के लिए 12 संस्थानों का चयन किया है. इनमें से एक संस्थालन ओडिशा जबकि अन्य विशाखापत्तनम, रोहतक, नई दिल्ली, पटना, बेलगाम (कर्नाटक), नागपुर, गोरखपुर, कट्टानकुलतुर (तमिलनाडु), हैदराबाद, आर्य नगर, कानपुर (उत्तर प्रदेश) और गोवा में स्थित हैं.


5.रूस में संविधान संशोधन की मंजूरी मिलने के बाद व्लादिमीर पुतिन कब तक रूस के राष्ट्रपति के पद पर रह सकते हैं?
a. साल 2050
b. साल 2045
c. साल 2036 
d. साल 2055

👉 उत्तर ✍️-
5.c. साल 2036 
व्लादिमीर पुतिन का जन्म 07 अक्टूबर 1952 को हुआ था, पुतिन 7 मई 2012 से रूस के राष्ट्रपति हैं, इससे पहले वो साल 1999 से 2000 और साल 2008 से 2012 तक रूस के प्रधानमंत्री रह चुके हैं. 67 वर्षीय पुतिन अगर 2036 तक रूस की सत्ता में काबिज रहते हैं तो उस समय उनकी उम्र 83 साल होगी. पुतिन साल 1999 से ही रूस की सत्ता में बने रहे हैं. स्टालिन के बाद पुतिन के नाम पर ही सबसे लंबे कार्यकाल का रिकॉर्ड दर्ज है.



6.हाल ही में किस भारतीय टेनिस खिलाड़ी ने जर्मनी में पीएसडी बैंक नार्ड ओपन टेनिस टूर्नामेंट जीत लिया है?
a. सोमदेव देवबर्मन
b. सुमित नागल
c. महेश भूपति
d. रोहन बोपन्ना

👉 उत्तर ✍️-
6.b. सुमित नागल
भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने कोविड-19 महामारी के दौरान अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट जीत लिया है. इसी के साथ वे इस महामारी के बीच कोई इंटरनेशनल टूर्नामेंट जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. उन्होंने जर्मनी में पीएसडी बैंक नार्ड ओपन क्ले कोर्ट टूर्नामेंट के फाइनल में दूसरे वरीय मेजबान खिलाड़ी डेनियल मसूर को 6-1, 6-3 से हरा दिया. सुमित नागल वर्तमान में 127 नंबर के साथ पर भारत के सर्वोच्च रैंक वाले एकल खिलाड़ी हैं.



7.अमेरिकी कंपनी इंटेल कैपिटल ने हाल ही में भारत के रिलायंस इंडस्ट्रीज समूह की दूरसंचार एवं डिजिटल प्लेटफॉर्म सेवा कंपनी जियो प्लेटफॉर्म्स में कितने प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की?
a. 1.39 प्रतिशत
b. 2.39 प्रतिशत
c. 0.39 प्रतिशत
d. 0.79 प्रतिशत

👉 उत्तर ✍️-
7.c. 0.39 प्रतिशत
अमेरिकी कंपनी इंटेल कैपिटल ने भारत के रिलायंस इंडस्ट्रीज समूह की दूरसंचार एवं डिजिटल प्लेटफॉर्म सेवा कंपनी जियो प्लेटफॉर्म्स में 0.39 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा. इंटेल कैपिटल इसके लिए 1,894.5 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. इंटेल बेहतरीन कंप्यूटर चिप बनाने के लिए दुनिया भर में विख्यात है. इंटेल कैपिटल ऐसी 12वीं कंपनी है जिसने भारत में दूरसंचार एवं डिजिटल सेवा बाजार में तेजी से उभरी जियो प्लेटफॉर्म्स में हाल में निवेश किया है.



8.हाल ही में किस बैंक ने देश भर के किसानों के लिए 'ई-किसान धन' ऐप लॉन्च की है?
a. एचडीएफसी बैंक
b. एसबीआई बैंक
c. देना बैंक
d. पीएनबी बैंक

👉 उत्तर ✍️-
8.a. एचडीएफसी बैंक
एचडीएफसी बैंक ने देश भर के किसानों के लिए 'ई-किसान धन' ऐप लॉन्च की है. किसान अपने मोबाइल फोन के जरिए बैंकिंग और कृषि दोनों सेवाओं का उपयोग करने में सक्षम होंगे. 'ई-किसान धन' ऐप किसानों को मंडी की कीमतों, नवीनतम खेती की जानकारी, मौसम की भविष्यवाणी, बीज किस्मों की जानकारी, एसएमएस सलाहकार, ई-पशुहाट, किसान टीवी जैसी वैल्यू एडेड सेवाएं प्रदान करेगी. 



9.सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने कितने लाख रुपये की बीमा कैप के साथ सड़क दुर्घटना पीड़ितों के लिए कैशलेस योजना शुरू करने की तैयारी की है?
a. 2.5 लाख रुपये
b. 5 लाख रुपये
c. 3.5 लाख रुपये
d. 1.5 लाख रुपये

👉 उत्तर ✍️-
9.a. 2.5 लाख रुपये
सरकार सड़क दुर्घटना पीड़ितों के लिए जल्द नकदीरहित (कैशलेस) इलाज की सुविधा शुरू करने की योजना बना रही है. इसके तहत प्रत्यके मामले में अधिकतम सीमा 2.5 लाख रुपये रहेगी. देश में हर साल करीब पांच लाख सड़क दुर्घटनाएं होती हैं. सड़क दुर्घटना के शिकार लोगों को ट्रामा और स्वास्थ्य सेवाओं को एक खाते के माध्यम से वित्तपोषित किया जाएगा, जिसे योजना के कार्यान्वयन के लिए MoRTH के तहत स्थापित किया जाएगा.



10.इंडिगो ने हाल ही में कहा कि वह 2020 के अंत तक डॉक्टरों और नर्सों को हवाई किराये पर कितने प्रतिशत की छूट देगी?
a. 40 प्रतिशत
b. 25 प्रतिशत
c. 55 प्रतिशत
d. 10 प्रतिशत

     👉 उत्तर ✍️
10.b. 25 प्रतिशत
इंडिगो ने हाल ही में कहा कि वह 2020 के अंत तक डॉक्टरों और नर्सों को हवाई किराये पर 25 प्रतिशत की छूट देगी, क्योंकि ये कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के खिलाफ लड़ाई में अग्रिम मोर्चे पर काम कर रहे हैं. यह छूट एक जुलाई 2020 से 31 दिसंबर 2020 तक यात्रा के लिए दी जाएगी. इंडिगो ने इस योजना को ‘‘टफ कुकी’’ अभियान का नाम दिया है.



📚 Current Shots : 03 July

1. विश्व खेल पत्रकार दिवस कब मनाया गया है ?
Ans. 02 जुलाई

2. ICC के अध्यक्ष का अतरिक्त प्रभार किसे दिया गया है ?
Ans. इमरान ख्वाजा

3. किस बैंक ने किसानों के लिए ई किसान धन एप लांच किया है ?
Ans. HDFC बैंक

4. इंडियन आयल कॉर्पोरेशन के नए अध्यक्ष कौन बने हैं ?
Ans. श्रीकांत माधव वैद्य

5. Indian IMC के नए महानिदेशक कौन नियुक्त हुए हैं ?
Ans. संजय द्विवेदी

6. विजडन द्वारा भारत का Most Valuable Plaver किसे चुना गया है ?
Ans. रवीन्द्र जडेजा

7. किस राज्य के मुख्यमंत्री ने ई ग्रंथालय का उद्घाटन किया है?
Ans. उत्तराखंड

8. फिच रेटिंग्स ने वित्त वर्ष 2022 में भारत की GDP कितने % रहने का अनुमान लगाया है ?
Ans. 08%

9. किस क्षेत्र को छह महीने की अवधि के लिए अशांत क्षेत्र घोषित किया गया है ?
Ans. नागालैंड

10. मत्स्य सम्पदा का पहला संस्करण किसने लांच किया है ?
Ans. गिरिराज सिंह