सौजन्य:- डीबी लाइव ( आज का इतिहास)



                  सौजन्य: डीबी लाइव ( आज की प्रमुख ख़बरें)






*🔸Important Festival and Days on 17 June (17 June को हुए महत्त्वपूर्ण उत्सव और दिवस)👇*
🔹सूखा व मरूस्थलीकरण 🏜️  नियंत्रण दिवस
🔹स्वतंत्रता दिवस (आइसलैंड)

👉👉विश्व मरुस्थलीकरण 🏜️ व सूखा 🍂 रोकथाम दिवस... की विस्तृत जानकारी सबसे नीचे है ✍️🤗



*🌄 समाचार सुप्रभात🗞*


 ➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
*📆 Current Affairs In Hindi – 17 June 2020 Questions And Answers 🔰*

_भारत और विदेश से सम्बंधित ’17 जून 2020 कर्रेंट अफेयर्स के सवाल और जवाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ’ 17 June 2020 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न और सुझाव है तो कृपया रिप्लाई या कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं._



*📓17th JUNE 2020 CURRENT AFFAIRS📓*




👉आज का ZeRo to HeRo Current Affairs (यानी कि डिटेल्स में करंट अफेयर्स)💯💯


*Total detail Questions - 15*

विशेष लेख :-  आज के करंट अफेयर्स में कुछ टेक्निकल प्रॉब्लम है , मैंने कई बार कोशिश की परन्तु इसके अक्षरों का साइज बार बार छोटा हो जाता है कुछ टेक्निकल प्रॉब्लम है , हमें इस असुविधा के लिए खेद है। 🙏🙏 आप अपने फोन में डेस्कटॉप मोड

में लगाकर इसे ज़ूम करके पढ़ सकते है।



1. LAC पर हिंसक झड़प 🤼👊 में भारत के 20 जवान शहीद 😓 और चीन के 43 सैनिक हताहत हुए, यह घटना 15 जून 2020 को किस जगह हुई?


a. नाकु ला पास

b. पैंगोंग लेक
c. गलवान वैली
d. हॉट स्प्रिंग गोगरा

Answer: c. गलवान वैली


– यह घटना 15 जून 2020 की रात 🌌 की है।


– इंडियन आर्मी 👮 ने कहा है कि कर्नल समेत 20 सैनिक शहीद 😓 हुए हैं। जबकि 43 चीनी सैनिक हताहत हुए हैं।


– घटना से एक घंटे पहले तक कमांडिंग ऑफिसर कर्नल संतोष बाबू चीनी फौज से बातचीत कर रहे थे, लेकिन चीनी सैनिकों ने हमला कर दिया और वो भी शहीद हो गए।


– मतलब कि बॉर्डर अब बहुत हीट हो चुकी है।


– दशकों बाद ऐसा हुआ है, जब सैनिक शहीद हुए हों।


– लद्दाख में पिछले एक महीने से ज्‍यादा समय से तनाव 😳 चल रहा है।


– LAC पर तीन जगहों पर दोनों देशों की सेनाएं आमने-सामने  🤜🤛 खड़ी थीं।


– गलवान वैली, पैंगोंग त्‍से लेक और हॉट स्प्रिंग गोगरा में।


– सैन्‍य अधिकारियों की बातचीत के बाद गलवान वैली  🗻 और हॉट स्पिंग गोगरा से दोनों देशों की सेनाएं पीछे हटने को राजी हो गईं थी।


– लेकिन चीन ने गलवान वैली  🗻 में रुकी रही और यहां घटना देखने को मिली है।



अब थ्रीडी मैप के थ्रू आपको एग्‍जैक्‍ट लोकेशन दिखाते हैं, जहां पर यह घटना हुई है।
– ये रहा गलवान वैली  🗻।

– सबसे पहले बता दूं कि यहां पर ये श्‍योक रिवर है।


– और इस तरफ गालवन रिवर है।


– इस जगह पर गालवन नदी, श्‍योक नदी में मिलती है।


– यहां पर आईटीबीपी (ITBP) का कैंप ⛺ है।


– और LAC यहां से गुजरती है और ये पेट्रोलिंग 🚔 प्‍वाइंट 14 है।


– यहीं पर चीनी सेना यानी PLA और इंडियन आर्मी के बीच स्‍टैंडऑफ चल रहा था, पिछल एक महीने से।


– सेना का कहना है कि डे-एस्‍केलेशन (सेनाओं के पीछे हटने) की प्रक्रिया के दौरान दोनों सेनाओं के बीच में यह क्‍लैशेज हुए।



*कैसे हुई घटना?*🤷


– इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट में बताया गया है कि 15 जून की शाम मामले को सुलझाने की प्रक्रिया चल रही थी।


– भारत की ओर से कमांडिंग ऑफिसर कर्नल संतोष बाबू चीनी पक्ष से सेनाएं हटाए जाने को लेकर बीतचीत में शामिल थे। वे झड़प के एक घंटे पहले तक चीनी सेना से बात कर रहे थे।


– 15 जून की सुबह बात चीत में सहमति बनाई गई थी कि चीनी सेना भारतीय क्षेत्र से हट जाएगी।


– शाम को कमांडिंग ऑफिसर करीब 50 जवानों की पार्टी के साथ स्टैंडऑफ पॉइंट का जायजा लेने गए थे।


– वह यह देख रहे थे कि वादे के मुताबिक चीनी सैनिक वापस गए हैं या नहीं लेकिन चीन ने एक बार फिर चालबाजी की।


– भारतीय सेना जब LAC के इस ओर अवैध रूप से बनाए चीनी ढांचे तोड़ रही थी, तभी बड़ी संख्या में चीनी टुकड़ी वापस आ धमकी।


– सूत्रों के मुताबिक करीब 250 चीनी सैनिक पट्रेल पॉइंट 14 पर जमा हो गए। इन लोगों को भारतीय जवानों ने भारत की सीमा में घुसने से रोका। तभी कांटेदार डंडे लेकर चीनी सैनिकों ने उन पर हमला कर दिया।


– दोनों सेनाओं के बीच यह झड़प गलवान नदी के बीच में हो रही थी।


– गलवान नदी 🏞️इस वक्त में उफान 🌊 पर है और तेज धारा में बह रही है।


– इस वजह से बड़ी संख्या में सैनिकों की जान चली गई क्योंकि घायल होने पर वे नदी में बह गए।



*गोलियां 🔫 क्‍यों नहीं 🤔 चलीं?*


– क्‍योंकि इंडिया 🇮🇳और चाइना 🇨🇳 की बीच एग्रीमेंट है कि जब भी सोल्‍जर्स पेट्रोल करेंगे, तो उस वक्‍त ल
कि कुल 20 इंडियन🇮🇳 सोल्‍जर्स 👮शहीद हुए।

– कई सारे सैनिकों 👮 को नदी 🛶 से भी निकाला गया है।




*चीन 🇨🇳 के 43 हताहत 🤕*

– सेना ने जो चीनी बातचीत को इंटरसेप्‍ट किया, उससे पता चला कि 43 चीनी सैनिक भी हताहत हुए हैं।


– लेकिन कितने चीनी मारे गए, इसका खुलासा नहीं हुआ है।


– भारत में डेमोक्रेसी है, इसलिए हम बताते हैं, लेकिन चीन में लोकतंत्र नहीं है, उसने रात 🌌 तक नहीं बताया कि उसके कितने सैनिक मारे गए हैं।


– हालांकि एलएसी(LAC) पर चीनी हेलीकॉप्‍टर 🚁🚁 लगातार आते-जाते रहे, इससे लगता है कि वहां भी अच्‍छी खासी कैजुअल्‍टी हुई है।




*भारत 🇮🇳 ने क्‍या कहा 🗣️?*


– इंडिया में लगातार हाई लेवेल मीटिंग्‍स 🎙️ हुई।


– भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता 🧔 अनुराग श्रीवास्‍तव  ने कहा है कि चीन ने 6 जून को बनी सहमति का पालन नहीं किया और 15 जून को देर शाम और रात 🌌 को चीन 🌌 मुकर गया और उसकी सेना ने वहां यथास्थिति बदलने की कोशिश की जिससे दोनों पक्षों के बीच हिंसक झड़प 🤼🤼 हुई।


– चीन की तरफ से इसे अव्‍याड किया जा सकता था।




*चीन 🇨🇳 ने क्‍या कहा?*


– लेकिन इस मामले में चीन का रुख अजीब है।


– चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता झाओ लिजयन ने उल्‍टा भारत पर ही आरोप लगाया है कि भारतीय सेना ने एलएसी (LAC) पार की और हमले को अंजाम दिया।


– इसी दौरान चीन ने फिर से 16 जून को युद्धाभ्‍यास किए हैं।




——————————-

2. कितने साल बाद 15 जून 2020 को भारत और चीन सीमा (LAC) पर सैनिकों 
 👮 की जान 😓 गई?

a. 30 साल

b. 40 साल
c. 45 साल
d. 50 साल

Answer: c. 45 साल


– 1975 के बाद यह पहली बार ऐसी घटना हुई है।


– भारत🇮🇳- चीन🇨🇳 के बीच 1962 में युद्ध हुआ था। लद्दाख से लेकर अरुणाचल प्रदेश तक।


– इसके बाद 1967 में सिक्किम के पास नाथु ला में बड़ा ऑपरेशन हुआ था। जिसमें बताया जाता है कि तीन सौ से ज्‍यादा चीनी सैनिक मारे गए थे।


– इसके बाद 1975 में अरुणाचल प्रदेश में भारत-चीन के बीच टेंशन हुआ था।


– तब गोलियां चली थीं। इसमें सैनिकों की कैजुअल्‍टी हुई थी।


– उसी के बाद दोनों देशों ने एग्रीमेंट किया था कि LAC पर पेट्रोलिंग 🚔 के दोरान सैनिकों के पास फायर 🔥आर्म्‍स (हथियार) नहीं रहेंगे।

– ताकि विवाद होने पर किसी की जान न जाए।

– सिर्फ ऑफिसर्स के पास हथियार होते हैं।




————————

3. गलवान वैली के पास कौन सी सामरिक महत्‍व की भारतीय सड़क 🛣️ है, जिसके निर्माण पर चीन 🇨🇳 को आपत्ति है और दोनों देशों में अक्‍सर तनाव 😡 रहता है?

a. गलवान वैली ओल्‍डी रोड

b. पैंगोंग त्‍सो लेक दौलत बेग रोड
c. दारबुक-श्योक-दौलत बेग ओल्डी रोड
d. इनमें से कोई नहीं

Answer: c. दारबुक-श्योक-दौलत बेग ओल्डी रोड


– यह ऑल वेदर रोड है।



*गलवान वैली में इतना हिंसक 😤 तनाव 🥴 के पीछे की वजह?*🤔


– तो इसका जवाब आपको मैप 🗺️ में मिलेगा।


– श्‍योक रिवर के किनारे ‘दारबुक-श्योक-दौलत बेग ओल्डी रोड’ (Darbuk-Shyok-Daulat Beg Oldie- DSDBO) है।


– यह सड़क🛣️  20 साल में बनकर तैयार हुई है।


– 255 किलोमीटर लंबी सड़क 🛣️ है।


– यह सड़क LAC के लगभग समानांतर है जो 13 हजार फुट से 16 हजार फुट के बीच ऊचाइयों में है।


– यह सड़क 🛣️ लेह को काराकोरम दर्रे से जोड़ती है।


– दौलत बेग ओल्डी (DBO) जगह इंडियन 🇮🇳 एयरफोर्स 🛩️👮 के लिए सामरिक रूप से बेहद इंपॉर्टेंट है।




*दुनिया की सबसे ऊंची हवाई ✈️पट्टी*

– दौलत बेग ओल्डी (DBO) के पास दुनिया की सबसे ऊंची हवाई पट्टी है, जिसे मूल रूप से 1962 के युद्ध के दौरान बनाया गया था।


– लेकिन 2008 तक इसे छोड़ दिया गया था।

– हालांकि इसके बाद इस एयरपोर्ट को इंडियन एयरफोर्स ने रिवाइव किया।

– 2013 में लॉकहीड मार्टिन C-130J-30 परिवहन विमान को उतारा गया था। तब से यहां एयरफोर्स की एक्टिविटी है।


-अब यहां पर एडवांस लैंडिंग ग्राउंड 🕳️है।


– डीबीओ के पश्चिम में वह इलाका है, जहां POK का गिलगित-बाल्टिस्तान इलाका है।


– यहीं पर चीन वर्तमान में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (CPEC) का निर्माण कर रहा है, जिस पर भारत ने आपत्ति जताई है।


– यहां पर POK का एक हिस्‍सा 5180 स्‍क्‍वायर किलोमीटर एरिया का, उसे पाकिस्‍तान ने 1963 में चीन 🇨🇳 के हवाले कर दिया था।


– ऐसे में इस हवाई पट्टी तक रसद और आर्टिलरी पहुंचाने वाले रोड पर चीन 🇨🇳 को आपत्ति है।


– वह नहीं चाहता है कि यह सड़क 🛣️ और बाकि जो अन्‍य सड़कें बन रही हैं वो न बनें।


– इंडिया 61 स्‍टैटेजिक रोड बना रहा है।


– इसी वजह से LAC पर जो चीनी फौज ने अपना जमावड़ा कर लिया।


– ये इस जगह जो पहाड़ है, उसकी ढलान 80 डिग्री तक है।


– वैसे भी जो पहाड़ पर रहेगा, वो हावी रहता है। तो चीनी सेना यहां आ गई है।


– इंडिया 🇮🇳 ने मिरर डिप्‍लॉयमेंट किया। मतलब जितना चीन ने किया उतना ही इंडिया ने किया, आर्टलरी, सैनिक, सब कुछ ले आए।


– चीन अगर इस रास्‍ते को चोक कर देता है, तो ‘दारबुक-श्योक-दौलत बेग ओल्डी रोड’ बंद हो जाएगा और काराकोरम और दौलत बेग ओल्‍डी में रसद नहीं जा पाएगी।


– इंडियन 🇮🇳आर्मी  👮 ने यहीं पर डटकर जवाब दिया और हिंसक 😤 झड़प 🤼 हुई।


– जिसमें हमारे 20 सैनिक वीरगति 😓 को प्राप्‍त हुए। जबकि 43 चीनी सोल्‍जर्स 👮 हताहत हुए।




*UN 🇺🇳 ने जताई चिंता😞*

– संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने भारत 🇮🇳 और चीन 🇨🇳के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर हिंसा और मौत की खबरों पर चिंता जताई है और दोनों पक्षों से ‘अधिकतम संयम’ बरतने का आग्रह किया है।




*अमेरिका 🇺🇸ने क्‍या कहा 🗣️?*

– अमेरिका के गृह विभाग ने हिंसा में शहीद हुई भारत के जवानों के परिवारों से संवेदना प्रकट की है।


– अमेरिका ने कहा है कि भारत और चीन दोनों ने पीछे हटने की इच्छा जाहिर की थी और हम मौजूदा हालात के शांतिपूर्ण समाधान का समर्थन करते हैं।




*चीन का दूसरे देशों को संदेश देने की कोशिश*

– अमेरिका 🇺🇸 के साथ पहले ही चीन के संबंध खास अच्छे नहीं 💔 थे, कोरोना वायरस महामारी को लेकर अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया दोनों के साथ उसके रिश्तों में तनाव पैदा हो चुका है।


– यह भी हो सकता है कि वह भारत के साथ ऐसी स्थिति पैदा करने के लिए अमेरिका और दूसरे देशों को संदेश देना चाहता हो जो चीन के खिलाफ खड़े हैं।


– हो सकता है कि चीन हॉन्ग-कॉन्ग और आर्थिक मंदी जैसे मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहा है।




——————————–

4. दिल्ली-मेरठ ​रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) प्रोजेक्ट के अंडरग्राउंड स्ट्रेच बनाने के लिए किस देश की कंपनी 🏢 ने STEC ने सबसे कम बोली लगाई है?

a. यूएसए

b. भारत
c. चीन
d. फ्रांस

Answer: c. चीन🇨🇳


– STEC – शंघाई टनल इंजीनियरिंग कंपनी लिमिटेड ने सबसे कम बोली लगाई है।


– यह प्रोजेक्‍ट 1,126 करोड़ रुपए 💸 का है।

– ऐसे समय में जब देश में चीन 🇨🇳 के खिलाफ माहौल है और चीनी माल के बहिष्कार की बातें की जा रही हैं, तब यह ठेका चीनी कंपनी को मिलने जा रहा है।

– इसके तहत दिल्ली-मेरठ RRTS कॉरिडोर में न्यू अशोक नगर से साहिबाबाद के बीच 5.6 किमी तक अंडरग्राउंड सेक्शन का निर्माण होना है.


– पूरे प्रोजेक्ट का प्रबंधन नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (NCRTC) द्वारा किया जा रहा है.


भारतीय कंपनी लार्सन ऐंड टूब्रो (L&T) ने 1,170 करोड़ रुपये की बोली लगाई.


– एक और भारतीय कंपनी टाटा प्रोजेक्ट्स और एसकेईसी के जेवी ने 1,346 करोड़ रुपये की बोली लगाई.


– जबकि सबसे कम 1,126 करोड़ रुपए की बोली चीनी कंपनी ने लगाई थी।


– स्वदेशी जागरण मंच (SJM) ने भी नरेंद्र मोदी सरकार से इस बोली को रद्द करने की मांग की है.




—————————————-

5. उत्‍तर कोरिया 🇰🇵 ने किस देश को दुश्‍मन बताते हुए उससे अच्‍छे संबंध कायम करने के लिए बनाया गया कार्यालय बम 💣 से उड़ा दिया?

a. चीन

b. पाकिस्‍तान
c. दक्षिण कोरिया
d. सिंगापुर

Answer: c. दक्षिण कोरिया


– उत्तर कोरिया 🇰🇵 की सेना 👮 ने 16 जून को केयसोंग शहर स्थित ऑफिस को बम 💣 से उड़ा दिया।


– यह ऑफिस उ.कोरिया और द.कोरिया के बीच अच्छे संबंध ❣️ कायम करने के लिए 2018 में खोला गया था।


– स्थानीय न्यूज एजेंसी के मुताबिक इस कार्रवाई के बाद इंडस्ट्रियल कॉम्पलेक्स से धुआं उठता नजर आया।


– 14 जून को उ. कोरिया के तानाशाह 🕴️ किमजोंग की बहन 👩 किम यो ने दक्षिण कोरिया को सैन्य कार्रवाई की धमकी दी थी।

– उन्होंने कहा था कि अगर द. कोरिया अपनी जमीन से हमारे खिलाफ हो रहे प्रोपगेंडा नहीं रोकता है तो कार्रवाई की जाएगी।

– द.कोरिया ने इस कार्रवाई को अफसोसजनक बताया है।


– कहा, दोनों देशों के बीच 2018 में हुए पन्मुजोम समझौते के तह ऑफिस बनाया गया था।


– इसे उड़ाने की उ. कोरिया की कार्रवाई एकतरफा है।


————————————–

6. मशहूर लोक गायक 🎤🎙️ हीरा सिंह राणा का 14 जून को निधन 😓 हो गया वो किस राज्‍य के गायक थे?

a. उत्‍तर प्रदेश

b. बिहार
c. उत्तराखंड
d. राजस्‍थान

Answer: c. उत्तराखंड


– उनका जन्म 1942 में अल्मोड़ा के मनीला दंडोली गाँव में हुआ था।


– हाल ही में उन्हें दिल्ली सरकार द्वारा गढ़वाल, कुमाऊँनी और जौनसारी अकादमी का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया था।


– 1980 और 1990 के दशक में, उनके गीत “रंगीले बिन्दी घनघरी कई धोती लाल किनारा यई है-हेयर रे मिजाता” राज्य के पहाड़ी क्षेत्रों में बहुत लोकप्रिय हुए थे।


– उनके गीत “त्यार पहाड-म्यार पहाड होई दुखों को दयार पहाड़” में पहाड़ियों 🏔️ की पलायन समस्या को दर्शाया गया है।




————————————–

7. भारत ने पशुपतिनाथ मंदिर ⛩️ परिसर में इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर 🏗️ विकास के लिए 2.33 करोड़ रुपये देने  की घोषणा की, यह मंदिर किस पड़ोसी देश में स्थित है?

a. पाकिस्‍तान

b. बांग्‍लादेश
c. नेपाल
d. श्रीलंका

Answer: c. नेपाल 🇳🇵


– भारत नेपाल के बीच चल रहे तनाव के दौरान भारत ने पशुपतिनाथ मंदिर परिसर को 2.33 करोड़ रुपये देने का ऐलान कर दिया।


– इस रकम से स्वच्छता केंद्र की स्‍थापना होगी।


– यह मंदिर नेपाल में स्थित विश्‍व प्रसिद्ध है, यहां विश्‍व भर के लोग घूमने आते है।


– इसके लिए भारतीय दूतावास और नेपाल के संघीय मामला मंत्रालय ने समझौता ज्ञापन पर सिग्‍नेचर किया है।


– यह मंदिर यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल के तहत भी सूचीबद्ध है।


– पशुपतिनाथ मंदिर नेपाल को सबसे बड़ा मंदिर परिसर है।


– यह बागमती नदी के दोनो तरफ से दिखता है, यहां पर हर दिन करीब हजारों की संख्‍या में लोग आते है।




——————————————

8. किस राज्‍य सरकार ने शीर्ष फर्राटा धाविका हिमा 🚴‍♀️का नाम राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड 🏆 नॉमिनेट किया है? 

a. छत्तीसगढ़ सरकार

b. ओडीशा सरकार
c. असम सरकार
d. गुजरात सरकार

Answer: c. असम सरकार 


– हिमा दास 🚴‍♀️🏁 का 2018 में शानदार प्रदर्शन को देखते हुए, असम सरकार ने उन्हें खेल रत्‍न 🏆 के लिए नॉमिनेट किया है।


– असम के खेल मंत्रालय को खेल सचिव दुलाल चंद्र दास ने 5 जून को अनुशंसा पत्र भेजा।


– हिमा दास राजीव गांधी खेल रत्‍न पुरस्‍कार के लिए नामित होने वाली सबसे युवा खिलाड़ी है।




————————————-

9. मरुस्थलीकरण 🏜️ और सूखे 🍂के लिए विश्व दिवस (अंतर्राष्ट्रीय) World Day to Combat Desertification and Drought (International) कब मनाया जाता है?

a. 17 जून

b. 16 जून
c. 15 जून
d. 14 जून

Answer: a. 17 जून




—————————————

10. UTI एसेट मैनेजमेंट कंपनी 🏢 (यूटीआई म्यूचुअल फंड) ने हाल ही में अपना मुख्‍य कार्यकारी आधिकारी (CEO) 👩‍⚖️ किसे नियुक्‍त किया है?

a. इम्तियाजुर रहमान

b. मुकेश शर्मा
c. अतुल कुमार शर्मा
d. पंकज निगम

Answer: a. इम्तियाजुर रहमान


– यह पद दो साल से खाली था।


– इनसे पहले यूटीआई म्यूचुअल फंड के पूर्व सीईओ लियो पुरी का कार्यकाल 2018 में समाप्‍त हो गया था।


– तब से ही ये पद खाली पड़ा हुआ था।




————————————

11. बिहार सरकार ने हाल ही में किस बॉलीवुड एक्‍टर 🎬 को बिहार खादी मॉल 🛒 का ब्रांड एंबेसडर 🕺बनाया है?

a. अक्षय कुमार

b. पंकज त्रिपाठी
c. शाहिद कपूर
d. आयुषमान खुराना

Answer: b. पंकज त्रिपाठी


– पंकज त्रिपाठी बिहार के ही रहने वाले है।

– पंकज त्रिपाठी को बिहार की राजधानी पटना में खोले गये खादी मॉल का ब्रांड एंबेसडर नियुक्‍त किया है।



————————————–

12. पूर्व सांसद और जनलक्ष्मी सहकारी बैंक 🏦 के संस्थापक माधवराव पाटिल का 14 जून को निधन हो गया, वह किस क्षेत्र से सांसद रह चुके थे?

a. नासिक

b. अहमदाबाद
c. पूना
d. नागपुर

Answer: a. नासिक


– लोकसभा के पूर्व सांसद और जनलक्ष्मी सहकारी बैंक के संस्थापक माधवराव पाटिल कुछ दिनों से बीमार 🤒 चल रहे थे।


– पाटिल शरद पवार के प्रबल समर्थक थे और 1999 में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के गठन के बाद पार्टी में शामिल हुए थे।


– उन्‍होंने 1998 में कांग्रेस के टिकट पर नासिक लोकसभा क्षेत्र से जीत दर्ज की थी।




————————————

13. फिलीपींस में भारत 🇮🇳 के अगले राजदूत 👨 के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

a. शेखर वाजपेई

b. सुदांशु सोहेल
c. शंभु एस. कुमारन
d.मोरजी देसाई

Answer: c. शंभु एस. कुमारन


– 1995 बैच के आईएफएस(IAS) अधिकारी हैं।




————————————

14. किस भारतवंशी 🇮🇳 को इथियोपिया  में अमेरिकी दूत 👩‍⚖️ बनाया जा रहा है?

a. एंथनी केनेडी

b. गीता पासी
c. रिचर्ड राहुल वर्मा
d. सीमा बत्रा

Answer: b. गीता पासी


– अमेरिकी 🇺🇲 राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प भारतवंशी गीता पासी को इथियोपिया में अमेरिकी दूत बना सकते हैं। उन्होंने 14 जून को इसकी घोषणा की।


– 58 साल की पासी अफ्रीकी मामलों में प्रिंसिपल डिप्टी असिस्टेंट सेक्रेटरी हैं।


– इससे पहले वे चाड और जिबूती में अमेरिकी दूत के रूप में सेवा दे चुकी हैं।


– गीता 1988 में विदेश सेवा से जुड़ीं।




——————————————

15. कोविड-19 😷 के चलते ऑस्कर 2021 अवार्ड 🏆🏅 समारोह  की तारीख बढ़ाकर कब कर दी गई?

a. 28 फरवरी 2021

b. 28 मार्च 2021
c. 25 अप्रैल 2021
d. 25 अगस्‍त 2021

Answer: c. 25 अप्रैल 2021


– पहले 28 फरवरी 2021 की तारीख तय की गई थी।


– ऑस्कर के लिए नामांकन करने की तारीख भी 31 दिसंबर से बढ़ाकर 28 फरवरी कर दी गई है।







*🔸प्रश्न 1. नेपाल के प्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर में स्‍वच्‍छता केंद्र का निर्माण कराने के लिए भारत ने कितने करोड़ रुपये देने की घोषणा की है?*

2.33 करोड़ रूपये
4.33 करोड़ रूपये
6.33 करोड़ रूपये
8.33 करोड़ रूपये

🔹सही उत्तर देखे👇

उत्तर: 2.33 करोड़ रूपये – नेपाल के प्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर में स्‍वच्‍छता केंद्र का निर्माण कराने के लिए भारत ने 2.33 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है. इस परियोजना का निर्माण ‘नेपाल-भारत मैत्री: विकास साझेदारी’ के तहत किया जायेगा.

*🔸प्रश्न 2. नीट-पीजी में सामान्य वर्ग की सीटें काटकर ईडब्ल्यूएस को देने के मामले में किस हाईकोर्ट ने पीजी की पहली काउंसलिंग को रद्द कर दिया है?*

दिल्ली हाईकोर्ट
केरल हाईकोर्ट
राजस्थान हाईकोर्ट
गुजरात हाईकोर्ट

🔹सही उत्तर देखे👇

उत्तर: राजस्थान हाईकोर्ट – राजस्थान हाईकोर्ट ने हाल ही में मेडिकल कॉलेजों में नीट-पीजी में सामान्य वर्ग की सीटें काटकर ईडब्ल्यूएस को देने के मामले में पीजी की पहली काउंसलिंग को रद्द कर दिया है. अब काउंसलिंग ईडब्ल्यूएस की आवंटित 51 सीटों पर भी होगी.

*🔸प्रश्न 3. हाल ही में किसने दावों का जल्दी निपटारा करने की उद्देश्य से मल्टी-लोकेशन क्लेम सैटलमेंट सुविधा शुरू की है?*

बीसीसीआई
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन
भारतीय स्टेट बैंक
हाईकोर्ट

🔹सही उत्तर देखे👇

उत्तर: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन – कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने हाल ही में दावों का जल्दी निपटारा करने की उद्देश्य से मल्टी-लोकेशन क्लेम सैटलमेंट सुविधा शुरू की है. जिसके तहत ईपीएफओ के किसी भी क्षेत्रीय कार्यालय से किसी भी तरह के दावे का निपटारा किया जा सकेगा.


*🔸प्रश्न 4. 17 जून को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?*

विश्व मरुस्थलीकरण और सूखा रोकथाम दिवस
विश्व टीबी रोकथाम दिवस
विश्व एड्स रोकथाम दिवस
विश्व वायरस रोकथाम दिवस

🔹सही उत्तर देखे👇

उत्तर: विश्व मरुस्थलीकरण और सूखा रोकथाम दिवस – 17 जून को विश्वभर में विश्व मरुस्थलीकरण और सूखा रोकथाम दिवस (World Day to Combat Desertification and Drought) मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय सहयोग से बंजर और सूखे के प्रभाव का मुकाबला करने के लिए लोगो में जागरुकता फैलाना है.

*🔸प्रश्न 5. बिहार विधान परिषद की 9 सीटों पर कब चुनाव का कार्यक्रम घोषित किया गया है?*

6 जुलाई
6 अगस्त
6 सितम्बर
6 अक्टूबर

🔹सही उत्तर देखे👇

उत्तर: 6 जुलाई – बिहार विधान परिषद की 9 सीटों पर 6 जुलाई का चुनाव का कार्यक्रम घोषित किया गया है. जिसके लिए 18 जून 2020 को नोटिफिकेशन जारी की जाएगी.और चुनाव के लिए नामांकन का आखिरी दिन 25 जून निर्धारित किया गया है.

*🔸प्रश्न 6. फीफा के द्वारा जून के लिए जारी वर्ल्ड रैंकिंग में भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम कौन से स्थान पर रही है?*

60
108
154
251

🔹सही उत्तर देखे👇

उत्तर: 108 – विश्व फुटबॉल की नियामक संस्था-फीफा के द्वारा जून के लिए जारी वर्ल्ड रैंकिंग में भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम 108वे स्थान पर रही है. भारतीय टीम के 1187 अंक है. इस रैंकिंग में फ्रांस पहले, ब्राजील दुसरे और उरुग्वे तीसरे स्थान पर है.

*🔸प्रश्न 7. कोरोनावायरस के बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के चीफ एग्जीक्यूटिव (सीईओ) ____ ने पद से इस्तीफा दे दिया है?*

एंड्रू सिमंड
केविन रॉबर्ट्स
माइकल क्लार्क
जेम्स कैमरून

🔹सही उत्तर देखे👇

उत्तर: केविन रॉबर्ट्स – कोरोनावायरस के बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के चीफ एग्जीक्यूटिव (सीईओ) केविन रॉबर्ट्स ने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपने कार्यकाल में आर्थिक तंगी के कारण 80% कर्मचारियों को काम से निकाल दिया था


*🔸प्रश्न 8. सीआईआई की रिपोर्ट के मुताबिक, कितनी भारतीय कंपनियों ने अमेरिका में 22 बिलियन डॉलर का निवेश कर रखा है?*

55 कंपनियों
103 कंपनियों
155 कंपनियों
243 कंपनियों

🔹सही उत्तर देखे👇

उत्तर: 155 कंपनियों – कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्रीज (सीआईआई) की रिपोर्ट के मुताबिक, 155 भारतीय कंपनियों ने अमेरिका में 22 बिलियन डॉलर का निवेश कर रखा है. ये सभी 155 भारतीय कंपनियां वॉशिंगटन, डीसी और प्यूर्टो रिको समेत अमेरिका के सभी 50 राज्यों में कारोबार कर रही है.

*🔸प्रश्न 9. निम्न में से किस देश ने हाल ही में कोरोनावायरस में इस्तेमाल की जाने दो एंटी मलेरिया दवा के इमरजेंसी यूज को वापस ले लिया है?*

चीन
जापान
ऑस्ट्रेलिया
अमेरिका

🔹सही उत्तर देखे👇

उत्तर: अमेरिका – अमेरिका ने हाल ही में कोरोनावायरस में इस्तेमाल की जाने दो एंटी मलेरिया दवा के इमरजेंसी यूज को वापस ले लिया है. जिसके बाद अमेरिकी सरकार द्वारा कोरोना का इलाज करने के दावों पर भी पानी फिर गया है.

*🔸प्रश्न 10. भारत सरकार ने इनमे से किस देश में कोविड-19 महामारी से निपटने के विभिन्न पहलुओं से संबंधित 4 पेशेवर पाठ्यक्रम शुरू करने की घोषणा की है?*

नेपाल
बांग्लादेश
चीन
भूटान

🔹सही उत्तर देखे👇

उत्तर: बांग्लाादेश – भारत सरकार ने बांग्लाादेश में कोविड-19 महामारी से निपटने के विभिन्न पहलुओं से संबंधित 4 पेशेवर पाठ्यक्रम शुरू करने की घोषणा की है. 18 जून से 26 जून तक चलने वाले इस पाठ्यक्रम का उद्देश्य बांग्लादेश में महामारी से निपटने की क्षमता बढ़ाना है.


      ➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖


   *17 जून, 2020 बुधवार*
     ➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖


*🛎Top Headlines*

◼️PM Modi affirms economy is returning on track of normalisation after first phase of nationwide unlock


◼️Covid testing capacity ramped up to 3 lakh tests per day


◼️Army officer, 19 soldiers martyred during violent face off with Chinese Army in Ladakh


◼️Southwest Monsoon further advances into some more parts of MP and UP


◼️Violent face-off an attempt by Chinese side to unilaterally change status quo, says India.


*🇮🇳NATIONAL*


◼️Borders of India will remain intact under leadership of PM Narendra Modi: J P Nadda


◼️Sadananada Gowda holds meeting with fertilizers companies to ensure adequate supply of fertilizers during Kharif season.


◼️India summons Pak Charge d' Affaires, lodges strong protest over abduction and torture of Indian officials.


◼️Dharmendra Pradhan stresses need to reduce dependence of oil & gas sector for imported steel.


◼️EC to take cognisance on complaints of false information in poll affidavit.


*🌍INTERNATIONAL*


◼️Bangladesh reports highest death toll in one day, infections cross 94,000.


◼️Over 8 million Coronavirus cases confirmed across world.


◼️China reported new cluster of COVID-19 cases in Beijing: WHO.


◼️UAE: 342 new COVID-19 cases reported; total tally rises to 42,636.


◼️France is fully reopening its economy: French Prez Macron.



*🇭🇰 STATE*


◼️Tamil Nadu CM announces solatium of Rs 20 lakh to family of jawan who martyred in Ladakh.


◼️Hospitals perform last rites of COVID- 19 deceased in Delhi.


◼️Recovery rate of COVID 19 affected people improves to 51% in West Bengal.


◼️Rajasthan removes all conditions imposed for inter-state traffic.


◼️Bed capacity of COVID 19 care centre increases to 253 in Manipur*


*💰BUSINESS*


◼️Sensex climbs 376 points, Nifty settles at 9,914

___________________

___________________


*💢मुख्य समाचार*


◼️प्रधानमंत्री ने कहा-राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन खोलने के पहले चरण के दो सप्ताह के बाद अर्थव्यवस्था फिर से सामान्य हो रही है।


◼️प्रधानमंत्री ने कहा-जीवन और आजीविका बचाने, जांच करने और संक्रमितों के संपर्क में आने वालों की पहचान करने के साथ आर्थिक गतिविधि बढाने पर ध्‍यान देना चाहिए।


◼️समयोचित फैसलों से कोविड-19 पर नियंत्रण में मदद मिली; प्रधानमंत्री ने मास्‍क लगाने, दो गज की दूरी बनाने और बार-बार हाथ धोने की अपील की।


◼️कोविड जांच क्षमता बढकर प्रतिदिन तीन लाख नमूनों तक पहुंची। मरीजों के स्‍वस्‍थ होने की दर 52 दशमलव चार छह प्रतिशत हुई।।


◼️लद्दाख की गलवान घाटी में चीन की सेना के साथ हिंसक झडप में सेना का एक अधिकारी और दो जवान शहीद हुए, बाद में घायल  अन्य 17 जवानों की भी मौत हो गई।


*🇮🇳 राष्ट्रीय*


◼️केंद्रीय इस्‍पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने देश में तेल तथा गैस क्षेत्र की आवश्‍यकताओं के लिए स्‍वदेशी इस्‍पात के इस्‍तेमाल पर जोर दिया।


◼️उर्वरक मंत्री डी वी सदानंद गौड़ा ने किसानों को उर्वरकों की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सभी हितधारकों के साथ वीडियो बैठक की।


◼️अफवाहों और भ्रमित करने वाली जानकारी के कारण कोविड-19 से निपटने में रूकावट आ सकती हैं-स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय।


◼️भारत ने नेपाल के साथ सीमा विवाद के बीच नेपाल को बातचीत का प्रस्‍ताव दिया, लेकिन नेपाल ने कोई जवाब नहीं दिया है।


◼️सीबीआई ने ऑनलाइन अग्रिम भुगतान घोटालों और नकली सैनि‍टाइजर बनाने में मेथनॉल के उपयोग के बारे में देश की पुलिस को अलर्ट जारी किया।




*🌍 अंतरराष्ट्रीय*

◼️अमेरिका में,एफडीए ने हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन और क्लोरोक्विन दवाओं के आपातकालीन उपयोग संबंधी अपने आदेश को निरस्त कर दिया।


◼️विश्वभर में नए कोरोना वायरस के 80 लाख से अधिक रोगियों की पुष्टि



*🇭🇰राज्य समाचार*

◼️दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री अस्पताल में भर्ती


◼️शोपियां में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादी ढ़ेर


◼️राजस्‍थान सरकार ने अंतरराज्‍यीय आवागमन पर लगी सारी पाबंदियां हटाई


◼️तमिलनाडु के मुख्‍यमंत्री ने लद्दाख में शहीद हुए जवान के परिवार को बीस लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की


◼️बंगलूरू में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि अनलॉक-1 के बाद अन्‍य राज्‍यों से आने वाले लोगों के कारण हुई




➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖


📆 17 जून : 🗾 विश्व मरुस्थलीकरण 🏜️ व सूखा 🍂 रोकथाम दिवस...👇

▪️प्रतिवर्ष 17 जून को विश्व मरुस्थलीकरण व सूखा रोकथा दिवस मनाया जाता है। संयुक्त राष्ट्र के अनुसार मरुस्थलीकरण से अभिप्राय शुष्क तथा अर्ध-शुष्क क्षेत्र में भूमि के निम्नीकरण से है।



*🔸मुख्य बिंदु*

▪️विश्व मरुस्थलीकरण तथा सूखा रोकथाम दिवस की घोषणा 30 जनवरी, 1995 को संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा प्रस्ताव A/RES/49/115 के द्वारा की गयी थी।


▪️इस दिवस का उद्देश्य लोगों में मरुस्थलीकरण तथा सूखे के बारे में जागरूकता फैलाना है। संयुक्त राष्ट्र के अनुसार प्रतिवर्ष 24 अरब टन उपजाऊ भूमि शुष्क हो रही है, शुष्क क्षेत्र निम्नीकरण के कारण विकासशील देशों के राष्ट्रीय घरेलु उत्पाद में 8% की कमी आ रही है।



🔹मरुस्थलीकरण 🏜️ को रोकने 🚫 के लिए भारत 🇮🇳 के प्रयास

▪️भारत सरकार द्वारा मरुस्थलीकरण को रोकने के लिए कई योजनाये चलायी जा रही हैं – पर ड्रॉप मोर क्रॉप, साइल हेल्थ कार्ड स्कीम तथा किसानों के लिए नीम कोटित यूरिया, इससे कृषि योग्य भूमि में विस्तार होगा।


▪️पिछले पांच वर्षों में भारत के वन क्षेत्र में वृद्धि हुई है। भारत सरकार किसानों के कल्याण तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है।