सौजन्य:- ज़ी न्यूज़ (आज का इतिहास)



सौजन्य:- डीबी लाइव (आज की प्रमुख ख़बरें)




♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️


6 जुलाई के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव

⭐ श्री श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयन्ती ।

⭐ श्रीमती लक्ष्मीबाई केलकर जयन्ती ।

⭐ बाबू जगजीवन राम पुण्य दिवस ।

⭐ श्री धीरु भाई अम्बानी स्मृति दिवस

⭐ डॉ. नौतम भट्ट स्मृति दिवस (पद्मश्री सम्मानित) ।

World Zoonoses Day .

📚📚📚📚📚📚📚📚📚📚📚



➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

📆 Current Affairs In Hindi – 06 july 2020 Questions And Answers 🔰

_भारत और विदेश से सम्बंधित ’06 जुलाई 2020 कर्रेंट अफेयर्स के सवाल और जवाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ’ 06 July 2020 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न और सुझाव है तो कृपया रिप्लाई या कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं._


1. कोरोना 😷 वायरस हवा 🍃 से फैलकर लोगों 👥 को संक्रमित करता है (airborne), यह दावा कितने देशों के 239 वैज्ञानिकों 👨‍🔬 ने WHO से दावा किया है?

a. 20 देश
b. 25 देश
c. 36 देश
d. 50 देश

Answer c. 36 देश

– कोरोना 😷 महामारी के दौर में वैज्ञानिकों 👨‍🔬 का दवा 💊 एक और टेंशन 🥴 दे रहा है।

– द न्यूयॉर्क टाइम्स 36 देशों के 239 वैज्ञानिकों 👨‍🔬 की एक रिपोर्ट के आधार पर न्‍यूज पब्लिश 🗞️ की है।

– बाद में इसे भारत सहित दुनियाभर 🌍 के न्‍यूजपेपर्स ने भी छापा है।

– वैज्ञानिकों ने कहा है कोविड-19 😷 का वायरस एयरबॉर्न है। मतलब हवा 🍃 में फैलता है और लोगों 👥 को इन्‍फेक्‍ट करता है।

– इसमें कहा गया है कि छींकने🤧, खांसने या जोर से बोलने 🗣️  से इन्‍फेक्‍टेड व्यक्ति के मुंह से निकले ड्रॉप्लेट्स हवा में तैरकर स्वस्थ्य  व्यक्ति 👨 तक पहुंच सकते हैं।

– ऐसे में घरों 🏘️ में रहते हुए भी एन-95 मास्क पहनने की जरूरत है।

– वैज्ञानिकों ने WHO और अमेरिका के CDC (सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन) को रिपोर्ट भेजकर इन दावों पर गौर करने और दिशा-निर्देशों में बदलाव करने की गुजारिश की है।

– वीडियो 🎥 बनाए जाने तक WHO ने इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं ❌ दिया है।

– हालांकि WHO इससे पहले कहता रहा है कि हवा 🍃 में कोरोना के रहने और इनसे संक्रमण फैलने के सबूत विश्वास करने लायक नहीं हैं।

– डब्ल्यूएचओ (WHO) की टेक्निकल हेड डॉ. बेनडाटा अलग्रांजी ने कहा है कि पिछले कुछ महीनों में बार-बार हवा के जरिए संक्रमण फैलने के दावे किए जा रहे हैं, लेकिन इन बातों का कोई ठोस आधार या पुख्ता सुबूत नहीं हैं।

– लेकिन अब नए दावे पर उनके रिएक्‍शन का इंतजार पूरी दुनिया 🌍 का है।



—————————————
2. कोरोना 😷 की दूसरी भारतीय 🇮🇳 वैक्‍सीन 💉 ‘ZyCov-D’ को ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने ह्यूमन 👥 ट्रायल की अनुमति ✔️ दी, इसे किस कंपनी 🏢 ने बनाया है?

a. Zydus Cadila
b. Cipla
c. Bharat biotech
d. Mankind

Answer a. Zydus Cadila

– भारत में बनी पहली वैक्‍सीन ‘Covaxin’ है, जिसे ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने ह्यूमन ट्रायल की पर्मिशन दी थी. इसे भारत बायोटिक कंपनी ने बनाया है।

– जबकि दूसरी वैक्‍सीन है ‘ZyCov-D’. इसे जायडस कैडिला ने बनाया है।

– देश में और भी कई कंपनियां 🏢 हैं, जिन्‍होंने वैक्‍सीन 💉 डेवलप की हैं, लेकिन सिर्फ जायडस कैडिला और भारत बायोटिक को ही ह्यूमन ट्रायल की पर्मिशन ✔️ मिली है।

– दुनियाभर 🌍 में अभी तक 140 वैक्‍सीन बनी हैं, जिनमें से 11 वैक्‍सीन को ह्यूमन ट्रायल की पर्मिशन मिली ✔️ है। जिनमें दो भारतीय 🇮🇳 हैं।



          *सबसे आगे कौन सी वैकसीन*🤷


कोरोना वैक्सीन की लिस्ट में सबसे आगे ChAdOx1 का नाम है। इसे स्वीडन की कंपनी AstraZeneca (एस्ट्राजेनेका) और Oxford यूनिवर्सिटी ने मिलकर बनाया है। वैक्सीन ब्राजील और साउथ अफ्रीका में तीसरे फेज का ट्रायल कर रही है। कंपनी अक्टूबर से वैक्सीन देना शुरू भी कर सकती है।



       *विवाद के बाद सरकार ने कहा 2021 तक वैक्‍सीन आएगी* 🤔


– सरकार ने 5 जुलाई को कहा कि वैक्सीन 💉 2021 तक वैक्सीन आने की संभावना नहीं है, लेकिन बाद में बयान वापस ले लिया।

– इसी से कन्फ्यूजन शुरू हो गई। फिलहाल यह साफ नहीं है कि वैक्सीन कबतक आएगी।



———————————-
3. कोविड-19 😷 संक्रमण के मामले में रूस को पीछे छोड़कर भारत 🇮🇳 किस स्‍थान पर आ गया है?

a. चौथा
b. तीसरा
c. दूसरा
d. पहला

Answer b. तीसरा

– तो दुनिया 🌍 में इस वक्‍त तक कोरोना 😷 इंफेक्‍शन के टोटल मामले एक करोड़ 15 लाख से ज्‍यादा 👥 हो चुके हैं और 5 लाख 36 हजार से ज्‍यादा लोगों की मौत 😥 हो चुकी है।

– हालांकि 65 लाख लोग ठीक भी हो चुके हैं।

– इंडिया 🇮🇳 की बात करें, तो हमारा देश कोरोना इंफेक्‍शन के मामले में रूस 🇷🇺 को पीछे छोड़कर तीसरे स्‍थान पर पहुंच गया है।

– हमारे देश में कोरोना के मामले सात लाख के करीब पहुंच चुका है।

– 19 हजार 7 सौ लोग 👥 जान गंवा चुके 😥 हैं।

– जबकि ठीक होने वालों की संख्‍या 4 लाख 24 हजार है।

– भारत 🇮🇳 में कोरोना काफी तेजी से फैल रहा है।

– देश में पिछले 24 घंटे में (6 जुलाई) में इन्‍फेक्‍शन के 24,248 नए मामले आए। जबकि 425 लोगों की मौत हो गई।



——————————-
4. उपराष्‍ट्रपति 🧔 एम वैंकेया नायडु ने आर्ट ऑफ लिविंग के भारतीय 🇮🇳 सोशल मीडिया ऐप 👩‍💻 को लांच किया, इसका नाम बताएं?

a. Elyments
b. Felyments
c. IndiaSocial
d. Art of Social

Answer a. Elyments

– आर्ट ऑफ लिविंग ने इसे देश का सोशल मीडिया सुपर ऐप कहा है।

– इसमें सोशल कनेक्टिविटी के साथ, चैटिंग, ऑडियो-वीडियो कॉलिंग, ग्रुप कॉलिंग, ई-पैमेंट, ई-कॉमर्स, फेसबुक की तरह पब्लिक प्रोफ़ाइल जैसे फीचर्स हैं।

– ऐप को डेवलप 👩‍💻 करने के लिए भारतीय आईटी एक्सपर्ट्स से काम लिया गया है।

आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक - श्रीश्री रविशंकर



——————————–
5. वर्ल्‍ड 🌍 बैंक 🏦 ने जुलाई 2020 में MSME सेक्‍टर के लिए भारत 🇮🇳 को कितना कर्ज देने को मंजूरी ✔️ दी है?

a. 990 मिलियन डॉलर
b. 850 मिलियन डॉलर
c. 750 मिलियन डॉलर
d. 700 मिलियन डॉलर

Answer c. 750 मिलियन डॉलर (5625 करोड़ रुपए)

– इस रकम से ऐसे सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSME) को सरकार फंड देगी, जो कोविड-19 😷 महामारी से प्रभावित हैं।

– ऐसे MSME की संख्‍या करीब 15 लाख है।

– इससे नौकरियों 👩‍🔧 की सुरक्षा और चरमराती हुई अर्थव्‍यवस्‍था को थामने में मदद मिलेगी।

– वर्ल्‍ड 🌍 बैंक 🏦 के ताजा लोन के बाद, कोविड-19 इमर्जेंसी लोन की रकम अब तक टोटल 2.75 बिलियन (20 हजार 600 करोड़ रुपए) तक पहुंच गई है। (पिछले तीन महीने में)

– भारत 🇮🇳 में विश्व 🌍 बैंक 🏦 के कंट्री डायरेक्टर, जुनैद अहमद ने कहा है कि, MSME सेक्टर भारत के विकास के साथ-साथ रोजगार सृजन का भी केंद्र है. यह क्षेत्र एक ऐसी विशेष क्षेत्र होगा जो कोविड-19 महामारी के बाद भारत के आर्थिक सुधार को गति देगा.


वर्ल्‍ड बैंक

मुख्‍यालय : वाशिंगटन डीसी

स्‍थापना : जुलाई 1944

अध्‍यक्ष (प्रेसिडेंट) : डेविड मालपास

MD और CFO : अंशुला कांत



————————————-
6. केंद्र सरकार ने 8,250 करोड़ रुपये 💰 लागत वाले चंबल एक्‍सप्रेस वे 🛣️  के निर्माण को मंजूरी ✔️ दे दी है, यह कितने किलोमीटर लंबी होगी?

a. 104 किलोमीटर
b. 204 किलोमीटर
c. 304 किलोमीटर
d. 404 किलोमीटर

Answer d. 404 किलोमीटर

– 4 जुलाई 2020 को केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने चंबल एक्‍सप्रेस वे 🛣️  के निर्माण को लेकर वीडियो 🎥 कांफ्रेंसिंग के जरिए मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री से इस पर चर्चा की।

– मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसके लिए 781 करोड़ रुपए💰 जारी किया है।

– यह मध्य प्रदेश, उत्तर व राजस्थान से होकर गुजरेगा।

– यह स्वर्णिम चतुर्भुज के दिल्ली-कोलकाता खंड को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे से जोड़ेगा।

– इस प्रोजेक्‍ट में 309 किलोमीटर का हिस्सा मध्य प्रदेश में, 78 किलोमीटर राजस्थान और 17 किलोमीटर उत्तर प्रदेश में रहेगा।

– राजस्थान के कोटा को मध्य प्रदेश के भिंड से जोड़ने वाले इस एक्सप्रेस-वे 🛣️ के निर्माण से चंबल के आसपास बसने वाली आबादी 👥 को खासा लाभ होगा।



————————————-
7. दिल्‍ली सरकार कब से कब तक ‘पौधे 🌱 लगाओ, पर्यावरण 🏙️ बचाओ’ अभियान पखवाड़ा आयोजित करेगी, जिसमें 31 लाख पेड़ 🌱 लगाने का लक्ष्‍य रखा गया है?

a. 8 से 24 जुलाई
b. 10 से 26 जुलाई
c. 14 से 30 जुलाई
d. 15 से 31 जुलाई

Answer b. 10 से 26 जुलाई

– दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा 🗣️ है कि केंद्र सरकार से 15 लाख पौधे 🌱 लगाने का लक्ष्य मिला है, मगर हमने इसे 31 लाख रखा है।



——————————–
8. दिल्‍ली सरकार ने वर्ष 2021 तक ग्रीन ♻️ क्षेत्र 325 वर्ग किलोमीटर से बढ़ाकर कितना करने का लक्ष्‍य बनाया है?

a. 350 वर्ग किलोमीटर
b. 400 वर्ग किलोमीटर
c. 500 वर्ग किलोमीटर
d. 700 वर्ग किलोमीटर

Answer a. 350 वर्ग किलोमीटर

दिल्‍ली

सीएम – अरविंद केजरीवाल

उपराज्‍यपाल – अनिल बैजल



——————————–
9. ओडिशा सरकार ने किसानों 👨‍🌾 को फसल ऋण देने के लिए कौन सी योजना लांच की है?

a. किसान राहत योजना
b. बलराम योजना
c. ओडिशा सीएम योजना
d. कृषक विकास योजना

Answer b. बलराम योजना

– इसके तहत भूमिहीन कृषकों 👨‍🌾 को संयुक्त देयता समूहों (JLGs)के माध्यम से लोन मिलेगा।


ओडीसा

मुख्‍यमंत्री – नवीन पटनायक

राज्‍यपाल – गणेषी लाल

राजधानी – भुवनेश्‍वर



————————————–
10. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने शिक्षकों 👨‍🏫 और छात्रों 👨‍🎓 के लिए मुफ्त 🆓 और व्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए किस सोशल मीडिया ऐप 👩‍💻 से साझेदारी की है?

a. ट्विटर
b. फेसबुक
c. इंस्‍ट्राग्राम
d. टिकटॉक

Answer b. फेसबुक

– यह ट्रेनिंग डिजिटल सुरक्षा🛡️ पर फोकस रहेगी।

CBSE चेयरमैन – मनोज आहूजा.



——————————–
11. दो बार के ओलंपिक गोल्ड 🏆मेडलिस्ट चीनी खिलाड़ी ⛹️ लिन डैन ने 20 साल के करियर के बाद खेल को अलविदा कहा, वो किस खेल से जुड़े हैं?

a. फुटबॉल
b. क्रिकेट
c. बैडमिंटन
d. टेबिल टेनिस

Answer c. बैडमिंटन

– दो बार के ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट और पांच बार के वर्ल्ड चैंपियन लिन ने साल 2000 में खेलना शुरू किया था।

– 2008 तथा 2012 ओलंपिक गेम्स में गोल्ड मेडल जीता।

– छह बार प्रतिष्ठित ऑल इंग्लैंड ओपन चैंपियनशिप जीती।

– सुपर ग्रैंड स्लैम’ पूरा कर लिया था, जिसमें बैडमिंटन की दुनिया के सभी नौ प्रमुख खिताब शामिल हैं।

– 2006, 2007, 2009, 2011 और 2013 वर्ल्ड चैंपियनशिप में खिताब जीतने वाले इस चीनी शटलर ने 2005 और 2006 में कप में गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

– ओलंपिक, वर्ल्ड चैंपियनशिप, बैडमिंटन वर्ल्ड कप, थॉमस कप, सुपर सीरीज मास्टर्स फाइनल, ऑल इंग्लैंड ओपन, एशियन गेम्स, एशियाई चैंपियनशिप, सुदीरमन कप में खिताब जीतने वाले लिन दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी हैं।

▰▱ ☆★ ▱▰ ☆★ ▰▱ ☆★ ▱▰

06 July MCQ Current Affairs   


🔸प्रश्न 1. भारत की किस साइकिल कंपनी ने चीन का बहिष्कार करते हुए उसके साथ 900 करोड़ रुपये का व्यापार रद्द करने की घोषणा की है?
हीरो साइकिल
एटलस साइकिल
एवन साइकिल
हर्कुलस साइकिल

🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: हीरो साइकिल – भारत की हीरो साइकिल कंपनी ने चीन का बहिष्कार करते हुए उसके साथ 900 करोड़ रुपये का व्यापार रद्द करने की घोषणा की है. लॉकडाउन के दौरान हीरो साइकिल ने सरकार को 100 करोड़ रुपये दान में दिए थे. अब हीरो साइकिल जर्मनी में प्लांट लगाने की तैयारी कर रही है.

🔸प्रश्न 2. राधास्वामी सत्संग ब्यास परिसर में 10 हजार बेड वाले कोविड सेंटर का नाम किसके नाम पर रखा गया है?
अटल बिहारी वाजपेयी
सरदार वल्लभ भाई पटेल
नरेंद्र मोदी
सर्वपल्ली राधाकृष्णन

🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: सरदार वल्लभ भाई पटेल – भारत की राजधानी दिल्ली में राधास्वामी सत्संग ब्यास परिसर में 10 हजार बेड वाले कोविड सेंटर का नाम सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम पर रखा गया है जिसके उद्घाटन राज्यपाल अनिल बैजल ने किया है. यह सेण्टर कोरोना के मरीजों के लिए विश्व का सबसे बड़ा सेंटर है.

🔸प्रश्न 3. इनमे से किस राज्य सरकार ने देवघर का विश्वप्रसिद्ध श्रावणी मेले का इस वर्ष आयोजन नहीं करने की घोषणा की है?
केरल सरकार
गुजरात सरकार
महाराष्ट्र सरकार
झारखंड सरकार

🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: झारखंड सरकार – झारखंड सरकार ने इस वर्ष कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे की वजह से देवघर का विश्वप्रसिद्ध श्रावणी मेले का इस वर्ष आयोजन नहीं करने की घोषणा की है. राज्य के आपदा प्रबंधन सचिव अमिताभ कौशल ने इसकी पुष्टि की है.

🔸प्रश्न 4. गंगोत्री राष्ट्रीय उद्यान में सड़कों के विकास के लिये किस राज्य सरकार ने भूमि हस्तांतरण प्रस्तावों को मंज़ूरी दे दी है?
गुजरात सरकार
उत्तराखंड सरकार
अरुणाचल प्रदेश सरकार
बिहार सरकार

🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: उत्तराखंड सरकार – उत्तराखंड सरकार ने हाल ही में गंगोत्री राष्ट्रीय उद्यान में सड़कों के विकास के लिये भूमि हस्तांतरण प्रस्तावों को मंज़ूरी दे दी है. गंगोत्री नेशनल पार्क एक संरक्षित क्षेत्र है. इस नेशनल पार्क की स्थापना 1989 में की गयी थी.

🔸प्रश्न 5. 6 जुलाई को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
विश्व जल दिवस
विश्व महासागर दिवस
विश्व पृथ्वी दिवस
विश्व जूनोसिस दिवस

🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: विश्व जूनोसिस दिवस – 6 जुलाई को विश्वभर में विश्व जूनोसिस दिवस मनाया जाता है. 6 जुलाई को प्रसिद्व फ्रांसीसी रसायनज्ञ और वैज्ञानिक लुई पाश्चर द्वारा पहले सफल रैबीज टीके की खोज के उपलक्ष में जूनोसिस बीमारियों के खतरे से आगाह करते हुए मनाया जाता है.

🔸प्रश्न 6. फुटबॉल क्लब बायर्न म्यूनिख ने लेवरकुसेन को 4-2 से हराकर सबसे ज्यादा कितनी बार जर्मन कप खिताब जीत लिया है?
12वीं बार
15वीं बार
17वीं बार
20वीं बार

🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: 20वीं बार – फुटबॉल क्लब बायर्न म्यूनिख ने लेवरकुसेन को 4-2 से हराकर सबसे ज्यादा 20वीं बार जर्मन कप खिताब जीत लिया है. यह टूर्नामेंट बिना दर्शको के खेला गया है. साथ ही लेवरकुसेन ने फाइनल में हार की हैट्रिक बना ली है.

🔸प्रश्न 7. क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने इस वर्ष किस खिलाडी को क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित किया है?
हाशिम अमला
डिविलियर्स
कगिसो रबाडा
क्विंटन डीकॉक

🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: क्विंटन डीकॉक – क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने इस वर्ष सीमित ओवर फॉर्मेट के कप्तान क्विंटन डीकॉक को क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित किया है और इस अवार्ड के लिए महिलाओं में दक्षिण अफ्रीका की ओपनर लॉरा वोल्वार्ट को चुना गया है. उन्हें प्रोज वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर भी चुना गया है.

🔸प्रश्न 8. महिंद्रा की कौन सी एसयूवी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में पहले स्थान पर रही है?
महिंद्रा बलेनो
महिंद्रा स्कार्पियो
महिंद्रा एक्सयूवी 300
महिंद्रा एक्सयूवी 500

🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: महिंद्रा बलेनो – महिंद्रा की महिंद्रा बलेनो एसयूवी इस वर्ष सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में पहले स्थान पर रही है. जबकि स्कार्पियो, एक्सयूवी 300, एक्सयूवी 500 दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवें नंबर पर रहीं है. इस वर्ष जून में महिंद्रा बलेनो की 3,292 यूनिट बिकी है

🔸प्रश्न 9. निम्न में से खेल में दो बार के ओलंपिक में मेडल जीतने वाले चीन के लिन डैन ने संन्यास ले लिया है?
तैराकी
बैडमिंटन
क्रिकेट
कुश्ती

🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: बैडमिंटन – बैडमिंटन में दो बार के ओलंपिक में मेडल जीतने वाले चीन के लिन डैन ने संन्यास ले लिया है. करियर के आखिरी दौर में वह फॉर्म के लिए जूझते रहे और विश्व रैंकिंग में 19वें स्थान पर आ गए थे. लगातार दो बार ओलंपिक पुरुष एकल खिताब जीतने वाले एकमात्र बैडमिंटन खिलाड़ी है.

🔸प्रश्न 10. खेल मंत्रालय ने भारतीय कोचों द्वारा एलीट एथलीटों को प्रशिक्षण देने पर वेतन की ऊपरी सीमा कितने रुपये को हटाने की घोषणा की है?
2 लाख रुपये
4 लाख रुपये
6 लाख रुपये
10 लाख रुपये

🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: 2 लाख रुपये – खेल मंत्रालय ने भारतीय कोचों द्वारा एलीट एथलीटों को प्रशिक्षण देने पर वेतन की ऊपरी सीमा 2 लाख रुपये को हाल ही में हटाने की घोषणा की है. जिससे बेहतर परिणाम देने के लिए प्रोत्साहित हों सके.


➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖



हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 6 जुलाई, 2020



1. किस अंतर्राष्ट्रीय संगठन ने ‘COVID-19 और पर्यटन’ शीर्षक से रिपोर्ट जारी की है? 


उत्तर – UNCTAD


संयुक्त राष्ट्र के व्यापार और विकास निकाय, UNCTAD (United Nations Conference on Trade and Development) ने हाल ही में एक रिपोर्ट ‘COVID-19 और पर्यटन’ जारी की है। इस रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया का पर्यटन क्षेत्र कम से कम 1.2 ट्रिलियन डॉलर या वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 1.5% तक कम हो सकता है। अगर अंतरराष्ट्रीय पर्यटन में 8 महीने तक रोक लगी रहती है, तो नुकसान 2.2 ट्रिलियन डॉलर या वैश्विक जीडीपी का 2.8% हो सकता है।


2. नीमू नामक स्थान, जो हाल ही में खबरों में देखा गया था, किस नदी के किनारे स्थित है? 

उत्तर – सिंधु

नीमू केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में स्थित एक छोटा सा गाँव है। यह ज़ांस्कर रेंज से घिरा हुआ है और सिंधु नदी के तट पर स्थित है। इस स्थान को हाल ही में समाचारों में देखा गया था, क्योंकि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय सैनिकों के साथ बातचीत करने के लिए नीमू की यात्रा की थी। नीमू भारतीय सेना का रिजर्व ब्रिगेड मुख्यालय है, जो कारगिल के पास 11,000 फीट पर स्थित है। सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ज़ांस्कर घाटी के नीमू में पदुम से एक सड़क का निर्माण कर रहा है।


3. हाल ही में कौन सा वित्तीय संस्थान सेंट्रल बैंक एंड सुपरवाइजर्स नेटवर्क फॉर ग्रीनिंग फॉर द फाइनेंशियल सिस्टम (एनजीएफएस) में शामिल हुआ है? 

उत्तर – एशियाई विकास बैंक

एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) सेंट्रल बैंक और सुपरवाइज़र्स नेटवर्क फॉर द ग्रीनिंग द फ़ाइनेंशियल सिस्टम (NGFS) में शामिल हो गया है। एनजीएफएस केंद्रीय बैंकों और पर्यवेक्षकों का एक समूह है जो वित्तीय क्षेत्र में जलवायु जोखिम प्रबंधन के बारे में सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करेगा। इसे वर्ष 2017 में पेरिस वन प्लैनेट समिट में लॉन्च किया गया था। यह एक स्थायी अर्थव्यवस्था बनाए रखने के लिए वित्त जुटाता है।


4. कौन सा म्यूचुअल फंड हाउस भारत बॉन्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) का प्रबंधन करता है? 

उत्तर – एडलवाइस म्यूचुअल फंड

एडलवाइस एसेट मैनेजमेंट कंपनी भारत बॉन्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) का प्रबंधन करती है। इसने औपचारिक रूप से ईटीएफ की दूसरी श्रृंखला शुरू की है। दिसंबर 2019 के दौरान, इसने पहली श्रृंखला शुरू की थी। इस किश्त के साथ, फंड हाउस रिटेल और संस्थागत निवेशकों से 14,000 करोड़ रुपये तक जुटाना चाहता है। भारत बॉन्ड ईटीएफ सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों (सीपीएसई और पीएसई) के एएए रेटेड कागजात में निवेश करते हैं।


5. ‘धर्म चक्र परवत्तन’ किस धर्म का प्रसिद्ध उत्सव है? 

उत्तर – बौद्ध धर्म


अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध परिसंघ (IBC) के साथ साझेदारी में, संस्कृति मंत्रालय 4 जुलाई, 2020 की आषाढ़ पूर्णिमा पर धम्म चक्र दिवस के लिए समारोह का आयोजन किया गया। इस दिवस के लिए राष्ट्रपति भवन में समारोह का उद्घाटन भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद द्वारा किया गया। हर साल जुलाई के महीने में पहली पूर्णिमा के दिन को धम्म चक्र दिवस के रूप में मनाया जाता है। जुलाई के पहले पूर्णिमा के दिन को भारत में आषाढ़ पूर्णिमा, श्रीलंका में एसाला पोया और थाईलैंड में असना बुचा कहा जाता है। बुद्ध पूर्णिमा या वेसाक के बाद, धम्म चक्र दिवस बौद्ध धर्म में दूसरा सबसे पवित्र दिन है।


करेंट अफेयर्स – 6 जुलाई, 2020 [मुख्य समाचार]

प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से महत्वपूर्ण 6 जुलाई, 2020 के मुख्य समाचार निम्नलिखित हैं:


राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स

1-दुनिया का सबसे बड़ा COVID केयर सेंटर, 10,000 बेड का सरदार पटेल COVID केयर सेंटर, दिल्ली के छतरपुर में राधा स्वामी सत्संग ब्यास में शुरू किया गया

2-सीबीएसई, फेसबुक ने संयुक्त रूप से डिजिटल सुरक्षा और ऑनलाइन कल्याण और संवर्धित वास्तविकता पर पाठ्यक्रम लॉन्च किया

3-सरकार ने गैरकानूनी संगठन सिख्स फॉर जस्टिस (SFJ) की 40 वेबसाइटों को ब्लॉक किया


आर्थिक करेंट अफेयर्स

1-आरबीआई के पूर्व गवर्नर उर्जित पटेल ने ‘ओवरड्राफ्ट: सेविंग द इंडियन सेवर’ पुस्तक की रचना की

2-मारुति सुजुकी के चेयरमैन आर.सी. भार्गव ने ‘गेटिंग कॉम्पिटिटिव: ए प्रैक्टिशनर गाइड फॉर इंडिया’ पुस्तक की रचना की


अंतर्राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स

1-भारत 2020 में SDG (सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स) सूचकांक में 117वें स्थान (स्कोर: 61.9) पर रहा

2-31 दिसंबर को COVID-19 वायरस का अलर्ट हमारे कार्यालय द्वारा जारी किया गया था, चीनी सरकार द्वारा नहीं: विश्व स्वास्थ्य संगठन