To join us on Telegram✍️👉- Click Here

By gyan darpan
👉👉Tovist our website

Current Affairs in Both Languages 🇭 🇮 🇳 🇩 🇮 and 🇪 🇳 🇬 🇱 🇮 🇸 🇭

*👉 विशेष सूचना :-* 📢
इंडियन न्यूजपेपर सोसायटी (INS) ने आगाह किया हैं कि अखबारों के ई-पेपर डाउनलोड कर उनकी प्रतियां या PDF बनाकर ग्रुपों में प्रसारित करना गैर कानूनी हैं।
*कोरोना संकट के बीच जारी लॉक डाउन में वितरण सिस्टम से जूझ रहे अखबार सम्पादकों ने आज सोशल मीडिया पर न्यूपेपर्स की PDF या कॉपी प्रति शेयर करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने को कहा हैं।*
अतः आज से शिक्षा विभागीय शैक्षणिक समूहों में किसी भी प्रकार के समस्त समाचार-पत्रों के पोस्ट करने को सख्त प्रतिबंधित कर दिया गया हैं। ग्रुप मैम्बर्स किसी भी प्रकार के समाचार-पत्रों की मांग न करें..
*धन्यवाद्*


*🅰️6 मई के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव*

*🔅 श्री नृसिंहावतार / जयन्ती ( सायान्ह व्यापिनी चतुर्दशी में ) ।*

*🔅 गुरु श्री अमरदास जी जयन्ती ( प्राचीनमतानुसार )।*

*🔅 पं. मोतीलाल नेहरू जयन्ती ।*

*🔅 लांस नायक शहीद आबिद ख़ान जयन्ती ।*

*🔅 श्री लल थनहवला जयन्ती।*



*👉06 मई, 2020 बुधवार मुख्य समाचार*


सौजन्य - ज़ी न्यूज़ (आज का इतिहास)



सौजन्य - डीबी न्यूज़ (आज की प्रमुख ख़बरें)



#हिन्दी_करंट_अफेयर्स_प्रश्नोत्तरी_06_मई_2020

प्रश्न 1.अमेरिका की निजी इक्विटी कंपनी सिल्वर लेक पार्टनर्स ने किस भारतीय कंपनी की 5,655.75 करोड़ रुपये में 1 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है?


रिलायंस जियो – अमेरिका की निजी इक्विटी कंपनी सिल्वर लेक पार्टनर्स ने भारत की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो में 5,655.75 करोड़ रुपये में 1 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. रिलायंस जियो अभी 388 मिलियन से अधिक ग्राहकों को कनेक्टिविटी प्लेटफॉर्म देता है.


प्रश्न 2. आइसलैंड के पावरलिफ्टर हेफथॉर जॉर्नसन ने कितने किग्रा वजन उठाकर डेडलिफ्ट का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है?

501 किलो – आइसलैंड के पावरलिफ्टर हेफथॉर जॉर्नसन ने हाल ही में थॉर पावर जिम में 501 किग्रा वजन उठाकर पिछले ब्रिटेन के एडी का 500 किग्रा वजन का रिकॉर्ड तोड़कर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. 31 वर्षीय जॉर्नसन एचबीओ वेब सीरीज गेम ऑफ थ्रोन्स में ग्रेगर ‘द माउंटेन’ क्लेगन की भूमिका निभा चुके हैं.

प्रश्न 3. भारत के किस राज्य में हाल ही में अफ्रीकन स्वाइन फ्लू का पहला मामला आया है जहां पर 3500 सुअरों की मौत हो गयी है?

असम – 
भारत के असम राज्य में हाल ही में अफ्रीकन स्वाइन फ्लू का पहला मामला आया है जहां पर 3500 सुअरों की मौत हो गयी है. लेकिन असम की राज्य सरकार ने कहा है की इस अफ्रीकन स्वाइन फ्लू का कोरोना से कोई संबंध नहीं है साथ ही इसका असर इंसानों पर नहीं होता है.


प्रश्न 4. केंद्र सरकार ने वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के तहत हाल ही में कितने राज्यों को जोड़ने की घोषणा की है?

5 राज्यों – केंद्र सरकार ने वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के तहत हाल ही देश के 5 राज्यों (बिहार, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और दमन-दिऊ) को जोड़ने की घोषणा की है. जबकि जनवरी 2020 में इस योजना में कुल 12 राज्यों को आपस में जोड़ा गया था.


प्रश्न 5. निम्न में से किस राज्य सरकार ने बिना PSV बैज वाले ई-रिक्शा मालिकों को 5000 रुपये आर्थिक सहायता राशि देने की घोषणा की है?

दिल्ली सरकार – दिल्ली सरकार ने लॉकडाउन के बीच दिल्ली के ऑटो, टैक्सी व ई-रिक्शा ड्राइवरों की मदद के लिए सरकार PSV बैज धारकों को 5000 रुपये की आर्थिक सहायता राशि देने की घोषणा की है. जिसके लिए यूजर को दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग की वेबसाइट पर आवेदन करना होगा.


प्रश्न 6. सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता पुरस्कार के लिए नामांकन आमंत्रित करने की तिथि बढाकर सरकार ने कितनी कर दी है?

30 जून 2020 – सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता पुरस्कार के लिए नामांकन आमंत्रित करने की तिथि बढाकर सरकार ने 30 जून 2020 कर दिया है. सरकार ने इस पुरस्कार की घोषणा राष्ट्रीय एकता व अखंडता को बढ़ावा देने के लिए की थी.


प्रश्न 7. 5 मई को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

विश्व मिडवाइफ दिवस – 
5 मई को विश्वभर में विश्व मिडवाइफ दिवस (International Day of the Midwife) मनाया जाता है. इस दिवस का उद्देश्य गर्भावस्था के दौरान एक महिला का ख्याल रखने वाली के समर्पण को रक मुकाम हासिल हो सके.


प्रश्न 8. इनमे से किस क्रिकेट बोर्ड ने फर्स्ट क्लास क्रिकेटरों को 25 हजार और ग्राउंड स्टाफ को 10 हजार की आर्थिक देने की घोषणा की है?

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड –  कोरोनावायरस के वजह से आर्थिक संकट से जूझ फर्स्ट क्लास क्रिकेटरों को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 25 हजार, ग्राउंड स्टाफ को 10 हजार और मैच ऑफिशियल को 15 हजार की आर्थिक देने की घोषणा की है. पाकिस्तान में अब तक कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 20 हजार के पार हो गयी है.


प्रश्न 9. हाल ही में किस देश ने इस वर्ष के अंत तक आर्कटिक जलवायु और पर्यावरण की निगरानी के लिए पहला सैटेलाइट लांच करने की घोषणा की है?

रूस - रूस ने हाल ही में इस वर्ष के अंत तक आर्कटिक जलवायु और पर्यावरण की निगरानी के लिए पहला सैटेलाइट लांच करने की घोषणा की है. यह सॅटॅलाइट आर्कटिका-एम रिमोट-सेंसिंग और आपातकालीन संचार उपग्रह पृथ्वी के ध्रुवीय क्षेत्रों में मौसम संबंधी डेटा एकत्र करेगा.


प्रश्न 10. निम्न में से किस देश के राष्ट्रपति इल्हाम अलियेव की सहायता से आयोजित गुट निरपेक्ष सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिस्सा लेंगे.

अजरबैजान – अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलियेव की सहायता से आयोजित गुट निरपेक्ष सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिस्सा लेंगे. राष्ट्रपति इल्हाम अलियेव अभी गुट निरपेक्ष आंदोलन के मौजूदा चेयरमैन हैं. संयुक्त राष्ट्र के बाद गुट निरपेक्ष (NAM) देशो का सबसे बड़ा समूह है.


*🛎Top Headlines*

◼️14th GoM reviews, monitors & evaluates situation on COVID-19 in country


◼️MHA issues guidelines for movement of Indians stranded outside as well as those stuck in India


◼️Govt announces to operate 64 flights to repatriate stranded Indians abroad


◼️Govt suspends all existing visas till prohibition on international air travel


◼️Govt procures Pulses & Oil seeds worth Rs. 20,682 crore benefiting over 3.25 lakh farmers



🇮🇳 National

◼️PM chairs meeting of Task Force on Corona Vaccine Development, Drug Discovery, Diagnosis & Testing


◼️JEE Mains to be held from 18th to 23rd July; NEET on 26th July: HRD Minister


◼️Recovery rate of COVID-19 cases improves to 27.41 per cent


◼️PM Modi discusses COVID-19 situtaion with Portugues PM Antonio Costa


◼️Defence Minister Rajnath Singh reviews contribution of 17 NCC Directorates to fight COVID-19


🌍INTERNATIONAL

◼️UAE reports 462 new cases of Covid-19 yesterday, total rises to 15,192


◼️Bangladesh announces further relaxation in restrictions imposed amid Corona pandemic


◼️Seven more persons tested COVID-19 positive; total reaches 82 in Nepal


◼For latest updates and Educational news join "Haryana Educational Update" Facebook page


◼️US plans to borrow record USD 2.9 trillion during April-June quarter to deal with pandemic


◼️UN chief says overcoming COVID19 pandemic will require most massive public health effort in history


🏀SPORTS

◼️Mumbai Cricket Association further postpones its local matches due to lockdown


🇭🇰STATE

◼️BRO takes proactive measures to complete work on Atal Tunnel in Pir Panjal


◼️All depts of Kargil District Administration contributing on war footing to contain Covid-19 spread


◼️Judges & staff of courts across Jharkhand collectively donate over Rs. 1.5 crore towards PM Cares Fund


◼️W Bengal: 7 more COVID-19 deaths take toll to 68; stranded labourers start coming back


◼️Innerwheel Club of Ballia helps people during COVID-19 lockdown


💰BUSINESS

◼️Govt mulls on bringing import substitution policy: Nitin Gadkari


◼️CCI ready to purchase cotton at MSP: Textiles Ministry assures Maharashtra farmers


◼️Sensex surges over 500 points, Nifty above 9,400-mark in opening trade


◼️CBIC dismisses link doing rounds on social media regarding GST refund


◼️Entities providing capital & debt market services to remain operational during lockdown-3

💢 मुख्य समाचार

◼️उच्‍चस्‍तरीय मंत्रिसमूह ने कोविड-19 से उत्‍पन्‍न स्थिति की समीक्षा की।


◼️स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने कहा-प्रौद्योगिकी का उपयोग कंटेनमेंट रणनीति का प्रमुख अंग है


◼️गृह मंत्रालय ने विदेश में फंसे भारतीयों और भारत में फंसे लोगों के आवागमन के लिए दिशा-निर्देश जारी किए


◼️भारत 12 देशों में 14 हजार आठ सौ से ज्‍यादा फंसे हुए अपने नागरिकों को वापस लाने के लिए 64 विशेष उडान संचालित करेगा


◼️अंतर्राष्‍ट्रीय उडानों पर प्रतिबंध लागू होने तक सभी मौजूदा वीजा स्‍थगित किए गए


◼️JEE मुख्‍य परीक्षा 18 से 23 जुलाई तक और नीट परीक्षा 26 जुलाई को होगी


🇮🇳 राष्ट्रीय

◼️गवर्मेंट ई मार्केटप्लेस-जेम के पोर्टल पर सरस उत्पादों को सूचीबद्ध करने की शुरूआत


◼️नोबल पुरस्‍कार विजेता अभिजीत बैनर्जी ने कहा - कोविड-19 महामारी से उत्‍पन्‍न आर्थिक स्थिति से निपटने के लिए बड़े राहत पैकेज की तत्‍काल आवश्‍यकता


◼सभी तरह की लेटेस्ट विविध एवं शैक्षणिक खबरों के लिए "हरियाणा एजुकेशनल अपडेट" फेसबुक पेज ज्वाइन करें


◼️ड्रोन संचालन से संबंधित नियमों में छूट देने के लिए गरूड पोर्टल- गवर्मेंट ऑथोराजेशन ऑफ रिलीफ यूजिंग ड्रोन्‍स जारी


◼️जम्‍मू कश्‍मीर के कुपवाड़ा में शहीद हुए मेजर अनुज सूद की कल चंडीगढ़ में पूरे सैन्‍य सम्‍मान के साथ अंत्‍येष्टि


◼️उच्‍चतम न्‍यायालय ने कोरोना संकट के दौरान सबके लिए भोजन सुनिश्चित करने के लिए केन्‍द्र और राज्‍यों को निर्देश जारी करने की याचिका खारिज की


🌍अंतरराष्ट्रीय


◼️अमरीकी राष्‍ट्रपति ने भारतीय मूल की अमरीकी राजनयिक मनीषा सिंह को आर्थिक सहयोग और विकास संगठन में अपनादूत नियुक्‍त किया


◼️मालदीव कोविड संकट का अर्थव्‍यवस्‍था पर सर्वाधिक बुरा असर


◼️तुर्की में कोविड 19 के कारण होने वाली मौतों की दर में कमी आने को देखते हुए प्रतिबंधों को धीरे-धीरे हटाने और सामान्‍य स्थिति बहाल करने की योजना


◼️बंगलादेश सरकार ने 10 मई से सुबह दस बजे से लेकर शाम चार बजे तक दुकान और मॉल खोलने की अनुमति दी


◼️नेपाल में सात लोगों में नोवल कोरोना वायरस संक्रमण के नये मामलें की पुष्टि



🇭🇰राज्य समाचार

◼️राष्ट्रीय राजधानी में शराब के खुदरा दामों पर 70 प्रतिशत विशेष कोरोना फीस


◼️अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के पोत परिवहन विभाग की द्वीप में फंसे लोगों को पोर्ट ब्‍लेयर से चेन्‍नई भेजने की तैयारी


◼️लद्दाख प्रशासन ने फंसे लोगों को निकालने में सहयोग के लिए लेह और करगिल पर्वतीय परिषदों के लिए एक -एक करोड़ रूपये स्‍वीकृत किए


◼️उत्‍तर प्रदेश के बलिया में इनरव्‍हील क्‍लब ने संकट में फंसे लोगों की मदद के लिए हाथ बढाया


◼️तेलंगाना के घाटकेसर रेलवे स्‍टेशन से बिहार के बारह सौ प्रवासी मजदूरों को लेकर एक और श्रमिक स्‍पेशल रेलगाड़ी कल हुई रवाना


💰व्यापार जगत

◼️गैर बैंकिंग वित्‍तीय कंपनियों ने भारतीय रिजर्व बैंक से मार्च 2021 तक सभी ऋणों का एकबारगी पुनर्गठन करने की अनुमति मांगी

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

✍️अगर आपको पसंद आया हो तो आप अपने मित्रों के साथ इसे ⚆ _ ⚆ शेयर करें और अपने सुझाव और प्रतिक्रिया ⚆ _⚆ कमेंट करें
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

🌻 *Post अच्छी लगी हो तो शेयर कीजिए।*
*▰▱ ☆★ ▱