सौजन्य:- डीबी लाइव ( आज का इतिहास)




              सौजन्य:- डीबी लाइव ( आज की प्रमुख ख़बरें)

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

💥👉 General Science important Questions ✍️

    💢To visit channel 👉 Touch Here

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

*📆 Current Affairs In Hindi – 07 June 2020 Questions And Answers 🔰*


_भारत और विदेश से सम्बंधित ’07 जून 2020 कर्रेंट अफेयर्स के सवाल और जवाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ’ 07 June 2020 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न और सुझाव है तो कृपया रिप्लाई या कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं._


Ⓩⓔⓡⓞ to 🅷🅴🆁🅾 🇨 🇺 🇷 🇷 🇪 🇳 🇹 🇦 🇫 🇫 🇦 🇮 🇷 🇸


....................................................................
▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬▬💠⚜═👬📚 ज्ञान दर्पण ग्रुप📚═⚜💠 ▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬▬
....................................................................
*📓07th JUNE 2020 CURRENT AFFAIRS📓*


👉आज का ZeRo to HeRo Current Affairs (यानी कि डिटेल्स में करंट अफेयर्स)💯💯

*Total detailed Questions:- 10*




*1. अमेरिका के बाद अब किस देश ने WHO से संबंध तोड़ने की धमकी दी है?*

a. भारत
b. ब्राजील
c. ब्रिटेन
d. जर्मनी

Answer: b. ब्राजील



– अमेरिका के बाद महामारी का केंद्र बनते जा रहे ब्राजील ने भी बाहर निकलने की धमकी दी है।

– ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो ने WHO पर पक्षपात और राजनीति करने का आरोप लगाया है।

– बता दें कि यह वही राष्ट्रपति हैं जिन्होंने राज्यों की तरफ से लगाए गए लॉकडाउन का विरोध करते हुए उसे खोलने में अहम भूमिका निभाई थी।

– बोल्सोनारो की धमकी तब आई है जब ब्राजील में हर दिन मौत का आंकड़ा एक हजार के पार छूने लगा.


– बोल्‍सोनारो की नाराजगी हाइड्रोक्‍सीक्‍लोरोक्‍वीन दवा को लेकर है।

– दरअसल, लैंसेंट और न्‍यू इंग्‍लैंड जर्नल ऑफ मेडिसिन में एक रिसर्च पेपर पब्लिश होने के बाद WHO ने पिछले महीने मई में इसके ट्रायल पर रोक लगा दी थी।

– बाद में जब यह रिसर्च पेपर फर्जी पाई गई, तब WHO ने इस दवा को सेफ बता दिया और कहा कि ट्रायल होगा।

– इसी को लेकर ब्राजील नाराज है। उसका कहना है कि WHO ने एक तरह से जानबूझकर ऐसा किया। इसकी वजह से बहुत से कोविड-19 मरीजों को हाईड्रोक्‍सीक्‍लोरोक्‍वीन नहीं दी जा सकी और वे मर गए।


– बोल्सोनारो ने स्पष्ट किया कि यह महज कोई संयोग नहीं है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के WHO को वित्तीय मदद रोकने के फैसले के कुछ ही दिन बाद WHO ने कोविड-19 के इलाज के लिए हाइड्रोक्लोरोक्वीन का परीक्षण रोकने के निर्णय को बदल दिया।


--  में 6.76 लाख मरीज हैं और 36 हजार से ज्‍यादा लोग मारे जा चुके हैं।

– इधर इंडिया की बात करें तो जोंस होपकिंग यूनिवर्सिटी, यूएसए के डेटा के अनुसार कोरोना पेशेंट के मामले में भारत दुनिया का पांचवां देश बन गया है।

– उधर सऊदी अरब में कोरोना केस बढ़ने पर वहां के शहरों में फिर से कफ्यू लगा दिया गया है। मस्जिदों में नमाज पर फिर से रोक लगा दी।



————————————-

*2. भारतीय पूर्व फुटबॉलर हमसा कोया का निधन 6 जून को किस बिमारी से हुआ?*



a. कैंसर
b. कोविड-19
c. हृदय रोग
d. ब्रेन ट्यूमर

Answer: b. कोविड-19

– इनका निधन 6 जून को मुंबई में कोरोना वासरस की वजह से हुआ, और इनके परिवार के 5 सदस्यों को भी कोरोना पाया गया था।

– हमसा कोया संतोष ट्रोफी में महाराष्ट्र राज्य के लिए खेलते थे।

– मशहूर क्लब मोहन बागान और मोहम्मडन स्पोर्ट्स क्लब के लिए भी खेले थे।

– हमसा कोया नेहरू ट्रॉफी में नेशनल टीम के लिए भी खेले थे।



—————————–

*3. बॉलीवुड के मशहूर प्रोड्यूसर अनिल सूरी का निधन 4 जून को हो गया, वे किस बीमारी से संक्रमित थे?*

a. ब्रेन ट्यूमर
b. कैंसर
c. कोविड-19
d. हृदय रोग

Answer: c. कोविड-19

– अनिल सूरी कर्मयोगी, बेगुनाह और राज तिलक जैसी फिल्मों के निर्माता के तौर पर काम किया।

– 77 साल के अनिल सूरी का निधन 4 जून 2020 को हो गया।


——————————

*4. दिल्‍ली के पूर्व पुलिस आयुक्‍त वेद मारवाह का निधन 5 जून को हो गया, वह किन राज्‍यों के राज्‍यपाल रह चुके थे?*



a. मणिपुर और मिजोरम
b. झारखंड
c. यूपी, एमपी और महाराष्‍ट्र
d. a और b

Answer: d. a और b (मणिपुर, मिजोरम तथा झारखंड)

– वेद मारवाह एक दिसंबर 2000 से 9 दिसंबर 2004 तक अलग-अलग राज्‍यों के गवर्नर रहे।
– इससे पहले वह 1985-88 तक दिल्‍ली के पुलिस कमिश्‍नर भी रह चुके थे।

दिल्‍ली के वर्तमान पुलिस कमिश्‍नर – एसएन श्रीवास्‍तव



———————————-

*5. चीन ने अपने नागरिकों को किस देश में न जाने की सलाह दी है?*

a. भारत
b. ऑस्‍ट्रेलिया
c. यूएसए
d. जापान

Answer: b. ऑस्‍ट्रेलिया

– दरअसल, विश्व स्वास्थ्य संगठन की बैठक के दौरान यूरोपीय यूनियन के प्रस्ताव का समर्थन देना चीन को इतना नागवार गुजरा कि उसने ऑस्ट्रेलिया पर कई आर्थिक प्रतिबंध लगाए ही साथ में अपने नागरिकों को ऑस्ट्रेलिया नहीं जाने की सलाह भी दी है।

– चीन अब अपने विरोधियों को चुप कराने के लिए प्रतिबंधों का सहारा ले रहा है।

– चीन ने ट्रेवल एडवाइजरी जारी करते हुए अपने नागरिकों को ऑस्ट्रेलिया नहीं जाने की सलाह दी है।

– कहा जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया में कथित तौर पर नस्लीय हिंसा के मद्देनजर चीन ने यह सलाह दी है।


– दूसरी ओर ऑस्‍ट्रेलिया ने इंडिया के साथ स्‍ट्रैटेजिक पार्टनरशिप एग्रीमेंट किया है। जिससे ऑस्‍ट्रेलिया और इंडिया की मिलिटरी एक- दूसरे मिलिटरी बेस का यूज कर सकेंगी।

– इससे भी चीन नाराज है।

– चीन ने ऑस्ट्रेलिया से आने वाले जौ पर 80 फीसदी आयात शु्ल्क लगाने का फैसला किया है। जबकि वह ऐसे वस्तुओं की सूची तैयार कर रहा है जिसपर प्रतिबंध लगाकर ऑस्ट्रेलिया को दबाया जा सके।


*ऑस्‍ट्रेलिया*💢

पीएम – स्‍कॉट मॉरिसन



—————————–

*6. कोविड-19 की वजह से विश्व तीरंदाजी फील्ड चैंपियनशिप 2020 को कब तक के लिए टाल दिया गया है?*

a. वर्ष 2021
b. वर्ष 2022
c. वर्ष 2023
d. वर्ष 2024

Answer: b. वर्ष 2022

– यह आयोजन इस साल सितंबर में अमेरिका के यांकटन में होने वाला था।



——————————

*7. रूसी भाषा दिवस कब मनाया जाता है?*

a. 5 जून
b. 6 जून
c. 7 जून
d. 8 जून

Answer: b. 6 जून

– यह संयुक्‍त राष्‍ट्र के द्वारा दिवस घोषित है।

– रसियन लैंग्‍वेज डे रूसी कवि एएस पुश्किन के जन्‍मदिन पर मनाया जाता है। उन्हें आधुनिक रूसी साहित्य का जनक माना जाता है।


*– रूस के प्रेसिडेंट  -- लादिमीर पुतिन*

*– यूएन महासचिव – एंटोनियो गुटेरेस*



———————————–

*8. केंद्र सरकार ने शहरों में वन का आवरण बढ़ाने के लिए किस कार्यक्रम को शुरू किया है?*

a. नगर वन
b. जिला वन
c. नगर जंगल
d. इनमें से कोई नहीं

Answer: a. नगर वन

– केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इसकी घोषणा की है।

– इसके अनुसार देश भर के 200 निगमों और शहरों में यह कार्यक्रम साथ शुरू किया गया है।

– “नगर वन” कार्यक्रम का उद्देश्य अगले पांच वर्षों में पूरे भारत में 200 शहरी वन विकसित करना है।

– प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए ऐसा किया जा रहा है।



———————————–

*9. POK में कोहाला पनबिजली परियोजना (Kohala Hydroelectric Project) के लिए पाकिस्‍तान ने किस देश के साथ समझौता किया है?*

a. चीन
b. अमेरिका
c. जर्मनी
d. फ्रांस

Answer: a. चीन

– चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (CPEP) के तहत चीन पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में कोहाला पनबिजली परियोजना स्थापित कर रहा है।


– यह परियोजना झेलम नदी पर निर्मित की जायेगी।

– इसकी क्षमता 1124 मेगावाट की होगी।


*भारत का विरोध* 💢

– भारत ने पहले गिलगित-बाल्टिस्तान में बांध बनाने की पाकिस्तान की योजना का विरोध किया था। साथ ही, भारत का कहना है कि पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले क्षेत्रों में परियोजनाएं उचित नहीं हैं।



———————————

*10. पुलिस जवानों के तनाव को दूर करने के लिए किस राज्‍य में स्‍पंदन अभियान शुरू किया?*

a. छत्तीसगढ़
b. झारखंड
c. उत्‍तर प्रदेश
d. हरियाणा

Answer: a. छत्तीसगढ़

– राजधानी रायपुर में पुलिस जवानों के मानसिक अवसाद को दूर करने के लिए राज्य पुलिस ये अभियान चलाएगी।

– वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और मनोवैज्ञानिकों की बैठक में एक कार्ययोजना तैयार की गई है।

– कैम्पों में मनोविज्ञानी, म्यूजिक थेरेपी, योग शिक्षा, खेलकूद, पुस्तकालय की व्यवस्था तत्काल प्रभाव से की जाएगी।

– ताकि पुलिस अपनी परेशानियों से दूर हो सकें।

– महीने में 2 बार स्पेशल इंटरेक्टिव प्रोग्राम चलेगा जिसके तहत DGP जवानों से चर्चा करेंगे।


*छत्‍तीसगढ़*💢

*मुख्‍यमंत्री – भूपेश बघेल*

*राजयपाल – अनुसुइया उइके*


➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖



*🔸प्रश्न 1. इटली को पीछे छोड़कर भारत कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित होने वाला कौन सा देश बन गया है?*
दूसरा
तीसरा
चौथा
छठा

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: छठा – इटली को पीछे छोड़कर
 भारत हाल ही में कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित होने वाला छठा देश बन गया है. जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालयों के आंकड़ों के मुताबिक. भारत, अमेरिका, ब्राजील, रूस, स्पेन और ब्रिटेन के बाद सबसे अधिक प्रभावित होने वाला देश है.


*🔸प्रश्न 2. आबू धाबी की मुबाडाला इन्वेस्टमेंट ने भारत की किस कंपनी ने 1.85% इक्वलिटी के लिए 9093.60 करोड़ रूपये निवेश करने के घोषणा की है?*
भारती एयरटेल
जियो
वोडाफोन
आईडिया

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: जियो – आबू धाबी की मुबाडाला इन्वेस्टमेंट ने भारत की मुकेश अम्बानी की रिलायंस जियो में 1.85% इक्वलिटी के लिए 9093.60 करोड़ रूपये निवेश करने के घोषणा की है. कंपनी ने रिलायंस जियो की इक्वलिटी वैल्यू 4.91 लाख करोड़ रूपये लगायी है.



*🔸प्रश्न 3. निम्न में से किसने जोमैटो, स्विगी और डूंजो को सामान की डिलिवरी ड्रोन के जरिए करने के लिए मंजूरी दे दी है?*
सुप्रीमकोर्ट
दिल्ली हाईकोर्ट
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय
परिवहन मंत्रालय

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: नागरिक उड्डयन महानिदेशालय – नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने हाल ही में जोमैटो, स्विगी और डूंजो को सामान की डिलिवरी ड्रोन के जरिए करने के लिए मंजूरी दे दी है. इस सभी कंपनियों को कुछ शहरों में ‘बियॉन्ड विजुअल लाइन ऑफ साइट’ ड्रोन के परीक्षण के लिए अनुमति दी गयी है.


*🔸प्रश्न 4. सामाजिक न्याय और नस्लभेद के लिए लड़ रहे संगठनों को माइकल जॉर्डन ने करीब कितने मिलियन डॉलर दान करने की घोषणा की है?*
50 मिलियन डॉलर
100 मिलियन डॉलर
150 मिलियन डॉलर
200 मिलियन डॉलर

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: 100 मिलियन डॉलर – सामाजिक न्याय और नस्लभेद के लिए लड़ रहे संगठनों को माइकल जॉर्डन ने करीब 100 मिलियन डॉलर दान करने की घोषणा की है. जॉर्डन और उनके ब्रांड ने इस क्षेत्र में काम कर रहे संगठनों को आने वाले 10 वर्षो तक धनराशि मुहैया कराने की घोषणा की है.


*🔸प्रश्न 5. बॉलीवुड के प्रसिद्ध गीतकार अनवर सागर का कितने साल की उम्र में हाल ही में निधन हो गया है?*
50 साल
60 साल
70 साल
80 साल

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: 70 साल – बॉलीवुड के प्रसिद्ध गीतकार अनवर सागर का 70 साल की उम्र में हाल ही में निधन हो गया है. अनवर सागर ने 80-90 के दशक में अजय देवगन की ‘विजयपथ’, डेविड धवन की फिल्म ‘याराना’, जैकी श्रॉफ की ‘सपने साजन के’, अक्षय कुमार की हिट फिल्में में गाने लिखे है.


*🔸प्रश्न 6. निम्न में से किसने हाल ही में नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक का पदभार ग्रहण किया है?*
संजय कुमार
विजय कुमार दत्त
वीरेंद्र नाथ दत्त
सतेन्द्र शर्मा

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: वीरेंद्र नाथ दत्त – वीरेंद्र नाथ दत्त ने हाल ही में नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक का पदभार ग्रहण किया है. वे कंपनी में निदेशक (विपणन) के रूप में अक्टूबर 2018 से कार्यरत है.


*🔸प्रश्न 7. केंद्र सरकार ने किस पोर्ट ट्रस्ट का नाम बदलकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी न्यास रखने की मंजूरी दे दी है?*
मुंबई पोर्ट ट्रस्ट
चेन्नई पोर्ट ट्रस्ट
कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट
दिल्ली पोर्ट ट्रस्ट

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट – केंद्र सरकार ने हाल ही में 25 फरवरी 2020 को कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज ने कोलकाता पोर्ट का नाम श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट रखने का प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.



*🔸प्रश्न 8. अंतरराष्ट्रीय वैक्सीन गठबंधन को भारत सरकार ने कितने मिलियन डॉलर की मदद देने की घोषणा की है?*
मिलियन डॉलर
10 मिलियन डॉलर
15 मिलियन डॉलर
20 मिलियन डॉलर

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: 15 मिलियन डॉलर – अंतरराष्ट्रीय वैक्सीन गठबंधन (गावी) को भारत सरकार ने 15 मिलियन डॉलर की मदद देने की घोषणा की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में वैश्विक वैक्सीन शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए डेढ़ करोड़ डॉलर की सहायता राशि देने का घोषणा की थी.


*🔸प्रश्न 9. हाल ही में किसने बिजली के क्षेत्र में रियल टाइम मार्केट की शुरुआत की है?*
आरके सिंह
रामविलास पासवान
नरेंद्र मोदी
रामनाथ कोविंद

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: आरके सिंह – केंद्रीय ऊर्जा मंत्री, आरके सिंह ने बिजली के क्षेत्र में रियल टाइम मार्केट की शुरुआत की है. जिसके द्वारा उपभोक्ताओं को डिलीवरी से ठीक 1 घंटे पहले बिजली खरीदने की अनुमति मिल जाएगी.



*🔸प्रश्न 10. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और किस देश के बीच हुए पर्यावरण के क्षेत्र में सहयोग पर समझौता ज्ञापन को मंजूरी दे दी है?*
जापान
ऑस्ट्रेलिया
चीन
भूटान

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: भूटान – केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में भारत और भूटान के बीच हुए पर्यावरण के क्षेत्र में सहयोग पर समझौता ज्ञापन को मंजूरी दे दी है. यह समझौता ज्ञापन हस्ताक्षर की तिथि से 10 वर्ष की अवधि के लिए लागू रहेगा.


➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖



*🌄 समाचार सुप्रभात🗞*


   *07 जून, 2020 रविवार*


         
*🛎Top Headlines*


*◼️Indian, Chinese Military officials hold high delegation level talks to address current situation in border areas*

*◼️North East emerged as a role model for development: Dr Jitendra Singh*

*◼️COVID19 recovery rate is 48.20 per cent; over 1 lakh recovered so far*

*◼️Around 65000 stranded Indian brought back home under Vande Bharat Mission*

*◼️WCD Ministry constitutes task force to examine issues related to lowering Maternal Mortality Rate*


*🇮🇳NATIONAL*

*◼️ITBP opens its countrywide health centres for veterans suffering from Covid19*

*◼️Govt promulgates ordinance to amend Insolvency & Bankruptcy Code*

*◼️NCL Pune develops indigenous nasopharyngeal swab for collecting samples*

*◼️Tiger has been taken from brink to an assured path of recovery: Environment Ministry*

*◼️Govt starts disbursal of third installment to women jan dhan account holders*


*🌎INTERNATIONAL*

*◼️Nepal reports two more COVID-19 fatality*

*◼️Areas near Rohingya Camps, Cox’s Bazar in Bangladesh put under lockdown*

*◼️Dubai: Security officials arrest Amir Faten Mekky*

*◼️Govts ask everyone to wear fabric face masks in public areas: WHO*

*◼️Afghanistan welcomes UN Analytical Support, Sanctions Monitoring Team concerning the Taliban*


*🇭🇰STATE*

*◼️On completion of 1 year of PM Modi's 2nd term, campaign through video conferencing started in MP*

*◼️Over 100 passengers arrived by Air India Express flight from Kuwait to Trichy*

*◼️161 more Covid- 19 positive cases recorded in Andhra Pradesh during last 24 hours*

*◼️West Bengal submits report of over Rs 1 lakh cr losses due to AMPHEN*

*◼️UP govt issues guidelines for reopening religious places, malls, hotels, and restaurants*


*💰BUSINESS*

*◼️Many Economic reforms introduced in 1st year of Modi Govt 2*



*💢मुख्य समाचार*

*◼️भारत और चीन के सैन्‍य अधिकारियों के बीच वर्तमान सीमा स्थिति से निपटने के लिए उच्‍च स्‍तरीय चर्चा हुई*

*◼️केन्द्रीय मंत्री डॉक्टर जितेन्द्र सिंह ने कहा-पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास का आदर्श उदाहरण बना*

*◼️कोविड-19 के मरीजों के ठीक होने की दर 48.20% हुई, अब तक एक लाख 14 हजार से अधिक लोग ठीक हुए*

*◼️वंदे भारत अभियान के अंतर्गत लगभग 65 हजार भारतीयों को स्‍वदेश लाया गया*

*◼️महिला और बाल विकास मंत्रालय ने प्रसूता मृत्यु दर कम करने से जुडे मुद्दों पर विचार के लिए कार्य बल का गठन किया*


*🇮🇳 राष्ट्रीय*

*◼️इस वर्ष होने वाली अमरनाथ यात्रा के लिए कल वैदिक मंत्रोच्चार और हवन के साथ प्रथम पूजा संपन्न हुई*

*◼️लॉकडाउन की वजह से देश के विभिन्‍न हिस्‍सों में फंसे जम्‍मू-कश्‍मीर के एक लाख 12 हजार से अधिक लोगो को वापस लाया जा चुका है*

*◼️पर्यावरण मंत्रालय ने कहा--बाघों की मृत्यु के संबंध में मीडिया में आई खबरें भ्रामक और गुमराह करने वाली*

*◼️वंदे भारत मिशन का दूसरा चरण इस महीने की 13 तारीख तक जारी रहेगा*


*🌎अंतर्राष्ट्रीय*

*◼️नेपाल में कोविड-19 से दो और लोगों की मौत के साथ मरने वालों की संख्‍या बढ़कर 13 हुई*

*◼️बंगलादेश के कोक्स बाजार शहरी क्षेत्र में शनिवार से दो सप्ताह के लिए लॉकडाउन लागू*

*◼️अफगानिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र एनालिटिकल सपोर्ट एंड सैंक्शन्स मॉनिटरिंग टीम की तालिबान और अन्य गुटों के बारे में रिपोर्ट का स्वागत किया*


*🇭🇰राज्य समाचार*

*◼️वंदे भारत मिशन के अंतर्गत कुवैत में फंसे 90 भारतीय नागरिक शनिवार को बिहार के गया पहुंचे*

*◼️कर्नाटक में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 378 नए मरीज़ सामने आए*

*◼️उत्‍तर प्रदेश सरकार ने राज्‍य में धार्मिक स्‍थलों, शॅापिंग मॉल, होटलों और रेस्‍त्रां खोलने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए*

*◼️केन्‍द्र ने पश्चिम बंगाल के ग्रमीण क्षेत्रों में सभी घरों तक नल से जलापूर्ति की योजना को तेजी से लागू करना शुरू किया*

*◼️दिल्ली सरकार ने केंद्र सरकार को शिक्षा के क्षेत्र में कुछ बड़े बदलाव करने का सुझाव दिया।*






➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
✍️अगर आपको पसंद आया हो तो आप अपने मित्रों के साथ इसे ✦✧ शेयर ✧✦ करें और अपने सुझाव और प्रतिक्रिया ✦✧ कमेंट ✧✦ करें
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖