सौजन्य- डीबी लाइव (आज का इतिहास)

                     सौजन्य- डीबी लाइव (आज की प्रमुख ख़बरें)


       
           *👨‍🎓 ज्ञान 🌟 दर्पण ✅*


*26 मई के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव👉*

🔅 गुरू श्री अर्जुनदेव बलिदान दिवस / ज्योति ज्योत (प्राचीनमतानुसार ) ।
🔅 श्री धर्मनाथ जी मौक्ष (जैन ) ।
🔅 क्रान्तिकारी श्री छगनराज चौपासनी वाला जयन्ती  ।
🔅 श्री विलासराव दगड़ोजीराव देशमुख जयन्ती।
🔅 पहलवान श्री सुशील कुमार जन्म दिवस ।
🔅 National Sorry Day (Australia)



*📆 Current Affairs In Hindi – 26 May 2020 Questions And Answers 🔰*
_भारत और विदेश से सम्बंधित ’26 मई 2020 कर्रेंट अफेयर्स के सवाल और जवाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ’ 26 May 2020 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न और सुझाव है तो कृपया रिप्लाई या कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं._


Ⓩⓔⓡⓞ to 🅷🅴🆁🅾 🇨 🇺 🇷 🇷 🇪 🇳 🇹     🇦 🇫 🇫 🇦 🇮 🇷 🇸 

....................................................................
  ▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬▬
     💠⚜═👬📚 ज्ञान दर्पण  ग्रुप📚═⚜💠     ▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬▬
....................................................................
*📓26TH MAY 2020 CURRENT AFFAIRS📓* 

 👉आज का ZeRo to HeRo Current Affairs (यानी कि डिटेल्स में करंट अफेयर्स)💯💯
      

 
*✍️1. मशहूर खिलाड़ी बलबीर सिंह सीनियर का 25 मई 2020 को निधन हो गया, वह किस खेल से जुड़े थे?*

a. क्रिकेट
b. चेस
c. फुटबॉल
d. हॉकी

Answer: d. हॉकी
 
– भारतीय हॉकी के स्वर्णिम युग की पहचान रहे बलबीर सिंह का 95 साल की उम्र में चंडीगढ़ में निधन हो गया।

– देश को ओलिंपिक खेलों में 3 बार स्वर्ण पदक (1948, 1952 और 1956) दिलाने में उनकी बड़ी भूमिका थी।


*◼️इंटरनेशनल कॅरियर की शुरुआत?*

– बलबीर सिंह सीनियर ने इंटरनैशनल करियर की शुरुआत 1947 में भारत के श्रीलंका दौरे से किया था।

*◼️देश को पहला ओलिंपिक गोल्‍ड दिलाया*
– 1948 ओलिंपिक में उन्‍होंने दमदार खेल दिखाया और दो गोल किए।

– उनकी वजह से जब भारतीय टीम ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया, तो यह आजाद भारत का पहला ओलिंपिक गोल्ड मेडल था।


*◼️1952 में ओलिंपिक गोल्‍ड*

– वर्ष 1952 के हेलसिंकी ओलिंपिक में भारत ने कुल 13 गोल किए, जिनमें से 9 अकेले बलबीर सिंह सीनियर की स्टिक से निकले।

– उन्‍होंने फाइनल में नीदरलैंड्स के खिलाफ 5 गोल किए।

– जो अभी तक ओलिंपिक फील्ड हॉकी फाइनल में एक रेकॉर्ड है।

– 1956 के मेलबर्न ओलिंपिक में भारत का कप्तान बने। तब भी इंडिया ने गोल्‍ड जीता।
 

*◼️अवार्ड*

– 1957 में बलबीर सिंह को पद्मश्री से सम्मानित किया गया।

– 2019 में पंजाब सरकार ने उन्हें महाराजा रणजीत सिंह अवॉर्ड से सम्मानित किया।


*◼️पुस्‍तक*

– 1997 में उनकी आत्मकथा प्रकाशित हुई। इसका नाम ‘द गोल्डन हैटट्रिक’ था।

– 2008 में उनकी दूसरी किताब ‘The Golden Yardstick: In Quest of Hockey Excellence’ प्रकाशित हुई।




*✍️2. ‘चांद की कृत्रिम मिट्टी’ बनाने का पेटेंट किस भारतीय संगठन ने हासिल कर लिया है?*

a. डीआरडीओ
b. इसरो
c. एचएएल
d. इनमें से कोई नहीं

Answer: b. इसरो

– इसरो के लिए यह बड़ी उपलब्धि है।

– दरअसल, पृथ्वी की सतह और चंद्रमा की सतह में बहुत ही ज्यादा अंतर है, इस वजह से रोवर और लैंडर के परीक्षण के लिए आर्टिफीशियल स्‍वॉयल की जरूरत पड़ती है।


*◼️इसरो ने खुद ही क्यों तैयार की ऐसी मिट्टी*

– आम तौर पर इस तरह की मिट्टी का आयात अमेरिका ने करना पड़ता था और यह मिट्टी बहुत महंगी पड़ती है।

– पिछले साल अमेरिकी ने चांद की तरह दिखने वाली मिट्टी देने के लिए भारत से एक हजार रुपये प्रति किलो की मांग की थी।

– इस रिसर्च में 60 से 70 टन मिट्टी की जरूरत थी।

– मतलब कि अमेरिका इस मिट्टी के बदले भारत से करोड़ों रुपये कमाना चाहता था।


*◼️कैसे बनी मिट्टी*

– भूवैज्ञानिकों ने पाया कि तमिलनाडु में सेलम के पास के दो गांव सीतमपोंडी और कुन्नामलाई में एरोथोसाइट (anorthosite) की चट्टानें हैं, जिनसे चंद्रमा की मिट्टी की तरह मिट्टी बनाई जा सकती है।

– इस पेटेंट की एप्‍लीकेशन इसरो ने करीब पांच साल पहले डाली थी। लेकिन अब फाइनली यह पेटेंट मिल गया है।

– यह पेटेंट भारत के अपने अंतरिक्ष अभियानों में आत्मनिर्भर प्रयासों का एक उदाहरण है।




*✍️3. कोविड-19 इंफेक्‍शन के मामले में भारत, दुनिया में किस स्‍थान पर पहुंच गया है?*

a. 9वें
b. 10वें
c. 20वें
d. 12वें

Answer: b. 10वें

– जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी, यूएसए के आँकड़ों के अनुसार भारत अब 10वें स्‍थान पर है।

– संभव है, भारत आने वाले दिनों में और ऊपर आए।

– 23 मई तक ईरान दसवें नंबर पर था। लेकिन इंडिया में कोरोना के मामले बढ़े हैं और इसकी वजह से ईरान 11वे नंबर पर चला गया। हालां कि मौत के मामले में ईरान अब भी भारत से आगे है।

– दुनियाभर के कोरोना का आंकड़ा इकट्ठा करने वाली वेबसाइट वल्‍डोमीटर्स के अनुसार इंडिया में आज (26 मई) तक एक लाख 45 हजार मरीज हो चुके हैं।

– जबकि मरने वालों की संख्‍या 41सौ से ज्‍यादा है।

– संक्रमण के मामले हर 13 दिनों में दोगुने हो रहे हैं।

– बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार विशेषज्ञों ने कहा है कि भारत में जुलाई की शुरुआत तक 6 लाख 30 हजार से 21 लाख तक संक्रमित हो सकते हैं।

– कोरोना इंफेक्‍शन के मामले में अमेरिका नंबर वन पर है।

– इसके बाद ब्राज़ील, रूस, ब्रिटेन, स्पेन, इटली, फ्रांस, जर्मनी और तुर्की के नाम हैं।


*◼️भारत में बढ़ेंगे केस?*

– एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया कह चुके हैं कि अभी तो केस बढ़ रहे हैं. पीक तो आएगा।

– कोरोना के सबसे ज्‍यादा मामले महाराष्‍ट्र में है। इसके बाद गुजरात है।


*◼️हिमाचल प्रदेश ने दो जिलों में लॉकडाउन 30 जून तक बढ़ा दिया है।*

– ये दो जिले हैं हमीरपुर और सोलन।




*✍️4. कोविड-19 के इलाज में हाइड्रॉक्सिक्लोरोक्वीन (HCQ) के ट्रायल पर किस अंतराष्‍ट्रीय संगठन ने रोक लगा दी है?*

a. WTO
b. WHO
c. ILO
d. इनमें से कोई नहीं

Answer: b. WHO

– कुछ वक्त पहले तक मलेरिया के इलाज में इस्तेमाल की जाने वाली दवा हाइड्रॉक्सिक्लोरोक्वीन (HCQ) को कोरोना वायरस के इलाज में भी असरदार माना जा रहा था।

– हालांकि, अब विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने COVID-19 के इलाज के तौर पर HCQ के ट्रायल पर फिलहाल रोक लगा दी है।

– दरअसल, कुछ दिन पहले ही दुनियाभर के रिसर्च प्रकाशित करने वाली मशहूर पत्रिका द लैंसेट ने कहा था कि क्लोरोक्वाइन और HCQ से फायदा मिलने का कोई सबूत नहीं मिला है।

– द लैंसेट ने दावा किया था कि क्लोरोक्वाइन और HCQ के इस्तेमाल से कोविड-19 मरीजों की मृत्युदर बढ़ जाती है।




*✍️5. कोविड-19 की वजह से एक महीने से जारी नेशनल इंमर्जेंसी को पूरी तरह से किस देश ने खत्‍म किया?*

a. यूएसए
b. फ्रांस
c. ब्राजील
d. जापान

Answer: d. जापान

– जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने 25 मई को यह ऐलान किया।

– 25 मई तक जापान में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 16,550 दर्ज की गई।

– जापान में अब तक 820 लोग कोविड-19 से मरे हैं।

– दरअसल, कोरोना वायरस की वजह से 7 अप्रैल को देश के कुछ हिस्सों में लॉकडाउन की घोषणा की थी, जिसे बाद में इमरजेंसी कहकर पूरे देश में लागू कर दिया गया था।

– हालांकि शुरुआती दिनों में जापान की इन कोशिशों की आलोचना हो रही थी।

– संक्रामक रोग विशेषज्ञों से सलाह के बाद शुरुआती दिनों में ही कुछ इलाकों से इमरजेंसी हटाई गई थी।

– 14 मई को अन्य 39 प्रांतों से इमरजेंसी हटाई गई थी।

– 21 मई को ओसाका, क्योटो और ह्योगो से हटाई थी।

– अब नेशनल इमर्जेंसी को पूरी से हटा लिया गया है।

– हालांकि, राजधानी टोक्यो में अब भी लॉकडाउन रहेगा।

– दरअसल, यहां पर कोविड-19 के इंफेक्‍शन का मामला कम हो गया है।

– जापान ने कहा है कि भारत समेत 111 देशों के लिए पहले लागू ट्रैवल बैन नहीं हटाएगा।


*◼️जापान*
Currency: Japanese yen

सम्राट (Emperor) : नारुहितो (1 मई 2019 को सम्राट बने)

PM : शिंजो आबे




*✍️6. फिक्की लेडीज ऑर्गनाइजेशन (FLO) का राष्ट्रीय अध्यक्ष किसे नियुक्‍त किया गया है?*

a. काकुली घोष
b. संगीता रेडडी
c. हरजिंदर कौर
d. जाह्नबी फूकन

Answer: d. जाह्नबी फूकन (Jahnabi Phookan)

– FICCI : Federation of Indian Chambers of Commerce & Industry.

– इसी का हिस्‍सा फिक्‍की लेडीज ऑर्गेनाइजेशन है।

– जाह्नबी फुकेन इसकी 37वीं राष्ट्रीय अध्यक्ष बनी हैं।

– वह जंगल ट्रेवल्‍स इंडिया और असम बंगाल नेविगेशन कंपनी की को फाउंडर है।


*◼️फिक्‍की प्रेसिडेंट :* संगीता रेड्डी
  
  *◼️ स्‍थापना * : 1927

– यह देश का सबसे पुराना और सबसे बड़ा बिजनेस ऑर्गेनाइजेशन है।




*✍️ 7. विश्वथायराइड दिवस कब मनाया जाता है?*

a. 24 मई
b. 23 मई
c. 25 मई
d. 26 मई

Answer: c. 25 मई

– थायराइड एक तरह की ग्रंथि (Gland) होती है जो गले में बिल्कुल सामने की ओर होती है।
– यह ग्रंथि (Gland) आपके शरीर के मेटाबॉल्जिम को नियंत्रण करती है।

इसके अलावा यह आपके हृदय, मांसपेशियों, हड्डियों व कोलेस्ट्रोल को भी प्रभावित करती है।

– जब यह ग्‍लैंड हर्मोन रिलीज करना बंद कर देता है या कम कर देता है, तो इसे थॉयरॉयड प्राब्लम कहते हैं।

– पुरुषों की तुलना में महिलाएं इस बीमारी की ज्‍यादा शिकार हैं।


*इसे साइलेंट किलर के नाम से भी जाना जाता है।*

*◼️थायराइड के कारण*
– आयोडीन की कमी
– जनेटिक
– विकिरण थैरेपी
– तनाव
– अत्यधिक दवाओं का सेवन
– मोनोपॉज
– प्रेग्नेंसी




*✍️8. विश्‍व कछुआ दिवस कब मनाया जाता है?*

a. 25 मई
b. 26 मई
c. 24 मई
d. 23 मई

Answer: d. 23 मई

– इस दिन को वार्षिक रूप से लोगों को कछुओं का संरक्षण करने और लुप्त होने के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है।

– कछुओं की प्रजाति विश्व की सबसे पुरानी जीवित प्रजातियों (लगभग 200 मिलियन वर्ष) में से एक मानी जाती है।

– ये प्राचीन प्रजातियां स्तनधारियों, चिड़ियों, सांपों और छिपकलियों से भी पहले धरती पर अस्तित्व में आ चुके थे.

– जीववैज्ञानिकों के मुताबिक, कछुए इतने लंबे समय तक सिर्फ इसलिए खुद को बचा सके क्योंकि उनका कवच उन्हें सुरक्षा प्रदान करता है.

– कछुओं के रेटिना में असामान्य रूप से बड़ी संख्या में कोशिकाओं के होने से ये आसानी से रात के अंधेरे में देख लेते हैं।

– यह रंगों को देख सकते हैं और पराबैंगनी किरणों से लेकर लाल रंग तक को देख सकते हैं।

– अमेरिकी कछुआ बचाव (एटीआर) ने विश्व कछुआ दिवस मनाने की शुरुआत 1990 में की थी और तब से यह हर साल मनाया जाता है.




*✍️9. किस राज्‍य ने खेल को उद्योग का दर्जा मई 2020 को दिया?*

a. सिक्क्मि
b. मिजोरम
c. असम
d. हरियाणा

Answer: b. मिजोरम

– इस उद्देश्‍य खासतौर पर रोजगार को बढ़ाना है।

– वैसे तो देश में खेल उद्योग बन चुका है, लेकिन मिजोरम ने इसे औपचारिक तौर पर इंडस्‍ट्री का दर्जा दिया है।

– मिजोरम मंत्रिमंडल ने राज्य में खेल क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए 22 मई को यह फैसला किया।

– राज्य के खेल मंत्री रॉबर्ट रोमाविया रॉयटे ने कहा कि इससे राज्य में खेल और इससे जुड़े क्षेत्रों में विकास की शुरूआत होगी।

– दरअसल, हाल के वर्षों में फुटबॉल, हॉकी और भारोत्तोलन में भी राज्य ने अच्छा प्रदर्शन किया है।

– मुख्यमंत्री ज़ोरमथांगा ने कहा “हम रोज़गार सृजन और बढ़ते मूल्य के लिए खेल में अधिक निवेश करना चाहते हैं। उद्योग की स्थिति से हमें खिलाड़ियों और इस क्षेत्र से जुड़े अन्य लोगों की आवश्यकताओं को पूरा करने में मदद करनी चाहिए।




*✍️10. लॉकडाउन में साइकिल से बीमार पिता को गुरुग्राम से बिहार के दरभंगा (करीब 12सौ किलोमीटर) ले जाने वाली 15 वर्षीय बेटी का नाम बताएं, जिसने साइक्लिंग फेडरेशन के प्रस्‍ताव को ठुकराकर पढ़ाई को प्राथमिकता दी?*

a. रश्‍मी पासवान
b.अनामिका दास
c. ज्‍योति कुमारी
d. मीना कुमारी

Answer: c. ज्‍योति कुमारी 

– शुरू में बीबीसी सहित कुछ मीडिया में यह खबर आई तो इसका वीडियो वायरल हो गया।
– शायद आपने भी उसकी कहानी सुनी होगी।

– अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्‍ड ट्रंप की बेटी और उनकी सलाहकार इवांका ट्रंप ने उसके हौसले को सराहते हुए ट्वीट किया।

– इसके बाद भारत के कई केंद्रीय मंत्र‍ियों ने खेल मंत्री किरन रिजूजू से साइकिलिंग के लिए ज्‍योति को आगे बढ़ाने को ट्वीट किया।

– तब स्‍पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने औपचारिक रूप से ज्‍योति कुमार को साइकिलिंग गेम्‍स के लिए ट्रायल का ऑफर दिया।

– दी हिन्‍दू की रिपोर्ट के अनुसार ज्‍योति ने पढाई पर ध्‍यान देने के लिए साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (CFI) के एक प्रस्‍ताव को ठुकरा दिया, जिसमें उसे एक साइकिलिस्‍ट के तौर पर ट्रेनिंग देने की बात थी।

– ज्‍योति ने कहा, ‘मैं पहले अपनी पढ़ाई पूरी करना चाहता हूँ। मैं इतनी लंबी यात्रा के बाद भी शारीरिक रूप से कमजोर महसूस करता हूं’। पहले मुझे पारिवारिक कारण से स्‍कूली शिक्षा जारी नहीं रख सकी थी, लेकिन अब पहले अपना मैट्रिक पूरा करना चाहती हूं।

– ज्‍योति कुमारी के पिता मोहन पासवान हैं।

– वह गुरुग्राम में ई-रिक्‍शा चलाते थे।

– एक्‍सिडेंट हुआ तो 15 साल की बेटी ज्‍योति कुमारी पिता की देखभाल के लिए गुरुग्राम आ गई थी।

– इसी दौरान कोविड-19 की वजह से लॉकडाउन का ऐलान हो गया।

– कुछ दिन मांग कर चलाया, लेकिन उसके बाद तो खाने के भी लाले पड़ गए. मकान मालिक भी धमकी देता था. ट्रेन भी बंद थी, तो मोहन पासवान और उनकी बेटी को लगा अब यहीं भूखों मर जाएंगे।

– एक हजार रुपए कोरोना राहत के मिले थे।

– उस रकम के अलावा सामान बेचकर, उधार लेकर बेटी ने पुरानी साइकिल ख़रीदी और पिता को लादकर 1200 किमी दूर गाँव ले गई। दो दिन दोनों भूखे रहे।

– गांव आने के लिए ज्योति लगातार कई घंटे तक साइकिल चलाती रहती थी। वह रात में भी साइकिल चलाती रहती थी। बीच-बीच में हमें ट्रक और टैक्टर वाले थोड़ा सहारा दे देते थे।

– इस खबर को जैसे ही वायरल हुआ और इवांका ट्रंप ने ट्वीट किया। तो देश के केंद्रीय मंत्रियों ने इसे राष्‍ट्रीय साहस के तौर पर दिखाया।

– लेकिन एक नागरिक के तौर पर मुझे लगता है कि ज्योति पासवान की कहानी व्यक्तिगत साहस की है और राष्ट्रीय शर्म की दास्तान है।

– कोई राष्ट्र इस पर गर्व कैसे कर सकता है?

– यह सिर्फ एक ज्‍योति की व्‍यक्तिगत साहस की कहानी है, चूकि यह खबर वायरल हो गई, इसलिए सभी तक पहुंच गई।

– लेकिन बिना तैयारी के सरकार द्वारा हुए लॉकडाउन में करोड़ों मजदूरों को पैदल ही अपने घरों जाना पड़ा।

– ट्रेन की सुविधा शुरू में नहीं हुई और बाद में हुई तो इतनी कम कि अब तक 35 लाख ही मजदूर ट्रेन से आ सके हैं।

– यह तो राष्‍ट्रीय शर्म की बात है कि एक बेटी को, जो सिर्फ 15 साल की है, उसे पिता को साइकिल पर बैठाकर 12 सौ किलोमीटर की यात्रा करनी पड़ी।


🌻 *Post अच्छी लगी हो तो शेयर कीजिए।*
*▰▱ ☆★ ▱▰ ☆★ ▰▱ ☆★ ▱▰*



*🔸प्रश्न 1. हॉकी के महान खिलाड़ियों में से एक बलबीर सिंह का हाल ही में कितने वर्ष की उम्र में मोहाली में निधन हो गया है?*
58 वर्ष
68 वर्ष
82 वर्ष
96 वर्ष

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: 96 वर्ष – हॉकी के महान खिलाड़ियों में से एक बलबीर सिंह का हाल ही में 96 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है वे उनके निधन पर हॉकी इंडिया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने दुख जताया है. उन्होंने तीन बार 1948, 1952 और 1956 में ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीता था.

*🔸प्रश्न 2. इंडियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन ने पूर्व फर्स्ट क्लास 36 खिलाड़ियों की मदद के लिए कितने लाख रूपये दिए है?*
11 लाख रुपए
21 लाख रुपए
31 लाख रुपए
42 लाख रुपए

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: 31 लाख रुपए – इंडियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन ने पूर्व फर्स्ट क्लास 36 खिलाड़ियों की मदद के लिए 31 लाख रूपये दिए है. इसमें 17 महिला खिलाड़ी शामिल है. साथ ही आईसीए अध्यक्ष अशोक मल्होत्रा ने कहा है की 20 खिलाड़ियों को 1-1 लाख, 8 को 80-80 हजार रुपए की मदद दी गयी है.

*🔸प्रश्न 3. केंद्र सरकार ने ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन के रजिस्ट्रेशन डाक्यूमेंट्स की वैलिडिटी (वैधता) कब तक बढ़ा दी है?*
15 जून
31 जून
15 जुलाई
31 जुलाई

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: 31 जुलाई – केंद्र सरकार ने हाल ही में मोटर व्हीकल संबंधित डॉक्युमेंट्स की डेडलाइन को बढ़ाकर 31 जुलाई कर दिया है. मंत्रालय ने कहा है की जिन जिन वाहनों के कागजातों का नवीनीकरण इस वर्ष फरवरी से लंबित हुआ है उनकी वैधता 31 जुलाई तक कर दी गयी है.

*🔸प्रश्न 4. हाल ही में किसने क्रिकेट को फिर से शुरू करने के लिए व्यापक दिशानिर्देश जारी किये है?*
पीसीबी
बीसीसीआई
आईसीसी
आईओसी

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: आईसीसी – अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने क्रिकेट को अंतरराष्ट्रीय, घरेलू और सामुदायिक स्तर पर फिर से शुरू करने के लिए व्यापक दिशानिर्देश जारी किये है. इस दिशानिर्देश में साफ-साफ बताया गया है की क्रिकेट के लिए क्या करें और क्या न करें” लिखे है.

*🔸प्रश्न 5. इनमे से कौन सा बैंक हाल ही में वीडियो के जरिए केवाईसी स्वीकार करने वाला भारत का पहला बैंक बन गया है?*
यस बैंक
बंधन बैंक
कोटक महिंद्रा बैंक
आईसीआईसीआई बैंक

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: कोटक महिंद्रा बैंक – कोटक महिंद्रा बैंक हाल ही में वीडियो के जरिए केवाईसी स्वीकार करने वाला भारत का पहला बैंक बन गया है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में केवाईसी के लिए कोटक 811 सेविंग अकाउंट खोलने के लिए ग्राहक को आधार और पैन कार्ड देना होगा.

*🔸प्रश्न 6. जूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया ने हाल ही में उभयचरों की 20 प्रजातियों को गंभीर रूप से लुप्तप्राय और कितने को लुप्तप्राय के रूप में सूचीबद्ध किया है?*
65
75
40
35

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: 35 – जूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया ने हाल ही में उभयचरों की 20 प्रजातियों को गंभीर रूप से लुप्तप्राय और 35 लुप्तप्राय के रूप में सूचीबद्ध किया है. गंभीर रूप से लुप्तप्राय होने वाले उभयचरों में केरल, महाराष्ट्र और कर्नाटक की मेंढकों की कुछ प्रजातियाँ है.

*🔸प्रश्न 7. भारत की किस राज्य सरकार ने हाल ही में सैनिकों के लिए नि:शुल्क बस सेवा शुरू की है?*
राजस्थान सरकार
केरल सरकार
गुजरात सरकार
दिल्ली सरकार

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: राजस्थान सरकार – राजस्थान सरकार ने हाल ही में शौर्य चक्र प्राप्त करने वाले राजस्थान मूल के 770 सैनिकों को रोडवेज की बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा देने की घोषणा की है. इस सैनिकों के साहस, समर्पण और बलिदान को देखते हुए राजस्थान सरकार ने यह फैसला लिया है.

*🔸प्रश्न 8. अमेरिका ने हाल ही में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप की वजह से किस देश के यात्रियों पर रोक लगा दी है?*
ऑस्ट्रेलिया
अफ्रीका
ब्राजील
चीन

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: ब्राजील – अमेरिका ने हाल ही में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप की वजह से ब्राजील के यात्रियों पर रोक लगा दी है. ब्राजील में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले की वजह से अमेरिका ने यह फैसला लिया है. पिछले 24 घंटे में ब्राजील में कोरोना के 16,508 नए मामले सामने आए हैं.



*🔸प्रश्न 9. निम्न में से किस देश की अदालत ने अनिल अंबानी को चीन के बैंकों को 21 दिन में 71.7 करोड़ डॉलर का भुगतान करने का आदेश दिया है?*
चीन
ऑस्ट्रेलिया
जापान
ब्रिटेन

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: ब्रिटेन – ब्रिटेन की एक अदालत ने अनिल अंबानी को चीन के 3 बैंकों को 21 दिन में 71.7 करोड़ डॉलर का भुगतान करने का आदेश दिया है. कोर्ट ने कहा है की अंबानी पर गारंटी बाध्यकारी है. ऐसे में उन्हें को गारंटी के रूप में 71,69,17,681.51 डॉलर देने होंगे.

*🔸प्रश्न 10. 26 मई को किस देश में नेशनल सॉरी डे (National Sorry Day) मनाया जाता है?*
चीन
जापान
भारत
ऑस्ट्रेलिया

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: ऑस्ट्रेलिया – 26 मई को ऑस्ट्रेलिया में नेशनल सॉरी डे मनाया जाता है. नेशनल सॉरी डे की शुरुआत सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया में 26 मई 1998 में हुई थी.

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖


*🌄 समाचार सुप्रभात🗞*

   *26 मई 2020, मंगलवार*
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖


*🛎Top Headlines*

*◼️Domestic flights resume bringing respite to thousands of stranded passengers across country*

*◼️Center reviews relief and restoration work in West Bengal in view of cyclone Amphan*

*◼️Domestic production capacity of PPEs and N95 masks increases significantly*

*◼️Wheat procurement by govt agencies surpasses last year’s figures touching 341.56 lakh tonnes despite lockdown*

*◼️CBSE decides to increase exam centers from 3,000 to 15,000 for pending Board exams of class 10th and 12th*

*🇮🇳NATIONAL*

*◼️Eid-ul-Fitr being celebrated across country amid lockdown restrictions*

*◼️Recovery rate of patients from COVID-19 infection improve to 41.57%*

*◼️Govt adds around 169 flights to 2nd phase of 'Vande Bharat' mission*

*◼️Over 3,060 Shramik Special trains carry more than 40 lakh passengers to their home states since May 1st*

*◼️IAF to launch its squadron Number-18 - Flying Bullets with a fleet of LCA Tejas at its Sulur base near Coimbatore*

*🌍INTERNATIONAL*

*◼️Nepal reports fourth death due to COVID-19*

*◼️PM Modi extends greetings to Bangladeshi PM Sheikh Hasina on Eid-ul-Fitr*

*◼️Total 28 people test positive of COVID-19 in Sri Lanka, all from quarantine centres and returnees from Kuwait*

*◼️PM Modi conveys Eid-Ul-Fitr greetings to UAE and its Crown Prince*

*◼️Bangladesh celebrates Eid amid the Corona crisis*

*🏀SPORTS*

*◼️2,749 Khelo India athletes given Rs 30,000 each SAI*

*◼️ICC issues comprehensive guidelines aimed at resumption of cricket*

*🇭🇰STATE*

*◼️Maharashtra reports 2,436 new COVID-19 cases, 60 deaths; overall case count reaches 52,667*

*◼️In view of COVID-19 pandemic muslims celebrate Eid-Ul-Fitr confined at homes in Meghalaya*

*◼For getting latest and Educational Update join "Haryana Educational Update" Facebook page*

*◼️Rajasthan is reels under severe heat wave conditions*

*◼️With a fresh case reported yesterday, Meghalaya has 2 active Coronavirus positive cases now*

*◼️30,000 people get affected due to floods in five districts of Assam*


*💰BUSINESS*

*◼️CBIC says, has sanctioned GST refund claims worth Rs 11,052 crore in last 47 days*

*◼️Dharmendra Pradhan reviewed pipeline projects under various stages of implementation by oil & gas companies*

*◼️Southeast Asian stock markets plunges as US, China tensions spike over new Hong Kong security law*
____________________________________

 👉✍️ज्ञान दर्पण📚👈
_____________________________________

*💢मुख्य समाचार*

*◼️घरेलू उडानें फिर शुरू होने से देशभर के विभिन्‍न हिस्‍सों में फंसे हजारों लोगों को राहत*

*◼️केन्‍द्र ने चक्रवाती तूफान अम्‍पुन से प्रभावित पश्चिम बंगाल में राहत और पुनर्वास कार्यों की समीक्षा की*

*◼️व्‍यक्तिगत सुरक्षा उपकरण पी.पी.ई. किट और एन-95 मास्‍क का घरेलू उत्‍पादन बढकर रोजाना तीन लाख हुआ*

*◼️देशभर में लॉकडाउन के बावजूद सरकारी एजेंसियों ने पिछले साल से ज्‍यादा गेहूं खरीदा। 341 दशमलव पांच छह लाख टन की खरीद की*

*◼सभी तरह की लेटेस्ट विविध एवं शैक्षणिक खबरों के लिए "हरियाणा एजुकेशनल अपडेट" फेसबुक पेज ज्वाइन करें*

*◼️CBSE ने दसवीं और बारहवीं की बची हुई बोर्ड परीक्षाओं में छात्रों की सुविधा के लिए तीन हजार की जगह 15 हजार परीक्षा केन्‍द्र बनाए*

*🇮🇳 राष्ट्रीय*

*◼️राष्ट्रपति, उप-राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने देशवासियों को ईद की बधाई दी*

*◼️राष्‍ट्रपति, उपराष्‍ट्रपति, प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने हॉकी के जानेमाने खिलाड़ी बलबीर सिंह के निधन पर शोक व्‍यक्‍त किया*

*◼️देश में कोविड-19 रोगियों के ठीक होने की दर 41.57% हुई*

*◼️संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री ने पश्चिम बंगाल तथा ओडिसा में टेलीफोन सेवा बहाल करने में तेजी लाने को कहा*

*◼️देशभर में 3060 से अधिक श्रमिक विशेष रेलगाडि़यों से 40 लाख से अधिक यात्री अपने गृह-राज्‍य पहुंचे*

*🌍अंतरराष्ट्रीय*

*◼️प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कल बांग्‍लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से बातचीत की*

*◼️वंदे भारत मिशन का दूसरा चरण आज से शुरू होकर आठ जून को पूरा होगा*

*◼️नेपाल में कोविड-19 से मरने वालों की संख्‍या चार पहुंची*

*◼️अमरीकी सीनेट ने चीन की कं‍पनियों को स्‍टॉक एक्‍सचेंज से हटाने का विधेयक पारित किया*

*◼️बांग्‍लादेश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्‍या बढ़कर 14657 हुई*


*🇭🇰राज्य समाचार*

*◼️राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र में लॉकडाउन में छूट के बाद कोविड-19 की स्थिति नियंत्रण में*

*◼️श्रीनगर के सौरा में कोविड-19 उपचार के लिए संक्रामक रोग उपचार इकाई का उद्घाटन*

*◼️दिल्‍ली में नोवेल कोरोना वायरस के 508 नए मामलों की पुष्टि*

*◼️गाजियाबाद जिला प्रशासन ने दिल्‍ली-गाजियाबाद सीमा सील करने का आदेश जारी किया*

*◼️दिल्‍ली में कोविड-19 संक्रमण के 635 नये मामले*

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
✍️अगर आपको पसंद आया हो तो आप अपने मित्रों के साथ इसे ✦✧ शेयर ✧✦ करें और अपने सुझाव और प्रतिक्रिया ✦✧ कमेंट ✧✦ करें
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖