👉🔸विश्व रक्त दाता दिवस 2020 के बारे में संपूर्ण जानकारी सबसे नीचे है✍️ 🤗

                सौजन्य:- डीबी लाइव (आज का इतिहास)


                 सौजन्य:- डीबी लाइव (आज की प्रमुख ख़बरें)





*📆 Current Affairs In Hindi – 14  June 2020 Questions And Answers 🔰*

_भारत और विदेश से सम्बंधित ’14 जून 2020 कर्रेंट अफेयर्स के सवाल और जवाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ’ 14 June 2020 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न और सुझाव है तो कृपया रिप्लाई या कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं._


*📓14th JUNE 2020 CURRENT AFFAIRS📓*

👉आज का ZeRo to HeRo Current Affairs (यानी कि डिटेल्स में करंट अफेयर्स)💯💯


*Total detail Questions - 12*



1. किस संधि को आधार बताकर नेपाली 🇳🇵 संसद के निचले सदन ने भारत के हिस्‍से को नए मैप 🗺️ में दिखाने का संविधान संशोधन प्रस्‍ताव पास किया?

a. सिंधु जल संधि
b. सुगौली संधि, 1816
c. भारत नेपाल सुरक्षा संधि
d. Treaty of Peace and Friendship, 1950

Answer: b. सुगौली संधि, 1816

– यह ट्रिटी (संधि) 1816 में ईस्‍ट इंडिया कंपनी 🏭 (ब्रिटिश भारत) और नेपाल किंगडम (राजशाही) 🤴 के बीच हुई थी।

– इसके बारे में आगे डिटेल में बताएंगे, उससे पहले बता देता हूं कि

– नेपाली संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा (हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव) ने 13 जून 2020 को यह बिल पास किया।

– इसके बाद नेपाल में बहुत सारे इलाकों में दीवाली जैसी स्थिति हुई।

– हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव में इस बिल के खिलाफ किसी भी पार्टी ने भी मतदान 🗳️ नहीं किया। सारे वोट पक्ष में ही पड़े।

– अब यह संविधान संशोधन प्रस्‍ताव उच्‍च सदन में जाएगा।

– ऐसा करके नेपाल संवैधानिक रूप से इस मैप 🗺️ की मान्‍यता देना चाहता है।
– इधर, भारत 🇮🇳 सरकार ने इस नक्शे के विरोध में कड़ा एतराज जताया है।



——————————-
2. भारतीय इलाके को नेपाल के नए मैप 🗺️ में शामिल करने का विरोध एकमात्र किस नेपाली महिला सांसद ने किया, जिसे सदन में बोलने तक नहीं दिया गया?

a. मनीषा कोईराला
b. सरिता गिरी
c. सुरभी भट्ट
d. इनमें से कोई नहीं

Answer: b. सरिता गिरी

– जनता समाजवादी पार्टी की सांसद और मधेस नेता सरिता गिरी ने नेपाल सरकार  के इस एकतरफा फैसले का सदन के अंदर और जोरदार विरोध किया।

– प्रतिनिधि सभा में जब शनिवार को इस विधेयक पर चर्चा हुई त‍ब सरिता गिरी 🙍‍♀️ को बोलने तक नहीं दिया गया।

– बाद में मीडिया के सामने सांसद सरिता गिरी ने केपी शर्मा ओली सरकार को चेतावनी दी कि नेपाल 🇳🇵 में जो बर्ताव उनके साथ हो रहा है, उससे देश की हालत बांग्‍लादेश 🇧🇩 जैसी हो सकती है।

– उन्‍होंने कहा कि महिलाओं 🙍‍♀️ के अपमान के कारण ही बांग्‍लादेश का गठन हुआ था।

– केपी ओली सरकार पर निशाना साधते हुए सरिता गिरी ने कहा कि जब जातीय भावना में राष्‍ट्रीयता को मिलाया जाता है और सहमति नहीं रखने वाले पर हमला किया जाता है तो इसका परिणाम राष्‍ट्रीय एकता के लिए ठीक नहीं होता है।



*नेपाली 🇳🇵 नक्‍शे 🗺️ में किन इलाकों को शामिल किया?*

– नए मैप 🗺️ में भारत के उत्‍तराखंड राज्‍य के पिथौरागढ़ जिले के तीन क्षेत्र लिपुलेख, लिंपियाधुरा और कालापानी इलाके को नेपाल ने अपने मैप 🗺️ में दिखाया है।


——-
*सुगौली संधि, 1816*

– सुगौली की संधि 1816 में ब्रिटिश इंडिया (जो उस वक्‍त ईस्‍ट इंडिया कंपनी के अधीन था) और नेपाल के राजा के बीच हुई थी।

– यह लगभग दो साल (1814-16) चले Anglo-Nepaleses War का नतीजा था।

– अब अंग्रेजी तो 1947 में चले गए, लेकिन आज भी यह ट्रीटी हमारे लिए इंपॉर्टेंट है।
– क्‍योंकि इसी को लेकर इंडिया और नेपाल के बीच बॉर्डर तय हुआ था।

– और आज भी उसी को बेसिस मानकर उस कालापानी विवाद में अपनी पोजिशन को रखता है।


*क्‍यों हुआ था युद्ध?*

– ईस्‍ट इंडिया कंपनी और नेपाल 🇳🇵के बीच इस युद्ध की बड़ी वजह थे बंगाल के तत्‍कालीन गवर्नर जनरल लॉर्ड फ्रांसिस हेस्टिंग्‍स (1813-1823) थे।

– हेस्टिंग्‍स ने भारत 🇮🇳 में कदम रखते ही देखा कि उत्‍तर भारत 🇮🇳 में तीन बड़ी बड़े पावर हैं, जिनसे हमारा कोई अलायंस नहीं है या सब्‍सीडियरी नहीं है।

– पहला था नेपाल🇳🇵, दूसरे राजपूत स्‍टेट और तीसरे थे सिख अलायंस।

– राजपूत स्‍टेट को धीरे-धीरे वे अपने अधीन कर रहे थे, लेकिन सिख समुदाय अभी भी उनके अधीन नहीं थे।

– ईस्‍ट इंडिया कंपनी तिब्‍बत के साथ भी ट्रेड करना चाहती थी, लेकिन सामने नेपाल 🇳🇵 था।

– दूसरी ओर सिख एंपायर की वजह से कश्‍मीर वाला रूट भी ब्‍लॉक था।

– ईस्‍ट इंडिया कंपनी ने नेपाल के राजा 🤴 को प्रस्‍ताव भेजा, कि वह ट्रेडिंग राइट्स दे दे, ताकि तिब्‍बत तक जाने का रास्‍ता मिल जाए।
– लेकिन नेपाल के राजा ने ट्रेडिंग राइट्स देने से मना कर दिया।


*युद्ध का मौका ढूंढा?*

– तब हेस्टिंग्‍स ने देखा कि अवध और नेपाल के बीच में तराई रीजन को लेकर बॉर्डर डिस्‍प्‍यूट चल रहा है।

– इसी को आधार बनाकर अंग्रेजों ने नेपाल के साथ युद्ध शुरू कर दिया।

– उस समय का नेपाल आज के नेपाल से काफी बड़ा था।

– हमारे भारत का उत्‍तराखंड और हिमाचल प्रदेश का बड़ा हिस्‍सा उस वक्‍त उसके पास था।


*काफी बड़ा था नेपाल🇳🇵*

– पुराने‍ वक्त का मैप देखिए नेट में जिसमें नेपाल की बाउंड्री हिमाचल प्रदेश से लेकर सिक्किम तक थी।

– दोनों तरफ का इलाका नेपाल ने युद्ध करके जीता था।

– एक समय तो कांगड़ा के किले तक गोखरा रीजन का शासन फैल गया था।

– अंग्रेजों ने देखा था कि नेपाल का गोरखा किंगडम बढ़ता ही जा रहा था।

– आज नेपाल यहां तक सिमटा हुआ है, तो उसकी बड़ी वजह इस युद्ध के बाद सुगौली संधि ही है।


*दो साल युद्ध के बाद संधि*

– गोरखा बहादुरी से लड़े, लेकिन 2 साल (1814-16) चले Anglo-Nepaleses War में ईस्‍ट इंडिया कंपनी हावी होने लगी। अंग्रेजों के पास बेहतर हथियार थे।

– लेकिन तब तक दोनों तरफ से लगा कि युद्ध  लंबा खिंचता जा रहा है।

– तब दोनों तरफ से सुगौली समझौता हुआ।


*कहां है सुगौली*

– यह गांव है, इंडिया नेपाल बॉर्डर के पास।

– यह बिहार में चंपारण जिले में है।

– इसी जगह पर 2 दिसंबर 1815 को समझौते पर साइन हो गया था।

– लेकिन इसे ऑफिशियली रेटिफाइ किया गया था ईयर 1816 में।

– मतलब कि गोरखा किंग की मुहर और ईस्‍ट इंडिया कंपनी के गवर्नर जनरल का साइन हुआ था 4 मार्च 1816 को।

– इसलिए इसे सुगौली संधि 1816 कहते हैं।


*संधि में क्‍या प्रावधान?*

– संधि के तहत गोरखा साम्राज्‍य ने इस युद्ध से पहले जो इलाके जीते थे, वो सब ब्रिटिश इंडिया में शामिल कर लिए गए।

– आज जो उत्‍तराखंड है और हिमाचल प्रदेश का कुछ हिस्‍सा।

– इसके अलावा अवध के साथ जो विवादित क्षेत्र से वो भी नेपाल को छोड़ना पड़ा।

– उधर पूर्व में सिक्किम राज्‍य, जिस पर नेपाल ने 40 साल तक शासन किया था, से भी आजाद करवा दिया, ईस्‍ट इंडिया कंपनी ने।

– इस तरह से नेपाल की तीन तरफ से बाउंड्री कम कर दी गई।


*नेपाल ने एक तिहाई इलाका खो दिया*


– लगभग एक तिहाई टेरेटरी नेपाल के हाथ से चली गई।

– इन एरिया को डीमार्केट करने के लिए नदियां तय कर दी गईं।

– तो पश्चिम में महाकाली नदी या शारदा नदी को बाउंड्री फिक्‍स किया गया।

– पूर्व में मेची नदी को सीमा मान ली गई।

– आज भी नेपाल को दोनों तरफ से इन्‍हीं दो नदियों के माध्‍यम से बाउंड्री तय की जाती है।

– ये ट्रीटी ऑफ सुगौली में साफ लिख दिया गया था।

—-
हालांकि आजादी के बाद इंडिया ने 1950 में नेपाल के साथ नई संधि की थी। इसका नाम था ट्रीटी ऑफ पीस एंड फ्रेंडशिप।
——

*नेपाल 🇳🇵 का नया मैप 🗺️ विवाद –*

– तो सुगौली संधि, 1816 के अनुसार यहां पर महाकाली नदी इंडिया और नेपाल का इंटरनेशनल बॉर्डर है।

– लेकिन जैसे तमाम नदियों 🏞️ का होता है कि वह कई धाराओं से निकलकर नदी का रूप लेती है, वैसा ही महाकाली नदी का भी है।
– इंडिया 🇮🇳 मानता है कि लिपुलेख के पास महाकाली नदी की जो धारा बहती है, वो बॉर्डर है, तो अभी की स्थित है।

– लेकिन नेपाल 🇳🇵 का कहना है कि महाकाली नदी की एक धारा लिंफियाधुरा से निकलती है, वही असली बाउंड्री है इंडिया- नेपाल की।

– यह विवाद नवंबर 2019 में पुनर्जीवित हुआ था, जब भारत ने नवनिर्मित केंद्र शासित प्रदेश जम्‍मू कश्‍मीर और लद्दाख को एक संशोधित पॉलिटिकल मैप पब्लिश किया।

*यहां पर सवाल है कि नदी का उद्गम 🏁 किसे माना जाए।*

– प्रॉब्‍लम है कि सुगौली संधि में बस इतना कहा गया है कि महाकाली नदी। यह स्‍पेसफिक प्‍वाइंट नहीं बताती है।

– यह एरिया करीब 400 स्‍क्‍वायर किलोमीटर का है। और यह इतना छोटा भी नहीं है कि इसे आसानी से जाने दिया जाए।
– नेपाल 🇳🇵 ने इसे अपने मैप में मिला लिया है। और इंडिया 🇮🇳 के पास तो इसका एक्‍चुअल कंट्रोल है ही।

*भारत 🇮🇳 ने क्‍या प्रतिक्रिया दी?*

– भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा, ”हमने गौर किया है कि नेपाल की प्रतिनिधि सभा ने नक्शे में बदलाव के लिए संशोधन विधेयक पारित किया है, ताकि वे कुछ भारतीय क्षेत्रों को अपने देश में दिखा सकें। हालांकि, हमने इस बारे में पहले ही स्थिति स्पष्ट कर दी है। यह ऐतिहासिक तथ्यों और सबूतों पर आधारित नहीं है। ऐसे में उनका दावा जायज नहीं है। यह सीमा विवाद पर होने वाली बातचीत के हमारे मौजूदा समझौते का उल्लंघन भी है।”


*नेपाल 🇳🇵क्‍या एचीव करना चाहता है?*


– पहली चीज कि अब नेपाल हर जगह ये कहेगा कि एडमेनिस्‍ट्रेटिवी हमारी ऑफिशिल पोजिशन मेरी ये है।

– नेपाल के बच्‍चों की किताबों में, इंटरनेशनल मैप में वो इसे दिखाएगा।

– बड़ा रीजन है कि नेपाल में पॉलिटिकल प्रेशर बहुत है ओली सरकार पर।

– 2015 से ही नेपाल में भारत के प्रति भावना आहत है, जब से रोड ब्‍लॉकेड हुआ था।

– नेपाल में नेपाल कम्‍युनिस्‍ट पार्टी सत्‍ता में है। उसके संबंध चीन 🇨🇳 से सपोर्ट है।

– पीएम ओली खुद भारत से काफी खफा हैं। वह 2016 में खुले तौर पर आरोप लगा चुके हैं कि उनकी सरकार को अस्थिर करने में भारत का हाथ था।

– इस मामले में ओली चीन के हाथों खेल रहे हैं।



*राष्‍ट्रवाद की भावना🙂*

– जिस तरह से इंडिया🇮🇳 में अखंड भारत की बात होती है। कुछ पॉलिटिकल पार्टी और संगठन के बारे में अक्‍सर बोलते हैं और यहां के युवा 👨 उत्‍साहित हो जाते हैं।

– उसी तरह से नेपाल में भी ग्रेटर नेपाल की बात वहां के पॉलिटिकल पार्टी करते हैं।

– वे मानते हैं कि पूरा उत्‍तराखंड, हिमाचल प्रदेश का कुछ हिस्‍सा, इधर सिक्किम उन्‍हीं का है, जिसे इंडिया ने हड़पा हुआ है।

– इसी वजह से संसद में नया मैप पास होने से वहां लोगों ने दीवाली मनाई। उन्‍हें लग रहा है कि जीत का पहला कदम पार कर लिया।



———————–
3. भारतीय मूल के किस अमेरिकी Soil scientist (मिट्‌टी के विशेषज्ञ) को ‘विश्‍व खाद्य 🥘🍔 पुरस्‍कार🏆 (World food award) 2020 मिला?

a. डॉ. रतन लाल
b. डॉ. श्‍याम सुन्‍दर
c. डॉ. रमेश शर्मा
d. डॉ. एम. डी. अग्रवाल

Answer: a. डॉ. रतन लाल

– डॉ. रतन लाल अब तक करीब 50 करोड़ किसानों 👨‍🌾 की मदद कर चुके है।

– डॉ. रतन लाल फसलों के लिए ऐसी तकनीक लेकर आये है, जिसके प्रयोग से जलवायु परिवर्तन को कम किया जा सकता है।

– डॉ. रतन लाल इसी तकनीकी परिवर्तन को बढ़ावा देने के लिए यह पुरस्‍कार दिया गया है।

– अमेरिकी विदेश मंत्री पोम्पियो ने इस अवार्ड का ऐलान करते हुए उन्‍हें बधाई दी है।



*क्‍या है यह अवार्ड?*🤷


– इस पुरस्‍कार की स्‍थापना 1986 में नोबेल शांति पुरस्‍कार नॉर्मन बोरलॉग ने की थी।

– 1987 से अमेरिकी संस्‍था वर्ल्‍ड फूड प्राइज फाउंडेशन द्वारा यह पुरस्‍कार दिया जा रहा है।



*पहला अवार्ड मिला था भारतीय को*


– यह पुरस्‍कार सबसे पहले इंडियन एग्रीकल्‍चर साइंटिस डॉ. एमएस स्वामीनाथन को मिला।

– डॉ. एमएस स्वामीनाथन 1987 में सम्‍मानित किया गया था, इन्‍हें भारत की हरित क्रांति के जनक भी माना जाता है।



————————————
4. विश्‍व रक्‍तदाता दिवस 💉 (World Blood Donor Day) कब मनाया जाता है?

a. 14 जून
b. 13 जून
c. 12 जून
d. 11 जून

Answer: a. 14 जून

– यह दिवस हर साल 14 जून को मनाया जाता है, यह दिवस पहली बार 2004 में मनाया गया था।

– विश्‍व रक्‍तदाता दिवस का उद्देश्‍य रक्‍तदान को बढ़ावा देना है।

– 14 जून को ब्‍लड ग्रुप का पता लगाने वाले कार्ल लैंडस्‍टीनर का जन्‍मदिन होता है।

– कार्ल लैंडस्‍टीनर को 1930 में नोबल पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया।

– इसलिए इस दिन को विश्‍व रक्‍तदाता दिवस के रूप में मनाते है।



———————————-
5. कोविड-19 की किस संभावित दवा 💊के उत्‍पादन के लिए भारतीय कंपनी डॉ. रेड्डीज ने गिलीड साइंसेज से समझौता किया है?

a. रेमडेसिविर
b. हाइड्रॉक्‍सीक्‍लोरोक्‍व‍िन
c. पैरासीटामॉल
d. इनमें से कोई नहीं

Answer: a. रेमडेसिविर

– इसके तहत डॉ. रेड्डीज को रेमडेसिविर के उत्‍पादन और भारत सहित दुनिया के 127 देशों में बिक्री का अधिकार मिलेगा।

– डॉ. रेड्डीज को गिलीड साइंसेज की तरफ से इस दवा के उत्‍पादन के लिए तकनीकी हस्तांतरण किया जाएगा।

– भारत 🇮🇳 इस समय रेमडेसिविर का विनिर्माण नहीं करता है।

– दरअसल, अमेरिका के दवा नियामक फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) ने रेमडेसिविर को कोविड-19 के मरीजों के इलाज में आपातकालीन उपयोग की स्वीकृति दी है।



———————————-
6. US मिलिटरी अकेडमी (West Polint) से ग्रेजुएट होने वाली पहली सिख महिला👩 कौन है?

a. अनमोल नारंग
b. अनामिका सूद
c. एश्‍वर्या सिंह सिद्धु
d. इनमें से कोई नहीं

Answer: a. अनमोल नारंग

– उन्होंने वेस्ट प्वॉइंट मिलिट्री एकेडमी से न्यूक्लियर 💣 इंजीनियरिंग 👷‍♀️ में चार साल की डिग्री पूरी की है।

– राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की मौजूदगी में शनिवार को उनकी ग्रेजुएशन सेरेमनी होगी।
– वह अमेरिकन एयरफोर्स में सेकंड लेफ्टिनेंट का पद संभालेंगी।



————————-
7. पाकिस्‍तान 🇵🇰 ने वित्‍तीय वर्ष 2020-21 के रक्षा बजट में कितनी बढ़ोत्‍तरी की है?

a. 10 प्रतिशत
b. 11 प्रतिशत
c. 12 प्रतिशत
d. 15 प्रतिशत

Answer: c. 12 प्रतिशत

– पाकिस्तान की इमरान खान सरकार ने 12 जून को फाइनेंशियल ईयर 2020-21 के लिए बजट पेश किया।

– कुल बजट 7 हजार 140 अरब पाकिस्तानी रुपए है।

– पाकिस्‍तान ने रक्षा खर्च 12% बढ़ाकर 1 हजार 300 अरब पाकिस्तानी रुपए किया है।

– इंडियन करेंसी में इसे कंवर्ट करें तो यह 59,800 करोड़ रुपया होगा।

– भारत ने 2020-21 के बजट में रक्षा बजट 6% बढ़ाकर 3.37 लाख करोड़ रुपए किया था।

– इसमें अगर पेंशन की राशि जोड़ दी जाए तो कुल बजट 4.7 लाख करोड़ का है।

– तो पाकिस्‍तान का डिफेंस बजट भारत के डिफेंस बजट के मुकाबले सिर्फ 13 फीसदी है।



————————-
8. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड-19 पेशेंट के इलाज में हाइड्रोक्‍सीक्‍लोरोक्‍वीन और रेमडेसिविर दवा 💊 के उपयोग की नई गाइडलाइन क्‍या बनाई है?

Answer:
– संक्रमण का शुरूआती इलाज हाईड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन से होगा.
– गंभीर मरीजों को यह दवा नहीं दी जाएगी.
– इमरजेंसी में एंटी वायरल दवा रेमडेसिविर दी जाएगी.

– मंत्रालय ने संक्रमण के शुरूआती स्टेज में मरीजों को मलेरिया के इलाज में दी जाने वाली दवा हाईड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन देने का सुझाव दिया है।

– हालांकि, पुराने प्रोटोकॉल में बदलाव करते हुए गंभीर मरीजों 🏥 को एजिथ्रोमाइसीन के साथ हाईड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवा 💊देने पर रोक लगा दी है।

– मंत्रालय ने कहा कि क्लीनिकल ट्रायल में इसके फायदे नहीं दिखे हैं। इसका मरीज के स्वास्थ्य पर निगेटिव असर हो सकता है।

– इमरजेंसी में एंटी वायरल दवा रेमडेसिविर दी जाएगी



———————————–
9. अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (AGEL) को दुनिया के सबसे बड़े सोलर प्रोजेक्‍ट के लिए भारतीय सौर ऊर्जा निगम (एसीसीआई) से कितने करोड़ रुपये का कॉन्‍ट्रेक्‍ट मिला है?

a. 25000 करोड़
b. 35000 करोड़
c. 45000 करोड़
d. 55000 करोड़

Answer: c. 45000 करोड़

– कंपनी इस कॉन्‍ट्रेक्‍ट के तहत 8 गीगावाट के सोलर प्रोजेक्‍ट का डेवलपमेंट करेगी।

– कंपनी वहीं दो गीगावाट के अतिरिक्‍त सोलर सेल और मॉड्यूल विनिर्माण क्षमता की स्‍थापना करेगी।

– कंपनी इस कॉन्‍ट्रेक्‍ट के साथ 2025 तक 25 गीगावाट उत्‍पादन क्षमता तैयार करेगी।

– कंपनी की अगले पांच वर्षों में नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में 1,12,000 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना है।

– इस प्रोजेक्‍ट के शुरू होने पर जीवनकाल में कार्बन डाईऑक्साइड के उत्सर्जन में 90 करोड़ टन की कमी आएगी।



*अडानी ग्रुप*


अध्‍यक्ष: गौतम अडानी
हेड क्‍वाटर: अहमदाबाद
स्‍थापना: 20 July 1988



———————————–
10. रिलायंस जियो प्‍लेटफॉर्म में निवेश की संख्‍या बढ़कर दस हो गई, इसके दो नए निवेशक 👩‍⚖️🧔 कौन हैं?

a. TGP और केटरटन
b. गूगल और आईबीएम
c. IBM और TGP
d. टिक टॉक और गूगल

Answer: a. TGP और केटरटन

– 13 जून को दो निवेशकों ने इसमें निवेश की घोषणा की।

– अमेरिकी 🇺🇲 कंपनी TGP ने 0.93 प्रतिशत का स्‍टेक खरीदने की बात कही है। इसके लिए उसने 4,546.80 करोड़ रुपए का निवेश करेगा।

– जबकि केटरटन ने 0.39 प्रतिशत हिस्‍सा 1,894.50 करोड़ रुपए में खरीदने का ऐलान किया।

– जिन कंपनियों को अब तक जियो प्लेटफॉर्म में हिस्सेदारी बेची गई उसमें फेसबुक, सिल्वर लेक, विस्टा इक्विटी पार्टनर्स, जनरल अटलांटिक, केकेआर, मुबादला, एडीआईए और आज को मिलाकर टीपीजी का समावेश है।



—————————————-
11. उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में बाल मजदूरों को शिक्षित 👨‍🎓 करने के लिए कौन सी योजना शुरू की है?

a. ‘बाल मजदूर योजना’
b. ‘बाल श्रमिक विद्या योजना’
c. ‘बाल श्रमिक धन योजना’
d. ‘बाल मजदूर भारत योजना’

Answer: b. ‘बाल श्रमिक विद्या योजना

– इसका मकसद है बाल 👨 मजदूरी से अलग कर पढ़ाई करवाना।

– यूपी सरकार इस योजना के तहत चयनित लड़के 👨 और लड़कियों 👧 को 1000 और 1200 रुपये मासिक मदद दी जायेगी।

– जो बच्‍चे क्‍लास 8, 9 और 10 पास कर लेते है, तो प्रत्‍येक क्‍लास पास करने पर 6000 रुपये दिये जायेंगे।

– इस योजना से 57 जिलों के कुल 2000 बच्‍चे को प्रथम चरण में लाभ मिलेगा।

– इसके अलावा इन बच्‍चों के परिवार को केंद्र व राज्‍य सरकार की योजनाओं का लाभ होगा।



———————————–
12. ड्रग 💊 तस्‍करी के आरोप में किस देश की अदालत ने ऑस्‍ट्रेलियाई युवक को मौत की सजा सुनाई है?

a. भारत
b. चीन
c. यूएसए
d. फ्रांस

Answer: b. चीन

– चीन की अदालत के इस कदम से ऑस्‍ट्रेलिया और चाइना के बीच संबंध और ज्‍यादा बिगड़ सकते हैं।

– दोनों देशों के बीच पहले से ही तनाव चल रहा है।

– कैम गिलेस्पी नामक शख्स को 10 जून को सजा सुनाई गई है।

– इस पर ऑस्‍ट्रेलियन विदेश मंत्रालय ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए इस सजा का विरोध किया है।


➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖


14 June MCQ Current Affairs


*🔸प्रश्न 1. भारतीय मूल के अमेरिकी सॉइल साइंटिस्ट डॉ. रतन लाल को वर्ष 2020 के किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?*
वर्ल्ड फूड अवार्ड
ऑस्कर अवार्ड
बाफ्टा अवार्ड
अमेफ्टा अवार्ड

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: वर्ल्ड फूड अवार्ड – भारतीय मूल के अमेरिकी सॉइल साइंटिस्ट डॉ. रतन लाल को वर्ष 2020 के वर्ल्ड फूड अवार्ड से सम्मानित किया गया है. जो की कृषि क्षेत्र का नोबेल पुरस्कार माना जाता है.

*🔸प्रश्न 2. निम्न में से किस बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए “आईडिलाइट्स मॉनसून मैजिक बोनांजा” स्कीम लांच की है?*
भारतीय स्टेट बैंक
यस बैंक
आईसीआईसीआई बैंक
केनरा बैंक

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: आईसीआईसीआई बैंक – आईसीआईसीआई बैंक ने हाल ही में अपने ग्राहकों के लिए “आईडिलाइट्स मॉनसून मैजिक बोनांजा” स्कीम लांच की है. जिसके बैंक के ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए कई ऑफर्स और स्पेशल डिस्काउंट दिया जायेगा.

*🔸प्रश्न 3. इनमे से किस भाषा के प्रसिद्ध शायर आनंद मोहन जुत्शी उर्फ गुलजार देहलवी का हाल ही में 93 साल की उम्र में निधन हो गया है?*
हिंदी
तमिल
उर्दू
तेलगु

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: उर्दू – प्रसिद्ध उर्दू शायर आनंद मोहन जुत्शी उर्फ गुलजार देहलवी का हाल ही में 93 साल की उम्र में निधन हो गया है. गुलजार देहलवी यानि पंडित आनंद मोहन जुत्शी की शायरी में हमेशा गंगा-जमुनी तहजीब की झलक मिलती है.

*🔸प्रश्न 4. इनमे से किस बैंक ने ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए ‘समर ऑफर्स’ लांच किया है?*
एचडीएफसी बैंक
यस बैंक
केनरा बैंक
भारतीय स्टेट बैंक

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: एचडीएफसी बैंक – एचडीएफसी बैंक ने हाल ही में ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए ‘समर ऑफर्स’ लांच किया है. जिसके तहत डिस्काउंट, नो-कॉस्ट ईएमआई, नो डाउन पेमेंट, कैशबैक, रिवॉर्ड प्वॉइंट्स समेत कई ऑफर ग्राहकों को मिलेंगे.

*🔸प्रश्न 5. सेकेंड लेफ्टिनेंट अनमोल नारंग अमेरिकी मिलिट्री एकेडमी से ग्रेजुएट होने वाली _____ सिख बनाने वाली है?*
पहली
दूसरी
तीसरी
चौथी

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: पहली – सेकेंड लेफ्टिनेंट अनमोल नारंग अमेरिकी मिलिट्री एकेडमी से ग्रेजुएट होने वाली पहली सिख बनाने वाली है. अनमोल नारंग ने वेस्ट प्वॉइंट मिलिट्री एकेडमी से न्यूक्लियर इंजीनियरिंग में 4 वर्ष की डिग्री पूरी की है.

*🔸प्रश्न 6. भारत के किस राज्य के गिर के जंगलो में पाए जाने वाले एशियाई शेरों की संख्या 2015 के मुकाबले बढ़कर 674 हो गई है?*
केरल
गुजरात
महाराष्ट्र
केरल

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: गुजरात – भारत के गुजरात राज्य के गिर के जंगलो में पाए जाने वाले एशियाई शेरों की संख्या 2015 के मुकाबले बढ़कर 674 हो गई है. इस गिर के जंगलो में 137 शावक भी मौजूद हैं. जिसमे अतिरिक्त 22 ऐसे शेर मौजूद हैं.

*🔸प्रश्न 7. हॉलीवुड की किस एकेडमी ने ऑस्कर नॉमिनेशन में डाइवर्सिटी को बढ़ावा देने के लिए नए पात्रता नियमों को लागू करने की घोषणा की है?*
मोशन पिक्चर्स एकेडमी
डिज्नी पिक्चर्स एकेडमी
पिक्सेर पिक्चर्स एकेडमी
ड्रीमवर्क्स पिक्चर्स एकेडमी

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: मोशन पिक्चर्स एकेडमी – हॉलीवुड की मोशन पिक्चर्स एकेडमी ने हाल ही में ऑस्कर नॉमिनेशन में डाइवर्सिटी को बढ़ावा देने के लिए नए पात्रता नियमों को लागू करने की घोषणा की है. जिसके तहत एक बेस्ट पिक्चर कैटेगरी में नॉमिनेशन की संख्या का निर्धारण की जाएगी.

*🔸प्रश्न 8. हाल ही में किस राज्य सरकार ने पहली से 5वी तक की कक्षा के बच्चों के लिए ऑनलाइन क्लास पर प्रतिबंध लगा दिया है?*
गुजरात सरकार
महाराष्ट्र सरकार
दिल्ली सरकार
कर्नाटक सरकार

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: कर्नाटक सरकार – कर्नाटक सरकार ने हाल ही में पहली से 5वी तक की कक्षा के बच्चों के लिए ऑनलाइन क्लास पर प्रतिबंध लगा दिया है. साथ ही सरकार ने घोषणा की है की ऑनलाइन कक्षाओं के नाम पर अतिरिक्त फीस वसूलने वाले स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.


*🔸प्रश्न 9. दुनिया के सबसे उम्रदराज क्रिकेटर वसंत रायजी का हाल ही में कितने वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?*
50 वर्ष
60 वर्ष
80 वर्ष
100 वर्ष

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: 100 वर्ष – दुनिया के सबसे उम्रदराज क्रिकेटर वसंत रायजी का हाल ही में 100 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. हाल ही में 26 जनवरी को वे 100 साल के हुए थे. उनके निधन पर बीसीसीआई और सचिन तेंदुलकर समेत कई पूर्व क्रिकेटरों ने उनके निधन पर दुख जताया है.

*🔸प्रश्न 10. 14 जून को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?*
विश्व महिला दिवस
विश्व सेना सुरक्षा दिवस
विश्व रक्तदान दिवस
विश्व शिशु दिवस

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: विश्व रक्तदान दिवस – 14 जून को विश्वभर में विश्व रक्तदान दिवस (World Blood Donor Day) मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य रक्तदान को बढ़ावा देना है. यह दिवस पहली बार साल 2004 में मनाया गया था.


➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖





*🌄 समाचार सुप्रभात🗞*



   *14 जून, 2020 रविवार*

           



*🛎Top Headlines*

*◼️PM Modi reviews India's response to COVID-19*

*◼️Home Minister to hold meeting to review Covid19 situation in Delhi*

*◼️Loss of smell, taste included as new symptoms of Covid19*

*◼️Union Minister Smriti Irani says govt committed to welfare of poor*

*◼️Govt launches AarogyaPath portal for healthcare supply chain*


*🇮🇳NATIONAL*


*◼️Former Head of Publications Division, Surinder Kaur passes away*

*◼️Nitin Gadkari refutes media reports that MSP of Crops likely to be reduced*

*◼️AYUSH Minister urges everyone to participate in Yoga Day from their home*

*◼️Central Railway launches Robotic ‘CAPTAIN ARJUN’ to intensify screening, surveillance*


 *🌍INTERNATIONAL*



*◼️Coronavirus mutations not expected to alter vaccine efficacy*

*◼️Artificial enlargement of claims by Nepal not based on historical fact or evidence and is not tenable: India*

*◼For getting latest and Educational Update join "Haryana Educational Update" Facebook page*

*◼️‘Lockdowns’ only in red zones: Bangladesh Govt*

*◼️Former Bangladesh Minister Mohammad Nasim passes away at 72*

*◼️Afghanistan welcomes UN Analytical Support, Sanctions Monitoring Team concerning the Taliban*


*🇭🇰STATE*


*Jharkhand CM flags off special train carrying labourers for Border Road Construction Work in Leh*

*◼️Himachal Pradesh govt considering laying the foundation stones of various developmental projects online*

*◼️TN: Covid-19 cases climb to 42,687 with 1989 people tested positive*

*◼️Maharashtra reports 3,427 new COVID-19 cases*

*◼️Petroleum Minister holds meeting with Assam CM on Baghjan issue*


*💰BUSINESS*


*◼️India's foreign exchange reserves surge to cross half-a-trillion mark for 1st time👍🏼*




*💢मुख्य समाचार*


*◼️प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने देश में कोविड-19 से निपटने की तैयारियों पर समीक्षा बैठक की। जांंच और बिस्‍तरों की संख्‍या बढ़ाने पर चर्चा*

*◼️गृहमंत्री अमित शाह कोरोना के बढते मामलों की स्थिति की समीक्षा के लिए नई दिल्ली में उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री से आज बैठक करेंगे*

*◼️सूंघने और स्‍वाद की क्षमता का खत्‍म होना कोरोना वायरस के नए लक्षणों में शामिल*

*◼️केन्‍द्रीय मंत्री स्‍मृति ईरानी ने कहा - सरकार गरीबों के कल्‍याण के लिए प्रतिबद्ध*

*◼️सरकार ने वेब आधारित स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल संबंधी सामग्री की आपूर्ति के लिए आरोग्‍य पथ की शुरूआत की।*


*🇮🇳 राष्ट्रीय,*


*◼️केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने फसलों का न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य घटाने की खबरों को खारिज किया*

*◼️देश के दूसरे हिस्सों में फंसे जम्मू-कश्मीर के 1 लाख 32 हज़ार 841 लोगों की अब तक प्रदेश में वापसी हो चुकी है*

*◼सभी तरह की लेटेस्ट विविध एवं शैक्षणिक खबरों के लिए "हरियाणा एजुकेशनल अपडेट" फेसबुक पेज ज्वाइन करें*

*◼️वीडियो ब्‍लॉगिंग प्रतियोगिता 'माई लाइफ माई योगा' की प्रविष्टियां भेजने की अंतिम तारीख 21 तक बढ़ा दी गई*

*◼️केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री ने कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि के क्षेत्र में क्रांतिकारी सुधार किए*

*◼️भारतीय विदेशी मुद्रा भंडार आठ अरब 22 करोड़ डॉलर बढ़कर पहली बार पांच खरब डॉलर से अधिक हुआ👍🏼*


*🌍अंतरराष्ट्रीय*


*◼️विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन ने दुनिया के देशों से आग्रह किया--वे कोविड-19 के लिए तैयार किये जा रहे टीके को सभी देशों के साथ साझा करने का संकल्‍प लें*


*🇭🇰राज्य समाचार*


*◼️तमिलनाडु में संक्रमित लोगों की संख्‍या बढ़कर 42687 हो गई है*

*◼️जम्मू-कश्मीर में 6वां अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस 21 जून को श्रीनगर के राजबाग में सुबह 6 से 7 बजे के बीच आयोजित होगा*

*◼️महाराष्ट्र सरकार ने निजी प्रयोगशालाओं के कोविड-19 परीक्षणों की दरों में कमी कर दी है*

*◼️जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने बांदीपोरा-श्रीनगर राजमार्ग पर आतंकवादियों के आईईडी विस्फोटक को नष्ट किया*

*◼️भारतीय चिकित्‍सा पद्धति 'सिद्ध' कोविड-19 के मामले में उपयोगी पाई गई*

*◼️नीति आयोग के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी ने फिइनेंशियल टेक्‍नॉलाजी फर्म्स को अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए स्‍थानीय भाषा के इस्‍तेमाल का सुझाव दिया*


➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖



  * विश्व रक्तदान 💉 दिवस (विश्‍व रक्‍तदाता दिवस) 14 जून – "World Blood Donor Day"*

*🔸विश्व रक्त दाता दिवस 2020:👇*

विश्व रक्त दाता दिवस 2020 पूरे विश्व के बहुत सारे देशों 🌍 में लोगों के द्वारा 14 जून, रविवार को मनाया जा रहा है



*🔸विश्व रक्तदान दिवस (विश्व रक्त 💉 दाता दिवस) का इतिहास:👇*

विश्व रक्तदान दिवस प्रत्येक वर्ष 14 जून को पूरे विश्व के बहुत सारे देशों में लोगों के द्वारा मनाया जाता है इसे विश्‍व रक्‍त दाता दिवस भी कहा जाता है। इसे हर वर्ष 14 जून को 1868 में पैदा हुए “एबीओ रक्त समूह” की खोज करने वाले, नोबेल पुरस्कार विजेता, कार्ल लैंडस्टीनर के जन्मदिन पर मनाया जाता है



*🔸विश्व रक्तदान दिवस क्यों मना🤔 जाता है?👇*

स्वस्थ व्यक्ति के द्वारा स्वेच्छा से और बिना पैसे के सुरक्षित रक्त दाता (इसके उत्पाद सहित) की जरुरत के बारे में लोगों की जागरुकता बढ़ाने के लक्ष्य से वर्ष 2004 में पहली बार इस कार्यक्रम को मनाने की शुरुआत की गयी थी। यह दिन रक्तदान की आवश्यकता के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है।


*🔸विश्व रक्तदान दिवस मनाने की शुरुआत कब 🤷 हुई?👇*

वर्ष 2004 में “विश्व स्वास्थ्य संगठन, अंतरराष्ट्रीय रेड क्रॉस संघ तथा रेड क्रिसेंट समाज” के द्वारा 14 जून को वार्षिक तौर पर मनाने के लिये पहली बार इसकी शुरुआत और स्थापना की गयी थी।


*✍️आखिर ब्लड ट्रांसफ्यूजन (blood transfusion) क्या होता है?*


एक व्यक्ति से रक्त या रक्त के घटकों को दूसरे व्यक्ति‍ में स्थानांतरण करना ब्लड ट्रांसफ्यूजन कहलाता है. यह शरीर में रक्त की आपूर्ति करने के लिए किया जाता है. अक्सर शरीर में रक्त की कमी होने पर ब्लड ट्रांसफ्यूजन की जरूरत पड़ती है. ब्लड को ट्रान्सफर एक सुई या पतली ट्यूब के जारिए एक नस में किया जाता है. इसमें लगने वाला समय निर्भर करता है कितना खून चढ़ाना है.



 विश्व रक्तदाता 💉 दिवस 2020

*वर्ष 2004 से अब तक के सभी विश्व रक्तदान दिवस की थीम (विषयवस्तु):👇*

*वर्ष - थीम (विषयवस्तु)*

🔹विश्व रक्तदाता दिवस 2020 नारा
इस वर्ष विश्व रक्तदान दिवस पर ये नारा दिया गया है...
*रक्त दें और दुनिया को एक सेहतमंद जगह बनाएं*

🔹2019 'सभी के लिए सुरक्षित रक्त'
🔹2018 'रक्त हमें सभी से जोड़ता है'
🔹2015 “मेरा जीवन बचाने के लिये धन्यवाद।”
🔹2014 “माताओं को बचाने के लिये रक्त बचायें।”
🔹2013 “जीवन का उपहार दें:रक्त-दान करें।”
🔹2012 “हर खून देने वाला इंसान हीरो होता है।”
🔹2011 “अधिक रक्त, अधिक जीवन।”
🔹2010 “विश्व के लिये नया रक्त।”
🔹2009 “रक्त और रक्त के भागों का 100% गैर-वैतनिक दान को प्राप्त करना।”
🔹2008 “नियमित रक्त दें।”
🔹2007 “सुरक्षित मातृत्व के लिये सुरक्षित रक्त।”
🔹2006 “सुरक्षित रक्त के लिये विश्वव्यापी पहुँच को सुनिश्चित करने के लिये प्रतिबद्धता।”
🔹2005 “रक्त के आपके उपहार को मनायें।”
🔹2004 “रक्त जीवन बचाता है। मेरे साथ रक्त बचाने की शुरुआत करें”

👇👇👇

 *किन लोगों को रक्तदान नहीं ❎करना चाहिए?*


*🔸यदि आपको निम्नलिखित परेशानियाँ हैं तो कृपया रक्तदान न करें:-*

🔹यदि आपका एचआईवी (HIV) या हेपेटाइटिस परीक्षण सकारात्मक हैं।
🔹यदि हाल ही में, आपने टैटू गुदवाया हो।
🔹यदि आप किसी भी रक्त के थक्के संबंधी विकार से पीड़ित हो।
🔹यदि आपको पिछले छह से बारह महीनों में दिल ♥️का दौरा पड़ा हो।
🔹यदि आप गर्भवती 🤰 हैं।
🔹यदि आप अंतःशिरा दवाओं 💊 का दुरुपयोग करते हो।
🔹यदि हाल ही में, आपको मलेरिया का हुआ हो।
🔹यदि आपने पिछले वर्ष के दौरान खून💉, प्लाज्मा या अन्य रक्त घटकों को प्राप्त किया हो।
🔹यदि आपने पिछले वर्ष कार्डियक ♥️ सर्जरी 👨‍⚕️ करवाई हो।
🔹यदि आप हृदय ♥️ रोग की दवाओं 💊 का,सेवन कर रहे हो।
🔹यदि आपने हाल ही में गर्भपात करवाया हो।
🔹यदि आपने कैंसर 🎗️के उपचार हेतु कीमोथेरेपी/विकिरण प्राप्त की हो।
🔹यदि आप मध्यम या गंभीर तरह की रक्ताल्पता से पीड़ित हो।



*🔸रक्तदान से पहले ज़रूरी सावधानियॉ क्या हैं?*

🔹अधिक से अधिक मात्रा में पानी 💦 तथा तरल पदार्थों का सेवन करें।
🔹कैफीन युक्त पेय पदार्थों के सेवन से बचें।
🔹किसी भी तरह की प्रतिक्रियाओं के जोखिम को कम करने के लिए अच्छी तरह से खाएं🍱। आपको आयरन से भरपूर खाद्य पदार्थों का सेवन करने की सलाह दी जाती है।


*🔸रक्तदान के सम्बन्ध में चिकित्सा विज्ञान👨‍🔬:*

आमजन को यह पता होना चाहिए कि मनुष्य के शरीर में रक्त बनने की प्रक्रिया हमेशा चलती रहती है और रक्तदान से कोई भी नुकसान नहीं होता बल्कि यह तो बहुत ही कल्याणकारी कार्य है जिसे जब भी अवसर मिले संपन्न करना ही चाहिए।
रक्तदान के सम्बन्ध में चिकित्सा विज्ञान कहता है, कोई भी स्वस्थ्य व्यक्ति जिसकी उम्र 16 से 60 साल के बीच हो, जो 45 किलोग्राम से अधिक वजन का हो और जिसे जो एचआईवी, हेपाटिटिस बी या हेपाटिटिस सी जैसी बीमारी न हुई हो, वह रक्तदान कर सकता है।

एक बार में जो 350 मिलीग्राम रक्त दिया जाता है, उसकी पूर्ति शरीर में चौबीस घण्टे के अन्दर हो जाती है और गुणवत्ता की पूर्ति 21 दिनों के भीतर हो जाती है। दूसरे, जो व्यक्ति नियमित रक्तदान करते हैं उन्हें हृदय सम्बन्धी बीमारियां कम परेशान करती हैं।
रक्त की संरचना ऐसी है कि उसमें समाहित लाल रक्त कोशिकाएँ तीन माह में (120 दिन) स्वयं ही मर जाते हैं, लिहाज़ा प्रत्येक स्वस्थ्य व्यक्ति तीन माह में एक बार रक्तदान कर सकता है। जानकारों के मुताबिक आधा लीटर रक्त तीन लोगों की जान बचा सकता है।
चिकित्सकों के मुताबिक रक्त का लम्बे समय तक भण्डारण नहीं किया जा सकता है।

*╔═════════════════════╗* 


⚜️ *अगर आपको Post अच्छी लगी हो तो दूसरे लोगों को भी शेयर कीजिए।*

*༺ ━━━━━ •ஜ• ❈ •ஜ• ━━━━━ ༻*