*👨🎓 ज्ञान 🌟 दर्पण ✅*
*📆 Current Affairs In Hindi – 16 May 2020 Questions And Answers 🔰*
16 मई 2020 कर्रेंट अफेयर्स के सवाल और जवाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ’ 16 May 2020 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न और सुझाव है तो कृपया रिप्लाई या कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं._
*🔸प्रश्न 1. सुप्रीम कोर्ट ने खुली शराब की दुकानों को बंद कराने के लिए याचिका दायर करने वाले याचिकाओं पर कितने लाख रूपये का जुर्माना लगाया है?*
1 लाख रूपये
5 लाख रूपये
6 लाख रूपये
10 लाख रूपये
*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: 1 लाख रूपये – सुप्रीम कोर्ट ने खुली शराब की दुकानों को बंद कराने के लिए याचिका दायर करने वाले याचिकाओं पर 1-1 लाख रूपये का जुर्माना लगाया है. अदालत ने दोनों याचिकाएं खारिज करते हुए कहा कि यह सब सिर्फ पब्लिसिटी के लिए किया जा रहा है.
*🔸प्रश्न 2. कोम्प्रिसन फर्म ने एक स्टडी रिपोर्ट के मुताबिक, कौन 6 साल बाद दुनिया का पहला ट्रिलेनियर बन जायेगा?*
बिल गेट्स
मुकेश अम्बानी
जेफ बेजोस
जैक मा
*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: जेफ बेजोस – कोम्प्रिसन फर्म ने एक स्टडी रिपोर्ट के मुताबिक, अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस 6 साल बाद दुनिया का पहला ट्रिलेनियर बन जायेगा. वे अभी 143 बिलियन डॉलर यानी 14,300 करोड़ डॉलर की संपत्ति के मालिक हैं और उनकी उम्र 56 साल है.
*🔸प्रश्न 3. भारत को वर्ष 2028 के ओलिंपिक की मेडल टेली में टॉप-10 में लाने के उद्देश्य से किसने वन स्टेट, वन गेम्स की योजना तैयार की है?*
खेल मंत्रालय
रेल मंत्रालय
निति आयोग
योजना आयोग
*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: खेल मंत्रालय – भारत को वर्ष 2028 के ओलिंपिक की मेडल टेली में टॉप-10 में लाने के उद्देश्य से खेल मंत्रालय ने वन स्टेट, वन गेम्स की योजना तैयार की है. इस खेल में 14 खेल चुने गए हैं. वन स्टेट, वन गेम्स के हरियाणा सहित 5 राज्य ओलिंपिक के लिए बॉक्सर तैयार करेंगे.
*🔸प्रश्न 4. उद्धव ठाकरे और 8 अन्य नेताओं को निर्विरोध किस विधान परिषद का सदस्य चुना गया है?*
महाराष्ट्र विधान परिषद
केरल विधान परिषद
गुजरात विधान परिषद
दिल्ली विधान परिषद
*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: महाराष्ट्र विधान परिषद – उद्धव ठाकरे और 8 अन्य नेताओं को निर्विरोध महाराष्ट्र विधान परिषद का सदस्य चुना गया है. दरअसल, उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री बने रहने के लिए 27 मई से पहले परिषद का सदस्य चुना जाना ज़रूरी था. लेकिन कांग्रेस ने 10 मई को अपने 2 में से 1 उम्मीदवार का नाम वापस लेने की घोषणा की थी.
*🔸प्रश्न 5. ब्रिक्स बैंक ने कोरोना से लड़ने के लिए भारत को कितने अरब डॉलर का कर्ज दिया है?*
1 अरब डॉलर
2 अरब डॉलर
3 अरब डॉलर
5 अरब डॉलर
*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: 1 अरब डॉलर – ब्रिक्स बैंक ने हाल ही में कोरोना से लड़ने के लिए भारत को 1 अरब डॉलर का कर्ज दिया है. इस राशि का इस्तेमाल कोरोना से होने वाले मानवीय, सामाजिक और आर्थिक नुकसान को कम करने के लिए किया जाएगा.
*🔸प्रश्न 6. भारत के किस राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने एचओपइ (HOPE)” पोर्टल की शुरुआत की है?*
गुजरात
महाराष्ट्र
उत्तराखंड
केरल
*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: उत्तराखंड – उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने एचओपइ (HOPE)” पोर्टल की शुरुआत की है. जिससे राज्य में रहने वाले उत्तराखंडी तो जुड़ेंगे ही प्रदेश से बाहर रह रहे और काम कर रहे प्रवासी भी जुड़ पाएंगे.
*🔸प्रश्न 7. भारतीय रेल ने कब से विशेष यात्री रेलगाड़ियों के लिए प्रतीक्षा सूची टिकट जारी करने की घोषणा की है?*
18 मई
20 मई
22 मई
25 मई
*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: 22 मई – भारतीय रेल ने 22 मई से विशेष यात्री रेलगाड़ियों के लिए प्रतीक्षा सूची टिकट जारी करने की घोषणा की है. 22 मई से शुरू होने वाली यात्रा के लिये 15 मई से टिकट जारी करने के नियमों में बदलाव लागू किये जायेंगे.
*🔸प्रश्न 8. भारत का कौन सा राज्य पहला ऐसा राज्य बन गया है जो अपनी पायलट परियोजना के एक हिस्से के रूप में किसानों को फसल उगाने के निर्देश देगा?*
अरुणाचल प्रदेश
महाराष्ट्र
केरल
तेलंगाना
*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: तेलंगाना – तेलंगाना राज्य पहला ऐसा राज्य बन गया है जो अपनी पायलट परियोजना के एक हिस्से के रूप में किसानों को फसल उगाने के निर्देश देगा. मुख्यमंत्री ने कहा है की राज्य धान की फ़सल उगाने को 50 लाख एकड़ भूमि तक सीमित कर देगा.
*🔸प्रश्न 9. वैश्विक महामारी के बीच किस संगठन के प्रमुख रॉबर्टो एजेवेडो ने अप्रत्याशित रूप से अपने पद से इस्तीफ़ा देने की घोषणा की है?*
विश्व व्यापार संगठन
विश्व स्वास्थ्य संगठन
विश्व बैंक
विश्व महिला आयोग
*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: विश्व व्यापार संगठन – विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) के प्रमुख रॉबर्टो एजेवेडो ने अप्रत्याशित रूप से अपने पद से इस्तीफ़ा देने की घोषणा की है. वे 31 अगस्त को इस्तीफा दे देंगे.
*🔸प्रश्न 10. निम्न में से किस देश के विदेश मामलों के मंत्री सर्गेई लावरोव की अध्यक्षता में संपन्न हुई शंघाई सहयोग संगठन बैठक में भारत ने भाग लिया है?*
अमेरिका
जापान
रूस
चीन
*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: रूस – रूस के विदेश मामलों के मंत्री सर्गेई लावरोव की अध्यक्षता में संपन्न हुई शंघाई सहयोग संगठन बैठक में भारत ने भाग लिया है. इस बैठक में रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव, चीनी विदेश मंत्री वांग यी और पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी शामिल भी शामिल हुए थे.
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
*🌄 समाचार सुप्रभात🗞*
*16 मई 2020, शनिवार*
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
*🛎Top Headlines*
*◼️FM unveils third tranche of Rs 20 lakh cr economic package; focus on agriculture & allied activities*
*◼️Govt to launch Rs 20000 crore Pradhan Mantri Matsya Sampada Yojana for development of marine & inland fisheries*
*◼️Domestic manufacturing reaches nearly 3 lakh PPEs & N-95 masks each per day*
*◼️Myanmar hands over 22 militants to India*
*◼️Total Foodgrain production in country estimated at record 295.67 million tonnes in 2019-20 crop year*
*🇮🇳NATIONAL*
*◼️More than 12 lakh passengers reached their home states by Shramik Special trains: Railways*
*◼️Health Ministry releases additional guidelines on rational use of PPE*
*◼️Indian navy ship INS Jalashwa set off for Kochi on its journey from Maldives*
*◼️Landing Craft Utility Ship 'INLCU L57' commissioned into Indian Navy*
*◼️Expert Speak on AIR: Follow social distancing to break chain of COVID-19*
*🌍INTERNATIONAL*
*◼️WTO Chief Roberto Azevedo decides to resign a year before his term expires*
*◼️Sri Lanka: 32 more patients recover from COVID-19*
*◼️Nine new COVID-19 cases take Nepal's tally to 258*
*◼️German economy shrinks by 2.2 per cent in first quarter*
*◼️Slovenia becomes first European nation to proclaim end to coronavirus epidemic at home*
*🇭🇰STATE*
*◼️Meghalaya govt to bear all travel expenses of citizens returning by special trains*
*◼️Bihar: Number of Coronavirus infection mounts to 1012*
*◼For getting latest and Educational Update join "Haryana Educational Update" Facebook page*
*◼️Surat's man-made fabric sector gradually resuming operations*
*◼️Kargil becomes COVID-19 free district after discharge of two patients*
*◼️3,12000 migrant labourers returned to Madhya Pradesh from different states so far*
*💰BUSINESS*
*◼️Rupee down by two paise at Rs 75.58 against dollar*
*◼️Sensex closes 25 points down at 31,098*
*◼️Oil hits one-month high as demand shows signs of picking up*
___________________
___________________
*💢मुख्य समाचार*
*◼️वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने घोषणा की- बीस लाख करोड रूपए के आर्थिक पैकेज की तीसरी किस्त में कृषि और इससे जुडे कार्यों पर ध्यान दिया गया।*
*◼️समुद्री और अंतरदेशीय मत्स्य पालन के लिए बीस हजार करोड रूपए की प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना शुरू की जाएगी।*
*◼️देश में प्रतिदिन लगभग तीन लाख PPE और इतने ही एन-95 मास्क का उत्पादन*
*◼️म्यामां ने 22 आतंकी भारत को सौंपे*
*◼️फसल वर्ष 2019-20 में देश में कुल खाद्यान्न की पैदावार रिकॉर्ड 29 करोड़ छप्पन लाख 70 हजार टन होने का अनुमान*
*🇮🇳 राष्ट्रीय*
*◼️केरल में दक्षिण पश्चिम मानसून के आने में चार दिन की देरी की संभावना। इसके पांच जून तक पहुंचने की उम्मीद*
*◼️रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वीडियो कान्फ्रेंस के जरिये गोवा में भारतीय तटरक्षक के पोत सचेत तथा इंटरसेप्टर नौकाएं सी-450 और सी-451 का जलावतरण किया*
*◼️विदेश सचिव ने कहा- कोविड-19 संकट के दौरान दुनिया की फार्मेसी के रूप में भारत की भूमिका उजागर*
*◼️जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा ने फेसबुक के सहयोग से एक वेबीनार में गोइंग ऑनलाईन एज़ लीडर्स का शुभारंभ किया*
*◼️विदेश मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिशानिर्देश में वित्तमंत्री द्वारा घोषित दूसरे आर्थिक पैकेज का स्वागत किया*
*🇭🇰राज्य समाचार*
*◼️कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने राज्य के दस लाख मक्का किसानों को पांच सौ करोड़ रुपये का वित्तीय पैकेज देने की घोषणा की*
*◼️अरूणाचलप्रदेश में अब तक लॉकडाउन उल्लंघन के मामले में नौ हजार से अधिक लोगों को पकडा गया*
*◼️केरल में कोविड-19 महामारी की रोकथाम के उपायों के दूसरे चरण में आज से मिशन ग्रांड केयर नाम का अभियान शुरू*
*◼️नई दिल्ली और अलीगढ़ से जम्मू-कश्मीर के लगभग 1465 निवासियों को दो विशेष रेलगाडियां ऊधमपुर पहुंचीं*
*◼️अरूणाचलप्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा है कि अन्य राज्यों में फंसे राज्य के लोगों को वापस लाया जाएगा*
*💰व्यापार जगत*
*◼️पोटाश म्यूरिएट की कीमत मौजूदा 19 हजार रूपये प्रति टन से घटाकर 17 हजार पांच सौ रूपये प्रति टन*
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
✍️अगर आपको पसंद आया हो तो आप अपने मित्रों के साथ इसे ✦✧ शेयर ✧✦ करें और अपने सुझाव और प्रतिक्रिया ✦✧ कमेंट ✧✦ करें
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
0 Comments