सौजन्य:- डीबी लाइव (आज की प्रमुख ख़बरें)


सौजन्य:- ज़ी न्यूज़ (आज का इतिहास


➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

*📆 Current Affairs In Hindi – 15 july 2020 Questions And Answers 🔰*

_भारत और विदेश से सम्बंधित ’15 जुलाई 2020 कर्रेंट अफेयर्स के सवाल और जवाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ’ 15 July 2020 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न और सुझाव है तो कृपया रिप्लाई या कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं._

*🔸प्रश्न 1. कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (सीएएस) ने मैनचेस्टर सिटी पर लगे कितने वर्ष के बैन को हटा लिया है?*
1 वर्ष
2 वर्ष
3 वर्ष
5 वर्ष

🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: 2 वर्ष – कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (सीएएस) ने मैनचेस्टर सिटी पर 2 वर्ष के बैन को हटा लिया है. अब मैनचेस्टर सिटी टीम रोपियन टूर्नामेंट में खेल सकती है. लेकिन सीएएस ने इंग्लिश फुटबॉल क्लब पर 85 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाने की घोषणा की है.

*🔸प्रश्न 2. सियाम के द्वारा जारी किये गए आंकड़ों के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही वाहन निर्माण में कितनी फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी है?*
39.39 फीसदी
59.39 फीसदी
79.39 फीसदी
89.39 फीसदी

🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: 79.39 फीसदी – सियाम यानी सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स के द्वारा जारी किये गए आंकड़ों के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही वाहन निर्माण में 79.39 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी है. इस चालू वित्त वर्ष के दौरान कुल 14,86,594 वाहनों का निर्माण हुआ है

*🔸प्रश्न 3. भारत के किस राज्य के नादौन थाना को भारत के सर्वश्रेष्ठ पुलिस स्टेशन में चुना गया है?*
पंजाब
गुजरात
हिमाचल प्रदेश
महाराष्ट्र

🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: हिमाचल प्रदेश – भारत के हिमाचल प्रदेश राज्य के नादौन थाना को भारत के सर्वश्रेष्ठ पुलिस स्टेशन में चुना गया है. राज्य के मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ओर से इस पुलिस थाने को उत्कृष्टता प्रमाण पत्र दिया गया है.

*🔸प्रश्न 4. केंद्र सरकार ने हाल ही में भारत के किस राज्य में नेशनल हाइवे से जुड़ी लगभग 20,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत की है?*
दिल्ली
मुंबई
केरल
हरियाणा

🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: हरियाणा – केंद्र सरकार ने हाल ही में हरियाणा राज्य में नेशनल हाइवे से जुड़ी लगभग 20,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत की है. साथ ही नेशनल हाइवे-8 समेत 11 सड़कों से जुड़ी योजनाओं का केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन किया है.

*🔸प्रश्न 5. फिस्कल ईयर 2021 की पहली तिमाही में किस कंपनी कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 2390 करोड़ रुपए रहा है?*
इंफोसिस
विप्रो
टाटा
अशोक लेलैंड

🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: विप्रो – भारत की आईटी कंपनी विप्रो का फिस्कल ईयर 2021 की पहली तिमाही में कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 2390 करोड़ रुपए रहा है. जबकि पिछले वर्ष इसी तिमाही के दौरान कंपनी को 2388 करोड़ रूपये का प्रॉफिट हुआ था.

*🔸प्रश्न 6.अमेरिका के बाद किस देश ने हाल ही में चीनी कंपनी हुवावे को 5जी नेटवर्क बनाने को लेकर बैन कर दिया है?*
भारत
ऑस्ट्रेलिया
जापान
ब्रिटेन

🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: ब्रिटेन – अमेरिका के बाद ब्रिटेन ने हाल ही में चीनी कंपनी हुवावे को 5जी नेटवर्क बनाने को लेकर बैन कर दिया है. ब्रिटिश सरकार ने टेलिकॉम कंपनियों को आदेश दिया है कि वे 2027 तक 5जी नेटवर्क से हुवावे के सभी उपकरणों को हटा दें.

*🔸प्रश्न 7. भारत के किस पडोसी देश ने हाल ही में भारतीय चैनलों के प्रसारण पर लगी रोक को हटा दिया है?*
बांग्लादेश
भूटान
नेपाल
म्यामार

🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: नेपाल – भारत के पडोसी देश नेपाल ने हाल ही में भारतीय चैनलों के प्रसारण पर लगी रोक को हटा दिया है. हाल ही में नेपाल की केपी शर्मा ओली सरकार के आदेश के बाद केबल ऑपरेटरों ने भारतीय चैनलों को फिर से प्रसारण करना शुरू कर दिया है. लेकिन अभी भी कुछ चैनलों पर अब भी बैन जारी है.



*🔸प्रश्न 8. जम्मू कश्मीर में मानवाधिकारों के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए किस देश की नेशनल असेंबली ने इसके खिलाफ एकमत से प्रस्ताव पारित किया है?*
भूटान
पाकिस्तान
भारत
अफगानिस्तान

🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: पाकिस्तान – पाकिस्तान की नेशनल असेंबली ने हाल ही में जम्मू कश्मीर में मानवाधिकारों के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए इसके खिलाफ एकमत से प्रस्ताव पारित किया है. इस प्रस्ताव में कश्मीरियों को राजनयिक और राजनीतिक समर्थन देने की बात कही गई है.

*🔸प्रश्न 9. भारतीय रेलवे ने पहली बार किस देश में सामान से भरी विशेष पार्सल रेलगाड़ी को भेजा है?*
पाकिस्तान
नेपाल
भूटान
बांग्लादेश

🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: बांग्लादेश – भारतीय रेलवे ने पहली बार बांग्लादेश में सामान से भरी विशेष पार्सल रेलगाड़ी को भेजा है. जबकि इससे पहले गुंटूर और आसपास के इलाके के किसान और व्यापारी कम मात्रा में सूखी मिर्च सड़क मार्ग से बांग्लादेश ले जाते है जिसमे लगभग 7000 रुपए प्रति टन की लागत आती है.

*🔸प्रश्न 10. हाल ही में किस देश ने भारत को चाबहार रेल परियोजना से बाहर कर दिया है?*
अमेरिका
पाकिस्तान
चीन
ईरान

🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: ईरान – ईरान ने हाल ही में भारत को चाबहार रेल परियोजना से बाहर कर दिया है. अब केवल ईरान अकेला ही इस परियोजना को पूरा करे. ईरान के इसे फैसले को सामरिक और रणनीतिक तौर पर बड़ा झटका माना जा रहा है.

🌻 *Post अच्छी लगी हो तो शेयर कीजिए।*


➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
Daily Current Affairs | 15-07-2020


1-The government has appointed senior bureaucrat Injeti Srinivas as the first chairman of the International Financial Services Centre Authority (IFSCA).


सरकार ने वरिष्ठ नौकरशाह इंजेती श्रीनिवास को अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (आईएफएससीए) के पहले अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया है।



2-India's Global Real Estate Transparency Index ranking has improved by one notch to 34 on the back of regulatory reforms, better market data and green initiatives, according to property consultant JLL.



वैश्विक रियल एस्टेट पारदर्शिता सूचकांक में भारत का स्थान 34वां रहा है। रियल एस्टेट बाजार से जुड़े नियामकीय सुधार, बाजार से जुड़े बेहतर आंकड़े और हरित पहलों के चलते देश की रैंकिंग में एक अंक का सुधार हुआ है।



3-Filmmaker Harish Shah passed away in Mumbai at the age of 76.



फिल्मकार हरीश शाह का 76 वर्ष की आयु में मुंबई में निधन हो गया।



4-The world's longest-surviving conjoined twins died July 4 at the age of 68.


दुनिया के सबसे अधिक उम्र के शरीर से जुड़े जुड़वा भाइयों का चार जुलाई को 68 वर्ष की आयु में निधन हो गया।



5-Birbal Sahni Institute of Palaeosciences (BSIP), an autonomous institute under the Department of Science & Technology (DST), joined hands with the Government of Uttar Pradesh to combat COVID-19 in the state.

विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) के तहत लखनऊ स्थित एक स्वायत्त संस्थान बीरबल साहनी पुराविज्ञान संस्थान (बीएसआईपी) ने उत्तर प्रदेश में कोविड -19 के खिलाफ लड़ाई में राज्य सरकार के साथ हाथ मिलाया है।



6-In West Bengal, the first ever Plasma Bank for treatment of COVID patients has come up at Kolkata Medical College and Hospital. The State Chief Minister Ms Mamata Banerjee inaugurated this.


पश्चिम बंगाल में कोलकाता मेडिकल कॉलेज और अस्‍पताल में कोविड रोगियों के उपचार के लिए पहला प्‍लाज्‍मा बैंक बनाया गया है। राज्‍य की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने इसका उद्घाटन किया।



7-Tamil Nadu Chief Minister E. Palaniswami laid the foundation stone (through video-conferencing) for the construction of a Government Medical College Hospital in Ariyalur district, and inaugurated several other infrastructures in various hospitals across the State.


तमिलनाडु के मुख्‍यमंत्री ई.पलनीसामी (वीडियो कॉफेंस के जरिये) ने अरियालुर जिले में एक सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के निर्माण के लिए आधारशिला रखी और राज्य भर के विभिन्न अस्पतालों में कई अन्य अवसंरचनाओं का उद्घाटन किया।



8-A Chinese company Gezhouba signed a USD 1.5 billion agreement with Pakistan to set up a hydropower project in Pakistan-occupied Kashmir (PoK).


पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में जलविद्युत परियोजना स्थापित करने के लिए चीन की एक कंपनी जेझुबा ने पाकिस्तान के साथ 150 करोड़ अमेरिकी डॉलर के समझौते पर हस्ताक्षर किए।



9-Krishna Holdings, a subsidiary of UltraTech Nathdwara Cement, will sell its entire 92.5 per cent stake in China's Shandong Binani Rongan Cement for around $129 million.


कृष्णा होल्डिंग्स, अल्ट्राटेक नाथद्वारा सीमेंट की सहायक कंपनी, चीन की शेडोंग बिनानी रॉन्गन सीमेंट में अपनी पूरी 92.5 प्रतिशत हिस्सेदारी लगभग 129 मिलियन डॉलर में बेचेगी।



10-Greaves Cotton's electric mobility subsidiary Ampere Vehicles has acquired Noida based E-3Wheeler company Bestway Agencies, subject to customary closing conditions.


ग्रीव्स कॉटन की इलेक्ट्रिक मोबिलिटी इकाई एम्पीयर व्हीकल्स ने नोएडा की ई-3व्हीलर कंपनी बेस्टवे एजेंसीज का अधिग्रहण किया है, जो प्रथागत समापन की स्थिति के अधीन है।



*🦚🦚🦚 करेंट अफेयर्स १५ जुलाई 🦚🦚🦚*


👉 PM स्वानिधि योजना को लागू करने में कौनसा राज्य शीर्ष पर रहा है ?
✔️ मध्य प्रदेश

👉 भारत का एकमात्र गोल्डन बाघ किस राज्य में देखा गया हैं ?
✔️ असम

👉 डॉ विधु पी नायर को किस देश में भारत का राजदूत नियुक्त किया गया है ?
✔️ तुर्कमेनिस्तान

👉 आदिकवि भानु भक्त आचार्य की जयंती भारत के किस राज्य में मनाई गयी है ?
✔️ सिक्किम

👉 BCCI ने अपना अंतरिम CEO किसे बनाया है ?
✔️ हेमांग अमीन

👉 ईरान ने किस देश को चाबहार रेल परियोजना से बाहर किया है ?
✔️ भारत

👉 'A Song of India' पुस्तक का विमोचन किया जाएगा इसके लेखक कौन हैं ?
✔️ रस्किन बांड

👉 किस IIT ने UV सैनिटाइजिंग डिवाइस SHUDH को विकसित किया है ?
✔️ IIT कानपुर

👉 किस राज्य के मुख्यमंत्री को पॉल हैरिस फेलो सम्मान से सम्मानित किया गया है ?
✔️ तमिलनाडु

👉 में आंद्रेज डूडा ने किस देश के राष्ट्रपति का चुनाव जीता है ?
✔️ पोलैंड


*📚CURRENT AFFAIRS SHOTS : 15 July*.....👇👇👇

Q.1. Which state has topped the implementation of PM Awanish scheme?
Ans. Madhya Pradesh

Q.2. India's only golden tiger has been seen in which state?
Ans. Assam

Q.3. Dr. Vidhu P. Nair has been appointed as the Ambassador of India to which country?
Ans. Turkmenistan

Q.4. In which Indian state is the birth anniversary of Adikavi Bhanu Bhakta Acharya celebrated?
Ans. Sikkim

Q.5. Who has BCCI appointed as its interim CEO?
Ans. Hemang Amin

Q.6. Which country has Iran excluded from the Chabahar rail project?
Ans. India

Q.7. The book 'A Song of India' will be released Who is the author of it?
Ans. Ruskin Bond

Q.8. Which IIT has developed the UV sanitizing device SHUDH?
Ans. IIT Kanpur

Q.9. Which state's Chief Minister has been awarded the Paul Harris Fellow Award?
Ans. Tamil Nadu

Q.10. In which country has Andreas Duda won the presidential election?
Ans. Poland