*📝 Current Affairs In Hindi – 14 July 2020 Questions And Answers 📚*

_भारत और विदेश से सम्बंधित ‘14 जुलाई 2020 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ‘14 July 2020 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट या रिप्लाई करके हम तक पहुचाएं._


1. गूगल 📲 के CEO ने भारत 🇮🇳 में कितनी रकम 💰 निवेश करने का ऐलान 📢 किया है?

a. 10 अरब डॉलर
b. 5 अरब डॉलर
c. 2 अरब डॉलर
d. 1 अरब डॉलर

Answer: a. 10 अरब डॉलर 💰 (75 हजार करोड़ रुपये)

– यह ऐलान 📢 गूगल 📲 और अल्‍फाबेट के CEO सुंदर पिचाई ने किया।

– सुंदर पिचाई ने कहा 🗣️ कि 10 बिलियन डॉलर का निवेश अगले 5 से 7 सालों में होगा।

– वह सालाना गूगल 📲 फॉर इंडिया 🇮🇳 इवेंट के दौरान बोल रहे थे।

– यह इस बार यह कार्यक्रम डिजिटल 👩‍💻 तरीके से हुआ है।


     *इन चार क्षेत्रों में निवेश 💰 होगा*

i) भारतीय भाषा में लोगों तक इंफॉर्मेशन पहुंचाने में। चाहे वह हिन्‍दी, पंपंजाबी या तमिल या और कोई भाषा।

ii) नए प्रोडक्‍ट बनाने और सर्विस शुरू करने के लिए।

iii) बिजनेस को डिजिटली सहयोग देने में। क्‍योंकि डिजिटल ट्रांसफार्मेशन की ओर इंडियन बिजनेस बढ़ रहा है।

iv) हेल्‍थ, एजुकेशन, एग्रीकल्‍चर जैसे क्षेत्रों के लिए तकनीक और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विकसित करना।

  
*सुंदर पिचाई ने पीएम मोदी से भी बात 📞 की*

– प्रधानमंत्री ने कहा कि वह विभिन्न क्षेत्रों में गूगल के प्रयासों को जानकर खुश हैं। चाहे यह शिक्षा हो, लर्निंग हो, डिजिटल इंडिया इत्यादि का क्षेत्र हो।

– प्रधानमंत्री ने कहा🗣️ , ‘हमने डेटा सुरक्षा और साइबर 👩‍💻 सुरक्षा 🛡️ की महत्ता के बारे में भी बातचीत की।’



————————————–
2. सुप्रीम कोर्ट ⚖️ ने पद्मनाभस्वामी मंदिर ⛩️ के मुख्‍य प्रबंध कमेटी में त्रावणकोर के राजपरिवार की भूमिका को बनाए रखने का आदेश दिया है, यह मंदिर ⛩️ किस राज्‍य में स्थित है?

a. तमिलनाडु
b. कर्नाटक
c. केरल
d. आंध्र प्रदेश

Answer: c. केरल

– जस्टिस यू यू ललित और जस्टिस इंदु मल्‍होत्रा की बेंच ने 13 जून को यह फैसला सुनाया।

– यह मंदिर ⛩️ केरल के तिरुअनंतपुरम जिले में स्थित है।

– सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद मंदिर के प्रबंधन के लिए बनने वाली मुख्य कमेटी में पूर्ववर्ती राजपरिवार की मुख्य भूमिका रहेगी।

– जब तक मुख्य कमेटी का गठन नहीं हो जाता, तब तक तिरुअनंतपुरम के जिला जज की अध्यक्षता वाली कमेटी मंदिर की व्यवस्था देखेगी।


         *भारत का सबसे धनी 💰 मंदिर*

– भगवान पद्मनाभ (विष्णु) के इस भव्य मंदिर का पुर्ननिर्माण 18वीं शताब्‍दी में त्रावणकोर शाही परिवार ने कराया था।

– इसी शाही परिवार ने 1947 में भारतीय संघ में विलय से पहले दक्षिणी केरल और उससे लगे तमिलनाडु के कुछ भागों पर शासन किया था।

– स्वतंत्रता के बाद भी मंदिर का संचालन पूर्ववर्ती राजपरिवार ही नियंत्रित ट्रस्ट करता रहा जिसके कुलदेवता भगवान पद्मनाभ हैं।

– पद्मनाभस्वामी का मंदिर देश के सबसे धनी मंदिरों में से है।

– वर्ष 2011 में इसकी तिजोरियों से निकली करीब एक लाख करोड़ की संपत्ति और आभूषणों से यह चर्चा मे आया था।

– अभी इसकी एक तिजोरी यानी वाल्ट बी नही खुली है।

– स्‍थानीय लोग और पुजारी मानते हैं क‍ि मंदिर की B तिजोरी शापित है।



————————————–
3. वित्‍त वर्ष 2019-20 में भारत 🇮🇳 का सबसे बड़ा व्‍यापारिक साझेदार (India’s top trading partner) कौन सा देश बना?

a. रूस
b. अमेरिका
c. चीन
d. ब्रिटेन

Answer: b. अमेरिका 🇺🇲

– केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय (Commerce & Industry Ministry) ने इसका आंकड़ा जारी किया है।

– सबसे बड़ा व्‍यापारिक साझेदार मतलब हम किस देश के साथ सबसे ज्‍यादा व्‍यापार करते हैं, यहां का सामान वहां और वहां का सामान यहां लाते हैं।

– यह लगातार दूसरा साल है, जब अमेरिका टॉप ट्रेडिंग पार्टनर बना है।

– उससे पहले के सालों में चीन 🇨🇳 यह स्‍थान रखता था।


    *भारत🇮🇳 - अमेरिका🇺🇲 के बीच कितना कारोबार 💰 हुआ?*

– भारत और अमेरिका के बीच 2019-20 में द्विपक्षीय व्यापार (बाइलैटरल ट्रेड) 88.75 बिलियन अमरीकी डॉलर हो गया है।

– जबकि उसके पहले के साल यानी 2018-19 में 87.96 बिलियन अमरीकी डॉलर था।

– मतलब भारत और अमेरिका के बीच 17.42 बिलियन डॉलर के कारोबार की बढ़ोत्‍तरी हुई है।


      *अमेरिका 🇺🇲 के कारोबार 💰 में फायदा⏫*

– अमेरिका उन कुछ देशों में से एक है, जिसके साथ हमारा ट्रेड सरप्‍लस है। मतलब कि हम जितना निर्यात करते हैं, उससे कम आयात करते हैं।

– ईयर 2019-20 में अमेरिका के साथ ट्रेड सरप्‍लस (व्‍यापारिक मुनाफा) 17.42 बिलियन डॉलर का रहा।

– जबकि उसके पहले के साल (2018-19) में 16.86 बिलियन डॉलर था। मतलब पिछले साल की तुलना में ज्‍यादा फायदे में रहे।


  *चीन🇨🇳 और भारत 🇺🇲 के बीच व्‍यापार 💰 कम ⬇️ हुआ*

– आंकड़ों के अनुसार 2013 से 2018 तक चीन सबसे बड़ा ट्रेडिंग पार्टनर था।

– लेकिन फाइनेंशियल ईयर 2018-19 से यह जगह अमेरिका ने ले ली।

– वर्ष 2019-20 में भारत और चीन के बीच 81.87 बिलियन डॉलर का द्विपक्षीय कारोबार (बाइलैटरल ट्रेड) हुआ है।

– जबकि उसके पहले के साल 2018-19 में 87.08 बिलियन डॉलर का कारोबार हुआ।


   *चीन 🇨🇳 के साथ कारोबार 💰 में कितना 🤷 नुकसान (कितना ट्रेड डेफेसिट)*

– ट्रेड डेफेसिट (व्‍यापारिक नुकसान) मतलब कि हम जितना निर्यात करते हैं, उससे ज्‍यादा आयात करते हैं।

– चीन 🇨🇳 के साथ ट्रेड डेफेसिट कम ⬇️ हुआ है।

– वर्ष 2019-20 में 48.66 बिलियन डॉलर का ट्रेड डेफेसिट रहा।

– जबकि उसके पहले के साल यानी 2018-19 में ट्रेड डेफेसिटी 53.57 बिलियन डॉलर 💰 था।




———————————–
4. यूनाइटेड किंगडम 🇬🇧 में FDI का दूसरा सबसे बड़ा स्रोत कौन सा 🤷 देश बन गया?

a. भारत
b. अमेरिका
c. फ्रांस
d. जापान

Answer: a. भारत 🇮🇳

FDI – फॉरेन डायरेक्‍ट इन्वेस्टमेंट ।। जब कोई विदेशी कंपनी 🏢  सा संगठन निवेश करता है तो उसे FDI कहते हैं।

– यूनाइटेड किंगडम के डिपार्टमेंट ऑफ इंटरनेशनल ट्रेड (DOT) ये आंकड़ा जारी किया है।

– इसके अनुसार भारतीय कारोबारियों ने वर्ष 2019-20 में ब्रिटेन में 120 परियोजनाओं में निवेश किया और 5,429 नए रोजगार के अवसरों का सृजन किया।


    *यूनाइटेड किंगडम 🇬🇧 में FDI का स्रोत*

– पहले नंबर पर अमेरिका। वहां के कारोबारियों ने 462 प्रोजेक्‍ट शुरू किए।इससे 20131 रोजगार सृजित हुए।

– दूसरे नंबर पर भारत है।

– तीसरे नंबर पर जर्मनी, चौथे पर फ्रांस और पांचवें पर चीन है।



——————————–
5. भारत 🇮🇳 के 66वें शतरंज ग्रैंडमास्‍टर 🧔कौन बनें?

a. जी आकाश
b. राकेश सिन्‍हा
c. अर्जुन पटेल
d. अमर मंडल

Answer: a. जी आकाश

– यह ऐलान अंतर्राष्ट्रीय शतरंज महासंघ (International Chess Federation-FIDE) की वर्ष 2020 की परिषद की दूसरी बैठक में किया गया।

– आकाश ने साल 2012 में राष्ट्रीय खिताब जीता, जिसके बाद इंटरनेशनल मास्टर खिताब अपने नाम किया था।

– उनके साथ-साथ, गोवा के अमेया ऑडी ने भी इंटरनेशनल मास्टर खिताब अपने नाम किया है।



—————————————–
6. EIU (Economist Intelligence Unit) द्वारा जारी कैंसर नियंत्रण की तैयारी में 10 एशिया पैसेफिक देशों की रैंकिंग में भारत का स्‍थान बताएं?

a. 1
b. 4
c. 6
d. 8

Answer: d. 8 (आठवीं रैंक)

– रिपोर्ट का नाम Cancer preparedness in Asia-Pacific: Progress towards universal cancer control” है।

– हिन्‍दी में – “एशिया–प्रशांत में कैंसर की तैयारी: सार्वभौमिक कैंसर नियंत्रण के लिए प्रगति”.

– मतलब कि हम कैंसर मरीजों के इलाज की तैयारी के मामले में किस स्‍तर पर हैं।

– इस रिपोर्ट में शामिल 10 एशिया–प्रशांत देश थे – ऑस्ट्रेलिया, चीन, भारत, इंडोनेशिया, जापान, मलेशिया, फिलीपींस, दक्षिण कोरिया, थाईलैंड और वियतनाम।

रैंकिंग
1 : ऑस्‍ट्रेलिया
2 : दक्षिण कोरिया
3 : मलेशिया
8 : भारत

EIU (Economist Intelligence Unit):

– मुख्यालय – लंदन, यूनाइटेड किंगडम (यूके)

– प्रबंध निदेशक (सीईओ) – रॉबिन बेव

——————————-
7. हाल ही में सिंगापुर 🇸🇬 के प्रधानमंत्री कौन बने?

a. यू विन मिंट
b. सियन लूंग
c. लोटे तशरीर
d. ली क्वान यू

Answer: b. सियन लूंग

– उन्‍होंने लगातार चौथी बार प्रधानमंत्री का पद संभाला है।

– वर्ष 2006 में प्रधानमंत्री बने थे, तब से लगातार प्रधानमंत्री हैं।

– उनकी पार्टी का नाम पीपुल्स एक्शन पार्टी है।

सिंगापुर
स्‍थापना: 29 जनवरी 1819



———————————
8. पोलैंड 🇵🇱 के राष्‍ट्रपति पद का चुनाव किसने जीता?

a. एन्ड्रेज दुडा
b. रोजर दुडा
c. एन्ड्रेज फ्रूडा
d. विंसले टुडा

Answer: a. एन्ड्रेज दुडा

– वह इस वक्‍त राष्‍ट्रपति है और फिर से अगले पांच साल के लिए प्रेसिडेंट चुन लिए गए हैं।

– पोलैंड यूरोपीय देश है और मुद्रा यूरो 💶 है।



—————————————
9. एशिया कप 🏆 2020 कब तक के लिए स्‍थगित कर दिया गया है?

a. जून 2021
b.अप्रैल 2021
c. जून 2022
d. मई 2021

Answer: a. जून 2021

– एशियाई क्रिकेट 🏏 परिषद (ACC) ने कोविड-19 के चलते स्थगित किया है।

– एशिया कप का आयोजन इस साल सितम्बर में होना था।

– टूर्नामेंट वैसे तो पाकिस्तान में होना था लेकिन सुरक्षा की वजह से श्रीलंका में होने की उम्मीद थी।

– अब अगले साल ये श्रीलंका 🇱🇰 में होगा।



—————————————–
10. संयुक्‍त राष्ट्र 🇺🇳 ने किस दिन को मलाला दिवस के रूप में मनाता है?

a. 13 जुलाई
b. 12 जुलाई
c. 14 जुलाई
d. 11 जुलाई

Answer: b. 12 जुलाई

– दरअसल, इसी दिन 12 जुलाई 2013 को संयुक्त राष्ट्र महासभा के विशेष सत्र में को उन्‍होंने संबोधित किया था। यह दिन उनका बर्थडे 🎂 भी होता है।

– वह पाकिस्‍तान 🇵🇰 की रहने वाली हैं।

– दरअसल, वह तब चर्चा में आई थीं, जब लड़कियों 👧 की शिक्षा 👩‍🎓 के लिए आवाज उठाने के कारण तालिबान ने 2012 को उन्‍हें गोली 🔫 मार दी थी।

– इसके बाद वह बच गईं और अब वह दुनियाभर में लड़कियों 👧 के शिक्षा 👩‍🎓 को लेकर जागरुकता फैलाती हैं।

– युसूफ मलाला इंटरनेशनल बेस्टसेलर “I Am Malala” नामक पुस्तक 📒 की सह-लेखिका भी हैं ।

– 19 दिसम्बर 2011 को उन्‍हें राष्ट्रीय शांति पुरस्कार 🏆 मलाला युसुफजई को मिला था।


हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 14 जुलाई, 2020


🔸प्रश्न 1. निम्न में से किस प्रतिष्ठित स्पोर्ट्स मैगजीन में पहली बार ट्रांसजेंडर मॉडल वेलेंटिनो को स्थान मिला है?
स्पोर्ट्स एलेस्ट्रेड
रुन्नेर्स वर्ल्ड
बाईसाइक्लिंग
गोल्फ डाइजेस्ट

🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: स्पोर्ट्स एलेस्ट्रेड – अमेरिकन स्पोर्ट्स मैगजीन स्पोर्ट्स एलेस्ट्रेड में पहली बार ट्रांसजेंडर मॉडल वेलेंटिनो को स्थान मिला है. इस स्पोर्ट्स मैगजीन स्पोर्ट्स एलेस्ट्रेड का सर्कुलेशन 10 लाख है। इसे दो बार नेशनल मैगजीन अवार्ड प्राप्त है.

🔸प्रश्न 2. क्वालकॉम वेंचर्स ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के जियो प्लेटफार्म्स में 0.15 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए कितने करोड़ रुपये का निवेश किया है?
500 करोड़ रुपये
730 करोड़ रुपये
930 करोड़ रुपये
970 करोड़ रुपये

🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: 730 करोड़ रुपये – क्वालकॉम वेंचर्स ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के जियो प्लेटफार्म्स में 0.15 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए 730 करोड़ रुपये का निवेश किया है. पिछले कुछ हफ्ते में जियो प्लेटफार्म्स में क्वालकॉम 12वीं निवेशक है.

🔸प्रश्न 3. गूगल सीईओ सुंदर पिचाई ने पीएम मोदी से की वर्चुअल मीटिंग के दौरान भारत में कितने करोड़ रुपए का निवेश करने की घोषणा की है?
25,000 करोड़ रुपए
50,000 करोड़ रुपए
75,000 करोड़ रुपए
85,000 करोड़ रुपए

🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: 75,000 करोड़ रुपए – गूगल सीईओ सुंदर पिचाई ने पीएम मोदी से की वर्चुअल मीटिंग के दौरान भारत में 75,000 करोड़ रुपए का निवेश करने की घोषणा की है. साथ ही वर्चुअल मीटिंग के दौरान भारत के किसानों, युवाओं और उद्यमियों के जीवन को बदलने के लिए टेक्नोलॉजी के इस्‍तेमाल और कई मुद्दों पर चर्चा हुई है.

🔸प्रश्न 4. नेटवर्थ के मामले में मुकेश अंबानी, टाइकून वॉरेन बफेट को पीछे छोड़कर दुनिया के कौन से सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं?
5वें
7वें
8वें
9वें

🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: 7वें – नेटवर्थ के मामले में मुकेश अंबानी, टाइकून वॉरेन बफेट को पीछे छोड़कर दुनिया के 7वें सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. इस समय भारतीय अरबपति की कुल संपत्ति $ 69.9 बिलियन है, जबकि वॉरेन बफ़र की कुल संपत्ति 69.1 बिलियन डॉलर है.

🔸प्रश्न 5. भारतीय अमेरिकी वैज्ञानिक _____ को अमेरिकी कृषि अनुसंधान एनआईएफए का कार्यवाहक निदेशक नियुक्त किया गया है?
डॉ. संजय वर्मा
डॉ. विजय शर्मा
डॉ. चिराज मिश्र
डॉ. पराग चिटनिस

🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: डॉ. पराग चिटनिस – भारतीय अमेरिकी वैज्ञानिक डॉ. पराग चिटनिस को अमेरिकी कृषि अनुसंधान प्रतिष्ठित राष्ट्रीय खाद्य और कृषि संस्थान (एनआईएफए) का कार्यवाहक निदेशक नियुक्त किया गया है.

🔸प्रश्न 6. 14 जुलाई को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
अंतर्राष्ट्रीय सेव पीपल्स डे
अंतर्राष्ट्रीय राइट्स पीपल्स डे
अंतर्राष्ट्रीय नॉन-बाइनरी पीपल्स डे
इनमे से कोई नहीं

🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: अंतर्राष्ट्रीय नॉन-बाइनरी पीपल्स डे – 14 जुलाई को विश्वभर में अंतर्राष्ट्रीय गैर-बाइनरी पीपल्स डे (International Non-Binary People’s Day) मनाया जाता है. इस दिवस का उद्देश्य दुनिया भर के गैर-बाइनरी लोगों द्वारा सामना किए जाने वाले मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाना और उनका आयोजन करना है.

🔸प्रश्न 7. हाल ही में भारत के किस राज्य में देश की पहली राज्य स्तरीय ई-लोक अदालत की शुरुआत की गयी है?
बिहार
पंजाब
छत्तीसगढ़
अरुणाचल प्रदेश

🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: छत्तीसगढ़ – हाल ही में भारत के छत्तीसगढ़ राज्य में देश की पहली राज्य स्तरीय ई-लोक अदालत की शुरुआत की गयी है. यह ई-लोक अदालत उच्च न्यायालय के साथ सभी जिला न्यायालयों और तहसील न्यायालयों में भी आयोजित की जा रही है.



🔸प्रश्न 8. निम्न में से कौन सा देश कोरोना वैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल को पूरा करने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है?
अमेरिका
ब्रिटेन
जापान
रूस

🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: रूस – रूस देश के सेचेनोव विश्वविद्यालय का दावा है कि उसने कोरोना वायरस के लिए वैक्‍सीन तैयार कर लिया है. इसके साथ कोरोना वैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल को पूरा करने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है. रूस ने कहा है की उसने वैक्‍सीन के सभी परीक्षणों को सफलतापूर्वक संपन्‍न कर लिया है.

🔸प्रश्न 9. दिल्ली की एक अदालत ने थाईलैंड और किस देश के 75 नागरिकों को तबलीगी जमात के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के आरोप में जमानत दे दी है?
बांग्लादेश
ऑस्ट्रेलिया
जापान
नेपाल

🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: नेपाल – दिल्ली की एक अदालत ने थाईलैंड और नेपाल के 75 नागरिकों को तबलीगी जमात जमानत दे दी है. इन 75 नागरिकों पर दिशा-निर्देशों की कथित अवहेलना करके तबलीगी जमात के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने का आरोप है.

🔸प्रश्न 10. निम्न में से किस देश ने देश में बढ़ते कोरोनावायरस मामले की वजह से दोबारा शराब की बिक्री भी रोक दी है?
दक्षिण अफ्रीका
ऑस्ट्रेलिया
चीन
जापान

🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: दक्षिण अफ्रीका – दक्षिण अफ्रीका ने हाल ही में एक बार फिर कोरोनावायरस मामले की वजह से दोबारा शराब की बिक्री भी रोक दी है. जबकि पिछले हफ्ते ही शराब बेचने की इजाजत दी गई थी. अभी दक्षिण अफ्रीका में 2,76,242 संक्रमित मामले है जिसमे से 4,079 लोगो की मौत हो चुकी है.

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖


*✅Current Affairs 14 July 2020 In Hindi+English*

1- हाल ही में किस राज्‍य सरकार ने प्‍यार फॉर श्‍याेर अभियान शुरू किया ?
Which state government recently launched the Pure for Sure campaign ?
Ans — Rajasthan / राजस्‍थान

2- EIU की एशिया प्रशांत कैंसर तैयारी सूचकांक में भारत किस स्‍थान पर है ?
What is the rank of India in EIU’s Asia Pacific Cancer Preparedness Index ?
Ans– 8th

3- अमेरिकी नौसेना पहली अश्‍वेत महिला पायलट कौन बनी ?
Who became the first black female pilot of the US Navy ?
Ans — Madleen Swigal / मैडलीन स्‍वीगल

4- हाल ही में किसने म्‍युचुअल फंड उद्योग के लिये एक सलाहकार समिति का गठन किया ?
Recently who formed an advisory committee for the mutual fund industry ?
Ans — SEBI

5- गूगल ने सोशल नेटवर्किंग प्‍लेटफार्म Google+ को किस नाम से दुबारा लांच किया ?
In what name did Google relaunch the social networking platform Google+ ?
Ans — Google Currents

6- हाल ही में भारत-यूरोपीय संघ शिखर सम्‍मेलन की कौन सी बैठक आयोजित हुई ?
Which meeting of the India-EU Summit was held recently ?
Ans — 15th / 15वीं

7- भारतीय नौसेना ने किस ऑपरेशन के तहत विदेशों में फंसे लगभग 4 हजार भारतीय को वापिस लाया ?
Under which operation did the Indian Navy bring back about 4 thousand Indians trapped abroad ?
Ans — Operation Samudra Setu / ऑपरेशन समुद्र सेतु

8- किस देश में तैनात UNIFL की भारतीय नौसेना ने पर्यावरण पुरस्‍कार जीता ?
In which country did the Indian Navy of UNIFL win the Environment Award ?
Ans — Lebanon / लेबनान

9- विश्‍व मौसम विज्ञान संगठन के अगले पांच वर्षो में औसत वैश्विक तापमान कितना बढने का अनुमान लगाया है ?
How much did the World Meteorological Organization estimate the average global Temperature to grow over the next five years ?
Ans — 1.5 C

10- हाल ही में किस देश में एक अज्ञात निमोनिया के कैस सामने आये है ?
Which country has recently had an unknown pneumonia case ?
Ans — Kazakhstan / कजाकिस्‍तान


--------------------------------------------

--------------------------------------------
✅वन लाइनर्स ऑफ द डे, 14 जुलाई 2020


अर्थव्यवस्था🔰

चीनी कंपनी द्वारा प्रवर्तित भारतीय कंपनी जिसने पहला देशीय इनिशल पब्लिक ऑफर (IPO) प्रस्तुत किया - हैदराबाद स्थित ग्लैंड फार्मा (चीन के फोसुन फार्मा द्वारा प्रवर्तित)


कोविड-19 😷 महामारी के चलते भारतीय बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने 30 सामान्य और स्वास्थ्य बीमा कंपनियों को इस अल्पावधि स्वास्थ्य बीमा के लिए अधिकृत किया है – कोरोना कवच

अंतरराष्ट्रीय🔰

पहली बार, भारतीय रेलवे ने देश की सीमाओं से पार इस देश में विशेष पार्सल ट्रेन भेजी – बांग्लादेश


लेबनान में संयुक्त राष्ट्र अंतरिम बल (UNIFIL) के साथ तैनात इस देश की पलटन ने प्रथम वार्षिक ‘पर्यावरण पुरस्कार 2020’ जीता है – भारत


तंबाकू का सेवन करने वाले 1.3 दसलाख लोगों की महामारी के दौरान आदत छोड़ने में मदद करने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की एक पहल - "द एक्सेस इनिश्यटिव फॉर क्विटिंग टोबैको"


राष्ट्रीय🔰


छात्रों के लिए अटल अभिनवाता अभियान (AIM) द्वारा प्रस्तुत किया गया अभिनव मोबाइल ऐप बनाने से संबंधीत ऑनलाइन पाठ्यक्रम - ATL (अटल टिंकरिंग लैब्स) ऐप डेवलपमेंट मॉड्यूल


कॉरपोरेट एक्सीलेंस श्रेणी में उत्कृष्ट उपलब्धि के तहत प्रतिष्ठित ‘CII-ITC सस्टेनेबिलिटी अवार्ड 2019’ के विजेता - एनटीपीसी लिमिटेड


इस वर्ष हुए अखिल भारतीय व्याघ्र गणना द्वारा दुनिया का सबसे बड़ा कैमरा-समर्थित वन्यजीव सर्वेक्षण करने का गिनीज विश्व कीर्तिमान रचा गया – वर्ष 2018


भारत की पहली ‘ई-लोक अदालत’ का उद्घाटन इस राज्य में किया गया है - छत्तीसगढ़


व्यक्ति विशेष🔰


एयर इंडिया के नए निदेशक (परिचालन) - कप्तान राजविंदर सिंह संधू


यूनिवर्सल रिकॉर्ड फ़ोरम वर्ल्ड रिकॉर्ड्स संस्थान के ‘मानवतावादी पुरस्कार 2020’ के विजेता - सुप्रिया अनूप


इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ एस्ट्रोनॉटिक्स (IAA) के ‘2020 वोन कर्मन पुरस्कार’ के प्राप्तकर्ता – डॉ. कैलासावादिवु सिवन (ISRO प्रमुख)

‘IMC लेडीज़ विंग वुमन ऑफ़ द इयर अवार्ड 2020’ की विजेता - किरण मजूमदार शॉ (बायोकॉन की अध्यक्ष)

कोविड-19 महामारी के दौरान समर्पित सेवा के लिए भारतीय चिकित्सा संघ द्वारा दिए गए राष्ट्रीय पुरस्कार के प्राप्तकर्ता - डॉ तृप्ति कटडरे, डॉ झाकिया सैय्यद, डॉ संजय लोंढे

खेल🔰


प्रथम ‘अंतरराष्ट्रीय स्केटिंग संघ (ISU) पुरस्कार’ में वर्ष 2019-2020 का ‘सबसे मूल्यवान स्केटिंग खिलाड़ी’ – युझुरु हन्याउ (जापान)


मोहम्मद मुश्ताक अहमद की जगह, हॉकी इंडिया के नए कार्यवाहक अध्यक्ष - ज्ञानेंद्रो निंगोम्बम (मणिपुर)

राज्य विशेष🔰



वे व्यक्ति जो क्रमशः वर्ष 2015 और वर्ष 2016 के लिए उपन्यास श्रेणी में ओडिशा साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त करेंगे - नित्यानंद पांडा और लक्ष्मीप्रिया आचार्य

ज्ञान-विज्ञान🔰


कोविड-19 विषाणु के लिए दुनिया के पहले टीके का नैदानिक ​​परीक्षण यहाँ पूरा हो गया है - रूस के सेचेनोव फर्स्ट मॉस्को स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी


सामान्य ज्ञान🔰


मंगल ग्रह का सबसे बड़ा चंद्रमा - फोबोस


इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ एस्ट्रोनॉटिक्स (IAA) – स्थापना: 16 अगस्त 1960; मुख्यालय: स्टॉकहोम (स्वीडन); संस्थापक: वोन कर्मन


नीति आयोग (राष्‍ट्रीय भारत परिवर्तन संस्‍थान) - स्थापना: 01 जनवरी 2015; मुख्यालय: नई दिल्ली


भारतीय चिकित्सा संघ (IMA) - स्थापना: वर्ष 1928; मुख्यालय: नई दिल्ली


अंतरराष्ट्रीय स्केटिंग संघ (ISU) - स्थापना: 23 जुलाई 1892; मुख्यालय: लॉज़ेन, स्विट्जरलैंड


हॉकी इंडिया - स्थापना: वर्ष 2009; मुख्यालय: नई दिल्ली


--------------------------------------------
*✅ टॉप  हेडलाइंस : 14 जुलाई 2020*
༺━━━━━━━━━━━━━━━━༺
■ गूगल ने देश की डिजिटल अर्थव्‍यवस्‍था को प्रोत्‍साहन देने के लिए भारत में 75 हजार करोड रुपये के निवेश की घोषणा की

■ अमेरिका 2019-20 में भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार बना

■ उच्‍चतम न्‍यायालय ने केरल में श्रीपदमनाभस्‍वामी मन्दिर के प्रशासन का त्रावणकोर राजशाही परिवार का अधिकार बरकरार रखा

■ इसरो अध्यक्ष के.शिवन को वॉन कर्मन पुरस्कार

■ डॉक्‍टर विधू पी. नायर, तुर्कमेनिस्‍तान में भारत के अगले राजदूत

■ मध्य प्रदेश सरकार ने ‘रोको-टोको’ अभियान की घोषणा की

■ एन्ड्रेज दुडा ने पोलैंड में राष्ट्रपति चुनाव जीता

■ NATGRID ने 14,000 पुलिस स्टेशनों के लिंक वाले डेटाबेस तक पहुंचने के लिए NCRB के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

■ स्मार्ट सिटी मिशन ने भारत Cycles4Change चैलेंज के लिए पंजीकरण खोला

■ वित्त वर्ष 2020-21 में जीडीपी में 4.5 फीसद के संकुचन का अनुमानः फिक्की का सर्वेक्षण

■ मुख्यमंत्री दर्पण पोर्टल एवं मोबाईल एप को राष्ट्रीय पुरस्कार, एलिट्स एक्सीलेंस अवार्ड्स-2020 से नवाजा गया

■ सचिन अवस्थी को लंदन में मिला प्रतिष्ठित ग्लोबल हयूमेनेटेरियन अवार्ड

■ भारतीय रेलवे 2030 तक "हरित रेलवे" बनने के मिशन मोड पर (शून्य कार्बन उत्सर्जन)

■ नीति आयोग ने HLPF में प्रस्तुत की स्वैच्छिक राष्ट्रीय समीक्षा 2020 रिपोर्ट

■ भारतीय सेना के लिए ‘रेवेन’ और ‘स्पाइक फायरफ्लाई’ का अधिग्रहण किया जा सकता है

■ IRDAI ने बीमा कंपनियों को कोरोना कवच बीमा पॉलिसी लॉन्च करने की दी मंजूरी

■ एशिया कप टूर्नामेंट को जून 2021 तक के लिए किया गया स्थगित

■ सिक्किम में नेपाली कवि आदिकवि भानू भक्‍त आचार्य की 206वीं जयंती मनाई गई
जाने-माने कार्टूनिस्ट अवाद बिन हसन जामी का निधन

■ वयोवृद्ध गुजराती लेखक और पत्रकार नागिदास सांघवी का निधन ||

 ❄️DAILY CURRENT AFFAIRS:-14 JULY 2020👇👇👇👇


1-New administrative and academic building of IARI Jharkhand named after Late Dr. Shyama Prasad Mukherjee on his birth anniversary./स्वर्गीय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्म दिवस पर उनके नाम पर आईएआरआई झारखंड के नए / प्रशासनिक और शैक्षणिक भवन का नामकरण किया गया।


2-A new four-storey school building built with Indian assistance of Rs 1.94 crore for students pursuing both vedic and modern education was inaugurated in Nepal's Ilam district. /नेपाल के इलम जिले में छात्रों को वेदों के साथ ही आधुनिक शिक्षा पद्धति प्रदान करने वाले 1.94 करोड़ रुपये की भारतीय सहायता से निर्मित विद्यालय की चार मंजिला नई इमारत का उद्घाटन किया गया।


3-Dr. Bishnu Prasad Nanda has taken over as Director General Railway Health Services(DG RHS) Railway Board./डॉ. बिष्णु प्रसाद नंदा ने रेलवे बोर्ड में महानिदेशक, रेलवे स्वास्थ्य सेवा (डीजी आरएचएस) के रूप में कार्यभार संभाल लिया है


4-The World Bank and the Government of India signed the $750 million agreement for the MSME Emergency Response Programme to support increased flow of finance into the hands of micro, small, and medium enterprises (MSMEs), severely impacted by the COVID-19 crisis. विश्व बैंक और भारत सरकार ने ‘एमएसएमई आपातकालीन उपाय कार्यक्रम’ के लिए 750 मिलियन डॉलर के समझौते पर हस्ताक्षर किए, इसका मुख्‍य उद्देश्‍य कोविड-19 संकट से बुरी तरह प्रभावित सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) को वित्त का प्रवाह बढ़ाने में आवश्‍यक सहयोग प्रदान करना है।


5-Adani Transmission has entered an agreement with Kalpataru Power Transmission Ltd (KPTL) for acquisition of Alipurduar Transmission Ltd.{अडाणी ट्रांसमिशन ने अलीपुरद्वार ट्रांसमिशन लिमिटेड के अधिग्रहण के लिये कल्पतरु पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड (केपीटीएल) के साथ समझौता किया है।


6-Himachal Pradesh has become the first state in the country where 100 per cent households have LPG connections, Chief Minister Jai Ram Thakur said./मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है, जहां शत-प्रतिशत घरों में एलपीजी कनेक्शन है।


7-Former Mumbai leg-spinner Pravin Tambe is set to become first Indian player to play in the Caribbean Premier League after being picked up by Trinbago Knight Riders in the players' draft./मुंबई के पूर्व स्पिनर प्रवीण ताम्बे कैरेबियाई प्रीमियम लीग में खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गये है जिन्हें लीग की नीलामी में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने अपनी टीम से जोड़ा।


8-Israel announced the successful launch of a new spy satellite that will help it monitor Iran's nuclear activities./इजराइल ने एक नए जासूसी उपग्रह का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किए जाने की घोषणा की जिससे उसे ईरानी परमाणु गतिविधियों पर नजर रखने में मदद मिलेगी।


9-The researchers at the Indian Institute of Technology, Ropar have developed a compact and affordable 'ventilation support' for the less critical COVID-19 patients./भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रोपड़ के शोधकर्ताओं ने कोविड-19 मरीजों के लिए एक सघन और किफायती ‘वेंटिलेशन सपोर्ट’ प्रणाली विकसित की है।


10-The Hotel Association of India (HAI), the apex body of the hotel industry in India has inducted former tourism secretary Madan Prasad Bezbaruah as its secretary general. /भारत में होटल उद्योग की शीर्ष संस्था होटल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एचएआई) ने पूर्व पर्यटन सचिव मदन बेजबरुआ को अपना महासचिव नियुक्त किया है।


11-Gagandeep Kang, a noted clinical scientist and the executive director of the Translational Health Science and Technology Institute (THSTI) has resigned citing personal reasons. /प्रख्यात क्लीनिकल वैज्ञानिक और ट्रांसलेशनल स्वास्थ्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (टीएचएसटीआई) की कार्यकारी निदेशक गगनदीप कंग ने निजी कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया।


12-A nano-coated filter for healthcare workers treating COVID-19 patients has been developed by researchers at IIT-Madras./कोविड-19 के रोगियों का उपचार कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों के लिए आईआईटी-मद्रास के शोधकर्ताओं ने नैनो कोटेड फिल्टर बनाया है।

--------------------------------------------

✔️ 14 July 🗓

🐳The International Shark Awareness Day (ISAD) is observed every year on 14th of July 2020

🐳Scientific name of shark Selachimorpha.

🐳Tunisia has become the 2nd largest fishing country for sharks in the Mediterranean after Libya

🐋The type  of tail found in shark is :- Heterocercal

🐋Lifespan of shark is -20-30 yrs
( Greenland sharks have the longest known lifespan)

🦈Dr Divya Karnad, Assistant Professor of Environmental Studies at Ashoka University has been awarded
 the prestigious Global Future For Nature Award 2019.

🦈Dr Divya Karnad’s project InSeason Fish had successfully reduced the unwanted bycatch of endangered sharks along the Coromandel coast of India.


*✍BASTILLE DAY*

✍The French government celebrated the National Day on 14 July. The day is also known as Bastille Day.

✍The day marks the anniversary of storming of the Bastille prison took place in Paris on 14 July 1789.

✍The Bastille Day is a turning point of the French Revolution, that happened from 5 May 1789 - 9 Nov 1799

✍It is the French National day and is formally called La Fete Nationale in France.

✍Famous bicycle race Tour de France also takes place during Bastille Day