To join us on Telegram✍️👉- Click Here

By gyan darpan
👉👉To visit our website👇👇


Current Affairs in Both Languages 🇭 🇮 🇳 🇩 🇮 and 🇪 🇳 🇬 🇱 🇮 🇸 🇭

*🅰️15 मई के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव*

*🔅 गुरू श्री हरगोविन्द सिंह गुरयाई (प्राचीनमतानुसार ) ।*

*🔅 शहादत हजरत अली ।*

*🔅 संत श्री दादूदयाल पुण्यतिथि (ज्येष्ठ कृष्ण अष्टमी )।*

*🔅 महान क्रान्तिकारी श्री सुखदेव जयन्ती ।*

*🔅 श्री भैरोंसिंह शेखावत स्मृति दिवस ।*

*🔅 विश्व परिवार दिवस ।*

*🔅 अन्तर्राष्ट्रीय कंगारू देखरेख जागरूकता दिवस ।*




                     
सौजन्य:- डीबी लाइव (आज की प्रमुख ख़बरें)


                    
सौजन्य:- डीबी लाइव ( आज का इतिहास)




❇️ 15 May 

🟢 International Day of Families
       विश्व परिवार दिवस

🔴 Theme 2020 : "Families in Development  Copenhagen & Beijing + 25

*👨‍🎓 ज्ञान 🌟 दर्पण ✅*

*📆 Current Affairs In Hindi – 15 May 2020 Questions And Answers 🔰*
           15 मई 2020 कर्रेंट अफेयर्स के सवाल और जवाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ’ 15 May 2020 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न और सुझाव है तो कृपया रिप्लाई या कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं._


*🔸प्रश्न 1. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिजली वितरण कंपनियों के लिए कितने हजार करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की है?*
20 हजार करोड़ रुपये
40 हजार करोड़ रुपये
60 हजार करोड़ रुपये
90 हजार करोड़ रुपये

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: 90 हजार करोड़ रुपये – वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिजली वितरण कंपनियों के लिए 90 हजार करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की है. कंपनियों पावर फाइनेंस कॉरपोर्रेशन (पीएफसी) और ग्रामीण विद्युतीकरण निगम (आरईसी) के यह राशि दी जाएगी.


*🔸प्रश्न 2. हाल ही में किस राज्य सरकार ने अपने कर्मचारियों को दिए जाने वाले सात तरह के भत्तों को समाप्त करने की घोषणा की है?*
उत्तर प्रदेश सरकार
केरल सरकार
पंजाब सरकार
महाराष्ट्र सरकार

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: उत्तर प्रदेश सरकार – उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में अपने कर्मचारियों को दिए जाने वाले सात तरह के भत्तों को समाप्त करने की घोषणा की है. जबकि पिछले महीने राज्य सरकार तक अपने 16 लाख कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी पर रोक लगाने का फैसला किया था.


*🔸प्रश्न 3. एनआरएआई ने किस अवार्ड के लिए अंजुम मुदगिल का नाम खेल मंत्रालय को भेजा है?*
पदम्श्री
पदम् विभूषण
खेल रत्न
पदम् भूषण

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: खेल रत्न – नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एनआरएआई) ने हाल ही में खेल रत्न अवार्ड के लिए अंजुम मुदगिल का नाम खेल मंत्रालय को भेजा है. जबकि द्रोणाचार्य अवॉर्ड के लिए लगातार दूसरे वर्ष पिस्टल कोच जसपाल राणा के नाम की सिफारिश की है.


*🔸प्रश्न 4. भारत के किस एयरपोर्ट को भारत और मध्य एशिया के सर्वश्रेष्ठ क्षेत्रीय हवाई अड्डा चुना गया है?*
छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
केंपेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा
राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: केंपेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा – बेंगलुरू के केंपेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे को भारत और मध्य एशिया के सर्वश्रेष्ठ क्षेत्रीय हवाई अड्डा चुना गया है. जबकि वर्ष 2020 वर्ल्ड एयरपोर्ट अवार्ड्स में 4 ने 3 बार बेंगलुरू हवाईअड्डे को यह सम्मान मिल चुका है


*🔸प्रश्न 5. हाल ही में किसने घोषणा की है की केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की कैंटीन में 1 जून से केवल स्वदेशी उत्पादों की ही बिक्री होगी?*
रेल मंत्रालय
खेल मंत्रालय
निति आयोग
गृह मंत्रालय

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: गृह मंत्रालय – गृह मंत्रालय ने घोषणा की है की केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की कैंटीन में 1 जून से केवल स्वदेशी उत्पादों की ही बिक्री होगी. सरकार के इस फैसले से देश में स्वदेशी उत्पादों को उपयोग काफी बढ़ सकता है.


*🔸प्रश्न 6. फाइनेंशियल टाइम्स एग्जीक्यूटिव एजुकेशन रैंकिंग 2020 में किस आईआईएम को 85 देशों की सूची में 65वां स्थान मिला है?*
आईआईएम दिल्ली
आईआईएम कोलकाता
आईआईएम चेन्नई
आईआईएम गुजरात

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: आईआईएम (IIM) कोलकाता – फाइनेंशियल टाइम्स एग्जीक्यूटिव एजुकेशन रैंकिंग 2020 में आईआईएम कोलकाता को 85 देशों की सूची में 65वां स्थान मिला है. इस सूचि में तीन भारतीय स्कूलों को भी शामिल किया गया है. इस श्रेणी में प्रतिष्ठित वैश्विक रैंकिंग की यह घोषणा हुई है.


*🔸प्रश्न 7. कोविड -19 संक्रमण के प्रसार की प्रवृत्ति की निगरानी करने के लिए किसने चयनित जिलों में जनसंख्या आधारित सेरो सर्वेक्षण करने की घोषणा की है?*
रेल मंत्रालय
खेल मंत्रालय
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
गृह मंत्रालय

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय – स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने हाल ही में कोविड -19 संक्रमण के प्रसार की प्रवृत्ति की निगरानी करने के लिए चयनित जिलों में जनसंख्या आधारित सेरो सर्वेक्षण करने की घोषणा की है. इस सर्वे की निगरानी इकाई में कुल 10 स्वास्थ्य सुविधाएं होंगी.


*🔸प्रश्न 8. जम्मू और कश्मीर ने किस मिशन के तहत दिसंबर 2022 तक सभी ग्रामीण परिवारों को पानी की आपूर्ति के लिए नल का कनेक्शन देने की लिए योजना की घोषणा की है?*
जल जीवन मिशन
जिज्ञसा मिशन
अमृत मिशन
ग्रीन एन्विर्मेंट मिशन

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: जल जीवन मिशन – जम्मू और कश्मीर ने हाल ही में जल जीवन मिशन के तहत दिसंबर 2022 तक सभी ग्रामीण परिवारों को पानी की आपूर्ति के लिए नल का कनेक्शन देने की लिए योजना की घोषणा की है. इस समय केंद्र शासित प्रदेश (यूटी) तीन जिलों (गंदरबल, श्रीनगर और रायसी) के सभी 5,000 गांवों में पानी की आपूर्ति करने की योजना बना रहा है.


*🔸प्रश्न 9. 15 मई को विश्व भर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?*
विश्व महिला दिवस
विश्व पुरुष दिवस
विश्व बाल दिवस
विश्व परिवार दिवस

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: विश्व परिवार दिवस – 15 मई को विश्व भर में International Day of Families (विश्व परिवार दिवस) मनाया जाता है. क्योंकि समाज में भी परिवार सबसे छोटी इकाई है. इस दिवस की घोषणा संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 1993 में की गयी थी.


*🔸प्रश्न 10. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बल्लेबाज़ बाबर आज़म को हाल ही में किस फॉर्मेट का कप्तान नियुक्त किया गया है?*
टेस्ट
वनडे
टी-20
वनडे और टी-20

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: वनडे और टी-20 – पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बल्लेबाज़ बाबर आज़म को हाल ही में राष्ट्रीय टीम का वनडे और टी-20 फॉर्मेट के लिए कप्तान नियुक्त किया गया है. लेकिन अज़हर अली टेस्ट कप्तान बने रहेंगे.

 ➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
   *15 मई, 2020 शुक्रवार*
 ➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

*🛎Top Headlines*

*◼️FM Nirmala Sitharaman unveils second set of relief measures under Aatma-Nirbhar Bharat Abhiyan*

*◼️Concessional credit boost of Rs 2 lakh cr announced for 2.5 cr farmers through Kisan Credit Cards*

*◼️Govt announces affordable rental accommodation for migrants & urban poor*

*◼️More than ten lakh passengers transported to their home states through Shramik Special trains in less than 15 days*

*◼️Doubling time of COVID-19 cases slows down to 13.9 days*

*🇮🇳NATIONAL*

*◼️HM Amit Shah thanks Prime Minister and Finance Minister for providing relief to poor, farmers, labourers*

*◼️DoPT comes up with draft proposal for streamlining work from home for govt officials*

*◼️Dr Harsh Vardhan dedicates COBAS-6800 testing machine to the nation*

*◼️PM Modi holds telephonic conversation on Covid-19 with Denmark PM*

*◼️CBSE decides to give another chance to failed Class IX and XI students*

*🌍INTERNATIONAL*

*◼️UAE announces 698 new Covid-19 cases*

*◼️Flight suspension and public transport ban extended till May 30 in Bangladesh*

*◼️COVID-19 could be around for a long time, says WHO Executive Director*

*◼️26 persons tested positive for COVID-19 in Sri Lanka*

*◼️26 Indian nationals among 51 people tested positive for COVID-19 in Maldives*

*🇭🇰STATE*

*◼️Kerala reports hike in COVID-19 cases; 26 new cases confirmed*

*◼For getting latest and Educational Update join "Haryana Educational Update" Facebook page*

*◼️Maharashtra CM Uddhav Thackeray &  eight others elected unopposed to Legislative Council*

*◼️Gujarat CM announces Aatmanirbhar Gujarat Sahay Yojana*

*◼️One COVID-19 positive case reported in Manipur*

*◼️Heavy rain with & gusty winds hit parts of Delhi*

*💰BUSINESS*

*◼️Sensex ends 886 points down at 31,123*

*◼️WPI food inflation declines in April to 3.60 per cent*
___________________
*सौजन्य: शिक्षक समाज एजुकेशनल न्यूज़ ग्रुप*
___________________

*💢मुख्य समाचार*

*◼️वित्‍तमंत्री निर्मला सीतारामन ने आत्‍मनिर्भर भारत अभियान के तहत राहत पैकेज के दूसरे चरण की घोषणा की*

*◼️पचास लाख रेहडी-पटरी व्‍यापारियों की मदद के लिए पांच हजार करोड रुपये की विशेष ऋण सुविधा की घोषणा*

*◼️ढाई करोड किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड के जरिये दो लाख करोड रुपये का ऋण रियायती दर पर दिया जाएगा*

*◼️दस लाख से ज्‍यादा यात्रियों को 15 दिन से भी कम समय में श्रमिक विशेष रेलगाडियों के जरिये उनके गृह राज्‍यों तक पहुंचाया गया*

*◼सभी तरह की लेटेस्ट विविध एवं शैक्षणिक खबरों के लिए "हरियाणा एजुकेशनल अपडेट" फेसबुक पेज ज्वाइन करें*

*◼️कोविड-19 के मरीजों के दोगुना होने की दर बढकर लगभग 14 दिन हुई*

*🇮🇳  राष्ट्रीय*

*◼️नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने ग्रामीण भारत के लिए वित्तीय प्रोत्साहन को एक ऐसा उपाय बताया,जिसका लंबे समय तक प्रभाव रहेगा*

*डी ओ पी टी ने सरकारी कर्मचारियों के लिए घर से कार्य करने की व्‍यवस्‍था को सुचारू बनाने के बारे में एक प्रस्‍ताव का प्रारूप तैयार किया*

*🇮🇳केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कोविड-19 मरीजों की जांच के लिए कोबास-6800-(COBAS-6800) नामक परीक्षण मशीन राष्‍ट्र को समर्पित की*

*◼️केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने अध्‍यापकों के साथ वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की*

*◼️राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविन्‍द ने अपने पूरे साल के वेतन का 30 प्रतिशत पी.एम.केयर्स निधि में देने का फैसला किया*

*🌍अंतरराष्ट्रीय*

*◼️यूएई में 698 और लोगों के कोविड-19 से संक्रमण की पुष्टि, संक्रमित व्‍यक्तियों की कुल संख्‍या 12 हजार 84 हुई*

*खाडी देशों से करीब 900 प्रवासी भारतीयों को लेकर पांच उडानें भारत के लिए रवाना*

*🇭🇰 राज्य समाचार  *

*◼️महाराष्‍ट्र में मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे विधान परिषद के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए*

*◼️लद्दाख में लोग कोविड-19 के प्रसार पर नियंत्रण के लिए राष्ट्रीय लोकडाउन की घोषणा को लागू करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं*

*◼️मेघालय में कोविड-19 महामारी से उत्पन्न हालात पर चर्चा के लिए सत्तारूढ़ मेघालय डेमोक्रेटिक एलाएंस सरकार और विपक्षी कांग्रेस के नेताओं के बीच दूसरी बार बैठक हुई*

*◼️तमिलनाडु स्‍कूल शिक्षा विभाग ने कोविड-19 महामारी की वजह से बच्‍चों की पढाई को हुए नुकसान की भरपाई के बारे में सिफारिशें करने के लिए एक समिति गठित की*

*◼️राजधानी दिल्‍ली में कोविड-19 के पिछले 24 घंटों में कुल 472 मामलों की पुष्टि,संख्‍या बढकर 8470 हुई*

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
✍️अगर आपको पसंद आया हो तो आप अपने मित्रों के साथ इसे ✦✧ शेयर ✧✦ करें और अपने सुझाव और प्रतिक्रिया ✦✧ कमेंट ✧✦ करें
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖