सौजन्य:- डीबी लाइव (आज की प्रमुख ख़बरें)


सौजन्य:- ज़ी न्यूज़ (आज का इतिहास)





1. दुनिया 🌍 का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट 🏏 स्टेडियम 🏟️ किस शहर में बनेगा?

a. दिल्‍ली
b. चेन्‍नई
c. जयपुर
d. मुंबई

Answer: c. जयपुर

– अहमदाबाद के मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम 🏟️ और ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न स्टेडियम के बाद यह तीसरा सबसे बड़ा स्टेडियम होगा।

– मोटेरा की कैपेसिटी 1.10 लाख दर्शकों 👥 की है, जबकि मेलबर्न स्टेडियम में 1.02 लाख लोग मैच 🏏 देख सकते हैं।


             *जयपुर में स्‍टेडियम 🏟️*

– नाम – RCA स्‍टेडियम

100 एकड़ में बनेगा।

– लागत करीब 350 करोड़ रुपए💰।

– स्टेडियम की क्षमता 75 हजार दर्शकों 👥 की होगी।


               *ये होंगी फैसिलिटीज*

– अंतरराष्ट्रीय स्तर का मेन ग्राउंड

– दो प्रैक्टिस ग्राउंड, जिसमें रणजी मैच भी हो सकें

– वर्ल्ड क्लास क्रिकेट 🏏 एकेडमी🏫

– क्लब हाउस


*2 चरणों में बनेगा स्टेडियम🏟️*

– आरसीए स्टेडियम को दो चरणों में बनाया जाएगा।

– पहले चरण में 45 हजार दर्शकों की कैपेसिटी होगी, जबकि दूसरे चरण में इसकी कैपेसिटी बढ़ाकर 75 हजार दर्शकों की कर दी जाएगी।

– काम शुरू होने के बाद 24 महीने में स्टेडियम का पहला फेज पूरा कर लिया जाएगा।

– राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) के सचिव महेंद्र शर्मा ने यह ऐलान किया है।



———————————–
2. कोरोना 😷 वैक्‍सीन 💉 का ह्यूमन ट्रायल करके 15 अगस्‍त को लांच करने की समय-सीमा किसने तय की, जिससे मेडिकल 🏥 जगत में विवाद हो गया?

a. AICTE
b. ICMR
c. IMA
d. ICAR

Answer: b. ICMR

– कोरोना वायरस की वैक्सीन 💉 बनाने को लेकर दुनियाभर 🌎 में कवायद चल रही है।

– कई देशों में जल्दी सफलता पाने को लेकर होड़ भी लगी है।

– भारत में ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने कंपनी ‘भारत बायोटेक’ को ह्यूमन ट्रायल की पर्मिशन ✔️ दी है, जो जुलाई में शुरू होना है।

– इस बीच ICMR के डायरेक्‍टर जनरल (डीजी) बलराम भार्गव ने भारत बायोटेक और कई मेडिकल कॉलेजों को फास्‍ट ट्रैक मेथड से ह्यूमन ट्रायल करने को कहा, ताकि 15 अगस्‍त तक वैक्‍सीन को लांच किया जा सके।

– लेटर धमकी भरे लहजे में था कि अगर इसका इंप्‍लीमेंटेशन नहीं किया गया, तो इसे सीरियसली देखा जाएगा।

– यह लेटर लीक हो गया। इससे भारत 🇮🇳 सहित दुनिया के मेडिकल 🏥 जगत में चर्चा शुरू हो गई कि भारत 🇮🇳 में ये क्‍या हो रहा है।

– क्‍योंकि दुनिया 🌎 के एक्‍सपर्ट का कहना है कि ह्यूमन ट्रायल में 12 से 18 महीने लगते हैं। इसी वजह से वैक्‍सीन में देर भी हो रही है।


            *वैक्‍सीन 💉 के ट्रायल के स्‍टेज*

– सबसे पहले तो वैक्‍सीन को चूहों 🐁 पर प्रयोग किया जाता है।

– इसके बाद ह्यूमन 👥 क्‍लीनिकल ट्रायल होता है।

– इसके चार फेज होते हैं।

– फेज-1 में स्‍मॉल ग्रुप ऑफ वोलेंटियर्स को वैक्‍सीन दी जाती है। इसमें वैक्‍सीन को लेकर सेफ्टी की जांच होती है।

– फेज-2 में कुछ सौ लोगों में वैक्‍सीन का ट्रायल होता है। इसमें वैक्‍सीन प्रभाव को देखा जाता है। कितना असरकारक है।

– फेज-3 में लार्ज स्‍केल ट्रायल होते हैं। अगर यह सफल ✔️ हो जाता है, तो रेग्‍यूलेटरी अथॉरिटी (जैसे ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया) वैक्‍सीन को मार्केट 🛒 में उतारे के लिए लाइसेंस देता है।

– फेज-4 में इस वैक्‍सीन 💉 का यूज कर रहे लोगों पर निगरानी 👀 रखी जाती है कि कहीं इसका गलत प्रभाव तो नहीं पड़ रहा।


      *विवाद पर WHO ने क्‍या कहा?*🤷

– WHO की चीफ साइंटिस्‍ट 👩‍🔬 सौम्‍या स्‍वामीनाथन का कहना 🗣️ है कि फेज 1 से फेज 3 तक के ह्यूमन ट्रायल में छह से आठ महीने लगेंगे।

– वह भी तब, जब काफी तेजी से ये ट्रायल होंगे।

– अभी तो सिर्फ फेज 1 और फेज 2 के ह्यूमन ट्रायल की पर्मिशन मिली है। तो यह भी सवाल उठे हैं कि क्‍या भारत तीसरे फेज को स्किप कर रहा है।


        *ICMR ने विवाद पर सफाई दी?*

– ICMR ने अब कहा कि ह्यूमन ट्रायल में देर न हो, इसलिए वैक्‍सीन 💉 बनाने वाली कंपनी 🏢 भारत बायोटेक और 12 संस्‍थानों 🎓को लेटर ✉️ लिख गया था।

– विश्‍व स्‍तर पर जो साइंटिफिक 👩‍🔬 प्रोसीजर है, उसी तरीके से ह्यूमन ट्रायल होंगे।

– हालांकि इसमें 15 अगस्‍त के डेडलाइन के बारे में कुछ नहीं कहा गया।



——————————–
3. भारत 🇮🇳और चीन 🇨🇳 विवाद 🤼‍♂️ के बीच इंडिया 🇮🇳 की कंपनी 🏢 हीरो साइकिल 🚲 ने कितने करोड़ 💰 के व्‍यापार डील को रद्द कर दिया है?

a. 900 करोड़
b. 750 करोड़
c. 710 करोड़
d. 500 करोड़

Answer: a. 900 करोड़

– चीन 🇨🇳 की हरकतों को देखते 👀 हुए देश की कई कंपनिया 🏢 चीन 🇨🇳 से कॉन्‍ट्रैक्‍ट तोड़ रही है।

– हीरो साइकिल 🚴 के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्‍ट पंकज मुंजाल ने कहा है कि उन्‍होंने 900 करोड़ रुपये 💰 के बड़ी डील को रद्द 🚫 कर दिया।

– भारत 🇮🇳 - चीन 🇨🇳 विवाद 🤼‍♂️ के बीच जब से 20 जवान शहीद 😓 हुए है, तब से चीन का हर मोर्चे पर विरोध हो रहा है।

– यह डील आने वाले तीन महीने में पूरा होने वाली थी।

– दरअसल, हीरो साइकिल 🚲 अपनी महंगी साइकिल के पार्ट को इंपोर्ट करती है।

– यह प्रोफेशनल साइकिलिस्‍ट के लिए होता है। इसकी कीमत 15 हजार से 7 लाख रुपए तक होती है।

– हीरो साइकिल 🚲 के चेयरमैन 💺 पंकज मुंजाल का कहना है कि अब वह इन पार्ट्स के लिए चीन 🇨🇳 के बजाय जर्मनी 🇩🇪 में प्‍लांट लगाने की प्‍लानिंग कर रहे हैं।

– उनका कहना है कि महंगी साइकिल 🚲 की डिमांड हाल के दिनों में काफी बढ़ गई है।

– हालांकि सस्‍ती 📉 साइकिल 🚲 की डिमांड कम हुई है और छोटी कंपनियों 🏢 को इससे काफी नुकसान 🔽 हुआ है।

– वैसे लुधियाना में साइकिल 🚲 वैली डेवलप की जा रही है। इसके तैयार होते ही इंडियन कंपनी हाईटेक साइकिल के मामले में चीन 🇨🇳 से टक्‍कर ले लेगी।

– कुछ दिन पहले ही इंडिया 🇮🇳 ने चीन 🇨🇳 के 59 ऐप्‍स पर बैन 🚫 लगाया है।


*हीरो साइकिल🚲*

मुख्‍यालय: लुधियाना, पंजाब

स्‍थापना: 1956

फाउंडर: ब्रजमोहन लाल मुंजल



————————————–
4. इसरो के मंगलयान ने 1 जुलाई 2020 को मंगल ग्रह (मार्स) के सबसे बड़े चंद्रमा 🌛 की तस्‍वीर 📷 ली, इस चांद 🌛 का नाम बताएं?

a. फोबोस
b. डेमोस
c. होमोस
d. रेजोस

Answer: a. फोबोस

– मंगलयान ने 1 जुलाई को यह फोटो 📸 लिया।

– तस्वीरें लेते समय मंगलयान मंगल गृह से 7200 किलोमीटर और फोबोज से 4200 किलोमीटर दूर था।


*मंगल के दो चांद🌛*

– एक का नाम फोबोस और दूसरे का डेमोस है।

– मंगल ग्रह की पृथ्वी 🌎 से दूरी 12 करोड़ किलोमीटर है।

– इसरो के मुताबिक, फोबोस के इस फोटो 📷 में बड़े क्रेटर (गड्‌ढे) देखे 👀 जा सकते हैं।

– इसमें सबसे बड़ा क्रेटर स्टिकनी है।

– इसके अलावा तीन और क्रेटर स्लोवास्की, रोश और ग्रिलड्रिग हैं। ये क्रेटर आकाशीय पिंडों के टकराने से बने थे।


*मंगलयान?*

– इसरो ने मंगलयान को 5 नवंबर 2013 को मार्स ऑर्बिटर मिशन के तहत आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से पीएसएलवी रॉकेट से लांच किया गया था।

– वैज्ञानिकों 👨‍🔬 ने इस पहली ही कोशिश में 24 सितबंर, 2014 को मंगलयान को मंगल की कक्षा में स्थापित किया था।

– पहले योजना थी कि इसे छह महीने तक ऑपरेट किया जाएगा। लेकिन बाद में इसरो ने कहा कि इसमें इतना ईंधन ⛽ बचा हुआ है कि यह सालों तक सिग्‍नल भेज सकता है।

– मंगल मिशन में 450 करोड़ रुपए 💰 की लागत आई थी।

– इसे मंगल की सतह और वातावरण 🏙️ का अध्ययन 📚 करने के लिए भेजा गया था।



————————————
5. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग 🛣️ प्राधिकरण (NHAI) के अध्‍यक्ष 🧔 सुखबीर सिंह संधू का कार्यकाल कब तक के लिए बढ़ाया है?

a. 1 साल
b. 8 माह
c. 2 माह
d. 6 माह

Answer: d. 6 माह

– अध्‍यक्ष सुखबीर सिंह संधू का कार्यकाल कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) द्वारा बढ़ाया गया है।

– इनका कार्यकाल को 21 जुलाई 2020 से बढ़ाकर 21 जनवरी 2021 तक के लिए कर दिया है।

– सुखबीर सिंह संधू उत्तराखंड बैच 1988 के आईएएस ऑफिसर 👮 है।

– उन्‍होंने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) में सन् 2019 में अध्‍यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला था, और आज भी उस पद पर तैनात है।



*NHAI*

मुख्‍यालय: नई दिल्‍ली

स्‍थापना: 1988

एजेंसी एग्‍जीक्‍यूटिव: संजीव राजन (चेयरपर्सन)


————————————–
6. धम्‍म चक्र दिवस (Dhamma Chakra Day) 2020 किस दिन मनाया 🎉 गया?

a. 2 जुलाई
b. 3 जुलाई
c. 4 जुलाई
d. 5 जुलाई

Answer: c. 4 जुलाई

– यह दिवस हर साल जुलाई माह की पहली पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है।

– अंतर्राष्‍ट्रीय बौद्ध परिसंघ (IBC) के साथ संस्‍कृति मंत्रालय ने इस दिवस के लिए समारोह  का आयोजन 🎉 किया।

– बुद्ध पूर्णिमा या वेसाक के बाद यह दिवस बौद्ध धर्म का दूसरा सबसे पवित्र दिन माना जाता है।


       *यह दिवस क्‍यों मनाया जाता है🤷*

– गौतम बुद्ध ☸️ द्वारा अपने पांच शिष्यों को पहला उपदेश देने की स्मृति में यह दिवस मनाया जाता है।

– भगवान बुद्ध ने अपना पहला उपदेश उत्तर प्रदेश में वर्तमान सारनाथ में आषाढ़ माह की पूर्णिमा के दिन दिया था।

– इस बार इस समारोह को आयोजन कोरोना महामारी की वजह से वर्चुअली किया।

– भारत के राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्‍ट्रपति भवन में इस उत्‍सव का उद्धाटन किया।



————————————–
7. अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस ( International Day of Cooperatives) 2020 कब मनाया 🎉 गया?

a. 3 जुलाई
b. 4 जुलाई
c. 5 जुलाई
d. 2 जुलाई

Answer: b. 4 जुलाई

– हर वर्ष जुलाई के पहले शनिवार को सहकारिता के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए ये दिवस मनाया 🎉 जाता है।

– इस वर्ष 2020 में, जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए सहकारी समितियों के योगदान पर ध्यान केंद्रित करते हुए इसे मनाया जा रहा है।

– UN 🇺🇳 ने अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस 2020 मनाने के लिए “#Coops4ClimateAction” मुहिम चलाई।

– सहकारिता दुनिया भर 🌍 में 280 मिलियन लोगों को रोजगार देती है।



———————————-
8. कोरोना 😷 की दवा 💊 विकसित करने को ड्रग डिस्कवरी हैकाथन (drug discovery hackathon) 2020 प्रोजेक्‍ट 📽️ किस मंत्रालय ने शुरू किया?

a. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय
b. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और मानव संसाधन विकास मंत्रालय
c. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय और मानव संसाधन विकास मंत्रालय
d. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय और नीति आयोग

Answer: b. विज्ञान 👨‍🔬 एवं प्रौद्योगिकी और मानव संसाधन विकास मंत्रालय

– विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री 🧔🏻 हर्षवर्धन और मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने कोरोना की दवा विकसित करने के लिए 2 जुलाई को अभियान शुरू 🏁 किया।

– केंद्रीय मंत्रियों ने छात्रों 👨‍🎓 और शोधकर्ताओं को इसमें भाग लेने का न्योता दिया है।

– ड्रग डिस्‍कवरी हैकाथन AICTE (All India Council for Technical Education) और CSIR (Council of Scientific and Industrial Research – वैज्ञानिक 👨‍🔬 एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद) की ज्‍वाइंट इनीशियएटिव है।



————————————-
9. आइसलैंड 🇮🇸 के राष्‍ट्रपति 👨 का नाम बताएं, जो दूसरी बार चुने गए?

a. बोरेन जॉनसन
b. माइक पोंपियो
c. गुडनी जोहान्सन
d. एल्‍बर्ट सीनटोन

Answer: c. गुडनी जोहान्सन

– गुडनी जोहान्सन को फिर से आइसलैंड 🇮🇸 के राष्‍ट्रपति 🧔🏻 बने हैं।

– उन्‍होंने दूसरी बार राष्‍ट्रपति चुनावों 🗳️ में जीत दर्ज की है।

– वह चार साल का राष्‍ट्रपति कार्यकाल संभालेंगे।

– इस देश में राष्‍ट्रपति सीधे पोपुलर वोट 🗳️ के माध्यम से चुने जाते हैं।


*आइसलैंड*

राजधानी: रेकजाविक

मुद्रा: आइसलैंडिक क्रोना



————————————-
10. फेयर एंड लवली से फेयर शब्द 📃 हटने के बाद अब किस दूसरी कंपनी 🏢 ने अपने प्रोडैक्‍ट से ‘व्हाइटनिंग शब्‍द हटाने ❎ का फैसला लिया है?

a. लॉरियल
b. लेक्‍मे
c. कलर बार
d. हुडडा

Answer: a. लॉरियल

– कंपनी 🏢 अब इसकी जगह ग्लो (Glow) शब्द का इस्तेमाल करेगी।

– सभी स्कीन केयर प्रोडक्ट्स से व्हाइटनिंग शब्‍द हटाया ❎ जा रहा है।

– पिछले हफ्ते ही हिंदुस्तान यूनीलीवर ने फेयर एंड लवली से ‘फेयर’ शब्द को हटाने ❎ का निर्णय लिया था।

– लॉरियल की ओर से जारी बयान में कहा ग्रुप स्किनकलर बदलने वाले प्रोडक्ट्स को लेकर उठ रहे विरोधों को स्वीकार करती है।

– रंगभेद 👨🏽 विरोधी मुहिम #Blacklivesmatter 👨🏽 के तहत इन कंपनियों ने अपने उत्पादों के नाम से फेयर, व्हाइट ⚪ जैसे शब्द हटाना शुरू किया है।

– एशिया, अफ्रीका और कैरिबियाई देशों में फेयर शब्द पर विवाद हुआ था।

– इससे पहले जॉनसन एंड जॉनसन ने भी अपनी त्वचा निखारपर ने वाली क्रीम की बिक्री बंद कर दी थी।

– बता दें कि अमेरिका 🇺🇲 में अश्वेत 👨🏽 जॉर्ज फ्लायड (George Floyd) की हत्या 😓 के बाद रंगभेद के खिलाफ अभियान चलाया गया था।



————————————–
11. भारत 🇮🇳 सरकार ने तमिलनाडु राज्य में कम आय 💰 वाले समूहों की मदद के लिए विश्‍व बैंक 🏦 के साथ कितने मिलियन डॉलर 💰 की परियोजनाओं पर हस्‍ताक्षर ✍️ किए हैं?

a. 250 मिलियन डॉलर
b. 200 मिलियन डॉलर
c. 350 मिलियन डॉलर
d. 300 मिलियन डॉलर

Answer: a. 250 मिलियन डॉलर

– भारत सरकार, तमिलनाडु सरकार और विश्व बैंक ने 1 जुलाई को हस्ताक्षर ✒️ किए।

– इससे तमिलनाडु राज्य में कम ⬇️ आय 💰 वाले समूहों को किफायती आवास 🏘️ मिल सकेंगे।

– इन दो परियोजनाओं में 200 मिलियन डॉलर 💰 का तमिलनाडु आवास क्षेत्र कार्यक्रम और 50 मिलियन डॉलर की तमिलनाडु आवास एवं पर्यावास 🏙️ विकास परियोजना शामिल है।

– वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग के अतिरिक्त सचिव 🧔🏻 समीर कुमार खरे ने कहा, ये तमिलनाडु राज्य के लिए एक महत्वपूर्ण प्राथमिकता है।


*तमिलनाडु*

राजधानी : चेन्नई

राज्यपाल : बनवारीलाल पुरोहित

मुख्यमंत्री : के 




———————————–
12. किस राज्‍य के सरकारी दफ्तरों 🏢 में मराठी भाषा का इस्‍तेमाल न करने पर कर्मचारियों 👨‍🔧 व अधिकारियों 👨‍💼इन्‍क्रीमेंट रोकने 🚫 का आदेश जारी हुआ?

a. ओडिशा
b. महाराष्ट्र
c. तमिलनाडु
d. उत्‍तर प्रदेश

Answer: b. महाराष्ट्र

– राज्य के सामान्य प्रशासन विभाग ने 30 जून को सर्कुलर में कहा है कि सभी कर्मचारी 👨‍🔧 कामकाज के लिए मराठी भाषा का इस्तेमाल करेंगे।

– ऐसे नहीं करने वाले अधिकारी और कर्मचारी का इन्क्रीमेंट रोक दिया जाएगा।

– यह विभाग फिलहाल मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के पास है।

– शिवसेना शुरू से मराठी भाषा 🔤 के इस्तेमाल का मुद्दा उठाती रही है।

– सभी सरकारी दफ्तरों, मंत्रालयों, डिविनजल दफ्तर और निकाय कार्यालयों में लिखे जाने वाले पत्रों और अन्य संचार माध्यमों में मराठी भाषा का इस्तेमाल ✔️ करना होगा।

– महाराष्ट्र सरकार कर्नाटक के सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले मराठी भाषी लोगों 👥 के लिए कोल्हापुर में एक मराठी मीडिएम कॉलेज 👨‍🎓 खोलेगी।




1.विश्वबैंक ने हाल ही में गंगा पुनरोद्धार कार्यक्रम के लिए कितने करोड़ डॉलर की सहायता राशि मंजूर की है?
a. 60 करोड़ डॉलर
b. 40 करोड़ डॉलर
c. 70 करोड़ डॉलर
d. 90 करोड़ डॉलर

उत्तर:-40 करोड़ डॉलर

विश्वबैंक ने सरकार के गंगा पुनरोद्धार कार्यक्रम के लिए अपने सहयोग का विस्तार किया है. विश्वबैंक ने हाल ही में गंगा पुनरोद्धार कार्यक्रम के लिए 40 करोड़ डॉलर या करीब 3,000 करोड़ रुपये की सहायता मंजूर की है. इससे गंगा नदी के प्रदूषण को कम करने में मदद मिलेगी. विश्वबैंक ने कहा कि इस सहायता से नदी बेसिन के प्रबंधन को मजबूत करने में मदद मिलेगी.


2.किस वरिष्ठ राजनयिक को जेनेवा में संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों के लिए भारत के अगले स्थायी प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया गया है?
a. इंद्रमणि पांडेय
b. राहुल सचदेवा
c. निर्मल त्यागी
d. मनोज पांडेय

उत्तर:-इंद्रमणि पांडेय

इंद्रमणि पांडेय 1990 बैच के भारतीय विदेश सेवा के एक अधिकारी है और इस समय वे विदेश मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव हैं. अपने लगभग तीन दशक के कैरियर में इंद्रमणि पांडेय दमिश्क, काहिरा, इस्लामाबाद, काबुल, मस्कट और जिनेवा में भारतीय मिशनों में कार्यरत रहे है.


3.हाल ही में भारत के किस युवा अंपायर को आईसीसी के एलीट पैनल में शामिल किया गया है?
a. राहुल सचदेवा
b. नितिन त्यागी
c. नितिन मेनन
d. मुकेश मेनन

उत्तर:-नितिन मेनन

भारत के युवा अंपायर नितिन मेनन को इंग्लैंड के नाइजेल लोंग की जगह 2020-21 सत्र के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के अंपायरों की एलीट पैनल में शामिल किया गया. मेनन को तीन टेस्ट, 24 एकदिवसीय और 16 टी20 अंतरराष्ट्रीय में अंपायरिंग का अनुभव है. वे इस सूची में जगह बनाने वाले पूर्व कप्तान श्रीनिवास वेंकटराघवन और सुंदरम रवि के बाद तीसरे भारतीय है.


4.केंद्र सरकार ने हाल ही में किसको अगले तीन साल के लिए फिर से सॉलिसिटर जनरल नियुक्त किया है?
a. तुषार मेहता
b. अशोक भूषण
c. मुकुल रोहतगी
d. संजय कुमार

उत्तर:-तुषार मेहता

केंद्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने वरिष्ठ वकील तुषार मेहता को सॉलिसिटर जनरल के रूप में तीन वर्षो के लिए फिर से नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है. एक जुलाई 2020 से मेहता का कार्यकाल तीन साल के लिए या अगला आदेश आने तक के लिए बढ़ाया है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अटॉर्नी जनरल ऑफ इंडिया के पद पर कार्यरत केके वेणुगोपाल के कार्यकाल को एक साल बढ़ाने की अनुमति दे दी है.


5.रूस में संविधान संशोधन की मंजूरी मिलने के बाद व्लादिमीर पुतिन कब तक रूस के राष्ट्रपति के पद पर रह सकते हैं?
a. साल 2050
b. साल 2045
c. साल 2036
d. साल 2055

उत्तर:- साल 2036 

व्लादिमीर पुतिन का जन्म 07 अक्टूबर 1952 को हुआ था, पुतिन 7 मई 2012 से रूस के राष्ट्रपति हैं, इससे पहले वो साल 1999 से 2000 और साल 2008 से 2012 तक रूस के प्रधानमंत्री रह चुके हैं. 67 वर्षीय पुतिन अगर 2036 तक रूस की सत्ता में काबिज रहते हैं तो उस समय उनकी उम्र 83 साल होगी. पुतिन साल 1999 से ही रूस की सत्ता में बने रहे हैं. स्टालिन के बाद पुतिन के नाम पर ही सबसे लंबे कार्यकाल का रिकॉर्ड दर्ज है.
6.हाल ही में किस भारतीय टेनिस खिलाड़ी ने जर्मनी में पीएसडी बैंक नार्ड ओपन टेनिस टूर्नामेंट जीत लिया है?
a. सोमदेव देवबर्मन
b. सुमित नागल
c. महेश भूपति
d. रोहन बोपन्ना

उत्तर:-सुमित नागल

भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने कोविड-19 महामारी के दौरान अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट जीत लिया है. इसी के साथ वे इस महामारी के बीच कोई इंटरनेशनल टूर्नामेंट जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. उन्होंने जर्मनी में पीएसडी बैंक नार्ड ओपन क्ले कोर्ट टूर्नामेंट के फाइनल में दूसरे वरीय मेजबान खिलाड़ी डेनियल मसूर को 6-1, 6-3 से हरा दिया. सुमित नागल वर्तमान में 127 नंबर के साथ पर भारत के सर्वोच्च रैंक वाले एकल खिलाड़ी हैं.


7.निम्न में से किस देश की सरकार ने घाटे और कम उत्पादन के कारण देश की सभी सरकारी जूट मिलों को बंद करने का फैसला किया है?
a. भारत
b. बांग्लादेश
c. नेपाल
d. चीन

उत्तर:-बांग्लादेश

बांग्लादेश सरकार ने घाटे और कम उत्पादन के कारण देश की सभी सरकारी जूट मिलों को बंद करने का फैसला किया है. वस्त्र और जूट मंत्री गुलाम दस्तगीर गाज़ी ने बताया कि सरकारी स्वामित्व वाले बांग्लादेश जूट मिल निगम को कामगारों का बकाया भुगतान करने के लिए पांच हजार करोड टका उपलब्ध कराए जायेंगे. इन मिलों की मशीनें साठ से 70 वर्ष पुरानी हैं और उनकी उत्पादन क्षमता शून्य तक पहुंच गई है.
8.भारत और भूटान के बीच हाल ही में कितने मेगावाट के खोलोंगछू जेवी-हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट को लेकर समझौते पर हस्ताक्षर किए गए?
a. 1000 मेगावाट
b. 200 मेगावाट
c. 600 मेगावाट
d. 700 मेगावाट

उत्तर:-600 मेगावाट

यह भूटान में लागू होने वाली पहली संयुक्त उद्यम परियोजना है. विडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हुई इस मीटिंग में भारत का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री एस जयशंकर ने किया. इस दौरान एस जयशंकर ने भूटान और भारत के रिश्तों की जमकर तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि भारत और भूटान के बीच अनोखा रिश्ता है. परियोजना 2025 की दूसरी छमाही में पूरी होने की उम्मीद है. 600 मेगावाट की यह परियोजना पूर्वी भूटान में त्रशियांगत्से जिले में खोलोंगछू नदी के निचले हिस्से पर स्थित है.


9. केंद्रसरकार ने कोविड-19 के गंभीर लक्षणों वाले मरीजों के इलाज के लिए एक किस ड्रग के इस्तेमाल की इजाजत दे दी है?
a. कोरोनिल
b. डेक्सामेथासोन
c. नेवीविवो
d. वाल्सार्टेन

उत्तर:-डेक्सामेथासोन

केंद्र सरकार ने गंभीर लक्षणों वाले मरीजों के इलाज के लिए एक सस्ती स्टेरॉयड ड्रग डेक्सामेथासोन के इस्तेमाल की इजाजत दे दी है. यह मेथिलप्रेडनिसोलोन के विकल्प के तौर पर इस्तेमाल होगी. इसका उपयोग मध्यम और गंभीर स्थिति वाले कोरोनावायरस मरीजों के इलाज में हो सकेगा. ब्रिटेन में हुए क्लीनिकल ट्रायल में डेक्सामेथासोन को कोरोना की 'लाइफ़ सेविंग' दवा के रूप में पाया गया था, जिसके बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन ने डेक्सामेथासोन के उत्पादन में तेजी लाने को कहा था.


10.इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च का भारतीय अर्थव्यवस्था के चालू वित्त वर्ष 2020-21 में निम्न में से कितने प्रतिशत सिकुड़ने का अनुमान है?
a. 4.3 प्रतिशत
b. 5.3 प्रतिशत
c. 6.3 प्रतिशत
d. 5.9 प्रतिशत

उत्तर:-  5.3 प्रतिशत

इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च का भारतीय अर्थव्यवस्था के चालू वित्त वर्ष 2020-21 में 5.3 प्रतिशत सिकुड़ने का अनुमान है. देश के इतिहास में यह सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की सबसे निचली वृद्धिदर होगी. रेटिंग एजेंसी की रिपोर्ट में कहा गया है कि कोविड-19 महामारी की वजह से उत्पादन की रफ्तार और स्तर पर बहुत अधिक प्रभाव पड़ा है. रिपोर्ट में कहा गया है कि पूरे वित्त वर्ष के दौरान अर्थव्यवस्था में गिरावट आएगी ही, प्रत्येक तिमाही के दौरान भी अर्थव्यवस्था नीचे आएगी. हालांकि, एजेंसी का मानना है कि अगले वित्त वर्ष यानी 2021-22 में अर्थव्यवस्था पटरी पर लौटेगी और पांच से छह प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करेगी.




📚 *Current Shots : 5 July*

1. अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस' कब मनाया गया है ?
Ans. 04 जुलाई

2. किस राज्य सरकार ने Covid-19 के इलाज के लिए अपने 4 अस्पतालों में प्लाज्मा थेरेपी शुरू की है ?
Ans. ओडिश

3. दुनिया का 5वां सबसे बड़ा विदेशी मुद्रा भण्डार वाला देश कौन बना है ?
Ans. भारत

4. NHAI के अध्यक्ष सुखबीर सिंह संधू का कार्यकाल कितनी अवधि के लिए बढ़ाया गया है ?
Ans. 6 माह

5. किस राज्य सरकार ने 'आस पास' नामक हेल्पलाइन शुरू की है ?
Ans. मध्य प्रदेश

6. किस देश के राष्ट्रपति ने अगले दशक के मध्य तक सत्ता में बने रहने के लिए चुनाव जीता है ?
Ans. रूस

7. किसने संस्कृत में अपना पहला समाचार पत्रिका कार्यक्रम प्रसारित किया है ?
Ans. आल इंडिया रेडियो

8. किस देश के बैडमिन्टन खिलाड़ी लिन डैन ने संन्यास की घोषणा की है ?
Ans. चीन

9. Drug Discovery Hackathon 2020 का शुभारम्भ किसने किया है ?
Ans. रमेश पोखरियाल निशंक

10. किसने स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के लिए टूलकिट लांच किया है ?
Ans. हरदीप सिंह पुरी


📚 *Current Shots : 05 July*

1. When is International Cooperative Day celebrated?
Ans. 04 July

2. Which state government has started plasma therapy in 4 of its hospitals for treatment of Covid-19?
Ans. Odisha

3. Who has become the 5th largest foreign exchange reserve country in the world?
Ans. India

4. NHAI President Sukhbir Singh Sandhu has been extended for how long?
Ans. 6 months

5. Which state government has started a helpline named 'Aasar'?
Ans. Madhya Pradesh

6. Which country's president has won the election to remain in power until the middle of the next decade?
Ans. Russia

7. Who has aired his first news magazine program in Sanskrit?
Ans. All India Radio

8. Which country's Badminton player Lynn Dann announced his retirement?
Ans. China

9. Who has launched Drug Discovery Hackathon 2020?
Ans. Ramesh Pokhriyal Nishank

10. Who has launched the toolkit for Swachh Survekshan 2021?
Ans. Hardeep Singh Puri