सौजन्य:- डीबी लाइव ( आज का इतिहास)




            सौजन्य:- डीबी लाइव ( आज की प्रमुख ख़बरें)




*📆 Current Affairs In Hindi – 05  June 2020 Questions And Answers 🔰*



_भारत और विदेश से सम्बंधित ’05 जून 2020 कर्रेंट अफेयर्स के सवाल और जवाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ’ 05 June 2020 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न और सुझाव है तो कृपया रिप्लाई या कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं._


Ⓩⓔⓡⓞ to 🅷🅴🆁🅾 🇨 🇺 🇷 🇷 🇪 🇳 🇹 🇦 🇫 🇫 🇦 🇮 🇷 🇸

....................................................................
▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬▬💠⚜═👬📚 ज्ञान दर्पण ग्रुप📚═⚜💠 ▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬▬
....................................................................
*📓05th JUNE 2020 CURRENT AFFAIRS📓*

👉आज का ZeRo to HeRo Current Affairs (यानी कि डिटेल्स में करंट अफेयर्स)💯💯

*Total detailed Questions:- 15*




*1. किस भारतीय को ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन आर्ट्स (बाफ्टा) ने अपना नया अध्‍यक्ष (Chairman) किसे बनाया है?*

a. चार्ल्‍स लाफ़टन
b. कृष्णेंदु मजुमदार
c. डेविड लीन
d. पिप्‍पा हैरिस

Answer: b. कृष्णेंदु मजुमदार

– बाफ्टा के इतिहास में करीब 70 सालों में ऐसा पहली बार हुआ है कि कोई भारतीय इसके अध्यक्ष पद पर हो।

– वह एमी विजेता हैं और टीवी प्रड्यूसर हैं।

– कृष्णेंदु मजुमदार बाफ्टा के 35 साल के इतिहास में सबसे कम उम्र के अध्यक्ष चुने गए हैं।

– वह तीन साल तक इस पद पर रहेंगे।

– हालांकि कृष्णेंदु इससे पहले एक साल तक बाफ्टा के उपाध्यक्ष के पद पर भी रह चुके हैं।



——————————–
*2. INDIA और किस देश ने 4 जून 2020 को एक-दूसरे के मिलीटरी बेस का उपयोग करने का एग्रीमेंट किया है?*

a. चीन
b. यूनाइटेड किंगडम
c. फ्रांस
d. ऑस्‍ट्रेलिया

Answer: d. ऑस्‍ट्रेलिया



——————————–
*3. INDIA और ऑस्‍ट्रेलिया ने किन द्वीप समूहों पर एक दूसरे के नेवल बेस के उपयोग करने का एग्रीमेंट किया है?*

a. अंडमान निकाबार और कोकोज आइलैंड
b. बारे आइलैंड
c. बर्ड आइलैंड
d. क्‍लार्क आईलैंड

Answer: a. अंडमान निकाबार और कोकोज आइलैंड

– यह एग्रीमेंट हुआ है India-Australia Virtual Summit में 4 जून 2020 को।

– ऑस्‍ट्रेलिया और इंडिया ने डिसाइड किया है कि वे एक दूसरे के मिलिटरी बेस का यूज करेंगे।

– चीन की गतिविधि पर लगाम लगाने के लिए यह बड़ा डिसीजन माना जा रहा है।


– इस वर्चुअल समिट में दो डिक्‍लेयरेशन और कुल 9 एग्रीमेंट हुए हैं। उसके बारे में आगे बताते हैं।

– सबसे पहले जानिए – इंडिया-ऑस्‍ट्रेलिया कांप्रिहेंसिव (विस्तृत) स्‍ट्रैटेजिक पार्टनरशिप।


– एग्रीमेंट से इंडिया और ऑस्‍ट्रेलियन नेवी को दोनों देशों के मिलिटरी बेस का यूज करने का एक्‍सेस मिल जाएगा।

– ऑस्‍ट्रेलिया इंडिया में अंडमान-निकोबार आइलैंड पर नेवल बेस का यूज कर सकेगा। यहां अपने नेवल शिप डॉक कर सकेगा और फाइटर प्‍लेन भी उतार सकेगा।


– इसी तरह इंडिया भी ऑस्‍ट्रेलिया के कोकोज आइलैंड पर मौजूद नेवल बेस का यूज कर सकेगा।

– मतलब हुआ कि दोनों देश के लिए एक दूसरे के इंपॉर्टेंट नेवल बेस खुल गए हैं।


  💢 *क्या फायदा होगा इससे?*💢

– हालांकि इस समिट में चीन का जिक्र नहीं किया गया है।

– लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि यह सब चीन की नेवल एक्टिविटी पर नजर रखने और उसे कंट्रोल करने के मकसद से किया गया है।

– दोनों देशों की नेवी हिंद महासागर में स्थित मलक्‍का स्‍ट्रेट और आसपास के इलाके पर कड़ी नजर रख सकेगी।

– मलक्‍का स्‍ट्रेट के रास्‍ते ही चीन का बहुत सारा सामान कार्गो शिप के जरिए अफ्रीका और एशिया के देशों में जाता है।

– चीन इस पूरे इलाके पर अपना दबदबा बना चाहता है।

-- इसी वजह से चीन ने हाल के सालों में श्रीलंका में हंबनटोटा बंदरगाह (Port) को लीज पर ले लिया था।

– तो इस एग्रीमेंट से इंडियन ओसेन (हिन्‍द महासागर) और पैसेफिक ओसेन (प्रशांत महासागर) की एक्टिविटी पर नजर रहेगी।



💢*चीन से इंडिया और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच तनाव?*💢

– चीन से दोनों देशों के बीच संबंध अच्‍छे नहीं है।

– लद्दाख में चीन ने लाइन ऑफ एक्‍चुअल कंट्रोल (LAC) पर इंडियन टेरेटरी पर फौज तैनात की हुई है। दोनों देशों की फौज के बीच स्‍टैंडऑफ है।

– जबकि ऑस्‍ट्रेलिया को हाल ही में चीन के माउथपीस ग्‍लोबल टाइम्‍स ने ऑस्‍ट्रेलिया को अमेरिकी कुत्‍ता (The dog of the US) कह दिया था।

– क्‍योंकि WHO ने ऑस्‍ट्रेलिया ने कोरोना वायरस के मामले में यूरोपीय यूनियन के उस प्रस्‍ताव का समर्थन किया था, जिसमें चीन के खिलाफ जांच की बात थी।

– हालांकि चीन भले ही ऑस्‍ट्रेलिया के निर्यात का सबसे बड़ा खरीदार हो लेकिन दोनों ही देशों के बीच इन दिनों तलवारें खीचीं हुई हैं।


यूएस से हो चुका है कांप्रिहेंसिव स्‍ट्रैटेजिक पार्टनरशिप
– चीन की गतिविधि के मद्देनजर पहले ही क्‍वाड ग्रुप (यूएसए, जापान, ऑस्‍ट्रेलिया और इंडिया) बन चुका है।

– अमेरिका के साथ कांप्रिहेंसिव स्‍ट्रैटेजिक पार्टनरशिप हो चुका चुका है और इंडिया और यूएस एक दूसरे के मिलिटरी बेस का यूज कर सकते हैं।

– जापान के साथ इंडिया का बाइलैटरल (द्विपक्षीय) एग्रीमेंट होना है।

– तो ऐसे में एक-तरह से लगातार चीन की घेराबंदी हो रही है।


💢*इंडिया- ऑस्‍ट्रेलिया के बीच वर्चुअल समिट क्‍यों?*💢

– क्‍योंकि कोविड-19 पेंडेमिक की वजह से वर्ल्‍ड लीडर्स ट्रेवल नहीं कर पा रहे हैं।

– सोशल डिस्‍टेंसिंग को मेंटेन करने की कोशिश की जा रही है।

– मीटिंग में PM नरेंद्र मोदी के साथ-साथ फॉरेन मिनिस्‍टर एस जयशंकर और एनएसए (राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार) अजीत डोभाल भी मौजूद थे।


अब बात करते हैं डिक्‍लेयरेशन और एग्रीमेंट की।
– दो डिक्‍लेयरेशन और 9 एग्रीमेंट साइन हुए हैं।

 💢*Declaration–*💢

1. India-Australia Comprehensive Strategic Partnership.

2. Shared Vision for Maritime Cooperation in the Endo-Pacific.


💢*Agreements*💢

1. Framework Agreement on Cyber and Cyber Enabled Critical Technology Cooperation.

2. MoU on Cooperation in the Field of Mining and Processing of Critical and Strategic Minerals.

3. Agreement Concerning Mutual Logistic Support (MLSA)

4. Implementing Arrangement Concerning Cooperation in Defense Science and Technology to the MoU on Defense Cooperation.

5. MoU on co-operation in the field of public administration and governance reform.

6. MoU on Cooperation in Vocational Education and Training.

7. MoU on Water Resource Management.

इसके अलावा भी दो एग्रीमेंट हैं। उसके बारे में डिटेल आना बाकी है।



——————————–
*4. विश्व पर्यावरण दिवस (world environment day) कब मनाया जाता है?*

a. 6 जून
b. 3 जून
c. 7 जून
d. 5 जून

Answer: d. 5 जून

– इस दिवस का उद्देश्य लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरुक करना है।

– फिलहाल लॉकडाउन की वजह से दुनियाभर में पर्यावरण की स्थिति सुधरी है।

– लेकिन यह बहुत ज्‍यादा दिनों तक ऐसा नहीं रहेगा।

-- फिर से औद्योगिक यूनिट्स खुल रही हैं, और प्रदूषण का खतरा है।

– कोरोना महामारी की वजह से दुनियाभर में पर्यावरण संरक्षण के लिए किए जा रहे काम ठप पड़ गए हैं।

– यूनाइटेड नेशंस के प्रयास भी रुक गए हैं।

– ब्रिटेन में कोप26 (यूनाइटेड नेशंस क्‍लाइमेट चेंज कांफ्रेंस) होने वाला था नवंबर 2020 में वह भी एक साल के लिए स्‍थगित हो गया है।

– ऐसे में पर्यावरण को लेकर खतरा बढ़ा है।

– ग्‍लोबल वार्मिंग की वजह से अगर पृथ्‍वी का औसत तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस बढ़ जाता है तो 2100 तक समुद्र स्‍तर में 1.3 मीटर की बढ़ोत्‍तरी की आशंका है।


– इस दिवस को मनाने की घोषणा संयुक्त राष्ट्र ने पर्यावरण के प्रति वैश्विक स्तर पर राजनीतिक और सामाजिक जागृति लाने के लिए वर्ष 1972 में की थी।



——————————
*5. बॉलीवुड से जुड़े बासु चटर्जी का निधन 4 जून 2020 को हो गया, वह इनमें से किस वजह से मशहूर थे?*

a. फिल्‍म निर्देशन (Direction)
b. फिल्म में एक्टिंग
c. संगीत
d. उपरोक्‍त सभी

Answer: a. फिल्‍म निर्देशन (Direction)

– 93 वर्ष की उम्र में 4 जून को मुंबई में उनका निधन हो गया।

– 1969 से लेकर 2011 तक बासु दा फिल्मों के निर्देशन में सक्रिय रहे।

– उनका जन्‍म 30 जनवरी 1930 को राजस्थान के अजमेर में हुआ था।

– उन्होंने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं। उनकी फिल्में आज भी उतनी ताजातरीन लगती हैं जितनी की रिलीज होने के समय थीं।


 💢*उनकी मशहूर फिल्‍में –*💢

फिल्म ‘रजनीगंधा’- 1974

फिल्म ‘छोटी सी बात’- 1975

फिल्म ‘चितचोर’- 1976

फिल्म ‘खट्टा-मीठा’- 1978

फिल्म ‘दिल्लगी’- 1978

फिल्म ‘बातों-बातों में’- 1979

फिल्म ‘मनपसंद’- 1980


– फिल्मों में बासु चटर्जी के योगदान के लिए 7 बार फिल्म फेयर अवॉर्ड मिला।

– दुर्गा के लिए 1992 में नेशनल फिल्म अवॉर्ड भी मिला था।

– 2007 में उन्हें आईफा ने लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा था।



——————————
*6. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किस निजी सचिव को विश्वबैंक के कार्यकारी निदेशक का वरिष्‍ठ सलाहकार नियुक्‍त किया गया है?*

a. राजीव महर्षि
b. वीरेंद्र प्रताप
c. वीएस डोभाल
d. राजीव टोपने

Answer: d. राजीव टोपने

– राजीव 1996 बैच के गुजरात कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी हैं।

– उनका कार्यकाल तीन साल का होगा।


💢*वर्ल्‍ड बैंक🏦*💢

President: David Malpass

एग्‍जेक्‍यूटिव डायरेक्‍टर : अर्पना सु्ब्रमानी हैं, जो IAS ऑफिसर हैं।



—————————————–
*7. चीनी संसद ‘पीपुल्‍स कांग्रेस’ के बाद अब हांगकांग विधान परिषद में विवादित विधेयक पारित हो गया, इसमें क्‍या प्रावधान है?*

a. चीनी भाषा का अपमान करना गैरकानूनी

b. चीनी राष्ट्रगान का अपमान करना गैरकानूनी

c. चीन के खिलाफ प्रदर्शन करना गैरकानूनी

d. चीन के सामान का बहिष्‍कार गैरकानूनी


Answer: b. चीनी राष्ट्रगान का अपमान करना गैरकानूनी

– हांगकांग की विधायिका ने 4 जून को एक विवादास्पद विधेयक को मंजूरी दे दी।

– इसके तहत चीनी राष्ट्रगान ‘‘मार्च ऑफ द वॉलंटियर्स’’ का अपमान करने पर तीन साल तक की जेल और 50,000 हांगकांग डॉलर (6,450 अमेरिकी डॉलर) का जुर्माना लगेगा।


– हालांकि लोकतंत्र समर्थक विपक्षी सदस्यों ने मतदान को बाधित करने की कोशिश की, लेकिन 41 सदस्यों के समर्थन से विधेयक को मंजूरी दे दी गई।

– विरोध में एक ही वोट आया।

– लोकतंत्र समर्थक इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के उल्लंघन के रूप में देखते हैं।



———————————–
*8. ट्विटर ने अपने बोर्ड का नया अध्‍यक्ष किसे बनाया है?*

a. पैट्रिक पिचेट
b. ओमिड
c. जैक डोरेस
d. बिज स्‍टोन

Answer: a. पैट्रिक पिचेट

– गूगल के पूर्व चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (सीएफओ) को बोर्ड का अध्यक्ष बनाया।

– ट्विटर के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में वर्ष 2017 में शामिल हुए पैट्रिक ने वर्ष 2008 से 2015 तक गूगल में सीएफओ के रूप में अपनी सेवाएं दी थी।

– पिचेट ओमिड कोर्डेस्टानी का स्थान लेंगे। हालांकि, ओमिड ट्विटर के बोर्ड में बने रहेंगे।

– पहला मौका होगा जब कोई बाहरी व्यक्ति बोर्ड की अध्यक्षता करेगा।


💢*Twiter* 💢

CEO – जैक डोसी



———————————–
*9. राष्ट्रीय उर्वरक लिमिटेड (National Fertilizers Limited-NFL) का CMD (Chairman and Managing Director) किसे नियुक्‍त किया है?*

a. रामागुंडम
b. मनोज मिश्रा
c. वीएन दत्‍त
d. साहू कुमार

Answer: c. वीएन दत्‍त

– उन्‍हें यह एडिशनल चार्ज के तौर पर पद दिया गया है।

– वह यहां पर पहले से मार्केटिंग निदेशक के रूप में काम कर रहे थे।



————————————
*10. RBI ने लक्ष्मी विलास बैंक के CEO सुब्रमण्यन सुंदर का कार्यकाल कितना बढ़ाया है?*

a. 6 महीने
b. 1 साल
c. 2 साल
d. 3 साल

Answer: a. 6 महीने

– लक्ष्मी विलास बैंक के CEO सुब्रमण्यन सुंदर का कार्यकाल भारतीय रिजर्व बैंक मंजूरी से 6 महीने के लिये बढ़ाया है।

– अब ये 30 नवंबर 2020 तक अथवा नए सीईओ की नियुक्ति तक पद पर रहेंगे।

– इनका ये कार्यकाल दूसरी बार बढ़ाया गया है।




—————————–
*11. भारत सरकार ने तबलीगी जमात में शामिल होने वाले 22 सौ से अधिक विदेशी नागरिकों के भारत आने पर कितने साल का प्रतिबंध लगा दिया?*

a. 2 साल
b. 5 साल
c. 8 साल
d. 10 साल

Answer: d. 10 साल

– हाल ही में भारत सरकार ने तबलीगी जमात के 22 सौ से अधिक विदेशी नागरिकों पर 10 साल तक भारत आने पर प्रतिबंध लगा दिया।

– इन विदेशी नागरिकों पर वीजा नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगया गया है।

– भारत सरकार ने इन देशों के 2200 जमाती लोगों को 10 साल तक भारत आने पर ब्‍लैकलिस्‍ट कर दिया।

– ये सभी माली, नाइजीरिया, श्रीलंका, केन्या, जिबूती, तंजानिया, दक्षिण, अफ्रीका, म्यांमार, थाईलैंड, बांग्लादेश, यूके (OCI कार्ड धारक) ऑस्ट्रेलिया, नेपाल और अन्‍य देशों के हैं।



—————————–
*12. किस राज्‍य में हथिनी को विस्‍फोटक भरा अनानास खिलाने से उसकी मौत हो गई, जिसकी खबर देशभर में चर्चित हुई?*

a. तमिलनाडु
b. केरल
c. आंध्र प्रदेश
d. कर्नाटक

Answer: b. केरल

– केरल के मलप्पुरम में गर्भवती हथिनी के अनानास खाने से उसका मुंह फट गया था और दांत टूट गए थे।

– वो तीन दिन तक पानी में खड़ी रही और 27 मई को दम तोड़ दिया।

– केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा है कि ये बहुत बेरहमी है।

– घटना पर वहां के मुख्‍यमंत्री विजयन ने कहा मामले की जांच जारी है।

– केरल पुलिस ने 3 जून को अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी।



——————————–
*13. भारत सरकार ने विदेशों से लौट रहे भारतीय नागरिकों को अपने देश में रोजगार देने के लिए कौन सी योजना शुरू की है?*

a. स्वदेश योजना
b. रोजगार योजना
c. वंदे भारत रोजगार योजना
d. स्‍वदेश रोजगार योजना

Answer: a. स्वदेश योजना

– नागरिक उड्डयन मंत्रालय के मुताबिक, वंदे भारत मिशन में विदेश में फंसे जिन भारतीयों को वापस लाया जा रहा है।

– योजना के तहत उनका डेटाबेस तैयार किया जा रहा है कि वे किस काम में निपुण हैं।

– इसके आधार पर स्वदेशी और विदेशी कंपनियों की मांग के अनुरूप उन्हें रोजगार उपलब्ध कराया जा सके।

– नागरिक उड्डयन मंत्रालय, विदेश मंत्रालय और कौशल विकास मंत्रालय ने मिलकर इस योजना की शुरुआत की है।

– विदेश से वापस आने वाले भारतीयों को www.nsdcindia.org/swades पर ऑनलाइन स्वदेश कौशल कार्ड भरना होगा।

– अब तक इस पर सात हजार से अधिक लोग पंजीकरण करा चुके हैं।



———————————-
*14. विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने 11 से 16 अगस्‍त तक होने वाले किस बैडमिंटन सीरिज को रद्द कर दिया है?*

a. बैडमिंटन सीरिज
b. हैदराबाद बैडमिंटन टूर्नामेंट
c. हैदराबाद ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट
d. बैडमिंटन

Answer: c. हैदराबाद ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट

– कोविड-19 महामारी को देखते हुए 4 जून को इसे रद्द कर दिया।

– बीडब्ल्यूएफ ने महासचिव थॉमस लुंड ने कहा, कुछ देशों और क्षेत्रों में परिस्थितियां बदल रही हैं और बदलना जारी रहेंगी।

– बीडब्ल्यूएफ और भारतीय बैडमिंटन संघ ने सहमति जताई है।



———————————-
*15. किस देश में मौजूद साइबेरिया में पावर प्‍लांट से नदी में डीजल का रिसाव होने पर इमरजेंसी की घोषणा कर दी है?*

a. जापान
b. चिली
c. रूस
d. फ्रांस

Answer: c. रूस

– तेल का रिसाव 29 मई को हुआ। पावर प्लांट के स्टोरेज से 20 हजार टन डीजल का रिसाव हो गया।

– रूसी प्रशासन को यह जानकारी तब मिली, जब तेल अंबरनाय नदी में पहुंच गया।

– इसके बाद राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इमरजेंसी की घोषणा कर दी।

– यह पावर प्लांट मास्को से 2 हजार 900 किमी दूर नोर्लिस्क शहर में है।

– अंबरनाया नदी का पानी एक झील से मिलता है, जिसका पानी दूसरी नदियों से होते हुए आर्कटिक सागर तक पहुंचता है।


– वर्ल्ड वाइल्डलाइफ फंड के विशेषज्ञों के मुताबिक, इस घटना से करीब 350 वर्ग किमी का इलाका प्रदूषित हुआ है।

– इसकी सफाई काफी मुश्किल होगी।
– इससे मछलियों और अन्य जल संसाधनों पर बुरा असर पड़ेगा।


➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
      💢MCQ 05 JUNE Current Affairs 💢✍️


*🔸प्रश्न 1. एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग में भारत के कितने इंस्टिट्यूट टॉप 100 में शामिल हुए है?*
तीन इंस्टिट्यूट
पांच इंस्टिट्यूट
आठ इंस्टिट्यूट
बारह इंस्टिट्यूट

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: आठ इंस्टिट्यूट – टाइम्स हायर एजुकेशन के द्वारा जारी एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग भारत के 8 इंस्टिट्यूट टॉप 100 में शामिल हुए है. जिसमे इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस (IISc) बेंगलुरु टॉप स्थान पर रहा है. जो की ग्लोबल रैंकिंग में 36वे स्थान पर है.




*🔸प्रश्न 2. निम्न में से किस वर्ष पुरानी एटलस साइकिल कंपनी ने आर्थिक तंगी के कारण फैक्ट्री में काम रोक दिया है?*
40 वर्ष
55 वर्ष
69 वर्ष
75 वर्ष

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: 69 वर्ष – 69 वर्ष वर्ष पुरानी एटलस साइकिल कंपनी ने आर्थिक तंगी के कारण फैक्ट्री में काम रोक दिया है जिससे 450 कर्मचारियों के सामने राेजी-राेटी का संकट खड़ा हो गया है. एक समय ऐसा था की कंपनी ने सालाना 40 लाख साइकिल बनाने का रिकॉर्ड बनाया था.

*🔸प्रश्न 3. मशहूर फिल्ममेकर बासु चटर्जी का हाल ही में कितने साल की उम्र में निधन हो गया है?*
65 साल
75 साल
85 साल
90 साल

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: 90 साल – रजनीगंधा’ और ‘शौकीन’फिल्मो के मशहूर फिल्ममेकर बासु चटर्जी का हाल ही में 90 साल की उम्र में निधन हो गया है. उनके निधन पर महानायक अमिताभ बच्चन जी ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी है.

*🔸प्रश्न 4. 5 जून को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?*
विश्व पर्यावरण दिवस
विश्व जल दिवस
विश्व पृथ्वी दिवस
विश्व हिमालय दिवस

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: विश्व पर्यावरण दिवस – 5 जून को विश्वभर में World Environment Day (विश्व पर्यावरण दिवस) मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य पर्यावरण के प्रति लोगों में जागरुकता पैदा करना है.

*🔸प्रश्न 5. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का चुनाव कब कराये जाना निर्धारित हुआ है?*
5 जून
11 जून
17 जून
25 जून

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: 17 जून – संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का चुनाव 17 जून को कराये जाना निर्धारित हुआ है. जिसकी जानकारी विश्व निकाय के अंतरिम कार्यक्रम में दी गयी है. 17 जून को फ्रांस ने 15 देशों की इस परिषद की अध्यक्षता संभाली थी.

*🔸प्रश्न 6. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने किस भूक्षेत्र में आपातकाल लगाने की घोषणा की है?*
अमूर
अस्त्रखान
साइबेरिया
इवानोव

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: साइबेरिया – रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने साइबेरिया भूक्षेत्र में आपातकाल लगाने की घोषणा की है. व्लादिमीर पुतिन ने यह फैसला एक ऊर्जा संयंत्र भंडारण केन्द्र से लगभग 20 हजार टन डीजल बहने के बाद लिया है.

*🔸प्रश्न 7. टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज टीनू योहाना किस क्रिकेट टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया है?*
दिल्ली क्रिकेट टीम
कोलकाता क्रिकेट टीम
चेन्नई क्रिकेट टीम
केरल क्रिकेट टीम

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: केरल क्रिकेट टीम – टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज टीनू योहाना को हाल ही में केरल क्रिकेट टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया है. जो की पहले ऑस्ट्रेलिया के डेव व्हाटमोर केरल के हेड कोच थे. उन्होंने भारतीय टीम के लिए 3 टेस्ट और 3 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं.

*🔸प्रश्न 8. कोरोना महामारी के बावजूद भी किस देश ने भारत को समय पर राफेल विमान देने की घोषणा की है?*
चीन
जापान
फ्रांस
ऑस्ट्रिया

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: फ्रांस – कोरोना महामारी के बावजूद भी फ्रांस ने भारत को समय पर राफेल विमान देने की घोषणा की है. साथ ही टेलीफोन पर हुई बातचीत के दौरान फ्रांस ने क्षेत्रीय सुरक्षा, और दोनों देश के बीच द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को मजबूत करने पर सहमति जताई है.

*🔸प्रश्न 9. भारत और किस देश के बीच वर्चुअल समिट में रक्षा और टेक्नोलॉजी सहित 7 समझौते पर हस्ताक्षर हुए है?*
चीन
अमेरिका
ऑस्ट्रेलिया
इराक

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: ऑस्ट्रेलिया – भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन के बीच वर्चुअल समिट में रक्षा और टेक्नोलॉजी सहित 7 समझौते पर हस्ताक्षर हुए है और 2 घोषणाएं भी हुई है. नरेंद्र मोदी ने कहा है की दोनों देशो के बीच संबंध मजबूत करने का ये सबसे सही समय है.

*🔸प्रश्न 10. मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने किस देश की क्रेडिट रेटिंग को Baa2 से Baa3 कर दी है?*
जापान
चीन
भारत
पाकिस्तान

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: भारत – मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने भारत की क्रेडिट रेटिंग को Baa2 से Baa3 कर दी है. Baa3 दरअसल, Baa का एक उपखंड है, जो मूडीज द्वारा दीर्घकालिक बांड्स और निवेश के लिए एक क्रेडिट रेटिंग है.

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖




*🌄 समाचार सुप्रभात🗞*

   *05 जून, 2020 शुक्रवार*
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

*🛎Top Headlines*




*🇮🇳NATIONAL*





*🌎INTERNATIONAL*





*🏀SPORTS*

*🇭🇰STATE*





*💰BUSINESS*





*◼️PM Modi addresses virtual Global Vaccine Summit; pledges USD 15 million to international vaccine alliance, GAVI*


*◼️India, Australia elevate their partnership to Comprehensive Strategic partnership*



*◼️India's role in Indo-Pacific region critical in the years ahead says Australian PM*



*◼️Recovery rate of COVID-19 cases improves to around 48 % in country*



*◼️Govt bans 960 blacklisted foreign nationals from traveling to India for 10 years*




*◼️Govt to send Rs. 500 to women PMJDY account holders for June from today*



*◼️Veteran filmmaker Basu Chatterjee passes away; Prez, VP, PM, MIB express grief*



*◼️Air India to open bookings from 5 PM today for 75 additional flights to destinations in US & Canada*



*◼️INS Jalashwa reaches Male for 4th round of evacuation of Indian nationals*



*◼️2nd Phase of Vande Bharat Mission to continue till June 13*




*◼️Death toll due to COVID-19 infection reaches to 10 in Nepal*



*◼️Sri Lanka: 36 navy personnel among 40 patients tested positive for COVID-19 yesterday*



*◼️2,423 new COVID-19 cases & 35 deaths reported during last 24 hours in Bangladesh*



*◼️Record increase in Corona cases, death toll crosses 700 in Bangladesh*



*◼️Floyd death: New criminal charges leveled against four Minneapolis police officers*




*◼️Anil Kumble urges people to take all precautions against COVID-19*




*◼️Delhi needs to ramp up COVID-19 testing, surveillance, contact tracing: Health Minister Dr Harsh Vardhan*



*◼️Odisha reports 90 fresh corona positive fresh cases yesterday; total zooms to 2478*




*◼️Tamil Nadu Govt announces tariff package for Covid-19 treatment in private hospitals*



*◼️J&K: Terrorists attack police party at Yaripora in Kulgam district; Civilian sustains injury*



*◼️School teacher renders voluntary service to contain COVID-19 in Arunachal Pradesh*




*◼️Sensex falls 129 pts to end at 33,981; Nifty slips 32 pts to 10,029*



*◼️Petroleum Minister holds discussion with OPEC Secretary General through Video Conference*



*◼️Centre allocates Rs. three lakh crore to provide easy loans for MSMEs*

___________________



___________________




*💢मुख्य समाचार*

*◼️प्रधानमंत्री ने वर्चुअल वैश्विक वैक्‍सीन सम्‍मेलन को संबोधित किया। अंतर्राष्‍ट्रीय वैक्‍सीन गठबंधन- गावी के लिए डेढ करोड डॉलर देने की प्रतिबद्धता।*

*◼️भारत और ऑस्‍ट्रेलिया ने अपने सहयोग का स्‍तर समग्र नीतिगत साझेदारी तक बढाने का फैसला किया।*

*◼️कोविड रोगियों के स्‍वस्‍थ होने की दर लगभग 48 प्रतिशत हुई*

*◼️प्रधानमंत्री गरीब कल्‍याण पैकेज के तहत पांच सौ करोड रुपये की तीसरी किस्‍त महिला जन धन खाताधारकों को आज से दी जाएगी*

*◼️जाने-माने फिल्‍म निर्माता और निर्देशक बासु चटर्जी का कल देहावसान हो गया*

*🇮🇳 राष्ट्रीय*

*◼️सरकार ने 960 विदेशी नागरिकों के भारत यात्रा करने पर दस साल का प्रतिबंध लगाया*

*◼️उच्‍चतम न्‍यायालय ने दिल्‍ली, उत्‍तरप्रदेश और हरियाणा सरकारों को राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र में यातायात के लिए समान नीति अपनाने का निर्देश दिया*

*◼️पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्‍द्र प्रधान ने ओपेक के महासचिव डॉक्‍टर मोहम्‍मद बारकिंडो से वीडियो कॉन्‍फ्रेंस के जरिए बातचीत की*

*◼️रेल मंत्री पीयूष गोयल ने आरपीएफ के कॉन्‍सटेबल इंदर सिंह यादव की चार महीने के एक बच्‍चे के लिए दूध की व्‍यवस्‍था कर कर्तव्‍य भावना और इंसानियत का उदाहरण पेश करने पर प्रशंसा की*

*◼️मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' और शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कल संयुक्‍त पहल ट्यूलिप का शुभारंभ किया*

*🌎अंतरराष्ट्रीय*

*◼️भारत में अमरीका के राजदूत केनिथ जस्‍टर ने वाशिंगटन डीसी में महात्‍मा गांधी की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाये जाने की घटना पर माफी मांगी*

*◼️फ्रांस के राष्‍ट्रपति ने चक्रवाती तूफान अम्‍पुन से हुए जान-माल के नुकसान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एकजुटता व्‍यक्‍त की*

*◼️आईएनएस जलाश्‍व भारतीय नागरिकों को स्‍वदेश लाने के अभियान के चौथे चरण के सिलसिले में मालदीव की राजधानी माले पहुंचा*

*◼️श्रीलंका ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर निरंतर सहयोग के लिए भारत की सराहना की*

*🇭🇰राज्य समाचार*

*◼️केंद्रीय अंतर-मंत्रालय दल पश्चिम बंगाल में चक्रवात अम्‍फन से हुए नुकसान के आकलन के लिए प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेगा*

*◼️ओडिशा के 11 जिलों में इस महीने सभी सप्‍ताहांत में पूरा लॉकडाउन*

*◼️असम सरकार ने मनरेगा के तहत 19 हजार नए जॉब कार्ड जारी किए*

*◼️अरूणाचल प्रदेश में, कोविड 19 महामारी की रोकथाम के लिए अरूणाचल प्रदेश में एक स्‍कूल अध्‍यापक, इस महामारी की रोकथाम के लिए स्‍वेच्‍छा से अपनी सेवायें प्रदान कर रहे हैं। पूर्वी सियांग जिले के रुकसिन के एक स्‍कूल में माध्‍यमिक शिक्षक जॉन पैन्‍यांग ने असम-अरूणाचल सीमा के पास न्‍गोर्लुंग-रालुंग प्रवेश द्वार पर एक स्‍थायी चिकित्‍सा जांच केंद्र बनाया है। इसे बनाने में बांस और पारदर्शी पोलि‍थीन चादरों का इस्‍तेमाल किया गया है और इसके अंदर थर्मल स्‍क्रीनिंग मशीन, फेस मास्‍क, दस्‍तानों और अल्‍कोहल युक्‍त सेनिटाइजर्स की व्‍यवस्‍था की गई है।श्री पैन्‍यांग ने अपने गांव के कल्‍याण को ध्‍यान में रखते हुए अपना वेतन स्‍वेच्‍छा से चिकित्‍सा उपकरण और अन्‍य सामग्री खरीदने के लिए दान कर दिया है।*

*◼️गुजरात में राज्‍यसभा के चुनाव से पहले कांग्रेस के दो विधायकों ने इस्‍तीफा दिया*