Current Affairs in Both Languages 🇭 🇮 🇳 🇩 🇮  and 🇪 🇳 🇬 🇱 🇮 🇸 🇭 


             
सौजन्य:- ज़ी न्यूज़ ( आज का इतिहास)


 सौजन्य:- डीबी लाइव ( आज की प्रमुख ख़बरें)




*📆 Current Affairs In Hindi – 22  June 2020 Questions And Answers 🔰*

_भारत और विदेश से सम्बंधित ’22 जून 2020 कर्रेंट अफेयर्स के सवाल और जवाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ’ 22 June 2020 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न और सुझाव है तो कृपया रिप्लाई या कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं._


1. कोरोना वायरस 😷 की पहली दवा 💊 , जिसे ड्रग 💊 कंट्रोलर ऑफ इंडिया 🇮🇳 ने मैनिफैक्‍चरिंग और मार्केटिंग 💹 की अनुमति दी?

a. Favipiravir
b. Remdesivir
c. Umifebovir
d. a और b

Answer a. Favipiravir

– फेविपिराविर, दवा 💊 का जेनरिक नाम है। जबकि मार्केट 🛒 में यह दवा 💊 फैबीफ्लू नाम से मिलेगी।

– हालांकि इस एप्रूवल 🆗 के अगले ही दिन एक और दवा 💊 के भी मैनिफैक्‍चरिंग और मार्केटिंग 🛒 की पर्मिशन ड्रग 💊 कंट्रोलर ऑफ इंडिया 🇮🇳 ने दे दी।

———————————
2. कोरोना वायरस 😷 के इलाज के लिए किन दवाओं 💊 के उत्‍पादन और मार्केटिंग 🛒 की अनुमति ड्रग कंट्रोलर ऑफ इंडिया 🇮🇳 ने दी?

a. Favipiravir और Umifebovir
b. Favipiravir और Remdesivir
c. Umifebovir और ACQH
d. इनमें से कोई नहीं

Answer b. Favipiravir और Remdesivir
(फेविपिराविर और रेमडिसिविर)

– तो पहली दवा 💊 है – फेविपिराविर और दूसरी है रेमडिसिविर.

– यह दवा 💊 कोविफोर (Covifor) नाम से मार्केट 💹 में मिलेगी।

– अब तक कोविड-19 😷 के इलाज के लिए इंडिया 🇮🇳 में ICMR की ओर से मलेरिया में काम आने वाली दवा 💊 हाइड्रोक्‍सीक्‍लोरोक्विन को रेकोमेंड किया जाता रहा है।

– लेकिन इसे ड्रग 💊 कंट्रोलर ऑफ इंडिया 🇮🇳 की ओर से इसे कोविड-19 😷 के इलाज के लिए नहीं बताया गया।

– अब फैवीपिराविर पहली दवा 💊 बन चुकी है, जिसे कमर्शियल मार्केटिंग 💹 के लिए उपलब्‍ध रहेगा। दूसरी दवा 💊 है रेमेडिसिविर।


किस कंपनी को फेविपिराविर दवा 💊 के निर्माण और बेचने की अनुमति

– ग्‍लेनमार्क फार्मास्‍वीटिकल ने 19 जून को यह जानकारी दी कि वह भारत 🇮🇳 में पहली फार्मा कंपनी बन चुकी है, जिसे रेग्‍यूलेटरी एप्रूवल ☑ (ड्रग 💊 कंट्रोलर ऑफ इंडिया 🇮🇳 से) मिल चुका है, फेविपिराविर के मैनिफैक्चिरिंग और मार्केटिंग 💹 के लिए।


*कीमत💰*
– 200mg के एक टैबलेट 💊 की कीमत 103 रुपया है।

– 34 टैबलेट 💊 की एक स्ट्रिप है, उसकी कीमत 3500 रुपया 💸 है।


– अगले सप्‍ताह से यह दवा 💊 मिलना शुरू हो जाएगी।


*कब डेवलप हुई दवा 💊?*

– इस दवा 💊 को जापान 🇯🇵 में 2014 में डेवलप किया गया था।

– वहां इसे एबीगन नाम से मार्केट 💹 में बेचा जाता है।

*2014 में ही कैसे विकसित हो गई?*

– किसी भी दवा 💊 की खोज में कई सालों का रिसर्च का वक्‍त लगता है।

– बहुत सी प्रक्रियाओं से इसे गुजरना होता है।

– ऐसे में जब पूरी दुनिया 🌍 में कोरोना वायरस 😷 फैला हुआ है, तो लोगों की जान बचाने के लिए तुरंत दवा 💊 चहिए।

– ऐसे में जब कोई नई बीमारी आती है, नई दवा 💊 के खोज के साथ-साथ पुरानी दवाओं 💊 का ट्रायल किया जाता है कि कितनी असरकारक है।

– तो दुनियाभर 🌍 में दवाओं 💊 के ट्रायल का सिलसिला चल रहा है।

– लंबी लिस्‍ट है ऐसी दवाओं 💊 की।

– इनमें फैविपिराविर और रेमेडिसिविर कोरोना 😷 पेशेंट के इलाज में कारगर पाई गई है।

– रेमेडिसिविर दवा 💊 इंजेक्‍शन के तौर पर ली जाती है, जबकि फेविपिराविर टैबीलेट 💊 के फॉर्म में है।

– तो इस दवा 💊 को लेना आसान है, मरीज के लिए।

*क्‍या सभी प्रकार के कोविड-19 😷 पेशेंट में कारगर है?*

– नहीं।

– केवल माइल्‍ड टू मॉडरेट – अगर हल्‍के लक्षण हैं तो ही यह कारगर है।

– जिनमें सीवियर लक्षण पाए जाते हैं और वेंटिलेटर की जरूरत पड़ती है, उनमें यह दवा 💊 कामयाब नही है।

*कैसे मिलेगी दवा 💊?*

– यह डॉक्‍टर के पर्चे पर ही मिलेगी।

– आपको सेल्‍फ प्रेस्‍क्राइब नहीं करना है।

– इस दवा 💊 को तभी खाना 👄 है, जब डॉक्‍टर 🚑 प्रेस्‍क्राइब करे।

– एक और बात कि डॉक्‍टर 🚑 भी पेशेंट की कंसेंट के बिना दवा 💊 नहीं दे सकते।

– यानी डॉक्‍टर को भी अगर दवा 💊 देना होगा, मरीज को, तो लिखित में लेना होगा कि मैं तुम्‍हें फैवीपिराविर दे रहा हूं।

– अगर पेशेंट कहता है हां, तभी यह दी जाएगी।

– ग्‍लैनमार्क कंपनी का कहना है कि अगर कोविड-19 😷 मरीज को डायबिटीज 🍬 और हार्ट डिजीज 💖 है, तो उन केस में भी दी जा सकती है।

– दवा 💊 चार दिन में असर दिखाना शुरू करती है।

*क्‍या नुकसान है फेविपिराविर दवा 💊 का?*

– हा, इस दवा 💊 का नुकसान भी है। जापान 🇯🇵 और अन्‍य देशों में कड़ी निगरानी में दवा 💊 दी जाती  है।

– यह teratogen (टैरेटोजेन) का काम करती है।

– यह मां से बच्‍चे के शरीर में जा सकती है, फीटस के माध्‍यम से।

– इसकी वजह से बर्थ डिफेक्‍ट देखने को मिले हैं।

– जब बच्‍चा मां के गर्भ में होता है, तो इसे फीटस कहते हैं।

– जब बच्‍चा फीटस में होता है, तो सेल्‍स बहुत तेजी से ग्रो करती हैं।

– लेकिन यह दवा 💊 जिस तरह से वायरस 😷 के ग्रोथ को रोकता है, उसी तरह से यह दवा 💊 सेल्स के ग्रोथ को भी रोक सकता है।

– इस वजह से यह प्रेगनेंट महिला में नहीं दी जानी चाहिए।

—-
*रेमेडिसिविर*

– इस दवा 💊 को भी ड्रग 💊 कंट्रोलर ऑफ इंडिया 🇮🇳 ने कोविड-19 😷 दवा 💊 के तौर पर पर्मिशन दी है।

– संदिग्‍ध और कन्‍फर्म मरीजों में गंभीर स्‍टेज पर यह दवा 💊 यूज की जाएगी।

– इस दवा 💊 को इंडियन 🇮🇳 बेस्‍ड कंपनी हेटेरो (Hetero) मैनिफैक्‍चरिंग और मार्केटिंग 💹 करेगी।

– मार्केट में यह दवा 💊 कोविफोर (Covifor) नाम से मिलेगी।

– इसका साइडइफेक्‍ट लिवर पर पड़ता है। लिवर के एंजाइम में गड़बड़ी हो जाती है।


*कौन देता है एप्रूवल ☑*

– भारत 🇮🇳 में दवा 💊 को अप्रूवल ☑ देता है सेंट्रल ड्रग 💊 स्‍टैंडर्ड कंट्रोलर ऑर्गेनाइजेशन (CDSCO).

– यह डायरेक्‍टरेट जनरल ऑफ हेल्‍थ सर्विसेज, मिनिस्‍ट्री ऑफ हेल्‍थ एंड फैमेली वेलफेयर के अंतर्गत आता है।

– CDSCO के चीफ को ड्रग 💊 कंट्रोलर ऑफ इंडिया 🇮🇳 कहते हैं।

—-
– इसके अलावा दो और दवाएं 💊 हैं, – ACQH, Umifebovir (यूमिफेनोविर) माइकोबैटीरियम W – एंटी लेप्रोसी ड्रग 💊 का भी ट्रायल चल रहा है।

——————————-
3. कोरोना पेशेंट 😷 के इलाज के लिए दुनिया 🌍 का सबसे बड़ा कोविड-19 😷 सेंटर किस शहर में बनाया गया है?

a. चंडीगढ
b. दिल्‍ली
c. मुंबई
d. चेन्‍नई

Answer b. दिल्‍ली

– यह सेंटर दिल्‍ली के छतरपुर इलाके में राधा स्‍वामी सत्‍संग व्‍यास का एक विशाल परिसर में स्थित है।

– तीन सौ एकड़ में फैले इस परिसर में अब दुनिया 🌍 का सबसे बड़ा सेंटर होगा।

– फिलहाल इसे तैयार किया जा रहा है।

– परिसर के अंदर 12 लाख 50 हजार वर्ग फुट का शेड है, इसमें कोरोना 😷 पेशेंट के लिए दस हजार बेड लगाए जा रहे हैं।

– यह 22 फुटबॉल ⚽ मैदानों से भी बड़ा क्षेत्र का है।

– इस शेड का इस्‍तेमाल सालों से सत्‍संग के लिए होता रहा है।

– इसके विशाल आकार का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि, यहां पर एक साथ तीन लाख लोग बैठकर सत्‍संग सुन चुके हैं।

– कोविड 😷 सेंटर में लगने वाले बेड को सैनिटाइज करने की जरूरत भी नहीं होगी। ये पूरी तरह से बायोडिग्रेडेबल होंगे।

– उपराज्‍यपाल अनिल बैजल ने इसकी तैयारी का जायजा भी लिया है।

– यहां पर कुल दस हजार बेडों में से एक हजार ऐसे होंगे, जिनके साथ ऑक्सीजन सिलेंडर भी लगे होंगे।

– इसके साथ ही पैथोलॉजी लैब भी बनाई जाएंगी, जिससे कि मरीजों की जांच आसानी से हो सके।

– स्थानीय प्रशासन का कहना है कि यह केंद्र अकेले ही करीब 20 ऐसे अस्पतालों का काम करेगा, जहां पांच सौ मरीजों की व्यवस्था होती है।

———————————–
4. 21 जून को हुए सूर्य 🌞 ग्रहण (solar eclipse) इनमें से किस तरह का था?

a. Partial
b. Total
c. Annular
d. इनमें से कोई नहीं

Answer c. Annular (ऐन्यलर)

– इस बार का सूर्य 🌞 ग्रहण रिंग ⭕ ऑफ फायर 🔥 कहा गया है।

——
5. इस सदी का सबसे गहरा सूर्य 🌞 ग्रहण (deepest annular solar eclipse) कब हुआ?

a. 21 जून 2020
b. 20 जून 2020
c. 10 जून 2019
d. 21 जून 2018

Answer a. 21 जून 2020

– यह सूर्य ग्रहण बहुत इंपॉर्टेंट है, एग्‍जाम के लिए।

– क्‍योंकि यह इस सेंच्‍यूरी का डीपेस्‍ट सोलर इक्‍लिप्‍स था।

– साइंटिस्‍ट का कहना है कि 98.8 प्रतिशत ढंक लिया। तो इसे डिपेंस्‍ट एन्‍यलर सोलर इक्लिप्‍स कहते हैं।

*बेसिक बातें*

– इक्लिप्‍स का मतलब – एस्‍ट्रोनॉमिक टर्म के रूप में कहते हैं कि जब दो सेलेस्टियल (Celestial) बॉडी (खगोलीय पिंड) के बीच में तीसरी बॉडी आ जाती है और वहां पर व्‍यूइंग नहीं हो पाता।

– तो इस सेचुएशन को बेसिकली इक्लिप्‍स कहते हैं।

– बेस‍िक मतलब हुआ कि सन 🌞 और अर्थ 🌍 के बीच में मून 🌙 आ जाता है और सन 🌞 की रोशनी को ढंक लेता है, तो इसे सोलर इकलिप्‍स कहते हैं।

*तीन तरह के सूर्य ग्रहण?*

– पार्शियल – जब चंद्रमा सूरज को थोड़ा सा ढंकता है। इस तरह से।

– टोटल – जब चंद्रमा 🌙 सूरज 🌞 को पूरी तरह से ढंक लेता है और किरणें पृथ्‍वी 🌍 पर नहीं आ पाता है, तो यह टोटल इक्लिप्‍स कहते हैं। डायमंड 💎 रिंग ⭕ इफेक्‍ट टोटल सोलर इक्लिप्‍स में दिखता है। इस तरह से। डायमंड 💎 की तरह छोटी चमकदार रोशनी होती है।

– तीसरा है ऐन्यलर सोलर इक्लिप्‍स, जो 21 जून को देखा।

– चंद्रमा 🌙, सूर्य 🌞 को तो ढंक लेता है, लेकिन इसमें पूरी तरह से नहीं ढंक पाता है और इसे कहते हैं रिंग ⭕ ऑफ फायर 🔥।

– दरअसल, यह सब होता है चंद्रमा 🌙 के पृथ्‍वी 🌍 से दूर या नजदीक होने से।

– चांद 🌙 अगर दूर होगा, तो टोटल सोलर इक्लिप्‍स देखने को मिलेगा। जिसमें डायमंड 💎 रिंग ⭕ बनता है।

– थोड़ा नजदीक हुआ तो यह एन्‍यलर सोलर इल्किप्‍स हुआ।

– चांद 🌙 जितना नजदीक होगा, उतना कम एरिया में पृथ्‍वी 🌍 पर सूर्य 🌞 की किरण नहीं आ पाएगी।


इस बार के एन्‍यलर सोलर इक्लिप्‍स को ‘नेक्‍लेस ऑफ पियर्स’ भी कहा गया है।

– वैसे तो सूर्य 🌞 ग्रहण भारत 🇮🇳 में दिखा, लेकिन एन्‍यलर सोलर इक्लिप्‍स का बेहतर नजारा, तीन राज्‍य, राजस्‍थान, हरियाणा और उत्‍तराखंड में दिखाई दिया।


डीपेस्‍ट एन्‍यलर सोलर इक्लिप्‍स क्‍यों?
– डीपेस्‍ट का मतलब- चांद पूरी तरह से सूरज को ढंक नहीं पाता।
– यहां पर रिंग ऑफ फायर का शेप क्रिएट करते हुए, डीपेस्‍ट कहते हैं।
– साइंटिस्‍ट का कहना है कि 98.8 प्रतिशत ढंक लिया। तो इसे डिपेंस्‍ट एन्‍यलर सोलर इक्लिप्‍स कहते हैं।

– भारत में अगला सूर्य ग्रहण 11 साल बाद 21 मई 2031 को दिखेगा।
– इस शताब्‍दी में पांच और इक्लिप्‍स देखने को मिलेगा।

—————————-
6. सामाजिक कार्यकर्ता विद्या बेन शाह का निधन 19 जून 2020 को हो गया, उन्‍हें पद्मश्री अवार्ड कब मिला था?

a. वर्ष 2019
b. वर्ष 2015
c. वर्ष 1990
d. वर्ष 1992

Answer d. वर्ष 1992

– वह 98 वर्ष की थीं।
– 1970 के दशक में वह नई दिल्ली नगरपालिका परिषद की प्रमुख बनने वाली पहली गैर-सरकारी अधिकारी भी बनीं।
– Indian Council for Child Welfare (ICCW) की प्रेसिडेंट (1976 से 1978 तक) भी रह चुकी थीं।

——————————–
7. रजिंदर गोयल का निधन 21 जून 2020 को हो गया, वह किस वजह से प्रसिद्ध थे?

a. संगीत
b. क्रिकेट
c. फुटबॉल
d. इनमें से कोई नहीं

Answer b. क्रिकेट

– वह बाएं हाथ के स्पिनर रह चुके थे।
– गोयल ने 157 प्रथम श्रेणी मैच खेले, जिनमें से अधिकांश हरियाणा के लिए थे, और अपने करियर में 750 विकेट लिए।
– 2017 में, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने राजिंदर गोयल को CK नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया था।

———————————-
8. अमेरिकी सीनेट ने किस भारतीय अमेरिकी वैज्ञानिक को वहां के राष्ट्रीय विज्ञान फाउंडेशन (NSF) का निदेशक नियुक्‍त किया है?

a. डॉ. सेतुरामन पंचनाथन
b. डॉ. अजय विक्रम सेठ
c. डॉ. राकेश मारिया
d. प्रो. अरविंद वस्‍तुगल

Answer a. डॉ. सेतुरामन पंचनाथन

– पंचनाथन दूसरे भारतीय-अमेरिकी हैं, जिसे प्रतिष्ठित विज्ञान पद के लिए नामित किया गया है।
– इससे पहले डॉ. सुभ्रा सुरेश भी अक्टूबर 2010 से मार्च 2013 तक निदेशक रह चुकी हैं।

———————————
9. गालवन घाटी में चीन की सेना से हिंसक झड़प के बाद सरकार ने सेना को कितनी रकम तक के हथियार खरीदने के अधिकार दिए हैं?

a. 100 करोड़
b. 500 करोड़
c. 800 करोड़
d. 1000 करोड़

Answer b. 500 करोड़

– सेना ने लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर हथियारों के इस्‍तेमाल के नियमों में बदलाव किया है।
– न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि नियमों में बदलाव के तहत फील्ड कमांडरों को यह अधिकार दिया गया है कि वे विशेष परिस्थितियों में अपने जवानों को हथियारों के इस्तेमाल की इजाजत दे सकते हैं।
– गलवान में हुई झड़प के दौरान भारतीय जवानों ने इसलिए हथियारों का इस्तेमाल नहीं किया था, क्योंकि 1996 और 2005 में हुए समझौते में ऐसा ना करने पर चीन और भारत में सहमति बनी थी।
– दोनों देशों में इस बात पर भी समझौता हुआ था कि उनकी सेनाएं एलएसी के 2 किलोमीटर के दायरे में विस्फोटकों और हथियारों का इस्तेमाल नहीं करेंगी।

– चीन लगातार गलवान घाटी को अपनी सीमा में बता रहा है।
– भारत सरकार का कहना है कि गलवान घाटी पर चीन के दावे मंजूर नहीं हैं। ये चीन के खुद के पहले के रुख के उलट हैं।

– इधर, चीन ने ग्‍लोबल टाइम्‍स के जरिए कहा है कि अगर LAC पर हथियार का इस्‍तेमाल हुआ तो बुरे अंजाम होंगे।

– भारत और चीन सेना के बीच लेफ्टिनेंट जनरल स्‍तर की बातचीत 22 जून को हो रही है।
– लद्दाख में चाउशुल के सामने चाइनीज साइड में हो रही है।
– यह पैंगोंग त्‍सो लेक के कुछ किलोमीटर पर है।

———————————
10. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 जून को ‘गरीब कल्याण रोजगार अभियान’ की शुरुआत की, यह योजना के तहत कितनी रकम खर्च होगी?

a. 10 हजार करोड़ रुपए
b. 50 हजार करोड़ रुपए
c. 60 हजार करोड़ रुपए
d. 80 हजार करोड़ रुपए

Answer b. 50 हजार करोड़ रुपए

– इस स्कीम के तहत छह राज्यों के 116 जिलों में लोगों को रोजगार मिलेगा।
– बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, राजस्थान, झारखंड और ओडिशा के 116 जिलों को इस योजना का लाभ मिलेगा।
– इस स्कीम के तहत फिलहाल 125 दिनों तक श्रमिकों को काम दिया जाएगा।
– कोरोना संकट की वजह से अपने शहरों को लौटे श्रमिकों को इस स्कीम से फायदा होगा।
– इस योजना के तहत लोगों को 25 तरह के काम मिलेंगे।
– ‘इन 25 कार्यों में आंगनवाड़ी केंद्र, ग्रामीण सड़कें, ग्रामीण आवास, रेलवे के काम, ग्रामीण क्षेत्रों में RURBAN मिशन, सोलर पम्पसेट, फाइबर ऑप्टिक केबल बिछाने आदि काम शामिल हैं।’

——————————–
11. वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम ने 2020 के 100 टेक्नोलॉजी कंपनियों की लिस्ट जारी की, जिसमें भारत की कितनी कंपनियों को जगह मिली है?

a. तीन
b. दो
c. चार
d. पांच

Answer b. दो

– भारतीय स्टार्टअप कंपनियां ‘स्टेलऐप्स’ और ‘जेस्टमनी’ ने ये कामयाबी हासिल की।
– इससे पहले गूगल, एयरबीएनबी, किकस्टार्टर, मोजिला, स्पॉटिफाई, ट्विटर और विकीमीडिया जैसी कंपनियां शामिल हैं।
– वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (wef) 100 संस्थाओं की सूची तैयार करता है।
– जो अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ वैश्विक मुद्दों को संबोधित करते हैं।

– पांच साल पुराने स्टार्टअप जेस्टमनी की स्थापना लिजी चैपमन, प्रिया शर्मा और आशीष अनंथरमण ने की थी।
– यह स्टार्टअप कंज्यूमर को उधार देता है।
– स्टेलऐप्स को 2011 में स्थापित किया गया था।
– यह फार्म-टू-कंज्यूमर चेन को डिजिटाइज़ करता है।
– और अपने एडवांस्ड एनालिटिक्स के माध्यम से डेयरी इकोसिस्टम पार्टनरशिप को सक्षम करने के लिए फुल-स्टैक IoT प्लेटफ़ॉर्म को एआई तकनीक की मदद से चलाता है।

– यह प्लेटफार्म छोटे डेयरी किसानों को डिजिटल भुगतान और आसान लोन और बीमा की सुविधा भी देता है।


➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖


*🔸प्रश्न 1. सरकारी कंपनी बेवको ने बिगबास्केट और किस कंपनी को बंगाल में शराब की होम डिलिवरी देने की मंजूरी दे दी है?*
फ्लिप्कार्ट
अमेजन
शॉपक्लुएस
पैन इंडिया

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: अमेजन – सरकारी कंपनी बंगाल स्टेट बेवरेजेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बेवको) ने हाल ही में बिगबास्केट और अमेज़न कंपनी को बंगाल में शराब की होम डिलिवरी देने की मंजूरी दे दी है. साथ ही कोलकाता की दो कंपनियों सेनरिसा टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड और गोल्डन गोयनका कॉमर्स प्राइवेट लिमिटेड को भी को समझौतों पर हस्ताक्षर करने के लिए आमंत्रित किया गया है.

*🔸प्रश्न 2. निम्न में से कौन सी कंपनी 150 अरब डॉलर के बाजार पूंजीकरण वाली देश की पहली कंपनी बन गयी है?*
रिलायंस इंडस्ट्रीज
टाटा कंसल्टेंट
अडानी ग्रुप
इनमे से कोई नहीं

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: रिलायंस इंडस्ट्रीज – मुकेश अम्बानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज 150 अरब डॉलर के बाजार पूंजीकरण वाली देश की पहली कंपनी बन गयी है. हाल ही में रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट-कैप 11 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया है.

*🔸प्रश्न 3. ट्राई की रिपोर्ट के मुताबिक, मई 2020 में इंटरनेट स्पीड के मामले में कौन सी टेलिकॉम कंपनी पहले स्थान पर रही है?*
वोडाफोन
एयरटेल
रिलायंस जियो
आईडिया

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: रिलायंस जियो – ट्राई की रिपोर्ट के मुताबिक, मई 2020 में इंटरनेट स्पीड के मामले में रिलायंस जियो टेलिकॉम कंपनी पहले स्थान पर रही है. रिलायंस जियो ने 4G सेगमेंट में यूजर्स को 14.1 Mbps की ऐवरेज डाउनलोड स्पीड दी है. स्पीड टेस्ट चेक करने के लिए ट्राई ने MySpeedApp का इस्तेमाल किया है.

*🔸प्रश्न 4. अमेजन इंडिया ने ग्राहकों की बढ़ती मांग की पूर्ति करने के लिए अपने फुलफिलमेन्ट और डिलीवरी नेटवर्क पर लगभग कितने सीजनल एसोसिएट्स नियुक्त किए हैं?*
20,000 सीजनल एसोसिएट्स
30,000 सीजनल एसोसिएट्स
40,000 सीजनल एसोसिएट्स
50,000 सीजनल एसोसिएट्स

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: 50,000 सीजनल एसोसिएट्स – अमेजन इंडिया ने हाल ही में ग्राहकों की बढ़ती मांग की पूर्ति करने के लिए अपने फुलफिलमेन्ट और डिलीवरी नेटवर्क पर लगभग 50,000 सीजनल एसोसिएट्स नियुक्त किए हैं. जिससे कंपनी को डिलीवरी क्षमता बढ़ाने में और मदद होगी.

*🔸प्रश्न 5. चीन की मोटर कंपनी जीडब्ल्यूएम और महाराष्ट्र सरकार के बीच कितने करोड़ डॉलर का निवेश करने के लिए एक सहमति पत्र जारी हुआ है?*
50 करोड़ डॉलर
100 करोड़ डॉलर
150 करोड़ डॉलर
200 करोड़ डॉलर

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: 100 करोड़ डॉलर – चीन की मोटर कंपनी जीडब्ल्यूएम और महाराष्ट्र सरकार के बीच 100 करोड़ डॉलर का निवेश करने के लिए एक सहमति पत्र जारी हुआ है. जिसके द्वारा देश में 3,000 नौकरियां निकलेंगी. यह समझोता 15 जून को हुआ था.

*🔸प्रश्न 6. भारतीय रिजर्व बैंक के किस पूर्व गवर्नर को राष्ट्रीय लोक वित्त एवं नीति संस्थान का चेयरमैन नियुक्त किया गया है?*
रघुराम राजन
उर्जित पटेल
बिमल जलन
विरल आचार्य

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: उर्जित पटेल – भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर उर्जित पटेल को राष्ट्रीय लोक वित्त एवं नीति संस्थान का चेयरमैन नियुक्त किया गया है वे विजय केलकर की जगह 22 जून 2020 से स्थान ग्रहण करंगे. विजय केलकर को 01 नवंबर 2014 को चेयरमैन नियुक्त किया गया था.

*🔸प्रश्न 7. कार खरीदने के लिए 100 फीसदी लोन उपलब्ध करवाने के लिए मारुति सुजुकी ने किस बैंक से हाथ मिलाया है?*
यस बैंक
केनरा बैंक
करुर वैश्य बैंक
बैंक ऑफ़ बड़ोदा

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: करुर वैश्य बैंक – कार खरीदने के लिए 100 फीसदी लोन उपलब्ध करवाने के लिए मारुति सुजुकी ने करुर वैश्य बैंक से हाथ मिलाया है. जबकि पहले मारुती ने इंडसइंड बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के साथ भी करार किया है.


*🔸प्रश्न 8. इनमे से किसने हाल ही में भारत की पहली चलती-फिरती लैब (आई-लैब वैन) की शुरुआत की है?*
नितिन गडकरी
डॉ. हर्षवर्धन
रामनाथ कोविंद
नरेंद्र मोदी

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: डॉ. हर्षवर्धन – भारत के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने हाल ही में भारत की पहली चलती-फिरती लैब (आई-लैब वैन) की शुरुआत की है. यह लैब 1 दिन में 25 आरटी-पीसीआर टेस्ट और 300 एलाइजा टेस्ट कर सकती है. इस आई-लैब वैन में टीबी और एचआईवी जांच की सुविधा भी है.

*🔸प्रश्न 9. भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह किस देश की राजधानी मास्को में होने वाले 75वें ऐतिहासिक विक्ट्री परेड में हिस्सा लेंगे?*
जापान
स्कोविया
रूस
सिंगापुर

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: रूस – भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रूस की राजधानी मास्को में होने वाले 75वें ऐतिहासिक विक्ट्री परेड में हिस्सा लेंगे. 24 जून को होने वाली इस विक्ट्री परेड में मौजूद रूस के मित्र देशों के सर्वोच्च बलिदान के मौके पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है.

*🔸प्रश्न 10. हाल ही में किस देश ने विदेशी पर्यटकों के आने पर लगा प्रतिबंध हटा दिया है?*
जापान
अफ्रीका
सिंगापुर
स्पेन

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: स्पेन – स्पेन ने हाल ही में विदेशी पर्यटकों के आने पर लगा प्रतिबंध हटा दिया है. अब यहां यूरोपियन यूनियन और ब्रिटेन के पर्यटक को आने की इजाजत दी जाएगी. लेकिन स्पेन आने के बाद एयरपोर्ट पर ही यात्री की पूरी जांच की जाएगी.

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖


🌎वन लाइनर्स ऑफ द डे, 22 जून 2020🌎

अर्थव्यवस्था🔰

पहली भारतीय कंपनी, जिसने 11 लाख करोड़ रुपये की बाजार पूंजी प्राप्त की – रिलायंस इंडस्ट्री

अंतरराष्ट्रीय🔰

ब्रिटेन के सोसायटी फॉर थिएटर रिसर्च द्वारा घोषित ‘थिएटर बुक प्राइज 2020’ के विजेता - एलन स्ट्रेचन लिखित 'डार्क स्टार: ए बायोग्राफी ऑफ विवियन लेघ'

राष्ट्रीय🔰

वर्ष 2018-19 के लिए ‘दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरन पुरस्कार’ का विजेता – थ्रिसूर जिला (पहली बार जिला पंचायत पुरस्कार जीती)

महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने महिला उद्यमिता का समर्थन करने के लिए शुरू की हुई डॉ संगीता रेड्डी (अध्यक्ष, FICCI) के नेतृत्व में FICCI-FLO पहल – एमपावरिंग द ग्रेटर 50%

व्यक्ति विशेष🔰

नॉर्थफील्ड (ब्रिटेन) के प्रोफेशनल रिस्क मैनेजर्स इंटरनेशनल एसोसिएशन (PRMIA) के नए प्रमुख - डॉ नीराकार प्रधान

‘अभय’ नामक महिला-अनुकूल पहल के लिए प्रतिष्ठित ‘आत्मनिर्भर भारत 65 वां राष्ट्रीय SKOCH पुरस्कार-2020’ के विजेता - सिद्धार्थ कौशल (प्रकाशम जिला पुलिस अधीक्षक)

खेल🔰

‘वर्ल्ड स्टार शारजाह ऑनलाइन शतरंज चैम्पियनशिप 2020’ के विजेता - शाखरीयर मामेदिरोव (अजरबैजान)

राज्य विशेष🔰

इस राज्य सरकार ने ‘एकतू खेलो, एकतू पढो’ नामक गतिविधि-आधारित सीखने के लिए एक विशेष पहल की घोषणा की है - त्रिपुरा

विज्ञान एवं तकनीक🔰

इस संस्थान ने मध्य हिमालयी क्षेत्र में जड़ी-बूटियों के लिए इनफ्यूजन तकनीक विकसित की है - भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), मंडी

इस संगठन ने अंतरिक्ष में गर्म और ठंडे वातावरण से सुरक्षा के लिए अंतरिक्ष यात्रियों को आरामदायक तापमान प्रदान करने और पसीने को हटाने के लिए जैविक कपड़ा और घटकों से बने अपने ‘लिक्विड कूलिंग एंड हीटिंग गारमेंट (LCHG)’ के लिए पेटेंट प्राप्त किया है – भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO)

सामान्य ज्ञान🔰

भारतीय वाणिज्य मंडल एवं उद्योग महासंघ (FICCI) - स्थापना: वर्ष 1927; मुख्यालय: नई दिल्ली

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) - स्थापना: 15 अगस्त 1969; मुख्यालय: बेंगलुरु

अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा संस्थान (IAEA) - स्थापना: 29 जुलाई 1957; मुख्यालय: वियना, ऑस्ट्रिया

अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ (ITU) - स्थापना: 17 मई 1865; मुख्यालय: जिनेवा, स्विट्जरलैंड


संयुक्त राष्ट्र औद्योगिक विकास संगठन (UNIDO) - स्थापना: 17 नवंबर 1966; मुख्यालय: वियना, ऑस्ट्रिया

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖


‼ *Good Morning* ‼

🙂 # *HappyMonday* 

❄️ *Coronavirus Updates* 
➖➖➖➖➖➖➖➖
⏰ *22 June : 08.00 AM* 

🌐 *World* : 9,046,067
▪️ *Death* : 470,703
▪️ *Recovery* : 4,838,338
▪️ *Recovery %* : 53.48

🇮🇳 *India* : 4,26,910
▪️ *Active* : 1,75,904
▪️ *Death* : 13,703
▪️ *Recovery* : 2,37,252
▪️ *Recovery %* : 55.57

🇮🇳🗾 *Top 5 State* 
➖➖➖➖➖➖➖➖
01. *Maharashtra* : 1,32,075+
02. *Delhi* : 59,746+
03. *Tamilnadu* : 59,377+
04. *Gujrat* : 27,317+
05. *UP* : 17,731+

🌐 *Top 05 Countries* 
➖➖➖➖➖➖➖➖
01. 🇺🇸 *USA* : 2,356,657
02. 🇧🇷 *Brazil* : 1,086,990
03. 🇷🇺 *Russia* : 584,680
04. 🇮🇳 *India* : 426,910
05. 🇬🇧 *UK* : 304,331
21. 🇨🇳 *China* : 83,396


🧠 *Thoughts* :  "Be kind whenever possible. It is always possible."


👨🏻‍🏫 *English Common Mistake* 
➖➖➖➖➖➖➖➖
🔴 *Look/see/watch verbs* 
❌‍ *Incorrect* :  I will see for you. I will look the movie.
✔️ *Correct* :  I will look/watch for you.  I will see/watch the movie.

⁉️ *Who's Who* 
➖➖➖➖➖➖➖➖
 *01. Sudhanshu Pandey* 
- CMD of MMTC Ltd

 *02. Pekka Lundmark* 
- President & CEO

 *03. Jawed Ashraf* 
- India’s next Ambassador to France

 *04. Abhay Kumar Singh* 
- CMD of National Hydroelectric Power Corporation (NHPC)

✅ *Top 18 Headlines : 22 June  2020* 

🔘 *Stay Update With Uptodate* 

🌍 *International* 

- India’s First Oral Vaccine for Moderate COVID-19 Cases gets Approval

- World celebrates International Day of Yoga on 21 June

- World Refugee Day observed on June 20; theme: ‘Every Action Counts’

- USD 1.05 Billion Approved by World Bank for 3 Projects in Bangladesh

- CIL partners with AIM to boost Innovation & Entrepreneurship Initiatives

- China announces tariff exemption for 97% of Bangladeshi exports effective from July 1

- 68 Million Years Old Egg discovered from Antarctica

- Stegodon Fossil discovered from Saharanpur estimated to be 5 to 8 Million Years Old

🇮🇳 *India* 

- PM launched the ‘Garib Kalyan Rozgar Abhiyaan’ employment scheme for migrant workers from six states who returned to their home states during the coronavirus-induced lockdown

- 42 Crore Citizens received Financial Aid of Rs 65,454 Crore under PMGKP

- The Rs 50,000 crore employment scheme will be implemented on a mission mode in 125 days in 116 districts of six states — Bihar, MP, UP, Rajasthan, Jharkhand and Odisha

- ‘Garib Kalyan Rozgar Abhiyaan’ will involve implementation of 25 public infrastructure works related to rural housing, drinking water supply and construction of panchayat bhavans

- India Ideas Summit 2020 on 21st & 22nd July

📈 *ECONOMY & CORPORATE* 

- Pension Funds: Govt. approval made compulsory for investments from bordering countries “including China”

- Make in India: Govt invites global vessel owners to register ships in India

- Beijing-based Asian Infrastructure Investment Bank (AIIB) to provide $750 million loan to India for ‘COVID-19 Active Response and Expenditure Support Programme’

- India’s foreign exchange reserves touch a life-time high of $507.644 billion in the week to June 12

- RIL CMD Mukesh Ambani ninth on Forbes Real-time Billionaires List with a net worth of $64.6 billion; Amazon founder & CEO ($160.1 billion) No: 1

✅ *Daily English Vocab Word* 
➖➖➖➖➖➖➖➖.
 *01. Adjourn (verb) : स्थगित* 
 *Meaning* :  break off (a meeting, legal case, or game) with the intention of resuming it later.
 *Synonyms* : defer, delay, discontinue
 *Antonyms* : advance, carry out,  continue
 *Example* : But let us adjourn to my study, and examine these new stories.

 *02. Plea (noun) : दलील* 
 *Meaning* : a request made in an urgent and emotional manner.
 *Synonyms* : appeal, application, entreaty
 *Antonyms* : demand, answer, decision
 *Example* : Life shelves them on the plea that they are old; but that is not the reason.

✅ *Daily Information Digest : “India’s First Oral Vaccine for Moderate COVID-19 Cases gets Approval”* 
➖➖➖➖➖➖➖
▪ For the treatment of mild to moderate COVID-19 positive patients across the country, on 19th June 2020, for manufacturing and marketing of oral antiviral drug ‘Favipiravir (Fabiflu)’ was approved by the National Regulatory Authority for Indian pharmaceuticals -Central Drugs Standard Control Organisation (CDSCO) to Mumbai based Glenmark Pharmaceuticals.

▪ The approval for the drug was given in India based on the global evidence of the ongoing clinical trial on 150 subjects. The drug must be strictly sold by the pharmacists to customers having a valid prescription.

✔ *Background* 

▪ The drug has shown notable efficacy as per results from Russia and Japan. Japan and Russia have already approved the drug for COVID-19 treatment on 15th March and 1st June 2020 respectively.

✔ *Favipiravir* 

▪ It is an antiviral drug that was approved first in the year 2014 in Japan. Tokyo based Toyama Chemicals was the first to develop and manufacture the drug. The drug has been used to treat a number of viral infections over the years, especially for influenza. In 2019 it became a generic drug.

▪ The drug targets the Ribonucleic Acid (RNA) polymerase (RdRp) enzymes that are dependent on RNA. For transcription and replication, the RNA polymerase enzymes are necessary for the DNA or RNA genes of the virus.

✔ *Medication* 

▪ Glenmark Pharmaceuticals has assured the availability of the drugs in the next 7 to 10 days across the country. The price of each tablet will be Rs 103/-. The tablets will be available in a combined strip of 34. The cost of the strip will be Rs 3,500. Each tablet will be of 200 mg.

▪ On the first day of treatment, the patient is advised to take 18 tablets (9 each in the morning and evening). From the second day onwards, 4 tablets each in the morning and evening. The company has stated that the treatment through Favipiravir could last up to 14 days.

▪ The medication is for COVID-19 positive patients in the age group from 18 to 75 years having mild to moderate symptoms of COVID-19.