ज्वाइन OuR 🅿️REMIUM Whatsapp Group 🏫 for Free 30 day's

Join Whatsapp Group

To join us on Telegram✍️👉- Click Here

By gyan darpan
👉👉To visit our website👇👇


Current Affairs in Both Languages 🇭 🇮 🇳 🇩 🇮 and 🇪 🇳 🇬 🇱 🇮 🇸 🇭


14 मई के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव
🔅 छत्रपति श्री शम्भाजी महाराज जयन्ती।

🔅 डॉ. श्री रघुवीर स्मृति दिवस ।



सौजन्य:- डीबी न्यूज़ लाइव (आज की प्रमुख ख़बरें)


सौजन्य:- डीबी न्यूज़ (आज का इतिहास)



*📆 Current Affairs In Hindi – 14 May 2020 Questions And Answers 🔰*
_भारत और विदेश से सम्बंधित ’14 मई 2020 कर्रेंट अफेयर्स के सवाल और जवाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ’ 14 May 2020 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न और सुझाव है तो कृपया रिप्लाई या कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं._

*🔸प्रश्न 1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन झेल रहे देश की आर्थिक हालत सुधारने के लिए कितने लाख करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा की है?*
  10 लाख करोड़ रुपये
  20 लाख करोड़ रुपये
  30 लाख करोड़ रुपये
  50 लाख करोड़ रुपये

🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: 20 लाख करोड़ रुपये – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन झेल रहे देश की आर्थिक हालत सुधारने के लिए हाल ही में 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा की है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है की आत्मनिर्भर भारत के 5 पिलर “इकॉनमी, इन्फ्रास्ट्रक्चर, सिस्टम, डेमोग्राफी और डिमांड” हैं.

*🔸प्रश्न 2. दिल्ली पुलिस ने हाल ही लगभग तबलीगी जमात के कितने लोगों पर एक्शन लेते हुए पासपोर्ट जब्त कर लिए है?*
  200 लोगों
  350 लोगों
  700 लोगों
  950 लोगों

🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: 700 लोगों – दिल्ली पुलिस ने हाल ही लगभग तबलीगी जमात के 700 लोगों पर एक्शन लेते हुए पासपोर्ट और ट्रेवल डॉक्यूमेंट जब्त कर लिए है. जिन्हें हाल ही में कोरोना क्वारंटाइन सेंटर से छोड़ा गया था. ये सभी लोग निजामुद्दीन मरकज के कार्यक्रम में शामिल हुए थे.

*🔸प्रश्न 3. कोविड-19 की संभावित दवा के लिए किस दवा कंपनी ने गिलीड साइंसेज के साथ समझौता किया है?*
  सिप्ला
  सन फार्मेसी
  रोचे
  ग्लाक्सोस्मिथक्लीन

🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: सिप्ला – कोविड-19 की संभावित दवा के लिए सिप्ला कंपनी ने गिलीड साइंसेज के साथ समझौता किया है. अब यह कंपनी 127 देशों को “रेम्डेसिविर” बेचेगी. यह एक विनिर्माण और वितरण के लिए गैर-विशेष लाइसेंसिंग समझौता है. लेकिन मरीजों के इलाज के लिए इस दवा को मंजूरी दे दी गयी है.

*🔸प्रश्न 4. इंडियन नेशनल टेबल-टेनिस चैम्पियन मनमीत सिंह का हाल ही में कितने वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?*
  58 वर्ष
  64 वर्ष
  74 वर्ष
  89 वर्ष

🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: 58 वर्ष – इंडियन नेशनल टेबल-टेनिस चैम्पियन मनमीत सिंह का हाल ही में 58 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. मनमीत सिंह 2 वर्ष से एमियोट्रोफिक लेटरल स्क्लेरोसिस बीमारी से पीड़ित थे. वे 18 की उम्र में वर्ल्ड नंबर-13 खिलाड़ी बने थे.

*🔸प्रश्न 5. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कितने करोड़ रुपये तक की सरकारी खरीद में ग्लोबल टेंडर नहीं मंगाए जाने का ऐलान किया है?*
    50 करोड़ रुपये
  100 करोड़ रुपये
  150 करोड़ रुपये
  200 करोड़ रुपये

🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: 200 करोड़ रुपये – वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने 200 करोड़ रुपये तक की सरकारी खरीद में ग्लोबल टेंडर नहीं मंगाए जाने का ऐलान किया है. साथ ही 10 करोड़ तक का निवेश और 50 करोड़ के टर्नओवर वाले इंटरप्राइज को स्मॉल यूनिट माना जाएगा. साथ ही मार्च 2020 तक के सभी तरह के TDS/ TCS रेट में 25 फीसद की कटौती करने की घोषणा की है.

*🔸प्रश्न 6. वंदे भारत मिशन का दूसरा चरण कब से शुरु करने की घोषणा की गयी है जिसमे 31 देशों से भारतीयों को वापस लाया जाएगा?*
  14 मई
  15 मई
  16 मई
  16 जून

🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: 16 मई – वंदे भारत मिशन का दूसरा चरण 16 मई से 22 मई तक करने की घोषणा की गयी है जिसमे 31 देशों से भारतीयों को वापस लाया जाएगा. जिसके लिए फीडर उड़ानों सहित 149 उड़ानों को तैनात किया जाएगा.

*🔸प्रश्न 7. कोरोनावायरस के कारण जापान के कितने साल के सूमो पहलवान शोबुशी का निधन हो गया है?*
  28 साल
  34 साल
  55 साल
  68 साल

🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: 28 साल – हाल ही में 28 साल की उम्र में कोरोनावायरस के कारण जापान के सूमो पहलवान शोबुशी का निधन हो गया है. उन्होंने वर्ष 2007 में पहलवान के तौर पर शुरुआत की थी. वे जेएसए के चौथे डिवीजन में 11वें नंबर पहुंचे थे.


*🔸प्रश्न 8. भारत की किस राज्य सरकार ने जल्दी ही आने वाले पर्यटकों के लिए अपनी स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) विकसित करने की घोषणा की है?*
  गुजरात सरकार
  पंजाब सरकार
  महाराष्ट्र सरकार
  गोवा सरकार

🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: गोवा सरकार – गोवा सरकार ने हाल ही में जल्दी ही आने वाले पर्यटकों के लिए अपनी स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) विकसित करने की घोषणा की है. वर्तमान में गोवा राज्य में कोरोना वायरस का कोई भी मामला सामने नहीं आया है. गोवा की आर्थिक स्थिति खनन और पर्यटन पर काफ़ी निर्भर करती है.

*🔸प्रश्न 9. कार्बन ब्रीफ के मुताबिक, कोरोना वायरस के बीच कितने साल में पहली बार भारत में कार्बन उत्सर्जन में साल-दर-साल के हिसाब से कमी आई है?*
  10 साल
  20 साल
  30 साल
  40 साल

🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: 40 साल – कार्बन ब्रीफ के मुताबिक, कोरोना वायरस के बीच 40 साल में पहली बार भारत में कार्बन उत्सर्जन में साल-दर-साल के हिसाब से कमी आई है. कार्बन ब्रीफ के मुताबिक, नवीकरणीय ऊर्जा में प्रतिस्पर्धा और बिजली के गिरते उपयोग से जीवाश्म ईंधन की मांग में कमी आई है.

*🔸प्रश्न 10. वर्ष 2021 में 17 फरवरी से 7 मार्च के बीच किस देश में महिला अंडर-17 फीफा फुटबॉल विश्व कप का आयोजन किया जायेगा?*
  चीन
  दक्षिण कोरिया
  भारत
  ऑस्ट्रेलिया

🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: भारत – वर्ष 2021 में 17 फरवरी से 7 मार्च के बीच भारत में महिला अंडर-17 फीफा फुटबॉल विश्व कप का आयोजन किया जायेगा. यह विश्व कप पहले इस वर्ष होना थे पर स्थगित कर दिया गया. यह टूर्नामेंट इस साल 2 नवंबर से 21 नवंबर के बीच खेला जाना था.

  1.   ➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

*🌄 समाचार सुप्रभात🗞*
   *14 मई, 2020 गुरुवार*
            ➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

*🛎Top Headlines*

*◼️FM shares details of Rs 20 lakh cr stimulus package; announces Rs 3 lakh cr collateral-free automatic loans for businesses*

*◼️TDS and TCS rates reduced by 25 % ; Due date for filing income tax returns extended upto Nov 30*

*◼️Power distribution companies to get emergency liquidity infusion of Rs 90,000 crore*

*◼️CAPF canteens to sell only indigenous products, says Home Minister*

*◼️COVID-19 recovery rate improves to 32.82 %*

*🇮🇳NATIONAL*

*◼️Steps announced by Finance Minister will boost liquidity, empower entrepreneurs: PM Modi*

*◼️KVIC gears up to PM Modi’s call to become vocal for local*

*◼️Five flights take off from Gulf countries to bring back about 900 stranded Indians under Vande Bharat Mission*

*◼️PM CARES Fund Trust to allocate Rs 3,100 crore for fight against COVID-19*

*◼️Expert Speak on AIR: Follow social distancing, hand hygiene & cough etiquettes*

*◼For getting latest and Educational Update join "Haryana Educational Update" Facebook page*

*🌍INTERNATIONAL*

*◼️Spain reports slight increase in new daily coronavirus deaths & infections*

*◼️Bangladesh extends general holidays till May 30 as highest single day Corona infection & death reported*

*◼️WHO warns countries for reopening of their economies without setting up strong contact tracing*

*◼️Factory workers return to assembly lines in Michigan, US*

*◼️Nepal: Number of COVID-19 cases jump to 191 as 57 more test positive*

*🇭🇰STATE*

*◼️Dr Harsh Vardhan holds meeting with Punjab Health Ministers to review preparedness for COVID-19 management*

*◼️Jharkhand: Nine COVID-19 patients discharged from Ranchi hospital; 4 new cases reported*

*◼️Vande Bharat Mission: 169 more Kashmiri students reach Srinagar airport from Dhaka*

*◼️J&K govt launches web portal to facilitate movement of stranded people*

*💰BUSINESS*

*◼️ASSOCHAM, FICCI welcome announcement of first tranche of measures by FM*

*◼️Sensex ends 637 points up at 32,009*

✍✍✍✍✍
*💢मुख्य समाचार*

*◼️वित्‍त मंत्री ने बीस लाख करोड रुपए के प्रोत्‍साहन पैकेज का ब्‍यौरा दिया। कारोबार के लिए तीन लाख करोड रुपये के ऋण बिना किसी जमानत के देन की घोषणा*

*◼️सरकार के 24 प्रतिशत ईपीएफ योगदान को तीन और महीने के लिए बढाया गया। 72 लाख से अधिक कर्मचारियों को इससे फायदा होगा।*

*◼️टीडीएस और टीसीएस की दरों में 25 प्रतिशत की कटौती। आयकर रिटर्न भरने की तारीख 30 नवम्‍बर तक बढायी गई*

*◼️गृह मंत्री ने कहा- केन्‍द्रीय सशस्‍त्र बल की सभी कैंटीन में केवल स्‍वदेशी उत्‍पाद बेचे जायेंगे*

*◼️देश में कोरोना वायरस से स्‍वस्‍थ होने की दर 32 दशमलव आठ-दो प्रतिशत हुई*

*🇮🇳 राष्ट्रीय*

*◼️केन्‍द्रीय मंत्री डॉक्‍टर हर्षवर्धन की पंजाब के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री के साथ कोविड-19 के प्रबंधन और रोकथाम के उपायों की समीक्षा बैठक*

*◼️मालदीव में फंसे भारतीयों की निकासी का दूसरा चरण इस महीने की 15 तारीख को शुरू*

*◼सभी तरह की लेटेस्ट विविध एवं शैक्षणिक खबरों के लिए "हरियाणा एजुकेशनल अपडेट" फेसबुक पेज ज्वाइन करें*

*◼️केन्‍द्रीय मंत्री डॉ. जितेन्‍द्र सिंह ने कह- मोदी सरकार अपने कर्मचारियों के कल्‍याण के लिए प्रतिबद्ध*

*◼️श्री माता वैष्‍णो देवी यूनिवर्सिटी छात्र आयुष यादव ने 'कोविड-19 स्‍मार्ट सेनिटाइजर डिस्‍पेंसर' नाम की एक अनोखी मशीन बनाई*

*🌍अंतरराष्ट्रीय*

*◼️बंगलादेश से भारतीयों को स्वदेश लाने के लिए पांचवीं उड़ान हजरत शाहजलाल हवाई अड्डे से रवाना*

*◼️खाडी देशों से करीब 900 प्रवासी भारतीयों को लेकर पांच उडानें भारत के लिए रवाना*

*🇭🇰राज्य समाचार*

*◼️सिक्किम और मध्‍यप्रदेश ने प्रधानमंत्री के बीस लाख करोड रुपए के वित्‍तीय पैकेज की घोषणा का स्‍वागत किया*

*◼️निर्वाचन आयोग ने ढोल्का विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव रद्द करने के फैसले की समीक्षा के लिए तीन सदस्यों की समिति बनाई*

*◼️जम्‍मू-कश्‍मीर में जल-जीवन मिशन के तहत दिसम्‍बर 2022 तक सभी ग्रामीण घरों में नल से पानी उपलब्‍ध कराने की योजना*

*◼️केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख के सिर्फ दो सरकारी ट्वीटर हैंडल हैं-- @DIPR_Leh और @InformationDep4*

*◼️जम्‍मू-कश्‍मीर प्रशासन ने www.jkmonitoring.nic.in वेब पोर्टल शुरू किया*


➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
✍️अगर आपको पसंद आया हो तो आप अपने मित्रों के साथ इसे ✦✧ शेयर ✧✦ करें और अपने सुझाव और प्रतिक्रिया ✦✧ कमेंट ✧✦ करें
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖