सौजन्य:- डीबी लाइव ( आज का इतिहास)




      सौजन्य:- डीबी लाइव ( आज की प्रमुख ख़बरें)



*15 जून के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव👉*

🔅 भगवान नमिनाथ जन्म / तप (जैन , आषाढ़ कृष्ण दशमी)।
🔅आसियान डेंगू दिवस।
🔅 श्री अन्ना हज़ारे 🧓 जन्म दिवस ।
🔅 विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस । (विस्तृत जानकारी सबसे नीचे है ✍️)
🔅 Global Wind Day. (पूरी जानकारी सबसे नीचे है ✍️)



*📆 Current Affairs In Hindi – 15 June 2020 Questions And Answers 🔰*

_भारत और विदेश से सम्बंधित ’15 जून 2020 कर्रेंट अफेयर्स के सवाल और जवाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ’ 15 June 2020 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न और सुझाव है तो कृपया रिप्लाई या कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं._



*📓15th JUNE 2020 CURRENT AFFAIRS📓*

👉आज का ZeRo to HeRo Current Affairs (यानी कि डिटेल्स में करंट अफेयर्स)💯💯


*Total detail Questions - 10*



1. एक्टर 👨‍💼 सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून 2020 को अपने घर 🏘️में मृत ⚰️ पाए गए, उनकी पहली फिल्‍म  का नाम बताएं?

a. काई पो चे
b. शुद्ध देसी रोमांस
c. पीके
d. सोन चिरैया

Answer: a. काई पो चे (Kai Po Che)

– बताया जा रहा है कि सुशांत पिछले काफी समय से डिप्रेशन 🤯 में थे। 

– पुलिस 👮 इसे आत्‍महत्‍या  की आंशका जता रही है और मामले की जांच कर रही है।

– पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह फांसी की वजह से गला दबना बताया गया है।



         *कहां के रहने वाले थे?*🤷

– वह मूलत: बिहार के रहने वाले थे। पटना में वर्ष 1986 में जन्‍म हुआ था और परिवार पूर्णिया जिले से ताल्‍लुक रखता था।



                  *पहली मूवी🎬*

– काई पो चे उनकी पहली मूवी थी। हालांकि इससे पहले वह टीवी 📺 सीरियल  में काम कर चुके थे।

– ‘काई पो चे’ 2013 में रिलीज हुई थी। यह चेतन भगत के नॉवेल द 3 मिस्टेक्स ऑफ माई लाइफ पर आधारित थी, जो सुशांत के लिए बड़ी कामयाबी साबित हुई।

– एक फिल्‍म में एक्टिंग की थी नाम था छिछोरे।

– फिल्‍मी किरदार के दौरान वह अपने बेटे को आत्‍महत्‍या करने करने न करने और जिंदगी के उतार-चढ़ाव के साथ खुशी से रहने को हौसला बढ़ाते हैं।

– लेकिन आखिरकार असली जिंदगी में सुशांत सिंह राजपूत आत्‍महत्‍या कर बैठे।

– मूवी शुद्ध देसी रोमांस में एक्टिंग की। इसके बाद सुशांत को यशराज फिल्मस की फिल्म शुद्ध देसी रोमांस के लिए साइन किया गया।

– 2014 में राजकुमार हीरानी की निर्देशित मवी पीके में एक पाकिस्‍तानी लड़के सरफराज का रोल निभाया था।

– ये मूवी बहुत हिट हुई थी जिसमें सुशांत का छोटा सा रोल भी बेहतर था।

– 2016 में रिलीज हुई एम एस धोनी मूवी में सुशांत का रोल निभाया जो एक सफल मूवी रही और उनके किरदार को भी सराहा गया।

– इसी फिल्म के बाद वह हिंदी सिनेमा के ‘ए’ लिस्टर कलाकारों की जमात में शामिल हो गए।

– इस फिल्म ने उन्‍हें कई पुरस्कार भी दिलाए।

– 2017 में ‘राब्ता’ के बाद 2018 में ‘केदारनाथ’ में सारा अली खान के साथ नजर आए।

– 2019 नवंबर में जैक्लीन फर्नांडिज 👩के साथ नेटफ्लिक्स पर फिल्म ‘ड्राइव’ रिलीज हुई थी।

– 2019 में भूमी पेडनेकर के साथ फिल्म ‘सोनचिरैया’ में काम किया।

– सुशांत ने एक्टिंग करियर की शुरूआत टेलिविजन सीरियल ‘किस देश में है मेरा दिल से’ की थी।



*परिवार*👨‍👩‍👧‍👦

– सुशांत सिंह राजपूत के पिता 👨‍👦 कृष्ण कुमार सिंह (केके सिंह) पटना के राजीव नगर स्थित घर पर अकेले रहते हैं।

– सुशांत सिंह राजपूत की चार बहनें 👩 हैं, जिसमें से एक की मौत हो चुकी है।

– सुशांत डिप्रेशन 😟 में रहते थे, तो सपोर्ट करने के लिए उनकी बहन रूबी हाल ही में मुंबई गई थी और सुशांत के साथ ही रहती थीं।

 – सुशांत की तबियत 🤒 खराब होने के चलते ही बहन मुंबई शिफ्ट हुई थीं।

– हालांकि वह कुछ दिन पहले ही वापस आई थीं।



—————————
2. दुनिया के उम्रदराज फर्स्ट क्लास क्रिकेटर🏏 का 13 जून को 100 साल की उम्र में निधन 😓 हो गया, उनका नाम बताएं?

a. माइकल किल्‍ंगर
b. नीतेश कुमार
c. पॉल कॉलिंगवुड
d. वसंत रायजी

Answer: d. वसंत रायजी

– वसंत रायजी का 13 जून को तड़के मुंबई में निधन हो गया।

– बीसीसीआई ने भी उनकी मौत पर दुख जताया है।

– इस साल 7 मार्च को इंग्लैंड 🇬🇧 काउंटी टीम हैम्पशायर के जॉन मैनर्स की मौत के बाद वे दुनिया के सबसे उम्रदराज फर्स्ट क्लास क्रिकेटर हो गए थे।

– दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 11 साल के करियर में सिर्फ 9 फर्स्ट क्लास मैच खेले थे।

– इस दौरान उन्होंने 277 रन बनाए थे और उनका बेस्ट स्कोर 68 था।

– रायजी ने 1939 में क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया 🇮🇳 के लिए डेब्यू किया था।
– इस साल 26 जनवरी को उन्होंने अपना 100वां जन्मदिन मनाया था।



————————————-
3. संयुक्‍त राष्‍ट्र ने सऊदी 🇸🇦 ऑयल 🛢️प्लांट और इंटरनेशनल हवाई  अड्डे 🛫 पर सितंबर 2019 में हुए मिसाइल 🚀 हमले के पीछे किस देश की भूमिका बताई है?

a. रूस
b. यमन
c. यूएसए
d. ईरान

Answer: d. ईरान 🇮🇷

– संयुक्त राष्ट्र 🇺🇳  ने कहा है कि उसे यकीन है कि अमेरिका 🇺🇲 ने हथियारों की जो दो खेप जब्त की हैं उनमें कई सामान का स्रोत ईरान है।

– यूएन महासचिव एंटोनियो गुटेरिस ने ये बातें कहीं।

– गुतारेस ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को यह रिपोर्ट सौंपी है।

– बताया अमेरिका ने यमन के अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र से जो चीजें बरामद की हैं उन्हें 2015 के ईरान परमाणु 💣 समझौते के तहत परिषद के संकल्पों के असंगत तरीके से भेजा गया हो।

– सुरक्षा परिषद प्रस्तावों के अमल पर 30 जून को चर्चा करने वाली है।

– माना जा रहा है कि अमेरिका ईरान के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र के हथियार 💣 प्रतिबंध 🚫 को अनिश्चित काल ⌛ तक के लिए बढ़ाने की मांग करेगा।



*ईरान 🇮🇷 ने खारिज की रिपोर्ट*

– संयुक्त राष्ट्र में ईरान के मिशन ने 12 जून को इस रिपोर्ट को खारिज किया है। कहा जो कुछ यूएन ने कहा वो गलत है।

– ईरानी मिशन ने आरोप लगाया कि संयुक्त राष्ट्र वहीं बातें कह रहा है जिनका अमेरिका दावा करता है।

– उनका दावा बिल्‍कुल गलत है।



————————————
4. वैश्विक पवन दिवस 🌀 (Global wind day) कब मनाया जाता है?

a. 15 जून
b. 14 जून
c. 16 जून
d. 17 जून

Answer: a. 15 जून

– इस दिन का उद्देश्य लोगों को पवन ऊर्जा 🌀 (Wind Energy) , इसके उपयोग , शक्ति 🏋️‍♂️ और दुनिया 🌍 को बदलने की संभावनाओं के बारे में जागरूक करना है।

– इस दिन कई देशाों में आयोजन होते हैं जो Global Wind Energy Council (GWEC) और यूरोपीय पवन ऊर्जा 🌀 संघ करता है।
– इस दिवस की शुरुआत यूरोप में 2007 में और 2009 में हुई थी।

– और दुनिया भर में ग्लोबल 🌍 विंड 🌀 डे कार्यक्रम 🎉 आयोजित होने लगा।



——————————–
5. विश्व बुजुर्ग 👴 दुर्व्यवहार 😧 रोकथाम जागरूकता  दिवस (World Elder Abuse Awareness Day) कब मनाया जाता है?

a. 16 जून
b. 15 जून
c. 14 जून
d. 13 जून

Answer: b. 15 जून

– संयुक्त राष्ट्र के संगठन अंतर्राष्ट्रीय बुजुर्ग दुर्व्यवहार रोकथाम संघ (INPEA) ने इस दिवस की शुरुआत की थी।

– यह दिवस लोगों को जागरूक और बुजुर्गों के साथ होने वाले दुर्व्यवहार और पीड़ा के खिलाफ़ अपनी आवाज़ उठाने को प्रेरित करता है।

– WHO के अनुसार वर्ष 2017 में वैश्विक स्तर पर 60 वर्ष और उससे अधिक उम्र के अनुमानित 16% बुजुर्गों के साथ दुर्व्यवहार हुआ था।

– भारत में वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार भारत की कुल आबादी में बुजुर्गों 👴 का हिस्सा 8.57% था!

– तथा वर्ष 2021 में यह हिस्सा 10.70% और वर्ष 2026 में 12.40% तक बढ़ने की उम्मीद है।



—————————–
6. इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर 🏗️ क्षेत्र से जुड़ी किस संगठन ने खुद को पूरी तरह से (ऑफिशियल काम) डिजिटल कर लिया है?

a. एनएचएआई
b. रेलवे
c. ओएनजीसी (ONGC)
d. निर्माण निगम लिमिटेड, यूपी

Answer: a. एनएचएआई (NHAI)

– प्राधिकरण के अनुसार, NHAI का संपूर्ण प्रबंधन वर्कफ़्लो (Workflow) मैन्युअल (Manual) से डिजिटल हो गया है।

– एनालिटिक्स प्लेटफ़ॉर्म (Analytics Plateform) डेटा लेक और प्रोजेक्ट 📽️ मैनेजमेंट सॉफ़्टवेयर  के लॉन्च के साथ मैनुअल से ऑनलाइन  पोर्टल  पर बदल दिया है।

COVID-19 महामारी के बीच डिजिटल प्लेटफॉर्म फायदेमंद होगा

– ये ऑनलाइन पोर्टल NHAI कर्मचारियों 👨‍🔧👷‍♀️ को बिना किसी शारीरिक संपर्क के अपना काम जारी रखने में मदद करेगा।



—————————–
7. किस केंद्र शासित प्रदेश में नई मीडिया 📰 नीति बनाई है जिसका विरोध किया जा रहा है?

a. दिल्‍ली
b. अरुणाचल प्रदेश
c. जम्‍मू एंड कश्‍मीर
d. असम

Answer: c. जम्‍मू एंड कश्‍मीर 

– नई मीडिया नीति के तहत सरकारी विज्ञापन 🎟️ देने से पहले अख़बार 📰 के प्रकाशकों, संपादकों और अन्य प्रमुख स्टाफ़ के लिए उनकी पृष्ठभूमि की जांच करना अनिवार्य होगा.

– 2 जून को प्रशासन ने नई मीडिया नीति की घोषणा की थी। – जिसके तहत उसके पास अधिकार है कि वो किसी को ‘फ़र्ज़ी’, ‘अनैतिक’ और ‘देशद्रोही’ घोषित कर सकता है।

– इसके अलावा उस मीडिया संगठन को सरकारी विज्ञापन देना बंद किया जा सकता है और सुरक्षा 🛡️ एजेंसियों 🏢 के साथ जानकारी साझा की जा सकती है.

– पत्रकारों 🧔 या मीडिया संगठन के ख़िलाफ़ क़ानूनी ⚖️ कार्रवाई कर सकता है।

– नई मीडिया नीति को कश्मीर के वरिष्ठ पत्रकारों ने इसे आम लोगों 👥 तक ख़बरों के स्वतंत्र प्रवाह के लिए ख़तरनाक ⚠️ बताया है।

– श्रीनगर के वरिष्ठ पत्रकार हारून रेशी का कहना है ये नीति खतरनाक है।

– सरकार के पास यह थोपने की ताक़त होगी कि कौन ‘राष्ट्रविरोधी’ है? और क्या ‘राष्ट्रविरोधी’ सामग्री है?”

– कश्मीर प्रेस क्लब के अध्यक्ष शुजा उल हक़ बीबीसी से कहते हैं, “हमें इस पर चर्चा करनी है. हम इस पर विचार-विमर्श करेंगे।

– वो कहते हैं, “प्रेस काउंसिल और दूसरे मीडिया निकायों की तरह पत्रकारों की निगरानी संस्थाएं हैं जो पारंपरिक रूप से काम कर रही हैं. उन्हें लोकतंत्र में करने देना चाहिए.”



——————————–
8. किस राज्‍य सरकार ने लाख की खेती 👨‍🌾(Lac cultivation) को कृषि गतिविधि (Agricultural activity) का दर्जा देने को फैसला किया है?

a. मध्‍य प्रदेश
b. छत्‍तीसगढ़
c. उत्‍तर प्रदेश
d. कर्नाटक

Answer: b. छत्‍तीसगढ़

– यह साइंस और एन्‍वायरमेंट से रिलेटेड टॉपिक है।

– इस फैसले से उनको फायदा होगा, जो जंगल रहकर लाख की खेती पर जीवन चलाते हैं।



    *लाख (Lac) क्‍या होता है?*🤔

– यह एक प्रकार का वैक्‍स रेजिंग (राल) मैटेरियल है, जो एक कीड़े से निकलता है।

– इससे ज्‍वेलरी 📿 के आइटम बनती है।

– कॉस्‍मेटिक  और फूड 🍞🍫 इंडस्‍ट्री 🏭 में भी यूज होता है।



*किस कीड़े 🐛 की वजह से बनता है लाख?*

– लाख एक इंसेक्‍ट (कीड़ा) 🐛 द्वारा बॉडी सेक्रेशन है।

– इस इंसेक्‍ट का नाम है केरिया लाका (kerria lacca)। इसके फीमेल 🚺 कीड़े 🐛से निकलने वाले रेजिंग की वजह से यह लाल 🔴 नजर आता है।

– यह खास तौर पर कुसुम, पलाश और बेर का पेड़ की डालियों में होता है।

– इन डालियों में यह कीड़ा ‘केरिया लाका’ भर जाते हैं। बेहद छोटे  होते हैं।

– इसी की वजह से पूरी पेड़ 🌳की डालियों का कुछ हिस्‍सा लाल रंग 🔴 का नजर आता है।

– इसी डाली काटकर प्रॉसेस किया जाता है और इसका यूज बाद में किया जाता है। जो लाख बन जाता है।

– खासतौर पर जंगल में आदिवासियों के बीच यह आय 💰 का एक स्रोत है।
– वे मार्केट  🛒 में इसे बेचते हैं।

– लेकिन अब धीरे-धीरे इसकी कमर्शियल प्रोडक्‍शन या खेती 👨‍🌾 भी होने लगी है।

– पेड़ की डाली में इस कीड़े 🐛 के कालोनी को बसा दिया जाता है।

– इससे पेड़ 🌳 की डालियों से न्‍यूट्रिशन 🥛🍌 भी मिलता रहता है।


*भारत में किन राज्‍यों में लाख का ज्‍यादा उत्‍पादन*🤔

– भारत में छत्‍तीसगढ़, मध्‍य प्रदेश, ओडीशा में लाख कल्‍टीवेशन के पुराने स्रोत हैं।

– छत्‍तीसगढ़ से लाख का उत्‍पादन 4000 मेट्रिक टन है।

– मेन डिस्ट्रिक्‍ट हैं – जगदलपुर, कांकेड़, महासमुंद, गरीबांद, कोरिया, सरगुजा और कबीरधाम।



*किन पेड़ों 🌳 पर होती है लाख की खेती?*

– वैसे तो 50 तरह के पेड़ों 🌳 की डालियों में इसकी खेती होती है। लेकिन तीन महत्‍वपूर्ण पेड़ – कुसुम, पलाश और बेर का पेड़।

– खास तौर पर कुसुम पेड़ से निकलने वाले को कुसुमी लाख कहते हैं।

– पलाश के पेड़ से निकलने वाले को रंगीनी लाख कहते हैं।

– तो यह आदिवासियों के लिए यह एक इकोनॉमिक लाइफलाइन है।



          *कृषि 👨‍🌾 का दर्जा मिलने से क्‍या फायदा होगा?*

– सरकार चाहती है, कि जो कोई भी लाख की खेती करता है, तो वह इस पर आजीविका चला ले। खास तौर पर आदिवासी और किसान।

– अब एग्रीकल्‍चर का दर्जा मिलने से कोई भी व्‍यक्ति कोऑपरेटिव बनाकर लोन ले सकता है।

– जो भी सपोर्ट खेती या डेयरी को मिलती है, वो लाख के खेती कर रहे लोगों को भी मिलेगा।

– इससे जंगल में रह रहे लोगों को फायदा होगा।



——————————
9. किस राज्‍य / केंद्र शसित प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मरीजों 😷 की संख्‍या को देखते हुए, वहां के मल्टीस्पेशलिटी नर्सिंग 👩‍⚕️ होम 🏥 को Covid 19 Nursing Home घोषित कर दिया है?

a. दिल्‍ली
b. महाराष्‍ट्
c. उत्‍तर प्रदेश
d. तमिलनाडु

Answer: a. दिल्‍ली

– कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने 10-49 बेड की क्षमता वाले मल्टीस्पेशलिटी नर्सिंग होम को Covid 19 Nursing 👩‍⚕️ Home 🏥 घोषित कर दिया है।

– नए आदेश के मुताबिक आंख 👀, कान 👂 एवं गले  का इलाज करने वाले केंद्रों, डायलिसिस केंद्रों, प्रसव🤰 गृहों और आईवीएफ केंद्रों को इससे छूट दी गई है।

– दिल्ली में एक पखवाड़े से हर रोज हजार से ज्यादा मरीज 😷 सामने आ रहे हैं।

– इससे अस्पतालों में बेडों 🛌की कमी हो रही है जिसके चलते ये फैसला लिया गया।



———————————–
10. कोरोना संक्रमित 😷 की बढ़ती संख्‍या के चलते 14 जून को केंद्र सरकार ने दिल्‍ली सरकार को ट्रेनों 🚉 के कितने कोच मुहैया करवाने का ऐलान किया, जिसे जिसे आइसोलेशन वॉर्ड बनाया जाएगा?

a. 500
b. 1000
c. 800
d. 400

Answer: a. 500

– दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ 14 जून को करीब डेढ़ घंटे चर्चा की।

– अमित शाह ने बताया इन कोच को आइसोलेशन वार्ड के रूप में बदला गया है।
 इससे 8000 बेड 🛌 उपलब्ध होंगे।

– ये भी फैसला लिया कंटेनमेंट जोन में कॉन्‍टैक्‍ट ट्रेसिंग 👥 का पता लगाने के लिए घर-घर जाकर हर व्यक्ति की सेहत की जांच होगी।

– 2 दिन में कोरोना टेस्ट 💉 दोगुना और 6 दिन में तीन गुना होंगे।

– इसके अलावा केंद्र के पांच वरिष्ठ अधिकारी 👩‍💼 दिल्ली सरकार में तैनात किए जाएंगे जो हालात पर नजर रखेंगे।

– प्राइवेट अस्पतालों 🏥 में कोविड के लिए तय बेड 🛌 में से 60% कम रेट पर सरकार को देने होंगे।



➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖


15 June MCQ Current Affairs


*🔸प्रश्न 1. एमएचआरडी के द्वारा जारी मेडिकल, इंजीनियरिंग संस्थानों और यूनिवर्सिटी की जारी रैंकिंग में एसवीएनआईटी को कौन सा स्थान मिला है?*
42वां स्थान
54वां स्थान
65वां स्थान
72वां स्थान

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: 54वां स्थान – केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) के द्वारा जारी मेडिकल, इंजीनियरिंग संस्थानों और यूनिवर्सिटी की जारी रैंकिंग में सरदार वल्लभभाई पटेल नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (एसवीएनआईटी) को 54वां स्थान मिला है. जबकि यह संस्थान पिछले वर्ष 58वें स्थान पर था.

*🔸प्रश्न 2. इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया ने जून 2020 सेशन की जुलाई में होने वाली परीक्षाओं को स्थगित कर कब करने की घोषणा की है?*
अगस्त 2020
सितम्बर 2020
अक्टूबर 2020
दिसम्बर 2020

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: अगस्त 2020 – इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया ने जून 2020 सेशन की जुलाई में होने वाली परीक्षाओं को स्थगित कर 18 से 28 अगस्त के बीच आयोजित करने की घोषणा की है. यह परीक्षा पहले 6 से 16 जुलाई के बीच होनी थी.

*🔸प्रश्न 3. 15 जून को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?*
वैश्विक पवन दिवस
अंतर्राष्ट्रीय जल दिवस
अंतर्राष्ट्रीय आग दिवस
अंतर्राष्ट्रीय लकड़ी दिवस

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: वैश्विक पवन दिवस – 15 जून को विश्वभर में वैश्विक पवन दिवस (अंतर्राष्ट्रीय) Global Wind Day (international) मनाया जाता है. इस दिवस की स्थापना संयुक्त राष्ट्र मह्सभा ने 28 नवम्बर, 2012 को की थी जिसका उद्देश्य पेड़ों व वनों के महत्व पर प्रकाश डालना है.

*🔸प्रश्न 4. केंद्र सरकार ने सिंचाई योजना के अंतर्गत ‘पर ड्रॉप मोर क्रॉप में चालू वित्त वर्ष में राज्यों के लिए कितने करोड़ रुपये का आवंटन किया है?*
2,000 करोड़ रुपये
4,000 करोड़ रुपये
6,000 करोड़ रुपये
8,000 करोड़ रुपये

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: 4,000 करोड़ रुपये – केंद्र सरकार ने सिंचाई योजना के अंतर्गत ‘पर ड्रॉप मोर क्रॉप में चालू वित्त वर्ष में राज्यों के लिए 4,000 करोड़ रुपये का आवंटन किया है. जिसका उद्देश्य ड्रिप व छिड़काव के जरिये सिंचाई की विभिन्न तकनीकों के माध्यम से किसानों को कम पानी में ज्यादा खेत की सिंचाई करने में सक्षम बनाना है.

*🔸प्रश्न 5. हाल ही में वर्ल्ड बैंक ने किस राज्य सरकार को कोविड-19 स्थिति और विकासात्मक कार्यों से निपटने के लिए 1,950 करोड़ रुपये का ऋण दिया है?*
केरल सरकार
गुजरात सरकार
पंजाब सरकार
पश्चिम बंगाल सरकार

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: पश्चिम बंगाल सरकार – वर्ल्ड बैंक ने हाल ही में पश्चिम बंगाल सरकार को कोविड-19 स्थिति और विकासात्मक कार्यों से निपटने के लिए 1,950 करोड़ रुपये का ऋण दिया है. जिसमे से 850 करोड़ रुपये विभिन्न समाज-कल्याण योजनाओं पर खर्च होगी.

*🔸प्रश्न 6. भारत की किस राज्य सरकार ने प्रवासी श्रमिकों के लिए रोजगार ढूढ़ने के लिए “रोज़गार सेतु” पोर्टल लांच किया है?*
अरुणाचल प्रदेश सरकार
महाराष्ट्र सरकार
उत्तर प्रदेश सरकार
मध्य प्रदेश सरकार

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: मध्य प्रदेश सरकार – मध्य प्रदेश सरकार ने हाल ही में प्रवासी श्रमिकों के लिए रोजगार ढूढ़ने के लिए “रोज़गार सेतु” पोर्टल लांच किया है. जिसमे सभी प्रवासी मजदूरों का पंजीयन किया गया है. अब तक इस पोर्टल पर 7 लाख 30 हजार प्रवासी श्रमिकों और 5 लाख 79 हजार उनके परिवार के सदस्यों को पंजीयन कराया है.

*🔸प्रश्न 7. बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने किस वर्ष की उम्र में हाल ही में मुंबई के बांद्रा में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है?*
30 वर्ष
34 वर्ष
40 वर्ष
48 वर्ष

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: 34 वर्ष – बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने 34 वर्ष की उम्र में हाल ही में मुंबई के बांद्रा में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है. जबकि 8 जून को उनकी मैनेजर दिशा सलियन ने भी बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या कर ली थी. सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुःख जताया है.

*🔸प्रश्न 8. निम्न में से किस देश के स्वास्थ्य मंत्री जेमी मनालिच ने कोरोना वायरस महामारी को लेकर इस्तीफा दे दिया है?*
चीन
जापान
अमेरिका
चिली

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: चिली – चिली के स्वास्थ्य मंत्री जेमी मनालिच ने कोरोना वायरस महामारी को लेकर इस्तीफा दे दिया है. दक्षिण अमेरिकी देश चिली में कोरोना वायरस के 1.67 लाख मामले सामने आ चुके हैं, वहीं 3101 लोगों की मौत हो चुकी है.

*🔸प्रश्न 9. पाकिस्तान रेलवे ने अपने जीरो पॉइंट रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर क्या रख दिया है?*
मारवी
मानगो पॉइंट
जेम्स पॉइंट
जेस्तरो

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: मारवी – पाकिस्तान रेलवे ने अपने जीरो पॉइंट रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर मारवी रख दिया है. नाम बदलने के इस फैसले को सुरक्षा एजेंसियां भी नहीं समझ पा रही हैं. उमर-मारवी की प्रेमकथा पर पाकिस्तानी फिल्म 12 मार्च 1956 को रिलीज हुई थी.

*🔸प्रश्न 10. निम्न में से किस देश ने कोरोना संक्रमित लोगों के इलाज के लिए प्लाज्मा की ऑनलाइन उपलब्धता शुरू की है?*
भारत
मालदीव
चीन
बांग्लादेश

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: बांग्लादेश – बांग्लादेश की सरकार ने कोरोना संक्रमित लोगों के इलाज के लिए प्लाज्मा की ऑनलाइन उपलब्धता शुरू की है. बांग्लादेश में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 71 हजार को पार हो गयी है जिसमे से अब तक 975 लोगो की मौत हो चुकी है.

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
*🌄 समाचार सुप्रभात🗞*
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖



   *15 जून, 2020 सोमवार*
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖


*🛎Top Headlines*

*◼️House-to-house health survey to be conducted in Containment Zones in Delhi: HM*

*◼️Home Minister to chair all-party meeting today to review Covid19 management in Delhi*

*◼️Recovery rate of COVID-19 patients improved to over 50 percent*

*◼️Govt engaged in talks with Chinese side at diplomatic, military levels: Defence Minister*

*◼️Bollywood actor Sushant Singh Rajput passes away*


*🇮🇳NATIONAL*

*◼️Viral message on social media claiming reimposition of strict Lockdown is false🚫*

*◼️Home Minister directs immediate transfer of four IAS officers to New Delhi for COVID-19 management*

*◼️PM Modi expresses shock on passing away of Sushant Singh Rajput*

*◼️I&B Minister expresses condolences to family, friends of Sushant Singh Rajput*

*◼️India's first infectious disease diagnostic lab now*




*🌍INTERNATIONAL*

*◼️Sri Lanka likely to reopen Colombo international airport prior to Aug 1*

*◼️Global COVID-19 cases touch 77 lakh with 4,27,000 deaths*

*◼For getting latest and Educational Update join "Haryana Educational Update" Facebook page*

*◼️India to organise 4 more courses on COVID 19 management*

*◼️Mission Sagar: INS Kesari returns to Port Louis of Mauritius to embark Indian Navy Medical Team*



*🇭🇰 STATE*

*◼️Earthquake of magnitude 5.5 strikes near Gujarat's Rajkot*

*◼️Security forces gunned down around 100 terrorists in J&K this year*

*◼️Punjab: Around 2850 units of blood collected on World Blood Donor Day*

*◼️UP CM orders verification of all teachers appointed in govt schools*

*◼️South- west Monsoon reaches Gujarat*



*💢 मुख्य समाचार*


*◼️गृहमंत्री अमित शाह ने कहा--राष्ट्रीय राजधानी के कंटेनमेंट क्षेत्रों में घर-घर स्वास्थ्य सर्वेक्षण किया जाएगा*

*◼️गृहमंत्री राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 से निपटने के प्रबन्धन की समीक्षा के लिए आज सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे*

*◼️देश में कोविड-19 से संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की दर 50 प्रतिशत से अधिक हुई*

*◼️रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा--सरकार की ओर से चीन के साथ राजनयिक और सैन्‍य स्‍तर पर बातचीत जारी है*

*◼️बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का निधन, उपराष्‍ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और अन्‍य नेताओं ने उनके निधन पर शोक व्‍यक्‍त किया*




*🇮🇳 राष्ट्रीय*

*◼️सरकार ने कहा है कि सोशल मीडिया पर चल रहा सख्‍त लॉकडाउन लगाने का दावा करने वाला संदेश असत्‍य है🚫*

*◼️सरकार ने कहा-कोविड-19 की चिकित्‍सा प्रणाली में रेमडेसीविर दवा को केवल आपात स्थिति में इस्‍तेमाल के लिए शामिल किया गया*

*◼️मध्‍य रेलवे ने यात्रियों में कोविड-19 के लक्षणों की प्रभावी जांच के लिए फैब्रीआई नामक जांच सुविधा शुरू की*


*🌍अंतरराष्ट्रीय*

*◼️बंगलादेश में मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी कोरोना वायरस से संक्रमित*

*◼️बांग्‍लादेश में भारत कोविड-19 महामारी से निपटने के विभिन्‍न पहलुओं से संबंधित चार पेशेवर पाठ्यक्रम शुरू करेगा*

*◼️श्रीलंका सरकार ने कहा है कि वह पहली अगस्त से पहले कोलंबो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को फिर से खोलने पर विचार कर रही है*

*◼️विश्व में नोवेल कोरोना वायरस से लगभग 70 लाख लोग संक्रमित*




*🇭🇰राज्य समाचार*

*◼️गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्‍ली के तीनों नगर निगमों के शीर्ष पदाधिकारियों के साथ कल बैठक की*

*◼️असम के मुख्यमंत्री और केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री ने गैस कुआं आग दुर्घटना से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए दुर्घटना स्थल का दौरा किया*

*◼️उत्‍तर प्रदेश सरकार राज्‍य में कोविड-19 से निपटने के लिए सभी कदम उठा रही है*

*◼️तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में 1138 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे*

*◼️मध्‍य प्रदेश सरकार राज्‍य को आत्‍मनिर्भर बनाने के अभियान में महिला स्‍वयं सहायता समूहों को भी शामिल कर रही है*




*💰व्यापार जगत*

*◼️नीति आयोग के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी ने फिइनेंशियल टेक्‍नॉलाजी फर्म्स को अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए स्‍थानीय भाषा के इस्‍तेमाल का सुझाव दिया*



⚜️ *अगर आपको Post अच्छी लगी हो तो दूसरे लोगों को भी शेयर 🤗 🤗 कीजिए*

*༺ ━━━━━ •ஜ• ❈ •ஜ• ━━━━━ ༻*



🛑  15 JUNE


🟢 Global Wind 🍃🍃Day
        {वैश्विक पवन दिवस} 

💠 1st celebration of World Wind Day took place for the first time in Europe in 2007

💠 World Wind Day is organized by the organizations of the World Wind Energy Council (GWEC)

💠 GWEC : HQ : Brussles Belgium




    🛑WINDS RELATED FACTS🛑

🔷 Study of Wind : Anemology

🔷 Largest wind farm in the world is Alta Wind Energy Center ,California USA

🔷 Denmark is called "Coutry of winds"

🔷 Gansu Wind Farm in China is the largest wind farm in the world

🔷 Jaisalmer Wind Park is the largest operational onshore wind farm in India



🛑 15 JUNE 


World Elder Abuse Awareness Day
     {विश्व बुजुर्ग दुरुपयोग जागरूकता दिवस}


🔴 Theme 2020 : "Building Strong Supports for Elders"

💠 International Network for the Prevention of Elder Abuse (INPEA) first observed World Elder Abuse Awareness Day in 2006

🔷 INPEA : HQ : New Delhi

💠 United Nations General Assembly officially recognized 15th June as the World Elder Abuse Awareness DayOur.