सौजन्य: डीबी लाइव ( आज की प्रमुख ख़बरें)



सौजन्य:- ज़ी न्यूज़ (आज का इतिहास)


♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️

*24 जून के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव*

⭐ वीरांगना रानी दुर्गावती बलिदान दिवस ।

⭐ श्री दामोदर हरी चापेकर जयन्ती ।

⭐ पंडित श्री श्रद्धाराम शर्मा स्मृति दिवस।

⭐ श्री नवकृष्ण चौधरी स्मृति दिवस।


📚📚📚📚📚📚📚📚📚📚📚




हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी – 24 जून, 2020



1. कोविड-19 😷 मरीजों के लिए लांच की गई पतंजलि की दवा 💊 और इसके विज्ञापन पर किस मंत्रालय ने रोक 🚫 लगा दी?

a. स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय
b. आयुष मंत्रालय
c. एचआरडी मंत्रालय
d. गृह मंत्रालय

Answer b. आयुष मंत्रालय

– दरअसल, 23 जून को पतंजलि आयुर्वेद की प्रेस कांफ्रेंस में बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्‍ण ने कोरोना मरीजों के लिए दवा लांच की थी।

– उनका दावा था कि यह दवा 100 प्रतिशत कारगर है।

– ये कोरोना किट है, जिसमें तीन दवाएं हैं – कोरोनिल, श्‍वासरि वटी और अणु तेल.

– पतंजलि कंपनी का दावा है कि यह दवा एविडेंस बेस्‍ड है।

– कंपनी बोलती है कि कई क्लिनिकल ट्रायल के बाद लांच किया गया है।

– क्‍लीनिकल स्‍टडी में 69 प्रतिशत कोरोना पेशेंट केवल तीन दिन में रिकवर हो गए।

– और 100 प्रतिशत मरीज सात दिन में ठीक हो गए हो गए।

– दवा का प्रयोग माइल्‍ड और मॉडरेट लेवेल के पेशेंट में किया गया था।

– अब आने वाले समय में उनपर टेस्‍ट करने वाले हैं, जो वेंटिलेटर पर हैं।

– ताकि उनकों भी इलाज दिया जा सके।

– चार-पांच दिन के अंदर वो कुछ और एविडेंस और डेटा उपलबध करवाएंगे, ताकि साइंटिफिकली यह प्रूफ हो जाए कि यह दवा कारगर है।

– बाबा रामदेव के अनुसार यह दवा अगले सात दिन में दवा पतंजलि स्‍टोर में मिलने लगेगी।

– दवा के किट की कीमत 545 रुपए होगी।


*दवा में क्‍या है?*🤷

– आचार्य बालकृष्‍ण के अनुसार दवा 💊 में अश्‍वगंधा, गिलोय, तुलसी, श्‍वसरि रस और अणु तेल हैं.

– उन्‍होंने दावा किया कि यह दवा 💊 अपने प्रयोग, इलाज और प्रभाव के आधार पर राष्‍ट्रीय और अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर सभी प्रमुख संस्‍थानों, जर्नल आदि से प्रमाणिक है।

– बोला गया कि अश्‍वगंधा, कोविड-19 के आरबीडी को मानव शरीर के एसीई से मिलने नहीं देता है।

– इससे शरीर के हेल्‍दी सेल पर कोई असर नहीं करने देता है।

– तुलसी का कंपाउंड कोविड-19 के आरएनए- पॉलीमरीज पर अटैक करके उसके गुणांक में वृद्धि करने से न सिर्फ रोकता है , बल्कि इसके लगातार सेवन से उसे खत्‍म कर देता है।

– वहीं श्‍वसरि सर गाढ़े बलगम को बनने से रोकता है और बने हुए बलगम को खत्‍म कर फेफड़ों में सूजन कम कर देता है।

—-
– लेकिन इससे पहले दुनिया इस दावे पर सवाल उठाती, खुद केंद्र सरकार के आयुष मंत्रालय ने सवाल उठा दिया।

– आयुष मंत्रालय ने कहा कि उसे इस दवा के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

– इन दावों के सत्‍यापन के लिए पतंजलि आयुर्वेद को इन दवाओं के नाम और इनमें इस्‍तेमाल की गई पूरी संरचना उपलब्‍ध करवाने को कहा गया है।

– किस अस्‍पताल में रिसर्च हुआ, कहां ट्रायल हुआ, नतीजों का डेटा क्‍या है, ट्रायल का साइज क्‍या था, यह सब पतंजलि आयुर्वेद से मांगा है।

– मंत्रालय ने उत्‍तराखंड, जहां पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड है, वहां की स्‍टेट लाइसेंसिंग अथॉरिटी से लाइसेस की कॉपी और कोरोनो का इलाज करने वाले इस कथित दवा के प्रोडक्‍ट एप्रूवल के दस्‍तावेज भी मांगे हैं।

– मंत्रालय ने पतंजलि को हिदायत दी है कि जब तक दवा की पुष्‍टि नहीं हो जाती, तब तक प्रचार न करे।

– दिक्‍कत ये है कि अवैज्ञानिक कारणों से कोरोना के खिलाफ लड़ाई कमजोर होती है।

– दरअसल, देश में दवा बनाने और चलाने के नियम कायदे हैं, एक प्रक्रिया है संस्‍थान है, उसे बताना होता है कि दवा से कोई नुकसान तो नहीं।

– ऐसे में बड़ा सवाल है कि सरकारी मंजूरी लेने से पहले ही दवा के बारे में कैसे अनाउंस हो गया।

– कह भी दिया गया कि एक सप्‍ताह में दवा मार्केट में आ जाएगी।


*एलोपैथ में दवा💊?*

– कोरोना पेशेंट 😷 के इलाज के लिए एलोपैथ की दो दवा को ड्रग कंट्रोलर ऑफ इंडिया से अभी तक पर्मिशन मिली है – फेविपिराविर और रेमडिसिविर.

– यह दवा तीन कंपनियां बना रहीं हैं और अलग-अलग ब्रांड नेम से बेचेंगी।

– अगर सरकार पतंजलि को कोरोनल टैबलेट को इस्‍तेमाल करने की मंजूरी दे देती है, तो ये चौथी दवा होगी।



*आयुष मंत्रालय पर भी सवाल?*🗣️

– सवाल आयुष मंत्रालय पर भी उठ रहे हैं कि जब देशभर के आयुर्वेदिक डॉक्‍टर्स यह कह रहे हैं कि आयुर्वेद में इसकी दवा है, तो अब तक ऑफिशियल ट्रायल करके क्‍यों नहीं प्रूफ किया जाता है।

– यही स्थित होमियोपैथी दवा पर भी लागू होती है।

– आयुष मंत्रालय ही कई बार यह सुझाव दे चुका है कि आर्सेनिक एल्‍बल-30 दवा को लोग ले सकते हैं।

– लेकिन इसे अभी तक साइंटिफिकली प्रूफ नहीं किया गया है।

– देशभर के होमियोपैथी डॉक्‍टर अपने स्‍तर से लोगों का इलाज कर रहे है, और आर्सेनिक एल्‍बम-30 दवा से कोविड-19 से बचाव और इसके इलाज की बात कह रहे हैं, लेकिन सरकार है कि इसे साइंटिफिक बेस पर प्रूफ नहीं कर रही है।

– साइटिफिकली प्रूफ करके दुनिया को बेहद सस्‍ती दवा के बारे में बताया जा सकता है।



———————————-
2. RIC ग्रुप की बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने किस भारतीय 🇮🇳 डॉक्‍टर 👨‍⚕️ की याद दिलाकर चीन 🇨🇳 को संदेश देने की कोशिश की?

a. डॉ. द्वारिकानाथ कोटनिस
b. डॉ. अरविंद डिसूजा
c. डॉ. महेश कृपलानी
d. डॉ. विजय महेश कोटनिस

Answer a. डॉ. द्वारिकानाथ कोटनिस

– 23 जून 2020 को भारत, चीन और रूस के विदेश मंत्रियों की वर्चुअल बैठक हुई।

– रूस 🇷🇺 की कोशिश इसके जरिए चीन 🇨🇳 और भारत 🇮🇳 के तनाव को कम करना था।

– रूसी विदेश मंत्री सर्गी लैवरॉव ने कहा कि भारत-चीन मिलकर अपना विवाद सुलझा लेंगे। इसमें तीसरे पक्ष की जरूरत नहीं है।

– रूस के न्‍यौते पर हुई इस त्रिपक्षीय बैठक में भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने डॉक्‍टर कोटनिस की याद दिलाई।

– उन्‍होंने कहा कि डॉक्‍टर कोटनिस उन पांच भारतीय डॉक्‍टरों में शामिल थे जो दूसरे चीन-जापान युद्ध के दौरान वर्ष 1938 में चिकित्‍सा सहायता देने के लिए गए थे।

– माना जा रहा है कि जयशंकर ने कोटनिस की याद दिलाकर चीन को यह अहसास 😳 कराने की कोशिश की कि भारत हर संकट में चीन के साथ खड़ा रहा है और उसे भारत 🇮🇳 के वैध हितों को मान्‍यता देनी चाहिए।

– विदेश मंत्री का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब भारत और चीन के बीच लद्दाख में तनाव चरम पर है।

– इससे पहले डॉ. कोटनिस का जिक्र चीनी विदेश मंत्रालय ने फरवरी में किया था, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को एक पत्र लिखकर इस बीमारी से लड़ने के लिए चीन को हरसंभव मदद देने की बात कही. उस वक्‍त चीनियों ने यह भी कहा कि भारत के इस प्रस्ताव ने डॉक्टर कोटनिस की याद दिला दी.


*कौन थे डॉ. 👨‍⚕️ द्वारिकानाथ कोटनिस*🤷

– चीन में उनका नाम बड़े सम्‍मान से लिया जाता है। उनका स्‍मारक भी है।

– वे थे महाराष्ट्र के शोलापुर में पैदा हुए थे।

– डॉक्टर द्वारकानाथ कोटनिस ने मेडिकल की शिक्षा मुंबई विश्वविद्यालय 🎓 से ली.

– 1938 में चीन 🇨🇳 पर जापानी 🇯🇵 हमला  हुआ तो चीन की कम्युनिस्ट पार्टी ने जवाहरलाल नेहरू से निवेदन किया कि कुछ डॉक्टर 👨‍⚕️ चीन भेजिए.

– उस वक्‍त भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के
 तत्कालीन अध्यक्ष नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने एक प्रेस विज्ञप्ति के ज़रिये भारतीय जनता से चीन की सहायता करने की अपील की.

– सुभाष चंद्र बोस ने स्वयंसेवक डॉक्टरों की एक टीम तैयार की और 22 हज़ार रुपये की राशि चीन भिजवाई.

– डॉक्टरों की उस टीम में इलाहाबाद के डॉक्टर एम. अटल, नागपुर के एम. चोलकर, शोलापुर से डॉक्टर कोटनिस, और बी. के. बासु एवं देबेश मुखर्जी कोलकाता से थे.

– इस टीम के सभी डॉक्टर चीन 🇨🇳 में सेवा करने के बाद भारत वापस आये, सिवाय डॉक्टर द्वारकानाथ कोटनिस के.

– 1939 में यह टीम युन्नान पहुंची, जो उस समय क्रांतिकारियों का आधार शिविर था.

– वहां उस मेडिकल टीम का स्वागत माओ त्से तुंग ने किया. यह किसी एशियाई देश से चीन पहुंचने वाली पहली मेडिकल टीम थी.

– डॉक्टर कोटनिस कुल 5 साल चीन में रहे. उन्होंने युद्ध के मोर्चे पर घायल चीनी सैनिकों की सेवा की.

– वहीं शादी की, एक बेटा हुआ। उसका नाम इनहुआ रखा। इस चीनी नाम का मतलब था भारत और चीन।

– 9 दिसम्बर 1942 को उनका निधन हो गया।

– उनकी मृत्यु पर माओ त्से तुंग ने कहा कि ‘हमारी सेना ने एक मददगार खो दिया, चीन ने एक दोस्त को खो दिया. उनकी अंतर्राष्ट्रीय भावना हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेगी.’

– चीन में हेपेयी राज्य में शहीद स्मृति स्थल में एक स्थान डॉक्टर कोटनिस को समर्पित किया गया है जहां उनके द्वारा प्रयोग किये गए मेडिकल उपकरण एवं उनके चीन के नेताओं के साथ फोटो प्रदर्शित हैं.

– एक फोटो में वे माओ त्से तुंग के साथ नज़र आते हैं.

Source Link – https://hindi.theprint.in/culture/why-china-remembersindian-dr-kotnis-in-times-of-coronavirus/120356/

——-
*इंडिया 🇮🇳 - चाइना 🇨🇳 सैन्‍य 👮 वार्ता📞:-*

– चीन और इंडिया के लेफ्टिनेंट जनरल स्‍तर की बातचीत 📞 23 जून को हुई है।

– द हिन्‍दू ने रिपोर्ट पब्लिश 🗞️ की है, इसके अनुसार पीएलए (पीपुल्‍स लिबरेशन आर्मी) ने इंडियन ऑफिसर्स से कहा है कि गालवान की घटना अनफॉच्‍युनेट इंसिडेंट (दुर्भाग्‍यपूर्ण घटना) था।

– गलवान संषर्घ के बाद आज 24 जून को पहली बार डिप्‍लोमेटिक लेवेल पर भी बातचीत होने जा रही है।



————————————–
3. INDIA 🇮🇳 ने किस देश के साथ उच्‍चायोग (Commission) में कर्मचारियों 👨‍🔧 की संख्‍या 50 प्रतिशत कम करने फैसला किया है?

a. चीन
b. बांग्‍लादेश
c. पाकिस्‍तान
d. यूएसए

Answer c. पाकिस्‍तान

– देश में पाकिस्तानी राजनयिकों के जासूसी के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत ने पाकिस्तान से नई दिल्ली में स्थित उसके उच्चायोग (Pakistan High Commission New Delhi) में कर्मचारियों की संख्या अगले सात दिनों के अंदर 50 प्रतिशत घटाने को कहा।

– साथ ही, इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग में इसी अनुपात में अपने कर्मचारियों की संख्या में कटौती करने की भी घोषणा की।

– इससे दोनों देशों के बाइलैटरल रिलेशन पहले से खराब थे, वो और ज्‍यादा खराब हो जाएंगे।

– और इसका कारण भी है- जिसे इंडिया ने पाकिस्‍तान को कन्‍वे कर दिया है।

– इंडिया ने कहा 🗣️ है कि वियना कन्‍वेंशन का उल्‍लंघन हुआ है, इसलिए वह ऐसा कर रहा है।


*हाईकमीशन और एंबेसी में क्‍या 🤷 अंतर?*

– पाकिस्‍तान का हाईकमीशन क्‍यों है और यूएस, ऑस्‍ट्रेलिया और कई देशों का एंबेसी क्‍यों है।

– तो कॉमनवेल्‍थ कंट्री की ट्रेडिशन है कि इन देशों में जो भी डिप्‍लोमेटिक रिलेशन 💝 होते हैं, उन्‍हें हाईकमीशन कहते हैं।

– मतलब कि इतिहास में ये देश ब्रिटेन के अधीन थे।

– जब ये देश ब्रिटिशन कालोनी से आजाद हुए, तो ब्रिटेन ने इनसबको कॉमनवेल्‍थ नेशन नाम का संगठन बनाने का प्रस्‍ताव दिया। जो देश मान गए, उनके डिप्‍लोमेटिक सेंटर को हाईकमीशन कहा गया।

–  आप अपने मैप 🗺️ में देखो, गहरे नीले 🔵 रंग में जो देश है, उनमें आपस में डिप्‍लोमेटिक सेंटर को हाईकमीशन कहा जाता है।

– जबकि दूसरे देश के डिप्‍लोमेटिक सेंटर को एंबेसी कहते हैं।

– हालांकि दोनों का स्‍टेटस एक ही होता है, काम सेम होता है।


– इंडिया ने हाईकमीशन में स्‍ट्रेंथ 50 प्रतिशत कम करने की वजह बताई है।

– भारत का कहना 🗣️ है कि पाकिस्‍तान 🇵🇰 हाईकमीशन के लोग स्‍पाइंग करते हैं और टेररिज्‍म को सपोर्ट करते हैा।

– हाल ही में पाकिस्‍तान में मौजूद इंडियन हाईकमीशन के दो लोगों के साथ बुरा व्‍यवहार हुआ।

– वहां उसे डिटेन कर लिया गया और रॉड से पीटा गया।

– कई दिन बाद उन्‍हें छोड़ा और आज के समय में वे इंडिया वापस आ चुके हैं।

– इंडिया का कहना है कि यह वर्ताव ‘वियना कन्‍वेंशन ऑन डिप्‍लोमेटिक रिलेशन’ और इंडिया-पाकिस्‍तान के बीच हुए कई बाइलैटरल एग्रीमेंट का उल्‍लंघन है।


*‘वियना कन्‍वेंशन ऑन डिप्‍लोमेटिक रिलेशन’ 💝 क्‍या 🤷 है?*

– इसकी शुरुआत हुई थी 1961 में यूरोपीय देश ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना में।

– इसमें साफ है कि जो डिप्‍लोमैट होते हैं, उनको डिप्‍लोमेटिक इम्‍यूनिटी मिलेगी।

– उनपर अटैक 🥋 नहीं होंगे। हैरास नहीं किया जाएगा। गिरफ्तार नहीं किया जाएगा।

– इंडिया का कहना है कि पाकिस्‍तान ने वियना कन्‍वेंशन के आर्टिकल 22 का उल्‍लंघन किया है।

– इस आर्टिकल के अनुसार अगर पाकिस्‍तान की पुलिस को इंडियन हाईकमीशन में इंटर करना है, तो पहले इंडियन हाईकमिश्‍नर से पर्मिशन लेनी होगी।

– बिना पर्मिशन वे इंटर नहीं कर सकते हैं।

– साथ साथ आर्टिकल 30 में लिखा है कि जरूरी नहीं है कि यह इम्‍यूनिटी केवल डिप्‍लोमेटिक ऑफिसर्स को ही मिलेगी, बल्कि उसकी फैमेली, हेल्‍पर या कोई भी रहता है, तो उसे भी डिप्‍लोमेटिक इम्‍यूनिटी मिलेगी।

– पाकिस्‍तान का आरोप है कि इंडियन हाईकमीशन के जो दो लोग 👤उन्‍होंने पकड़े थे, उनके पास से नकली 😤  करेंसी💸 मिली थी।

– अगर कुछ ऐसा होता भी, तो इस ट्रीटी के तहत इस तरह से इंडियन को इस्‍लामाबाद में इस तरह से नहीं करना चाहिए था।

– इंडिया और पाकिस्‍तान के रिलेशन बेहद खराब 💔💔 हो चुका है।

– पाकिस्‍तान ने ट्रेड सस्‍पेंड कर रखा है।



————————–
4. किस 😮 देश ने H1-B सहित कई तरह के वीजा 💳 पर दिसंबर 2020 तक के लिए रोक 🚫 लगा दी है, जिससे भारतीय 🇮🇳 समेत अन्‍य विदेशियों को दिक्‍कत होगी?

a. ब्रिटेन
b. यूएसए
c. फ्रांस
d. जापान

Answer b. यूएसए 🇺🇸

– अमेरिकी 🇺🇸 राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय 🇮🇳आईटी पेशेवरों के बीच लोकप्रिय एच-1बी वीजा 💳 के साथ ही अन्य विदेश कार्य वीजा 💳 जारी करने पर इस साल के अंत तक रोक 🚫 लगाने की आधिकारिक घोषणा की है।

– नई पाबंदी से उन भारतीय 🇮🇳 प्रोफेशनल्स को झटका लगा है जो अमेरिका 🇺🇸 में काम करने के लिए वीजा 💳पाने के इच्छुक थे.

– यह घोषणा बड़ी संख्या में उन भारतीय 🇮🇳 आईटी पेशेवरों को भी प्रभावित करेगी जो अपने एच-1बी वीजा💳 के रिन्‍युअल के लिए वेटिंग में थे।

– ट्रंप ने कहा है कि ऐसा करने से 5.25 लाख जॉब फ्री होगा, (पद खाली होंगे)।

– यह जॉब अमेरिक‍ियों 🇬🇧 को मिलेगा।

– खासतार पर H1-B वीजा 💳 भारतीयों 🇮🇳 में प्रसिद्ध है।

– यह वीजा 💳 वहां काम करने के लिए मिलता है।

– इसी H1-B वीजा 💳 ने अमेरिका 🇺🇸 को कई बड़ी मशहूर हस्तियां दी हैं.

– गूगल के वर्तमान प्रमुख सुंदर पिचई भी भारतीय 🇮🇳 मूल के व्यक्ति हैं जो H1-B वीजा 💳 से अमेरिकी नागरिक बने हैं.

– माइक्रोसॉफ्ट की प्रमुख सत्या नडेला भी H1-B वीजा💳 के तहत ही अमेरिका 🇺🇸 पहुंचे और वहां के नागरिक बने.

– इन सबने नई नीति का विरोध किया है।

————————————
5. कोरोना 😷 संकट से निपटने के लिए फ्रांस 🇫🇷 ने भारत 🇮🇳 को कितनी रकम देने का समझौते पर सिग्‍नेचर किया है?

a. 200 मिलियन यूरो
b. 250 मिलियन यूरो
c. 180 मिलियन यूरो
d. 100 मिलियन यूरो

Answer a. 200 मिलियन यूरो 💷 (20 करोड़ यूरो – 1713 करोड़ रुपए)

– फ्रांस 🇫🇷 सरकार ने भारत 🇮🇳 में कोरोना संकट 😷 से निपटने और कमजोर वर्ग के लोगों की हेल्‍प और स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं को बढ़ाने के लिए यह लोन देने का वादा किया है।
– इसके लिए दोनों देशों के बीच 18 जून को एग्रीमेंट साइन हुए हैं।

– इस समझौते पर हस्‍ताक्षर दोनों देशों ने 18 जून को किया था।

*फ्रांस 🇫🇷*

राष्ट्रपति: इमैनुएल मैक्रॉन
राजधानी: पेरिस

————————————–
6. BMW ग्रुप का भारतीय 🇮🇳 अध्‍यक्ष (president) किसे नियुक्‍त किया गया है?

a. रुद्रजीत सिंह
b. विक्रम पवाह
c. राजेंद्र मित्‍तल
d. अजय मस्‍तान

Answer b. विक्रम पवाह

– वह एक अगस्‍त 2020 से काम संभालेंगे। वह पहले से बीएमडब्‍ल्‍यू ग्रुप के ऑस्‍ट्रेलिया 🇦🇺 और न्‍यूजीलैंड 🇳🇿 के सीईओ भी हैं।

– इससे पहले रुद्रजीत सिंह बीएमडब्‍ल्‍यू 🚗 इंडिया 🇮🇳 के सीईओ थे। लेकिन उनका निधन हो गया था।

——————————–
7. जर्मन 🇩🇪 बुक ट्रेड 2020 का शांति पुरस्‍कार 🏆 निम्‍न में से किस भारतीय को मिला?

a. कैलाश सत्यार्थी
b. अमर्त्य सेन
c. वी एस नायपॉल
d. उपरोक्‍त सभी

Answer b. अमर्त्य सेन

– अमर्त्य सेन एक अर्थशास्त्री 💹, प्रोफेसर और नोबेल प्राइज 🏆 विजेता है।

– उन्हें वैश्विक न्याय ⚖, शिक्षा 🏫 और स्वास्थ्य 🏥 सेवा में सामाजिक असमानता के मुद्दों को संबोधित करने के लिए जर्मन 🇩🇪 बुक ट्रेड 2020 का शांति पुरस्‍कार 🏆मिला है।

– जर्मन 🇩🇪 बुक ट्रेड पुरस्‍कार 🏆 1950 से हर साल दिया जाता है।

– इसमें 25000 यूरो 💷 और 28000 डॉलर 💲 नकद दिया जाता है।

– इस पुरस्‍कार का उद्देश्‍य उन व्यक्तियों को सम्मानित करना है जिन्होंने साहित्य, विज्ञान और कला के क्षेत्र में अपनी गतिविधियों के माध्यम से शांति के विचार को साकार करने में उत्कृष्ट योगदान दिया है।


——————————–
8. Olympic Day या ओलंपिक दिवस कब मनाया 🎉 जाता है?

a. 23 जून
b. 22 जून
c. 21 जून
d. 20 जून

Answer a. 23 जून

– ओलंपिक दिवस हर साल 23 जून को विश्‍व 🌍 स्‍तर पर मनाया 🎉 जाता है।

– इस साल कोरोनो महामारी के चलते ओलंपिक मूवमेंट दुनिया 🌍 का पहला सबसे बड़ा 24 घंटे का डिजिटल-ओलंपिक वर्कआउट बनाकर ओलंपिक दिवस 2020 मनाया 🎉।

– अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष: थॉमस बाख

————————————-
9. संयुक्त राष्ट्र 🇦🇪🇬🇧🇵🇷🇺🇸 लोक सेवा दिवस (United Nations 🇦🇪🇬🇧🇵🇷🇺🇸 Public Service Day) कब मनाया 🎉 जाता है?

a. 21 जून
b. 22 जून
c. 23 जून
d. 24 जून

Answer c. 23 जून

– यह दिवस प्रतिवर्ष 23 जून को विश्‍व 🌍 स्‍तर पर मनाया 🎉 जाता है।

– यह दिवस विकास कार्यो में लोक सेवा के योगदान का करने और समुदाय में लोक सेवा को महत्व देने के लिए मनाया 🎉 है।

————————————
10. अंतर्राष्ट्रीय 🌍 विधवा दिवस (International Widows Day) कब मनाया 🎉 जाता है?

a. 21 जून
b. 22 जून
c. 23 जून
d. 24 जून

Answer c. 23 जून

– यह दिवस हर साल दुनियाभर 🌍 में 23 जून को मनाया 🎉 जाता है।

– सन् 2005 में लूमबा फाउंडेशन ने अंतर्राष्ट्रीय 🌍 विधवा दिवस की शुरूआत की थी।

– इस दिवस को 23 जून 2010 को संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा इसे आधिकारिक रूप से मान्यता दी गई।

—————————————
11. फेडरेशन ऑफ इंडियन 🇮🇳 चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) द्वारा आयोजित भारत 🇮🇳 के पहले वर्चुअल हेल्‍थकेयर एंड हाइजीन एक्‍सपो 2020 का उद्घाटन किसने किया?

a. पी राघवेंद्र राव
b. मनसुख मंडाविया
c. राम विलास पासवान
d. नरेन्द्र सिंह तोमर

Answer b. मनसुख मंडाविया

– मनसुख मंडाविया जहाजरानी और रसायन और उर्वरक मंत्रालय में राज्य मंत्री है।

– यह आयोजन 22 से 26 जून, 2020 को हो रहा है।

– इस एक्‍सपो 2020 को फेडरेशन ऑफ इंडियन 🇮🇳 चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) द्वारा आयोजित किया गया।

– इस आयोजन का उद्देश्‍य स्‍वास्‍थ्‍य 🏥 और स्‍वच्‍छता को बढ़ावा ⬆ देना है।


– यह भारत 🇮🇳 की पहली सबसे बड़ी वर्चुअल प्रदर्शनी है।

 24 June MCQ Current Affairs 



1. वित्त मंत्रालय द्वारा व्यक्तियों या संस्थानों के योगदान के लिए कौन सा कोष खोला गया है? 
उत्तर – राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया कोष

वित्त मंत्रालय ने हाल ही में घोषणा की है कि राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया कोष (एनडीआरएफ) में व्यक्तियों या संस्थानों से योगदान के प्रस्ताव पर कोई आपत्ति नहीं है। आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के आधार पर इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया गया है। एनडीआरएफ का गठन उसी अधिनियम के तहत किया गया था।


2. कौन सा भारतीय राज्य / केन्द्र शासित प्रदेश कोविड-19 के लिए आइसोलेशन इकाइयों में परिवर्तित होने वाले रेल डिब्बों का परिचालन करने वाला पहला राज्य बन गया? 
उत्तर – उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश सरकार ने COVID-19 संदिग्ध रोगियों के लिए अलग-अलग इकाइयों के रूप में रेल डिब्बों का उपयोग शुरू कर दिया है। देश में सबसे पहले, उत्तर प्रदेश राज्य के वाराणसी में मऊ जंक्शन पर कोविड कोच तैनात किए गये हैं। भारतीय रेलवे राज्यों को 5,231 आइसोलेशन डिब्बों की पेशकश करने के लिए तैयार है और संबंधित जोनल रेलवे ने कोचों को संगरोध सुविधाओं के रूप में परिवर्तित कर दिया है। उत्तर प्रदेश के बाद, दिल्ली, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और मध्य प्रदेश भी रेल डिब्बों का उपयोग कर रहे हैं।


3. ‘ध्रुव’ क्या है, जिसे आईआईटी-बॉम्बे के शोधकर्ताओं और छात्रों द्वारा विकसित किया गया है? 
उत्तर – NAVIC के लिए रिसीवर चिप

आईआईटी-बॉम्बे के छात्रों और शोधकर्ताओं ने हाल ही में एक स्वदेशी रिसीवर चिप ‘ध्रुव’ विकसित की है। इस चिप का उपयोग देश के स्थानों और मार्गों को खोजने के लिए स्मार्टफोन और नेविगेशन उपकरणों में किया जा सकता है। यह भारत के नेविगेशन उपग्रहों के NAVIC समूह के साथ-साथ अमेरिका के ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम-आधारित उपग्रहों से किसी व्यक्ति के स्थान का सटीक निर्धारण करने के लिए संकेत प्राप्त करेगा।


4. निवेश प्रोत्साहन एजेंसी का नाम क्या है, जो उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग के तहत कार्य करती है? 
उत्तर – इन्वेस्ट इंडिया

इन्वेस्ट इंडिया को 2009 में उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग के तहत एक गैर-लाभकारी उपक्रम के रूप में स्थापित किया गया था। यह भारत में निवेश के लिए सेक्टर-विशिष्ट निवेशक लक्ष्यीकरण पर ध्यान केंद्रित करता है और नई साझेदारी विकसित करता है। हाल ही में, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने इन्वेस्ट इंडिया द्वारा डिज़ाइन किए गए विशेष निवेश मंच के खाद्य प्रसंस्करण संस्करण का शुभारंभ किया।


5. कान फिल्म मार्केट में भारतीय पवेलियन की स्थापना सूचना और प्रसारण मंत्रालय और भारत के किस संघ द्वारा संयुक्त रूप से स्थापित किया गया है? 
उत्तर – फिक्की

केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने हाल ही में कान फिल्म मार्केट 2020 में इंडिया पवेलियन का उद्घाटन किया है। कान फिल्म मार्केट में भारतीय पवेलियन की स्थापना सूचना और प्रसारण मंत्रालय और फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) द्वारा संयुक्त रूप से की गई है। मंत्री ने यह भी बताया कि ‘माई घाट’ नामक मराठी फिल्म और गुजराती फिल्म ‘हेलारो’ इस साल कान फिल्म समारोह में प्रदर्शित होने वाली आधिकारिक प्रवेशिका हैं।



करेंट अफेयर्स – 24 जून, 2020 [मुख्य समाचार]

प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से महत्वपूर्ण 24 जून, 2020 के मुख्य समाचार निम्नलिखित हैं:

राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स

भारत ने पाकिस्तान से एक सप्ताह के भीतर उच्चायोग के कर्मचारियों को 50% तक कम करने के लिए कहाप्रौद्योगिकियों को आत्मसात करने में उच्च शिक्षा संस्थानों की मदद करने के लिए ‘YUKTI 2.0’ मंच लांच किया।


आर्थिक करेंट अफेयर्स

GeM के विक्रेताओं ने उत्पादों की देश उत्पत्ति को निर्दिष्ट करने के लिए कहा गयापीएम केयर्स फंड से 50,000 मेड-इन-इंडिया वेंटिलेटर की आपूर्ति के लिए 2,000 करोड़ का आवंटन किया गयाप्रवासी श्रमिकों के कल्याण के लिए पीएम केयर्स फंड ट्रस्ट ने 1,000 करोड़ रुपये जारी किएप्रति व्यक्ति आय 2020-21 के दौरान 5.4% घटकर 1.43 लाख रुपये तक पहुंचेगी : एसबीआई की रिपोर्टपतंजलि आयुर्वेद को COVID-19 दवा का विज्ञापन बंद करने को कहा गया


अंतर्राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स

अमेरिका ने शेष 2020 के लिए H-1B वीजा और अन्य विदेशी कार्य वीजा जारी करने को निलंबित कियारूस, भारत और चीन के विदेश मंत्रियों ने आरआईसी में भाग लियाWHO ने गंभीर कोविड-19 मामलों के लिए डेक्सामेथासोन स्टेरॉयड के उपयोग का सुझाव दियाचीन ने अपने BeiDou नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम के लिए अंतिम उपग्रह लॉन्च कियाचीन ने पीएलए के 40 सैनिकों के मारे जाने की रिपोर्ट को ‘फर्जी खबर’ करार दिया23 जून को अंतर्राष्ट्रीय विधवा दिवस मनाया गया23 जून को संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा दिवस मनाया गया


खेल-कूद करेंट अफेयर्स


टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच और उनकी पत्नी जेलेना कोविड-19 से संक्रमित पाए गये23 जून को ओलंपिक दिवस मनाया जाता


‼ *Good Morning* ‼


🙂 # *HappyWednesday*



🧠 *Thoughts* :  "The secret of getting ahead is getting started."


❄️ *Coronavirus Updates*
➖➖➖➖➖➖➖➖
⏰ *24 June : 08.00 AM*

🌐 *World* : 9,353,735
▪️ *Death* : 479,805
▪️ *Recovery* : 5,041,711
▪️ *Recovery %* : 53.90

🇮🇳 *India* : 4,56,119
▪️ *Active* : 1,82,982
▪️ *Death* : 14,483
▪️ *Recovery* : 2,58,599
▪️ *Recovery %* : 56.69

🇮🇳🗾 *Top 5 State*
➖➖➖➖➖➖➖➖
01. *Maharashtra* : 1,39,010+
02. *Delhi* : 66,602+
03. *Tamilnadu* : 64,603+
04. *Gujrat* : 28,429+
05. *UP* : 18,893+

🌐 *Top 05 Countries*
➖➖➖➖➖➖➖➖
01. 🇺🇸 *USA* : 2,424,168
02. 🇧🇷 *Brazil* : 1,151,479
03. 🇷🇺 *Russia* : 599,705
04. 🇮🇳 *India* : 456,115
05. 🇬🇧 *UK* : 306,210
21. 🇨🇳 *China* : 83,430


👨🏻‍🏫 *English Common Mistake*
➖➖➖➖➖➖➖➖
🔴 *Very/really*
❌ ‍ *Incorrect* :  I felt very fantastic.
✔️ *Correct* :  I felt really fantastic.



⁉️ *Who's Who*👨

➖➖➖➖➖➖➖➖
 *01. Sanjay Kothari*
- Central Vigilance Commissioner

 *02. Australia Barry O’Farrell*
- High commissioner to India

 *03. Vinay Dube*
- GoAir new CEO

 *04. Rajiv Bansal*
- CMD of Air India

✅ *Top 35 Headlines : 24 June  2020*

🔘 *Stay Update With Uptodate*

🌍 *International*

- ⭐ UNHRC asks Myanmar to ensure safe return of Rohingyas

- Former LTTE leader Karuna Amman informs CID he is unable to provide statement

- Global COVID-19 cases exceed 90 lakhs

- United Arab Emirates reports 378 new cases of COVID-19

- RIC trilateral FM's meet: India stresses on need to respect principles of international relations

- India, China reach consensus to disengage in Eastern Ladakh sector

- ⭐ Bill to Rename ‘Tonoshiro’ to ‘Tonoshiro Senkaku’ triggered tensions between Japan and China

- Healthcare & Hygiene EXPO 2020- India’s first-ever Largest Virtual Exhibition

- ⭐ U.S. Temporarily Suspends ‘Green Cards & Non-Migrant Work Visas’ till 31st December 2020

- World celebrates Olympic Day on 23rd June

- United Nations Public Service Day: 23rd June

- International Widows’ Day: 23rd June

- World Bank approves USD 1.05 billion to Bangladesh

🏆 *Award*

- ⭐ Amartya Sen wins Peace Prize of the German Book Trade

🇮🇳 *India*

- Public & Pvt Sectors banks sanction loans worth over Rs. 79,000 cr so far under ECLGS

- Puri Rath Yatra: Chariots of Lord Jagannath, Lord Balabhadra, Devi Subhadra reach Gundicha temple

- Govt. approves individual and institutional contributions to NDRF (National Disaster Response Fund) that was set up under Section 46 of the Disaster Management Act, 2005

- ⭐ IIT-Bombay develops Dhruva, Indian receiver chip for NAVIC, GPS satellites

- ⭐ ISRO receives patent for “Liquid Cooling and Heating Garment”

- Amish Tripathi launches new book ‘Legend of Suheldev’

- ⭐ Yes Bank partners with Affordplan to launch “Swasth Card”

- Mansukh Mandaviya introduce India’s 1st Virtual Healthcare & Hygiene EXPO 2020

- UCO Bank ties-up with four insurers to sell their products

- Virtual India Pavilion at “Cannes Film Market 2020” inaugurated



📈 *ECONOMY & CORPORATE*

- Reliance Industries Ltd. became the first Indian firm to hit a market valuation of $150 billion (₹11,43,667 crore)

- Harsimrat Kaur Badal launches Food Processing Edition of Exclusive Investment Forum

- FICCI organising Virtual Healthcare and Hygiene EXPO 2020 on June 22-26


🗾 *State*


- UP becomes first state to operationalise rail coaches converted into isolation units for Covid-19 cases at Mau junction in Varanasi


⛹🏻 *Sports*


- India Pavilion at the Cannes Film Market 2020 jointly set up by I&B Ministry and FICCI

- WWE legend The Undertaker announces retirement

👨🏻‍💼 *Appointment and Resignations*

- Nirakar Pradhan becomes new chief of PRMIA

- Vijay Khanduja appointed India’s next Ambassador to Zimbabwe

😔 *Honorable Death*


- Former Haryana and Punjab spinner Rajinder Goel dies at 77; took a record 637 wickets in Ranji Trophy

- Major General (Retd) Lachhman Singh Lehl passes away

- Movie producer Steve Bing passes away

( ⭐👈🏻 *Symbol Shows Important News* )



✅ *Daily English Vocab Word*

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

 *01. PROTRACTED (Adjective) : लंबा*
 *Meaning* :  lasting for a long time or longer than expected or usual.
 *Synonyms* : prolonged, extended
 *Antonyms* : curtail, shorten
 *Example* : In the Senate, there was a protracted struggle.

 *02. POTENT (ADJECTIVE) : प्रबल*
 *Meaning* : having an abundance of some characteristic quality (as flavor)
 *Synonyms* : vigorous, influential, competent
 *Antonyms* : ineffective, insignificant
 *Example* : The potent poison killed him within seconds

✅ *Daily Information Digest : “Bill to Rename ‘Tonoshiro’ to ‘Tonoshiro Senkaku’ triggered tensions between Japan and China”*
➖➖➖➖➖➖➖
▪ A group of Islands without inhabitants located at the South China Sea has been a point of disagreement between Japan and China since 1972.

▪️The island is known by the name Senkakus in Japan, while in the People’s Republic of China the Islands are known by the name Diaoyu.

▪ The island group is at present administered by the administrative authority of Ishigaki city of Japan’s Okinawa Prefecture.

▪️The islands are located in the southern part of Japan, the entire area under which the Senkaku Islands are located is known by the name Tonoshiro in Japan.

✔ *History*

▪ The group of islands was controlled by the Ryukyu Kingdom of China as per records available.

▪️But during the First Sino-Japanese War the Islands were annexed by the Japanese Central Government.

▪ As Japan surrender at the end of 2nd World War, the islands came under the power of the United States Government.

▪️26 years later in 1971, the United States Senate passed the Okinawa Reversion Treaty to return the group of islands back to Japan. Japan took over the control of the islands from 1972.

▪️Since then China began to declare its ownership over the islands based on the fact that the islands were discovered during the 14th century by the Chinese Ryukyu Kingdom.

✔ *Present Day*

▪ On 22nd June 2020, the assembly of Ishigaki city passed the bill under which from 1st October 2020- the Tonoshiro area will be renamed as Tonoshiro Senkaku.