To join us on Telegram✍️👉- Click Here

By gyan darpan
👉👉Tovist our website

Current Affairs in Both Languages 🇭 🇮 🇳 🇩 🇮  and 🇪 🇳 🇬 🇱 🇮 🇸 🇭 
*👉 विशेष सूचना :-* 📢
इंडियन न्यूजपेपर सोसायटी (INS) ने आगाह किया हैं कि अखबारों के ई-पेपर डाउनलोड कर उनकी प्रतियां या PDF बनाकर ग्रुपों में प्रसारित करना गैर कानूनी हैं।
*कोरोना संकट के बीच जारी लॉक डाउन में वितरण सिस्टम से जूझ रहे अखबार सम्पादकों ने आज सोशल मीडिया पर न्यूपेपर्स की PDF या कॉपी प्रति शेयर करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने को कहा हैं।*
अतः आज से शिक्षा विभागीय शैक्षणिक समूहों में किसी भी प्रकार के समस्त समाचार-पत्रों के पोस्ट करने को सख्त प्रतिबंधित कर दिया गया हैं। ग्रुप मैम्बर्स किसी भी प्रकार के समाचार-पत्रों की मांग न करें..
                *धन्यवाद्*






सौजन्य- ज़ी न्यूज़



               सौजन्य - डीबी न्यूज़ लाइव


*🅰️5 मई के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव*

*🔅 श्री क्षुल्लक जिनेन्द्र वर्णी समाधि (जैन , बैशाख शुक्ल त्रयोदशी) ।*

*🔅 श्री मनोहर लाल खट्टर जन्म दिवस ।*

*🔅 मेजर श्री होशियार सिंह जयन्ती (लब्ध परमवीर चक्र) ।*

*🔅 श्री ज्ञानी जैल सिंह जयन्ती ।*

*🔅 INTERNATIONAL DAY OF THE MIDWIFE 2020.*



*⚜️ विश्व अस्थमा दिवस 2020 ⚜️*
*▪️ प्रतिवर्ष मई महीने के पहले मंगलवार को*
      *पूरे विश्व में विश्व अस्थमा दिवस मनाया*
      *जाता है।*

*▪️ थीम - "Enough Asthma Deaths"*

*▪️ वर्ष 2012 में यह दिवस 5 मई, मंगलवार*
      *को मनाया जा रहा है।*

*▪️ विश्व अस्थमा दिवस मई महीने के पहले*
      *मंगलवार को पूरे विश्व में घोषित किया*
      *गया है।*
⚕️⚕️⚕️⚕️⚕️⚕️⚕️⚕️⚕️⚕️⚕️⚕️⚕️
*🌄 समाचार सुप्रभात🗞*
*⚜═👬📚 ज्ञान दर्पण  📚👬═⚜*


*📓हिंदी करेंट अफेयर्स क्विज़: 04 मई 2020📓*

*✍️ डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत  कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में –विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.*

1.पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोविड-19 संकट को कवर कर रहे पत्रकारों और फ्रंटलाइन वर्कर्स का कितने लाख रुपये तक का जीवनबीमा कराने का ऐलान किया है?
a. 10 लाख रुपये
b. 20 लाख रुपये
c. 25 लाख रुपये
d. 30 लाख रुपये

                            *✍️उत्तर:-*
1.a. 10 लाख रुपये
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोरोना योद्धाओं के लिए 10 लाख रुपये के स्वास्थ्य बीमा की घोषणा की है, जिसमें पत्रकार भी शामिल होंगे. पश्चिम बंगाल में भी कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. सरकार के अनुसार, बंगाल में अब तक 1106 संक्रमित मामले सामने आए हैं, जिनमें से 33 की मौत हो चुकी है. इनमें से 151 लोग ठीक भी हो चुके हैं.

2.विश्व ऐंटी-डोपिंग एजेंसी (वाडा) ने डोप टेस्ट में फेल होने पर भारतीय डिस्कस थ्रोअर संदीप कुमारी पर कितने साल का प्रतिबंध लगा दिया है?
a. 7 साल
b. 5 साल
c. 4 साल
d. 2 साल

                             *✍️उत्तर:-*
2.c. 4 साल
विश्व ऐंटी-डोपिंग एजेंसी (वाडा) ने डोप टेस्ट में फेल होने पर भारतीय डिस्कस थ्रोअर संदीप कुमारी पर 4 साल का प्रतिबंध लगा दिया है. उन पर 26 जून 2018 से यह प्रतिबंध लागू होगा क्योंकि इसी दिन टेस्ट के नमूने लिए गए थे. इससे पहले भारतीय डोप टेस्टिंग लैबोरेटरी को संदीप के खून में कोई प्रतिबंधित तत्व नहीं मिला था.


3.राष्ट्रमंडल खेल महासंघ (सीजीएफ) ने हाल ही में कहा कि कोविड-19 महामारी की वजह से एक साल के लिए टले टोक्यो ओलंपिक की तारीखों से टकराव से बचने के लिए राष्ट्रमंडल युवा खेल 2021 के बजाय किस साल में होंगे?
a. 2022
b. 2023
c. 2024
d. 2025

                               *✍️उत्तर:-*
3.b. 2023
टोक्यो ओलंपिक का आयोजन इस साल 23 जुलाई से आठ अगस्त तक होना था लेकिन पिछले महीने इसे एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया. राष्ट्रमंडल खेल महासंघ कार्यकारी बोर्ड ने 2021 राष्ट्रमंडल युवा खेलों किसी अन्य तिथि पर कराने के विकल्पों पर विचार करने का निर्णय लिया है. बयान में कहा गया कि सकारात्मक चर्चा के बाद सीजीएफ भविष्य में इसके आयोजन के लिए सर्वोत्तम विकल्पों और समय-सीमा पर विचार करने के लिए तैयार हो गया है. संभवत: इसका आयोजन 2023 में होगा. राष्ट्रमंडल युवा खेलों के सातवें सत्र का आयोजन एक से सात अगस्त तक त्रिनिदाद और टोबैगो में होना था.


4.विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. 25 मार्च 
b. 10 अप्रैल
c. 18 जून
d. 03 मई

                         *✍️उत्तर:-*
4.d. 03 मई
हर साल 3 मई को हर वर्ष 'वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम डे' के तौर पर मनाया जाता है. यूनेस्को की आम सम्मेलन की सिफारिश के बाद दिसंबर 1993 में संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस घोषित किया गया था. विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस को मानाने का मुख्य उद्देश्य प्रेस स्वतंत्रता के मूल सिद्धांतों का जश्न मनाने के साथ दुनिया भर में प्रेस की स्वतंत्रता की स्थिति का आंकलन करना है. विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के दिन गिलेरमो कानो वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम पुरस्कार दिया जाता है। यह पुरस्कार उस संस्थान के व्यक्ति को दिया जाता है जो प्रेस की फ्रीडम के लिए बड़ा कार्य किया है.


5.निम्न में से कौन सा देश इस साल के अंत तक आर्कटिक जलवायु और पर्यावरण की निगरानी हेतु अपना पहला आर्कटिक-एम उपग्रह लॉन्च करेगा?
a. चीन
b. नेपाल
c. रूस
d. बांग्लादेश
          
                            *✍️उत्तर:-*
 5.c. रूस
रूस का आर्कटिका-एम रिमोट-सेंसिंग और आपातकालीन संचार उपग्रह पृथ्वी के ध्रुवीय क्षेत्रों में मौसम संबंधी डेटा एकत्र करेगा. इससे मौसम के पूर्वानुमान में सुधार करने की अनुमति दी जाएगी और वैज्ञानिकों को जलवायु परिवर्तन का बेहतर अध्ययन करने में सक्षम बनाएगा. यह जानकारी लावोचिन एयरोस्पेस कंपनी के जनरल डायरेक्टर व्लादिमीर कोलीमकोव ने न्यूज एजेंसी स्पुतनिक को दी है. व्लादिमीर कोलीमकोव ने कहा कि यह अब तक का नंबर एक आर्कटिक-एम अंतरिक्षयान विकसित किया गया है और इसका रेडियो-इलेक्ट्रॉनिक परीक्षण किया जा रहा है.


6.आईसीसी द्वारा जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में भारत को कितने स्थान पर रखा गया है?
a. पहला
b. दूसरा
c. तीसरा
d. चौथा

                              *✍️उत्तर:-*
 6.c. तीसरा
भारत ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान खो दिया है और अब तीसरे स्थान पर आ गया है. ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी द्वारा जारी ताजा टेस्ट और टी-20 रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर लिया है. आईसीसी ने 01 मई 2020 को वार्षिक रैंकिंग जारी की जिसमें 2016-17 के सत्र की रैंकिंग को हटा दिया गया है. भारत ने साल 2016 के बाद से पहली बार यह स्थान गंवाया है. आईसीसी पुरुष वनडे टीम रैंकिंग में मौजूदा विश्व विजेता इंग्लैंड 127 अंकों के साथ पहले स्थान पर है.


7.हाल ही में किस अनुभवी बल्लेबाज को न्यूज़ीलैंड का वर्ष का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना गया है?
a. रॉस टेलर
b. कायले जैमीसन
c. मिचेल सैंटनर
d. टिम साउदी

                          *✍️उत्तर:-*
 7.a. रॉस टेलर
रॉस टेलर ने तीनों प्रारूप में शानदार प्रदर्शन के लिये तीसरी बार सर रिचर्ड हैडली मेडल प्राप्त किया है. टेलर इस सत्र में स्टीफन फ्लेमिंग को पीछे छोड़कर टेस्ट क्रिकेट में न्यूज़ीलैंड की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने. इसके अतिरिक्त वे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में 100 मैच खेलने वाले विश्व के पहले खिलाड़ी भी हैं. रॉस टेलर ने न्यूज़ीलैंड के लिये कुल 232 वनडे, 100 T20 और 101 टेस्ट मैच खेले हैं. 

8.हाल ही में किस राज्य के चाक-हाओ  (Chak-Hao) अर्थात काले चावल को 'भौगोलिक संकेतक' (GI) का टैग दिया गया?
a. मध्य प्रदेश
b. बिहार
c. पंजाब
d. मणिपुर
                        *✍️उत्तर:-*
8.d. मणिपुर
चाक-हाओ को GI टैग प्रदान करने के लिये 'चाक-हाओ उत्पादक संघ' द्वारा आवेदन दायर किया गया था. चाक-हाओ एक सुगंधित चिपचिपा चावल है जिसकी मणिपुर में सदियों से खेती की जा रही है. चावल की इस किस्म में विशेष प्रकार की सुगंध होती है. इसका उपयोग सामान्यत: सामुदायिक दावतों में किया जाता है तथा इन दावतों में चाक-हाओ की खीर बनाई जाती है. चाक-हाओ का पारंपरिक चिकित्सा प्रणालियों में भी उपयोग किया जाता है. 


9.हाल ही में किस राज्य सरकार ने शहरी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को कम से कम 120 दिनों के रोजगार की गारंटी देने वाली मुख्यमंत्री शहरी रोज़गार गारंटी योजना लांच की है?
a. हिमाचल प्रदेश
b. पंजाब
c. राजस्थान
d. गुजरात

 *✍️उत्तर:-*
9.a. हिमाचल प्रदेश
कोरोना महामारी के दृष्टिगत राज्य में अर्थव्यवस्था को पुनः सृदृढ़ करने के लिए शहरी जनता को मुख्यमंत्री शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत 120 दिन का रोजगार मुहैया कराया जाएगा. इसके लिए यदि आवश्यक हो तो उनके कौशल उन्नयन के लिए पर्याप्त प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा. इस महामारी के दौरान प्रदेश में बाहरी राज्यों से हजारों लोग वापस आए हैं, जिनकी विभिन्न क्षेत्रों में कुशलता हैं, उन्हें उनकी कार्यकुशलता अनुसार रोजगार और स्वरोजगार मुहैया कराने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा. सरकार ने इन श्रमिकों को और 2000 रुपये प्रति कामगार प्रदान करने का निर्णय लिया है. कोविड-19 महामारी के कारण राज्य के कृषकों और बागवानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है.


10.केंद्र सरकार द्वारा 04 मई 2020 तक कितने राज्यों को ‘वन नेशन, वन राशन कार्ड’ योजना के साथ जोड़ा गया है?
a. 20
b. 25
c. 17
d. 30

*✍️उत्तर:-*
10.c. 17
केंद्र सरकार ने हाल ही में देश के पांच और राज्यों को इस योजना से जोड़ दिया है. ‘वन नेशन, वन राशन कार्ड’ योजना का लाभ बिहार, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और दमन-दिऊ भी अब उठा सकेंगे. केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामले के मंत्री रामविलास पासवान ने हाल ही में इसका घोषणा किये है. केंद्र सरकार ने 01 जनवरी 2020 को कुल 12 राज्यों को आपस में इस योजना से जोड़ा था. अब देश में कुल 17 राज्य हो गए हैं जो इस योजना से आपस में जुड़ जाएंगे. इनमें आंध्र प्रदेश, गोवा, गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, झारखंड, केरल, राजस्थान, तेलंगाना आदि शामिल थे.


*🌄 समाचार सुप्रभात🗞*

   *05 मई, 2020 मंगलवार*
   
*🛎Top Headlines*

*◼️PM Modi addresses NAM; says world needs new template of globalisation post COVID-19*

*◼️Recovery rate of COVID-19 cases improves to over 27.5% in country; Doubling time of cases slows down to 12 days*

*◼️Govt to facilitate return of Indian nationals stranded abroad on compelling grounds in phased manner*

*◼️Indian Railways to bear 85% of migrant workers' train fare and 15% by respective state govt*

*◼️Govt mobilizes 92 thousand NGOs, other organizations to combat COVID-19, help migrants workers*

*🇮🇳NATIONAL*
*◼️UPSC Civil Services Preliminary exam 2020 postponed due to COVID-19 pandemic*

*◼️3rd phase of lockdown with relaxations in green, orange & red zones comes into effect*

*◼️Piyush Goyal reviews preparations of Railways in supplementing national efforts for fighting COVID-19*

*◼️Over 443 Lifeline Udan flights deliver essential, medical supplies across country*

*◼️DRDO develops Ultra Violet Disinfection Tower for rapid and chemical free disinfection*

*🌍INTERNATIONAL*
*◼️Russia reports steady rise in COVID-19 cases*

*◼️US will have coronavirus vaccine by year's end: President Trump*

*◼️New dates for Dubai Expo announced officially*

*◼️COVID-19 infection cases cross 10000 mark in Bangladesh*

*◼️South Korea to open schools soon*

 *🏀SPORTS*

*◼️Mumbai Cricket Association further postpones its local matches due to lockdown*

 *🇭🇰STATE* 
*J&K Lt Governor pays tribute to five security personnel who attained martyrdom in Handwara encounter*

*◼️J&K admin declares entire Kashmir valley, three district of Jammu region in red zone*

*◼️Tamil Nadu witnesses big spike in number of new COVID-19 cases yesterday*

*◼️Sikkim govt allows several relaxations in third phase of nationwide COVID-19 lockdown*

*◼️Bihar govt to bear rail fare of stranded workers, students, says CM Nitish Kumar*

*💰 BUSINESS*

*◼️Over 99% of CKP Co-Op Bank's depositors to get full repayment: RBI*

*◼️Rupee depreciates 64 paise to 75.73 against US dollar*

*◼️Sensex crashes 2002 points; Nifty ends at 9,294*

*💢मुख्य समाचार*

*◼️प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा- कोविड-19 के इस दौर में गुटनिरपेक्ष आंदोलन वैश्विक एकजुटता को बढ़ावा दे सकता है*

*◼️देश में कोविड-19 के मरीजों के स्वस्‍थ होने की दर बढकर साढे 27 प्रतिशत से ज्यादा हुई। मामलाेें के दोगुना होने की दर 12 दिन हुई*

*◼️सरकार विदेश में फंसे भारतीय नागरिकों को बृहस्‍पतिवार से चरणबद्ध तरीके से स्‍वदेश लाएगी*

*◼️भारतीय रेल विभाग प्रवासी मजदूरों के किराये का 85 प्रतिशत और राज्‍य 15 प्रतिशत वहन करेंगे*

*◼️कोविड-19 से निपटने और प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए सरकार के साथ 92 हजार से ज्‍यादा स्‍वयंसेवी संस्‍थाएं और सामाजिक संगठन काम कर रहे हैं*

*🇮🇳 राष्ट्रीय*
*◼️संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा की इस वर्ष की प्रारंभिक परीक्षा कोविड-19 महामारी के कारण स्‍थगित*

*◼️सूक्ष्‍म, लघु और मझौले उद्यम मंत्री नितिन गडकरी ने कहा-मंत्रालय एग्रो-एमएसएमई नीति तैयार करने पर कार्य कर रहा है*

*◼️केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने कोविड-19 से निपटने के लिए वैज्ञानिकों और संस्‍थानों को शीघ्र और इस्‍तेमाल योग्‍य समाधान तलाशने को प्राथमिकता देनेे को कहा*

*◼️DRDO ने कोविड-19 से संक्रमण मुक्‍त करने के लिए अल्‍ट्रावाइलेट डिसइंफेक्‍शन टावर विकसित किया*


*◼️खादी और ग्रामोद्योग आयोग के अध्‍यक्ष विनय कुमार सक्‍सेना ने कहा- आयोग ने खादी से बने पीपीई किट तैयार किये हैं, जिनका अभी परीक्षण किया जा रहा है*

*🌍अंतरराष्ट्रीय*

*◼️ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने आज कोविड-19 महामारी पर वर्चुअल वैश्‍विक सम्‍मेलन का शुभारंभ किया*

*◼️फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि संयुक्त राज्य अमेरिका अनुसंधान के लिए एक वैश्विक शपथ में शामिल होगा ताकि नए कोरोनोवायरस के खिलाफ एक vaccine का पता लगाया जा सके।*

*◼️बांग्‍लादेश में कोविड-19 से संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर दस हजार से अधिक हुई*

*🇭🇰राज्य समाचार*
*◼️दिल्ली के उपराज्यपाल ने दिल्ली सरकार और पुलिस से परस्पर सामाजिक दूरी का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा*

*◼️हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 से निपटने के लिए N.C.C. कैडेट लोगों को सेनेटाइज़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं*

*◼️देश के अन्य हिस्सों में लॉकडाउन के कारण फंसे पचास हज़ार से अधिक प्रवासी और विद्यार्थी उत्तर प्रदेश में अपने-अपने गृहनगर पहुंच गये हैं*

*◼️बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने फंसे प्रवासी मज़दूरों और विद्यार्थियों का रेल किराया वहन करने की घोषणा की*

*◼️तमिलनाडु में लॉकडाउन में कोरोना के नए 557 मामले सामने आये*

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

✍️अगर आपको पसंद आया हो तो आप अपने मित्रों के साथ इसे  ⚆ _ ⚆ शेयर  करें और अपने सुझाव और प्रतिक्रिया  ⚆ _⚆ कमेंट करें
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

🌻 *Post अच्छी लगी हो तो शेयर कीजिए।*
*▰▱ ☆★ ▱▰ ☆★ ▰▱ ☆★ ▱▰*