सौजन्य:- डीबी लाइव ( आज का इतिहास)



                सौजन्य:- डीबी लाइव ( आज की प्रमुख ख़बरें)



 ➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

*📆 Current Affairs In Hindi – 16 June 2020 Questions And Answers 🔰*

_भारत और विदेश से सम्बंधित ’16 जून 2020 कर्रेंट अफेयर्स के सवाल और जवाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ’ 16 June 2020 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न और सुझाव है तो कृपया रिप्लाई या कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं._

*🔸प्रश्न 1. मदर डेयरी की शाखा ‘सफल’ ने ताजे फल और सब्जियों की होम डिलीवरी के लिए किस कंपनी के साथ साझेदारी की है?*
स्विग्गी
जोमैटो
ज़िब्रेरा
डोमिनोइज

🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: जोमैटो – मदर डेयरी की शाखा ‘सफल’ ने दिल्ली-एनसीआर के कुछ चुने हुए स्थानों पर उपभोक्ताओं को ताजे फल और सब्जियों की होम डिलीवरी उपलब्ध कराने के लिए जोमैटो के साथ साझेदारी की है. जिसके पहले चरण में दिल्ली-एनसीआर के चुनिंदा स्थानों में 11 बूथों से डिलीवरी शुरु की जाएगी.

*🔸प्रश्न 2. निम्न में से किस मोटर्स कंपनी को जनवरी-मार्च तिमाही में उसे 9,863.73 करोड़ रुपए का कंसॉलिडेटेड घाटा हुआ है?*
हौंडा मोटर्स
हुंडई मोटर्स
मारुती सुजुकी मोटर्स
टाटा मोटर्स

🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: टाटा मोटर्स – टाटा मोटर्स को इस वित वर्ष की जनवरी-मार्च तिमाही में उसे 9,863.73 करोड़ रुपए का कंसॉलिडेटेड घाटा हुआ है. जबकि पिछले वर्ष इसी तिमाही में कंपनी को 1,108.66 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था.

*🔸प्रश्न 3. स्वास्थ्य देखभाल आपूर्ति अपडेट प्रदान करने के लिए किस पोर्टल की शुरुआत की गयी है?*
आरोग्य पथ
अपडेट पथ
आपूर्ति पथ
स्वास्थ्य पथ

🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: आरोग्य पथ – स्वास्थ्य देखभाल आपूर्ति अपडेट प्रदान करने के लिए “आरोग्य पथ” पोर्टल की शुरुआत की गयी है. जो की विनिर्माताओं, आपूर्तिकर्ताओं और ग्राहकों को सहायता देगा जिसका उद्देश्य वर्तमान और नवीनतम लॉन्च के बारे में जागरूकता फैलाना भी है.


*🔸प्रश्न 4. एशियाई चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाली गोमती मारीमुथु पर किस वर्ष के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया है?*
2 वर्ष
4 वर्ष
6 वर्ष
8 वर्ष

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: 4 वर्ष – एशियाई चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाली गोमती मारीमुथु पर 4 वर्ष के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया है. साथ ही उनसे गोल्ड मेडल वापस ले लिया गया है. वर्ष 2019 में आयोजित की गई एशियाई चैम्पियनशिप में एनाबॉलिक स्टेरॉयड नेड्रोलोन के इस्तेमाल के लिए इस 31 वर्षीय एथलीट का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया था.

*🔸प्रश्न 5. बीसीसीआई के केंद्रिय अनुबंध में शामिल पांच भारतीय क्रिकेटर को किसने नोटिस जारी किया है?*
आईसीसी
नाडा
पीसीबी
एसीबी

🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: नाडा – बीसीसीआई के केंद्रिय अनुबंध में शामिल पांच भारतीय क्रिकेटर (केएल राहुल, चेतेश्वर पुराजा और रविंद्र जडेजा, स्मृति मंधाना और दिप्ती शर्मा) को अपने रहने के स्थान के बारे में जानकारी देने में असफल रहने पर नोटिस जारी किया है.

*🔸प्रश्न 6. 16 जून को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?*
अंतर्राष्ट्रीय अमेरिकी बाल दिवस
अंतर्राष्ट्रीय ऑस्ट्रेलियाई बाल दिवस
अंतर्राष्ट्रीय जापानी बाल दिवस
अंतर्राष्ट्रीय अफ़्रिकी बाल दिवस

🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: अंतर्राष्ट्रीय अफ़्रिकी बाल दिवस – 16 जून को विश्वभर में अंतर्राष्ट्रीय अफ़्रिकी बाल दिवस (International Day of the African Child) मनाया जाता है. सबसे पहले अफ्रिकी युनिटी संगठन द्वारा मनाये जाने वाले इस दिवस को 16 जून 1976 को दक्षिण अफ्रिका के टोयोटा में बेहतर शिक्षा के अधिकार के लिए छात्रों द्वारा किए गए प्रदर्शन की स्मृति में मनाया जाता है.

*🔸प्रश्न 7. इंटैक के मुताबिक भारत के किस राज्य की महानदी में 500 वर्ष पुराना 60 फ़ीट का डूबा हुआ मंदिर मिला है?*
केरल
गुजरात
महाराष्ट्र
ओडिशा

🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: ओडिशा – इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट ऐंड कल्चर हेरिटेज (इंटैक) के मुताबिक भारत के ओडिशा राज्य की महानदी में 500 वर्ष पुराना 60 फ़ीट का डूबा हुआ मंदिर मिला है और हाल में परियोजना के तहत इसका पता लगाया गया है.


*🔸प्रश्न 8. अमेरिकी अन्तरिक्ष एजेंसी नासा ने हाल ही में पहली बार किस महिला को स्पेस फ्लाइट प्रोग्राम का प्रमुख नियुक्त किया है?*
लिली जेम्स
अलेक्सा हेल
कैथी ल्यूडर्स
जुली कास्टर

🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: कैथी ल्यूडर्स – अमेरिकी अन्तरिक्ष एजेंसी नासा ने हाल ही में पहली बार कैथी ल्यूडर्स महिला को स्पेस फ्लाइट प्रोग्राम का प्रमुख नियुक्त किया है. जो की वर्ष 1992 से ही नासा से जुड़ी हुई हैं.

*🔸प्रश्न 9. 20 साल की एथलीट हिमा को असम सरकार ने खेल मंत्रालय की सिफारिश से किस पुरस्कार के लिए नामित किया गया है?*
पदम् श्री
पदम् विभूषण
खेल रत्न
भारत रत्न

🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: खेल रत्न – 20 साल की एथलीट हिमा को असम सरकार ने खेल मंत्रालय की सिफारिश से खेल रत्न पुरस्कार के लिए नामित किया गया है. इस पुरस्कार के लिए इस वर्ष रोहित शर्मा (क्रिकेट), नीरज चोपड़ा (जेवलिन थ्रो), विनेश फोगाट (रेसलिंग), मनिका बत्रा (टेबल टेनिस) और रानी रामपाल को भी नामित किया गया है.
*🔸प्रश्न 10. नोवाक जोकोविच के द्वारा कराये गए चैरिटी टूर्नामेंट एड्रिया टूर के पहला लेग किस खिलाडी ने जीता है?*
ट्राइब्रेकर
राफेल नडाल
डोमिनिक थिएम
लीएंडर पेस

🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: डोमिनिक थिएम – कोरोनावायरस के बीच सर्बिया के नोवाक जोकोविच के द्वारा कराये गए चैरिटी टूर्नामेंट एड्रिया टूर का पहला लेग वर्ल्ड नंबर 3 डोमिनिक थिएम ने फिलिप क्राजिनोविक को 4-3 (7-2), 2-4, 4-2 से हराकर जीत लिया है.
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖





*🌄 समाचार सुप्रभात🗞*
______________________________________


   *16 जून, 2020 मंगलवार*

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖


*🛎Top Headlines*

*◼️PM Modi to interact with CMs of all states, UTs today & tomorrow*

*◼️Govt will take all necessary steps to check spread of COVID-19 in Delhi: HM Amit Shah*

*◼️ICMR recommends use of rapid antigen test kits for diagnosis of COVID-19 in combination with RT-PCR test*

*◼️India asks Pakistan to return two of its Islamabad based officials to Indian High Commission immediately*

*◼️Railways transports more than 60 lakh migrant through 4450 Shramik Special trains*


*🇮🇳NATIONAL*


*◼️Recovery rate from COVID-19 infection improves to 51.08 %: Health Ministry*

*◼️International Yoga Day to celebrated on digital media platforms*

*◼️Actor Sushant Singh Rajput cremated in Mumbai*

*◼️EPFO launches facility allowing settlement of online claims from its regional offices*

*◼️Pune Postal Dept. dispatches 1343 boxes of Covid-19 testing kits across country*


*🌍INTERNATIONAL*


*◼️France is fully reopening its economy: French Prez Macron*

*◼️Educational Institutions to remain closed till August 6 in Bangladesh*


*🇭🇰STATE*


*◼️MP govt postpones graduate, PG exams due to COVID-19 situation*

*◼️Manipur CM inaugurates three projects undertaken by PHED*

*◼️Himachal Pardesh govt made all-out efforts to contain spread of corona pandemic: Smriti Irani*

*◼️J&K: District Dev Commissioner Shopian provides motorised tricycles to 15 Differently Abled Persons*

*◼️MP: Coronavirus case count reaches 10,808 with 161 new patients*


*💰BUSINESS*


*◼️Sensex dips 552 pts to end at 33,229; Nifty tumbles 159 pts to 9,814*

*◼️FM chairs meeting with Pvt Banks, NBFCs to ensure effective roll out of ECLGS*

*◼️Rupee falls 19 paise to close below 76 per USD*

*◼️Gold prices fall by Rs. 380 to Rs. 47,900 per 10 gram in Delhi*

*◼️Crude prices dips as new coronavirus infections hit China, Japan, US*


______________________________________


*💢मुख्य समाचार*

______________________________________

*◼️प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज और कल सभी राज्‍यों और केन्‍द्रशासित प्रदेशों के मुख्‍यमंत्रियों से संवाद करेंगे*

*◼️गृहमंत्री अमित शाह ने कहा: सरकार दिल्ली में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठायेगी*

*◼️I.C.M.R ने नियंत्रण क्षेत्र में कोविड-19 की तेजी से जांच के लिए रैपिड एंटीजन टेस्ट व किट के साथ RTPCR टेस्ट के उपयोग की सिफारिश की*

*◼️भारत ने पाकिस्ता‍न से कहा है कि वह इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग के दो कर्मियों को तत्काल उच्चायोग को सौंपे*

*◼️रेलवे ने चार हजार से अधिक श्रमिक विशेष रेलगाडियों से 60 लाख से ज्‍यादा प्रवासियों को उनके गृह राज्‍य पहुंचाया*


*🇮🇳 राष्ट्रीय*


*◼️वित्‍तमंत्री ने कल निजी क्षेत्र के प्रमुख बैंकों और गैर-बैंकिंग वित्‍तीय कंपनियों के अधिकारियों के साथ बैठक की*

*◼️सी.बी.आई.सी. ने कल देशभर के सी.जी.एस.टी. और सीमा शुल्‍क कार्यालयों में ई-ऑफिस ऐप शुरू किया*

*◼️सीबीआई ने ऑनलाइन अग्रिम भुगतान घोटालों और नकली सैनि‍टाइजर बनाने में मेथनॉल के उपयोग के बारे में देश की पुलिस को अलर्ट जारी किया*

*◼️केंद्रीय मंत्री डॉक्‍टर जितेन्‍द्र सिंह ने जनशिकायतों के बारे में फीडबैक कॉल सेंटरों का उद्घाटन किया*


*🌍 अंतरराष्ट्रीय*


*◼️फ्रांस के राष्ट्रपति ने कोरोना वायरस आपदा से देश को उबरने की प्रक्रिया को तेज करने के लिए अर्थव्यवस्था को फिर से खोलने की घोषणा की*

*◼️बंगलादेश में मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी कोरोना वायरस से संक्रमित*


*🇭🇰राज्य समाचार*


*◼️मध्‍य प्रदेश सरकार ने कोविड-19 के कारण स्‍नातक और स्‍नातकोत्‍तर परीक्षाएं स्‍थगित कीं*

*◼️कर्नाटक सरकार कोविड-19 संक्रमण से संभावित रूप से प्रभावित होने वाले लोगों का सर्वेक्षण करने के लिए आठ हजार कार्यबल गठित करेगी*

*◼️महाराष्ट्र सरकार कोरोनो वायरस को रोकने के साथ ही अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है!*

*◼️जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक ने कहा—पाकिस्तान प्रशिक्षित आतंकवादियों को भारतीय क्षेत्र में भेजने की कोशिश कर रहा है*

*◼️दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा--कोरोना से लड़ने के लिए केंद्र और दिल्ली सरकार मिल कर काम करेंगी*


*💰व्यापार जगत*


*◼️बम्‍बई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक आज 552 अंक लुढ़का*

*◼️केंद्र ने विशिष्ट नैदानिक ​​किटों जैसे उपकरणों के निर्यात पर पाबंदी का निर्णय लिया*