सौजन्य:- डीबी लाइव (आज का इतिहास)




सौजन्य:- डीबी लाइव (आज की प्रमुख ख़बरें)




*📆 Current Affairs In Hindi – 28 June 2020 Questions And Answers 🔰*

_भारत और विदेश से सम्बंधित ’28 जून 2020 कर्रेंट अफेयर्स के सवाल और जवाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ’ 28 June 2020 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न और सुझाव है तो कृपया रिप्लाई या कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं._


1. अंतरिक्ष 🚀 सेक्‍टर को प्राइवेट कंपनियों 🏢 के लिए खोलने के लिए केंद्र सरकार ने किस रेग्‍यूलेटरी संस्‍थान की स्‍थापना का ऐलान 📢 किया है?

a. IN-SPACe
b. IN-ANTRIX
c. IN-SANSAR
d. IN-SPACE-SECTOR

Answer a. IN-SPACe 

– IN-SPACe : Indian National Space Promotion and Authorization Centre
– (इंडियन नेशनल स्पेस, प्रमोशन एंड ऑथराइजेशन सेंटर)

– इन-स्पेस : भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष संवर्धन तथा प्रमाणीकरण केंद्र ()

– केंद्रीय मंत्रीमंडल ने 24 जून 2020 को स्‍पेस सेक्‍टर में रिफॉर्म (सुधारों) को मंजूरी दी।

– यह भी आत्‍म निर्भर  अभियान के तहत है।



*निजी क्षेत्र के लिए अवसर*


– IN-SPACe संस्थान स्पेस एक्टिविटीज में प्राइवेट कंपनियों 🏢 की मदद करेगा।

– अब प्राइवेट कंपनियों को रॉकेट 🚀 और सैटेलाइट 🚀🚀 बनाने की मंजूरी मिलेगी।

– वे लॉन्चिंग से जुड़े कामों में भी शामिल हो सकेंगी।

– दूसरे ग्रहों की जानकारी जुटाने के लिए इसरो के स्पेस मिशन में भी इन्हें शामिल किया जा सकेगा।

– माना जा रहा है कि इससे न सिर्फ इंडियन स्पेस सेक्टर मजबूत होगा बल्कि देश की आर्थिक तरक्की में भी काफी मदद मिल सकेगी।



*इसरो ने नई कॉमर्शियल कंपनी बनाई?*


– हाल ही में ‘न्‍यू स्‍पेस इंडिया लिमिट’ नाम से इसरो ने नई कंपनी का गठन किया था।

– इसके थ्रू भी निजी क्षेत्र को काम दिया जाएगा।



*इसरो चीफ ने क्‍या कहा?*


– इसरो के चीफ के सिवन ने कहा है कि इंडियन स्‍पेस सेक्टर में हुए इस बदलाव का इसरो पर कोई असर नहीं होगा।

– हम पहले की तरह रिसर्च और डेवलपमेंट, दूसरे ग्रहों तक स्पेसक्राफ्ट भेजने और ह्यूमन यानी मानव मिशन पर काम जारी रखेंगे।

– स्पेस सेक्टर में सरकार के हालिया सुधारों का असर देश पर लंबे समय तक नजर आएगा।

– भारत  🇮🇳 दुनिया 🌍 के ऐसे देशों शामिल होगा, जहां स्पेस 🚀 सेक्टर में प्राइवेट कंपनियों के लिए बेहतर और कारगर मैकेनिज्म मौजूद है।

– सरकार के इस कदम से रोजगार भी बढ़ेगा। भारत दुनिया के उन देशों में शामिल है जिनके पास स्पेस सेक्टर में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी मौजूद है।

PIB Press Release – Click Here



———————————-
2. भारत 🇮🇳 ने लद्दाख में चीनी 🇨🇳 सेना 👮 से तनाव  के बीच कौन सा एयर डिफेंस मिसाइल 🚀 सिस्‍टम तैनात किया है?

a. S400
b. S300
c. आकाश
d. नभ

Answer c. आकाश

– मीडिया 📺 रिपोर्ट 📰 के अनुसार एलएसी (LAC) पर चीन के लड़ाकू विमान ✈ और हेलिकॉप्टर 🚁 पर नजर रखने के लिए सेना ने पूर्वी लद्दाख में ‘आकाश’ एडवांस एयर डिफेंस मिसाइल 🚀🚀 सिस्टम तैनात कर दिया है।

– इससे भारतीय 🇮🇳 सेना 👮आसानी से चीन 🇨🇳 की हरकतों पर नजर 👀 रख सकती है।

– ऐसे में अगर चीन 🇮🇳 का कोई विमान ✈ एलएसी (LAC) क्रॉस करेगा तो उसे एयर ✈ डिफेंस मिसाइल🚀 सिस्टम तुरंत मार 😞 गिराएगा।

– 15 जून की रात 🌃 गलवान में हुई हिंसक झड़प के बाद चीन ने एलएसी (LAC) पर सेना 👮 बढ़ाई है। यही नहीं कई तरह की मिसाइल🚀, हथियार💣, तोप🔥 की तैनाती भी बढ़ा दी है।

– चीन 🇨🇳 की एयरफोर्स ने एलएसी (LAC) के पास सुखोई-30 जैसे फाइटर प्लेन ✈ तैनात किए।

– इंडिया ने भी अपनी सेना तैयार कर दी है और यहां पर युद्धाभ्‍यास भी किए हैं।


आकाश

– यह स्‍वदेशी एयर ✈ डिफेंस ⛑ मिसाइल 🚀 सिस्‍टम है

– इसमें सुपरसोनिक मिसाइल और रडार लगे हैं।

– इसे DRDO ने विकसित किया है।

– मिसाइल प्रणाली विमान को 30 किमी दूर व 18,000 मीटर ऊंचाई तक टारगेट कर सकती है।

– इसमें लड़ाकू जेट विमानों, क्रूज मिसाइलों और हवा से सतह वाली मिसाइलों के साथ-साथ बैलिस्टिक मिसाइलों जैसे हवाई लक्ष्यों को बेअसर करने की क्षमता है।

– यह वर्ष 2009 से इंडियन आर्मी और इंडियन एयरफोर्स में तैनात है।

– रूस से S400 मिलना है। जिससे 400 किलोमीटर के एरिया में उड़ रहे दुश्‍मन के जहाज और मिसाइल को उड़ा सकता है।



———————————
3. 1971 के युद्ध ⚠ नायक स्क्वाड्रन लीडर परवेज जामस्जी का निधन 😞 हो गया उन्‍हें कौन सा सम्‍मान 🏆 मिला था?

a. परमवीर चक्र
b. महावीर चक्र
c. वीर चक्र
d. सेवा सम्‍मान

Answer c. वीर चक्र

– 25 जून की रात 🌃 उनका निधन 😞 हुआ, वह 77 साल के थे।

– जामस्जी को 1971 के भारत – पाक युद्ध में हेलीकॉप्टर पायलट के रूप में अभियान को अंजाम देते समय चोट आई थी।

– हेलीकॉप्टर 🚁 पर दो बार मशीन गन, दो बार मोर्टार से हमला हुआ था।

– वह 1965 में भारतीय 🇮🇳वायुसेना ✈👮 में शामिल हुए थे।

– और 1985 में उन्होंने अवकाश ग्रहण किया।


वीर चक्र

– युद्ध के समय वीरता का सबसे बड़ा पदक परमवीर चक्र होता है।

– दूसरा स्‍थान महावीर चक्र का आता है।

– तीसरा स्‍थान वीर चक्र का है। यह सम्मान सैनिकों को असाधारण वीरता या बलिदान के लिए दिया जाता है।



————————————
4. संयुक्‍त राष्‍ट्र MSME दिवस कब मनाया जाता है?

a. 28 जून
b. 29 जून
c. 27 जून
d. 26 जून

Answer c. 27 जून

MSME – Micro, Small and Medium Enterprises (सूक्ष्‍म, लघु एवं मध्‍यम उद्योग)

– वर्ष 2017 के बाद से हर साल इस दिन को संयुक्त राष्ट्र द्वारा वैश्विक अर्थव्यवस्था 💰 में लोगों के योगदान के लिए जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है।


केंद्र सरकार ने इसी महीने (जून 2020) में MSME की परिभाषा बदली

– माइक्रो (सूक्ष्‍म) इंडस्‍ट्री : निवेश एक करोड़, कारोबार 5 करोड़

– स्मॉल (लघु) उद्योग : 10 करोड़ तक का निवेश है और 50 करोड़ तक का टर्नओवर

– मीडियम यानी मध्‍यम उद्योग : निवेश 20 करोड़, कारोबार 100 करोड़



———————————
5. केंद्रीय स्वास्थ्य 🏥 मंत्रालय कोरोना 😷 मरीजों के इलाज के लिए हाल ही में क्‍लीनिकल प्रोटोकॉल में इनमें से किस दवा 💊 को शामिल किया है?

a. बीटाडाइन
b. डेक्सामेथासोन
c. पैरीफिराफोंटो
d. क्रोसिन

Answer b. डेक्सामेथासोन

– इसे मॉडरेट तथा गंभीर 😩 लक्षणों वाले मरीजों के इलाज में इस्तेमाल किया जाएगा।

– इसके इस्तेमाल से वेंटिलेटर पर रहने वाले मरीजों की मौत के मामले में एक तिहाई तक की कमी देखी गई है, वहीं ऑक्सीजन बेड  के मरीजों में पांच में से एक मरीज को बचाया जा सका है.

– देश में कोरोना 😷 संक्रमितों की संख्या 5 लाख 10 हजार 692 हो गई।

– भारत 🇮🇳 दुनिया 🌍 में कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित देशों की सूची में चौथे स्थान पर है।


डेक्सामेथासोन 

– यह स्टेरॉयड ड्रग 💊 है और इसका इस्तेमाल सूजन  कम करने के लिए होता है।

– जिन मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत होगी, उन्हें यह दवा 💊 दी जाएगी।

– मेथाइलप्रेडनिसलोन के विकल्प के तौर पर इसका उपयोग किया जाएगा।

– केंद्रीय स्वास्थ्य 🏥 मंत्रालय ने एक संशोधित प्रोटोकॉल 27 जून को जारी किया है, उसमें इसका जिक्र है।

– वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन ने डेक्सामेथासोन के प्रोडक्शन को बढ़ाने ⬆ के लिए कहा है।

– इससे पहले स्वास्थ्य 🏥 मंत्रालय ने 13 जून को कोविड-19 😷 के इलाज के लिए आपातकाल में वायरसरोधी दवा 💊 रेमडेसिविर को मंजूरी दी।

– साथ ही प्रतिरोधक क्षमता के लिए इस्तेमाल होने वाली दवा टोसीलीजुमैब के इस्तेमाल और प्लाज्मा उपचार की अनुमति दी।


——————————
6.केंद्रीय कैबिनेट ने ओबीसी के उपवर्गीकरण के लिए बने जस्टिस रोहिणी आयोग का कार्यकाल कब तक के लिए बढ़ा दिया है?

a. 31 जनवरी 2022
b. 31 जनवरी 2021
c. 30 अक्‍टूबर 2020
d. 18 सितंबर 2021

Answer b. 31 जनवरी 2021 (छह महीने का कार्य विस्‍तार)

– आयोग का कार्यकाल 31 जनवरी 2021 तक बढ़ाया गया है।

– दरअसल, अक्टूबर 2017 में केंद्र सरकार ने केंद्रीय सूची 📃 में शामिल ओबीसी श्रेणी की विभिन्न जातियों में आरक्षण का लाभ किस जाति के लोगों को कितना मिल रहा है इसकी जांच के लिए एक आयोग का गठन किया।

– न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) जी. रोहिणी की अध्यक्षता वाले आयोग का अक्टूबर 2017 में गठन किया गया था।

– आयोग को अन्य पिछड़े वर्गों से संबंधित विभिन्न सिफारिशें करने का काम सौंपा गया था।

– केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने कार्यकाल इसलिए बढ़ा ⏫ दिया क्योंकि इसका काम लॉकडाउन के कारण प्रभावित हुआ था।

– आयोग का कहना 📢 था कि उसे अपनी रिपोर्ट 📃 जमा करने के लिए कुछ और समय की आवश्यकता है।

– आयोग को मार्च 2018 तक अपनी रिपोर्ट 📃 प्रस्तुत करनी थी।

———————————–
7. फीफा महिला विश्व कप 🏆 2023 की संयुक्त मेजबानी कौन से दो देश करेंगे?

a. आस्ट्रेलिया और चिली
b. आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड
c. जिम्‍बाम्‍बे और न्यूजीलैंड
d. इंग्‍लैंड और न्यूजीलैंड

Answer b. आस्ट्रेलिया 🇦🇺 और न्यूजीलैंड 🇳🇿

– फीफा की शीर्ष परिषद में 25 जून को हुए मतदान में इन दो देशों को 22 और प्रतिद्वंद्वी कोलंबिया को 13 मत मिले।

– इस महिला विश्व कप 🏆 में पहली बार 32 टीमें भाग लेंगी।

– महिला फुटबॉल रैंकिंग में सातवें स्थान पर काबिज आस्ट्रेलिया 🇦🇺 और 23वें नंबर का न्यूजीलैंड 🇳🇿 मेजबान होने के कारण टूर्नामेंट 🏆 के लिये स्वत: ही क्वालीफाई कर जाएंगे।

– फीफा अध्यक्ष जियानी इन्फेनटिनो

—————————-
8. यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं एग्‍जाम के टॉप 20 छात्रों के बारे में सरकार ने क्‍या घोषणा की?

a. सड़क का नामकरण
b. बिल्डिंग का नामकरण
c. जिले का नामकरण
d. गली का नामकरण

Answer a. सड़क का नामकरण

– उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ऐलान 📢 किया है।

– वर्ष 2020 में 10वीं में 83.31% और 12वीं में 74.63% छात्र पास हुए हैं।

– 10वीं में 96 % अंक लाकर बागपत की रिया जैन और 12वीं में बागपत के ही अनुराग मलिक ने 97% अंक लाकर टॉप किया है!

– कोरोना संकट 😷 के बावजूद 2 करोड़ 82 लाख उत्तर पुस्तिका 📖 को 21 दिनों में चेक किया गया है।

——————————–
9. स्विस बैंकों में जमा विदेशियों के धन के मामले में भारत 🇮🇳 किस स्‍थान पर है?

a. 78वें
b. 75वें
c. 70वें
d. 77वें

Answer d. 77वें

– स्विट्जरलैंड 🇨🇭 के केंद्रीय बैंक के आंकड़ों में यह जानकारी मिली है।

– इस सूची में ब्रिटेन 🇬🇧 पहले स्थान पर कायम है। ब्रिटेन 🇬🇧 के नागरिकों का कुल जमा धन 💰 में हिस्सा 27 प्रतिशत है।

– पिछले साल की रिपोर्ट 📃 में भारत 🇮🇳 इस सूची में 74वें स्थान पर था।

– इस साल 77वें स्‍थान पर है।

– स्विस बैंकों में विदेशियों द्वारा जमा धन में भारतीयों का हिस्सा मात्र 0.06 प्रतिशत है।

– ताजा आंकड़ों के अनुसार भारतीय 🇮🇳 नागरिकों तथा कंपनियों का स्विस बैंकों में जमा धन 2019 में 5.8 प्रतिशत घटकर 89.9 करोड़ स्विस फ्रैंक (6,625 करोड़ रुपये) रह गया।

——————————-
10. विजडन इंडिया 🇮🇳 के ऑनलाइन पोल में किस भारतीय 🇮🇳 क्रिकेट ⚾ खिलाड़ी को सर्वश्रेष्ठ 🔝 टेस्ट बल्लेबाज चुना गया?

a. कपिल देव
b. वीरेंद्र सहवाग
c. सचिन तेंदुलकर
d. राहुल द्रविड़

Answer d. राहुल द्रविड़

– विजडन इंडिया 🇮🇳 ने ऑनलाइन पोल में पूछा था कौन बीते 50 साल का सर्वश्रेष्ठ भारतीय 🇮🇳 टेस्ट बल्लेबाज है।

– राहुल द्रविड़ को सचिन से ज्‍यादा वोट मिले।

– इस पोल में कुल 11400 लोगों ने वोटिंग की। राहुल द्रविड़ को 52 और सचिन तेंदुलकर को 48 फीसदी वोट मिले।

– पोल के शुरुआती दौर में 16 अन्य महान भारतीय 🇮🇳 बल्लेबाजो को शामिल किया गया था।

– जिसमे सुनील गावसकर और विराट कोहली भी शामिल थे।

– तेंदुलकर ने जहां विराट को पछाड़ा तो सुनील गावसकर से ज्यादा लोगों ने द्रविड़ को पसंद किया।

—————————————
11. ईरान 🇮🇷 की इस्लामिक रिवोल्‍यूशनरी गार्डस् कॉर्प्स (IRGC) ने किस महासागर में स्थायी बेस स्‍थापित करने का ऐलान 📢 किया है?

a. प्रशांत महासागर
b. हिंद महासागर
c. अटलांटिक महासागर
d. आर्कटिक महासागर

Answer b. हिंद महासागर

– मार्च 2021 तक हिंद महासागर 🌊 में अपना एक स्थायी सैन्य अड्डा स्थापित करने की योजना है.

– IRGC के नेवी कमांडर ने यह बताया है कि, हिंद महासागर 🌊 और ओमान 🇴🇲 के समुद्री क्षेत्र में समुद्री जहाजों 🚢 और विदेशी जहाजों 🚢 के द्वारा ईरानी 🇮🇷 मछुआरों को बार-बार परेशान किए जाने के कारण यह बेस स्थापित करने का निर्णय लिया गया था.

– इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) ईरानी 🇮🇷 सशस्त्र बलों की एक शाखा है, जिसकी स्थापना 22 अप्रैल, 1979 को ईरान 🇮🇷 के पहले सर्वोच्च नेता, अयातुल्ला रूहुल्लाह खुमैनी के आदेश पर ईरानी 🇮🇷 क्रांति के बाद हुई थी.


अमेरिका 🇺🇸  ने आतंकी संगठन घोषित 📢 किया हुआ है-


– अमेरिकी 🇺🇸 राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 8 अप्रैल, 2019 को ईरान 🇮🇷 के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) को एक आतंकवादी संगठन के तौर पर नामित किया था।

– अमेरिका 🇺🇸 ने 3 जनवरी, 2020 को ड्रोन हमले में शीर्ष IRGC कमांडर कासेम सोलेमानी को मार डाला था.

*ईरान🇮🇷*

– Capital: Tehran
– सर्वोच्च नेता : अयातुल्लाह अली खुमैनी
– राष्ट्रपति : हसन रुहानी

—————————————
12. अमेरिका 🇺🇸 ने अपने देश की अफ्रीकी अमेरिकी 🇺🇸 महिला इंजीनियर मैरी डब्ल्यू.जैकसन के नाम पर किस मुख्‍यालय भवन का नाम रखा है?

a. सीनेट
b. नासा का मुख्‍यालय भवन
c. अमेरिका की कोर्ट
d. राष्‍ट्रपति भवन

Answer b. नासा का मुख्‍यालय भवन

– मैरी डब्‍लयू जैकसन, उस महिला का नाम है जिसने अमेरिकी 🇺🇸 स्‍पेस एजेंसी में महलाओं के लिए राह खोली थी।

– वो इस एजेंसी में शामिल होने वाली पहली महिला थीं।

– एयरोनॉटिक्स के लिए राष्ट्रीय सलाहकार समिति ने 1951 में मैरी डब्ल्यू. जैकसन की नियुक्ति की।

– इस समिति को 1958 में राष्ट्रीय एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) द्वारा प्रतिस्थापित किया गया था।

– अब नासा प्रमुख जिम ब्रिडेंस्‍टाइन ने वाशिंगटन डीसी स्थित एजेंसी के हैडक्‍वार्टर का नाम उनके नाम पर रखने का एलान किया है।

– जैकसन गणितज्ञ और एयरोस्‍पेस इंजीनियर थीं जिन्‍होंने अपनी शुरुआत वर्जीनिया में कंप्‍यूटिंग यूनिट से शुरू की थी।

– वर्ष 2019 में उन्‍हें मरणोपरांत Congressional Gold 🏆 Medal दिया था।


➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

28 June MCQ Current Affairs  



*🔸प्रश्न 1. “फेयर एंड लवली” के बाद कौन सी कंपनी ने अपने प्रोडक्ट्स से काले, गोर और हल्के जैसे शब्दों को हटाने की घोषणा की है?*
जोहन्सन
लोरियल ग्रुप
लक्मे
बोरो प्लस

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: लोरियल ग्रुप – यूनिलीवर ने हाल ही में घोषणा की “फेयर एंड लवली” फेयर’ शब्द को हटायेगी और हाल ही में लोरियल ग्रुप ने भी अपने प्रोडक्ट्स से काले, गोर और हल्के जैसे शब्दों को हटाने की घोषणा की है. कुछ समय पहले अमेरिका से शुरू हुआ ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ आंदोलन कई देशों में फैल गया है.

*🔸प्रश्न 2. जापानी कंपनी ओलंपस ने अपने कितने साल पुराना कैमरे का बिज़नस बेच दिया है?*
52 साल
68 साल
84 साल
92 साल

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: 84 साल – जापानी कंपनी ओलंपस ने अपने 84 साल पुराने कैमरे का बिज़नस बेच दिया है. अब यह कंपनी मेडिकल इमेजिंग उपकरण ही बनाएगी। जापान इंडस्ट्रियल पार्टनर्स (जेआईपी) ने ओलंपस से यह कारोबार खरीदा है.

*🔸प्रश्न 3. फीफा ने आर्थिक संकट झेल रहे सदस्यों के लिए कितने बिलियन डॉलर के रिलीफ फंड देने की घोषणा की है?*
1.5 बिलियन डॉलर
3 बिलियन डॉलर
4.5 बिलियन डॉलर
6 बिलियन डॉलर

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: 1.5 बिलियन डॉलर – इंटरनेशनल फुटबॉल फेडरेशन (फीफा) ने हाल ही में आर्थिक संकट झेल रहे सदस्यों के लिए 1.5 बिलियन डॉलर (करीब 11 हजार करोड़ रुपए) के रिलीफ फंड देने की घोषणा की है. अभी 211 देशों में से प्रति 1 को 1 मिलियन डॉलर की राशि दी जाएगी.

*🔸प्रश्न 4. हाल ही में सरकार ने कोरोना के इलाज में इस्तेमाल करने के लिए कौन सी दवा को मंजूरी दे दी है?*
डेक्सामेथासोन
फावीपिराव्री
रेमाडेसिवर
फेबीफ्लू

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: डेक्सामेथासोन – हाल ही में सरकार ने कोरोना के इलाज में इस्तेमाल करने के लिए Dexamethasone (डेक्सामिथासोन) दवा को मंजूरी दे दी है. इस दवा का उपयोग इस्तेमाल सूजन को कम करने के लिए किया जाता है जिन मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत होती है.

*🔸प्रश्न 5. उत्तर प्रदेश सरकार ने कोर्ट, मेट्रो और एयरपोर्ट की सुरक्षा करने के लिए किस फोर्स के गठन को मंजूरी दे दी है?*
यूपी स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स
यूपी सिक्योरिटी फोर्स
यूपी मेट्रो सिक्योरिटी फोर्स
यूपी प्रॉपर्टी सिक्योरिटी फोर्स

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: यूपी स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स – उत्तर प्रदेश सरकार ने कोर्ट, मेट्रो और एयरपोर्ट की सुरक्षा करने के लिए यूपी स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स के गठन को मंजूरी दे दी है. पहले चरण में इस बल की 5 बटालियन का गठन किया जाएगा. सात ही यूपीएसएसएफ की स्पेशल ट्रेनिंग कराई जाएगी.

*🔸प्रश्न 6. बॉलीवुड के किस फिल्म डायरेक्टर ने मुंबई एकेडमी ऑफ मूविंग इमेज (मामी) को फिल्म फेस्टिवल के बोर्ड के सदस्य से इस्तीफा दे दिया है?*
राजकुमार हिरानी
रोहित शेट्टी
करन जौहर
आमिर खान

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: करन जौहर – बॉलीवुड के फिल्म डायरेक्टर करन जौहर ने हाल ही में मुंबई एकेडमी ऑफ मूविंग इमेज (मामी) को फिल्म फेस्टिवल के बोर्ड के सदस्य से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने मामी की डायरेक्टर स्मृति किरण को इस्तीफा मेल किया है.

*🔸प्रश्न 7. भारत की किस तेल कंपनी ने इलेक्ट्रिक व्हीकल में चार्जिंग की समस्या खत्म करने के लिए बैटरी स्वैपिंग सुविधा लॉन्च की है?*
आईओसीएल
ओएनजीसी
भारत पेट्रोलियम
आयल इंडिया

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: आईओसीएल – भारत की सबसे बड़ी तेल कंपनी कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) ने हाल ही में इलेक्ट्रिक व्हीकल में चार्जिंग की समस्या खत्म करने के लिए बैटरी स्वैपिंग सुविधा लॉन्च की है. जिसके तहत ईवी चालक मिनटों में डिस्चार्ज बैटरी के बदले में फुल चार्ज बैटरी ले सकते है.

*🔸प्रश्न 8. आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने पशुपालन अवसंरचना विकास कोष की स्थापना के लिए कितने करोड़ रुपये दिए है?*
5000 करोड़ रुपये
10000 करोड़ रुपये
15000 करोड़ रुपये
20000 करोड़ रुपये

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: 15000 करोड़ रुपये – आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने पशुपालन अवसंरचना विकास कोष की स्थापना के लिए हाल ही में 15000 करोड़ रुपये दिए है. जो की आत्म निर्भर भारत अभियान प्रोत्साहन पैकेज का एक हिस्सा है.

*🔸प्रश्न 9. इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन के मुताबिक, डेविस कप फाइनल्स को कब तक के लिए स्थगित दिया गया है?*
6 महीने
1 साल
2 साल
3 साल

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: 1 साल – इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन के मुताबिक, डेविस कप फाइनल्स को 1 साल के लिए स्थगित दिया गया है. अब फाइनल मुकाबला 2021 में 22 नवंबर से होगा. साथ ही फेड कप का फाइनल भी अगले साल अप्रैल में आयोजित किया जायेगा.

*🔸प्रश्न 10. भारतीय सैन्य टुकड़ी ने हाल ही में किस देश के 75वें विजय दिवस परेड में भाग लिया है?*
जापान
अमेरिका
रूस
ऑस्ट्रेलिया

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: रूस – केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है की भारतीय सैन्य टुकड़ी ने हाल ही में रूस के 75वें विजय दिवस परेड में भाग लिया है. दूसरे विश्व युद्ध के दौरान ब्रिटिश भारतीय सशस्त्र बल मित्र राष्ट्र की सेना का सबसे बड़ा हिस्सा थे.


➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖


▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰

📚 Morning Shots : 28 June


1. किस राज्य सरकार ने आदर्श पुलिस स्टेशन योजना शुरू करने की घोषणा की है ?
Ans. -  छत्तीसगढ़

2. किस बैंक ने Yuva Pay नामक डिजिटल वॉलेट मोबाइल एप लांच करने की घोषणा की है ?
Ans. - यस बैंक

3. किस राज्य सरकार ने महा परवाना योजना का शुभारम्भ किया है?
Ans. -  महाराष्ट्र

4. हाल ही में निमाई भट्टाचार्य का निधन हुआ है वे कौन थे ?
Ans. - लेखक

5. हरित हरम कार्यक्रम के छठे चरण का शुभारम्भ कहाँ हुआ है ?
Ans. -  तेलंगाना

6. किस राज्य में एक लेबर केस मैनेजमेंट सिस्टम विकसित किया गया है ?
Ans. -  ओडिशा

7. किसने पर्सनल लोन के लिए मोबाइल एप Navi Lending लांच की है ?
Ans. - सचिन बंसल

8. किस राज्य सरकार ने गोधन न्याय योजना शुरू करने की घोषणा की है ?
Ans. - छत्तीसगढ़

9.  विजडन इंडिया द्वारा जारी सर्वे में भारत के ग्रेट टेस्ट बल्लेबाज कौन बने हैं ?
Ans. - राहुल द्रविड

10. जारी रिपोर्ट के अनुसार स्विस बैंकों में जमा पैसों के मामले में कौन शीर्ष पर है ?
Ans. ब्रिटेन

🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴
1. Which state government has announced the introduction of the Adarsh ​​Police Station Scheme?
Ans. - Chhattisgarh

2. Which bank has announced the launch of digital wallet mobile app named Yuva Pay?
Ans. - Yes Bank

3. Which state government has launched the Maha Parvana Scheme?
Ans. -  Maharashtra

4. Recently Nimai Bhattacharya has passed away. Who were they?
Ans. - Author

5. Where has the sixth phase of the Green Haram program started?
Ans. -  Telangana

6. In which state has a labor case management system been developed? 
Ans. - Odisha

7. Who has launched mobile app Navi Lending for personal loans? 
Ans. - Sachin Bansal

8. Which state government has announced to launch the Godhan Nyaya Yojana? 
Ans. - Chhattisgarh

9. Who has become India's Great Test batsman in the survey released by Wisden India? 
Ans. - Rahul Dravid

10. According to the report released, who is at the top in terms of deposits in Swiss banks? 

Ans. Britain


✅वन लाइनर्स ऑफ द डे, 28 जून 2020

अर्थव्यवस्था🔰

केन्द्रीय सरकार ने इस संस्थान के प्रत्यक्ष पर्यवेक्षण के तहत शहरी और बहु-राज्य सहकारी बैंकों को लाया है - भारतीय रिजर्व बैंक

राष्ट्रीय🔰


इस मंत्रालय ने बरगद, आवला, पीपल, अशोक और बेल यह पांच पेड़ लगाने के लिए 28 जून 2020 से 12 जुलाई तक ‘संकल्प पर्व’ मनाने का निर्णय लिया है - संस्कृति मंत्रालय

खेल🔰

न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट खिलाड़ी जिन्होंने खेल से अपनी सेवानिवृत्ति की घोषणा की – रेशैल प्रीस्ट

राज्य विशेष🔰

इस राज्य सरकार ने 'विशेष सुरक्षा बल' बनाने का निर्णय लिया है – उत्तर प्रदेश

यह राज्य सरकार 1 जुलाई से ‘आदर्श पुलिस स्टेशन’ योजना लागू करेगी - छत्तीसगढ़

इस राज्य सरकार ने गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को पोषक सामुग्री प्रदान करने के हेतु से ‘मुख्यमंत्री मातृ पुष्टि उपहार योजना’ की घोषणा की है - त्रिपुरा

ज्ञान-विज्ञान🔰

इस संस्थान ने कोविड-19 रोगियों का उपचार करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों के लिए ‘सुरक्षा चश्मे’ के सटीक निर्माण के लिए एक तकनीक विकसित की है - केंद्रीय वैज्ञानिक उपकरण संगठन (CSIO)

सामान्य ज्ञान🔰

केंद्रीय वैज्ञानिक उपकरण संगठन (CSIR-CSIO) - स्थापना: वर्ष 1959; स्थान: चंडीगढ़

अंतरराष्ट्रीय व्यापार केंद्र (ITC) – स्थापना: वर्ष 1964; मुख्यालय: जिनेवा, स्विट्जरलैंड

संयुक्त राष्ट्र व्यापार एवं विकास सम्मेलन (UNCTD) – स्थापना: 30 दिसंबर 1964

मुख्यालय: जिनेवा, स्विट्जरलैंड

संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) – स्थापना: 01 जनवरी 1965; मुख्यालय: न्यूयॉर्क, संयुक्त राज्य अमेरिका

यूनाइटेड नेशन्स ग्लोबल कॉम्पैक्ट (UNGC) का गठन - 26 जुलाई 2000

═══════════════════

*🌄 समाचार सुप्रभात🗞*

   *28 जून, 2020 रविवार*
          ➖➖➖
*💢मुख्य समाचार*

*◼️प्रधानमंत्री की कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में लोगों से और सजग रहने की अपील, कहा--मास्‍क पहनना और दो गज की दूरी अब भी महत्‍वपूर्ण*

*◼️गृहमंत्री अमित शाह और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने छतरपुर के कोविड देखभाल केन्द्र का दौरा किया*

*◼️स्वास्थ्य मंत्री ने कहा--देश में स्वास्थ्य देखभाल और जांच संबंधी बुनियादी ढांचे को बढ़ाया गया और हालात से निपटने के लिए पर्याप्तम इंतजाम किए गए*

*◼️सरकार ने भारतीय एयरलाइन कंपनियों को घरेलू उडानों में 33 की जगह अब 45 प्रतिशत यात्रियों की अनुमति दी*

*◼️प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आकाशवाणी से आज सुबह 11 बजे मन की बात कार्यक्रम में लोगों से अपने विचार साझा करेंगे 🎙️*

*🇮🇳 राष्ट्रीय*

*◼️प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के आह्वान पर संस्‍कृति मंत्रालय कल से 12 जुलाई तक संकल्‍प पर्व मनाएगा*
/
*◼️राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद की संचालन परिषद की 49 वीं बैठक वाणिज्य और उद्योग मंत्री अध्यक्षता में आयोजित की गई*

*◼️कृषि मंत्रालय ने कहा--टिड्डियों की समस्‍या से निपटने के लिए राजस्‍थान, हरियाणा और उत्‍तर प्रदेश में व्‍यापक अभियान चलाया जा रहा है*

*◼️राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्‍यक्ष ने कल कहा--भारत-चीन मसले का राजनीतिकरण करने की आवश्‍यकता नहीं*

*◼सभी तरह की लेटेस्ट विविध एवं शैक्षणिक खबरों के लिए "हरियाणा एजुकेशनल अपडेट" फेसबुक पेज ज्वाइन करें*

*◼️सरकार ने उस ट्वीट को खारिज किया कि आयुष मंत्रालय के वैज्ञानिक पैनल के कुछ लोग कोविड-19 की दवा से संबंधित खबरों को रोकने का प्रयास कर रहे हैं*

*🌎 अंतरराष्ट्रीय*

*◼️वंदे भारत मिशन के तहत आज एक सौ 69 भारतीयों का जत्था ढाका से दिल्ली के लिए रवाना हुआ*

*🇭🇰राज्य समाचार*

*◼️दिल्ली में टिड्डियों के खतरे के मद्देनज़र दक्षिण और दक्षिण-पश्चिमी जिले में हाई अलर्ट जारी किया*

*◼️दिल्ली के मुख्यमंत्री ने  कहा—सरकार, अस्पताल में हर बेड पर ऑक्सीजन मुहैया कराने की कोशिश कर रही है*

*◼️मध्‍य प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 203 नए मामले*

*◼️मदुरै निगम और उसके आस-पास के इलाकों में कोविड-19 के संक्रमण की वजह से पूर्ण तालाबंदी लागू है*

*◼️असम में लगातार बारिश से राज्य के कई जिलों में जनजीवन प्रभावित*

*💰व्यापार जगत*

*◼️भारतीय रिज़र्व बैंक ने अनुसूचित बैंकों की नकदी की उधार सुविधा को 30 सितंबर तक बढ़ाने का निर्णय किया*

*◼️सरकार ने पहली जुलाई से SMS के जरिये निल स्‍टेटमेंट जमा करने की सुविधा उपलब्‍ध कराने का फैसला किया*


*◼️बम्‍बई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक आज 552 अंक लुढ़का*



🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼