सौजन्य:- डीबी लाइव (आज की प्रमुख ख़बरें)



सौजन्य:- ज़ी न्यूज़ (आज का इतिहास)




29 जून के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव👉

⭐ सरदार बलदेव सिंह स्मृति दिवस।
अंतर्राष्ट्रीय उष्णकटिबंधीय दिवस।
⭐ राष्ट्रीय सांख्‍यिकी दिवस ( प्रशान्त चन्द्र महालनोबिस जयन्ती )।

👉  2000 - विश्व की प्रमुख कंपनी आई.बी.एम. (IBM) द्वारा विश्व का सबसे तेज कम्प्यूटर निर्मित।

 👉  2007 – आईफोन के नाम से जाना जाने वाला एप्पल का पहला स्मार्टफोन बाजार में आया





*📆 Current Affairs In Hindi – 29  June 2020 Questions And Answers 🔰*

_भारत और विदेश से सम्बंधित ’29 जून 2020 कर्रेंट अफेयर्स के सवाल और जवाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ’ 29 June 2020 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न और सुझाव है तो कृपया रिप्लाई या कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं._

🔸प्रश्न 1. रेसर जेसी कॉम्ब्स के सबसे तेज स्पीड से कार चलाने के रिकॉर्ड को उनके मरणोपरांत के कितने महीने बाद गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज किया गया है?
5 महीने
10 महीने
15 महीने
20 महीने

🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: 10 महीने – अमेरिका की रेसर जेसी कॉम्ब्स का सबसे तेज स्पीड से कार चलाने के रिकॉर्ड को उनके मरणोपरांत के 10 महीने बाद गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज किया गया है. उनकी जेट पॉवर्ड कार ने 841 किमी प्रति घंटे की स्पीड को पार कर लिया था.

🔸प्रश्न 2. जापान की डोनट रोबोटिक्स ने कितने अन्य भाषाओं में ट्रांसलेट करने वाला एक इंटरनेट-कनेक्टेड ‘स्मार्ट मास्क’ तैयार किया है?
5 अन्य भाषाओं
8 अन्य भाषाओं
15 अन्य भाषाओं
20 अन्य भाषाओं

🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: 8 अन्य भाषाओं – जापान की डोनट रोबोटिक्स ने हाल ही में 8 अन्य भाषाओं में ट्रांसलेट करने वाला एक इंटरनेट-कनेक्टेड ‘स्मार्ट मास्क’ तैयार किया है. जिसे ‘सी-मास्क’ नाम दिया. यह मास्क ब्लूटूथ के द्वारा स्मार्टफोन और टैबलेट से कनेक्ट हो जाता है.

🔸प्रश्न 3. हाल ही में किसने इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी (आईसीआरएस) के माध्यम से ‘ईब्लड सर्विसेज ऐप’ लॉन्च किया है?
रामविलास पासवान
नरेंद्र मोदी
डॉ. हर्षवर्धन सिंह
नितिन गडकरी

🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: डॉ. हर्षवर्धन सिंह – भारत के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने हाल ही में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी (आईसीआरएस) के माध्यम से ‘ईब्लड सर्विसेज ऐप’ लॉन्च किया है. यह एप्प प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 2015 में शुरू की गई डिजिटल इंडिया योजना का हिस्सा है.

🔸प्रश्न 4. ईरान की इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स ने मार्च 2021 तक किस महासागर में अपना एक स्थायी सैन्य अड्डा स्थापित करने की घोषणा की है?
प्रशांत महासागर
अरब सागर
हिन्द महासागर
अटलांटिक महासागर

🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: हिन्द महासागर – ईरान की इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स ने मार्च 2021 तक हिन्द महासागर में अपना एक स्थायी सैन्य अड्डा स्थापित करने की घोषणा की है. इस स्थायी सैन्य अड्डा को स्थापित करने का उद्देश्य अंतर्राष्ट्रीय जल में अपनी उपस्थिति बढ़ाना है.

🔸प्रश्न 5. निम्न में से किस राज्य सरकार ने “मुख्यमंत्री दूरवर्ती शिक्षा कार्यक्रम” के तहत स्कूली बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए “रिलायंस जियो टीवी” के साथ करार किया है?
केरल सरकार
गुजरात सरकार
महाराष्ट्र सरकार
हरियाणा सरकार

🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: हरियाणा सरकार – हरियाणा सरकार ने हाल ही में “मुख्यमंत्री दूरवर्ती शिक्षा कार्यक्रम” के तहत राज्य के स्कूली बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए “रिलायंस जियो टीवी” के साथ करार किया है. जिसके तहत एजुसेट के चारों चैनल अब जियो के प्लेटफार्म पर नि:शुल्क उपलब्ध होंगे.

🔸प्रश्न 6. 29 जून को पूरे भारत में कौन सा राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है?
राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस
राष्ट्रीय जनगणना दिवस
राष्ट्रीय विज्ञानं दिवस
राष्ट्रीय महिला सुरक्षा दिवस

🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस – 29 जून को पूरे भारत में राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस मनाया जाता है. जिसका उद्देश्य सामाजिक-आर्थिक नियोजन और नीति तैयार करने में सांख्यिकी के महत्व के बारे में जन जागरूकता पैदा करना है.

🔸प्रश्न 7. क्रिकेट की प्रतिष्ठित पत्रिका विजडन के द्वारा जारी नई सदी के क्रिकेट के सबसे वैल्युएबल खिलाडी की सूची में कौन टेस्ट क्रिकेट में पहले स्थान पर है?
रविन्द्र जडेजा
मुथैया मुरलीधरन
शकीब अल हसन
सचिन तेंदुलकर

🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: मुथैया मुरलीधरन – क्रिकेट की प्रतिष्ठित पत्रिका विजडन के द्वारा जारी नई सदी के क्रिकेट के सबसे वैल्युएबल खिलाडी की सूची में मुथैया मुरलीधरन टेस्ट क्रिकेट में पहले स्थान पर है जबकि रवीन्द्र जडेजा दुसरे स्थान पर है. जबकि वनडे क्रिकेट की लिस्ट में एंड्रू फ़्लिंटॉफ़ पहले स्थान पर है.



🔸प्रश्न 8. भारतीय और जापानी नौसेना ने किस महासागर में खतरों से निपटने के लिए हाल ही में संयुक्त युद्धाभ्यास किया है?
प्रशांत महासागर
अरब सागर
हिन्द महासागर
अटलांटिक महासागर

🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: हिन्द महासागर – भारतीय और जापानी नौसेना ने हाल ही में चीन के बढ़ते खतरों से निपटने के लिए संयुक्त युद्धाभ्यास किया है. हाल ही में जापान मैरिटाइम सेल्फ डिफेंस फोर्स के JS KASHIMA और JS SHIMAYUKI ने भारत के आईएनएस राणा और आईएनएस कुलीश के साथ संयुक्त युद्धाभ्यास किया है.

🔸प्रश्न 9. स्विट्जरलैंड के केंद्रीय बैंक के मुताबिक, स्विट्जरलैंड के बैंकों में धन जमा करने के मामले में कौन सा देश पहले स्थान पर है?
चीन
भारत
अमेरिका
ब्रिटेन

🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: ब्रिटेन – स्विट्जरलैंड के केंद्रीय बैंक के मुताबिक, स्विट्जरलैंड के बैंकों में धन जमा करने के मामले में ब्रिटेन पहले स्थान पर है. जबकि भारत 77वें स्थान पर है जबकि स्विस नेशनल बैंक के वार्षिक आंकड़ो के मुताबिक, भारत पिछले वर्ष 74वें स्थान पर था.

🔸प्रश्न 10. अमेरिकी सीनेट ने किसकी सम्प्रभुता की रक्षा के लिए सर्वसम्मति से एक विधेयक पारित किया है?
जापान
रूस
ऑस्ट्रेलिया
हांगकांग

🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: हांगकांग – अमेरिकी सीनेट ने हाल ही में चीन को झटका देते हुए हांगकांग सम्प्रभुता की रक्षा के लिए सर्वसम्मति से एक विधेयक पारित किया है. जिसमे हांगकांग पर सख्त ”राष्ट्रीय सुरक्षा कानून” लागू करने के लिए जिम्मेदार चीन के साथ-साथ पुलिस बल को भी निशाना बनाया है.

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

🌄 समाचार सुप्रभात🗞
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

   29 जून, 2020 सोमवार

          


🛎Top Headlines


◼️PM Modi says, India has always emerged stronger, despite facing adversities and challenges; urges people to practice rain water harvesting to protect environment

◼️In his Mann Ki Baat programme, PM asserts India gave a befitting response to those who cast an evil eye on its soil in Ladakh

◼️Home Minister Amit Shah says, there is no community transmission of COVID-19 in Delhi

◼️Over 2,31,000 samples tested for COVID-19 during last 24 hrs across country; Recovery rate improves to 58.56 per cent

◼️Lockdown extended in Manipur till 15th July


🇮🇳NATIONAL


◼️Railways acts as a lifeline for nation by carrying essential goods across the country during the lockdown

◼️Home Minister Amit Shah asserts that India is going to win both fights, COVID-19 and standoff along LAC with China

◼️Massive search operation launched in several villages near LoC in J&K

◼️Fourth phase of 'Vande Bharat Mission' to commence from 3rd July

◼️Indian Railways to grant full refund of tickets booked for journeys scheduled between 1st July to 12 Aug


 🌎INTERNATIONAL


◼️Sri Lanka completely lifts the curfew imposed after COVID outbreak

◼️Flood hits northern districts of Bangladesh

◼️Global COVID-19 cases reach 98 lakh, near 4,95,845 fatalities

◼️UAE: Covid-19 cases rise to 47,360, Recoveries to 35,834

◼️IMF approves an emergency financial assistance worth 356.5 million dollars for Myanmar


🇭🇰STATE


Kamrup Metro district of Assam to remain under total lockdown for next 14 days from today

◼️CM Uddhav Thackeray indicates ongoing lockdown restrictions to go beyond June 30 in Maharashtra

◼️Assam CM Sonowal instructs district administrations to provide necessary help at flood relief camps

◼️Bihar: Martyr Kundan Kumar father says he is proud of his son's sacrifice, will like to send his grandson to army

◼️COVID 19 infection recovery rate in Tripura improved to 81.47%
___________________

___________________


💢मुख्य समाचार


◼️प्रधानमंत्री ने कहा- भारत हमेशा सभी आपदाओं तथा चुनौतियों पर विजयी होकर और निखरकर उभरा है, उन्होंने वर्षा के जल संचयन को अपनाने का आग्रह किया

◼️मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने कहा- भारत ने लद्दाख में मातृभूमि पर बुरी नजर डालने वालों को उचित जवाब दिया है

◼️गृहमंत्री अमित शाह ने कहा- दिल्ली में कोविड-19 का सामुदायिक प्रसार नहीं हुआ है

◼️देश में पिछले चौबीस घंटों के दौरान दो लाख 31 हजार से अधिक कोविड-19 नमूनों की जांच की गई, ठीक होने दर 58.56% हुई

◼️मणिपुर में लॉकडाउन 15 जुलाई तक के लिए बढाया गया, असम के कामरूप जिले में अगले चौदह दिन के लिए पूर्ण लॉकडाउन होगा


🇮🇳 राष्ट्रीय


◼️भारतीय रेल लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए जीवन रेखा साबित हुई

◼️बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, मेघालय और अरूणाचल प्रदेश में अगले तीन से चार दिन तक तेज बारिश जारी रहने का अनुमान

◼️गृहमंत्री ने जोर देकर कहा कि भारत कोविड-19 महामारी और लद्दाख में सीमा पर चीन के साथ टकराव में जीत रहा है

◼️भारतीय रेल ने पहली जुलाई से 12 अगस्त के बीच बुक की गई टिकटों के पूरे पैसे वापस देने का फैसला किया

◼️वंदे भारत अभियान के चौथे चरण में एयर इंडिया एक सौ 70 उडानों का संचालन करेगी


🌎अंतरराष्ट्रीय


◼️बंगलादेश में हजारों लोग बाढ़ से प्रभावित


🇭🇰राज्य समाचार


◼️कर्नाटक सरकार ने एक आदेश जारी कर निजी अस्पतालों से कहा- वे कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का इलाज करने से मना नहीं करें

◼️त्रिपुरा में कोविड-19 के संक्रमण से ठीक होने की दर में सुधार हुआ है

◼️महाराष्‍ट्र में सबसे बड़े प्‍लाज्‍मा थेरेपी सुविधा केन्‍द्र का उद्घाटन किया जाएगा

◼️असम सरकार ने कहा कि वह चौबीसों घंटे राज्‍य में बाढ की स्थिति पर नजर रखे हुए है

◼️जम्मू-कश्मीर में नौशेरा के कलसियान इलाके में नियंत्रण रेखा के पास कई गांवों में आज व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया


💰व्यापार जगत


◼️जून महीने में एफपीआई ने अच्छा निवेश किया

◼️भारतीय रिज़र्व बैंक ने अनुसूचित बैंकों की नकदी की उधार सुविधा को 30 सितंबर तक बढ़ाने का निर्णय किया



--------------------------------------------



🗒DATE :- 29th JUNE 2020

📯National Statistics Day
राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस

📯World Statistics Day :- 20 October 

🗃Theme 2020 :-SDG- 3 (Ensure healthy lives and promote well-being for all at all ages) & SDG- 5 (Achieve gender equality and empower all women and girls). 

📯It is celebrated on the birth anniversary of Prof. Prasanta Chandra Mahalanobis

🏷Father of indian statistics :- 
Prasanta Chandra Mahalanobis

🏷In 1931 he established Indian Statistical Institute (ISI) in Kolkata

🏷In 1933 institute founded journal Sankhya, 1st Indian statistical journal, along the lines of Karl Pearson’s Biometrika.

🏷 In 1959 ISI was made an autonomous body of Ministry of Statistics & Programme Implementation (MoS&PI)

🏷 Central Statistical Organisations (CSO) , National Sample Survey (NSS) , Annual Survey of Industries (ASI) Comes Under MOS&PI

🏷In 1936 he introduced statistical measure called Mahalanobis distance

♦ Total  306 indicators are indicated Ministry of statistics  and programme implementation's National indicator framework

📊The economic census is being held this year after a Gap of 5 yrs .

📊MOSPI  Has partnered with for the 2020 economic census data collection :- CSC e- Governance service India ltd.

♦ India's First Supercomputer PARAM 8000 was installed in 1955 in Indian Statistical institute Calcutta

♦Regarding MPLAD Fund, 
 Ministry of Statistics and Program Implementation
implements the scheme 

🧿Union Minister of State (Independent Charge) of Ministry of Statistics and Program Implementation and Ministry of Planning
♦Rao Inderjit Singh.

🧿Standing Committee on ecomomic statistics constituted By MOSPI
♦Pronab Sen .




✔️ 29 JUNE 🗓

🌴International Day Of Tropics🌴

🌴🌱🌴🌱🌴🌱🌴🌱🌴🌱🌴🌱

🌴The Tropics host nearly 95% of the world’s mangrove forests by area and 99% of mangrove species.

🌴The Tropics have just over half of the world’s renewable water resources (54%), yet almost half their population is considered vulnerable to water stress.


🌴Biodiversity is greater in the Tropics – however, loss of biodiversity is also greater in the Tropics than in the rest of the world


🌴🌱🌴🌱🌴🌱🌴🌱🌴🌱🌴🌱