सौजन्य:- डीबी लाइव (आज का इतिहास)



.........🔹27 June 2020🔹.......
Special🎉 :-  International MSME DAY (सबसे नीचे पूरा विस्तार में है ✍️🤗 )



*📆 Current Affairs In Hindi – 27  June 2020 Questions And Answers 🔰*


_भारत और विदेश से सम्बंधित ’27 जून 2020 कर्रेंट अफेयर्स के सवाल और जवाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ’ 27 June 2020 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न और सुझाव है तो कृपया रिप्लाई या कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं._


1. भारतीय 🇮🇳 नौसेना में किस स्‍वदेशी टॉर्पीडो विध्वंसक प्रणाली (Torpedoes Destroyer system) को हाल ही में शामिल किया?


a. रंजीत

b. मरीन
c. मारीच
d. एम वन

Answer c. मारीच


– इसे DRDO (डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन) ने बनाया है।


– नौसेना ने 26 जून को इसे अपने बेड़े में शामिल किया।


– इसे अग्रिम मोर्चे के सभी युद्धपोतों से दागा जा सकता है।


– यह प्रणाली किसी भी टॉर्पीडो हमले को विफल करने में नौसेना की मदद करेगी।


– ‘मारीच’ प्रणाली हमलावर 🔫 टॉर्पीडो का पता लगाने, उसे भ्रमित करने और नष्ट करने में सक्षम है।


– नौसेना ने कहा 📢 इससे हमने पनडुब्बी रोधी युद्ध क्षमता बढ़ाने में मजबूती हासिल की है।


———————————

2. टोरोंटो इंटरनैशनल फिल्म 🎥 फेस्टिवल 🎆 2020 (TIFF) ने अपना ब्रांड एंबेसडर किन दो भारतीय 🇮🇳 फिल्म 🎥 कलाकारों को बनाया है?

a. प्रियंका चोपड़ा और रानी मुखर्जी

b. प्रियंका चोपड़ा और फिल्ममेकर अनुराग कश्यप
c. दीपिका पादुकोण और करन जौहर
d. प्रियंका चोपड़ा और सुजीत सरकार

Answer b. प्रियंका चोपड़ा और फिल्ममेकर अनुराग कश्यप


– ब्रैंड ऐंबैसडर की लिस्ट 📝 में दोनों ने 45वें TIFF के ब्रैंड ऐंबैसडर्स की लिस्ट 📃 में जगह बनाई है।


– टोरंटो फिल्म 🎥 फेस्टिवल 10 से 19 सितंबर को होगा।


– इस बार फिल्मों की स्क्रीनिंग में सोशल और फिजिकल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जाएगा।


– TIFF के इतिहास में पहली बार टोरंटो के बाहर के लोगों को कनेक्ट करने के लिए डिजिटल प्लैटफॉर्म भी लाया जा रहा है।


– वर्ष 2020 के लिए चयन में 50 नई फीचर फिल्में, शोर्ट फिल्मों के 5 कार्यक्रम, इंटरेक्टिव वार्ता, फिल्म कास्ट रीयूनियन, और कलाकारों और फिल्म निर्माताओं से Q&As करना शामिल हैं।


———————————-

3. सरकार ने किस स्‍तर के रंग नेत्रहीनता (Color blindness) वाले को भी ड्राइविंग लाइसेंस देने के लिए केंद्रीय मोटर वाहन नियम 1989 में संशोधन किया?

a. हल्के स्‍तर के

b. मध्‍यम स्‍तर के
c. गंभीर स्‍तर के
d. a और b

Answer d. a और b


– माइल्‍ड और मीडियम कलर ब्‍लाइडनेस वाले व्‍यक्ति को भी अब ड्राइविंग 🚗 लाइसेंस 💳 देने के योग्‍य माना जाएगा।


– सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने इसके लिए केंद्रीय मोटर वाहन नियम 1989 के फॉर्म 1 तथा फॉर्म 1 ए में संशोधन के लिए एक अधिसूचना जारी की है।


– दुनिया 🌍 के दूसरे देशों में भी इसे अनुमति दी गई है।


– हालांकि गंभीर स्‍तर के कलर ब्‍लाइनेस वाले व्‍यक्ति को ड्राइविंग लाइसेंस के योग्‍य नहीं माना जाएगा।


——————————

4. पंजाब की पहली महिला 🚺 मुख्‍य सचिव (Chief Secretary) कौन हैं?

a. सौनाली पाठक

b. विनी महाजन
c. सुमन सक्‍सेना
d. साधना कश्‍यप

Answer b. विनी महाजन


– विनी महाजन पंजाब राज्‍य की पहली महिला 🚺 चीफ सेक्रेटरी बन गई है।


– इनसे पहले इस राज्‍य में कोई भी महिला इस पद पर तैनात नही की गई।


– विनी महाजन 1987 बैच के IAS ऑफिसर है, इनके पति दिनकर गुप्ता पुलिस विभाग में डीजीपी हैं। दोनों ही 1987 बैच के अधिकारी हैं।


– उन्‍होंने पिछले चीफ सेक्रेटरी करण अवतार सिंह की जगह ली हैं।


– करण अवतार सिंह को गवर्नेंस रिफॉर्म्स ऐंड पब्लिक ग्रीवांस विभाग का स्पेशल चीफ सेक्रेटरी बनाया गया है।


———————————-

5. PM नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश में अन्‍य राज्‍यों से लौटे प्रवासी श्रमिकों के रोजगार के लिए किस अभियान को शुरू किया?

a. ‘उत्तर प्रदेश रोज़गार अभियान’

b. ‘उत्तर प्रदेश रोज़गार मिशन’
c. ‘आत्म निर्भर उत्तर प्रदेश’
d. ‘आत्म निर्भर उत्तर प्रदेश रोज़गार अभियान’

Answer d. ‘आत्म निर्भर उत्तर प्रदेश रोज़गार अभियान’


– यह अभियान खासतौर पर कोविड-19 😷 और लॉकडाउन में उत्तर प्रदेश लौटे प्रवासी मजदूरों के लिए है।


– नरेंद्र मोदी ने इसकी घोषणा 📢 वीडियो 📹 कॉन्फ्रेंसिंग से की।


– उनके साथ मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी जुड़े।


– लॉकडाउन के चलते उत्तर प्रदेश में लगभग 35 लाख से ज्यादा मजदूर घर वापस लौटे हैं।


– वर्तमान में यह योजना उत्तर प्रदेश के 31 जिलों में में शुरू की गई है, जहां 25,000 प्रवासी मजदूर वापस आए हैं।


– श्रमिकों को रोजगार देने के लिए उनकी स्किल मैपिंग की जा रही है।


– योजना में मजदूरों की हितों की सुरक्षा के लिए एक आयोग का भी गठन किया गया है।


———————————-

6. भारत के बाहर पहला योग विश्‍वविद्यालय किस देश में स्‍थापित हुआ है?

a. फ्रांस

b. जर्मनी
c. ब्रिटेन
d. यूएसए

Answer d. यूएसए


– यह अमेरिका 🇺🇸 के लॉस एंजिलिस में है।


– यूनिवर्सिटी का नाम – The Vivekananda Yoga University (VaYU)


– इसका वर्चुअल उद्घाटन विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन और विदेश मामलों की स्थायी समिति के अध्यक्ष पी. पी. चौधरी ने किया।


– यह आयोजन 24 जून को न्‍यूयॉर्क 🗽 में भारतीय 🇮🇳 महावाणिज्य दूतावास (Consulate General of India) में आयोजित हुआ था।


– यूनिवर्सिटी के पहले चेयरमैन डॉ. HR नागेंद्र होंगे, जो स्‍वामी विवेकानंद योग फाउंडेशन के चांसलर (कुलाधिपति) हैं।


अंतरराष्ट्रीय योग 🚴 दिवस – 21 जून


*भारत में योग यूनिवर्सिटी*


– ‘बिहार स्कूल ऑफ योग’ (डीम्‍ड यूनिवर्सिटी), मुंगेर


– लकुलिश योगा यूनिवर्सिटी, अमहदाबाद, गुजरात


———————————–

7. Annual TB Report 📄 2020 के अनुसार टीबी बीमारी की वजह से वर्ष 2019 में कितने लोगों की मौत  हुई?

a. 19,144

b. 29,144
c. 79,144
d. 89,144

Answer c. 79,144


– यह WHO के 4.4 लाख मृत्यु के अनुमान से बहुत कम  है। जो वर्ल्‍ड टीबी रिपोर्ट में बताया गया था।


– Annual TB Report 📄 2020 को केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य 🏥 एवं परिवार कल्‍याण मंत्री डॉ 🚑. हर्षवर्धन ने जारी किया।


————————————-

8. Annual TB Report 📄 2020 के अनुसार भारत 🇮🇳 में टीबी बीमारी कितने मरीज वर्ष 2019 में पाए गए?

a. 4.04 लाख

b. 14.04 लाख
c. 24.04 लाख
d. 44.04 लाख

Answer c. 24.04 लाख


– यह आंकड़ा 💹 वर्ष 2018 के मुकाबले 12 प्रतिशत % ज्‍यादा 😧 है।


– 2018 में 21 लाख मरीज और 2019 में 24 लाख.


– करीब 5.4 लाख मरीज मिसिंग (गायब) हैं।


– जबकि WHO ने वर्ल्‍ड टीबी रिपोर्ट 📄 में इंडिया 🇮🇳 में 26.9 लाख मरीजों का अनुमान लगाया था।


– Annual TB Report 📄 2020 के अनुसार पांच राज्‍यों में देश 🇮🇳 के आधे से ज्‍यादा मरीज हैं।


– इन राज्‍यों में – Uttar Pradesh (20%),

Maharashtra (9%), Madhya Pradesh (8%),
Rajasthan (7%) and Bihar (7%).

भारत 🇮🇳 का लक्ष्‍य वर्ष 2025 तक टीबी का उन्‍मूलन है।



Official Link of Annual TB Report 2020 – https://tbcindia.gov.in/showfile.php?lid=3538

———————————-

9. Annual TB Report 📄 2020 के अनुसार ‘स्‍टेट टीबी इंडेक्‍स’ में कौन सा राज्‍य पहले 🔝 स्‍थान पर रहा है?

a. उत्‍तर प्रदेश

b. गुजरात
c. आंध्र प्रदेश
d. पंजाब

Answer b. गुजरात 


– आंध्र प्रदेश ने दूसरा और हिमाचल प्रदेश ने तीसरा स्थान हासिल किया है।


– छोटे राज्यों में, नागालैंड और त्रिपुरा दोनों को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्य के रूप में सम्मानित किया गया।


– केंद्र शासित प्रदेशों में, दादर नगर हवेली और दमन व दीव को सर्वश्रेष्ठ सम्मानित किया गया।


– भारत 🇮🇳 का लक्ष्‍य वर्ष 2025 तक टीबी का उन्‍मूलन है।


– हिमाचल प्रदेश का लक्ष्य 2021 तक और सिक्किम और लक्षद्वीप का लक्ष्य 2022 तक इससे मुक्त होना है।


———————————

10. इंग्लिश प्रीमियर लीग (फुटबॉल) ⚽ 2019-20 का खिताब 🏆 किसने जीता?

a. Everton

b. Liverpool
c. Arsenal
d. Aston Villa

Answer b. Liverpool


– लिवरपूल ने 30 साल बाद यह खिताब जीता है। उसने मैनचेस्‍टर सिटी को हराया।


– इस टीम ने आखिरी बार 1989-90 में प्रीमियर लीग का खिताब जीता था.


– इसका श्रेय लिवरपूल के खिलाडि़यों के साथ-साथ कोच को दिया जा रहा है।


– कोच जुर्गेन कलोप की दुनियाभर 🌍 में तारीफ हो रही है।


– उन्‍हें, लिवरपूल के कोचिंग का काम 2015 में मिला था।


– तब लिवरपूल 10वें नंबर पर था।


– आज यह टीम चैंपियन 🏆 बन गई।


– लिवरपूल की इस सफलता के साथ ही कलोप अपने पहले चार पूर्ण सत्रों में प्रीमियर लीग और चैंपियंस 🏆 लीग जीतने वाले पहले प्रबंधक बन गए हैं।


– वह मूलत: जर्मन 🇩🇪 हैं और इंग्लिश प्रीमियर लीग के 131 साल के इतिहास में वह खिताब जीतने वाले पहले जर्मन 🇩🇪 मैनजर भी बन गए।


————————————

11. आतंकवाद को धन उपलब्ध होने पर नजर रखने वाली वैश्विक 🌍 संस्था FATF (Financial Action Task Force) ने किस देश को ग्रे सूची में बरकरार रखा है?

a. अफगानिस्‍तान

b. पाकिस्तान
c. ईरान
d चीन

Answer b. पाकिस्तान 🇵🇰


– FATF ने अपनी वर्चुअल बैठक में 24 जून को ये फैसला लिया है।


– बैठक चीन के जियांग लियू की अध्यक्षता में हुई थी।


– FATF के मुताबिक पाकिस्‍तान 🇵🇰 लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद को धन उपलब्ध होने पर अंकुश लगाने में विफल रहा है।


– इससे पहले FATF ने पाकिस्‍तान 🇵🇰 को 27 सूत्रीय कार्ययोजना दी थी, लेकिन वह भी पूरा करने में पाकिस्‍तान  🇵🇰 असफल रहा।


– इसको लेकर भी मीटिंग में चिंता जताई गई।


– दरअसल, वर्ष 2018 में पाकिस्तान 🇵🇰 को ग्रे सूची में डाला था।



*क्‍या है , FATF*🤷


– Financial Action Task Force फोर्स यानी वित्तीय कार्रवाई कार्यबल एक अंतर-सरकारी निकाय है.


– इसकी स्‍थापना 1989 में हुई थी।


– इस उद्देश्‍य आतंकवाद के लिए हो रहे फंडिंग को रोकना 🚫 है और इसके लिए नीति बनाना है।


————————————-

12. कोरोना वायरस 😷 की वजह से डेविस कप 🏆 पुरुष टेनिस 🎾 फाइनल्स 2020 रद्द कर दिया गया, अगले साल आयोजन कब होगा?

a. मार्च 2021

b. अप्रैल 2021
c. अक्‍तूबर 2021
d. मई 2021

Answer a. मार्च 2021

– डेविस कप 🏆 फाइनल्स मैड्रिड में नवंबर में होना तय था।


– अंतरराष्ट्रीय टेनिस 🎾 महासंघ (आईटीएफ) ने कहा 📢 कि 2020 फाइनल्स के लिये क्वालीफाई करने वाले 18 देशों को 2021 में जगह दी जायेगी।


– आईटीएफ ने इस साल का महिला फेड कप 🏆 भी स्थगित कर दिया है और यह हंगरी के बुडापेस्ट में 13 से 18 अप्रैल 2020 को खेला जायेगा।


▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰

27 June MCQ Current Affairs  
*🔸प्रश्न 1. निम्न में से किसने ग्राहकों के लिए टीवी के मनपसंद चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए हाल ही में एप्प लांच किया है?*
बीएसएनएल
इरडा
ट्राई
निति आयोग

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: ट्राई – ट्राई (भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण) ने हाल ही में टीवी चैनल सेलेक्टर (TV Channel Selector) नाम से एप्प लांच किया है जिसके माध्यम से ग्राहक टीवी के मनपसंद चैनल को सब्सक्राइब कर सकते है और नापसंद चैनलों को अपने पैक से हटा सकते है.

*🔸प्रश्न 2. यूरोपीय औषधि एजेंसी ने कोरोना वायरस के इलाज के लिए किस दवा को पहली दवा के रूप में मान्यता दे दी है?*
रेमडेसिवीर
फेविपिराविर
मेस्ड़ेसिवीर
जेस्टेसिवीर

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: रेमडेसिवीर – यूरोपीय औषधि एजेंसी ने कोरोना वायरस के इलाज के लिए रेमडेसिवीर दवा को पहली दवा के रूप में मान्यता दे दी है. रेमडेसिवीर दवा का निर्माण सबसे पहले वायरल रक्तस्रावी बुखार इबोला के इलाज के लिए किया गया था.

*🔸प्रश्न 3. निम्न में से किस राज्य सरकार ने भारी मात्रा में कोरोना वायरस के इलाज के लिए रेमडेसिवीर और फेविपिरावीर खरीदने की घोषणा की है?*
दिल्ली सरकार
महाराष्ट्र सरकार
केरल सरकार
गुजरात सरकार

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: महाराष्ट्र सरकार – महाराष्ट्र सरकार ने हाल ही में भारी मात्रा में कोरोना वायरस के इलाज के लिए रेमडेसिवीर और फेविपिरावीर खरीदने की घोषणा की है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा है की कोविड-19 मरीजों का इलाज करने के लिए हमें रेमडेसिवीर, फेविपिरावीर और अन्य जरुरी दवाएं भारी मात्रा में खरीदनी पड़ेंगी.


*🔸प्रश्न 4. हाल ही में किसने उत्तर प्रदेश में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए “आत्मनिर्भर उत्तरप्रदेश रोजगार अभियान” की शुरुआत की है?*
रामनाथ कोविंद
नरेंद्र मोदी
रामविलास पासवान
नितिन गड़करी

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: नरेंद्र मोदी – भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में उत्तर प्रदेश में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए “आत्मनिर्भर उत्तरप्रदेश रोजगार अभियान” की शुरुआत की है. इस दौरान उन्होंने पुरानी सरकारों पर निशाना साधा, योगी की तारीफ की और नसीहत दी की खूब मेहनत करो और आगे बढ़ो.

*🔸प्रश्न 5. भारत के किस राज्य में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पुलिस विभाग में 4 हजार 269 आरक्षकों की भर्ती को मंजूरी दे दी है?*
केरल
महाराष्ट्र
पंजाब
मध्यप्रदेश

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: मध्यप्रदेश – भारत के मध्यप्रदेश राज्य में मध्यप्रदेश सरकार ने पहली बार भर्तियां शुरू करने की घोषणा की है. राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पुलिस मुख्यालय (पीएचक्यू) में पुलिस अधिकारियों से बैठक के दौरान पुलिस विभाग में 4 हजार 269 आरक्षकों की भर्ती को मंजूरी दे दी है.


*🔸प्रश्न 6. सेल्फ ड्राइविंग स्टार्टअप Zoox का अधिग्रहण करने के लिए किस कंपनी ने 1 बिलियन डॉलर का समझोता किया है?*
फ्लिप्कार्ट
अमेजन
शॉपक्लुएस
स्नेपडील

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: अमेजन – ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने हाल ही में सेल्फ ड्राइविंग स्टार्टअप Zoox का अधिग्रहण करने के लिए 1 बिलियन डॉलर यानी करीब 7500 करोड़ रुपए का समझोता किया है. अमेज़न कंपनी डिलिवरी सेवाओं में तेजी लाने के उद्देश्य से अधिग्रहण कर रही है.

*🔸प्रश्न 7. हाल ही में किसके द्वारा जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना के बाद प्रति व्यक्ति आय में गिरावट आई है?*
केंद्र सरकार
वित मंत्रालय
भारतीय स्टेट बैंक
ट्राई

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: भारतीय स्टेट बैंक – भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा हाल ही में जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना के बाद प्रति व्यक्ति आय में 5.4 प्रतिशत गिरावट आयी है. देश के धनी राज्यों की आय में गरीब राज्यों के मुकाबले अधिक कमी आने की संभावना है.


*🔸प्रश्न 8. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) आयोग का कार्यकाल कितने महीने के लिए बढाने की घोषणा की है?*
2 महीने
4 महीने
6 महीने
10 महीने

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: 6 महीने – केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) आयोग का कार्यकाल 6 महीने के लिए बढाने की घोषणा की है. अब आयोग का कार्यकाल 31 जनवरी 2021 तक होगा. इस आयोग को अन्य पिछड़े वर्गों से संबंधित विभिन्न सिफारिशें करने का काम दिया गया था.

*🔸प्रश्न 9. इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में लिवरपूल ने कितने वर्ष के बाद लीग के ख़िताब पर कब्ज़ा किया है?*
10 वर्ष
20 वर्ष
25 वर्ष
30 वर्ष

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: 30 वर्ष – इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में लिवरपूल ने 30 वर्ष के बाद लीग के ख़िताब पर कब्ज़ा किया है. 132 वर्ष के इतिहास में मैनचेस्टर यूनाइटेड (20) के बाद लिवरपूल (19) के पास ही सबसे ज्यादा लीग खिताब हैं.

*🔸प्रश्न 10. फीफा परिषद के मुताबिक, वर्ष 2023 महिला फुटबॉल विश्व कप की सह मेजवानी न्यूजीलैंड और कौन सा देश करेगा?*
जापान
चीन
ऑस्ट्रेलिया
अमेरिका

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: ऑस्ट्रेलिया – फीफा परिषद के मुताबिक, वर्ष 2023 महिला फुटबॉल विश्व कप की सह मेजवानी न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया करेगा. इन दोनों पड़ोसी देशों ने कोलंबिया को 22-13 के मत से पछाड़ दिया है. इस विश्व कप में टीमों को बढ़ाकर 32 कर दिया गया है.






हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी – 27 जून, 2020




facebook sharing button Share

messenger sharing button Share

twitter sharing button Tweet

email sharing button Email

whatsapp sharing button Share

sharethis sharing button Share
1. किस संगठन ने चंदन और बांस के वृक्षारो पण की खोज के लिए एक नई पहल शुरू की है? 

उत्तर – खादी और ग्रामोद्योग आयोग

खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) ने चंदन और बांस के वृक्षारोपण का पता लगाने के लिए अपनी तरह की पहली पहल शुरू की है। एमएसएमई मंत्रालय के तहत काम करने वाले इस वैधानिक निकाय ने अपने नासिक प्रशिक्षण केंद्र में चंदन और बांस के 500 पौधे लगाए हैं। वृक्षारोपण प्रक्रिया का उद्देश्य संपत्ति का मुद्रीकरण है। KVIC ने सुगंध और स्वाद विकास केंद्र (FFDC), उत्तर प्रदेश से चंदन के पौधे और असम से बांस के पौधे खरीदे हैं।



2. अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने किस अमेरिकी इंजीनियर के नाम पर अपने मुख्यालय का नाम बदलने का निर्णय लिया है? 

उत्तर – मैरी डब्ल्यू. जैक्सन

अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने हाल ही में घोषणा की है कि वाशिंगटन डीसी में स्थित इसके मुख्यालय का नाम मैरी डब्ल्यू जैक्सन के नाम पर रखा जाएगा। वह एजेंसी की पहली अफ्रीकी अमेरिकी महिला इंजीनियर हैं। नासा की वेबसाइट के अनुसार, मैरी डब्ल्यू जैक्सन (1921-2005) एजेंसी की एकमात्र अश्वेत महिला वैमानिकी इंजीनियर हो सकती हैं। 1985 में सेवानिवृत्त होने से पहले उन्होंने दो दशकों से अधिक समय तक नासा की सेवा की।



3. भारतीय रेलवे ने 6000 से अधिक स्टेशनों पर वीडियो निगरानी स्थापित करने के लिए किस संगठन के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं? 

उत्तर – रेलटेल

भारतीय रेलवे ने देश भर में 6000 से अधिक स्टेशनों पर वीडियो निगरानी स्थापित करने के लिए रेलटेल के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। रेलटेल एक सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम (PSU) है जो रेल मंत्रालय के तत्वावधान में संचालित होता है। भारतीय रेलवे की विशिष्ट श्रेणियों के तहत 6,049 रेलवे स्टेशनों पर आईपी आधारित वीडियो निगरानी प्रणाली प्रदान की जाएगी। मौजूदा स्टैंडअलोन सीसीटीवी नेटवर्क को वीडियो निगरानी प्रणाली के साथ भी एकीकृत किया जाएगा।



4. COVID-19 महामारी के बीच किस अंतर्राष्ट्रीय संगठन ने “गरीबी उन्मूलन के लिए गठबंधन” लॉन्च किया है? 

उत्तर –
संयुक्त राष्ट्र

संयुक्त राष्ट्र ने “गरीबी उन्मूलन के लिए गठबंधन” लांच किया है। भारत हाल ही में इस गठबंधन का संस्थापक सदस्य बना है। संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें सत्र के अध्यक्ष तिजानी मुहम्मद-बंदे ने अनौपचारिक बैठक में इस गठबंधन की घोषणा की। वह 30 जून को औपचारिक रूप से ‘गरीबी उन्मूलन के लिए गठबंधन’ का शुभारंभ करेंगे, जिसका उद्देश्य COVID-19 महामारी के प्रभावों के बाद वैश्विक अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए सदस्य देशों को एक मंच प्रदान करना है।



5. अंतर्राष्ट्रीय समुद्री संगठ
(IMO) द्वारा मनाए जाने वाले “डे ऑफ द सीफेयरर” का विषय क्या है? 

उत्तर – Seafarers are Key Workers

अंतर्राष्ट्रीय व्यापार और वैश्विक अर्थव्यवस्था में नाविकों के योगदान को पहचानने के लिए, हर साल 25 जून को “डे ऑफ द सीफेयरर” के रूप में मनाया जाता है। 2011 में फिलीपींस में आयोजित Conference of Parties to the International Convention (STCW) में एक संकल्प द्वारा नामित किए जाने के बाद पहली बार सीफेयरर का दिन मनाया गया था।



                              
*✍🏻वन लाइनर्स ऑफ द डे, 27जून 2020*
⤵️⤵️⤵️⤵️⤵️⤵️



महत्वपूर्ण दिन🔰🔰

वर्ष 2020 के लिए सूक्ष्म, लघु और मध्यम आकार के उद्यम दिवस (27 जून) का विषय - "फर्स्ट रीस्पान्डर्स फॉर सोशएटल नीड्स"



रक्षा🔰🔰

भारतीय नौसेना ने 'मारीच' नामक उन्नत टारपीडो डेकोय सिस्टम को शामिल किया, जो कि इस संगठन द्वारा स्वदेशी रूप से विकास किया गया था – DRDO की NSTL और NPOL प्रयोगशाला



अंतरराष्ट्रीय🔰🔰

माली गणराज्य देश ने 500 मेगावाट (MW) क्षमता के सौर ऊर्जा परियोजना के विकास के लिए इस भारतीय सार्वजनिक कंपनी को चुना - NTPC लिमिटेड



राष्ट्रीय🔰🔰

25-26 जून 2020 को CII द्वारा इस राज्य में आभासी ‘रक्षा सम्मेलन 2020’ का आयोजन किया गया - गुजरात


भारत में पहला प्रबंधन संस्थान जिसने 100 करोड़ रुपये के प्रारंभिक प्रतिबद्धता के साथ ‘एंडोमेंट फंड’ स्थापित किया - भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM), अहमदाबाद


नीति आयोग का व्यवहार परिवर्तन अभियान - ’नेविगेटिंग द न्यू नॉर्मल’


विभिन्न ऑनलाइन सेवाओं को प्रदान करने के लिए केंद्रीय पंचायती राज मंत्रालय द्वारा स्थापित ‘ई-पंचायत पुरस्कार 2020’ का विजेता - हिमाचल प्रदेश


सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने इस प्रकार के दिव्यांग नागरिकों को चालक अनुज्ञापत्र प्राप्त करने के लिए ‘केंद्रीय मोटर वाहन नियम-1989’ में संशोधन किया – कम-मध्यम रंग दृष्टिहीन व्यक्ति


“नशा मुक्त भारत: ____ सबसे प्रभावित जिलों के लिए वार्षिक कार्य योजना (2020-21)” रतन लाल कटारिया द्वारा शुरू की गयी - 272


दो भारतीय शहर जिन्होंने स्टार्टअप जीनोम संस्थान के 'ग्लोबल स्टार्टअप इकोसिस्टम रिपोर्ट 2020' के अनुसार दुनिया भर में सफलतम स्टार्टअप बनाने के लिए दुनिया के सबसे अनुकूल पारिस्थितिक तंत्र के शीर्ष 40 में जगह बनाई है - बैंगलोर (26 वां) और दिल्ली (36 वां)



व्यक्ति विशेष🔰🔰

“ए नागा स्टोरी” पुस्तक के लेखक - एडवर्ड लोथा


“लीगेसी ऑफ द लेजेंड्स” पुस्तक के लेखक - विक्रमराज पार्थसारथी


‘एशियन वॉयस चैरिटी अवार्ड्स 2020’ में अंतरराष्ट्रीय मानवतावादी पुरस्कार’ के विजेता - जैकलीन फर्नांडीज



खेल🔰🔰

अगले साल के ओलंपिक खेलों के लिए योग्यता प्रक्रिया को देखने के लिए वर्ल्ड एथलेटिक्स संस्थान द्वारा शुरू किया गया ऑनलाइन टूल - 'रोड टू टोक्यो'



राज्य विशेष🔰🔰

पंजाब की पहली महिला मुख्य सचिव - विनी महाजन



सामान्य ज्ञान🔰🔰

अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (ISA) – स्थापना: वर्ष 2015; मुख्यालय: गुरुग्राम, हरियाणा, भारत


माली - राजधानी: बमाको; मुद्रा: पश्चिम अफ्रीकी सीएफए फ्रैंक


टोगो - राजधानी: लोमे; मुद्रा: पश्चिम अफ्रीकी सीएफए फ्रैंक


भारत सरकार के अंतर्गत विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की स्थापना - 3 मई 1971


अंतरराष्ट्रीय छोटे व्यवसाय परिषद (ICSB) – स्थापना: वर्ष 1955; मुख्यालय: वाशिंगटन, डीसी, अमरीका



     *🏘️🏘️घर पर रहें,स्वस्थ रहें।।🏘️🏘️*

🙏🏻🌹🙏🏻🌹🙏🏻🌹🙏🏻🌹🙏🏻🌹🙏🏻

   



*🌄 समाचार सुप्रभात🗞*


   *27 जून, 2020 शनिवार*

🌷

*🛎Top Headlines*


*◼️PM says Atma Nirbhar Uttar Pradesh Rojgar Abhiyan to provide employment opportunities to migrant workers, promote local entrepreneurship*


*◼️India warns China against attempts to alter status quo along LAC*


*◼️Recovery rate of Covid-19 patients improves to over 58%, Exceeds active cases by more than 96,000*


*◼️Serological survey begins today in Delhi amid rising of corona cases*


*◼️Southwest monsoon covers entire country, 12 days ahead of its normal date*


*🇮🇳NATIONAL*


*◼️Citizens with mild to medium colour blindness can also obtain Driving License*


*◼️Result declared by CBSE on the basis of assessment scheme will be treated as final: MHRD*


*◼️NS Tomar launches web portal of Garib Kalyan Rojgar Abhiyaan*


*◼️Conversion of knowledge into wealth is important for development of manufacturing sector: Nitin Gadkari*


*🌎INTERNATIONAL*


*◼️Dispassionate scrutiny and reform of all multilateral entities needed: EAM Dr S Jaishankar*


*◼️High-level GoM meeting on Covid19 chaired by Health Minister to be held in New Delhi today*


*◼️India, Germany resolve to boost cooperation in combating COVID-19 pandemic*


*◼️Blanket exemption of late fee unfair to those who filed returns within due date: CBIC*


*◼️Prez Kovind wishes Prez Rajoelina, People on Madagascar's 60th Independence Day*


*◼️Corona reproduction number falls to 1.05 in Bangladesh: DGHS*


*◼️Myanmar growth rate to slide to 0.5 percent in 2019-20: World Bank*


*◼️Covid-19 cases will touch one crore mark within next week: WHO*


*◼️Bangladesh govt seeks explanation from mobile service providers about streaming ‘indecent’ content in web-series*


*🇭🇰 STATE*


*◼️UP Government to form a dedicated force for industrial security*


*◼️All schools in National Capital to remain closed till 31st of July*


*◼️MP forms migrant labour commission to provide employment*


*◼️Chhattisgarh government to launch Adarsh police station scheme from July 1*


*◼️BMC directs all hospitals in Mumbai to report Covid-19 deaths within 48 hours*


*◼️Karnataka CM to set up throat swab testing facility for each Assembly constituency*


*◼️TN CM says, proposal for Rs. 2898 cr loan from ADB expected to be approved soon*


*◼️Punjab Governor along with Petroleum Minister inaugurated Battery Swapping Facility, QIS*


*◼️Visakhapatnam: RPF with station staff observe International Day against Drug Abuse and Illicit Trafficking day*




*💢मुख्य समाचार*


*◼️प्रधानमंत्री ने प्रवासी मजदूरों के लिए आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोज़गार योजना का शुभारम्भ किया, एक करोड़ पच्चीस लाख लोगों को रोज़गार*


*◼️कोविड-19 से स्वस्थ होने वालों की संख्या संक्रमित मरीजों से 96 हजार अधिक, स्वस्थ होने वालों की दर 58 प्रतिशत से ज्यादा*


*◼️केंद्रीय दल ने कोरोना महामारी की स्थिति की समीक्षा के लिए अहमदाबाद के विभिन्‍न इलाकों का दौरा किया*


*◼️भारतीय नौसेना ने स्‍वदेश में निर्मित टारपीडो डेकोय सिस्‍टम मारीच को अपने बेडे में शामिल किया*


*◼️जम्मू-कश्मीर में पुलवामा जिले के त्राल इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड में तीन आतंकवादी ढेर*


*🇮🇳 राष्ट्रीय*


*◼️ज्ञान को सम्पदा में बदलना भारत में विनिर्माण क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण- गडकरी*


*◼️सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता पुरस्कार के लिए ऑनलाइन नामांकन की तिथि 15 अगस्त तक बढ़ी*


*◼️सड़क परिवहन मंत्रालय ने कहा--मामूली से मध्‍यम स्‍तर की रंग अंधता से पीडि़त व्‍यक्ति भी ड्राइविंग लाइसेंस ले सकेंगे*


*◼️समाचार एजेंसी रायटर्स की खबर सही नहीं कि दिल्‍ली में कोरोना मामले बढ़ जाने से स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओं को चलाने के लिए सेना बुलाई गई:गृह मंत्रालय*


*💰व्यापार जगत*


*◼️बंबई शेयर बाजार के सूचकांक में 329 अंकों का उछाल*


*◼️रिजर्व बैंक के गवर्नर ने केन्‍द्रीय बोर्ड के सदस्‍यों को कोविड-19 से निपटने के लिए उठाये गये मौद्रिक और नियामक उपायों के प्रभावों से अवगत कराया*




 🦚International MSME Day🦚

🏕The Micro, Small and Medium-sized Enterprises Day (MSME) Day was celebrated across the world on 27 June.


💐UNGA in its 74th Plenary meeting held on 6 April 2017 declared 27 June to be observed as MSME Day so as to recognizes importance of MSME in achieving sustainable development goals (SDG’s) and in promoting innovation, creativity and sustainable work for all.

🍁MSME UNDER  ACT :- 2006

🏵Minister of MSME :- Nitin Gadkari

🧩Secretary of MSME Ministry:- Arvind kumar sharma


🟢 International MSME Day
सूक्ष्म- लघु और मध्यम आकार के उद्यम दिवस

⚫ New Definiation of MSME
💠 CRITERIA : INVESTMEN AND TURNOVER

♦MICRO : Investment < Rs 1 Cr & turnover < Rs 5 Cr

♦SMALL : Investment < Rs 10 Cr & turnover < Rs 50 Cr

♦MEDIUM : Investment < Rs 20 Cr & turnover < Rs 100 Cr

💠 MSME Ministry : Nitin Gadkari
🔷 Consitituency : Nagpur MH

💠 MSME Secretary : Arvind Kumar Sharma

💠 UK Sinha Committee : MSME Sector

                 💎MSME NEWS 2020💎

💠 MSME Ministry launches CHAMPIONS Portal

💠 Atmanirbhar Bharat Abhiyaan Part-1: MSME package 20 Lakh Cr

💠 SIDBI has launched special liquidity schemes to support MSME

💠 MSMEs Launches Funding Scheme “Distressed Assets Fund–Sub-ordinate Debt for MSMEs”

💠 Cabinet approved an infusion of Rs 20,000 crore into the MSME sector

💠 Rajnath Singh participates in  MSMEs E-conclave “SIDM MSME Conclave 2020”

💠 Karnataka Bank lunched New product "KBL MICRO MITRA" For MSME

💠 Airtel Payment Bank launched " Suraksha Salary Account " for MSME Sector

💠 Andhra Pradesh Govt Launched 'Restart Programme' to Support MSME Sector

💠 Karnataka Vikas Grameena Bank launched " Vikas Abhaya " Scheme to MSME Borrowers

💠 MSME Ministry launched MSME Bank of Ideas Innovation and Research Portal