To join us on Telegram✍️👉- Click Here

By gyan darpan
👉👉Tovist our website

Current Affairs in Both Languages 🇭 🇮 🇳 🇩 🇮 and 🇪 🇳 🇬 🇱 🇮 🇸 🇭


*🅰️8 मई के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव*

*🔅 माता आनन्दमयी जयन्ती।*

*🔅 स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती जयन्ती ।*

*🔅 जीन हेनरी डयूनेन्ट ( नोबेल शांति पुरस्कार ) जयन्ती ।*

*🔅 क्रान्तिकारी भाई बालमुकुंद शहीदी दिवस ।*

*🔅 विश्‍व रेड क्रॉस और रेड क्रीसेंट डे 2020 ।

*🔅 विश्व थैलेसीमिया दिवस 2020 ( World Thalassaemia Day 2020 )।*


✔️ 8 MAY
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
🟢 World Thalassaemia Day      विश्व थैलेसीमिया दिवस

🔵 Theme 2020 :  ”The dawning of a new era for thalassaemia: Time for a global effort to make novel therapies accessible and affordable to patients"

♦️यह एक आनुवांशिक रक्त विकार है जो माता-पिता से बच्चों में जाता है.

♦️इस बीमारी में शरीर में हीमोग्लोबिन और लाल रक्त कोशिकाओं के निर्माण की क्षमता प्रभावित हो जाती है
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
▰▱ ☆★ ▱▰ ☆★ ▰▱ ☆★ ▱▰
🔴 World Red Cross Day and Red Crescent Day
  विश्व रेड क्रॉस दिवस और रेड क्रिसेंट डे 

❣ International Red Cross Day was adopted on May 08, 1948 and it was officially declared as World Red Cross (or Red Crescent Day). 

❣ First Red Cross Day was celebrated in 1948.

❣ This date is the anniversary of the birth of Jean-Henri Dunant, who was born on 8 May 1828. 

❣ He was the founder of International Committee of the Red Cross (ICRC) and the recipient of the first Nobel Peace Prize.

❣ International Committee of the Red Cross (ICRC)

🔻 Formation : 1863
🔻 HQ : Geneva, Switzerland
🔻 D.G : Yves Daccord
🔻 President : Peter Maurer
▰▱ ☆★ ▱▰ ☆★ ▰▱ ☆★ ▱▰



                     
सौजन्य- डीबी न्यूज़ लाइव (आज की ताजा खबर)

                   
सौजन्य- डीबी न्यूज़ (आज का इतिहास)




➖ *👨‍🎓 ज्ञान दर्पण 🌟 ग्रुप ✅* ➖
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

*📆 Current Affairs In Hindi – 08 May 2020 Questions And Answers 🔰*
08 मई 2020 कर्रेंट अफेयर्स के सवाल और जवाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ’ 08 May 2020 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न और सुझाव है तो कृपया रिप्लाई या कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं._

*🔸प्रश्न 1. टाटा ग्रुप के चेयरमैन रतन टाटा ने किस फार्मेसी कंपनी में 50% तक की हिस्सेदारी खरीद ली है?*
नेटमेड्स
जेनेरिक आधार
फार्मइजी
एटफर्मास्य

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: जेनेरिक आधार – टाटा ग्रुप के चेयरमैन रतन टाटा ने “जेनेरिक आधार” फार्मेसी कंपनी में 50% तक की हिस्सेदारी खरीद ली है. जिस कंपनी के फाउंडर 18 वर्षीय अर्जुन देशपांडे हैं. यह कंपनी ऑनलाइन फार्मेसी की तुलना में अपनी दवाएं को बहुत सस्ते दामो में बाजार में बेचती है.

*🔸प्रश्न 2. भारत का कौन सा राज्य हाल ही में लॉकडाउन को 29 मई तक बढ़ाने वाले देश का पहला राज्य बन गया है?*
गुजरात
पंजाब
तेलंगाना
महाराष्ट्र

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: तेलंगाना – भारत का तेलंगाना राज्य हाल ही में लॉकडाउन को 29 मई तक बढ़ाने वाले देश का पहला राज्य बन गया है. मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने घोषणा की है की ऑरेज ज़ोन के लिए 15 मई के बाद समीक्षा की जाएगी लेकिन राज्य में शाम 7 से सुबह 7 बजे तक कर्फ्यू जारी रहेगा.

*🔸प्रश्न 3. निम्न में से किस राज्य सरकार ने रोजगार सृजन को बढावा देने के लिए 3 नई योजनाएं शुरु की है?*
पंजाब
महाराष्ट्र
केरल
झारखण्ड

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: झारखण्ड – झारखण्ड राज्य सरकार ने हाल ही में राज्य में रोजगार सृजन को बढावा देने के लिए 3 नई योजनाएं (बिरसा हरित ग्राम योजना’, ‘नीलाम्बर पीताम्बर जल समृद्धि योजना’ और ‘वीर शहीद पोतो हो खेल विकास योजना’) शुरु की है. जिससे राज्य के लगभग 6 लाख मजदूरों को भी रोजगार मिलेगा.

*🔸प्रश्न 4. विदेशों में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए भारतीय नौसेना ने कौन सा ऑपरेशन लांच किया है?*
ऑपरेशन नौसेना सेतु
ऑपरेशन बचाव सेतु
ऑपरेशन समुद्र सेतु
ऑपरेशन वायू सेतु

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: ऑपरेशन समुद्र सेतु – विदेशों में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए भारतीय नौसेना ने हाल ही में ऑपरेशन समुद्र सेतु लांच किया है. इस ऑपरेशन का पहला चरण में 08 मई 2020 से शुरू होगा.

*🔸प्रश्न 5. सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने आपत्तिजनक पोस्ट पर निगरानी के लिए _______ बनाया है?*
ओवरसाइट बोर्ड
कंटेंट बोर्ड
सेव कंटेंट बोर्ड
राईट कंटेंट बोर्ड

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: ओवरसाइट बोर्ड – सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने आपत्तिजनक पोस्ट पर निगरानी के लिए “ओवरसाइट बोर्ड” बनाया है. इस बोर्ड में पूर्व प्रधानमंत्री, नॉबेल शांति पुरस्कार विजेता, कानून विशेषज्ञों, प्रोफेसर और पत्रकार समेत 27 देशों के 20 लोगों को शामिल किया है.

*🔸प्रश्न 6. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारतीय मूल के अमेरिकी अशोक माइकल पिंटो को ______ में अमेरिका का प्रतिनिधित्व करने के लिए नामित किया है?*
आईबीआरडी
बाफ्टा
साफ्टा
नाफ्टा

*🔹सही उत्तर देखे👇*

उत्तर: आईबीआरडी – भारतीय मूल के अमेरिकी अशोक माइकल पिंटो को अंतरराष्ट्रीय पुनर्निर्माण और विकास बैंक (आईबीआरडी) में अमेरिका का प्रतिनिधित्व करने के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने नामित किया है. अशोक माइकल पिंटो को आईबीआरडी में 2 वर्ष के लिए इस पद पर नामित किया है.

*🔸प्रश्न 7. 8 मई को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?*
विश्व रेडक्रॉस दिवस
विश्व थैलेसिमिया दिवस
विश्व डाक दिवस
इनमे से की नहीं

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: विश्व रेडक्रॉस दिवस और विश्व थैलेसिमिया दिवस – 8 मई को विश्वभर में विश्व रेडक्रॉस दिवस और विश्व थैलेसिमिया दिवस दोनों मनाये जाते है. थैलेसिमिया रिश्तेदारी के साथ पीढ़ी दर पीढ़ी चलने वाली बीमारी है जबकि विश्व रेडक्रॉस दिवस नोबल पुरस्कार विजेता जीन हेनरी ड्यूनैंट के जन्म दिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है.


*🔸प्रश्न 8. हाल ही में किसके द्वारा जारी की गयी एक रिपोर्ट के मुताबिक, अप्रैल 2020 में कोरोना संक्रमण के रोजाना 80,000 मामले हुए है?*
फोर्ब्स
फार्च्यून
डब्ल्यूएचओ
मुद्दिज़

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: डब्ल्यूएचओ – विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने हाल ही में अपनी रिपोर्ट में कहा है की अप्रैल 2020 में कोरोना संक्रमण के रोजाना 80,000 मामले हुए है. जिसके मुताबिक भारत और बांग्लादेश जैसे दक्षिण एशियाई देशों में संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं और पश्चिमी यूरोप देशो में संक्रमण कम हो रहे है.

*🔸प्रश्न 9. भारत के किस शहर में केमिकल प्लांट में गैस लीक होने से लोगो की मौत हो गयी और कई लोग बेहोश हो गए?*
दिल्ली
मुंबई
विशाखापट्टनम
चेन्नई

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: विशाखापट्टनम – आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम में हाल ही में केमिकल प्लांट में गैस लीक होने से 4 किलोमीटर के दायरे में 2 बच्चे समेत 11 लोगों की मौत हो गयी जबकि 300 लोग अस्पताल में भर्ती कराये गए. तुरंत ही विशाखापट्टनम में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, एनडीएमए और नौसेना की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन किया.

*🔸प्रश्न 10. उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन को किस देश ने द्वितीय विश्व युद्ध स्मारक पदक से सम्मानित किया है?*
जापान
ऑस्ट्रेलिया
रूस
भारत

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: रूस – रूस ने हाल ही में उत्तर कोरिया में मारे गए सोवियत सैनिकों की स्मृति को संरक्षित रखने के लिए उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन को द्वितीय विश्व युद्ध स्मारक पदक से सम्मानित किया है.

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

🙏 We have created special private group for first 5000 members for the preparation of UPSC Prelims 2020👇👇
https://t.me/smartbharticlass

Join Soon, we will Clear Doubts, Take Quizzes, Organise Classes from UPSC Selected Officers, Share Free Video Course and Study Material For UPSC Prelims 2020. 👇👇


Join From Below Link (🎯 Only for first 5000 Aspirants? 👇👇👇👇Click Here
👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆Telegrem grup join fast
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

✍️अगर आपको पसंद आया हो तो आप अपने मित्रों के साथ इसे ⚆ _ ⚆ शेयर करें और अपने सुझाव और प्रतिक्रिया ⚆ _⚆ कमेंट करें
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖