सौजन्य:- डीबी लाइव ( आज का इतिहास)


                  सौजन्य:- डीबी लाइव (आज की प्रमुख ख़बरें)





*13 जून के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव👉*

🔅 श्री ई० एम० एस० नंबूदरीपाद जयन्ती (कन्फर्म नहीं )।
🔅 मेजर मनोज तलवार शहीदी दिवस।
🔅 अंतर्राष्ट्रीय अल्बिनिज्म ( रंगहीनता ) जागरूकता दिवस ।
________________________________________


*🌄 समाचार सुप्रभात🗞*



   *13 जून 2020, शनिवार*
           

*📓13th JUNE 2020 CURRENT AFFAIRS📓*

👉आज का ZeRo to HeRo Current Affairs (यानी कि डिटेल्स में करंट अफेयर्स)💯💯

*Total detail Questions - 12*


1. भारत 🇮🇳– नेपाल 🇳🇵 सीमा पर फायरिंग 🔫 में एक Indian की मौत ⚰️ और चार घायल हो गए, यह घटना किस राज्‍य के नजदीक इंटरनेशनल बॉर्डर पर हुई?

a. उत्‍तर प्रदेश
b. उत्‍तराखंड
c. बिहार
d. सिक्किम

Answer: c. बिहार

– इंडिया 🇮🇳 और नेपाल 🇳🇵के रिलेशन पिछले एक साल से ठीक नहीं हैं।

– और पिछले तीन महीने में दोनों देशों के संबंध बेहद खराब हो चुके हैं।


*कहां हुई फायरिंग की घटना?*🤷

– 12 जून को बिहार के सीतामढ़ी जिले से सटे हुए इंटरनेशन बॉर्डर पर यह घटना हुई।

– यहां पर बॉर्डर पर फायरिंग की घटना हुई है।

– नेपाल बॉर्डर पर SSB 👮‍♂️ तैनात है। उसके डीजी ने कहा है कि यह घटना इंडियन टेरेटरी में नहीं, बल्कि नेपाली टेरेटरी में हुई है।

– आमतौर पर इंडिया नेपाल की बॉर्डर ओपेन रहती है, लेकिन इस वक्‍त बॉर्डर 🛃 क्‍लोज है। नेपाल को डर है कि कोरोना वायरस इंडिया 🇮🇳 से नेपाल में काफी फैल सकता है। इसलिए उसने सीमा बंद की हुई है।

– हजारों लोग अभी भी इंडिया से नेपाल और नेपाल से इंडिया जा रहे हैं।

– इतनी सिक्‍योरिटी फोर्स 👮‍♂️ नहीं है कि दोनों देश लोगों के मूवमेंट को रोक दे।

– बॉर्डर पर कोई बाड़ (फेंसिंग) भी नहीं लगा हुआ है।

– बॉर्डर इलाके में दोनों तरफ रोटी-बेटी का का संबंध है। नेपाल से काम करने इंडिया आते हैं और इंडिया से काम करने नेपाल जाते हैं।

– दोनों तरफ शादियां 👰 होती हैं। इंडिया के युवक-युवतियों 👰 की शादी नेपाल 🇳🇵में और नेपाल के युवक-युवतियों की शादी इंडिया में होती है, बॉर्डर इलाके में।

– कुछ इंडियन अपने रिश्‍तेदार 👩‍❤️‍👨 से मिलने के लिए बॉर्डर क्रॉस करके नेपाल 🇳🇵 की सीमा के अंदर गए थे।

– उसी दौरान नेपाली आर्म्‍ड फोर्स (नेपाली पुलिस) 👮‍♂️ से बहस हुई। उसने वापस इंडिया🇮🇳  जाने को कहा।

– इस बात पर विवाद हुआ,  इसके बाद कुछ इंडियंस को बुला लिए और काफी लोग इकट्ठा हो गए।

– फिर नेपाली🇳🇵 पुलिस 👮‍♂️ने फायरिंग कर दी।

– मौके पर ही एक भारतीय  की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। एक इंडियन को पकड़कर नेपाली पुलिस अपने साथ ले गई।

– हालांकि उसे अगले दिन यानी 13 जून की सुबह 🌄 छोड़ दिया गया।

– इंडिया की ओर से SSB का कहना है कि यह लोकल इश्‍यू है, कंट्री टू कंट्री या फोर्स का मामला नहीं है।

– इस इश्‍यू की वजह से बॉर्डर पर टेंशन 🤯 नहीं हुई है।

– बयानों से लगता है कि इंडिया इस इश्‍यू को डाउन करने को कोशिश कर रहा है।

– हालांकि नेपाली पुलिस चाहती तो किसी की हत्‍या करने की नौबत नहीं आ सकती थी।  ज्यादा से ज्यादा यह हो सकता था कि नेपाली पुलिस 👮‍♂️ हिरासत में ले सकती थी।

– या फिर इंडियन पुलिस को सौंप देते।
– लेकिन इस तरह से टेंशन करना अजीब बात है।

—–
*भारत🇮🇳 – नेपाल🇳🇵 का इंटरनेशनल बॉर्डर?*

– नेपाल 🇳🇵के साथ भारत🇮🇳  की 1850 किलोमीटर लंबी सीमा लगती है।

– सीमावर्ती राज्‍य – उत्‍तराखंड, उत्‍तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और सिक्किम।

– भारतीय विदेश मंत्रालय के अनुसार 60 लाख नेपाल भारत में काम करते हैं और रहते हैं।

– लॉकडाउन के दौरान 15 लाख नेपाली वापस अपने देश गए।

– नेपाल हमारा अच्‍छा पड़ोसी देश रहा है। लेकिन अब रिलेशन खराब हो रहे हैं।


—–
2. नेपाल 🇳🇵 की संसद के निचले सदन ने भारत 🇮🇳 के किस हिस्‍से को अपने मैप 🗺️ में शामिल करने के संविधान संशोधन को मंजूरी  दे दी?

a. लिपुलेख
b. कालापानी
c. लिंपियाधुरा
d. उपरोक्‍त सभी

Answer: d. उपरोक्‍त सभी (लिपुलेख, कालापानी, लिंपियाधुरा)


– इन जगह को नेपाल अपना बता रहा है। उसका कहना है कि अंग्रेज सरकार और नेपाल के राजा के बीच सुगौली समझौते का  हवाला दे रहा है।

– नेपाल हमारा अच्‍छा पड़ोसी देश रहा है। लेकिन अब रिलेशन खराब हो रहे हैं।




*नेपाल 🇳🇵से कैसे खराब हुए संबंध 💔*


– नेपाल पहले इंडिया के इंफ्लूएंस में रह चुका है।

– इस इंफ्लूएंस का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि नेपाल में मोनार्की (राजशाही) को खत्‍म करने में भारतीय खूफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालेसिस विंग (रॉ) की बड़ी भूमिका था।

– यह रॉ के ही पूर्व स्‍पेशल डायरेक्‍टर अमर भूषण ने अपनी बुक ‘Inside Nepal’ में इसका खुलासा किया है। (News Cliping – DNA)

– इसके अलावा एक और बुक है ‘The Nepal Nexus’ उसमें जर्नलिस्‍ट सुधीर शर्मा ने भी इस बात को कहा है।

– तो RAW  की बड़ी भूमिका नेपाल में रही है।


– इधर, दशकों से चीन की कोशिश की थी कि नेपाल की सरकार पर उसका इंफलूएंस यानी प्रभाव हो।

– 2015 में जब नया संविधान लागू हो रहा था, उसी समय से इंडिया के साथ नेपाल का टेंशन होने लगा।

– मामला वहां के मधेसी लोगों से जुड़ा हुआ था। वे संविधान में अपने लिए कुछ डिमांड कर रहे थे।

– इसके बाद नेपाल 🇳🇵 ने आरोप लगाया था कि इंडिया 🇮🇳 ने कई महीनों तक नाकाबंदी कर दी। उसका आरोप था कि इंडिया, नेपाल के संविधान को लेकर हस्‍तक्षेप कर रहा है।

– हालांकि इंडियन गवर्नमेंट ने इसका खंडन किया था।

—-
*इंडिया🇮🇳- नेपाल 🇳🇵के बीच असल विवाद शुरू हुआ*

– ईयर 2016 में। जब केपी शर्मा ओली की सरकार गिर गई थी।

– The हिन्‍दू की रिपोर्ट (16 जुलाई 2016) के मुताबिक उस समय UCPN-Maoist पार्टी के प्रमुख पुष्‍प कमल दहल ‘प्रचंड’ ने सरकार से समर्थन वापस ले लिया था।

– तब केपी शर्मा ओली ने इस मामले में सीधे तौर पर इंडिया के इंटरफेरेंस (दखलअंदाजी) का आरोप लगा दिया।

– ओली का कहना था कि उनकी सरकार के गिरने की नौबत इंडिया की वजह से हुई।

– हालांकि इंडिया ने इस आरोप को खारिज कर दिया और कहा कि नेपाल की पॉलिटिकल क्राइसिस में इंडिया की भूमिका नहीं है।

– इसके बाद पुष्‍प कमल दहल की सरकार बन गई।


– हालांकि इसके बाद फरवरी 2018 में केपी शर्मा ओली फिर से नेपाल के प्राइम मिनिस्‍टर बने, प्रचंड की पार्टी के समर्थन से।

– इसके बाद से ही चीन 🇨🇳 का प्रभाव नेपाल में बढ़ने लगा।

– इसके साथ ही इंडिया 🇮🇳 के खिलाफ पब्लिक का सेंटिमेंट भी भड़कने लगा।

– 2019 में चीनी राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग ने नेपाल विजिट की।

– इसके बाद तो नेपाल 🇳🇵 ने इंडिया 🇮🇳 के एगेंस्‍ट रुख कर लिया।

––
– लेकिन अप्रैल 2020 में एक बार फिर से नेपाल में पॉलिटिकल क्राइसिस शुरू हो गई।
– प्रचंड ने केपी शर्मा ओली से समर्थन वापस लेने की बात की।

– अब अपनी सरकार बचाने के लिए केपी शर्मा ओली चीन के पास पहुंच गए।

– यहां यह बात ध्‍यान रखनी होगी कि ओली 2016 में कह चुके थे कि उस वक्‍त उनकी सरकार इंडिया की वजह से गिरी थी।


– अब यहां से नेपाली पॉलिटिकल 🚨 क्राइसिस में चीन 🇨🇳 की बड़ी भूमिका सामने आती है।

– ये रही काठमांडु पोस्‍ट की रिपोर्ट।

– एक और रिपोर्ट है दी हिन्‍दू की।

– इसके अनुसार इस साल अप्रैल मई के बीच में जब केपी शर्मा ओली की सरकार को पुष्‍प कमल 💮 दहल प्रचंड ने चुनौती दी। मतलब कि सरकार गिराने की।

– तब चीनी राजदूत ने वहां की तमाम पार्टियों को बुलाया।

– प्रचंड और ओली के बीच समझौता करवाया। और तब यह सरकार बच सकी।

—–
– यहीं से इंडिया🇮🇳 -नेपाल 🇳🇵के रिलेशन बेहद खराब 😕 हो गया।

– जब 8 मई को इंडियन डिफेंस 🥋 मिनिस्‍टर राजनाथ सिंह ने लिपुलेख-धारचुला पास के रोड को इनॉगरेट किया, तब नेपाल 🇳🇵 ने आपत्ति 😡जताई।

– नेपाल ने नया मैप 🗺️ जारी किया और उसमें इंडिया के तीन जगह – लिपुलेख, कालापानी और लिंपियाधुरा को शामिल दिखाया।

– इधर, इंडियन गवर्नमेंट ने नेपाल की कंपनियों को पाम आयल 🛢️ का दिया हुआ लाइसेंस कैंसिल कर दिया। नेपाल से पाम-आयल आना बंद हो गया।

—–


*अब हालात 😕 काफी बिगड़ चुके हैं।*


– नेपाल की अजीब स्‍टेटमेंट आई है। ओपेनली कहा है कि हांगकांग 🇭🇰 चीन 🇨🇳का पार्ट है और जो नया कानून ⚖️ चीन ने पास किया है, जिससे हांगकांग की ओटोनोमी खत्‍म हो रही है, उसे भी सपोर्ट किया है।

– इंडिया टुडे 📰 में यह छपा है।

– पाकिस्‍तान 🇵🇰 के अलावा, नेपाल 🇳🇵 अकेला देश होगा कि चीन को हांग्कांग के मुद्दे पर इतना सपोर्ट कर रहा है।

– हम देख रहे हैं कि चीन के मुद्दे पर नेपाली प्रधानमंत्री अचानक बहुत वोकल हो गए हैं इंडिया को लेकर।

– कोरोना को लेकर ओली कह चुके हैं कि इंडियन वायरस ज्‍यादा खतरनाक है, चाइनीज वायरस की तुलना में।

– हाल में यह भी देखा है कि नेपाल के पीएम ने यूपी के सीएम आदित्‍यनाथ योगी और इंडियन आर्मी चीफ को लेकर काफी तीखा बयान दिया।

– कहा कि इंडियन आर्मी चीफ को इंडिया नेपाल रिलेशन पर कमेंट नहीं करना चाहिए।

– क्‍योंकि इंडियन आर्मी चीफ ने कह दिया था कि इंडिया नेपाल मामले में थर्ड पार्टी इंवॉल्‍व है।

– द पायनियर लिखता है कि नेपाल में जो एंटी इंडिया बिल पास हुआ है, यह इंडियन खूफिया एजेंसी रॉ का फेल्‍योर है।

– इंडिया 🇮🇳 को कंसीडर करना होगा कि इंडिया के पास क्‍या ऑप्‍शन है।

– फिलहाल इंडिया, नेपाल के मामले में साइलेंट डिप्‍लोमेसी कर रहा है।

——————————-
– यहां ध्‍यान देना होगा कि हम ज्‍यादातर पड़ोसियों से उलझे हुए हैं।

– पहले से पाकिस्‍तान, इसके बाद चीन के साथ बॉर्डर टेंशन और अब नेपाल।

– बांग्‍लादेश भी सीएए और एनआरसी को लेकर इंडिया को काफी बातें सुना चुका है।
– श्रीलंका में चीन ने हंबनटोटा बंदरगाह लीज पर लेकर अपने कब्‍जे में कर लिया और वहां की सरकार चीनी प्रभाव में है।

– अन्‍य पड़ोसियों की तुलना में बस भूटान, म्‍यांमार और मालदीव से हमारे रिश्‍ते ठीक हैं। हालांकि म्‍यांमार भी चीनी प्रभाव में है।

– यह स्थिति है इंडिया की पड़ोसियों के साथ। पिछले कुछ सालों में यह बदलाव आया है।



——————————-
3. पूर्वी नौसेना कमान (Eastern Naval Command) में नए चीफ ऑफ स्टाफ 👮‍♂️ पर किसकी नियुक्ति की गई?

a. सुनील लांबा
b. एस एन घोरमाडे
c. विश्‍वजीत दासगुप्ता
d. राजेश सक्‍सेना

Answer: c. विश्‍वजीत दासगुप्ता

– वाइस एडमिरल दासगुप्‍ता ने 12 जून को विशाखापट्टनम में कार्यभार संभाला।

– उन्‍होंने वाइस एडमिरल एस. एन. घोरमाडे की जगह ली।

– जिनका एकीकृत मुख्यालय, रक्षा मंत्रालय (नौसेना), नई दिल्ली में कंट्रोलर पर्सनल सर्विसेस में स्थानांतरण हो गया है।

– बिश्वजीत दासगुप्ता को 1985 में भारतीय नौसेना में तैनाती मिली थी।

Chief of the Naval Staff – एडमिरल करमबीर सिंह

वाइस चीफ ऑफ नेवल स्‍टाफ – वाइस एडमिरल जी अशोक कुमार



*Navy के चार कमांड*


– Western Naval Command – Mumbai

– Eastern Naval Command – Visakhapatnam

– Southern Naval Command – Kochi

– Andaman & Nicobar Command – Port Blair



———————————-
4. भारत ने किस देश 🌎 से भगोड़े विजय माल्‍या को शरण न देने की अपील की है?

a. स्विटजरलैंड
b. यूनाइटेड किंगडम
c. वेनेजुएला
d. इटली

Answer: b. यूनाइटेड किंगडम 🇬🇧

– दरअसल, हाल में यूके अदालत ने विजय माल्‍या को भारत में प्रत्‍यर्पण (Extradition) के लिए आदेश सुनाया था।

– सीबीआई भी तैयार थी कि उसे ले आया जाएगा, लेकिन वहां की सरकार ने प्रत्‍यर्पण में देर कर रही थी।

– इसी दौरान भारत को पता चला कि माल्‍या ने तो मानवीय आधार पर यूनाइटेड किंगडम में शरण मांगी है।

– यूके हाईकमीशन का कहना है कि जब तक शरण के मामले को हल नहीं किया जाता है, तब तक विजय माल्‍या का प्रत्‍यर्पण नही होगा।
– अगर विजय माल्‍या के सभी प्रयास विफल हो जाते हैं, तो वह अभी भी यूरोपीय मानवाधिकार न्यायालय में अपील कर सकते हैं।

– अब भारत ने ब्रिटेन से अपील की है कि वह विजय माल्‍या के शरण के प्रस्‍ताव पर विचार न करे।

– माल्या पर भारतीय बैंकों से 9,000 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी  का आरोप है।



————————————-
5. देश का पहला राज्‍य, जहां कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा एक लाख पार कर गया?

a. महाराष्ट्र
b. दिल्‍ली
c. तमिलनाडू
d. उत्‍तर प्रदेश

Answer: a. महाराष्ट्र

– 12 जून 2020 को राज्य में 1,01,141 मरीज हो गए।

– अभी तक महाराष्ट्र एक लाख मरीजों वाला देश का इकलौता राज्य है।

– इनमें एक्टिव मरीज 49,616 हैं।

– राज्य में मृतकों की संख्या 3717 हो गई है।

– वहीं, मुंबई में कुल केस 55,451 हो गए हैं।

– इनमें 28,248 एक्टिव हैं। मृतकों का आंकड़ा 2,044 हो गई है।

– अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक अकेले महाराष्ट्र ने चीन और कनाडा को पीछे छोड़ दिया है।

– चीन में 84,220, जबकि कनाडा में 99,168 केस हैं।

– वैसे भारत में टोटल की संख्‍या तीन लाख से ज्‍यादा हो गई है।

– गुजरात भी कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में शामिल है.

– अहमदाबाद इन दिनों कोरोना का डेथस्पॉट बना हुआ है. अहमदाबाद में हर 100 मामलों में से 7 लोगों की मौत दर्ज की गयी है.



———————————-
6. कोरोना की वजह से हाल ही में किस राज्य सरकार ने शनिवार और रविवार एवं सार्वजनिक अवकाश पर लॉकडाउन 🎈 लागू कर दिया?

a. बिहार
b. गुजरात
c. कर्नाटक
d. पंजाब

Answer: d. पंजाब

– कोरोना महामारी के बीच 11 जून 2020 को पंजाब सरकार ने एक बड़ा ही सख्त फैसला लिया है.

– पंजाब मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिन्‍दर सिंह ने ऐलान किया कि अब हर वीकेंड में दो दिन शनिवार और रविवार को कोई भी दुकान, बाजार व दफ्तर नहीं खुलेंगे।

– सिर्फ औद्योगिक इकाइयां खुल सकती हैं. साथ ही जरूरत के सामान की दुकानें करियाना, दूध🥛, दवाइयों 💊की दुकानें खुली रहेंगी।

– सिर्फ ई-पास धारकों को ही आने-जाने की अनुमति होगी।

– बाहर निकलने के लिए कोवा ऐप से ई-पास डाउनलोड करना होगा।



————————————-
7. आनंद मोहन जुत्शी उर्फ गुलजार देहलवी का निधन 😓 12 जून 2020 को हो गया, वह प्रसिद्ध …………………….. थे?

a. उर्दू शायर
b. हिन्‍दी साहित्‍यकार
c. संगीतकार
d. बांसरीवादक

Answer: a. उर्दू शायर 👨‍🎤

– कोविड-19 संक्रमण से उबरने के पांच दिन बाद उनका निधन हो गया।

– बीते सात जून को उनकी कोरोनावायरस की जांच रिपोर्ट दोबारा निगेटिव आयी थी जिसके बाद उन्हें घर वापस लाया गया.

– वह एक महीने बाद ही 94 वर्ष की आयु पूरी करने वाले थे।

– वह स्वतंत्रता सेनानी और जाने-माने ‘इंकलाबी’ कवि थे।



———————————
8. अंतर्राष्ट्रीय अल्बिनिज्म जागरूकता दिवस (International Albinism Awareness Day) कब मनाया जाता है?

a. 11 जून
b. 12 जून
c. 13 जून
d. 14 जून

Answer: c. 13 जून

2020 की थीम – Made to Shine (मेड टू शाइन)



*अल्बिनिज्म क्या है?*🤔


– यह एक दुर्लभ तथा वंशानुगत रोग 🥴 है।

– इस बीमारी से पीड़ित व्यक्ति की त्वचा , बाल💇‍♂️ तथा आँखों 👀 में आंशिक अथवा पूर्ण रूप से मेलेनिन पिगमेंट नहीं होता।

– अल्बिनिज्म किसी भी लिंग ♂️अथवा नस्ल के व्यक्ति 🗣️ को प्रभावित कर सकता है।

इसका इलाज  नहीं है।

– त्वचा में मेलेनिन न होने के कारण प्रभावित व्यक्ति सनबर्न तथा स्‍किन कैंसर 🎗️ से पीड़ित हो सकता है।

– अल्बिनिज्म से प्रभावित व्यक्ति की त्वचा पर सफ़ेद धब्बे होते हैं अथवा कई बार पूर्ण त्वचा ही सफ़ेद हो जाती है।

– इसके कारण अल्बिनिज्म से पीड़ित लोगों को कई प्रकार के भेदभाव का सामना करना पड़ता है।



——————————————
9. अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल ⚽ संघ फीफा की ताजा रैंकिंग (जून 2020) के अनुसार भारत🇮🇳 का किस स्‍थाान पर है?

a. 100
b. 105
c. 108
d. 109

Answer: c. 108

– अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल कोरोना के कारण मार्च से ही बंद है।

– जिसकी वजह से किसी भी देश की टीम रैंकिंग में कोई बदलाव नही किया गया।

– अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल संघ ने वर्ल्‍ड रैकिंग में भारतीय फुटबॉल टीम को 1187 अंक के साथ 108 वें स्‍थान पर रखा।

– पिछली बार भी भारत का स्‍थान 108 वां रहा था।

– भारत 8 अक्‍टुबर को कतर के खिलाफ अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगा।

– 16 जुलाई को अगली फीफा रैंकिंग जारी की जायेगी।

– भारतीय टीम 12 नवंबर को बांग्लादेश और 17 नवंबर को अफगानिस्तान से खेलेंगी।



———————————-
10. अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल संघ फीफा की ताजा रैंकिंग (जून 2020) के अनुसार कौन सा देश पहले स्‍थान पर रहा?

a. बेल्जियम
b. फ्रांस
c. ब्राजील
d. उरूग्‍वे

Answer: a. बेल्जियम

रैंकिंग टीम
1 बेल्जियम
2 फ्रांस
3 ब्राजील
4 इंग्लैंड
5 उरुग्वे



———————————-
11. किस भारतीय संगीतकार 🎤को “मैडल ऑफ द आर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया” से सम्‍मानित करने के लिए चुना है?

a. शोभा शेखर
b. लता मंगेशकर
c. ए. आर. रेहमान
d. गुरदास मान

Answer: a. शोभा शेखर🎤

– शोभा शेखर ऑस्‍ट्रेलिया 🇦🇺 में कलाकृती संगीत संगठन की संस्‍थापक है।

– जल्‍द ही उन्‍हें “मैडल ऑफ द आर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया” से सम्‍मानित किया जायेगा।

– इन्‍हें मॉन्ट्रियल स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ मेलबर्न की लेक्‍चरर को क्‍वीन के जन्मदिन की सम्‍मान सूची 2020 में शामिल किया गया।

– ऑस्‍ट्रेलिया में यह सम्‍मान समुदाय या वैश्विक अथवा घरेलू स्तर पर किए श्रेष्‍ठ योगदान के लोगों को दिया जाता है।

*ऑस्ट्रेलिया*🇦🇺


प्रधान मंत्री: स्कॉट मॉरिसन
मुद्रा: ऑस्ट्रेलियाई डॉलर
राजधानी: कैनबरा



————————————-
12. गृह मंत्रालय ने स्वतंत्रता सेनानियों के कल्याण (Welfare) के लिए समिति का पुनर्गठन किया, इस गठित समिति के अध्‍यक्ष 🧔 कौन है?

a. एम. सुरेश चंद्र
b. जी. किशन रेड्डी
c. रोबिन पांड्या
d. विवेक श्रीवास्‍तव

Answer: b. जी. किशन रेड्डी

– जी. किशन रेड्डी गृह मामलों के राज्‍य मंत्री है, मंत्रालय ने इन्‍हें इस समिति का अध्‍यक्ष बनाया है।
– इस समिति में देश के 9 प्रख्यात स्वतंत्रता सेनानी सदस्‍य है।
– गृह मंत्रालय के पास एक मंडल है, जो करीब तीस हजार स्‍वतंत्रता सेनानियों और उनके परिवारों का पेंशन देता है।





📆 *13 June 2020 Current Affairs in Hindi With Explanation* 📰



*♦️ प्रश्न 1. भारतीय रिजर्व बैंक ने उत्तर प्रदेश के कानपुर में स्थित किस बैंक पर 6 महीने के लिये नये कर्ज देने और जमा स्वीकार करने से रोक लगा दी है?*
A. यूनियन बैंक
B. कारपोरेशन बैंक
C. पंजाब नेशनल बैंक
D. पीपुल्स को-ऑपरेटिव बैंक

*सही उत्तर देखे*👇
*🔰 पीपुल्स को-ऑपरेटिव बैंक* – भारतीय रिजर्व बैंक ने उत्तर प्रदेश के कानपुर में स्थित पीपुल्स को-ऑपरेटिव बैंक बैंक पर 6 महीने के लिये नये कर्ज देने और जमा स्वीकार करने से रोक लगा दी है. आदेश के मुताबिक, न ही इस बैंक से नया लोन ग्रांट हो पायेगा और पुराने लोन को भी रिन्यू नहीं कर पाएगा.


*♦️ प्रश्न 2. ब्रिटेन की सरकार ने लंदन के साउथहॉल स्थित सर हेनरी हैवलॉक सड़क का नाम बदलकर किसके नाम पर रखने की घोषणा की है?*
A. जवाहरलाल नेहरु मार्ग
B. गुरु नानक मार्ग
C. महात्मा गाँधी मार्ग
D. राजीव गाँधी मार्ग

*सही उत्तर देखे*👇
*🔰 गुरु नानक मार्ग* – ब्रिटेन की सरकार ने लंदन के साउथहॉल स्थित सर हेनरी हैवलॉक सड़क का नाम बदलकर गुरु नानक मार्ग रखने की घोषणा की है. हाल ही में ब्रिटेन में ऐसी धरोहरों का नाम बदलने की मांग की जा रही है जो ब्रिटिश हुकूमत के दौरान भेदभाव और जुल्म करने में शामिल रहे हों.


*♦️ प्रश्न 3. 42 साल की निसाबा किस ग्रुप के नई एम डी और सीईओ नियुक्त की गयी है?*
A. टाटा ग्रुप
B. गोदरेज ग्रुप
C. रिलायंस ग्रुप
D. अदानी ग्रुप

*सही उत्तर देखे*👇
*🔰 गोदरेज ग्रुप* – 42 साल की निसाबा गोदरेज ग्रुप के नई एम डी और सीईओ नियुक्त की गयी है. लेकिन वे अभी गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड की कार्यकारी अध्यक्ष हैं. साथ ही निसाबा टीच फॉर इंडिया’ फाउंडेशन की चेयरपर्सन होने के साथ-साथ गोदरेज एग्रोवेट और वीआईपी इंडस्ट्रीज के बोर्ड में भी शामिल हैं.


*♦️ प्रश्न 4. जाने-माने अधिवक्ता जावेद इकबाल वानी को किस उच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त किया गया है?*
A. जम्मू कश्मीर उच्च न्यायालय
B. आन्ध प्रदेश उच्च न्यायालय
C. केरल उच्च न्यायालय
D. गुजरात उच्च न्यायालय

*सही उत्तर देखे*👇
*🔰 जम्मू कश्मीर उच्च न्यायालय* – जाने-माने अधिवक्ता जावेद इकबाल वानी को हाल ही में जम्मू कश्मीर उच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त किया गया है. करीब 7 वर्ष के अंतराल के बाद कश्मीर में किसी वकील को उच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त किया गया है.


*♦️ प्रश्न 5. सड़क परिवहन मंत्रालय ने कोरोना वायरस की वजह से वाहनों के सभी दस्तावेजों की वैलिडिटी कब तक बढ़ा दी है?*
A. 30 जुलाई
B. 30 अगस्त
C. 30 सितम्बर
D. 30 अक्टूबर

*सही उत्तर देखे*👇
*🔰 30 सितम्बर* – सड़क परिवहन मंत्रालय ने कोरोना वायरस की वजह से वाहनों के ड्राइविंग लाइसेंस और फिटनेस समेत सभी दस्तावेजों की वैलिडिटी को 30 सितम्बर तक बढ़ा दिया है.


*♦️ प्रश्न 6. अगरबत्ती विनिर्माताओं को घरेलू बांस का उपयोग बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने बांस पर बढ़ाकर कितने प्रतिशत कर दिया है?*
A. 15 प्रतिशत
B. 20 प्रतिशत
C. 25 प्रतिशत
D. 40 प्रतिशत

*सही उत्तर देखे*👇
*🔰 25 प्रतिशत* – केंद्र सरकार ने हाल ही में अगरबत्ती विनिर्माताओं को घरेलू बांस का उपयोग बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए बांस पर आयात शुल्क 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 25 प्रतिशत कर दिया है. साथ ही इसका उद्देश्य आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए उन्हें घरेलू बांस का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करना है.


*♦️ प्रश्न 7. हाल ही में किसने गेंद को चमकाने के लिए लार के उपयोग करने पर प्रतिबंध लगा दिया है?*
A. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद
B. ओलिंपिक संघ
C. बीसीसीआई
D. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड


       *सही उत्तर देखे*👇
*🔰 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद* – हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने गेंद को चमकाने के लिए लार के उपयोग करने पर प्रतिबंध लगा दिया है. साथ ही कहा है टेस्ट मैच में खिलाड़ियों को अपनी जर्सी और स्वेटर के अगले हिस्से पर 32 इंच के लोगो को लगाने की मंजूरी दी है.


*♦️ प्रश्न 8. निम्न में से किसने हाल ही में आइसोलेटेड ट्रांसपोर्टेशन के लिए एयर बॉर्न रेस्क्यू पॉड डिजाइन, विकसित किया है?*
A. भारतीय जल सेना
B. भारतीय स्थल सेना
C. भारतीय वायु सेना

       *सही उत्तर देखे*👇
*🔰 भारतीय वायु सेना* – भारतीय वायु सेना ने हाल ही में आइसोलेटेड ट्रांसपोर्टेशन के लिए एयर बॉर्न रेस्क्यू पॉड डिजाइन, विकसित किया है. इस डिजाइन प्रणाली को 60,000 रुपये की लागत से विकसित किया गया है.


*♦️ प्रश्न 9. 13 जून को किस देश में आविष्कारक दिवस (Inventors’ Day) मनाया जाता है?*
A. चीन
B. जापान
C. ऑस्ट्रेलिया
D. हंगरी

*सही उत्तर देखे*👇
*🔰 हंगरी* – 13 जून को यानी आज के दिन हंगरी देश में आविष्कारक दिवस (Inventors’ Day) मनाया जाता है.


♦️ *प्रश्न 10. कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित देशों के मामले में भारत किस देश को पीछे छोड़कर चौथे स्थान पर आ गया है?*
A. अमेरिका
B. ब्राज़ील
C. ब्रिटेन
D. रूस

*सही उत्तर देखे*👇
*🔰 ब्रिटेन* – कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित देशों के मामले में भारत, ब्रिटेन देश को पीछे छोड़कर चौथे स्थान पर आ गया है. भारत से पहले रूस, ब्राजील और अमेरिका है. ब्रिटेन में संक्रमण के 2,91,409 मामले है जबकि भारत में 2,97,832 मामले हो गए है.


➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖


*🛎Top Headlines*

*◼️No late fees to be levied on registered entities with Nil GST return filing between July 2017 and Jan 2020*

*◼️GST Council halves interest rate to 9% on delayed filing of GST returns for small taxpayers*

*◼️Doubling rate of Covid19 cases slows down to 17.4 days*

*◼️SC issues notices to Centre, States on treatment of Covid patients in hospitals*

*◼️Atma Nirbhar Bharat will prosper on basis of globally competitive domestic products: Commerce Minister*

*🇮🇳NATIONAL*

*◼️PM Modi to interact with Chief Ministers on June 16, 17*

*◼️Home Secy writes to States, UTs to ensure seamless movement of essential goods on Highways*

*◼️Over 22,000 metric tonnes of food grains distributed in May, June under Atma Nirbhar Bharat Package*

*◼️Home Ministry permits certain more categories of foreign nationals including OCI Cardholders to enter India*

*◼️NHAI goes fully digital, launches cloud based, AI powered Big Data Analytics platform*


*🌍INTERNATIONAL*

*◼️Sri Lanka: 47 naval personnel who tested Covid19 positive recovered*

*◼️India reiterates its commitment to partnering Tanzania in its development journey*

*◼️PM Modi exchanges views on challenges posed by COVID-19 with Laos counterpart*

*◼️Indian-American soil scientist Rattan Lal gets 2020 World Food Prize*

*◼️Afghanistan welcomes UN Analytical Support, Sanctions Monitoring Team concerning the Taliban*


*🇭🇰 STATE*

*◼️Veteran Urdu poet Gulzar Dehlvi passes away at 93*

*◼️Pakistani troops resort to unprovoked Ceasefire violations along LoC in Rampur Sector of Baramulla district*

*◼️64 IEDs and cane-bombs destroyed by CRPF, Police in Jharkhand*

*◼️78 new positive cases of Covid19 confirmed in Kerala*

*◼️State-of-art Flood Warning System for Mumbai jointly inaugurated by Dr. Harsh Vardhan, Uddhav Thackeray*


*💰BUSINESS*

*◼️Sensex rises 243 points; Nifty settles at 9,973*
______________________________________

______________________________________


*💢मुख्य समाचार*

*◼️वित्‍तमंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा है कि जुलाई 2017 और जनवरी 2020 के बीच शून्‍य जीएसटी रिटर्न भरने वाली पंजीकृत कंपनियों पर कोई जुर्माना नहीं*

*◼️देश में कोविड-19 रोगियों के दोगुना होने की दर घटकर 17.4 दिन हुई*

*◼️उच्चतम न्या‍यालय ने अस्पतालों में भर्ती कोरोना मरीजों के उपचार के संबंध में केन्द्र और विभिन्न राज्योंं को नोटिस जारी किया*

*◼️केन्द्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत वैश्विक रूप से प्रतिस्प्रर्धा घरेलू उत्पादों के आधार पर समृद्ध होगा*

*◼️गृह सचिव अजय भल्ला ने देशभर में राजमार्गों से आवश्यक वस्तुओं का निर्बाध आवागमन सुगम बनाने के लिए राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखा*


*🇮🇳 राष्ट्रीय*

*◼️आयुष मंत्रालय ने माई लाईफ माई योग वीडियो ब्‍लॉगिंग प्रतिस्‍पर्धा में प्रविष्टि भेजने की अंतिम तिथि 21 जून तक बढ़ाई*

*◼️कृषि मंत्री नरेन्‍द्र सिंह तोमर ने सहकार मित्र इंटर्नशिप कार्यक्रम का शुभारंभ किया*

*◼️आत्‍मनिर्भर भारत पैकेज के तहत मई और जून में 45 लाख 62 हजार लाभार्थियों को 22 हजार 800 मीट्रिक टन से अधिक अनाज वितरित किया गया*

*◼️भारतीय राष्‍ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण पूरी तरह से डिजिटल हो गया है*

*◼️केंद्र सरकार ने विदेशी प्रजातियों के जीव-जंतुओं के आयात और उन्‍हें पालने की प्रक्रिया को सुचारू बनाने के लिए परामर्श जारी किया*


*🌍 अंतरराष्ट्रीय*

*◼️श्रीलंका में संक्रमित पाए गए 47 नौसैनिक स्वस्थ हो गए हैं*


*🇭🇰राज्य समाचार*

*◼️उपराज्‍यपाल अनिल बैजल ने दिल्‍ली में कंटेनमेंट जोन प्रबंधन के लिए रणनीतियों पर चर्चा की*

*◼️जम्‍मू-कश्‍मीर प्रशासन ने आत्‍मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत विशेष कार्यबलों का गठन किया*

*◼️केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन और मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मुम्‍बई के लिए अत्‍याधुनिक समेकित बाढ़ चेतावनी प्रणाली का उद्घाटन किया*

*◼️दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के अगले 24 घंटों में गुजरात पहुंचने की संभावना*

*◼️जम्‍मू-कश्‍मीर और लद्दाख उच्‍च न्‍यायालय में न्‍यायमूर्ति जावेद इकबाल वानी को स्‍थायी न्‍यायाधीश की शपथ दिलाई गई*

*💰व्यापार जगत*

*◼️शेयर बाजारों में शुरूआत में भारी गिरावट के बाद, कारोबार की समाप्ति पर प्रमुख सूचकांक बढत पर बंद हुए*



*༺ ━━━━━ •ஜ• ❈ •ஜ• ━━━━━ ༻*


_*🇮🇳❄️साप्ताहिक करंट अफेयर्स 08 जून से 13 जून 2020 तक*_


• फ़ोर्ब्स की तरफ से जारी की गयी सबसे ज्यादा कमाने वाले सेलिब्रिटीज की लिस्ट में जिस एकमात्र भारतीय अभिनेता को 364 करोड़ रूपए कमाई के साथ 52वां स्थान प्राप्त हुआ है- अक्षय कुमार

• कन्नड़ फिल्मों के जिस प्रसिद्ध अभिनेता का हृदयगति रुकने से बेंगलुरु के एक निजी अस्पताल में 39 साल के उम्र में निधन हो गया- चिरंजीवी सरजा

• 2022 महिला एशियाई कप की मेजबानी के अधिकार हाल ही में जिस देश को मिला है- भारत

• हाल ही में संयुक्त राष्ट्र ने जिस युद्धग्रस्त देश में दी जाने वाली सहायता राशि में कटौती करने का निर्णय लिया है- यमन

• हाल ही में ‘गृह मंत्रालय’ ने ‘सीमावर्ती क्षेत्र विकास कार्यक्रम’ (Border Area Development Programme) के तहत जिस देश से सटे सीमावर्ती क्षेत्रों को सुदृढ़ करने हेतु नए दिशा-निर्देश जारी किये हैं- चीन

• हाल ही में जावेद अख्तर को गहन सोच, धर्मनिरपेक्षता तथा मानवीय मूल्यों के विकास में योगदान हेतु जिस प्रतिष्ठित अवार्ड से सम्मानित किया गया है- रिचर्ड डॉकिंस अवार्ड

• जिस राज्य सरकार ने कांतकवि लक्ष्मीकांत महापात्र के द्वारा रचित वंदे उत्कल जननी संगीत गान को 110 साल बाद राज्य गीत की मान्यता दी है- ओडिशा

• विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले अमेरिका के जिस पहले पुरुष जिम्नास्ट का हाल ही में निधन हो गया है- कुर्ट थॉमस

• विश्व महासागर दिवस जिस दिन मनाया जाता है-8 जून

• हाल ही में कर्नाटक के जिस स्टेशन पर दुनिया का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म बनाया जा रहा है- हुबली स्टेशन

• विश्व प्रत्यायन दिवस (World Accreditation Day) जिस दिन मनाया जाता है-9 जून

• हाल ही में जिस देश ने कच्चे तेल (Crude Oil) के निर्यात के लिये कीमतों में कम-से-कम बीते दो दशकों में सर्वाधिक वृद्धि की है- सऊदी अरब

• हाल ही में जिस भारतीयों को ‘नासा विशिष्ट लोक सेवा पदक’ से सम्मानित किया गया है- रंजीत कुमार

• हाल ही में जिस संस्थान ने कोविड-19 के लिए एक कृत्रिम बुद्धिमत्ता आधारित परीक्षण किट विकसित की है- आईआईटी हैदराबाद

• उत्तराखंड के जिस जिले में राज्य का सबसे बड़ा जैव विविधता पार्क खोला गया है- हल्द्वानी

• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने कोरोना के कारण शनिवार,रविवार एवं सार्वजनिक छुट्टी वाले दिन लोगों के घर से निकलने पर प्रतिबन्ध लगा दिया है- पंजाब

• विश्व बाल श्रम निषेध दिवस जिस दिन मनाया जाता है-12 जून

• वह राज्य सरकार जिसने अगले छह महीनों में दस लाख रोजगार उपलब्धव कराने की कार्य योजना तैयार की है- उत्तर प्रदेश

• महिंद्रा फाइनेंस के साथ जिसने वाहन ऋण उपलब्ध कराने का समझौता किया है- मारुती सुजुकी

• हाल ही में जिस राज्य के मंत्रिमंडल ने गौ-वध निरोधक (संशोधन) अध्यादेश, 2020 को मंज़ूरी दे दी है- उत्तर प्रदेश

• हाल ही में जिस राज्य सरकार द्वारा राज कौशल पोर्टल और ऑनलाइन श्रमिक रोजगार विनिमय की शुरुआत की गई है- राजस्थान

• राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) ने असम ग्रामीण विकास बैंक को जितने करोड़ रुपये की विशेष चलनिधि सुविधा देने की घोषणा की है-270 करोड़ रुपये

• केंद्र सरकार ने अगरबत्तीद निर्माताओं द्वारा आयात किये जाने वाले बांस पर सीमा शुल्को दस से बढाकर जितने प्रतिशत कर दिया है- पच्चीस प्रतिशत

• कोल इंडिया लिमिटेड की सहायक कंपनी ‘वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड’ ने हाल ही में महाराष्ट्र और जिस राज्य में 3 नई कोयला खदानों की शुरुआत की है- मध्य प्रदेश

• छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में पुलिस कर्मियों के मानसिक तनाव और डिप्रेशन को कम करने के लिये जिस नाम से एक अभियान की शुरुआत की है- स्पंदन

• राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख प्रदेश के संयुक्त हाई कोर्ट के जज के रूप में जिसे नियुक्त किया है- जावेद इकबाल वानी

• कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफओ) ने ‘लॉकडउाउन’ के दौरान पिछले दो महीनों में जितने करोड़ रूपए का भुगतान किया है-11540 करोड़ रूपए

• केंद्र सरकार ने कोरोना संकट के कारण ड्राइविंग लाइसेंस, फिटनेस सर्टिफिकेट एवं परमिट की वैद्यता जब तक बढ़ाने का निर्णय लिया है-30 सितंबर

• हाल ही में जिस पहले अरब देश ने अपना ‘मंगल मिशन’ लॉन्च करने की घोषणा की है- संयुक्त अरब अमीरात

कुन्दन कुशवाहा:
• वैज्ञानिक एवं प्रौद्योगिकी अनुसंधान संस्था (सीएसआईआर) की पालमपुर स्थित अनुसंधान इकाई आईएचबीटी ने हींग और केसर की खेती के लिए जिस राज्य सरकार के साथ समझौता किया है- हिमाचल प्रदेश

• केंद्र सरकार ने बीएस-VI श्रेणी के सभी वाहन पर जिस रंग की एक पट्टी लगाना अनिवार्य कर दिया है- हरा

• हाल ही में ‘येल विश्वविद्यालय’ द्वारा द्विवार्षिक रूप से जारी किये जाने वाले 'पर्यावरण प्रदर्शन सूचकांक' में भारत 180 देशों में जितने स्थान पर रहा-168

• स्विट्जरलैंड में भारत का नया राजदूत हाल ही में जिसे नियुक्त किया गया है- मोनिका कपिल मोहता 

• विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस जिस दिन मनाया जाता है-7 जून

• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने पहला ऑनलाइन कचरा विनिमय कार्यक्रम शुरू किया- आंध्र प्रदेश
कैलाश गर्ग जैसलमेर
• भारत और जिस देश ने हाल ही में बिजली क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिये सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये हैं- डेनमार्क

• साल 2020 का पहला सूर्य ग्रहण जिस दिन लगेगा-21 जून

• पश्चिम बंगाल सरकार ने हाल ही में जिस तारीख तक लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया है-30 जून

• उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जिस शहर को राज्य की समर कैपिटल (ग्रीष्मकालीन राजधानी) घोषित कर दिया है- गैरसैंण

• राहुल श्रीवास्तव को जिस देश में भारत का अगला राजदूत किसे नियुक्त किया गया है- रोमानिया

• विश्व बैंक ने पश्चिम बंगाल सरकार को राज्य में COVID स्थिति और विकासात्मक कार्यों से निपटने के लिए जितने करोड़ रुपये का ऋण दिया है-1,950 करोड़ रुपये

• हाल ही में जिस देश ने कोरोना संक्रमित लोगों के इलाज के लिए प्लाज्मा की ऑनलाइन उपलब्धता शुरू की है- बांग्लादेश

• मर्सर (Mercer) के ‘2020 कॉस्ट ऑफ लिविंग सर्वे’ के अनुसार प्रवासियों के लिए भारत का सबसे महंगा शहर जो है- मुंबई

• जिस देश के मानवरहित सबमर्सिबल ने हाल ही में महासागर के नीचे विश्व के सबसे गहरे बिंदु तक गोता लगाने का कीर्तिमान बनाया है-चीन

• वह राज्य सरकार जिसने प्रवासी श्रमिकों के लिए रोजगार खोजने हेतु ‘रोज़गार सेतु’ पोर्टल लॉन्च किया है- मध्य प्रदेश

• रेटिंग एजेंसी फिच के मुताबिक वित्त वर्ष 2021-2022 में भारत की जीडीपी ग्रोथ जितनी रहने का अनुमान लगाया है-9.5 प्रतिशत

• गुजरात के गिर के जंगलो में पाए जाने वाले एशियाई शेरों की संख्या 2015 के मुकाबले बढ़कर जितनी हो गयी है-674

• वह राज्य सरकार जिसने हाल ही में कक्षा पांच तक के बच्चों के लिए ऑनलाइन क्लास पर प्रतिबंध लगा दिया है- कर्नाटक

• अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ (आईडब्ल्यूएफ) ने जिस भारतीय वेटलिफ्टर पर लगाए गए डोपिंग के आरोपों को वापस ले लिया है- संजीता चानू

• केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत 'पर ड्रॉप मोर क्रॉप' (हर बूंद से ज्यादा उपज) के मद में चालू वित्त वर्ष में राज्यों के लिए जितने करोड़ रुपये का आवंटन किया है-4,000 करोड़ रुपये