सौजन्य:- डीबी लाइव ( आज की प्रमुख ख़बरें)



सौजन्य:- डीबी लाइव (आज का इतिहास)




♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️

*25 जून के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव*

⭐ श्री विश्वनाथ प्रताप सिंह जयन्ती ।


⭐ कैप्टन मनोज कुमार पांडेय जयन्ती ( परमवीर चक्र सम्मानित ) ।


⭐ श्री शिवचरण माथुर स्मृति दिवस ।


⭐ अंतरराष्ट्रीय नाविक दिवस ।


⭐ विश्व विटिलिगो दिवस ( World Vitiligo Day )।


📚📚📚📚📚📚📚📚📚📚





*🌄 समाचार सुप्रभात🗞*



                  25 जून, 2020
  ➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖





*📆 Current Affairs In Hindi – 25 June 2020 Questions And Answers 🔰*



_भारत और विदेश से सम्बंधित ’25 जून 2020 कर्रेंट अफेयर्स के सवाल और जवाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ’ 25 June 2020 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न और सुझाव है तो कृपया रिप्लाई या कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं._




1. गलवान वैली, हॉट🔥स्प्रिंग और पैंगोंग त्‍सो लेक 🏊‍♂️में तनाव के बीच चीनी सेना ने अब किस नए क्षेत्र में सैन्‍य गतिविधि की है?

a. Depsang
b. Nathu La
c. Chip Chap
d. Rohtang La

Answer a. Depsang (डेपसांग)

– इंडियन एक्‍सप्रेस 📰  ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि चीन 🇨🇳 ने अब बॉर्डर टेंशन का नया फ्रंट बना लिया है।

– इस रिपोर्ट के अनुसार डेपसांग प्‍लेंस (डेपसांग मैदान) में चीनी 🇨🇳 सेना ने बॉर्डर क्रॉस कर लिया है।

– मैप 🌍 के थ्रू इसे दिखाता हूं। मैप 🌍 में देखिए जहां है लद्दाख।

– यहां मैप 🌍 पर है डेपसांग प्‍लेंस।

– यह क्षेत्र दौलतबेग ओल्‍डी (DBO) में मौजूद इंडियन 🇮🇳 एयरफोर्स के एयरस्‍ट्रीप से करीब 30 किलोमीटर की दूरी पर है।

– चाइनीज 🇨🇳 आर्मी ने डिपसांग में Y-junction or Bottleneck में बड़ी संख्‍या में सैनिक डिप्‍लॉय कर दिए हैं।

– इंडियन एक्‍सप्रेस 📰 ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि यहां पर हेवी व्‍हैकिल्‍स 🚖, स्‍पेशलिस्‍ट मिलिटरी इक्‍यूपमेंट शामिल हैं।

– यहां पर चीन 🇨🇳 अब भारतीय 🇮🇳 पेट्रोलिंग में रुकावट डाल रहा है.

– इसे डेपसांग में LAC को पश्चिम में शिफ्ट करने का प्रयास माना जा रहा है।

– वाई जंक्‍श्‍न या बॉटलनेक वो जगह है, जहां 2013 के अप्रैल में चीनी 🇨🇳 सेना घुस आई थी, और तीन सप्‍ताह तक चले स्‍टैंडऑफ के बाद डिप्‍लोमेटिक वार्ता के बाद यथास्थिति बहाल की गई थी।

– बॉटलनेक एरिया करीब 18 किलोमीटर का है। यहां पर चीन 🇨🇳 और भारत 🇮🇳अपने-अपने अनुसार LAC मानता है।

– इंडियन एक्‍सप्रेस 📰 ने आर्मी मीडिया विंग से इस बारे में बातचीत की, तब अधिकारी ने कहा 🗣️ कि वह न तो इस रिपोर्ट को कंफर्म कर रहे हैं और न ही डिनई कर रहे हैं।

– इधर, इंडिया 🇮🇳 टुडे ने भी अपनी वेबसाइट पर लिखा 🖊️ है कि देपसांग में चीन नया फ्रंट खोलने की तैयारी में है।


*गलवान वैली में चीनी सेना*😦

– गलवान वैली में पीपी-14 (पेट्रोलिंग प्वाइंट) पर फिर से चीन 🇨🇳 ने एक टेंट 🎪 लगा लिया है. साथ ही डेपसांग-प्लेन में भी भारत 🇮🇳 और चीन 🇨🇳 के बीच टकराव 🤼 की स्थिति बन रही है.

– मतलब कि जिस गलवान घाटी में 15-16 की दरम्यानी रात भारत 🇮🇳 और चीन 🇨🇳 के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प 🤼 हुई थी, ठीक उसी जगह पर गलवान घाटी पेट्रोलिंग प्वाइंट नंबर 14 पर फिर से चीन 🇨🇳 का एक टेंट 🎪 देखा गया है.

———————————-
2. केंद्रीय मंत्रीमंडल ने उत्‍तर प्रदेश के किस एयरपोर्ट 🛫 को अंतरराष्‍ट्रीय 🌍 हवाई अड्डा घोषित 📢 करने के प्रस्‍ताव 📃 को मंजूरी दी है?

a. कुशीनगर एयरपोर्ट
b. आगरा एयरपोर्ट
c. बांका एयरपोर्ट
d. उपरोक्‍त सभी

Answer a. कुशीनगर एयरपोर्ट

– PM नरेंद्र मोदी की अध्‍यक्षता में 24 जून को हुई सेंट्रल कैबिनेट की मीटिंग में यह फैसला हुआ।

– दरअसल, इससे विदेशों से आने वाले बौद्ध तीर्थयात्रियों को आसानी होगी.

– बौद्ध सर्किट में कुशीनगर का महत्वपूर्ण स्थान है.

– कुशीनगर एक महत्वपूर्ण बौद्ध तीर्थ स्थल है, जहां गौतम बुद्ध ने महापरिनिर्वाण प्राप्त किया था.

इसके पास ही लुंबिनी (195 किमी), श्रावस्ती (238 किमी), कपिलवस्तु (190 किमी) जैसे प्रमुख बौद्ध तीर्थ स्थल हैं।

– थाईलैंड 🇹🇭, कंबोडिया🇰🇭, जापान🇯🇵, म्यामांर 🇲🇲 आदि देशों से लगभग 200-300 श्रद्धालु हर दिन कुशीनगर में पूजा-अर्चना के लिए आते हैं.

– वहां अंतरराष्ट्रीय 🌍 मानकों के अनुरूप कोई हवाई अड्डा 🛫 नहीं था. कुशीनगर हवाई अड्डे 🛫 को अंतरराष्ट्रीय 🌍 हवाई अड्डा 🛫 घोषित 📢 किया जा रहा है.

– तीन किलोमीटर लंबा रनवे पहले से बना हुआ है.

– ऐसे में अब, एयरबस जैसा बड़ा विमान भी हवाई अड्डे 🛫 पर उतर 🛬 सकता है.

——————————
3. केंद्रीय कैबिनेट ने सभी सहकारी बैंकों 🏦 को किस संगठन की निगरानी में लाने के लिए अध्‍यादेश पास किया है?

a. SEBI
b. RBI
c. SBI
d. CBI

Answer b. RBI

– इसके तहत 1482 शहरी सहकारी बैंकों 🏦 (Urban co-operative banks) और 58 बहु-राज्य सहकारी बैंकों 🏦 (Multi-state cooperative banks) समेत सरकारी बैंकों 🏦 को अब भारतीय रिजर्व बैंक 🏦 (RBI) की सुपरवाइजरी पॉवर्स के तहत लाया जा रहा है।

– आरबीआई की शक्तियां जैसे कि अनुसूचित बैंकों 🏦 पर लागू होती हैं, वैसे ही अब सहकारी बैंकों 🏦 के लिए भी लागू होंगी।

– इससे निवेशकों को भरोसा मिलेगा कि उनका पैसा 💲 सुरक्षित है।

———————————-
4. गुजरात के पांचवें लोकायुक्‍त कौन हैं?

a. अशोक त्रिवेदी
b. अजय भाटिया
c. राजेश शुक्ला
d. सत्‍येन्‍द्र शर्मा

Answer c. राजेश शुक्ला

– गुजरात के राज्‍यपाल आचार्य देवव्रत ने 23 जून को उन्‍हें लोकायुक्‍त पद की शपथ दिलाई।

– राजेश शुक्ला गुजरात हाई कोर्ट ⚖️ के रिटायर्ड जज 👨‍⚖️ है, ये इस राज्‍य के पांचवें लोकायुक्‍त बने।

– ये पद डी. पी. बुच के 2018 में रिटायर्ड होने बाद से खाली पड़ा था।


*गुजरात*


सीएम: विजय रूपाणी
राज्‍यपाल: आचार्य देवव्रत
राजधानी: गांधीनगर

————————————
5. मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्‍थान में गरीबों के भोजन 🍽️ के लिए कौन सी योजना शुरू करने का ऐलान किया है?

a. ‘इंदिरा रसोई योजना’
b. ‘श्रमिक रसोई योजना’
c. ‘रसोई योजना’
d. ‘इंदिरा अनाज योजना’

Answer a. ‘इंदिरा रसोई योजना’

– इस योजना का लक्ष्‍य है कि राज्‍य में कोई भी भूखा नही सोना 🛌 चाहिए।

– इस योजना में जरूरतमंद लोगो को दो टाइम शुद्ध व पोष्टिक भोजन 🥗 प्रदान किया जाना मिलेगा।

– ‘इंदिरा रसोई योजना’ पर गहलोत सरकार ने हर साल 100 करोड़ रुपये खर्च करने को कहा।


*राजस्थान*


मुख्यमंत्री: अशोक गहलोत
राज्यपाल: कलराज मिश्र
राजधानी: जयपुर

—————————————-
6. इंडियन 🇮🇳 फाइनेंसियल टेक्नोलॉजी & अलाइड सर्विसेज (IFTAS) ने अपना नया अध्‍यक्ष (chairman) किसे नियुक्‍त किया है?

a. मधुर सक्‍सेना
b. टी रबी शंकर
c. अविनाश जैन
d. राजेंद्र अग्रवाल

Answer b. टी रबी शंकर

– IFTAS भारतीय 🇮🇳 रिज़र्व बैंक 🏦 की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है।

– ये वर्तमान में आरबीआई 🏦 में फॉर पेमेंट सिस्‍टम, सूचना प्रौद्योगिकी, जोखिम प्रबंधन और फिनटेक के कार्यकारी निदेशक का कार्यभार संभाल रहे है।

– टी रबी शंकर बैंकिंग प्रणाली के क्षेत्र प्रमुख जानकार है।

– इन्‍होंने कंप्‍यूटर 💻 साइंस से PHD की हुई है, इसके अलाव इनका कई क्षेत्रों में अच्‍छा ट्रैक रिकॉर्ड है।

– इसके अलावा संगठन ने डॉ एन राजेंद्रन को अपना सीईओ नियुक्‍त किया है।


*IFTAS*


मुख्यालय: मुंबई, महाराष्ट्र.

————————————
7. हाल ही में किस 🤷 देश में 7.4 तीव्रता के भूकंप आने के बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई?

a. पाकिस्‍तान
b. रूस
c. मेक्सिको
d. कनाडा

Answer c. मेक्सिको

– अमेरिकी 🇺🇲 मेक्सिको में 23 जून को सुबह 🌄 भूकंप के तेज झटके महसूस किए गये है।

– रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 7.4 बताई 😦 है।

– यूएस 🇺🇲 के जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) ने इसकी जानकारी दी।

– मीडिया के अनुसार इस भूकंप से कुछ लोगों की मौत 😢 और दर्जनों इमारतों 🏙️ को नुकसान हुआ है।

– बताया 🗣️ जा रहा है कि भूकंप का केंद्र 26.3 किमी धरती 🌍 के नीचे था।

– मेक्सिको के सीज्मोलॉजिकल इंस्टिट्यूट कहा कि 7.1 तीव्रता से ऊपर ⏫ के झटके भयानक 😲 माने जाते है।

————————————
8. भारत 🇮🇳 ने फिलिस्तीनी 🇵🇭 शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र राहत और निर्माण एजेंसी (United Nations Relief and Works Agency) को कितने मिलियन अमेरिकी डॉलर सहायता दी?

a. 20 मिलियन डॉलर
b. 18 मिलियन डॉलर
c. 15 मिलियन डॉलर
d. 10 मिलियन डॉलर

Answer d. 10 मिलियन डॉलर

– यह राशि भारत 🇮🇳 ने फिलिस्तीनी 🇵🇭 शरणार्थियों के लिए कार्य करने वाली एजेंसी UNRWA को सहायता के रूप में दी।

– इससे पहले साल 2020 ही में ही 5 मिलियन अमेरिकी 🇺🇲 डॉलर 💲 दिए, यह राशि उससे अलग है।

– 10 मिलियन डॉलर 💲 की राशि को भुगतान आने वाले दो साल में किया जायेगा।

– भारत 🇮🇳 ने UNRWA को 10 मिलियन डॉलर 💲 देने की घोषणा 📢 UNRWA के लिए आयोजित आभासी मंत्रिस्तरीय सम्मेलन की थी।

– इस सम्‍मेलन में भारत 🇮🇳 का प्रतिनिधित्‍व विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने किया।

————————————
9. खिलाड़ी पूर्णिमा जनेन का निधन 42 साल की उम्र में हो गया, वह किस खेल से जुड़ी थीं?

a. निशानेबाजी
b. क्रिकेट
c. हॉकी
d. साइकिलिंग

Answer a. निशानेबाजी 🔫 (शूटिंग) 

– वह करीब दो साल से कैंसर बिमारी से जूझ रही थी।

– पूर्णिमा जनेन ने कई टूर्नामेंटों में भारत 🇮🇳 का प्रतिनिधित्‍व किया था।

– जैसे ISSF वर्ल्ड कप, एशियन  चैंपियनशिप, कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप आदि।

– ISSF का पूर्ण रूप- International Shooting Sport Federation है।

– इसके अलावा इन्‍होंने 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में नेशनल रिकॉर्ड भी बनाया था।

– पूर्णिमा जनेन को महाराष्‍ट्र सरकार के द्वारा शिव छत्रपति खेल ⛹️‍♀️ पुरस्कार 🏆 मिला था।

————————————–
10. उत्‍तर कोरिया 🇰🇵 ने किस देश के खिलाफ चल रहे अपने मिलिट्री एक्शन पर अचानक रोक लगा दी है?

a. अमेरिका
b. इरान
c. दक्षिण कोरिया
d. क्‍यूबा

Answer c. दक्षिण कोरिया 🇰🇷

– उत्तर कोरिया 🇰🇵 के नेता किम जोंग उन ने ये कदम उठाया।

– यही नहीं इसके कुछ घंटों बाद ही उ.कोरिया 🇰🇵 की वेबसाइटों से 12 से ज्यादा द.कोरिया के विरोध में लिखे आर्टिकल हटा दिए गए।

– कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी के मुताबिक, सेंट्रल मिलिट्री कमीशन की मीटिंग में किम जोंग उन ने घोषणा 📢 की कि वह अपनी सेना पर रोक जारी रखेगा।

– हालांकि फैसला क्यों लिया, इसकी जानकारी नहीं दी गई है।

– दक्षिण कोरिया 🇰🇷 के एकीकरण मंत्रालय के प्रवक्ता योह सांग-की ने कहा कि वे उत्तर कोरिया 🇰🇵 की रिपोर्ट पर करीब से नजर रख रहे हैं।

– सियोल के फार इस्टर्न स्टडीज के विशेषज्ञ किम डोंग-यूब ने कहा कि हो सकता है कि उत्तर कोरिया 🇰🇵 दक्षिण कोरिया 🇰🇷 की ओर से किसी एक्शन के इंतजार में हो।

– उ.कोरिया 🇰🇵 ने 16 जून को संपर्क कार्यालय उड़ा दिया था।

– इसके बाद से दोनों देशों के बीच विवाद बढ़ गया था।

– उ.कोरिया 🇰🇵 ने दोनों देशों के बॉर्डर के पास सैनिक तैनात करने की धमकी दी थी।

——————————–
11. पूर्व सांसद विश्व बंधु गुप्ता का 22 जून को निधन हो गया वो किस पार्टी से जुड़े थे?

a. कांग्रेस
b. भाजपा
c. सपा
d. जदयू

Answer a. कांग्रेस

– विश्‍व बंधु गुप्ता 1980 के दशक में कांग्रेस से जुड़े थे।

– अप्रैल 1984 से 1990 तक दिल्ली से राज्यसभा सदस्य रहे थे।

– वो तेज-बंधू प्रकाशन समूह के अध्यक्ष तथा मुख्य संपादक भी रहे थे।

– इसके अलावा वह प्रेस क्लब ऑफ इंडिया 🇮🇳 के संस्थापक सदस्य तथा ऑल इंडिय 🇮🇳 न्यूजपेपर 🗞️ एडिटर्स कांफ्रेंस के अध्यक्ष भी रहे।
▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰ 


25 June MCQ Current Affairs  

*🔸प्रश्न 1. देश के सहकारी बैंकों सहित सरकारी बैंकों को किसकी सुपर विजन के तहत लाया जाने के लिए कैबिनेट में अध्यादेश को मंजूरी दे दी गई है?*

सुप्रीमकोर्ट

वित मंत्रालय

भारतीय रिजर्व बैंक

निति आयोग


*🔹सही उत्तर देखे👇*

उत्तर: भारतीय रिजर्व बैंक – भारत के 1482 शहरी सहकारी बैंकों और 58 बहु-राज्य सहकारी बैंकों सहित सरकारी बैंकों को अब देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की सुपर विजन के तहत लाया जाने के लिए हाल ही में कैबिनेट बैठक में अध्यादेश को मंजूरी दे दी गई है. साथ ही अंतरिक्ष विज्ञान के लिए भी अध्यादेश को मंजूरी दी गयी है.


*🔸प्रश्न 2. सर्च इंजन गूगल ने फर्जी इमेज और वीडियो पर रोक लगाने के लिए कौन सा टूल लांच किया है?*

इमेज सर्च टूल

इमेज माय टूल

इमेज गेट टूल

सर्च टूल फंड


*🔹सही उत्तर देखे👇*

उत्तर: इमेज सर्च टूल – सर्च इंजन गूगल ने फर्जी इमेज और वीडियो पर रोक लगाने और फर्जी फोटो और वीडियो की पहचान के लिए इमेज सर्च टूल लांच किया है. गूगल ने फेक इमेज की पहचान के लिए एक नया फैक्ट चेक मार्कर को जोड़ा है. ये टूल फेक फोटो की पहचान करके उनकी लेबलिंग करेगा.


*🔸प्रश्न 3. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कैबिनेट की बैठक में किस राज्य के कुशीनगर हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा घोषित करने की मंजूरी दे दी गयी है?*

केरल

गुजरात

महाराष्ट्र

उत्तर प्रदेश


*🔹सही उत्तर देखे👇*

उत्तर: उत्तर प्रदेश – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कैबिनेट की बैठक में उत्तर प्रदेश राज्य के कुशीनगर हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा घोषित करने की मंजूरी दे दी गयी है. जिसके बाद थाईलैंड, मलेशिया, सिंगापुर, श्रीलंका जैसे देशों के अनुयायियों को कुशीनगर आने में आसानी होगी.


*🔸प्रश्न 4. पाकिस्‍तान के किस शहर में पहला हिंदू मंदिर बनाने के लिए आधारशिला रखी गई है?*

लाहोर

इस्‍लामाबाद

कराची

रावलपिंडी


*🔹सही उत्तर देखे👇*

उत्तर: इस्‍लामाबाद – पाकिस्तान के इस्‍लामाबाद शहर में पहला हिंदू मंदिर बनाने के लिए आधारशिला रखी गई है. जिसके लिए 10 करोड़ पाकिस्‍तानी रुपये का खर्च किये जायेंगे. भगवान कृष्‍ण के इस मंदिर को इस्‍लामाबाद के H-9 इलाके में 20 हजार वर्गफुट के इलाके में बनाया जायेगा.


*🔸प्रश्न 5. निम्न में से किसने बीमा कंपनियों को छोटी अवधि की हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी ऑफर करने की मंजूरी दे दी है?*

एलआईसी

इरडा

वित मंत्रालय

बीमा विभाग


*🔹सही उत्तर देखे👇*

उत्तर: इरडा – भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (इरडा) ने हाल ही में बीमा कंपनियों को छोटी अवधि की हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी ऑफर करने की मंजूरी दे दी है. जिसमे कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ कवरेज दी जाएगी. यह पालिसी अवधि 3 महीने और 11 महीने के बीच होगी.


*🔸प्रश्न 6. अमेरिका की पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए बाइडेन के पहले फंड रेजर में रिकॉर्ड कितनी रकम जुटाई है?*

50 लाख डॉलर

110 लाख डॉलर

220 लाख डॉलर

310 लाख डॉलर


*🔹सही उत्तर देखे👇*

उत्तर: 110 लाख डॉलर – अमेरिका की पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए बाइडेन के पहले फंड रेजर में रिकॉर्ड 110 लाख डॉलर की रकम जुटाई है. उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा की “मैं यहां यह कहने आया हूं कि अगर हम काम करते हैं तो हमें मदद मिलेगी”.


*🔸प्रश्न 7. विजडन इंडिया के एक सर्वे में किस खिलाडी को भारत के पिछले 50 वर्ष के टेस्ट इतिहास का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज चुना गया है?*

कपिल देव

सचिन तेंदुलकर

विराट कोहली

राहुल द्रविड़


*🔹सही उत्तर देखे👇*

उत्तर: राहुल द्रविड़ – भारत की पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ को विजडन इंडिया के एक सर्वे में भारत के पिछले 50 वर्ष के टेस्ट इतिहास का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज चुना गया है. इस सर्व में साफ तौर पर लड़ाई सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के बीच थी, लेकिन अंत में राहुल द्रविड़ ने जीत हासिल की.



*🔸प्रश्न 8. पिछले वर्ष चुनावों के दौरान विश्व संस्था के नियमों का पालन नहीं करने पर किसने भारतीय कराटे संघ की मान्यता रद्द कर दी है?*

ओलिंपिक संघ

खेल मंत्रालय

विश्व कराटे महासंघ

इनमे से कोई नहीं


*🔹सही उत्तर देखे👇*

उत्तर: विश्व कराटे महासंघ – विश्व कराटे महासंघ ने हाल ही में भारतीय कराटे संघ की मान्यता अस्थायी तौर पर रद्द कर दी है क्योंकि पिछले वर्ष चुनावों के दौरान भारतीय कराटे संघ ने विश्व संस्था के नियमों का पालन नहीं किया था. लेकिन विश्व कराटे महासंघ ने केएआई को मान्यता रद्द करने के खिलाफ 21 दिनों के अंदर अपील करने का विकल्प दिया है.


*🔸प्रश्न 9. हाल ही में भारत ने दुनिया के दूसरे सबसे बड़े देश भारत ने ओलंपिक में अपने कितने साल पूरे कर लिए है?*

50 साल

100 साल

150 साल

200 साल


*🔹सही उत्तर देखे👇*

उत्तर: 100 साल – हाल ही में भारत ने दुनिया के दूसरे सबसे बड़े देश भारत ने ओलंपिक में 100 साल पूरे कर लिए है. लेकिन निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ही एक मात्र खिलाडी है जिन्होंने व्यक्तिगत ओलंपिक चैंपियन बने है. उन्होंने 2008 में बीजिंग में हुए ओलंपिक खेलों में पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल में गोल्ड मेडल भी हासिल किया है. 


*🔸प्रश्न 10. हाल ही में किस देश में व्हात्सप्प पेमेंट सर्विस को सस्पेंड कर दिया गया है*

चीन

जापान

ऑस्ट्रेलिया

ब्राजील


*🔹सही उत्तर देखे👇*

उत्तर: ब्राजील – 15 जून को ब्राजील में फेसबुक ने व्हात्सप्प पेमेंट सर्विस लांच की थी पर ब्राजील के सेंट्रल बैंक ने विजा और मास्टर कार्ड को आदेश पर ब्राज़ील में व्हात्सप्प पेमेंट सर्विस को सस्पेंड कर दिया गया है. ब्राज़ील पहला देश है जहा पर फेसबुक ने व्हात्सप्प पेमेंट सर्विस लांच की.




▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰



 *📆25 June Current Affairs* 



 *1. किस राज्य सरकार ने COVID सहायता डेस्क स्थापित करने की घोषणा की है ?* 

Ans. उत्तर प्रदेश


 *2.  Covid अस्पतालों के लिए PM CARES फंड द्वारा कितने करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं ?* 

Ans. 2000 करोड़ रुपए


 *3.  किस फुटबॉल क्लब ने अपना छठा इतालवी कप खिताब जीता है?* 

Ans. नेपोली


 *4. हाल ही में विश्व बंधु गुप्ता का निधन हुआ है वे कौन थे ?* 

Ans. पत्रकार


 *5. मूडीज ने वित्त वर्ष 2021 में भारत की GDP किस दर से घटने का अनुमान लगाया है ?* 

Ans. 3.1%


 *6. किस राज्य सरकार ने ग़रीबों के लिए 'इंदिरा रसोई योजना शुरू करने की घोषणा की है ?* 

Ans. राजस्थान


 *7.  किस बैंक ने छोटे उद्यमियों के लिए KBL Micro Mitra सुविधा शुरू की है?* 

Ans. कर्नाटक बैंक


 *8. किस देश ने BeiDou नेविगेशन सैटेलाइट को सफलतापूर्वक लांच किया है ?* 

Ans. चीन


 *9. उत्तराखंड क्रिकेट टीम का मुख्य कोच किसे बनाया गया है ?* 

Ans. वसीम जाफर


 *10.  किस राज्य के मुख्यमंत्री ने कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट का उद्घाटन किया है ?* 

Ans. तमिलनाडु


▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰ 




🛎Top Headlines

◼️Cabinet approves establishment of Animal Husbandry Infrastructure Development Fund worth Rs. 15,000 crore

◼️Govt ratifies decision of boosting private sector participation in space sector in country

◼️Urban Cooperative, Multi State Co-Op banks to be brought under direct supervision of RBI

◼️India, China discuss developments in border areas particularly situation in Eastern Ladakh*

*Recovery rate of COVID-19 improves to 56.70% in country


🇮🇳NATIONAL

◼️CBDT extends time limit for filing of original/revised IT returns for 2018-19 till 31st July

◼️NITI Aayog & ITF launch Decarbonizing Transport in Emerging Economies project

◼️Indian Armed Forces contingent participates in Victory Day Parade at Red Square Moscow

◼️Cabinet okays 2% interest subvention to Shishu loan accounts under PMMY

◼️HRD Minister advises UGC to revisit guidelines issued earlier for exams, academic calendar


🌎INTERNATIONAL

◼️Lockdown in red-zones in four more districts of Bangladesh to control coronavirus spread

◼️News compiled by Navneet Yadav

◼️Sri Lanka: 40 test COVID positive, all arrivals from abroad; active cases 432

◼️Global COVID-19 cases exceed 90 lakhs

◼️United Arab Emirates reports 378 new cases of COVID-19

◼️UNHRC asks Myanmar to ensure safe return of Rohingyas


🇭🇰STATE

◼️Public transport will be operated only within districts till June end: Tamil Nadu CM

◼️With 3,890 new cases, Maharashtra's COVID-19 tally rises to 1,42,900

◼️Monsoon clouds reach Delhi; Heavy rain drenches parts of national capital

◼️West Bengal Govt extends ongoing lockdown in state till 31st July

◼️Recovery rate from COVID-19 in Tripura increases to 60.02%: Minister


💰BUSINESS

◼️Sensex dips 561 pts to end at 34,869; Nifty slides 166 pts to 10,305

◼️MSME Minister Nitin Gadkari launches CGSSD

◼️Gold prices rise by Rs. 423 to Rs. 49,352 per 10 gram in Delhi
___________________

___________________

💢मुख्य समाचार

◼️मंत्रिमंडल ने 15 हजार करोड रुपये के पशु पालन बुनियादी ढांचा विकास कोष गठित करने को मंजूरी दी

◼️सरकार ने देश में अंतरिक्ष क्षेत्र में निजी क्षेत्र की भागीदारी बढाने का निर्णय लिया

◼️शहरी, सहकारी और बहुराज्‍य सहकारी बैंकों को रिजर्व बैंक की सीधी निगरानी के तहत लाया जायेगा

◼️भारत और चीन ने सीमा क्षेत्र - विशेषकर पूर्वी लद्दाख की स्थिति के घटनाक्रम पर चर्चा की

◼️देश में कोविड संक्रमितों के स्‍वस्‍थ होने की दर बढकर करीब 57 प्रतिशत हुई।


🇮🇳 राष्ट्रीय

◼️स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डॉक्‍टर हर्षवर्धन ने वार्षिक क्षयरोग यानि टीबी रिपोर्ट 2020, एक वर्चुअल आयोजन में जारी की

◼️पर्यटन मंत्रालय ने "देखो अपना देश" वेबिनार श्रृंखला के तहत भारत में वैदिक आहार और मसालों के बारे में कार्यक्रम आयोजित किया

◼️केन्‍द्रीय जहाजरानी राज्‍य मंत्री ने कहा--गाद पुर्नचक्रण की प्रक्रिया कम खर्चीली होनी चाहिए

◼️विदेश मंत्री ने कहा--देश में पिछले छह वर्षों में पासपोर्ट जारी करने की प्रक्रिया सुगम हो गई है

◼️यूजीसी से शैक्षिक सत्र कैलेंडर पर पहले जारी दिशा निर्देशों पर फिर विचार करे--केन्‍द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री


🌎अंतरराष्ट्रीय

◼️विश्‍व में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्‍या 87 लाख से अधिक

◼️अमरीकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने चीन की कड़ी निंदा करते हुए उसे गैर-जिम्मेदार देश बताया


🇭🇰राज्य समाचार

◼️उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कुशीनगर हवाई अड्डे का दर्जा बढ़ाने पर प्रधानमंत्री का आभार जताया

◼️पश्चिम बंगाल सरकार ने लॉकडाउन को 31 जुलाई तक बढ़ाया

◼️केन्‍द्रशासित प्रदेश लद्दाख में प्‍लास्टिक की बोतलों के इस्‍तेमाल पर रोक लगी

◼️लॉकडाउन के कारण देश के विभिन्न भागों से जम्मू-कश्मीर के करीब 1,58,871 नागरिकों को वापस लाया जा चुका है

◼️हिमाचल प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में मॉनसून की वर्षा हुई


💰व्यापार जगत

◼️बम्‍बई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक 561 अंक लुढ़का

◼️रुपए के मूल्‍य में छह पैसे की गिरावट