सौजन्य: डीबी लाइव ( आज की प्रमुख ख़बरें)



सौजन्य:- ज़ी न्यूज़ (आज का इतिहास)


23 जून के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव👉

⭐ डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी स्मृति दिवस ।
⭐ श्री संजय गाँधी स्मृति दिवस।
⭐ अन्तर्राष्ट्रीय ओलम्पिक संघ स्थापना दिवस ।
⭐ संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा दिवस ( United Nations Public Service Day )।
⭐ अंतर्राष्ट्रीय विधवा दिवस ( International Widows Day )।


📆 Current Affairs In Hindi – 23 June 2020 Questions And Answers 🔰

 सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी|


हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 23 जून, 2020


1. नेपाल 🇳🇵ने किस राज्‍य से सटी सीमा पर नदी 🌊 पर तटबंध के मरम्‍मत 🛠️ का काम रोक 🚫 दिया?

a. उत्‍तर प्रदेश

b. उत्‍तराखंड
c. बिहार
d. इनमें से कोई नहीं

Answer c. बिहार


– भारत के साथ सीमा विवाद के बीच नेपाल🇳🇵 सरकार बिहार को परेशान 😩 कर रही है।


– बिहार के जल 🌊 संसाधन मंत्री संजय कुमार झा कहा है कि नेपाल 🇳🇵, गंडक बांध के लिए मरम्मत कार्य की अनुमति नहीं दे रहा है।


– नेपाल सरकार ने पूर्वी चम्पारण के ढाका  अनुमंडल में लाल बकेया नदी पर बन रहे तटबंध के पुर्निर्माण कार्य को रोक दिया है।


– जबकि ललबकेया नदी ‘नो मैंस लैंड’ का हिस्सा है।


– इसके अलावा नेपाल ने कई अन्य स्थानों पर मरम्मत 🛠️ का काम रोक 🚫 दिया है।


– मंत्री का कहना है कि पहली बार हम लोग ऐसी समस्या का सामना कर रहे हैं। हम मरम्मत कार्य के लिए सामग्री तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं।


– तटबंध की मरम्मत न होने पर अगर नेपाल में भारी वर्षा के कारण गंडक नदी का जल स्तर बढ़ता है तो यह एक गंभीर समस्या पैदा कर देगा।



                    *गंडक बैराज*

– गंडक बैराज के 36 द्वार हैं, जिनमें से 18 नेपाल में हैं।


– भारत के हिस्से में पहले से 17वें फाटक तक के बांध की हर साल की तरह इस साल भी मरम्मत की जा चुकी है।


– वहीं नेपाल के हिस्से में पड़ने वाले 18वें से लेकर 36वें फाटक तक बने बांध की मरम्मत नहीं हो सकी है।




———————————

2. भारत 🇮🇳- चीन🇨🇳 तनाव 🥴 के बीच रक्षा 🛡️ मंत्री 👨 राजनाथ सिंह तीन दिवसीय रूस 🇷🇺 यात्रा पर गए, वह किस समारोह में भी हिस्‍सा लेंगे?

a. प्रथम विश्‍वयुद्ध के 75वें विक्ट्री डे परेड

b. द्वितीय विश्‍वयुद्ध के 75वें विक्ट्री डे परेड
c. क्रीमिया विजय दिवस परेड
d. इनमें से कोई नहीं

Answer b. द्वितीय विश्‍वयुद्ध के 75वें विक्ट्री डे परेड


– राजनाथ सिंह 22 जून को रूस की राजधानी मॉस्‍को रवाना हो गए।


– उनके साथ रक्षा सचिव अजय कुमार भी गए हैं।


– राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया- रूस की यात्रा के दौरान भारत-रूस के बीच रक्षा और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने को लेकर बातचीत होगी।




                      *S-400*


– माना जा रहा है कि भारत एस-400 ट्रायम्फ एंटी मिसाइल 🚀🚀 सिस्टम की डिलीवरी में तेजी लाने के लिए रूस पर दबाव डाल सकता है।


– दरअसल, कोरोना 😷 के चलते रूस ने एस-400 डिफेंस सिस्टम की डिलीवरी में दिसंबर 2021 तक देरी की बात कही है।


– जबकि भारत पिछले साल ही इसके लिए रूस को 5.4 बिलियन डॉलर (40 हजार करोड़ रु.) 💰 में से काफी कुछ भुगतान कर चुका है।


– यह दुनिया 🌍 का सबसे बेहतरीन मिसाइल डिफेंस 🛡️ सिस्‍टम है।


– इसका रीजन है, इसकी इक्‍यूरेसीज, सिंप्‍लीसिटी। इसे बहुत आसानी से कहीं भी ले जाया जा सकता है।


– इस एंटी मिसाइल 🚀🚀 सिस्‍टम में कई पार्ट है जैसे मिसाइल, रडार 📡 , जो इस पूरे सिस्‍टम को बहुत ही लीथल बनाते हैं।


– यह सिस्‍टम 600 किलोमीटर तक के विमान का पता लगा सकता है और 400 किलोमीटर तक के रेंज में उसे नष्‍ट ❇️ कर सकता है।


– डिफेंस मिनिस्‍टर यही एंश्‍योर(ensure) करने जा रहे है कि क्‍या यह टाइम ⏰पर डेलीवर हो पाएगा, और क्‍या उससे पहले भी मिल सकता है।


– क्‍योंकि इंडिया 🇮🇳 को इस वक्‍त इस डिफेंस सिस्‍टम की जरूरत है, इस वक्‍त।




           *क्‍यों जरूरत है इसकी*🤷


– चीन ने 2014 में ही रूस 🇷🇺 से डील साइन कर ली थी, एस-400.


– अगस्‍त 2018 में चीन को पहला एस-400 मिल चुका है।


– यह चाइनीज 🇨🇳 मिलिटरी 👮का पार्ट बन चुका है।


– 2019 में शहीन नाम से चीन ने पाकिस्‍तान 🇵🇰 के साथ मिलिटरी एक्‍सरसाइज किया था। इसमें एस-400 का भी यूज किया गया।


– जिस तरह से लद्दाख के आस-पास मिलिटरी डिप्‍लॉय हो रहा है, दोनों तरफ से।


– खतरा है कि कहीं यहां पर चीन एस-400 न डिप्‍लॉय कर दे।


– क्‍योंकि चीन ने ऐसा कर दिया, तो तुरंत चीन की एयरफोर्स को इस रीजन की कंप्‍लीट पावर मिल जाएगी। वह देख सकेंगे कि कहां पर कौन सा इंडियन प्‍लेन है, उसे नष्‍ट करने में आसानी होगी।


– इंडिया 🇮🇳 ने ऑलरेडी मेड इन इंडिया एयर डिफेंस सिस्‍टम आकाश को डिप्‍लॉय कर दिया है।


– तो जब इंडिया ने यहां पर अपना एयर ✈️ डिफेंस 🥋 सिस्‍टम तैनात कर दिया है, तो हो सकता है कि चीन ने भी एस-400 को डिप्‍लॉय कर रहा होगा।


– अगर एस-400 जल्‍द मिलता है, तो पाकिस्‍तान और चीन से टू फ्रंट वॉर का खतरा कम हो जाएगा।


– क्‍योंकि अगर हमारे पास एस-400 की दो बैटरी होगी, तो एक को भी लगा देते हैं तो पाकिस्‍तान के जो भी एयरक्राफ्ट कुछ कर नहीं पाएंगे।


– दूसरो को लद्दाख के पास तैनात कर सकते हैं।


– देखना होगा कि रूस तुरंत डेलीवरी कर देगा, या चीन के इंफ्लुएंस में कहे कि देर होगी।


– राजनाथ का यह दौरा चीन और भारत के बीच हुई हिंसक झड़प के 6 दिन बाद हो रहा है।


– 15 जून को हुई झड़प 🤼‍♂️ में गलवान घाटी 🏔️ में 20 भारतीय 🇮🇳 जवान 👮 शहीद 😥हो गए थे


– रक्षा 🛡️ मंत्रालय 🏢 के सूत्रों ने रविवार को स्पुतनिक को बताया कि राजनाथ अपनी यात्रा के दौरान चीन और भारत के सीमा तनाव पर रूसी रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगू को जानकारी देंगे।


– समारोह में चीनी अधिकारी भी मौजूद होंगे, लेकिन चीनियों से बात नहीं होगी।




—————————

3. महाराष्‍ट्र सरकार ने चीनी कंपनियों के 5000 करोड़ रुपए 💸 के निवेश को रोक 🚫 (hold) दिया है, यह MOU किस समिट  में साइन हुए थे?

a. वाइब्रेंट महाराष्‍ट्र

b. मैग्‍नेटिक महाराष्‍ट्र
c. डायमंड महाराष्‍ट्र
d. ब्राइव महाराष्‍ट्र

Answer b. मैग्‍नेटिक महाराष्‍ट्र


    *The three deals put on hold*


– Hengli Engineering,


– PMI Electro Mobility Solutions JV with Photon,


– Great Wall Motors




               *मैग्‍नेटिक महाराष्‍ट्र*


– यह समिट पिछली बीजेपी सरकार ने शुरू की थी।

– दूसरी समिट उद्धव ठाकरे सरकार ने 15 जून को की थी, इसलिए इसे मैग्‍नेटिक महाराष्‍ट्र 2.0 समिट नाम दिया गया था।


– इसी के दौरान स्‍टेट ने दुनियाभर के 12 कंपनियों के साथ एमओयू साइन किए थे।


– इनमें अमेरिका 🇺🇲 , रूस 🇷🇺 और चीन 🇨🇳 की कंपनियां भी थीं।


– और इनमें बताया गया कि करीब 16 हजार करोड़ की इन्‍वेस्‍टमेंट 💰 होगी।


– इसमें से 5000 करोड़ रुपए की इन्‍वेस्‍टमेंट चाइनीज फर्म के जरिए महाराष्‍ट्र के अंदर आनी थी।


– लेकिन ध्‍यान रखिए कि, ये जो MOU साइन हुए, उसका मतलब नहीं है कि वो 100 प्रतिशत पैसे का इन्‍वेस्‍टमेंट आएगा ही।


– यह एक तरह का म्‍युचुअल इंडिरस्‍टैंडिंग होता और कंपनी कहती है कि हां, इसके रकम के आस-पास वह इन्‍वेट करेगी।


– और सरकार भी कहती है कि इसके लिए हम फैसेलिटी प्रोवाइड करेंगे।




         *चीनी 🇨🇳 कंपनी 🏢 के साथ एमओयू(MOU)*


– ग्रेट वॉल मोटर्स – पुणे के पास एक ऑटोमोबाइल प्‍लांट सेटअप करने वाली थी।


– पीएमआई (PMI) इलेक्‍ट्रो मोबिलिटी, एक हजार करोड़ इन्‍वेस्‍ट करने वाली थी।


– तीसरी है हेंगली इंजीनियरिंग 🏗️, ढ़ाई सौ करोड़ इन्‍वेस्‍ट करने वाली थी।


– इससे एंप्‍लॉयमेंट जेनरेट होने वाला था।


– जब ये डील साइन हुए, MOU, तो यहां पर लद्दाख में गालवान घटना नहीं हुई थी।


– 15 जून की रात और 16 जून की सुबह 20 भारतीय 🇮🇳 सैनिक👮 शहीद 😥 हुए थे।


– और इसकी खबर 17 जून को सार्वजनिक हुई थी।


– अब 22 जून को महाराष्‍ट्र सरकार ने तीन चीनी 🇨🇳 कंपनियों 🏢 के साथ हुए MOU को होल्‍ड पर रख दिया है।


– महाराष्‍ट्र सरकार के इंडस्‍ट्री मिनस्टिर सुभाष देसाई का कहना है कि यह डिसीजन केंद्र सरकार के कंसल्‍टेशन के साथ लिया गया है।

– मिनिस्‍ट्री ऑफ एक्‍सटर्नल अफेयर्स ने एडवाइस दिया है कि आगे से चाइनीज कंपनी के साथ कोई फर्दर डील साइन नहीं होनी चाहिए।
– तो जब तक सिचुएशन नॉर्मल नहीं हो, जाती, तब तक के लिए यह होल्‍ड पर आ गया है।



—————————-

4. पूर्वोत्‍तर राज्‍यों में 21 और 22 जून को 5.3 रिक्‍टर स्‍केल 📏 का भूकंप 😲  आया, इसका केंद्र किस राज्‍य में था?

a. मिजोरम

b. मणिपुर
c. असम
d. त्रिपुरा

Answer b. मणिपुर


– इसकी वजह से सड़कों 🛣️पर दरारें 😧 आ गईं और बिल्डिंग 🏚️ को भी नुकसान 😥 हुआ है।


– फिलहाल किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं आई है।


– 21 जून को आए भूकंप का केंद्र मिजोरम की राजधानी आइजोल शहर से 25 किमी दूर था।


– जबकि दूसरा भूकंप 22 जून को हुआ, जो जिसका केंद्र भारत🇮🇳-म्यांमार 🇲🇲 सीमा पर चंपई जिले में जोखावथर था.


– नैशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र जमीन 🕳️ से 35 किमी नीचे 🚧 था।


– इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिजोरम के मुख्यमंत्री से बात की और हर संभव मदद का भरोसा दिया.


– इससे पहले इसी साल 8 फरवरी को असम में रिक्टर स्केल पर 5 की तीव्रता वाला भूकंप दर्ज किया गया था।


– दूसरी तरफ देश की राजधानी दिल्ली में पिछले दो महीने से लगातार भूकंप के हल्‍के झटके लग रहे हैं।



         *क्यों आता है भूकंप?*🤷


– धरती 🌎 की प्लेटों  के टकराने से।


– पूरी धरती 12 टैक्टोनिक प्लेटों पर स्थित है।


– इसके नीचे तरल ⚗️ पदार्थ लावा ♨️  है।


– ये प्लेटें इसी लावे ♨️ पर तैर रही हैं और इनके टकराने से ऊर्जा 🔥 निकलती है जिसे भूकंप कहते हैं।




*प्लेटें सतह से कितनी 🤔 नीचे 🕳️होते हैं ?*


– करीब 30-50 किमी तक नीचे हैं। लेकिन यूरोप में कुछ स्थानों पर ये अपेक्षाकृत कम गहराई पर हैं।


– रिक्टर स्केल पर 5 से कम तीव्रता वाले भूकंपों को हल्का माना जाता है।


– रिक्टर स्केल पर 5-5.9 के भूकंप मध्यम दर्जे के होते हैं



———————————

5. किस अदालत ⚖️ ने विश्‍व प्रसिद्ध श्री जगन्नाथ  रथयात्रा 🐴 यात्रा पर रोक 🚫 लगाने के 4 दिन बाद सशर्त अनुमति दे दी?

a. भुवनेश्‍वर हाईकोर्ट

b. सुप्रीम कोर्ट
c. ओडीसा हाईकोर्ट
d. इनमें से कोई नहीं

Answer b. सुप्रीम कोर्ट


– यह यात्रा 23 जून 2020 को ओड़ीशा के पुरी जिले में है।


– आज ही कोविड-19 की वजह से सुप्रीम कोर्ट ने 18 जून 2020 को इस रथयात्रा पर रोक लगा दी थी।


– इसके बाद केंद्र सरकार और राज्‍य सरकार ने ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर पुनर्विचार याचिका दर्ज की।


– तब 22 जून को सुप्रीम कोर्ट ⚖️ ने कुछ शर्तों के साथ यात्रा की अनुमति दे दी।


– यह यात्रा पूरे राज्‍य में नही होगी, रथयात्रा केवल पुरी जिले में ही निकाली जायेगी।


– इस रथ यात्रा में केवल सेवादार और पुजारी  ही शामिल हो सकते है।


– यात्रा में शामिल सभी सेवादार और पुजारियों के कोरोना रिपोर्ट निगेटिव होने चाहिए।


– इस बार इस यात्रा में बहुत कम लोग ही शामिल हो सकेंगे, 10 लाख लोग हिस्‍सा लेते है।


– रथ खींचने के लिए दुनियाभर से श्रद्धालु जुटते हैं और हर साल 10 लाख से ज्‍यादा श्रद्धालु हिस्‍सा 👥 लेते हैं।


– लेकिन इस बार श्रद्धालुओं को इसकी अनुमति नहीं है।




—————————–

6. डेडमैन के नाम से मशहूर WWE के किस दिग्गज रेसलर 🤼‍♂️ ने प्रोफेशनल रेसलिंग से सन्‍यास लेने का ऐलान कर दिया?

a. जॉन सीना

b. अंडरटेकर
c. रोवर जोफेर
d. उपरोक्‍त सभी

Answer b. अंडरटेकर


– अंडरटेकर’ ने WWE रिंग में तीन दशक तक राज किया है।


– इन्‍हें डेडमैन के नाम से भी जाना जाता है।


– अंडर टेकर सबसे पहले साल 1990 में डब्ल्यूडब्ल्यूई (WWE) रिंग ⭕ में आए थे।


– उन्होंने आने के बाद तबके स्टार हल्क होगन को मात दी थी. इसके बाद उनके हाथों से कोई नहीं बचा.


– अंडरटेकर का आखिरी मैच रैसलमेनिया 36 में एजे स्टाइल्स के खिलाफ था।


– वह छह बार टैग टीम टाइटल भी जीते 🏆 है।




————————————-

7. महानदी 🏞️ कोलफील्ड्स लिमिटेड (MCL) ने ओडिशा में कितनी रकम 💰 के निवेश का ऐलान 📢 किया है?

a. 58,000 करोड़

b. 50,000 करोड़
c. 60,000 करोड़
d. 70,000 करोड़

Answer c. 60,000 करोड़


– कोल इंडिया लिमिटेड की सहायक है महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड.


– 60 हजार करोड़ रुपए 💰 से वर्ष 2023-24 तक माइनिंग और सोशल इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर 🏗️ डेवलपमेंट के लिए 31,000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।


– सुंदरगढ़ जिले में 11,363 करोड़ का निवेश होगा।


– यह ऐलान महानदी कोलफील्‍ड्स लिमिटेड ने एक प्रेस स्‍टेटमेंट में दिया है।




————————————–

8. जिम्‍बाब्‍वे में भारत को नया राजदूत 🧔 (Ambesdar) किसे नियुक्‍त किया गया है?

a. आशिष रेड्डी

b. विजय खंडूजा
c. मनीषा अग्रवाल
d. राजेन्‍द्र बंसल

Answer b. विजय खंडूजा


– वह वर्तमान में विदेश मंत्रालय (MEA) में निदेशक के रूप में कार्यरत हैं।


– वह पिछले एंबेसडर आर मसकुई का स्‍थान लेंगे।


– आर मसकुई को रोमानिया में भारत का अगला राजदूत बना सकते है।


*जिम्बाब्वे*

राष्ट्रपति: इमर्सन म्नांगाग्वा
मुद्रा: डॉलर 💵
राजधानी: हरारे



——————————

9. भारत 🇮🇳 में जन्‍मे प्रसिद्ध शिया विद्वान और लेखक मौलाना तालिब जौहरी का निधन 😥 21 जून 2020 को हो गया, वह किस देश के नागरिक थे?

a. USA

b. बांग्‍लादेश
c. श्रीलंका
d. पाकिस्‍तान

Answer d. पाकिस्‍तान


– वह 81 वर्ष के थे.


– उनका जन्‍म 27 अगस्त 1939 को पटना में हुआ था।


– देश के बंटवारे के दो साल बाद 1949 में अपने पिता के साथ पाकिस्तान चले गए थे।


– मौलाना तालिब जौहरी ने कई धार्मिक किताबें लिखीं. वह शायर 📝 भी थे,


– दार्शनिक भी थे.


– उनकी पॉपुलरिटी कई मुल्कों 🌐 में थी.


– पाकिस्तान सरकार ने उनकी विद्वता को देखते हुए उन्हें सितारा-ए-इम्तियाज़ सम्मान 🏆 से भी नवाज़ा था.


– उनकी लिखी किताब 📚 हदीस-ए-कर्बला की दुनियाभर में मान्यता है.




————————-

10. वर्ल्ड इकोनॉमिक 💰 फोरम ने 2020 के 100 टेक्नोलॉजी कंपनियों 🏢 की लिस्ट जारी की, जिसमें भारत 🇮🇳 की कितनी कंपनियों को जगह मिली है?

a. तीन

b. दो
c. चार
d. पांच

Answer b. दो


– भारतीय स्टार्टअप कंपनियां ‘स्टेलऐप्स’ और ‘जेस्टमनी’ ने ये कामयाबी हासिल की।


– इससे पहले गूगल, एयरबीएनबी(AIRBNB) , किकस्टार्टर, मोजिला, स्पॉटिफाई, ट्विटर और विकीमीडिया जैसी कंपनियां शामिल हैं।


– वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (wef) 100 संस्थाओं की सूची तैयार करता है।


– जो अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी 👩‍💻 के साथ वैश्विक 🌐 मुद्दों को संबोधित करते हैं।


– पांच साल पुराने स्टार्टअप जेस्टमनी की स्थापना लिजी चैपमन, प्रिया शर्मा और आशीष अनंथरमण ने की थी.


– यह स्टार्टअप कंज्यूमर को उधार देता है।


– स्टेलऐप्स को 2011 में स्थापित किया गया था।


– यह फार्म-टू-कंज्यूमर चेन को डिजिटाइज़ करता है।


– अपने एडवांस्ड एनालिटिक्स के माध्यम से डेयरी इकोसिस्टम पार्टनरशिप को सक्षम करने के लिए फुल-स्टैक IoT प्लेटफ़ॉर्म को एआई तकनीक की मदद से चलाता है।


– यह प्लेटफार्म छोटे डेयरी 🐄 किसानों 👨‍🌾 को डिजिटल 🔂 भुगतान 💰 और आसान लोन और बीमा की सुविधा भी देता है।


 ➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖




🔸प्रश्न 1. हाल ही में किसने कुछ प्रतिबंधों के साथ ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा आयोजित करने की अनुमति दे दी है?

केंद्र सरकार
हाईकोर्ट
सुप्रीम कोर्ट
निति आयोग

🔹सही उत्तर देखे👇

उत्तर: सुप्रीम कोर्ट – सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में कुछ प्रतिबंधों के साथ ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा आयोजित करने की अनुमति दे दी है. इस यात्रा को स्वास्थ्य से समझौता किए बिना मंदिर समिति, राज्य और केंद्र सरकार के समन्वय के साथ आयोजित किया जायेगा.


🔸प्रश्न 2. निम्न में से किस राज्य सरकार ने चीन की 3 कंपनियों के साथ 5000 करोड़ के निवेश करार पर रोक लगा दी है?

केरल सरकार
गुजरात सरकार
महाराष्ट्र सरकार
उत्तर प्रदेश सरकार

🔹सही उत्तर देखे👇

उत्तर: महाराष्ट्र सरकार – महाराष्ट्र सरकार ने हाल ही में केन्द्र सरकार के बाद चीन की 3 कंपनियों के साथ 5000 करोड़ के निवेश करार पर रोक लगा दी है. राज्य के उद्योग मंत्री सुभाष देसाई ने यह फैसला केंद्र सरकार के परामर्श से लिया है.


🔸प्रश्न 3. शंकरसिंह वाघेला ने हाल ही में किस पोलिटिकल पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव के पद से इस्तीफ़ा दे दिया है?

कांग्रेस
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी
भारतीय जनता पार्टी
आम आदमी पार्टी

🔹सही उत्तर देखे👇

उत्तर: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी – शंकरसिंह वाघेला ने हाल ही में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के राष्ट्रीय महासचिव के पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. वे गुजरात में एनसीपी अध्यक्ष के पद पर जयंत पटेल उर्फ बोस्की की नियुक्ति के बाद से ही पार्टी नेतृत्व से नाराज थे.


🔸प्रश्न 4. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने हाल ही में नेशनल टेस्ट अभ्यास ऐप का कौन सा संस्करण लॉन्च किया है?

उर्दू संस्करण
हिंदी संस्करण
अंग्रेजी संस्करण
तेलगु संस्करण

🔹सही उत्तर देखे👇

उत्तर: हिंदी संस्करण – नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने हाल ही में नेशनल टेस्ट अभ्यास ऐप का हिंदी संस्करण लॉन्च किया है. पहले यह एप्प सिर्फ इंग्लिश लेंग्वेज में उपलब्ध था. अब से छात्र नीट और जेईई की तैयारी हिंदी में भी कर सकते हैं. इस हिंदी फीचर का लाभ उठाने के लिए स्टूडेंट्स को अपना एप्प अपडेट करना होगा.


🔸प्रश्न 5. सरकार ने कोरोना के खिलाफ सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े लोगों के लिए 50 लाख रुपए की बीमा योजना को कितने महीने के लिए बढ़ा दिया है?

3 महीने
6 महीने
9 महीने
12 महीने

🔹सही उत्तर देखे👇

उत्तर: 3 महीने – सरकार ने कोरोना के खिलाफ सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े लोगों के लिए 50 लाख रुपए की बीमा योजना को 3 महीने के लिए बढ़ा दिया है. जिसका लाभ अब सितंबर तक मिल सकेगा. पहले इस योजना को 30 जून तक के लिए लागू किया गया था.


🔸प्रश्न 6. भारत के किस राज्य के एक जिले में विश्व वन्यजीव कोष और वन विभाग को 50 लाख साल से भी अधिक पुराने हाथी के जबड़े का जीवाश्म मिला है?

अरुणाचल प्रदेश
महाराष्ट्र
केरल
उत्तर प्रदेश

🔹सही उत्तर देखे👇

उत्तर: उत्तर प्रदेश – उत्तर प्रदेश राज्य के सहारनपुर में एक शिवालिक की पहाड़ियों में विश्व वन्यजीव कोष और वन विभाग को 50 लाख साल से भी अधिक पुराने हाथी के जबड़े का जीवाश्म मिला है. विश्व वन्यजीव कोष के सर्वेक्षण के मुताबिक, यह जीवाश्म हिप्पोपोटेमश व डायनासोर के समकालीन हाथियों की स्टेगोडॉन प्रजाति का है.


🔸प्रश्न 7. 23 जून को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

अंतरराष्ट्रीय विधवा दिवस
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस
अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस
अंतरराष्ट्रीय विज्ञान दिवस

🔹सही उत्तर देखे👇

उत्तर: अंतरराष्ट्रीय विधवा दिवस – 23 जून को विश्वभर में अंतरराष्ट्रीय विधवा दिवस (International Widows Day) मनाया जाता है. जिसकी घोषणा संयुक्त राष्ट्र संघ ने 22 दिसम्बर 2010 को की थी. इस दिवस का उद्देश्य विधवाओं की स्थिति में सुधार लाना है.


🔸प्रश्न 8. रणजी ट्रॉफी में कितने विकेट लेने वाले इकलौते गेंदबाज राजिंदर गोयल का हाल ही में निधन हो गया है?

417 विकेट
527 विकेट
637 विकेट
727 विकेट

🔹सही उत्तर देखे👇

उत्तर: 637 विकेट – रणजी ट्रॉफी में 600 से अधिक विकेट लेने वाले इकलौते गेंदबाज राजिंदर गोयल का हाल ही में निधन हो गया है. अभी तक बाएं हाथ के स्पिनर राजिंदर गोयल ने ही रणजी ट्रॉफी में सबसे अधिक 637 विकेट लिए है. उनके निधन पर बीसीसीआई के अलावा कई पूर्व क्रिकेटरों ने उनकी मौत पर दुख व्यक्त किया है.


🔸प्रश्न 9. निम्न में से की देश ने कोरोना संक्रमण की वजह से देश में आने वाले क्रूज पर प्रतिबंध बढ़ा दिया है?

जापान
स्पेन
चीन
न्यूजीलैंड

🔹सही उत्तर देखे👇

उत्तर: न्यूजीलैंड – न्यूजीलैंड ने हाल ही में कोरोना संक्रमण की वजह से देश में आने वाले क्रूज पर प्रतिबंध बढ़ा दिया है. जिसके पुष्टि प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने की है. इस समय अमेरिकी देश मैक्सिको में संक्रमण के मामले 1.80 लाख से ज्यादा हो गए है.


🔸प्रश्न 10. निम्न में से किस देश की संसदीय पैनल ने हाल ही में नागरिकता कानून को संशोधित करने का प्रस्ताव दिया है?

चीन
रूस
नेपाल
भूटान

🔹सही उत्तर देखे👇


उत्तर: नेपाल – नेपाल में अब भारत या किसी और देश की बेटी को नेपाल की बहू बनने के बाद भी यहां की नागरिकता के लिए सात साल तक इंतजार करना होगा हाल ही में देश के संसदीय पैनल ने हाल ही में नागरिकता कानून को संशोधित करने का प्रस्ताव दिया है.