सौजन्य- ज़ी न्यूज़ (आज का इतिहास)
*28 मई के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव👉*
🔅 श्री वीरसावरकर जयन्ती ।
🔅 श्री विजय सिंह पथिक स्मृति दिवस ।
🔅 मासिक धर्म स्वच्छता दिवस
*📆 Current Affairs In Hindi – 28 May 2020 Questions And Answers 🔰*
Ⓩⓔⓡⓞ to 🅷🅴🆁🅾 🇨 🇺 🇷 🇷 🇪 🇳 🇹 🇦 🇫 🇫 🇦 🇮 🇷 🇸
....................................................................
▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬▬
💠⚜═👬📚 ज्ञान दर्पण ग्रुप📚═⚜💠 ▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬▬
....................................................................
*📓28TH MAY 2020 CURRENT AFFAIRS📓*
👉आज का ZeRo to HeRo Current Affairs (यानी कि डिटेल्स में करंट अफेयर्स)💯💯
*✍️1. किस देश में Covid-19 से एक लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो गई?*
a. इटली
b. ब्राजील
c. यूएसए
d. ब्रिटेन
Answer: c. यूएसए
– यह किसी भी अन्य देशों की तुलना में बहुत ही ज्यादा है।
– अगर पूरी दुनिया का आंकड़ा देखें तो, सभी देशों को मिलाकर कोरोना वायरस से इंफेक्टेड पर्संस की संख्या 57 लाख से ज्यादा हो गई है और साढ़े तीन लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
– इसमें सबसे ज्यादा संख्या किसी देश है, तो वह अमेरिका है।
– यहां 28 मई की सुबह तक साढ़े 17 लाख लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं।
– जबकि एक लाख से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं।
– यहां पर कोरोना वायरस का पहला मामला 21 जनवरी को मिला था।
– माना गया कि ट्रंप एडमेनिस्ट्रेशन ने इसे हल्के में लिया और हालात यहां तक पहुंच गया है।
– कोरोना वायरस से मौत के मामले में दूसरे नंबर ब्रिटेन है। जहां 37 हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं।
– तीसरे स्थान पर इटली है, जहां 33 हजार लोगों की डेथ हो चुकी है।
– चौथे पर फ्रांस (28,500)
– पांचवें पर स्पेन (27,000)
– छठे पर ब्राजील (25,600)
– कोविड-19 से डेथ के मामले में इंडिया का स्थान 14वां है। यहां साढे़ चार हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
– इंडिया में इंफेक्टेड पर्संस का नंबर डेढ़ लाख को क्रॉस कर चुका है।
*✍️2. भारत और चीन के बीच सीमा (LAC) विवाद पर किस विदेशी राष्ट्रपति ने दोनों देशों को मध्यस्थता का प्रस्ताव दिया है?*
a. इमैनुएल मैक्रों
b. डोनाल्ड ट्रंप
c. हसन रुहानी
d. शी जिनपिंग
Answer: b. डोनाल्ड ट्रंप
– अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि चीन और भारत के सीमा विवाद पर अमेरिका मध्यस्थता के लिए तैयार है। इसके लिए उन्होंने दोनों देशों की सरकारों को सूचना भी पहुंचाई है।
*◼️कश्मीर पर भी मध्यस्थता का प्रस्ताव दिया था*
– इससे पहले ट्रम्प ने कश्मीर मुद्दे पर भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता करने की बात कही थी, जिसे भारत ने ठुकरा दिया था।
– भारत ने कहा था कि यह उसका आंतरिक मसला है।
– इस बार भी ऐसा ही लगता है कि न तो चीन और न ही भारत चाहेगा कि दोनों के बॉर्डर डिस्प्यूट पर कोई बीच में आए।
*◼️चीन के रुख में बदलाव आया?*
– लद्दाख में खासतौर पर गवलान वैली में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर दोनों देशों की सेनाओं के भारी जमावड़े के बाद चीन ने अपने रुख में बदलाव का संकेत दिया है।
– चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने कहा कि दोनों देशों के पास बातचीत के ज़रिए मुद्दे सुलझाने का उचित तंत्र है।
– अब चीन-भारत सीमा पर स्थिति पूरी तरह स्थिर और नियंत्रण में है। मतलब हालात स्टेबल और कंट्रोल में है।
– चाइनीज फॉरेन मिनिस्ट्री ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के दो अनौपचारिक शिखर सम्मेलन का हवाला देते कहा, ‘‘हम दोनों देशों के नेताओं की बैठक के बाद बनी महत्वपूर्ण सहमति और समझौते का सख्ती से पालन कर रहे हैं।’’
– इंडिया में चीन के एंबेस्डर सुन वीडोंग ने भी ऐसी ही बातें दुहराई हैं।
*◼️इंडिया-चाइना ने सीमा पर फौज की संख्या बढ़ाई*
– हालांकि लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर दोनों तरफ से फौजी मूवमेंट बढ़ता जा रहा है।
– इंडिया ने चिनूक हेलीकॉप्टर और यूएवी (ड्रोन विमान) तैनात किए हैं, एयरफोर्स ने अपने फाइटर विमानों को भी तैयार रखा हुआ है।
– दूसरी ओर चीन ने भी अपने फाइटर प्लेंस को अक्साइ-चिन(AKSAI CHIN) में तैनात किए हैं।
*✍️3. चीन की ओर से LAC पर सैन्य तनाव की वजहें?*
Answer: – इसकी कई वजहें हैं।
1. कोविड-19 – कोरोना पेंडेमिक को ठीक से हैंडिल न करने पर खुद चीन में ही प्रेसिडेंट शी चिनफिंग पर सवाल उठ रहे हैं।
2. हांगकांग – चीन में अपना प्रभाव पहले की तरह कायम रखने के लिए हांगकांग को, जो अभी तक स्वायत्त क्षेत्र है, उसे पूरी तरह से अपने कंट्रोल में लेने की कोशिश कर रहा है।
– आने वाले दिनों में हो सकता है कि वहां पर चाइनीज मिलिट्री के द्वारा बड़े पैमाने पर वायलेंस देखने को मिले।
– इस मामले में इंडिया चुप रहे, इसलिए भी ऐसा कर रहा है।
3. इंडिया और ऑस्ट्रेलिया ने डिफेंस लॉजिस्टिक पैक्ट साइन करने वाला है।
– 4 जून को इस पर इंडियन पीएम नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलियन प्रेसिडेंट स्कॉट मॉरिसन के बीच वचुअल समिट (ऑनलाइन शिखर सम्मेलन) होने वाली है।
– इससे होगा यह कि इंडियन नेवी ऑस्ट्रेलिया के एक टापू पर बेस बना सकेगी, जबकि ऑस्ट्रेलियन नेवी अंडमान निकोबार समूह के एक आइलैंड पर बेस बना सकेगी।
– इससे चीन टेंशन में आ गया है।
4. इंडिया ने वर्ल्ड हेथ एसेंबली में यूरोप और ऑस्ट्रेलिया के साथ खड़े होकर कोरोना वायरस की उत्पत्ति की जांच के लिए प्रस्ताव पेश किया था, जो पास भी हो गया। इससे चीन को दिक्कत महसूस हुई।
5. इंडिया-जापान और अमेरिका का क्वाड ग्रुप बना चुका है, जिससे चीन को प्रशांत महासागर और इंडियन ओसेन में उसकी एक्टिविटी पर नजर रखी जा रही है।
6. LAC पर BRO का इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट
– भारत-चीन सीमा की बात करें, तो अब तक यह होता था कि चीनी सेना लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) के पास रोड कंस्ट्रक्शन करती थी।
– लेकिन इंडिया के साइड रोड और पुल की हालत खराब थी।
– इंडिया के बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (BRO) ने बड़े पैमाने पर एलएसी तक पहुंचने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट किए हैं।
– अब आसानी से एलएसी तक पहुंचा जा सकता है।
– इससे चीन को दिक्कत महसूस हुई है।
*◼️ट्रेड की वजह से युद्ध नहीं होगा*
– इंडिया से ट्रेड में चीन को बहुत फायदा है और भारत को नुकसान।
– इंडिया – चाइना के बीच 2019 में तीन बिलियन डॉलर (सवा दो हजार करोड़ रुपए) का ट्रेड डेफेसिट है। मतलब हम जितना चीन को निर्यात करते हैं उससे काफी कम आयात करते हैं।
– अगर इंडिया में चीन के खिलाफ बहुत ज्यादा माहौल खराब हुआ, तो उसके प्रोडक्ट पर असर पड़ेगा और जो इकोनॉमिक बेनिफिट इंडिया से मिल रहा है, उस पर असर पड़ेगा।
*✍️4. स्वदेशी विमान तेजस की दूसरी स्क्वाड्रन 27 मई 2020 को वायुसेना में शामिल हुई, इस स्क्वाड्रन का नाम बताएं?*
a. फ्लाइंग डेगर्स
b. फ्लाइंग एआईएफ
c. फ्लाइंग क्वाट
d. फ्लाइंग बुलेट्स
Answer: d. फ्लाइंग बुलेट्स
– इसे कोयंबटूर के सुलूर एयरबेस पर तैनात किया गया है।
– यह सेना की 18वीं स्क्वाड्रन है, जिसकी स्थापना 1965 में की गई थी।
– इस स्क्वाड्रन को 15 अप्रैल 2016 को सेवा मुक्त कर दिया गया था। उस वक्त इसमें मिग-17 फाइटर प्लेन थे।
– लेकिन अब तेजस के आने से यह स्क्वाड्रन एक्टिव हो गया है।
– इसके थ्रू खासतौर पर हिन्द महासागर में नजर रखी जाएगी।
– तेजस चौथी पीढ़ी का लड़ाकू विमान है जिसे एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी और हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) द्वारा विकसित किया गया है।
– तेजस के पहले स्क्वाड्रन का नाम – फ्लाइंग डेजर्स
– इसे 2016 में एयरफोर्स में शामिल किया गया था।
*✍️5. आईटीसी लिमिटेड ने किस कंपनी की 100 फीसदी इक्विटी के अधिग्रहण की घोषणा की है?*
a. ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड
b. हिंदुस्तान यूनिलिवर लिमिटेड
c. सनराइड फूड्स प्राइवेट लिमिटेड
d. नेस्ले इंडिया
Answer: c. सनराइड फूड्स प्राइवेट लिमिटेड
– इस डील की रकम करीब करीब 2000 करोड़ रुपए बताई जा रही है।
– आईटीसी लिमिटेड कई प्रकार के कारोबार करती है।
– आईटीसी लिमिटेड ने 23 मई को सनराइड फूड्स प्राइवेट के साथ 100 फीसदी इक्विटी शेयर कैपिटल खरीदने को लेकर समझौता किया है।
*◼️ITC*
– आईटीसी लिमिटेड एक भारतीय मल्टीनेशनल कंपनी है।
– मुख्यालय कोलकाता में है।
– स्थापना 1910 में हुई थी इंडियन टोबैको कंपनी के रूप में।
– इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 50 अरब डॉलर का है।
*◼️सनराइड फूड्स प्राइवेट लिमिटेड*
– यह कंपनी 9 स्टेट्स में मौजूद है, इस कंपनी के 4 कारखाने आगरा, जयपुर, बीकानेर और कोलकाता में है।
– इसका बिजनेस नेपाल और बांग्लादेश से भी जुड़ा हुआ है।
*✍️6. बच्चों की किताब ‘द इकाबबॉग’ को मुफ्त में ऑनलाइन जारी किया है, ये किस मशहूर लेखक ने लिखी है?*
a. जैनी मॉरिस
b. जेके रोलिंग
c. झुम्पा लाहिड़ी
d. एमिएर मैकब्राइड
Answer: b. जेके रोलिंग
– वह बुक ‘हैरी पॉटर’ के राइटर हैं।
– उन्होंने लॉकडाउन के दौरान बच्चों के मनोरंजन के लिए एक नई कहानी की शुरूआत की है।
– इसकी श्रृंखला आगे भी रिलीज होगी।
– हैरी पॉटर श्रृंखला में उनकी पहली पुस्तक हैरी पॉटर और द फिलोस्फर स्टोन 1997 में प्रकाशित हुई थी।
– ये इतिहास में बेस्टसेलिंग बुक सिरीज है।
*✍️7. कोविड-19 की वजह से शंघाई सहयोग संगठन (SCO) का शिखर सम्मेलन और ब्रिक्स नेताओं की बैठक को स्थगित कर दिया है, यह किस देश में होने वाली थीं?*
a. रूस
b. ब्राजील
c. चीन
d. दक्षिण अफ्रीका
Answer: a. रूस
– ये बैठकें पहले 21 से 23 जुलाई के बीच सेंट पीटर्सबर्ग में होनी थीं।
– SCO के प्रेसिडेंट एससीओ की प्रेसिडेंसी और ब्रिक्स की चेयरमैनशिप इस समय रूस के पास है।
– इस वक्त SCO और ब्रिक्स संगठन का प्रेसिडेंट रूस है।
– रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने कहा है कि महामारी की स्थिति को देखते हुए बैठक की अगली तारीख जल्द तय की जाएगी।
*◼️SCO*
– मुख्यालय बीजिंग, चीन में है। स्थापना 2001 में हुई थी।
– इसके आठ मेंबर कंट्री हैं – चीन, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, रूस, ताजिकिस्तान, उजबेकिस्तान, इंडिया और पाकिस्तान।
– ऑब्जर्वर(Obeserver) स्टेट है – अफगानिस्तान, बेलारूस, ईरान, मंगोलिया।
*◼️ब्रिक्स*
– मुख्यालय शंघाई, चीन में है।
– स्थापना 2009 में हुई थी।
– मेंबर कंट्री – ब्राजील, रूस, इंडिया, चाइना, साउथ अफ्रीका
*✍️8. नासा ने वाइड-फील्ड इन्फ्रारेड सर्वे टेलीस्कोप (WFIRST) का नाम बदलकर किस वैज्ञनिक के नाम पर रखा है?*
a. बेंजामिन फ्रैंकलिन
b. नैन्सी ग्रेस रोमन
c. अब्दुल कलाम
d. शैनन वॉकर
Answer: b. नैन्सी ग्रेस रोमन
– यह स्पेस टेलीस्कोप है, जिसे वर्ष 2025 में अंतरिक्ष में पृथ्वी की कक्ष में तैनात किया जाएगा।
– नैन्सी ग्रेस रोमन एक एस्ट्रोनॉमर (खगोल वैज्ञानिक) थी।
– हबल टेलिस्कोप, जिसकी वजह से हम ब्रह्मांड के बहुत सारे राज जान सके हैं, उसके निर्माण में उनकी बड़ी भूमिका थी। यहां तक कि हबल टेलिस्कोप की जननी भी कहा जाता है।
– दुनिया के अब तक के सबसे शक्तिशाली हबल टेलिस्कोप को 30 साल पहले लांच किया गया था, जो आज भी बेहतरीन काम कर रहा है।
*✍️9. देश भर में फंसे प्रवासी मजदूरों की समस्या और उन पर आई विपत्ति को लेकर किस अदालत ने खुद संज्ञान लिया है और केंद्र व राज्यों को नोटिस भेजा है?*
a. सुप्रीम कोर्ट
b. इलाहाबाद हाईकोर्ट
c. पटना हाईकोर्ट
d. बंबई हाईकोर्ट
Answer: a. सुप्रीम कोर्ट
– देश भर में फंसे प्रवासी मजदूरों की समस्या पर 26 मई को सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी कर जवाब दाखिल करने को कहा है।
– सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस अशोक भूषण, जस्टिस संजय किशन कौल और जस्टिस एमआर शाह ने कहा रिपोर्ट बताती है कि प्रवासी मजदूरों की दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है।
– इन्हें सरकार से मदद की जरूरत है।
– केंद्र सरकार बताए कि अभी तक प्रवासी मजदूरों के लिए क्या-क्या कदम उठाए गए हैं।
– सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि जिन अस्पतालों को मुफ्त में जमीन मिली, वे मरीजों का इलाज भी मुफ्त में करें; सरकार ऐसे अस्पतालों की पहचान करे
*✍️10. श्यामला जी भावे का निधन 22 मई 2020 को निधन हो गया वो किस क्षेत्र के लिए जानी जाती थीं?*
a. लेखन
b. शास्त्रीय संगीत
c. साहित्य
d. चित्रकारी
Answer: b. शास्त्रीय संगीत
– 79 वर्षीय श्यामला जी ने बंगलुरु में अपनी आखिरी सांस ली।
– वो हिंदुस्तानी के साथ ही कर्नाटक संगीत में भी पारंगत थीं।
– उन्हें ‘उभय गान विदुषी’ से सम्मानित किया गया था।
🌻 *Post अच्छी लगी हो तो शेयर कीजिए।*
*▰▱ ☆★ ▱▰ ☆★ ▰▱ ☆★ ▱▰*
*🔸प्रश्न 1. भारती टेलीकॉम ने कितने करोड़ रुपये में एयरटेल में 2.75 फीसदी हिस्सेदारी संस्थागत निवेशकों को बेचने की घोषणा की है?*
5,433 करोड़ रुपये
6,433 करोड़ रुपये
7,433 करोड़ रुपये
8,433 करोड़ रुपये
*🔹सही उत्तर देखें👇*
उत्तर: 8,433 करोड़ रुपये – भारती टेलीकॉम ने हाल ही में एयरटेल में 2.75 फीसदी हिस्सेदारी संस्थागत निवेशकों को 8,433 करोड़ रुपये में बेचने की घोषणा की है. इस डील के साथ भारती टेलीकॉम पूरी तरह कर्ज मुक्त कंपनी बन जाएगी. भारती समूह और सिंगटेल के पास भारती एयरटेल में 56.23 फीसदी हिस्सेदारी है.
*🔸प्रश्न 2. कोरोना संकट के बीच कौन विश्व का तीसरा सबसे अमीर शख्स बन गया है?*
मुकेश अम्बानी
बिल गेट्स
मार्क जुकरबर्ग
सत्य नदेला
*🔹सही उत्तर देखें👇*
उत्तर: मार्क जुकरबर्ग – कोरोना संकट के बीच फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग विश्व के तीसरे सबसे अमीर शख्स बन गए है. वही दूसरी ओर अमेरिका के अरबपतियों की संपत्ति में 15 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है.
*🔸प्रश्न 3. चार धाम की यात्रा को सुखद बनाने के लिए किस राज्य में बॉर्डर रोड्स ऑर्गनाइजेशन की टीम ने चंबा के नीचे 440 मीटर लंबी सुरंग बनाई है?*
अरुणाचल प्रदेश
जम्मू एंड कश्मीर
उत्तराखंड
राजस्थान
*🔹सही उत्तर देखें👇*
उत्तर: उत्तराखंड – चार धाम की यात्रा को सुखद बनाने के लिए उत्तराखंड में उत्तर और दक्षिण पोर्टल्स से जोड़कर बॉर्डर रोड्स ऑर्गनाइजेशन की टीम ने चंबा के नीचे 440 मीटर लंबी सुरंग बनाई है. इस सुरंग से चार धाम परियोजना को बढ़ावा मिलेगा. इस सुरंग का कार्य जल्द ही पूरा हो जायेगा.
*🔸प्रश्न 4. भारत का कच्चा इस्पात उत्पादन वर्ष 2020 के किस महीने में 65 प्रतिशत गिरकर 31.3 लाख टन आ गया है?*
फरवरी
मार्च
अप्रैल
मई
*🔹सही उत्तर देखें👇*
उत्तर: अप्रैल – विश्व इस्पात संघ (वर्ल्डस्टील) के द्वारा जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत का कच्चा इस्पात उत्पादन अप्रैल 2020 में 65 प्रतिशत गिरकर 31.3 लाख टन आ गया है. जबकि मार्च 2020 में कच्चा इस्पात उत्पादन 86.5 टन रहा था.
*🔸प्रश्न 5. फेसबुक ने हाल ही में कौन सा नया वीडियो कॉलिंग एप्प लांच किया है?*
कैचअप
मेकअप
टेकअप
मायअप
*🔹सही उत्तर देखें👇*
उत्तर: कैचअप – फेसबुक ने हाल ही में नया वीडियो कॉलिंग एप्प कैचअप (CatchUp) एप्प लांच किया है जो के बिना फेसबुक अकाउंट के काम करेगा और एक एप्प में एक साथ 8 यूजर्स वीडियो कॉलिंग कर पाएंगे. यह एप्प यह भी बता देगा की यूजर वीडियो कॉल के लिए उपलब्ध है या नहीं.
*🔸प्रश्न 6. ओला इलेक्ट्रिक ने किस वर्ष तक भारतीय बाजार में अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की घोषणा की है?*
2021
2022
2023
2025
*🔹सही उत्तर देखें👇*
उत्तर: 2021 – कैब सर्विस प्रोवाइर कंपनी ओला की ओला इलेक्ट्रिक ने वर्ष 2021 तक भारतीय बाजार में अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की घोषणा की है. जिसके लिए कंपनी ने एम्स्टर्डम बेस्ड इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनी Etergo का अधिग्रहण किया है जिसकी स्थापना वर्ष 2014 में हुई थी.
*🔸प्रश्न 7. 28 मई को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?*
स्वच्छता विश्व दिवस
स्वच्छता सोच दिवस
मासिक धर्म स्वच्छता दिवस
विश्व संविधान दिवस
*🔹सही उत्तर देखें👇*
उत्तर: मासिक धर्म स्वच्छता दिवस – 28 मई को विश्वभर में मासिक धर्म स्वच्छता दिवस (Menstrual Hygiene Day) मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य विश्वभर की महिलाओं और लड़कियों में मासिक धर्म के कारण सामना की जाने वाले चुनौतियों के बारे में जागरूकता फैलाना है.
*🔸प्रश्न 8. डेब्यू वनडे में हैट्रिक विकेट किस देश की टीम के तेज गेंदबाज शेहान मदुशनका को बोर्ड ने निलंबित कर दिया है?*
श्रीलंका क्रिकेट टीम
बांग्लादेश क्रिकेट टीम
नेपाल क्रिकेट टीम
भूटान क्रिकेट टीम
*🔹सही उत्तर देखें👇*
उत्तर: श्रीलंका क्रिकेट टीम – डेब्यू वनडे में हैट्रिक विकेट श्रीलंका क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शेहान मदुशनका को ड्रग्स रखने के आरोप में हिरासत में लिए जाने पर बोर्ड ने निलंबित कर दिया है. बोर्ड ने उन्हें क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से बैन करने का फैसला किया है.
*🔸प्रश्न 9. अमेरिका ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए किस देश को हाल ही में 60 लाख डॉलर की मदद देने की घोषणा की है?*
जापान
इंडोनेशिया
भारत
पाकिस्तान
*🔹सही उत्तर देखें👇*
उत्तर: पाकिस्तान – अमेरिका ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए पाकिस्तान को हाल ही में 60 लाख डॉलर की मदद देने की घोषणा की है. इस धनराशि से स्वास्थ्यकर्मियों को और प्रशिक्षण दिया जायेगा और अस्पतालों में कोरोना वायरस संक्रमण के गंभीर हालत वाले मरीजों की देखभाल की जाएगी.
*🔸प्रश्न 10. हाल ही में किस देश ने अपने पहले मानवरहित ड्रोन हेलीकॉप्टर का परीक्षण किया है?*
भारत
अमेरिका
चीन
जापान
*🔹सही उत्तर देखें👇*
उत्तर: चीन – हाल ही में चीन ने अपने पहले मानवरहित ड्रोन हेलीकॉप्टर (एआर 500-सी) का परीक्षण किया है. जिसे एविएशन इंडस्ट्री कारपोरेशन आफ चाइना (एवीआइसी) ने बनाया है. इस मानवरहित ड्रोन हेलीकॉप्टर का उपयोग भारत-तिब्बत सीमा किया जा सकता है.
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
*🌄 समाचार सुप्रभात🗞*
*28 मई 2020, गुरुवार*
*🛎Top Headlines*
*◼️Lockdown decelerated pace of spread of COVID-19, averted many casualties: Health Ministry*
*◼️COVID-19 recovery rate improves to 42.45 % in the country*
*◼️Aarogya Setu becomes world's largest contact tracing app: Dr Harsh Vardhan*
*◼️Health Ministry advises States, UTs to organize home deliveries of essential medicines in containment zones*
*◼️CBSE allows students to write pending board exams from home states*
*🇮🇳NATIONAL*
*◼️PFC to provide hygienic and nutritious food to frontline COVID warriors*
*◼️Health Ministry issues advisory on re-processing, re-use of eye-protection goggles*
*◼️Airports handle 62,641 passengers on Day two: Hardeep Singh Puri*
*◼️NHAI gears up to keep National Highways in good condition before monsoon*
*◼️No permission to open any educational institutions across country: G. Kishan Reddy*
*🌍INTERNATIONAL*
*◼️WHO warns of 'second peak' in countries where Covid-19 declining*
*◼️Nepal reports over 100 Coronavirus cases in a single day for first time*
*🏀SPORTS*
*2,749 Khelo India athletes given Rs 30,000 each: SAI*
*🇭🇰 STATE*
*◼️New areas inundated in Assam due to incessant rains; Several rivers flowing above danger level*
*◼️Rajasthan reels under severe heat wave conditions*
*◼️UP: Number of active Coronavirus cases reaches 2,790*
*◼️West Bengal Government to extend leave in schools till June 30*
*◼️Jharkhand: ICMR team reaches Pakur, collects blood samples of over 400 people to test immunity level*
*💰BUSINESS*
*◼️Sensex climbs 996 pts; Nifty rises to 9,315*
*◼️CBI registers case against pvt rice company, 3 Directors for over Rs 100 Cr loss to SBI*
*◼️FM Nirmala Sitharaman attends Special Board of Governors meeting of NDB through video-conference*
*◼️Piyush Goyal holds meeting with industry and trade associations through video conference*
*◼️CBIC says, has sanctioned GST refund claims worth Rs 11,052 crore in last 47 days*
*💢मुख्य समाचार*
*◼️स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा-पूर्णबंदी से कोविड-19 के संक्रमण और मृत्युदर कम हुई। अनेक लोगों को बीमारी से बचाया गया*
*◼️कोरोना वायरस के संक्रमण से ठीक होने की दर 42.45% हुई*
*◼️आरोग्य सेतु ऐप से 114000000 लोगों के जुडने से विश्व का सबसे बडा ऐप बना*
*◼️स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को कोविड-19 के मद्देनजर माता और बच्चों को आवश्यक दवाईयों की होम डिलिवरी करने का सुझाव दिया*
*◼️केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के कक्षा दसवीं और बारहवीं के विद्यार्थी अपने वर्तमान स्थान से शेष परीक्षा दे सकेंगे*
*🇮🇳 राष्ट्रीय*
*◼️प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 31 मई को आकाशवाणी से मन की बात कार्यक्रम में अपने विचार साझा करेंगे*
*◼️स्वास्थ्य मंत्रालय ने पीपीई किट के महत्वपूर्ण घटक के रूप में आंखों की सुरक्षा के लिए उपयोग किए जाने वाले चश्मे को संक्रमणमुक्त करने के संबंध एक परामर्श जारी किया है*
*◼️भारत, नेपाल के घटनाक्रम पर पूरी सतर्कता से निगाह रखे हुए है*
*◼️केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारामण ने नई दिल्ली में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एन.डी.बी के संचालक मंडल की विशेष बैठक में भाग लिया*
*◼️तब्लीगी जमात के जलसे के सिलसिले में गिरफ्तार 14 देशों के नागरिकों को राजनयिक संपर्क की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है*
*◼️भाजपा के वरिष्ठ नेता और कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा-कांग्रेस, कोविड-19 महामारी के खिलाफ लडाई को कमजोर कर रही है, नई दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत में भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी झूठ फैलाकर राष्ट्र को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता ने पहले कहा था कि लॉकडाउन कोविड-19 का समाधान नहीं है।*
*🌍अंतर्राष्ट्रीय*
*◼️नेपाल में आज 114 लोगों के कोविड-19 महामारी से संक्रमित होने की पुष्टि, संक्रमित मामलों की कुल संख्या 886 हुई*
*🇭🇰राज्य समाचार*
*◼️असम के 11 जिलों में दो लाख 72 हजार से अधिक लोग बाढ के प्रकोप का सामना कर रहे हैं*
*🇭🇰उत्तर प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 2,790 हुई*
*◼️केंद्रीय मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने जम्मू-कश्मीर में कोविड महामारी के कारण बड़ी संख्या में लोगों के वापस लौटने से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा की*
*◼️जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के खिलाफ फ्रंटफुट पर लड़ने वाले अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति-पत्र और नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया*
*💰व्यापार जगत*
*◼️शेयर बाजार मे 3% का उछाल। सेंसेक्स में 996 अंक और निफ्टी में 286 अंक की बढ़त दर्ज हुई*
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
✍️अगर आपको पसंद आया हो तो आप अपने मित्रों के साथ इसे ✦✧ शेयर ✧✦ करें और अपने सुझाव और प्रतिक्रिया ✦✧ कमेंट ✧✦ करें
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
✍️अगर आपको पसंद आया हो तो आप अपने मित्रों के साथ इसे ✦✧ शेयर ✧✦ करें और अपने सुझाव और प्रतिक्रिया ✦✧ कमेंट ✧✦ करें
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
0 Comments