सौजन्य:- डीबी लाइव (आज की प्रमुख ख़बरें)


                 सौजन्य:- डीबी लाइव (आज का इतिहास)

*༺ ━━━━━ •ஜ• ❈ •ஜ• ━━━━━ ༻*


*📆 Current Affairs In Hindi – 12  June 2020 Questions And Answers 🔰*

_भारत और विदेश से सम्बंधित ’12 जून 2020 कर्रेंट अफेयर्स के सवाल और जवाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ’ 12 June 2020 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न और सुझाव है तो कृपया रिप्लाई या कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं._



*📓12th JUNE 2020 CURRENT AFFAIRS📓*


👉आज का ZeRo to HeRo Current Affairs (यानी कि डिटेल्स में करंट अफेयर्स)💯💯


*Total detail Questions - 14*



1. लोनार झील⛲ के पानी का रंग गुलाबी /लाल 🔴हो गया, यह किस राज्‍य में स्थित है?

a. राजस्‍थान
b. उत्‍तर प्रदेश
c. महाराष्ट्र
d. मध्‍य प्रदेश

Answer: c. महाराष्ट्र

– यह महाराष्‍ट्र के बुलढाणा जिले में है। मुंबई से 500 किलोमीटर की दूरी 👫 पर है।

– यह खारे पानी की झील ⛲ है।



*कैसे बना है लोनार झील/ क्रेटर?*


– वर्ल्‍ड मैप 🗺️ में देख लेते हैं कहां है यह झील। इंडिया में महाराष्‍ट्र के बुलढाणा जिले में हैं। 

– इस झील का निर्माण 50 हजार साल पहले एक उल्‍का पिंड के टकराने से हुआ था।

– ऐसा माना जाता है कि उल्का पिंड का वजन दस लाख टन था, जिससे बड़ा गड्ढा बना।

– यह झील 1.85 किलोमीटर के व्‍यास (रेडियस) में फैली हुई है।

– गहराई 500 फीट तक है।

– इसका पानी खारा 🥗  है और पानी के एक मीटर के नीचे ऑक्‍सीजन ⛽ सामान्‍य से बेहद कम (न के बराबर) होती है।

– लोनार झील ⛲ दुनिया भर के वैज्ञानिकों 👨‍🔬 के लिए जिज्ञासा और अध्ययन का विषय रही है।

– यह झील ⛲अधिसूचित राष्ट्रीय भौगोलिक धरोहर स्मारक 🛬 है।

– हिन्‍दुस्‍तान टाइम्‍स की पिछले साल की रिपोर्ट के अनुसार IIT बांबे ने 2019 में एक रिसर्च रिपोर्ट में बताया था कि लोनार झील में मौजूद मिनिरल, चांद 🌛की चट्टान में मौजूद (मिनिरल) खनिज के समान है।



*क्‍यों बदला रंग?*🤔


– सामान्‍य तौर पर इसका रंग आसमानी☁️ होता है।

– मानसून के दौरान इसका रंग बदलता है, लेकिन इस महीने (मई) की शुरुआत से ही यह गहरा गुलाबी या कुछ हद तक लाल हो गया है। जो अगल बात है।

– पानी की रंगत बदलने से स्थानीय लोगों के साथ-साथ प्रकृतिविद और वैज्ञानिक भी हैरान हैं.

– इसके वजह की जांच का काम नीरी (नेशनल एन्‍वायरमेंटल इंजीनियरिंग रिसर्च इंट्टीट्यूट) को सौंपी गई है।

– यह भी माना जा रहा है कि एल्‍गी की वजह से इसका रंग बदला है।


*महाराष्‍ट्र*


मुख्‍यमंत्री – उद्वव ठाकरे

राज्‍यपाल – भगत सिंह कोश्‍यारी



————————————-
2. कोविड-19 संक्रमण के मामले में भारत🇮🇳 11 जून 2020 को दुनिया🌏 में किस स्‍थान पर पहुंच गया?

a. तीसरा
b. चौथा
c. पांचवां
d. छठा

Answer: b. चौथा

– भारत ने कोरोना वायरस से संक्रमित केस के मामले में 11 जून 2020 को दो देशों- स्पेन और यूके को पीछे छोड़ दिया।

– दुनिया की लिस्ट में चौथे नंबर पर आ गया।

– भारत में कोरोना केस तीन लाख पहुंचने वाला है।

– केस के मामले में पहले नंबर पर यूएसए है, जहां 20 लाख केस मिले।

– दूसरे स्‍थान पर ब्राजील है, जहां 8 लाख केस हैं।

– तीसरे नंबर पर रूस है, जहां 5 लाख केस पाए गए।

– चौथे स्‍थान पर लगभग 3 लाख संक्रमित लोग हुए।

– हालांकि ICMR का कहना है कि भारत को छोड़ टॉप 5 देशों की कुल आबादी भारत से बहुत कम है। इसलिए प्रति लाख आबादी में हम टॉप 10 देशों में भी नहीं आते हैं।

– लेकिन अगर हम ऐसी तुलना करेंगे तो यह भी देख लेना चाहिए, प्रति लाख आबादी में दुनिया के अन्‍य देश कितना टेस्‍ट कर रहे हैं।

– भारत कम टेस्‍ट हो रहे हैं, फिर भी इतने मामले हैं। अन्‍य देशों की तरह टेस्‍ट होने लगे तो बहुत सारे मामले आएंगे।


*दिल्‍ली और मुंबई का बुरा हाल😞*


– दिल्‍ली और मुंबई में मरीजों की बढ़ती संख्‍या की वजह से अस्‍पतालों में बेड मिलना मुश्किल हो गया है।



————————————-
3. भारत सरकार ने किस आयोग की टीम में शामिल अमेरिकी 🇺🇸 सांसदों को वीजा 💳 देने से इनकार कर दिया?

a. USDRTF
b. UNICEF
c. USCIRF
d. इनमें से कोई नहीं

Answer: c. USCIRF (United States Commission on International Religious Freedom)

अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता आयोग

– यह टीम भारत में धार्मिक स्वतंत्रता का आकलन करने के लिए आना चाहती थी।

– सरकार ने साफ कर दिया है कि भारतीयों के संविधान संरक्षित अधिकारों पर किसी विदेशी संस्था को बोलने का हक नहीं है।



*US विदेश मंत्री ने आयोग की रिपोर्ट जारी की, भारत की आलोचना*


– अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता आयोग (USCIRF) द्वारा तैयार ‘अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता रिपोर्ट, 2019’ को अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोंपियो ने जारी किया।

– इसमें भारत में सीएए, धारा 370 हटाए जाने की आलोचना की गई है। कहा गया है कि इसका विरोध करने पर अल्‍पसंख्‍यकों और यहां के नागरिकों के अधिकार का हनन हुआ।

– भारत में धार्मिक स्‍वतंत्रता की स्थिति को लेकर अमेरिका चिंतित है।

– हालांकि केंद्र सरकार ने तुरंत इस रिपोर्ट को खारिज कर दिया।



*वीजा 💳 से इनकार किया गया*


– इसी रिपोर्ट को तैयार करने के लिए आयोग के सदस्‍य जो अमेरिकी सांसद भी हैं, वे इंडिया आना चाहते थे।

– वीजा 💳 न देने की बात की जानकारी विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे को लेटर लिखकर ✍️ यह जानकारी दी है।

– दरअसल, निशिकांत दुबे ने दिसंबर 2019 में संसद में इस अमेरिकी आयोग का मामला ठाया था।

– जयशंकर ने पत्र में लिखा, “हमने USCIRF टीमों को वीजा 💳 देने से इनकार कर दिया है, जिन्होंने धार्मिक स्वतंत्रता से संबंधित मुद्दों के संबंध में भारत 🇮🇳 का दौरा करने की मांग की है



——————————–
4. केंद्र सरकार की NIRF (National Institutional Ranking Framework) 2020 रैंकिंग में यूनिवर्सिटी 👨‍🏫 कैटगरी में पहले 🥇 स्‍थान पर कौन सा संस्‍थान है?

a. IISc Bangalore
b. JNU
c. BHU
d. जादवपुर यूनिवर्सिटी

Answer: a. IISc Bangalore

– इस रिपोर्ट को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखडि़याल निशंक ने 11 जून 2020 को जारी किया।

– इसमें दस तरह की रैंकिंग है। यूनिवर्सिटी रैंकिंग में –



*NIRF University 👨‍🏫 Ranking 2020*

1. Indian Institute of Science
2. Jawaharlal Nehru University
3. Banaras Hindu University
4. Amrita Vishwa Vidyapeetham
5. Jadavpur University
6. University of Hyderabad
7. Calcutta University
8. Manipal Academy of Higher Education
9. Savitribai Phule Pune University
10. Jamia Millia Islamia



————————————-
5. NIRF (National Institutional Ranking Framework) 2020 रैंकिंग में कॉलेज 👨‍🏫 कैटगरी में पहले🥇 स्‍थान पर कौन सा संस्‍थान है?

a. मिरांडा हाउस, दिल्‍ली
b. लेडी श्रीराम कॉलेज ऑफ वूमेन, दिल्‍ली
c. हिन्‍दू कॉलेज, दिल्‍ली
d. सेंट स्‍टीफेंस कॉलेज, दिल्‍ली

Answer: a. मिरांडा हाउस, दिल्‍ली



*NIRF Collage 👨‍🏫 Ranking 2020*

1. Miranda House, Delhi

2. Lady Shri Ram College, Delhi

3. Hindu College, Delhi

4. St. Stephen`s College, Delhi

5. Presidency College, Chennai

6. Loyola College, Chennai

7. St. Xavier`s College, Kolkata

8. Ramakrishna Mission Vidyamandira, Howrah

9. Hans Raj College, Delhi

10. PSGR Krishnammal College for Women, Coimbatore



—————————————–
6. NIRF (National Institutional Ranking Framework) 2020 रैंकिंग में मैनेजमेंट 👩‍💼 इंस्‍टीट्यूट 👨‍🏫  कैटगरी में पहले🥇 स्‍थान पर कौन सा संस्‍थान  है?

a. IIM, Bangalore
b. IIM, Calcutta
c. IIM, Lucknow
d. IIM, Ahmedabad

Answer: d. IIM, Ahmedabad


*NIRF 2020 Management 👩‍💼 Ranking*



1. IIM, Ahmedabad
2. IIM, Bangalore
3. IIM, Calcutta
4. IIM, Lucknow
5. IIT, Kharagpur
6. IIM, Kozhikode
7. IIM, Indore
8. IIT, Delhi
9. Xavier Labour Relations Institute, Jamshedpur
10. Management Development Institute, Gurugram



—————————————–
7. NIRF (National Institutional Ranking Framework) 2020 रैंकिंग में इंजीनियरिंग 👷 कैटगरी में पहले 🥇 स्‍थान पर कौन सा संस्‍थान है?

a. IIT, Bombay
b. IIT, Kharagpur
c. IIT, Madras
d. IIT, Hyderabad

Answer: c. IIT, Madras

*NIRF 2020 Engineering 👷 Ranking*


1. IIT, Madras
2. IIT, Delhi
3. IIT, Bombay
4. IIT, Kanpur
5. IIT, Kharagpur
6. IIT, Roorkee
7. IIT, Guwahati
8. IIT, Hyderabad
9. NIT, Tiruchirappalli
10. IIT, Indore



—————————————–
8. NIRF (National Institutional Ranking Framework) 2020 रैंकिंग में Medical 🏥 कैटगरी में पहले🥇 स्‍थान पर कौन सा संस्‍थान है?

a. PGIMR, Chandigarh
b. AIIMS, Delhi
c. SGPGI, Lucknow
d. BHU, Varanasi

Answer: b. AIIMS, Delhi

*NIRF 2020 Medical Ranking*


1. AIIMS, Delhi

2. PGIMR, Chandigarh

3. Christian Medical College, Vellore

4. National Institute of Mental Health & Neuro Sciences (NIMHNS), Bangalore

5. SGPGI, Lucknow

6. BHU, Varanasi

7. Amrita Vishwa Vidyapeetham, Coimbatore

8. Jawaharlal Institute of Post Graduate Medical Education, Puducherry

9. Kasturba Medical College, Manipal

10. King George`s Medical University, Lucknow



—————————————–
9. NIRF (National Institutional Ranking Framework) 2020 रैंकिंग में Law ⚖️ कैटगरी में पहले 🥇 स्‍थान पर कौन सा संस्‍थान 👨‍🏫 है?

a. IIT, Kharagpur
b. Symbiosis Law School, Pune
c. Jamia Millia Islamia, Delhi
d. National Law School of India University, Bengaluru

Answer: d. National Law School of India University, Bengaluru


*NIRF 2020 Law ⚖️ Ranking*

1. National Law School of India University, Bengaluru

2. National Law University, Delhi

3. Nalsar University of Law, 
Hyderabad

4. IIT, Kharagpur
5. National Law University, Jodhpur

6. The West Bengal National University of Juridicial Sciences, Kolkata

7. Gujarat National Law University, Gandhinagar

8. Symbiosis Law School, Pune
9. Jamia Millia Islamia, Delhi

10. The Rajiv Gandhi National University of Law, Patiala



—————————————–
10. NIRF (National Institutional Ranking Framework) 2020 रैंकिंग में Overall 👏 कैटगरी में पहले 🥇 स्‍थान पर कौन सा संस्‍थान 👨‍🏫 है?

a. IIT, Delhi
b. IIT, Madras
c. IIT, Kanpur
d. JNU

Answer: b. IIT, Madras


*NIRF 2020 Overall Ranking*

1. IIT, Madras
2. IISc, Bengaluru
3. IIT, Delhi
4. IIT, Bombay
5. IIT, Kharagpur
6. IIT, Kanpur
7. IIT, Guwahati
8. JNU
9. IIT, Roorkee
10. BHU, Varanasi



—————————————–
11. भारत ने कोविड-19, मलेरिया 😖 और गठिया के इलाज में इस्‍तेमाल होने वाली किस दवा 💊 के निर्यात से पूरी तरह प्रतिबंध 🚫 हटा दिया है?

a. हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन
b. पैरासीटामॉल
c. रेमडेसिवीर
d. इनमे से कोई नहीं

Answer: a. हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन

– केंद्रीय रसायन 👨‍🔬 एवं उर्वरक मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा ने कहा है कि API (एक्टिव फार्मास्‍वीट्किल्‍स इन्ग्रीडीअन्ट) और फॉम्‍यूलेशंन के निर्यात से प्रतिबंध 🚫 हटा लिया है।

– केंद्र सरकार ने इस दवा के कॉमर्शियल निर्यात पर 25 मार्च को रोक 🚫 लगा दी थी।

– हालांकि मानवीय आधार पर कई देशों को इसकी खेप भेजी गई। लेकिन निजी कंपनियों को नहीं सिर्फ सरकारों को किया जा रहा था।

– कई देशों में इस दवा 💊 का इस्तेमाल कोविड-19 के मरीजों 🚑 से निपटने में किया जा रहा है।

– भारत 🇮🇳 में अप्रैल से जनवरी 2019-20 में 1.22 अरब डॉलर 💲के हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन एपीआई यानी एक्टिव फार्मा इनग्रेडिएंट (API) का निर्यात किया था।

– इसी दौरान हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन से बने फॉर्मूलेशन का 5.50 अरब डॉलर 💵 का निर्यात किया।

– दवा पर WHO के ट्रायल पर बैन 🚫 हटने से बढ़ी डिमांड।



———————————-
12. बाल 👦 श्रम 🔨विरोधी 👊 दिवस (World Day Against Child Labour) कब मनाया जाता है?

a. 11 जून
b. 13 जून
c. 10 जून
d. 12 जून

Answer: d. 12 जून

– इस दिवस की शुरुआत वर्ष 2002 में, संयुक्त राष्ट्र की संस्था इंटरनेशनल लेबर ऑर्गनाइजेशन (ILO) ने की थी।

– वर्ष 2020 की थीम – Protect children from child labour, more than ever.

– दरअसल, UN report के अनुसार दुनिया में करीब 152 मिलियन (15 करोड़ 20 लाख) बच्चे बालश्रम कर रहे हैं।

– इनमें से 72 मिलियन (7 करोड़ 20 लाख) बच्‍चे खतरनाक काम में हैं।

– भारत में 10 मिलियन (एक करोड़) से अधिक बाल मजदूर हैं।

– कोरोना के चलते इन बच्चों को अब और भी कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है।

Official Source – Click Here



——————————–
13. संयुक्त राष्ट्र ने कोविड-19 के चलते दुनिया के कितने करोड़ लोगों के गरीबी के गर्त में जाने की आशंका जताई है?

a. 4.0 करोड़
b. 4.1 करोड़
c. 4.9 करोड़
d. 5.1 करोड़

Answer: c. 4.9 करोड़

– संयुक्तराष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने 9 जून को यह जानकारी दी।

– इस साल कोविड-19 संकट के चलते करीब 4.9 करोड़ अत्यंत गरीबी का शिकार हो जाएंगे।

– उन्होंने चेतावनी दी कि यदि तत्काल कदम नहीं उठाए गए तो भीषण वैश्विक खाद्यान्न आपात स्थिति का जोखिम बढ़ेगा।

– दुनिया की 7.8 अरब आबादी को भोजन के लिए पर्याप्त से अधिक खाना है।

– लेकिन वर्तमान में 82 करोड़ से ज्यादा लोग भुखमरी का शिकार हैं।

– पांच वर्ष की आयु से कम के करीब 14.4 करोड़ बच्चों का भी विकास नहीं हो है।



——————————–
14. जी-7 का विस्‍तार के आमंत्रण 🙏 को किस देश ने यह कहकर नकार दिया कि ‘चीन🇨🇳 के बिना हर मंच अधूरा है’?

a. भारत
b. रूस
c. ऑस्‍ट्रेलिया
d. दक्षिण कोरिया

Answer: b. रूस

– दरअसल, कुछ दिन पहले ही अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्‍ड ट्रंप ने ऑप्‍शन में मौजूद चारों देशों को G7 में शामिल करने की बात कही थी।

– इस पर अब रूसी राजनयिक कोंस्टेंटिन कोसाचेव ने इंडिया टुडे से कहा कि ट्रंप के पास जी-7 का दायरा बढ़ाने का अधिकार नहीं है।

– मेजबान के तौर पर वे किसी को आमंत्रण देने के लिए स्वतंत्र हैं।

– हमें लगता है कि ट्रंप का अन्य देशों को बुलाने से ज्यादा महत्वपूर्ण चीन को नहीं बुलाना है।

– ट्रंप कई देशों को एकसाथ लाकर चीन के खिलाफ एक अलग स्थिति बनाना चाहते हैं।

– चीन के बिना कोई भी मंच अधूरा है।


*यूरोपीय यूनियन ने भी ट्रंप को दिया था जवाब*
– यूरोपीय यूनियन ने आधिकारिक तौर पर कहा था कि ट्रंप के पास G7 के विस्‍तार का अधिकार नहीं है। यह फैसला सामूहिक होना चाहिए।


➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖



12 June MCQ Current Affairs


*🔸प्रश्न 1. मार्केट रिसर्च कंपनी आईडीसी के आंकड़ों के मुताबिक, वर्ष 2019 में गूगल ने स्मार्टफोन बिक्री के मामले में किसे पीछे छोड़ दिया है?*
शोमी
एप्पल
सैमसंग
वनप्लस

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: वनप्लस – मार्केट रिसर्च कंपनी आईडीसी के आंकड़ों के मुताबिक, वर्ष 2019 में गूगल ने 72 लाख पिक्सल स्मार्टफोन बेच कर वनप्लस को पीछे छोड़ दिया है. गूगल ने वर्ष 2016 में लॉन्च पिक्सल फोन के बाद से कंपनी की बेस्ट परफॉर्मेंस है.

*🔸प्रश्न 2. मारुति सुजुकी इंडिया ने वाहन ऋण के लिए किस फाइनेंस के साथ समझौता किया है?*
टाटा फाइनेंस
रिलायंस फाइनेंस
महिंद्रा फाइनेंस
बजाज फाइनेंस

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: महिंद्रा फाइनेंस – मारुति सुजुकी इंडिया ने वाहन ऋण के लिए महिंद्रा फाइनेंस के साथ समझौता किया है. इस समझोते के अनुसार, ग्राहक कार ऋण के लिए महिंद्रा फाइनेंस के व्यापक विकल्पों का लाभ उठा सकते हैं.

*🔸प्रश्न 3. उत्तराखंड ने हाल ही में किस शहर को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित किया है?*
गैरसैंण
देहरादून
हरिद्वार
ऋषिकेश

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: गैरसैंण – उत्तराखंड ने हाल ही में गैरसैंण शहर को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित किया है. जिसे 3 महीने के बाद राज्यपाल ने विधेयक को मंज़ूरी दे दी है. वर्ष 2000 में उत्तर प्रदेश से अलग होकर उत्तराखंड राज्य बना था.

*🔸प्रश्न 4. केंद्र सरकार ने बीएस-6 वाहनों के लिए नया दिशा निर्देश जारी करते हुए कितने सेंटीमीटर का हरे रंग का स्टीकर लगाने को कहा है?*
1 सेंटीमीटर
2 सेंटीमीटर
3 सेंटीमीटर
4 सेंटीमीटर

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: 1 सेंटीमीटर – केंद्र सरकार ने बीएस-6 वाहनों के लिए नया दिशा निर्देश जारी करते हुए हर 1-1 सेंटीमीटर का हरे रंग का स्टीकर लगाने को कहा है जिस पर रजिस्ट्रेशन डिटेल्स लिखी होंगी. इस नियम को 01 अक्टूबर 2020 से लागू कर दिया जायेगा.

*🔸प्रश्न 5. इनमे से किस राज्य के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने हाल ही में पहला ऑनलाइन कचरा विनिमय कार्यक्रम शुरू किया है?*
केरल
गुजरात
आंध्र प्रदेश
महाराष्ट्र

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: आंध्र प्रदेश – आंध्र प्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने हाल ही में पहला ऑनलाइन कचरा विनिमय कार्यक्रम शुरू किया है. जिसके तहत जहरीले कचरे के सुरक्षित निपटान और जहरीले कचरे के पुनर्चक्रण और दोबारा उपयोग को बढ़ावा दिया जायेगा.

*🔸प्रश्न 6. एपल 1.5 ट्रिलियन डॉलर के मार्केट कैप पर पहुंचने वाली अमेरिका की कौन सी कंपनी बन गयी है?*
पहली
दूसरी
तीसरी
चौथी

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: पहली – एपल 1.5 ट्रिलियन डॉलर के मार्केट कैप पर पहुंचने वाली अमेरिका की पहली कंपनी बन गयी है. एप्पल के प्रति शेयर की मौजूदा कीमत 352 डॉलर है. साथ ही टेस्ला के शेयर पहली बार 1000 डॉलर के पार पहुच गए है.

*🔸प्रश्न 7. निम्न में से किस ई-कॉमर्स कंपनी ने स्कूल के बच्चो के लिए “स्कूल फॉर होम” स्टोर लॉन्च किया है?*
फेसबुक
ट्विटर
फ्लिप्कार्ट
अमेज़न

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: अमेज़न – ई-कॉमर्स कंपनी अमेज़न ने स्कूल के बच्चो के लिए “स्कूल फॉर होम” स्टोर लॉन्च किया है. जिसके बच्चों के स्कूल व पढ़ाई से जुड़ी सभी जरूरी चीजें एक साथ उपलब्ध होंगी. कंपनी ने कहा है की यह स्टोर घर पर बेहतर लर्निंग जोन बनाने के लिए अभिभावकों, शिक्षकों और छात्रों की मदद करेगा.


*🔸प्रश्न 8. सेबी ने किस बैंक के संस्थापक राणा कपूर को प्रमोटर के तौर पर हटा दिया है?*
केनरा बैंक
यस बैंक
बैंक ऑफ़ बड़ोदा
भारतीय स्टेट बैंक

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तरयश बैंक – सेबी ने हाल ही में यस बैंक के संस्थापक राणा कपूर को प्रमोटर के तौर पर हटा दिया है. राणा कपूर को एक आम शेयरहोल्डर के तौर पर पुनर्वर्गीकृत किया गया है.

*🔸प्रश्न 9. 12 जून को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?*
विश्व बालश्रम निषेध दिवस
विश्व तबाकू निषेध दिवस
विश्व ड्रग्स निषेध दिवस
इनमे से कोई नहीं

 *🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: विश्व बालश्रम निषेध दिवस – 12 जून को विश्वभर में विश्व बालश्रम निषेध दिवस (World Day Against Child Labour) मनाया जाता है. वर्ष 2020 के लिए “बच्चों को कोविड-19 महामारी” के दौरान बचाना है.

*🔸प्रश्न 10. निम्न में से किस देश की 90 वर्षीय हमाको मोरी ने रोज़ाना 3 से 4 घंटे वीडियो गेम खेलकर अपना नाम “ओल्डेस्ट गेमिंग यूट्यूबर” पर गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराया है?*
चीन
अमेरिका
जापान
ऑस्ट्रेलिया

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: जापान – जापान की 90 वर्षीय हमाको मोरी ने रोज़ाना 3 से 4 घंटे वीडियो गेम खेलकर अपना नाम “ओल्डेस्ट गेमिंग यूट्यूबर” पर गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराया है. उन्होंने कहा है की 1981 में बच्चों को वीडियो गेम खेलते हुए देखकर उनकी इसमें रुचि जागी.


*༺ ━━━━━ •ஜ• ❈ •ஜ• ━━━━━ ༻*


*🌄 समाचार सुप्रभात🗞*




   *12 जून 2020, शुक्रवार*

          

*🛎Top Headlines*

*◼️PM Modi pitches for bold investments & decisions to build globally competitive supply chain across the country*

*◼️India is not in community transmission stage of COVID-19, asserts ICMR*

*◼️India, China maintaining military & diplomatic engagements to peacefully resolve border standoff: MEA*

*◼️India Rankings-2020 for Higher Educational Institutions released; IIT Madras retains first position in overall ranking*

*◼️Railways creates new world record by successfully running first Double-Stack Container Train in OHE electrified territory*


*🇮🇳NATIONAL*

*◼️Pakistan-sponsored Narco-Terror module busted in J&K; 3 LeT terrorist associates arrested*

*◼️INS Shardul carrying 233 Indians stranded in Iran arrives at Porbandar Port*

*◼️Govt issues advisory to streamline process for import & possession of exotic live species in India*

*◼️Over 1,70,000 citizens returned to India through different modes of transport in one of the world's largest evacuation drives*

*◼️Railways gears up to provide COVID Care Centres to state authorities*


*🌍INTERNATIONAL*

*◼️Global COVID-19 cases touch 72 lakh with over 4,11,000 deaths*

*◼️Bangladesh budget project 8.2 percent growth, priority on job creation*

*◼️World leaders won't travel to New York for annual UN General Assembly session this year due to COVID-19*

*◼️Bangladesh COVID-19 Advisory committee recommends separate arrangement for healthcare workers*

*◼️Afghanistan welcomes UN Analytical Support, Sanctions Monitoring Team concerning the Taliban*

*🏀SPORTS*

*◼️ICC approves replacements in test cricket, bans use of saliva to shine ball*


*🇭🇰 STATE*

*◼️UP govt successfully installs Tru NAAT machines in all 75 districts*

*◼️Centre approves funding of Rs 1,829 for implementation of Jal Jeevan Mission in Maharashtra*

*◼️One Nation, One Ration Card scheme formally launched in Madhya Pradesh*

*◼️Ladakh registers 20 new COVID-19 positive in single day yesterday*

*◼️Major fire breaks out at Mumbai's Crawford Market*

*💰BUSINESS*

*◼️Sensex declines 709 points; Nifty settles at 9902*

*◼️Rupee depreciates by 20 paise to close at Rs 75.79 against dollar*

*◼️Gold prices up by Rs 477 to Rs 48,190 rupees per 10 gram in Delhi*

*◼️Govt constitutes Empowered Group of Secretaries to facilitate investment in country*

*◼️Export curbs now only on specific diagnostic kits, instruments: DGFT*
_______________________________________


ज्ञान दर्पण
_______________________________________



*💢मुख्य समाचार*


*◼️प्रधानमंत्री ने कहा- देशभर में वैश्विक रूप से प्रतिस्‍पर्धात्‍मक आपूर्ति श्रृंखला तैयार करने के लिए यह निवेश बढाने और कड़े फैसले लेने का समय*

*◼️भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद ने दोहराया - देश में कोविड-19 की सामुदायिक संक्रमण की स्थिति नहीं*

*◼️भारत और चीन के सीमा क्षेत्रों में शांति बनाए रखने और गति‍रोध के समाधान के लिए सैन्‍य और राजनयिक प्रयास जारी*

*◼️भारतीय रेलवे ने पश्चिमी क्षेत्र में पहली डबल स्टैक कन्टेनर ट्रेन सफलतापूर्वक चलाकर नया विश्व रिकॉर्ड बनाया*

*◼️जम्‍मू- कश्‍मीर में पाकिस्‍तान प्रायोजित नार्को- टेरर मॉडयूल का पर्दाफाश, लश्‍करे तैयबा के तीन आतंकवादी गिरफ्तार*


*🇮🇳 राष्ट्रीय*

*◼️सरकार ने उच्च शिक्षण संस्थानों की भारत रैंकिग 2000 जारी की*

*◼️विदेश राज्य मंत्री ने कहा है कि आसियान के साथ भारत के संबंध एकसमान सांस्कृतिक विरासत के मजबूत आधार पर बने हैं*

*◼️आयुष मंत्रालय ने लोगों से योग के हैशटैग द शवासन चैलेंज प्रतियोगिता में शामिल होने को कहा*

*◼️रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री ने नाइपर्स के निदेशकों के साथ समीक्षा बैठक की*

*◼️ऑपरेशन समुद्र सेतु के अंतर्गत ईरान से 233 प्रवासी भारतीयों को लेकर नौसेना का जहाज पोरबंदर पहुंचा*


*🌍अंतरराष्ट्रीय*

*◼️बंगलादेश में तकनीकी सलाहकार समिति ने कोविड-19 रोगियों की इलाज में लगे स्वास्थ्यकर्मियो के लिए अलग से व्यवस्था करने की संस्तुति की है*

*◼️बंगलादेश के आसपास के तटीय इलाकों में तूफान जैसी स्थिति बनने की संभावना*


*🏀खेल जगत*

*◼️आईसीसी ने टेस्ट क्रिकेट में बदलावों को मंजूरी दी और कोविड-19 के मद्देनजर गेंद को चमकाने के लिए लार के इस्तेमाल पर रोक लगाई*

*🇭🇰राज्य समाचार*

*◼️लॉकडाउन की वजह से देश के विभिन्‍न हिस्‍सों में फंसे जम्‍मू-कश्‍मीर के एक लाख बीस हजार आठ सौ अड़सठ लोगो को वापस लाया गया*

*◼️मिजोरम में हरित मिजोरम दिवस मनाया गया*

*◼️जम्मू-कश्मीर में ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग के तीन सौ 95 मास्टर रिसोर्स पर्सन्स को प्रमाण पत्र प्रदान किये गए*

*◼️छत्तीसगढ़ में दक्षिण-पश्चिम मानसून पहुंचा*

*◼️मध्य प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या 10 हजार 49 हो गई*


*💰व्यापार जगत*

*◼️शेयर बाजार में दो प्रतिशत से अधिक की गिरावट*

*◼️केंद्र ने विशिष्ट नैदानिक ​​किटों जैसे उपकरणों के निर्यात पर पाबंदी का निर्णय लिया*

*◼️रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों को फ्लोटिंग दर ऋणों को एक्‍सटर्नल बेंचमार्क से जोड़ने का निर्देश दिया*

*◼️बैंकों का बढ़ता ऋण बैंकिंग उद्योग के लिए एक बड़ी चुनौती*

*◼️वर्ष 2014 से सितम्‍बर, 2019 तक देश में 318 अरब डॉलर का प्रत्‍यक्ष विदेशी निवेश*

*࿇══ ★  ━━━ ✥◈✥ ━━━  ★ ══  ࿇*

*सभी प्रकार के Competitive Examinations की तयारी करने के लिए, लैटेस्ट करेन्ट अफेयर्स तथा अन्य सामान्य ज्ञान की पोस्ट पढ़ने के लिए आप हमसे जुड़ सकते हैं* 


⚜️ *अगर आपको Post अच्छी लगी हो तो दूसरे लोगों को भी शेयर कीजिए।*

*༺ ━━━━━ •ஜ• ❈ •ஜ• ━━━━━ ༻*