सौजन्य:- डीबी लाइव ( आज की प्रमुख ख़बरें)


                 सौजन्य:- डीबी लाइव ( आज की प्रमुख ख़बरें)


*📆 Current Affairs In Hindi – 06 June 2020 Questions And Answers 🔰*


_भारत और विदेश से सम्बंधित ’06 जून 2020 कर्रेंट अफेयर्स के सवाल और जवाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ’ 06 June 2020 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न और सुझाव है तो कृपया रिप्लाई या कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं._


Ⓩⓔⓡⓞ to 🅷🅴🆁🅾 🇨 🇺 🇷 🇷 🇪 🇳 🇹 🇦 🇫 🇫 🇦 🇮 🇷 🇸


....................................................................
▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬▬💠⚜═👬📚 ज्ञान दर्पण ग्रुप📚═⚜💠 ▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬▬
....................................................................
*📓06th JUNE 2020 CURRENT AFFAIRS📓*


👉आज का ZeRo to HeRo Current Affairs (यानी कि डिटेल्स में करंट अफेयर्स)💯💯

*Total detailed Questions:- 13*




*1. केंद्र सरकार ने बजट में घोषित नई योजनाओं पर कब तक के लिए ब्रेक लगा दिया है?*

a. मार्च 2021
b. मार्च 2022
c. मार्च 2023
d. मार्च 2020

Answer: a. मार्च 2021



-- हालांकि आत्मनिर्भर भारत और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजनाओं पर रोक नहीं रहेगी।

– कोरोना संकट की वजह से सुस्त नजर आ रही अर्थव्यवस्था को देखते हुए ये फैसला लिया है।

– वित्त मंत्रालय ने मार्च 2021 तक स्वीकृत नई योजनाओं की शुरुआत को रोक दिया है।

– यह आदेश उन योजनाओं पर भी लागू होगा जिनके लिए वित्त मंत्रालय के खर्च विभाग ने सैद्धांतिक मंजूरी दे रखी है।

– सरकार ने साफ कहा कि विभिन्न मंत्रालय नई योजनाओं की शुरुआत न करें।

– प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना या आत्म निर्भर भारत अभियान के तहत घोषित योजनाओं पर ही ध्यान केंद्रित करें।


💢*वजह?*💢

– दरअसल, खर्च बढ़ने के साथ-साथ सरकार को संसाधनों की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है।

– लॉकडाउन के चलते सरकार के पास राजस्व कम आ रहा है।

– CAG के पास उपलब्ध रिपोर्ट से पता चलता है कि अप्रैल 2020 के दौरान 27,548 करोड़ रुपये राजस्व मिला।

– जो बजट अनुमान का 1.2% था।

– जबकि सरकार ने 3.07 लाख करोड़ खर्च किया।

– जो बजट अनुमान का 10 फीसदी था।

– वित्तीय संकट से जूझने की वजह से सरकार कर्ज भी ज्‍यादा ले रही है।


💢*सरकार पर कर्ज का बोझ*💢

– बीते दिनों सरकार ने ऐलान किया था कि वह चालू वित्त वर्ष के लिए बाजार से 4.2 लाख करोड़ की जगह 12 लाख करोड़ रुपये कर्ज लेगी।

– वित्त मंत्रालय ने कहा था कि वित्त वर्ष 2020-21 में अनुमानित कर्ज 12 लाख करोड़ रुपये होगा।

– CAG के आंकड़े बताते हैं वित्त वर्ष के पहले महीने में अनुमानित राजकोषीय घाटे को एक तिहाई से अधिक का नुकसान हुआ है।

– सरकार ने अब 4 लाख करोड़ रुपए का कर्ज लेने का फैसला किया है।

– मुडीज ने हाल ही में नेगेटिव रेटिंग बताई है।


💢*कोरोना पेशेंट के मामले में छठे नंबर पर पहुंचा भारत?*💢


– इटली को भी पीछे छोड़ दिया।


*ये रहा वर्ल्‍डोमीटर वेबसाइट का डेटा*

– इंडिया में 2 लाख 36 हजार से ज्‍यादा मरीज हो गए हैं।

– नंबर वन पर यूएसए,

– दूसरे पर ब्राजील,

– तीसरे पर रूस

– चौथे पर स्‍पेन

– पांचवें पर यूके

– छठे पर इंडिया



———————————-
*2. वर्चुअल ग्लोबल वैक्सीन समिट 2020 के दौरान भारत ने GAVI (The Global Alliance for Vaccines and Immunizations) को कितनी सहायता देने का वादा किया?*

a. 10 मिलियन डॉलर
b. 15 मिलियन डॉलर
c. 25 मिलियन डॉलर
d. 30 मिलियन डॉलर

Answer: b. 15 मिलियन डॉलर ( लगभग 112 करोड़ रुपए)

– वर्चुअल ग्लोबल वैक्सीन शिखर सम्‍मेलन 2020, 4 जून को आयोजित की गई थी।

– ब्रिटेन के PM बोरिस जॉनसन ने इसकी अध्‍यक्षता की।

– इस दौरान इंडियन PM नरेंद्र मोदी ने वादा किया कि वह गावी के लिए 15 मिलियन डॉलर (लगभग 112 करोड़ रुपए)


*GAVI – The Global Alliance for Vaccines and Immunizations*

*Location : Geneva, Switzerland*

CEO : सेठ बर्कले

– यह पब्लिक पाइवेट ग्‍लोबल हेल्‍थ पार्टनरशिप है।

– इसका काम वैक्‍सीन की खोज और सस्‍ती कीमत पर देशों के गरीब लोगों को पहुंचाना है।

– GAVI, वर्ल्‍ड हेल्‍थ एसेंबली में ऑब्‍जर्वर के रूप में भी है।



——————————–
*3. देश का पहला राज्‍य, जिसने गरीबी रेखा से नीचे (BPL) रहने वाले परिवारों को हाईस्‍पीड इंटरनेट सुविधा देने की योजना बनाई?*

a. उत्‍तर प्रदेश
b. मध्‍य प्रदेश
c. गुजरात
d. केरल

Answer: d. केरल



– केरल में लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) सरकार ने 1548 करोड़ रुपए के हाई स्पीड इंटरनेट प्रोजेक्ट को मंज़ूरी दी है!

– इसके तहत गरीबी रेखा से नीचे (BPL) रहने वाले 20 लाख परिवारों को हाईस्पीड इंटरनेट उपलब्ध कराया जाएगा।

– प्रोजेक्ट को केरल फाइबर ऑप्टिक नेटवर्क (KFON) नाम दिया है।

– इस साल के आखिरी में यह योजना लागू हो जाएगी।

– जिन कंपनियों के पास इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर के लाइसेंस हैं वो अपनी सेवाओं के लिए इस नेटवर्क का इस्तेमाल कर सकेंगी।

– नेटवर्क को केबल टीवी ऑपरेटर्स भी इस्तेमाल कर सकेंगे।

– केरल पिछले साल ही, इंटरनेट सभी नागरिकों का एक मौलिक अधिकार की घोषणा करने वाला पहला राज्य बन गया था।


💢*इंटरनेट नहीं मिलने से छात्रा कर चुकी है सुसाइड*💢

– अभी कुछ दिन पहले ही केरल के मलप्पुरम की दसवीं क्लास में पढ़ने वाली एक छात्रा ने ऑनलाइन क्‍लासेज में शामिल नहीं हो पाने की वजह से आत्‍महत्‍या कर ली थी।

– वो मलप्पुरम जिले के वालनचेरी की मनकेरी दलित कॉलोनी में रहती थी।

– वह इंटरनेट की पहुंच नहीं होने की वजह से ऑनलाइन क्लास में शामिल नहीं हो पा रही थी।

– बताते हैं आत्‍महत्‍या करने वाली छात्रा के पिता बालाकृष्णन दिहाड़ी मजदूर हैं।

– परिवार के पास स्मार्टफोन नहीं है।



———————————
*4. हाइड्रोक्‍सीक्‍लोरोक्‍वीन दवा के बारे में गलत रिसर्च पेपर को किस मेडिकल जर्नल ने पब्लिकेशन से हटा दिया, जिसकी वजह से WHO सहित कई देशों में इस दवा पर रोक लग गई थी?*

a. लैंसेंट
b. न्‍यू इंग्‍लैंड जर्नल ऑफ मेडिसिन
c. साइंस
d. इनमें से कोई नहीं

Answer: a. लैंसेंट

– इस दवा का सबसे ज्‍यादा उत्‍पादन भारत में होता है।

– माना जा रहा है कि एक साजिश के तहत यह गलत रिसर्च पेपर पब्लिश किया गया था। जिसमें दवा था कि हाइड्रोक्‍सीक्‍लोरोक्‍वीन दवा के इस्‍तेमाल में कोविड-19 के मरीजों में मृत्‍युदर बढ़ती है।

– दावा था कि इसके लिए दुनिया के 96 हजार मरीजों पर रिसर्च किया गया।

– यह रिसर्च पेपर लैंसेंट और न्‍यू इंग्‍लैंड जर्नल ऑफ मेडिसिन में पब्लिश हुई थी।


– लेकिन ब्रिटेन के मशहूर न्‍यूजपेपर द गार्डियन ने इसकी इंवेस्टिगेशन किया। और पाया कि जिन देशों में मरीजों का आंकड़ा दिया गया, उतने मरीज तो वहा थे ही नहीं और मौत भी उतनी नहीं हुई थी।

– सवाल उठा तक WHO ने इस दवा के ट्रायल पर लगी रोक को खत्‍म किया।



💢*किसने किया था रिसर्च*💢

– मेडिकल रिसर्च का हाल का यह सबसे बड़ा स्कैंडल है।
– इसमें तीन भारतीय भी शामिल हैं। सपन देसाई, एम.आर. मेहरा और ए.एन. पटेल।


💢*प्राइवेसी का हवाला देकर डेटा देने से इनकार किया*💢

– जब लैंसेंट की एडिटोरियल टीम ने रिसर्च रिपोर्ट की ऑडिट के लिए इन तीनों से आंकड़े मांगे। मरीजों के नाम और पता मांगा।

– तब मरीजों की प्राइवेसी के उल्‍लंघन होने का हवाला देकर डेटा देने से इनकार कर दिया।

– इसके बाद अब लैंसेंट ने इस रिसर्च पेपर को हटा दिया।


– मीडिया में यह भी कहा जा रहा है कि दुनिया की बड़ी फार्मा कंपनियों की दवा रेडेमेसिविर दवा को पॉपुलर बनाने के लिए सस्‍ती हाइड्रोक्‍सीक्‍लोरोक्‍वीन के बारे में गलत रिसर्च पब्लिक करवाई गई थी।



——————————-
*5. भारत को 2022 में होने वाले किस महिला एशिया कप की मेजबानी मिली है?*

a. महिला एशिया फुटबॉल कप
b. महिला एशिया क्रिकेट कप
c. महिला एशिया हॉकी कप
d. महिला एशिया कुश्‍ती कप

Answer: a. महिला एशिया फुटबॉल कप

– यह टूर्नामेंट 42 साल बाद देश में होने जा रहा है।

– इससे पहले 1979 में मेजबान मिली थी, तब भारतीय टीम रनरअप रही थी।

– यह फैसला एशियन फुटबॉल कॉन्फेडेरेशन (एएफसी) की महिला कमेटी की 5 जून को हुई मीटिंग में लिया गया।

– टूर्नामेंट 2022 के आखिर में होगा।

– इसमें 12 टीमें शामिल होंगी। पहले इनकी संख्या 8 थी।

– मेजबान होने के कारण भारतीय टीम सीधे क्वालिफाई कर चुकी है।

– साथ ही यह इवेंट 2023 फीफा महिला वर्ल्ड कप के लिए आखिरी क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट होगा।

– अभी अगले साल फीफा अंडर-17 महिला वर्ल्ड कप भी भारत की मेजबानी में ही होना है।

– भारतीय टीम ने टूर्नामेंट के लिए सीधे क्वालिफाई किया है।



———————————-
*6. सुप्रीम कोर्ट ने प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए केंद्र और राज्‍य सरकार को कितने दिन का समय देने का अंतरित आदेश 5 जून 2020 को दिया?*

a. 30 दिन
b. 20 दिन
c. 15 दिन
d. 10 दिन

Answer: c. 15 दिन

– सुप्रीम कोर्ट ने 5 जून को सुनवाई की और कहा कि हम आपको 15 दिन का वक्त देना चाहते हैं।

– साथ ही उन मजदूरों के लिए रोजगार का इंतजाम करने के लिए भी कहा है।

– सुनवाई के दौरान केंद्र ने कोर्ट को बताया कि प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए 3 जून तक 4200 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं।

– करीब एक करोड़ लोगों को उनके मूल निवास पहुंचाया है।


💢*पिछली सुनवाई में कोर्ट ने दिए थे ये 4 अंतरिम आदेश*💢

– इससे पहले 28 मई को सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ट्रेन और बस से सफर कर रहे प्रवासी मजदूरों से कोई किराया ना लिया जाए। यह खर्च राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों की सरकारें उठाएं।

– स्टेशनों पर खाना और पानी राज्य सरकारें मुहैया करवाएं और ट्रेनों के भीतर मजदूरों के लिए यह व्यवस्था रेलवे करे। बसों में भी उन्हें खाना और पानी दिया जाए।

– मजदूर जो अपने घर जाने के लिए बसों और ट्रेनों के इंतजार में हैं, उनके लिए भी खाना राज्य सरकारें ही मुहैया करवाएं। मजदूरों को खाना कहां मिलेगा और रजिस्ट्रेशन कहां होगा। इसकी जानकारी प्रसारित की जाए।

– राज्य सरकार प्रवासी मजदूरों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को देखें और यह भी निश्चित करें कि उन्हें जल्द ट्रेन या बस मिले।



———————————
*7. किस भारतीय लेखक ने कॉमनवेल्थ लघु कथा पुरस्कार (Commonwealth short story prize) प्रतियोगिता में एशिया क्षेत्र के लिए पुरस्कार जीता?*

*एशिया रीजन के लिए कॉमनवेल्थ शोर्ट स्टोरी प्राइज़ 2020 निम्‍न में से किसने जीता है?*

a. रेयाह मार्टिन
b. कृतिका पांडे
c. हसन सहगल
d. रूही प्रकाश

Answer: b. कृतिका पांडे

– यह प्रतियोगिता 18 वर्ष और उससे अधिक आयु के राष्ट्रमंडल नागरिक के लिए था।

– भारतीय लेखक कृतिका पांडे ने वर्ष 2020 में ‘द ग्रेट इंडियन टी एंड स्नेक्स स्‍टोरी’ के लिए ये सम्मान जीता है।

– ये कहानी हिंदू लड़की की एक मुस्लिम लड़के के प्‍यार में पड़ने की दास्‍तां है।

– कृतिका एमहर्स्ट के मैसाचुसेट्स विश्वविद्यालय में एमएफए की डिग्री हासिल कर रही हैं।


– कॉमनवेल्थ शोर्ट स्टोरी प्राइज़ साल 2012 से कॉमनवेल्थ से अप्रकाशित सर्वश्रेष्ठ शोर्ट स्टोरी के लिए दिया जाता है।

– यह पुरस्कार एशिया, पेसिफिक, अफ्रीका, कनाडा और यूरोप, और कैरेबियन के पांच रीजन के विजेताओं दिया जाता है।

– विजेता को 2,500 पाउंड (लगभग 2.4 लाख रुपये) मिलते हैं और विजेता को कुल £ 5,000 (लगभग 4.72 लाख रुपये) मिलते हैं।



——————————–
*8. बॉलीवुड से जुड़े अनवर सागर का 3 जून 2020 को निधन हो गया, वह इनमें से क्‍या थे?*

a. संगीतज्ञ
b. गीतकार
c. एक्टिंग
d. गायक

Answer: b. गीतकार (Lyricist)

– वह 70 वर्ष के थे।

– उन्‍होंने 80 और 90 के दशक में डेविड धवन की याराना, जैकी श्रॉफ की सपने साजन के गीत लिखे।

– साथ ही अक्षय कुमार की खिलाड़ी और मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी और अजय देवगन की विजयपथ के लिए गीत लिखे।

– उन्हें खिलाड़ी फिल्म के गीत वादा रहा सनम ने इंडस्ट्री में अलग पहचान दिलाई।



——————————–
*9. वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) का अगला सालाना शिखर सम्मेलन कब होगा?*

a. नवंबर
b. फरवरी 2021
c. जनवरी 2021
d. मार्च 2021

Answer: c. जनवरी 2021

कोरोना वायरस की वजह से पैदा हुई अनिश्चितताओं के बीच जनवरी, 2021 में सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।

– थीम ‘The Great Reset’ होगी।

– बैठक में कुछ लोग व्यक्तिगत तौर पर जबकि अन्य वर्चुअल तरीके से हिस्सा लेंगे।



—————————————-
*10. विश्व व्यापार संगठन (WTO) में राजदूत (Ambassador) और भारत का स्थायी प्रतिनिधि किसे नियुक्त किया गया?*

a. जेएस दीपक
b. जयंत दासगुप्‍ता
c. समीर राजदान
d. ब्रजेंद्र नवनीत

Answer: d. ब्रजेंद्र नवनीत

– नवनीत तमिलनाडु कैडर के 1999 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।

– वह जुलाई, 2014 से सितंबर, 2019 के दौरान पीएमओ में संयुक्त सचिव रहे चुके हैं।

– WTO दुनिया भर में ट्रेड से संबंधित गतिविधियों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

– उन्हें भारत के स्थायी मिशन (Permanent Mission of India) में जिनेवा में डब्ल्यूटीओ में तैनात किया जाएगा।


💢*WTO*💢


*💢Membership: 164 member states💢*

*💢Headquarters: Geneva, Switzerland💢*

*💢Founded: 1 January 1995💢*

*💢Director-General : पास्कल लैमी💢*



———————————
*11. पेमेंट्स इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फंड (PIDF) बनाने की घोषणा किस बैंक ने की है?*

a. भारतीय स्‍टेट बैंक
b. भारतीय रिजर्व बैंक
c. पंजाब नेशनल बैंक
d. बैंक ऑफ बड़ौदा

Answer: b. भारतीय रिजर्व बैंक

– भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 250 करोड़ रुपए के शुरूआती फंड के साथ यह घोषणा की है।

– इस फंड से टीयर-3 से लेकर टीयर-6 तक के केंद्रों और पूर्वोत्तर राज्यों में कारोबारियों को (POS) मशीन अपनाने के लिए बढ़ावा दिया।

– POS मशीनों के द्वारा कारोबारी डिजिटल तरीके से पेमेंट स्वीकार कर सकते है।



——————————–
*12. रूस में पॉवर प्लांट से 20 हजार टन डीजल के रिसाव के बाद किस नदी का रंग लाल हो गया?*

a. वोल्‍गा नदी
b. अंबरनाया नदी
c. ओबी नदी
d. लेना नदी

Answer: b. अंबरनाया नदी

– रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने 4 जून को साइबीरिया में स्टेट इमरजेंसी का ऐलान कर दिया है।

– जहां जिस प्‍लांट से डीजल का रिसाव हुआ, वह साइबेरिया के नोर्लिस्क सिटी में स्थित है।

– विशेषज्ञों का कहना है कि नदी को साफ करने का खर्चा करीब 1.16 बिलियन यूरो तक हो सकता है।

– रूसी पर्यावरण विशेषज्ञों ने कहा कि इस घटना से साइबेरिया क्षेत्र में जल मृदा संकट पैदा हो सकता है।

– इस डीजल रिसाव से 350 वर्ग मील से ज्यादा एरिया प्रभावित है।



💢*क्यों हुआ डीजल लीक*💢

– बताया जा रहा है कि इस तेल को रिसाव फ्यूल टैंक का एक पिलर धंसने वजह से हुआ है।

– यह फ्यूल टैंक कठोर बर्फीली जमीन पर बना हुआ है।

– यह वर्फ तापमान बढ़ने के बाद पिघलने लगी।

– बता दें कि कंपनी नोर्लिस्क निकिल की तरफ से इस घटना के बारे में अभी कोई बयान नही आया।



——————————–
*13. फोर्ब्स 2020 की जारी सूची ‘वर्ल्ड हाइएस्ट पेड-100 सेलेब्रिटीज’ में भारत में सबसे ज्‍यादा कमाई के मामले में किस एक्‍टर का नाम है?*

a. सलमान खान
b. अक्षय कुमार
c. अमिताभ बच्‍चन
d. रणवीर सिंह

Answer: b. अक्षय कुमार

– फोर्ब्स की वर्ल्ड हाइएस्ट पेड-100 सेलेब्रिटीज लिस्ट में भारत से सिर्फ अक्षय कुमार का नाम है।

– हालांकि, अक्षय की कमाई बीते एक साल में 22% घटकर 364 करोड़ रुपए (4.84 करोड़ डॉलर) रह गई है।

– लिस्ट में वे 33वीं रैंक से फिसलकर 52वें नंबर पर आ गए हैं। पिछले साल अक्षय की इनकम 466 करोड़ रुपए थी।

– फोर्ब्स के मुताबिक अक्षय बॉलीवुड में सबसे ज्यादा कमाने वाले एक्टर हैं।

– फोर्ब्स ने अक्षय को भारत के सबसे बड़े दानदाता सेलिब्रिटीज में भी शुमार किया है।

– अक्षय की दो फिल्में आने वाली हैं।

– वे रोहित शेट्‌टी की सूर्यवंशी और राघव लॉरेंस की लक्ष्मी बॉम्ब में नजर आएंगे।

– हाइएस्ट पेड सेलेब्रिटी की लिस्ट में पिछले साल भी भारत से सिर्फ अक्षय कुमार का नाम था।

– पिछले साल सलमान बाहर हो गए थे।

– शाहरुख 2017 के बाद इस लिस्ट में जगह नहीं बना पाए।



—————————————————————




*🔸प्रश्न 1. भारत के सबसे बड़े राइट्स इश्यू में सफलता हासिल करने के बाद किस कंपनी ने 10 लाख करोड़ रुपए का मार्केट कैपिटलाइजेशन हासिल कर लिया है?*
टीसीएस
रिलायंस इंडस्ट्रीज
हिंदुजा ग्रुप
अडाणी ग्रुप

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: रिलायंस इंडस्ट्रीज - अम्बानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने भारत के सबसे बड़े राइट्स इश्यू में सफलता हासिल करने के बाद हाल ही में 10 10 लाख करोड़ रुपए का मार्केट कैपिटलाइजेशन हासिल कर लिया है. बीएसई पर आरआईएल 2.43 फीसदी उछलकर 1,579.95 रुपए पर बंद हुआ है.

*🔸प्रश्न 2. इंस्टाग्राम से अकेले करीब 18 करोड़ रुपए कमाकर कौन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से कमाने के मामले में पहले स्थान पर है?*
विराट कोहली
रोजर फेडरर
राफेल नडाल
लियोनेल मेस्सी

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: क्रिस्टियानो रोनाल्डो – युवेंटस के क्रिस्टियानो रोनाल्डो इंस्टाग्राम से अकेले करीब 18 करोड़ रुपए कमाकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से कमाने के मामले में पहले स्थान पर है. जबकि भारतीय टीम के विराट कोहली छठे स्थान पर है. इंस्टाग्राम पर विराट कोहली ने 3 स्पॉन्सर्ड पोस्ट के जरिए कुल 3.6 करोड़ रुपए कमाए है.



*🔸प्रश्न 3. फोर्ब्स के द्वारा जारी वर्ल्ड हाइएस्ट पेड टॉप 100 सेलेब्रिटीज में भारत का कौन सा एकमात्र सेलेब्रिटी शामिल है?*
अक्षय कुमार
सलमान खान
विराट कोहली
शाहरुख़ खान

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: अक्षय कुमार – फोर्ब्स के द्वारा जारी वर्ल्ड हाइएस्ट पेड टॉप 100 सेलेब्रिटीज में भारत के सेलेब्रिटी अक्षय कुमार का नाम है. जिन्होंने वीते वर्ष में 22% घटकर 364 करोड़ रुपए रही है. वे इस सूची में 33वे रैंक से फिसलकर 52वें नंबर पर आ गए हैं. जबकि पिछले वर्ष अक्षय की इनकम 466 करोड़ रुपए थी.

*🔸प्रश्न 4. भारत आकर वीजा शर्तों का उल्लंघन करने वाले कितने विदेशी तब्लीगियों पर सरकार ने 10 साल का प्रतिबंध लगा दिया है?*
550 विदेशी तब्लीगियों
1,550 विदेशी तब्लीगियों
2,550 विदेशी तब्लीगियों
3,550 विदेशी तब्लीगियों

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: 2,550 विदेशी तब्लीगियों – भारत आकर वीजा शर्तों का उल्लंघन करने वाले 2,550 विदेशी तब्लीगियों पर सरकार ने 10 साल का प्रतिबंध लगा दिया है. ये विदेशी तब्लीगियों अब 10 वर्ष तक भारत नहीं आ सकेंगे. साथ ही तब्लीगी जमात के सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

*🔸प्रश्न 5. निम्न में से किसके निजी सचिव राजीव टोपनो को विश्व बैंक के कार्यकारी निदेशक का वरिष्ठ सलाहकार नियुक्त किया गया है?*
रामनाथ कोविंद
रामविलास पासवान
नरेंद्र मोदी
नितिन गडकरी

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: नरेंद्र मोदी – भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निजी सचिव राजीव टोपनो को हाल ही में विश्व बैंक के कार्यकारी निदेशक का वरिष्ठ सलाहकार नियुक्त किया गया है. वे वर्ष 1996 बैच के गुजरात कैडर के आईएएस अधिकारी है और उनका कार्यकाल 3 वर्ष का होगा.

*🔸प्रश्न 6. विदेश से लौट रहे भारतीयों को देश में ही रोजगार देने के लिए सरकार ने कौन सी योजना की शुरुआत की है?*
विदेश
स्वदेश
ज्ञानदेश
मेरादेश

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: स्वदेश – विदेश से लौट रहे भारतीयों को देश में ही रोजगार देने के लिए सरकार ने “स्वदेश” योजना की शुरुआत की है. जिसके लिए अब तक 7000 से ज्यादा ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है. विदेश में फसे भारतीय नागरिको को वंदे भारत मिशन में भारत वापस लाया गया था.

*🔸प्रश्न 7. निम्न में से कितने वर्ष के बाद भारत में महिला एशिया फुटबॉल कप 2022 का आयोजन किया जायेगा?*
17 वर्ष
23 वर्ष
38 वर्ष
42 वर्ष

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: 42 वर्ष – एशियन फुटबॉल कॉन्फेडेरेशन (एएफसी) की महिला कमेटी ने 42 वर्ष के बाद भारत में महिला एशिया फुटबॉल कप 2022 का आयोजन करने की घोषणा की है. जिसकी जानकारी ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन को दे दी गयी है.


*🔸प्रश्न 8. वित्त वर्ष 2020 की चौथी तिमाही में किस बैंक का लाभ बढ़कर 3,581 करोड़ रुपए हो गया है?*
बैंक ऑफ़ इंडिया
भारतीय स्टेट बैंक
पंजाब नेशनल बैंक
पंजाब एंड सिंध बैंक

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: भारतीय स्टेट बैंक – देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक का वित्त वर्ष 2020 की चौथी तिमाही में लाभ बढ़कर 3,581 करोड़ रुपए हो गया है. जबकि इस वर्ष पहले समान अवधि में 838 करोड़ की तुलना में यह 4 गुना से ज्यादा है.

*🔸प्रश्न 9. स्टूडेंट्स को शहरी क्षेत्र में बेहतर ऑप्शन देने के उद्देश्य से किसने पहले “द अर्बन लर्निंग इंटर्नशिप प्रोग्राम” उसके पोर्टल की शुरुआत की है?*
राजनाथ सिंह
नरेंद्र मोदी
हरदीप पुरी
रामनाथ कोविंद

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: हरदीप पुरी – भारत के मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियल निशंक और आवास एवं शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी ने स्टूडेंट्स को शहरी क्षेत्र में बेहतर ऑप्शन देने के उद्देश्य से पहले “द अर्बन लर्निंग इंटर्नशिप प्रोग्राम” उसके पोर्टल की शुरुआत की है. जिसके द्वारा इंजीनियरिंग के स्टूडेंट्स को देश के 4500 निकायों और स्मार्ट सिटी में इंटर्नशिप करने का अवसर मिलेगा.

*🔸प्रश्न 10. इस वर्ष के लिए किसने हैदराबाद ओपन बैडमिंटन का आयोजन रद्द कर दिया है?*
बीसीसीई
आईसीसी
बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन
ओलिंपिक संघ

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन – बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन ने हाल ही में इस वर्ष के लिए कोरोना वायरस की वजह से हैदराबाद ओपन बैडमिंटन का आयोजन रद्द कर दिया है. जो की 11 अगस्त से 16 अगस्त के बीच मे होना था. साथ ही इंडिया जूनियर इंटरनेशनल ग्रां प्री का आयोजन भी रोक दिया गया है.

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖


👉General Science in detail 📚

💢To visit channel 👉 Touch Here

   *💁‍♂️June 06, 2020 Saturday*📆
         

*🛎Top Headlines*



*◼️PM Modi assures India's support to Rwanda in fight against COVID19*

*◼️Govt starts disbursal of third installment to women jan dhan account holders*

*◼️Govt approves Rs 572 Cr implementation of Jal Jeevan Mission in Jharkhand*

*◼️Government launches Urban Forest Programme to mark World Environment Day*

*◼️Nitin Gadkari launches national awareness campaign on Prevention of Human, Animal Mortality on Highways*




*🇮🇳NATIONAL*

*◼️COVID-19 recovery rate reaches 48.27% in India*

*◼️Home Minister urges people to preserve environment for a better tomorrow*

*◼️NCW writes to UP Police to look into incident of three women sold and raped*

*◼️HRD Minister launches information booklet 'Safe online learning in the times of COVID-19'*

*◼️MoD initiates dialogue with OFB employees’ associations on corporatisation of OFB*




*🌎INTERNATIONAL*

*◼️India, China agree to handle their differences through peaceful discussion*

*◼️2,423 new COVID-19 cases & 35 deaths reported during last 24 hours in Bangladesh*

*◼️IMF halves growth projection for Bangladesh to 3.8 percent for FY 2020*




*⚽SPORTS*

*◼️Fit India to launch special films promoting 10 indigenous sports of India under Ek Bharat, Shrestha Bharat*




*STATE*

*◼️Snana Yatra of Lord Jagannath begins in Puri*

*◼️Kerala confirms 111 Covid19 positive cases yesterday*

*◼️166 stranded Indians from Oman reached Bihar under Vande Bharat Mission*

*◼️Central team to assess damages caused by Cyclonic Storm AMPHAN*

*◼️Number of coronavirus patients crossed 80,000 in Maharashtra*




*💰BUSINESS*

*◼️Sensex climbs 307 points, Nifty settles at 10,142*

*◼️FDI can be explored in NBFCs to strengthen them: MSME Minister Nitin Gadkari*




➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
✍️अगर आपको पसंद आया हो तो आप अपने मित्रों के साथ इसे ✦✧ शेयर ✧✦ करें और अपने सुझाव और प्रतिक्रिया ✦✧ कमेंट ✧✦ करें
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖