सौजन्य:- डीबी लाइव (आज की प्रमुख ख़बरें)


              सौजन्य- डीबी लाइव(आज का इतिहास)


                      
                 सौजन्य- ज़ी न्यूज़ (आज का इतिहास)
  


*🅰️27 मई के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव*


*🔅 पण्डित श्री जवाहर लाल नेहरू पुण्य तिथि ।*

*🔅 श्री अजॉय कुमार मुखर्जी स्मृति दिवस।*

*🔅 श्री हंगपन दादा शहीदी दिवस (अशोक चक्र सम्मानित) ।*

❇️❇️❇️❇️❇️❇️❇️❇️❇️❇️❇️



*📆 Current Affairs In Hindi – 27 May 2020 Questions And Answers 🔰*
 
_भारत और विदेश से सम्बंधित ’27 मई 2020 कर्रेंट अफेयर्स के सवाल और जवाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ’ 27 May 2020 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न और सुझाव है तो कृपया रिप्लाई या कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं._



Ⓩⓔⓡⓞ to 🅷🅴🆁🅾 🇨 🇺 🇷 🇷 🇪 🇳 🇹     🇦 🇫 🇫 🇦 🇮 🇷 🇸 

....................................................................
  ▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬▬
     💠⚜═👬📚 ज्ञान दर्पण  ग्रुप📚═⚜💠     ▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬▬
....................................................................
*📓27TH MAY 2020 CURRENT AFFAIRS📓* 

 👉आज का ZeRo to HeRo Current Affairs (यानी कि डिटेल्स में करंट अफेयर्स)💯💯



*✍️1. चीन से सैन्‍य तनाव के बीच भारत ने लद्दाख के साथ-साथ किन राज्‍यों से जुड़े LAC पर सैन्‍य उपस्थिति बढ़ा दी है?*

a. उत्‍तराखंड
b. अरुणाचल प्रदेश
c. सिक्‍किम
d. उपरोक्‍त सभी

Answer: d. उपरोक्‍त सभी




*👉2. लद्दाख में पैंगोंग लेक के बाद अब किस घाटी (valley) में इंडियन और चाइनीज आर्मी आमने-सामने खड़ी है और तनाव है?*

a. चुंबा वैली
b. गलवान वैली
c. नुब्रा वैली
d. सुरा वैली

Answer: b. गलवान वैली

– इंडिया चाइना एलएसी पर कई लोकेशन पर टेंशन देखने को मिल रही है पिछले 20 दिनों से।

– अभी तक कोई समाधान नहीं है, बल्कि दोनों देशों की सेनाओं की गतिविधि बढ़ गई है

– इधर, इंडिया के प्राइममिनिस्‍टर ने तीनों सेनाओं के प्रमुख और सीडीएस(CDS) के साथ इमर्जेंसी मीटिंग की है।

– तो दूसरी ओर चाइनीज प्रेसिडेंट ने भी सैन्‍य अधिकारियों की बैठक ली और यहां तक की युद्ध के लिए तैयार रहने को कहा। हालांकि इसमें इंडिया का जिक्र न होकर अमेरिका का जिक्र है।
*👉गलवान वैली के फौजी तनाव*

– सबसे पहले ये मैप देखिए। यह डिस्‍प्‍यूटेड एरिया माना जाता है एज पर चाइना।

– इंडिया का क्‍लेम है कि पूरा अक्‍साइ चिन(AKSAI CHINA) का पार्ट लद्दाख का है जो कि हमारा है

– इसके अलावा चीन का क्‍लेम है कि 1962 की जंग में यलो तक क्‍लेम था। लेकिन धीरे-धीरे उसने यहां रेड वाली लाइन तक बढ़ा दिया।

– लेकिन अभी इसी को एलएसी (LAC/Line of Actual Control) मानी जाती है।

– चीन एलएसी को भी क्रॉस करके अंदर आने की कोशिश कर रहा है।

– तीन किलोमीटर अंदर आ गया।

– दरअसल, गलवान घाटी में भारत सड़कें और पुल बना रहा है। इसी का चीन विरोध कर रहा है।

– मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गलवान घाटी में 12सौ से 15 सौ सोल्‍जर्स तैनात हैं।

– इंडिया ने लेह स्थित 3 इंफैंट्री डिवीजन (एक डिवीजन में 10 से 12 हजार जवान) को ऑपरेशनल अलर्ट एरिया में भेजा गया है।

– चीन ने भी पूर्वी लद्दाख में 1200 से 1500 सैनिकों को अलग-अलग इलाकों में आमने सामने तैनात किया है। पीएलए ने भी ताकत का प्रदर्शन करने के लिए कम से कम 5000 सैनिकों को बॉर्डर की तरफ मूव किया है।

– दोनों तरफ से टेंट लग रहे हैं।

– सैटेलाइट इमेज सामने आए हैं।

– चीन के द्वारा हेवी ड्यूटी मशीनरी यहां लाई जा रही है। बंकर बनाए जा रहे हैं।

– तो हम जो एलएसी मानते हैं, उसके अंदर ये सब बनाए जा रहे हैं।

– साथ ही अक्‍साइ चिन में उसने फाइटर प्‍लेन भी तैनात कर दिए हैं।

– कुछ दिन पहले पैगौंग त्‍सो लेक और इसके किनारे के फिंगर एरिया में भी इंडिया-चाइना सैनिकों के बीच तनाव हुआ था, मारपीट और पत्‍थरबाजी हुई थी। मैंने 22 मई के करंट अफेयर्स वीडियो में इसके बारे में डिटेल में बताया हुआ है आप वो वीडियो देख सकते हो।

– पैंगोंग झील में अभी भी चीन ने गश्‍त बढ़ा दी है।

– इससे पहले पैंगोंग लेक में भी ऐसा ही कुछ हुआ था।

– एलएसी में चीन के साथ लगने वाले बॉर्डर में लगभग 23 इलाके विवादित है।

– इनमें से लद्दाख में चार विवादित जगह हैं। अभी तनाव चल रहा है, वह गलवान वैली पर है।

– इधर, अब चीन ने अपने अखबार ग्‍लोबल टाइम्‍स में रिपोर्ट पब्लिक करके पूरे गलवान वैली पर दावा कर दिया है यह उसका इलाका है और इंडियन आर्मी उसके इलाके में चली गई है।

– ऐसे में डोकलाम के बाद इंडियन और चाइनीज आर्मी का इतना बड़ा फेसऑफ और टेंशन देख रहे हैं।

– इंडिया ने अब पूरे एलएसी के तनाव वाले इलाके में अपनी सैन्‍य उपस्थित बढ़ा दी है। लद्दाख उत्‍तराखंड, अरुणाचल प्रदेश और सिक्‍किम में।




*✍️3. ‘संयुक्त राष्ट्र (UN) सैन्य जेंडर एडवोकेट ऑफ द ईयर’ के अवार्ड के लिए पहली बार इंडियन आर्मी के किस महिला ऑफिसर को चुना गया है?*
 
a. मेजर सुमन गवनी
b. मेजर पुनीता अरोरा
c. मेजर पद्मवती बंदोपाध्याय
d. मेजर दिव्‍या

Answer: a. मेजर सुमन गवनी

– भारतीय सेना में ऑफिसर और महिला शांतिदूत सुमन गवनी पहली महिला भारतीय शांति रक्षक हैं, जिन्‍हें ये अवार्ड मिल रहा है।

– वह यूएन मिशन के तहत दक्षिण सुडान में तैनात थीं।

– हाल ही में उन्होंने अपना मिशन पूरा किया है।

– उनके साथ ब्राजील की सैन्य कमांडर कर्ला मोंटेइरो डे कास्त्रो अराउजो को भी यह सम्मान मिला है।

– यह दूसरा साल है जब ब्राजील के शांतिदूत को यह सम्मान मिला है।

– दोनों को 29 मई को सम्मानित किया जाएगा।

– यूएन महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने दोनों को पॉवरफुल रोल मॉडल्स बताया।

– गुटेरेस, संयुक्त राष्ट्र शांति रक्षक अंतरराष्ट्रीय दिवस (29 मई) को एक ऑनलाइन कार्यक्रम के जरिए सम्मानित करेंगे।

– संयुक्त राष्ट्र के सैनिकों को ब्लू हेलमेट कहा जाता है।

– वे आबादी को खतरों से बचाते हैं और सुरक्षित वातावरण देते हैं।




*✍️4. पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के अनुसार भारत किस देश में क्रूड आयल का रिजर्व स्‍टोर करने संभावना तलाश रहा है?*

a. रूस
b. सऊदी अरब
c. ऑस्‍ट्रेलिया
d. यूएसए

Answer: d. यूएसए

– क्रूड आयल के मूल्य क्रैश कर चुके है।
 लेकिन भारत इसका लाभ नहीं उठा सका था।

– अप्रैल 2020 में ब्रेंट कूड के प्राइस 24 डॉलर से भी नीचे पहुंच गए थे।

– एक बार तो WTI क्रूड का प्राइस नेगेटिव में भी पहुंच गया था

– अब मई 2020 में ऑयल रिकवरी कर रहा है।

– लेकिन अब यह रेट 30 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर जा रहा है

– अगर 35 डॉलर से कम रहा प्राइस तो 30 बिलियन डॉलर बच जाएंगे।

– माना जा रहा है कि कुछ वक्‍त तक अभी इसी के आस-पास रेट बना रहता है।

– अगर 50 डॉलर से नीचे रहता है, तेल तो भारत 22 बिलियन डॉलर बचा सकता है।
*👉भारत में ऑयल स्‍टोर करनी की दिक्‍कत*

– लेकिन इंडिया के पास दिक्‍कत है कि हमारे पास पैसा है, सरकार चाहती भी हैं कि तेल खरीद कर स्‍टोर कर लें।

– लेकिन ऑयल को स्‍टोर करने के लिए जो स्‍ट्रैटजिक पेट्रोलियम रिजर्व कैपेसिटी भर चुका है।

– इंडिया केवल 39 मिलियन बैरल (3 करोड़ 90 लाख बैरल) ही स्‍टोर कर सकता है।

– दुनिया के बाकी कंट्री से यह कम है। यूएस 730 मिलियन बैरल। चीन 550 मिलियन बैरल, जापान 528 मिलियन बैरल और साउथ कोरिया 214 मिलियन बैरल ऑयल स्‍टोर कर सकता है।

– ऐसे में इंडिया की स्‍टोरेज कैपेसिटी पर अभी तक किस भी सरकार ने ज्‍यादा ध्‍यान नहीं दिया।

– ऐसे में अभी जो गोल्‍डेन अपॉच्‍युनिटी (शानदार अवसर) है, सस्‍ते में क्रूड ऑयल खरीदकर स्‍टोर कर लेने का, तब हम रख भी नहीं सकते हैं।

– क्रूड आयल को सेफ तौर पर स्‍टोर करने की गाइडलाइन है। कहीं भी स्‍टोर नहीं किया जा सकता है।

– यह ऐसे समय के लिए स्‍टोर किया जाता है, ताकि नेचुरल डिजास्‍टर, वॉर आदि में काम आ सके।

– अभी ऑयल के दाम कम हैं, तो स्‍टोरेज फैसेलिटी कम हो गया। तो इंडिया अब यूएस की ओर देख रहा है।

-ऑस्‍ट्रेलिया ने हाल ही में यूएस से डील की है कि वह वहां पर ऑयल स्‍टोर करेगा। इसका चार्ज देगा।

– यही कोशिश अब इंडिया कर रहा है। अभी बातचीत के लेवल पर है।




*✍️5. भारतीय सेना के कमांडरों की तीन दिवसीय कॉन्फ्रेंस कब आयोजित है?*

a. 27-29 मई
b. 28-30 मई
c. 29-31 मई
d. इनमें से कोई नहीं

Answer: a. 27-29 मई

– लद्दाख में भारत और चीन के बीच लगातार बढ़ते तनाव के बीच दिल्ली इसे आयोजित किया गया है।

– हालांकि कॉन्फ्रेंस पहले से तय थी। कॉन्फ्रेंस इस बार दो हिस्सों में की जाएगी। पहला हिस्सा- कल से तीन दिन तक चलेगा।

– फिर जून के आखिरी हफ्ते में दूसरा भाग होगा।

– मतलब साल में दो बार होती है।

– लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर चीन के साथ बढ़ती तनातनी के मुद्दे पर भी इसमें चर्चा हो सकती है।




*✍️6. किस भारतवंशी वैज्ञानिक को अमेरिका में ‘इन्‍वेंटर आफ द ईयर’ का पुरस्‍कार मिला है?*

a. इंदुलता गोयल
b. हर्षित हरदोई
c. अनिल मिश्रा
d. राजीव जोशी

Answer: d. राजीव जोशी

– भारतवंशी आविष्कारक राजीव को ये अवार्ड इलेक्ट्रॉनिक उद्योग को आगे बढ़ाने और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में बेहतर बनाने में योगदान देने के लिए दिया गया है।

– उन्होंने कई अविष्कार किए हैं।

– उनके नाम 250 से ज्यादा पेटेंट दर्ज है।

– जोशी न्यूयॉर्क में आईबीएम थॉमसम वाटसन रिसर्च सेंटर में काम करते हैं।

– उन्हें वर्चुअल अवार्ड सेरेमनी के दौरान न्यूयॉर्क इंटेलेक्चुअल प्रोपर्टी एसोसिएशन ने इस प्रतिष्ठित वार्षिक पुरस्कार से सम्मानित किया।

– राजीव जोशी ने आईआईटी मुबंई से पढ़ाई की है।

– मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी/ MIT) से एमएस की डिग्री और कोलंबिया यूनिवर्सिटी से मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में पीएचडी की है।

– उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग में कई खोज की हैं।




*✍️7. रेसलर और नेटफ्लिक्स स्टार हाना किमूरा का 23 मई 2020 को निधन हो गया वह, किस देश की खिलाड़ी थीं?*

a. चीन
b. जापान
c. इटली
d. कनाडा

Answer: b. जापान

– वह मात्र 22 साल की थी।

– 2016 में जापान प्रो-रेसलिंग (JWP) जूनियर प्लेट में अपना पहला खिताब जीता और 2019 में वर्ल्‍ड वंडर रिंग स्‍टारडम (वी आर स्‍टारडम) में शामिल हुई।

– हाल ही में नेटफ्लिक्स के एक रियल्टी शो ‘टेरस हाउस: तोक्यो’ में काम किया था।

– वह अपने घर में मृत पाई गई।

– ऐसा माना जा रहा है उनकी मौत की वजह शायद ऑनलाइन बुलिंग हो सकती है।

– क्योंकि नेटफ्लिक्स के इस रियल्टी शो, में आने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोग उन्हें निशाना बना रहे थे।




*✍️8. अंतर्राष्ट्रीय गुमशुदा बाल दिवस कब मनाया जाता है?*

a. 26 मई
b. 27 मई
c. 25 मई
d. 24 मई

Answer: c. 25 मई

– इंटरनेशनल सेंटर फॉर मिसिंग एंड एक्सप्लॉइड चिल्ड्रन (ICMEC) और अमेरिका के नेशनल सेंटर फॉर मिसिंग एंड एक्सप्लॉइड चिल्ड्रेन (NCMEC) के संयुक्त उपक्रम के रूप में इसे शुरू किया गया था।




*✍️9. 27 मई को किस पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्‍यतिथि होती है?*

a. राजेंद्र प्रसाद
b. पंडित जवाहरलाल नेहरू
c. चंद्रशेखर
d. आईके गुजराल

Answer: b. पंडित जवाहरलाल नेहरू

– 27 मई, 1964 को देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का निधन हुआ था।

– उनका जन्‍म 14 November 1889 को प्रयागराज (इलाहाबाद) में हुआ था।

– वह 15 अगस्त 1947 – 27 मई 1964 तक देश के प्रधानमंत्री रहे।


*👉पुस्तकें*📚

– पिता के पत्र : पुत्री के नाम – 1929

– विश्व इतिहास की झलक (ग्लिंप्सेज ऑफ़ वर्ल्ड हिस्ट्री) – (दो खंडों में) 1933

– मेरी कहानी (ऐन ऑटो बायोग्राफी) – 1936

– भारत की खोज/हिन्दुस्तान की कहानी (दि डिस्कवरी ऑफ इंडिया) – 1945

– राजनीति से दूर

– इतिहास के महापुरुष

– राष्ट्रपिता




*✍️10. टेनिस खिलाड़ी जैनी हैम्पटन ने 24 मई को सन्‍यास लेने की घोषणा की, वह किस देश से हैं?*

a. यूएसए
b. जापान
c. स्‍पेन
d. भारत

Answer: a. यूएसए

– वह दुनिया की 24वीं रैंक की खिलाड़ी हैं

उम्र 30 वर्ष है।

– जैमी ने पांच अंतर्राष्ट्रीय टेनिस फेडरेशन खिताब अपने नाम किए हैं।

– पांच साल से वह चोटों से जूझ रही हैं।

– अपना आखिरी मैच जुलाई 2013 में खेला था और तब से वह लगातार चोटों से जूझ रही थीं।


🌻 *Post अच्छी लगी हो तो शेयर कीजिए।*
*▰▱ ☆★ ▱▰ ☆★ ▰▱ ☆★ ▱▰*


*🔸प्रश्न 1. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अम्बानी के बेटे ____ को जियो पर एडिशनल डायरेक्टर नियुक्त किया गया है?*
आकाश अम्बानी
सुनील अम्बानी
अनंत अम्बानी
अजय अम्बानी

🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: अनंत अम्बानी – रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अम्बानी के बेटे 25 वर्षीय अनंत अम्बानी को जियो पर एडिशनल डायरेक्टर नियुक्त किया गया है. उन्हें लॉकडाउन के घोषणा होने से ठीक 1 हफ्ते पहले जियो का एडिशनल डायरेक्टर नियुक्त किया गया है.

*🔸प्रश्न 2. भारतीय सेना की अधिकारी ____ को यूएन सैन्य जेंडर ऐडवोकेट ऑफ द ईयर के अवॉर्ड से सम्मानित करने की घोषणा की गयी है?*
सुमन गावनी
सुमन वर्मा
सुमन त्यागी
मनीषा कोराला

🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: सुमन गावनी – संयुक्त राष्ट्र मिशन के तहत दक्षिण सूडान में तैनात रही भारतीय सेना की अधिकारी सुमन गावनी को हाल ही में यूएन सैन्य जेंडर ऐडवोकेट ऑफ द ईयर के अवॉर्ड से सम्मानित करने की घोषणा की गयी है वे इस सम्मान से सम्मानित होने वाली पहली भारतीय है.

*🔸प्रश्न 3. मारुति सुजुकी इंडिया भारत के किस राज्य में स्थित संयंत्र को 2 महीने के लॉकडाउन के बाद दोबारा शुरु कर दिया है?*
केरल
गुजरात
पंजाब
महाराष्ट्र

🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: गुजरात – मारुति सुजुकी इंडिया भारत के गुजरात राज्य में स्थित संयंत्र को 2 महीने के लॉकडाउन के बाद दोबारा शुरु कर दिया है. कंपनी ने कहा है की सुजुकी मोटर गुजरात में सख्ती से सभी सरकारी नियमों और दिशानिर्देशों किया जायेगा.

*🔸प्रश्न 4. पहले मानवयुक्त अंतरिक्ष गगनयान मिशन के लिए चुने गए कितने अंतरिक्ष यात्रियों ने रूस में दोबारा से प्रशिक्षण लेना शुरू कर दिया है?*
दो यात्रियों
तीन यात्रियों
चार यात्रियों
सात यात्रियों

🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: चार यात्रियों – पहले मानवयुक्त अंतरिक्ष गगनयान मिशन के लिए चुने गए 4 अंतरिक्ष यात्रियों ने रूस में दोबारा से प्रशिक्षण लेना शुरू कर दिया है. यह प्रशिक्षण कोरोना वायरस की वजह से बंद कर दिया गया था.

*🔸प्रश्न 5. किस हाईकोर्ट ने विशाखापट्टनम के एलजी पॉलिमर संयंत्र में गैस लीक की घटना के बाद एलजी पॉलीमर्स की इमारत को पूरी तरह से सीज करने का आदेश दिया है?*
केरल हाईकोर्ट
आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट
गुजरात हाईकोर्ट
महाराष्ट्र हाईकोर्ट

🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट – आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट ने हाल ही में विशाखापट्टनम के एलजी पॉलिमर संयंत्र में गैस लीक की घटना के बाद एलजी पॉलीमर्स की इमारत को पूरी तरह से सीज करने का आदेश दिया है. इस एलजी पॉलिमर संयंत्र में राज्य सरकार द्वारा नियुक्त समितियों के अलावा किसी को प्रवेश की अनुमति नहीं है.


*🔸प्रश्न 6. विश्व स्वास्थ्य संगठन कोरोना मरीजों पर किस बीमारी की दवा हाइड्रॉक्सी क्लोरोक्विन का परीक्षण करने पर रोक लगा दी है?*
टीबी
खांसी
डेंगू
मलेरिया

🔹सही उत्तर देखे👇

उत्तर: मलेरिया – अमेरिका के विश्व स्वास्थ्य संगठन ने हाल ही में कोरोना मरीजों पर मलेरिया की दवा हाइड्रॉक्सी क्लोरोक्विन का परीक्षण करने पर रोक लगा दी है. डब्ल्यूएचओ ने दवाओं के ट्रायल में शामिल लोगों के डाटा का परीक्षण करने वाले बोर्ड की समीक्षा के बाद एचसीक्यू का परीक्षण अस्थाई रूप से बंद करने का फैसला लिया.

*🔸प्रश्न 7. देश के किसानों और छोटे कारोबारियों की सुविधा के लिए किस बैंक ने मास्टरकार्ड के साथ साझेदारी की है?*
पेटीएम पेमेंट बैंक
एयरटेल पेमेंट्स बैंक लिमिटेड
यस बैंक
केनरा बैंक

🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: एयरटेल पेमेंट्स बैंक लिमिटेड – देश के किसानों और छोटे कारोबारियों की सुविधा के लिए एयरटेल पेमेंट्स बैंक लिमिटेड ने मास्टरकार्ड के साथ साझेदारी की है. जिसके तहत दोनों कंपनियां किसानों और एसएमई के लिए कस्टमाइज्ड उत्पाद पेश करेंगी.


*🔸प्रश्न 8. संयुक्त राष्ट्र ने हाल ही में युवाओं के लिए टॉप 10 वैश्विक पहलों में भारत के किस राज्य की खुडोल पहल की सराहना की है?*
पंजाब
महाराष्ट्र
गुजरात
मणिपुर

🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: मणिपुर – संयुक्त राष्ट्र ने हाल ही में युवाओं के लिए टॉप 10 वैश्विक पहलों में भारत के मणिपुर राज्य की खुडोल पहल की सराहना की है. खुडोल की शुरुआत इम्फाल आधारित NGO ने की थी. जो की एक जनता से प्राप्त धन पर आधारित एक पहल है.

*🔸प्रश्न 9. भारत का कौन सा राज्य हाल ही में खेल क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए खेलों को उद्योग का दर्जा देने वाला देश का पहला राज्य बन गया है?*
मणिपुर
महाराष्ट्र
अरुणाचल प्रदेश
मिजोरम

🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: मिजोरम – भारत का मिजोरम राज्य हाल ही में खेल क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए खेलों को उद्योग का दर्जा देने वाला देश का पहला राज्य बन गया है. हाल ही में राज्य के खेल और युवा मामले के विभाग के प्रस्ताव ‘खेल को उद्योग का दर्जा देने’ को मंजूरी दे दी गयी है.

*🔸प्रश्न 10. कोरोना वायरस के कारण लागू आपातकाल को किस देश ने टोक्यो और चार अन्य हिस्सों से समाप्त कर दिया है?*
इराक
ईरान
जापान
इण्डोनेशिया

🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: जापान – जापान ने हाल ही में कोरोना वायरस के कारण लागू आपातकाल को टोक्यो और चार अन्य हिस्सों से समाप्त कर दिया है. ये 4 अन्य जगह पड़ोसी प्रांतों कानगावा, चिबा और सैतामा तथा देश के उत्तरी भाग मे स्थित होकाईदो है. जापान में अभी तक लगभग 16,600 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं.

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖


*🌄 समाचार सुप्रभात🗞*

*27 मई 2020, बुधवार*
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

*🛎Top Headlines*

*◼️COVID-19 recovery rate rises to 41.61 % in country ; fatality rate goes down to 2.87 %*

*◼️Phase two of Vande Bharat Mission to be expanded to bring back one lakh stranded Indians from 60 countries*

*◼️Prakash Javadekar hits out at Congress for playing politics during fight against COVID-19*

*◼️Aarogya Setu becomes open source*

*◼️Health Secy reviews COVID-19 situation in five states where cases are on surge*

*🇮🇳NATIONAL*

*◼️Validity period of hotel approval & classification extended till June 30*

*◼️Heat wave conditions continue in North west and Central India*

*◼️More than 44 lakh passengers reached home states by 3274 Shramik Special trains*

*◼️Sri Lanka assures fullest commitment for stronger & deeper cooperation with India*

*◼️Expert says:People suffering from hypertension, cancer should take extra precautions to avoid COVID-19 infection*

*🌍INTERNATIONAL*

*◼️Sri Lanka : 96 people tested positive for COVID-19: total number of cases rise to 1,278*

*◼️90 more person tested positive for COVID-19 in Nepal*

*◼️UAE reports 779 new COVID-19 cases, total rises to 31,086*

*◼For getting latest and Educational Update join "Haryana Educational Update" Facebook page*

*◼️Myanmar to seek 700 million dollar IMF loan for COVID-19 spending*

*◼️More relaxations likely to come in force from May 31 in Saudi*

*🇭🇰 STATE*

*◼️West Bengal: Cyclonic storm ‘Amphan' affects 6 cr people in 16 districts*

*◼️Chhattisgarh govt classifies 13 development blocks in state as Red zone, 39 as orange*

*◼️Rajasthan reels under scorching heat & severe heatwave conditions*

*◼️Incessant rain & cyclonic storm wreak havoc in parts of Meghalaya*

*◼️J&K: Dharmarth Trust cancels annual "Kheer Bhawani Mela"*
_____________________________________

ज्ञान दर्पण
_____________________________________


*💢मुख्य समाचार*

*◼️देश में कोरोना वायरस मरीजों के स्‍वस्‍थ होने की दर बढकर साढे 41% से अधिक हुई। मृत्‍यु दर घटकर 2.87% पर पहुंची*

*◼️वंदे भारत मिशन के विस्‍तारित दूसरे चरण में साठ देशों से एक लाख फंसे हुए भारतीयों को वापस लाया जाएगा*

*◼️केन्‍द्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्‍ठ नेता प्रकाश जावडेकर ने कोविड-19 से मुकाबले के समय राजनीति करने के लिए कांग्रेस की कडी आलोचना की*

*◼️आरोग्‍य सेतू ऐप ओपन सोर्स पर। सरकार ने कहा- पारदर्शिता, निजता और सुरक्षा, ऐप की प्रमुख विशेषताएं*

*◼सभी तरह की लेटेस्ट विविध एवं शैक्षणिक खबरों के लिए "हरियाणा एजुकेशनल अपडेट" फेसबुक पेज ज्वाइन करें*

*◼️स्‍वास्‍थ्‍य सचिव ने मरीजों की संख्‍या में बढोतरी वाले पांच राज्‍यों के हालात की समीक्षा की*

*🇮🇳 राष्ट्रीय*

*◼️प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी 31 मई को आकाशवाणी से मन की बात कार्यक्रम में अपने विचार साझा करेंगे*

*◼️नागर विमानन मंत्रालय ने चार्टर्ड और निजी विमानों को उड़ान की अनुमति दी*

*◼️चारधाम संपर्क परियोजना के तहत चम्‍बा में बनाई गई 440 मीटर लम्‍बी सुरंग का उद्घाटन*

*◼️देश के उत्तर-पश्चिम और मध्य भागों में लू का प्रकोप जारी*

*🌍 अंतरराष्ट्रीय*

*◼️सउदी अरब में बृहस्‍पतिवार से कर्फ्यू में ढील और एहतियाती उपायों के बीच कुछ गतिविधियां बहाल होने की संभावना*

*◼️भारत और ऑस्‍ट्रेलिया ने रणनीतिक साझेदारी के तहत आपसी सुरक्षा सहयोग को आगे बढ़ाने पर सहमति व्‍यक्‍त की*

*◼️नेपाल में कोविड-19 संक्रमण के 90 नए मामलें*

*◼️श्रीलंका ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर निरंतर सहयोग के लिए भारत की सराहना की*

*◼️बांग्‍लादेश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्‍या बढ़कर 14657 हुई*

*🇭🇰राज्य समाचार*

*◼️दिल्ली में मेट्रो रेल सेवा फिर से शुरू करने की अभी तक कोई पुष्टि नहीं*

*◼️असम में नौ स्थानों पर राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की टीम बाढ़ राहत और बचाव कार्य में लगी*

*◼️लद्दाख के उपराज्यपाल और केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कोविड-19 की स्थिति और विकास गतिविधि फिर शुरू करने सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की*

*◼️पश्चिम बंगाल में घरेलू उड़ान सेवाएं बृहस्पतिवार से फिर शुरू*

*◼️अरुणाचल प्रदेश में डीडी अरुणप्रभा चैनल पर रोजाना कक्षा छह से आठ के लिए ऑनलाइन कक्षाएं*