सौजन्य- डीबी लाइव (आज का इतिहास)


                सौजन्य- डीबी लाइव ( आज की प्रमुख ख़बरें)



❇️❇️❇️❇️❇️❇️❇️❇️❇️❇️❇️❇️❇️

👉 विशेष :- नीचे 18-24 मई के साप्ताहिक करंट अफेयर्स है ✍️🤗

*🅰️25 मई के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव*

*🔅 वीर श्री महाराणा प्रताप सिंह सिसोदिया जयन्ती ( 480वीं , ज्येष्ठ शुक्ल तृतीया ) ।*.

*🔅 ईदुल फितर (मीठी ईद , मुस्लिम ) ।*

*🔅 श्री रास बिहारी बोस जयन्ती ।*

*🔅 श्री सुनील दत्त स्मृति दिवस ।*

*🔅 श्री बीरेन मित्रा स्मृति दिवस ।*

*🔅 विश्व थायराइड दिवस ।*

*🔅 Geek Pride Day 2020 (स्वीडन)।*

* 🔅 International Missing                       Children's Day


🎯🎯🎯🎯🎯🎯🎯🎯🎯🎯🎯


*📆 Current Affairs In Hindi – 25 May 2020 Questions And Answers 🔰*

        भारत और विदेश से सम्बंधित ’25 मई 2020 कर्रेंट अफेयर्स के सवाल और जवाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ’ 25 May 2020 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न और सुझाव है तो कृपया रिप्लाई या कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.



Ⓩⓔⓡⓞ to 🅷🅴🆁🅾 🇨 🇺 🇷 🇷 🇪 🇳 🇹     🇦 🇫 🇫 🇦 🇮 🇷 🇸 

....................................................................
  ▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬▬
     💠⚜═👬📚 ज्ञान दर्पण  ग्रुप📚═⚜💠     ▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬▬
....................................................................
*📓25TH MAY 2020 CURRENT AFFAIRS📓* 

 👉आज का ZeRo to HeRo Current Affairs (यानी कि डिटेल्स में करंट अफेयर्स)💯💯
      


*✍️1. कोविड-19 महामारी के बीच भारतीय वायु सेना (IAF) ने किन रक्षा अधिग्रहण को रोकने फैसला किया है?*

a. हॉक प्‍लेन (ट्रेनर विमान)
b. पिलाटस बेसिक ट्रेनर विमान
c. जगुआर लड़ाकू विमानों के लिए अमेरिकी इंजन
d. उपरोक्‍त सभी

Answer: d. उपरोक्‍त सभी
 
– वायु सेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने यह ऐलान किया।

– इसकी लागत लगभग 8 हजार करोड़ रुपए थी।

– इन प्रोजेक्‍ट्स के तहत ब्रिटेन से 20 अतिरिक्त हॉक प्लान खरीदने की योजना थी।

– स्विट्जरलैंड से 38 पिलाटस बेसिक ट्रेनर विमान आने थे।

– यूएसए के इंजनों के साथ 30 जगुआर लड़ाकू विमानों को अपग्रेड करने की योजना शामिल थी.

– एयरफोर्स चीफ ने कहा है कि अब हम हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) की मदद से इन परियोजनाओं को पूरा करेंगे। साथ ही कुछ अन्य इंजन अपग्रेड करेंगे।

– स्विट्जरलैंड से 38 ट्रेनर विमान खरीदने की योजना थी, लेकिन एचएएल एचटीटी 40 ट्रेनर विमान को विकसित करने की एडवांस स्टेज में है।




*✍️2. OIC में भारत पर इस्‍लामोफोबिया के पाकिस्‍तान के आरोपों का किस देश ने बचाव किया?*

a. सऊदी अरब
b. यूएई
c. कतर
d. मालदीव

Answer: d. मालदीव
 
– OIC मतलब ऑर्गेनाइज़ेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन।

– दरअसल, 22 मई को ओआईसी की वर्चुअल मीटिंग हो रही थी, इसके 57 मेंबर कंट्रीज के बीच।

– ये बात कर रहे थे कि इस्‍लामोफोबिया के मद्दे को कैसे यूनाइटेड नेशंस में कैसे उठाया जाए।

– इसमें इंडिया को पाकिस्‍तान ने टार्गेट किया था।


*👉क्‍या है इस्‍लामोफाबिया?*

इस्‍लामोफाबिया का मतलब कि मुस्लिमों या इस्‍लाम के प्रति बहुत ज्‍यादा डर होना, जिससे उनके प्रति हेट स्‍पीच, क्राइम, सोशल और पॉलिटिकल भेद-भाव होना।


*👉कई देशों व संगठन इंडिया पर आरोप लगा चुके हैं?*

– इंडिया को देखें तो हाल में कई देशों ने आरोप लगाया है कि इंडिया में इस्‍लामोफोबिया बढ़ रहा है। मुस्लिमों के प्रति नफरत बढ़ रही है।

– उदाहरण के तौर पर OIC का इंडिपेंडेंट परमानेंट ह्यूमन राइट्स कमीशन है, उसने कहा था कि हम इंडियन गवर्नमेंट से अपील करते हैं कि वह अपने देश में इस्‍लामोफोबिया को रोकें।

– पाकिस्‍तान के प्राइम मिनिस्‍टर भी इस बार में यूनाइटेड नेशंस जनरल असेंबली में मुद्दा उठा चुके हैं।

– इंडिया में कोविड-19 को लेकर, टर्की और मलेशिया ने भी कहा था।

– US CIRF ने भी निगरानी सूची में डाल दिया है इंडिया को।

*👉बैठक में क्‍या हुआ?*

– 22 मई को ओआईसी की वर्चुअल मीटिंग में यूएन में पाकिस्‍तान के एंबेस्‍डर ने इंडिया के लिए सैंशन (प्रतिबंध) की डिमांड यूएन में करने के लिए राय बनाने की कोशिश की।
– लेकिन मालदीव ने कहा कि हम नहीं मानते कि इंडिया को सिंगल आउट करना ठीक है इस्‍लामोफाबिया को लेकर।

– मालदीव ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और यहां 20 करोड़ से ज़्यादा मुसलमान रहते हैं।

– ऐसे में इस्लामोफोबिया का आरोप लगाना ग़लत है।

– भारत ने सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, अफ़ग़ानिस्तान और फ़लस्तीनियों से मज़बूत संबंध विकसित किए हैं।

– मालदीव ने कहा कि इन देशों ने प्रधानमंत्री मोदी को अपने देश के सर्वोच्च सम्मान से भी नवाज़ा है।

– मालदीव ने यह भी कहा कि पाकिस्तान समेत दक्षिण एशिया के सभी देशों को साथ मिलकर काम करने की ज़रूरत है और पाकिस्तान को थोड़ा उदार रवैया अपनाना चाहिए।

– 2018 में मालदीव में सत्ता परिवर्तन के बाद से भारत के संबंधों में मधुरता आई है।

*👉मालदीव*

– मालदीव का ऑफीशियल रिलीजन इस्‍लाम है। अगर मुस्लिम नहीं हैं, तो यहां की नागरिकता हासिल नहीं कर सकते हैं।




*✍️3. विश्व बैंक ने किसे दक्षिण एशिया (South Asia) में जलवायु परिवर्तन और आपदा प्रबंधन की जिम्‍मेदारी किसे सौंपी है?*

a. विनय उपाध्‍या
b. अभिजीत शर्मा
c. अभास झा
d. अभय चौधरी

Answer: c. अभास झा

– वह अभी वर्ल्‍ड बैंक में अर्बन एंड डिजास्‍टर रिस्‍क मैनेजमेंट के प्रैक्टिस मैनेजर पद पर तैनात हैं।

– अब नई जिम्‍मेदारी के तहत उनके उनके अधिकार क्षेत्र में भारत, बांग्लादेश, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, श्रीलंका, नेपाल और मालदीव शामिल हैं.

– उन्‍होंने 2001 में ज्‍वाइन किया था।

– वह बांग्लादेश, भूटान, भारत और श्रीलंका के बैंक ऑफिस में एग्‍जीक्‍यूटिव डायरेक्‍टर रह चुके है।

– उन्‍होंने अमेरिका, कैरिबियन, यूरोप, मध्य एशिया, पूर्वी एशिया और प्रशांत क्षेत्रों में काम किया है।




*✍️4. यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने प्रवासी कामगारों को रोजगार देने के लिए कौन सा आयोग बनाने घोषणा की है?*

a. श्रमिक आयोग
b. मजदूर आयोग
c. प्रवासी आयोग
d. कोविड-19 आयोग

Answer: c. प्रवासी आयोग (Migration Commission)

– यह आयोग उनके लिए बनाया जायेगा, जो दूसरे राज्‍यों से वापस लौटे है,

– इस आयोग में प्रवासी मजदूर और कामगारों को रोजगार दिलाने में मदद करेगा।

– इसके लिए वापस लौटे सभी मजदूरों स्किल मैपिंग की जाएगी और उनका सारा डाटा एकत्रित किया जायेगा।

– यह घोषणा यूपी सीएम ने 24 मई को एक बैठक में की।

– उन्‍होंने बताया कि अब तक 23 लाख कामगारों और श्रमिकों को अपने प्रदेश में वापस लाया जा चुका है।




*✍️5. यूरोपीय स्‍पेस एजेंसी के रिसर्च के अनुसार पृथ्‍वी का चुंबकीय क्षेत्र (Magnetic field) किस जगह पर कमजोर हो गया है?*

a. अफ्रीका और दक्षिण अमेरिका महाद्वीप के बीच
b. कनाडा और यूएसए के बीच
c. हिन्‍द महासागर
d. यूरोप

Answer: a. अफ्रीका और दक्षिण अमेरिका महाद्वीप के बीच

– कुछ साल पहले वैज्ञानिकों ने कहा था कि मैग्‍नेटिक साउथ पोल और नॉर्थ पोल खिसक रहे हैं।

– हालांकि मैग्निटिक पोल और जियोग्राफिक पोल में फर्क होता है।

– लेकिन अब यूरोपीयन स्‍पेस एजेंसी के वैज्ञानिकों ने चौंका देने वाला खुलासा किया है कि पृथ्‍वी का चुंबकीय क्षेत्र कमजोर पड़ रहा है।

– यह न्‍यूज इंडिया में हिन्‍दुस्‍तान टाइम्‍स सहित कई न्‍यूजपेपर ने पब्लिश किया है। यूके के न्‍यूजपेपर इंडिपेंडेंट ने भी।

– पृथ्‍वी पर जीवन के लिए चुंबकीय क्षेत्र बेहद जरूरी है। 

– चुंबकीय क्षेत्र की वजह से ही पृथ्‍वी अंतरिक्ष से होने वाले रेडिएशन और सूर्य से निकलने वाले आवेशित कणों (Charged Particles) से बच पाती है।

– इससे उपग्रहों और अंतरिक्ष यानों को खतरा हो गया है।

– वैज्ञानिकों का अनुमान है कि पृथ्‍वी ध्रुवों में बदलाव के दौर से गुजर रही है।

- वैज्ञानिकों ने कहा कि ध्रुवों में बदलाव अचानक से नहीं हो जाता है और यह धीरे-धीरे होता है। यह बदलाव हरेक 2,50,000 साल में होता है।

– यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी वर्ष 2013 से पृथ्‍वी के चुंबकीय क्षेत्र का अध्‍ययन कर रही है। इस मिशन में तीन सैटलाइट लगे हुए हैं जो उच्‍च गुणवत्‍ता के आंकड़े मुहैया कराते हैं।
– Earth का चुंबकीय क्षेत्र (Magnetic field) जीवन के लिए एक रक्षा कवच की तरह से है।


*👉कहां हो रहा है यह कमजोर*

– यह चुंकबकीय क्षेत्र खास तौर पर अफ्रीका से दक्षिण अमेरिका के क्षेत्रों में धीरे धीरे कमजोर हो रहा है.
– वैज्ञानिक इसका कारण जाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन इससे हमारी पृथ्वी का चक्कर लगा रहे, हमारे सैटेलाइट में कुछ तकनीकी खराब आने लगी है.


*👉कैसे बनता है यह चुंबकीय क्षेत्र*

– यूरोपीय स्पेस एजेंसी के मुताबिक, यह चुंबकीय क्षेत्र पृथ्वी की सतह के नीचे की बाह्य क्रोड़ (Outer Core) वाली परत में बह रहे Hot liquid iron के कारण बनता है.

– यह परत हमारी पृथ्वी की सतह के 3 हजार किलोमीटर नीचे है.

– हाल ही में हमारे वैज्ञानिकों ने इस परत में बहुत स्पष्ट बदलाव देखा था।


*👉क्या काम आता है यह चुंबकीय क्षेत्र*

– Magnetic field, धरती पर आने वाले सूर्य के आवेशित कणों को मोड़ देता है।

– चुंबकीय क्षेत्र के बिना सूर्य की आवेशित कण ओजोन परत को भेदकर धरती पर आ जाएंगे। इससे यूवी रेड‍िएशन का खतरा बढ़ जाएगा।

– इसके अलावा अंतरिक्ष से आने वाले आवेशित कण वहां स्थित हमारे उपग्रहों में घुस कर उनके काम पर असर डाल सकते हैं।

– उपकरणों को खराब कर सकते हैं.

– अभी वैज्ञानिक यह बता पाने की स्थिति में तो नहीं हैं कि यह असर कितना व्यापक होगा, लेकिन उनका मानना है कि यह निश्चित है कि सबसे पहले सैटेलाइट्स पर ही असर हो सकता है.


*👉चुंबकीय ध्रुव (Magnetic pole) भी स्‍थान बदल रहा*

– साइंटिस्‍ट्स का मानना है कि Magnetic field के कमजोर होने से ही हमारे चुंबकीय ध्रुव (Magnetic pole) अपना स्थान बदल रहे हैं.

– हालांकि मैग्‍नेटिक पोल का स्थान बदलना पृथ्वी के लिए कोई नई घटना नहीं है।

– लेकिन इसका बदलाव का कारण भी वैज्ञानिकों ने पृथ्वी के अंदर के कोर की सतहों के घूमने को बताया था.




*✍️6. कॉमेडियन और बॉलीवुड एक्टर मोहित बघेल 23 मई 2020 को निधन हो गया, किस शहर के रहने वाले थे?*

a. वाराणसी
b. आगरा
c. मथुरा
d. कानपुर

Answer: c. मथुरा

– मोहित बघेल कॉमेडियन अभी केवल 26 साल के ही थे।

– मोहित की आखिरी मूवी सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा की फिल्म जबरिया जोड़ी थी।

– उनका निधन कैंसर की वजह से मथुरा में अपने ही आवास पर हो गया।

– इन्‍होंने सलमान खान के साथ कई फिल्‍मों मे काम किया है।

– उनमें से एक सुपर हिट रेड्डी में नजर आये थे, जिसमें उन्‍होंने छोटे चौधरी की भूमिका निभाई थी।

– इसके अलावा भी उन्‍होंने कई फिल्‍मों में काम किया है।




*✍️7. चीन की ओर से लाए जा रहे किस नए विधेयक के खिलाफ हांगकांग में विरोध प्रदर्शन बढ़ गए हैं?*

a. प्रत्यर्पण विधेयक
b. राष्ट्रीय सुरक्षा विधेयक
c. राष्‍ट्रीय नागरिक विधेयक
d. इनमें से कोई नहीं

Answer: b. राष्ट्रीय सुरक्षा विधेयक

– दरअसल, चीन लोकतंत्र समर्थक आंदोलनकारियों से निपटने के लिए हांगकांग में राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों की स्थापना करने की तैयारी कर रहा है.

– इसके लिए चीन ने हांगकांग में राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े विवादित विधेयक का मसौदा 22 मई 2020 को अपनी संसद में पेश किया था.

– इस विधेयक को 28 मई को पारित किया जा सकता है.

– इसका उद्देश्य हांगकांग पर नियंत्रण को और मजबूत करना है.

– हालांकि इस कानून के खिलाफ अमेरिका के बाद अब दुनिया के प्रमुख देश खड़े हो गए हैं. ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा ने संयुक्त बयान जारी कर चीन की हरकत पर चिंता जताई है और कानून संशोधन की प्रक्रिया तत्काल रोकने को कहा है।

-दरअसल, हांगकांग, 150 साल तक ब्रिटिश उपनिवेश था। 

-1997 में ब्रिटेन ने हांगकांग को चीन को सौंपा था.

– इसमें एक राष्ट्र-दो व्यवस्था के सिद्धांत की शर्त थी। जिसके तहत चीन के अधीन हांगकांग रहेगा, लेकिन शासन व्‍यवस्‍था अलग होगी।

– पिछले साल जून से यहां पर चीनी विरोधी प्रदर्शन हो रहे हैं।




*✍️8. कोणार्क शहर और कोणार्क सूर्य मंदिर को पूरी तरह से सौरकरण (सोलराइज) का काम किस मंत्रालय की तरफ से शुरू हुआ?*

a. ऊर्जा मंत्रालय
b. नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय
c. गृह मंत्रालय
d. शहरी विकास मंत्रालय

Answer: b. नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय

– इस योजना में 10 मेगावाट ग्रिड कनेक्टेड सौर परियोजना स्थापित की जाएगी।
*👉कोणार्क सूर्य मंदिर*

– यह वर्ल्‍ड हेरिटेज साइट है।

– इसे 13वीं शताब्दी में राजा नरसिम्हदेव प्रथम ने बनवाया था।

– इस मंदिर को रथ के आकार में डिजाइन किया गया था।

– इसे 1984 में यूनेस्को की विश्व धरोहर घोषित किया गया था।



*✍️9. यूनेस्को गिलर्मो कैनो वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम अवॉर्ड देने के लिए किसके नाम की घोषणा की गई है?*

a. जीनेथ बेडोया लिमा
b. नेहा दीक्षित
c. सिरिल अलमिदा
d. माइकल

Answer: a. जीनेथ बेडोया लिमा

– कोलंबिया की प्रसिद्ध खोजी पत्रकार जीनेथ बेडोया लिमा को वर्ष 2020 के यूनेस्को गिलर्मो कैनो वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम अवॉर्ड प्रदान किए जाने की घोषणा 30 अप्रैल 2020 को की गई।

– उनकी रचनाएं देश में सशस्त्र संघर्ष और महिलाओं के खिलाफ यौन हिंसा पर केंद्रित हैं।

– इस पुरस्कार का नाम कोलंबिया के पत्रकार गिलर्मो कैनो इसाजा के नाम पर रखा गया है जिनकी 17 दिसंबर 1986 को कोलंबिया बोगोटा में उनके अखबार एल. इस्पेक्टडोर के कार्यालय के सामने हत्या कर दी गई थी।

– वर्ष 2019 का यह पुरस्कार म्यांमार के पत्रकार क्याव सो ओ एवं वा लोन को संयुक्त रूप से प्रदान किया था।

– ये पुरस्‍कार किसी व्यक्ति या संस्था को दिया जाता है जिसने प्रेस स्वतंत्रता को बढ़ावा देने में योगदान दिया है।


🌻 *Post अच्छी लगी हो तो शेयर कीजिए।*
*▰▱ ☆★ ▱▰ ☆★ ▰▱ ☆★ ▱▰*

*🔸प्रश्न 1. सरकार की 100 फीसदी क्रेडिट गारंटी स्कीम के तहत किस बैंक ने एमएसएमई को 12 हजार करोड़ रुपए का लोन देने की घोषणा की है?*
केनरा बैंक
यस बैंक
बैंक ऑफ बड़ौदा
भारतीय स्टेट बैंक

🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: बैंक ऑफ बड़ौदा – सरकार की 100 फीसदी क्रेडिट गारंटी स्कीम के तहत बैंक ऑफ बड़ौदा ने माइक्रो, स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज (एमएसएमई) 12 हजार करोड़ रुपए का लोन देने की घोषणा की है.

*🔸प्रश्न 2. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कितने सदस्यीय डब्ल्यूएचओ के कार्यकारी बोर्ड के चेयरमैन का कार्यभार ग्रहण किया है?*
12 सदस्यीय
24 सदस्यीय
34 सदस्यीय
48 सदस्यीय

🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: 34 सदस्यीय – केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने हाल ही में 34 सदस्यीय डब्ल्यूएचओ के कार्यकारी बोर्ड के चेयरमैन का कार्यभार ग्रहण किया है. वे जापान के डॉ. हिरोकी नाकातानी की जगह लेंगे. हर्षवर्धन को चेयरमैन का कार्यभार का नियुक्त करने के लिए 194 देशों के सदस्य वाली विश्व स्वास्थ्य सभा ने प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए थे.

*🔸प्रश्न 3. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल में आये अम्फान तूफान से निपटने के लिए बंगाल को कितने हजार करोड़ रुपये मदद देने की घोषणा की है?*
1 हजार करोड़ रुपये
2 हजार करोड़ रुपये
3 हजार करोड़ रुपये
4 हजार करोड़ रुपये

🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: 1 हजार करोड़ रुपये – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल में आये अम्फान तूफान से निपटने के लिए बंगाल को 1 हजार करोड़ रुपये मदद देने की घोषणा की है. यह तूफ़ान ओडिशा और पश्चिम बंगाल में भारी तबाही मचाने के बाद कमजोर हो गया है.

*🔸प्रश्न 4. भारत हाल ही में दुनिया में पीपीई का कौन सा सबसे बड़ा उत्पादक बन गया है?*
पहला
दूसरा
तीसरा
चौथा

🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: दूसरा – भारत हाल ही में सिर्फ दो महीने में दुनिया में पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (पीपीई) का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक बन गया है. इस किट का कोरोना से संक्रमित लोगों का इलाज करने वाले डॉक्टर और नर्स उपयोग करते है.

*🔸प्रश्न 5. हाल ही में किसने विदेश में फंसे कुछ श्रेणी के ओसीआई कार्डधारकों को भारत आने की मंजूरी दे दी है?*
निति आयोग
योजना आयोग
केंद्र सरकार
रक्षा आयोग

🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: केंद्र सरकार – केंद्र सरकार ने हाल ही में विदेशो में फंसे कुछ श्रेणी के ओसीआई यानी ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया कार्डधारकों को भारत आने की मंजूरी दे दी है. सरकार ने स्वदेश आने के इच्छुक कार्डधारकों के लिए कुछ श्रेणियों के लिए वीजा और यात्रा प्रतिबंध में ढील देने की घोषणा की है


*🔸प्रश्न 6. निम्न में से कौन सा बल्लेबाज वनडे की एक पारी में सबसे ज्यादा 33 चौके लगाने वाला पहला बल्लेबाज है?*
सचिन तेंदुलकर
शिखर धवन
रोहित शर्मा
विराट कोहली

🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: रोहित शर्मा – भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर खिलाडी रोहित शर्मा वनडे की एक पारी में सबसे ज्यादा 33 चौके लगाने वाले पहले बल्लेबाज है. जो की उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 13 नवंबर 2014 के एक वनडे में लगाए थे जबकि एक मैच में 25-25 चौके लगाकर संयुक्त रूप से सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग दुसरे स्थान पर है.

*🔸प्रश्न 7. इनमे से किस बल्लेबाज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सबसे अधिक 534 छक्के लगाये है?*
क्रिस गेल
शाहिद अफरीदी
ब्रैंडन मैकलम
रोहित शर्मा

🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: क्रिस गेल – वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज क्रिस गेल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सबसे अधिक 534 छक्के लगाये है. उनको अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 20 साल से लंबा समय हो चूका है जबकि दुसरे स्थान पर 476 छक्के लगाकर पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी दुसरे स्थान पर है


*🔸प्रश्न 8. अमेरिका के किस अख़बार ने कोरोना संक्रमण से मरने वाले 1 हज़ार लोगो के पहले पेज पर नाम छापे है?*
न्यूयॉर्क टाइम्स
द वाल स्ट्रीट जर्नल
लोस एंजलिस टाइम्स
छिकगो ट्रिब्यून

🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: न्यूयॉर्क टाइम्स – अमेरिका के अख़बार न्यूयॉर्क टाइम्स ने कोरोना संक्रमण से मरने वाले 1 हज़ार लोगो के पहले पेज पर नाम छापे है. अख़बार में सभी के लिए सिर्फ एक लाइन का शोक संदेश लिखा, ‘‘अमेरिका 1 लाख मौतों के करीब, एक बेहिसाब नुकसान” है.

*🔸प्रश्न 9. निम्न में से किस देश ने वर्ष 2020 के लिए रक्षा बजट बढ़ाकर 13.5 लाख करोड़ रुपये कर दिया है?*
जापान
ऑस्ट्रेलिया
चीन
भारत

🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: चीन – चीन ने हाल ही में वर्ष 2020 के लिए रक्षा बजट बढ़ाकर 13.5 लाख करोड़ रुपये कर दिया है. जो की पिछले वर्ष के 177.6 अरब डॉलर से बढ़ाकर 179 अरब डॉलर कर दिया गया है. जो की भारत के रक्षा बजट से 3 गुना अधिक है.

*🔸प्रश्न 10. 25 मई को किस देश में पहला राष्ट्रीय सरकार (First National Government) दिवस मनाया जाता है?*
अर्जेंटीना
इराक
ईरान
ऑस्ट्रिया

🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: अर्जेंटीना – अर्जेंटीना में 25 मई को पहला राष्ट्रीय सरकार (First National Government) दिवस मनाया जाता है. इस दिवस को पहली बार अर्जेंटीना में 25 मई 1810 में मनाया गया था.


➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖


*🌄 समाचार सुप्रभात🗞*

   *25 मई, 2020 सोमवार*
           ➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖



*🛎Top Headlines*

*◼️Domestic flight operations to resume from today in the country in graded manner; All arrangements in place at airports to ensure contactless boarding*

*◼️Health Ministry issues guidelines for domestic travel; Only asymptomatic passengers allowed to travel*

*◼️More than 37 lakh migrant workers transported by Shramik Special trains so far*

*◼️Air India brings 93 passengers from London to Indore under 'Vande Bharat' mission*

*◼️India welcomes ceasefire in Afghanistan for three days during Eid*


*🇮🇳NATIONAL*

*◼️Prez and Vice President greet citizens on eve of Id ul Fitr*

*◼️Total recovery rate in country reaches 41.28%*

*◼️Home Ministry issues SOP for movement of Indians stranded abroad and for those stranded in India desirous to travel abroad*

*◼️Total 968 dedicated COVID hospitals with over 2,50,000 beds identified across country*

*◼️Sec. Gen. of Commonwealth, Patricia Scotland appreciates Digital India Programme*
*🌍INTERNATIONAL*

*◼️Number of Coronavirus positive cases in Nepal crosses 600 mark*

*◼️People's income can't be blocked for indefinite period: Bangladesh PM Sheikh Hasina*

*◼️Total 28 people test positive of COVID-19 in Sri Lanka, all from quarantine centres and returnees from Kuwait*

*◼️MoHAP in UAE detects 781 more COVID-19 cases as part of its intensified testing campaign*

*🏀SPORTS*

*◼️Sports Minister Kiren Rijiju to ask SAI, Cycling Federations of India to conduct trial of Jyoti Kumari*

*◼️ICC issues comprehensive guidelines aimed at resumption of cricket*

*🇭🇰STATE*

*◼️With mercury above 42 degrees Celsius, Rajasthan faces severe heatwave conditions*

*◼️COVID-19 testing capacity increased in Manipur*

*◼️J&K government has so far evacuated over 89,000 residents, stranded outside due to lockdown*

*◼️UP govt issues guidelines for passengers flying in to state*

*◼️SOP for receiving and facilitating passengers at Srinagar Airport finalised*

*💰 BUSINESS*

*◼️Solar energy sector can help to reduce electricity cost significantly: Gadkari*
_____________________________________

📒📒 ज्ञान दर्पण ✍️✍️
_____________________________________

*💢मुख्य समाचार*

*◼️देशभर में आज से घरेलू उडानें चरणबद्ध तरीके से शुरू हो जाएंगी। हवाई अड्डों पर व्यक्तिगत दूरी बनाए रखते हुए बोर्डिंग के सभी प्रबंध किए गए*

*◼️घरेलू उड़ान शुरू होने के साथ ही हवाई अड्डों रेलवे स्टेशनों तथा बस अड्डों पर थर्मल स्क्रीनिंग*

*◼️श्रमिक विशेष रेलगाडियों ने अब तक 37 लाख से अधिक प्रवासी मजदूरों को गंतव्य तक पहुंचाया*

*◼️वंदेभारत मिशन के अंतर्गत विशेष विमान लंदन से 93 यात्रियों को लेकर इंदौर पहुंचा*

*◼️ईद-उल-फित्र का त्यौहार आज देश के अधिकांश भागों में मनाया जाएगा। राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति ने ईद की पूर्व संध्या पर लोगों को शुभकामनाएं दी*

*🇮🇳 राष्ट्रीय*

*◼️देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 6,767 नये मामलें*

*◼️स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने देश के हवाई अड्डे पर विदेशों से आने वाले यात्रियों के लिए दिशानिर्देश जारी*

*◼️महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्वव ठाकरे ने मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सेवा शुरू करने के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय से कुछ और समय की मांग की*

*◼️नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने उड़ान योजना के तहत क्षेत्रीय संपर्क विमान सेवाओं को फिर से शुरू करने का फैसला किया*

*◼️सरकार के डिजिटल इंडिया कार्यक्रम ने देश के लिए प्रशंसा अर्जित की*

*🌍अंतरराष्ट्रीय*

*◼️नेपाल में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या छह सौ को पार कर गई*

*◼️वंदे भारत मिशन के तहत ब्रिटेन से अब तक 11 विमानों से तीन हजार चार सौ से अधिक भारतीयों को वापस लाया गया*

*◼️ओसीआई कार्डधारकों को कोरोना वायरस से जुड़े वैश्विक यात्रा प्रतिबंधों में ढील देने के भारत सरकार के फैसले का स्वागत*

*◼️अमरीकी सीनेट ने चीन की कं‍पनियों को स्‍टॉक एक्‍सचेंज से हटाने का विधेयक पारित किया*

*◼️बांग्‍लादेश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्‍या बढ़कर 14657 हुई*

*🇭🇰राज्य समाचार*

*◼️केरल में कल ईद का त्‍यौहार हर्षोल्‍लास के साथ मनाया गया*

*◼️झारखंड के पूर्व स्‍वास्‍थ्‍य तथा वित्‍त मंत्री राजेन्‍द्र प्रसाद सिंह का गुरूग्राम के एक अस्‍पताल में निधन*

*◼️दिल्‍ली में नोवेल कोरोना वायरस के 508 नए मामलों की पुष्टि*

*◼️कोलकाता और आसपास के क्षेत्रों में सेना और एनडीआरएफ के जवान आवश्‍यक सेवाएं बहाल करने में लगे*

*◼️देश के विभिन्‍न भागों में फंसे करगिल के लोग सुरक्षित निकाले गये*


➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
*📓साप्ताहिक करेंट अफेयर्स क्विज़: 18 मई से 24 मई 2020 तक📓*

*✍️साप्ताहिक करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है.*


1.भारतीय वायु सेना (IAF) ने कितने करोड़ रुपये की तीन बड़ी अधिग्रहण परियोजनाओं को रोकने का निर्णय लिया है?

a. 5000 करोड़ रुपये
b. 8000 करोड़ रुपये
c. 7000 करोड़ रुपये
d. 4000 करोड़ रुपये


1.b. 8000 करोड़ रुपये
वायु सेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने 18 मई को सूचित किया कि सेना अतिरिक्त पिलाटस बेसिक ट्रेनर विमान खरीदने की अपनी इस योजना को अब आगे नहीं बढ़ेगी. अतिरिक्त हॉक (ट्रेनर विमान) खरीदने की भी योजना थी लेकिन फिलहाल इस खरीद को भी रोक दिया गया है. एक अन्य जगुआर रि-इंजनिंग योजना भी थी जो पूरी तरह से आयात पर निर्भर थी, लेकिन वायु सेना  ने इस परियोजना को भी रोकने का फैसला किया है. इस योजना के तहत जगुआर लड़ाकू विमानों को अमेरिका के हनीवेल कॉर्पोरेशन के नए इंजनों से लैस किया जाना था.


2.विश्व बैंक और भारत सरकार ने हाल ही में कितने मिलियन डॉलर के समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?

a. 750 मिलियन डॉलर
b. 550 मिलियन डॉलर
c. 450 मिलियन डॉलर
d. 150 मिलियन डॉलर

2.a. 750 मिलियन डॉलर

विश्व बैंक ने भारत के COVID-19 सामाजिक सुरक्षा प्रतिक्रिया कार्यक्रम में तेजी लाने के लिए 1 बिलियन डॉलर की सहायता का आश्वासन दिया है. इसका मुख्य उद्देश्य COVID-19 महामारी के कारण प्रभावित होने वाले कमजोर परिवारों की रक्षा करना है. इस कार्यक्रम ने भारत के प्रति विश्व बैंक की कुल प्रतिबद्धता को 1 बिलियन डालर से बढ़ाकर 2 बिलियन डॉलर कर दिया है. विश्व बैंक ने अप्रैल 2020 में 1 बिलियन अमरीकी डॉलर के वित्तीय समर्थन की घोषणा की थी.


3.आरबीआई ने हाल ही में रिवर्स रेपो रेट को 3.75 प्रतिशत से घटा कर कितने प्रतिशत कर दिया है?
a. 3.50 प्रतिशत
b. 3.55 प्रतिशत
c. 3.65 प्रतिशत
d. 3.35 प्रतिशत

3.d. 3.35 प्रतिशत

आरबीआई ने रिवर्स रेपो रेट को 3.75 प्रतिशत से घटा कर 3.35 प्रतिशत कर दिया है. बैंक जिस दर पर आरबीआई के पास रकम रखकर ब्याज हासिल करते हैं उसे रिवर्स रेपो रेट कहते हैं. रिवर्स रेपो रेट में कमी का मतलब है कि बैंकों को अपना अतिरिक्त पैसा रिजर्व बैंक के पास जमा कराने पर कम ब्याज मिलेगा. बाजारों में नकदी की तरलता को नियंत्रित करने में रिवर्स रेपो रेट काम आती है. नकदी बाजार में जब भी बहुत ज्यादा दिखाई देती है तो आरबीआई रिवर्स रेपो रेट बढ़ा देता है, जिससे की बैंक ज्यादा ब्याज कमाने हेतु अपनी रकम उसके पास जमा करा दे.


4.हाल ही में किस आईआईटी के अनुसंधानकर्ताओं ने अल्जाइमर की वजह से थोड़े समय के लिए जाने वाली याददाश्त को रोकने या कम करने हेतु नए तरीके विकसित करने का दावा किया है?

a. आईआईटी दिल्ली
b. आईआईटी गुवाहाटी
c. आईआईटी कानपुर
d. आईआईटी खडगपुर

4.b. आईआईटी गुवाहाटी

आईआईटी गुवाहाटी के अनुसंधानकर्ताओं ने दावा किया है कि उनके अनुसंधान में एक अलग तरीका मिला है, जो अल्जाइमर की बीमारी टाल सकता है. आईआईटी गुवाहाटी के चार सदस्य वाली टीम ने दिमाग में न्यूरोटॉक्सिक अणु को जमा होने से रोकने के तरीकों का पता लगाने के लिए अल्जाइमर के न्यूरोकेमिकल सिद्धांत का अध्ययन किया.


5.हाल ही में निम्न में से किस बैंक ने वीडियो के जरिए  केवाईसी( KYC) स्वीकार करने वाला देश का पहला बैंक बन गया है?

a. बैंक ऑफ़ बडौदा
b. देना बैंक
c. कोटक महिंद्रा बैंक
d. आईसीआईसीआई बैंक

5.c. कोटक महिंद्रा बैंक

कोरोना वायरस संकट को देखते हुए प्राइवेट सेक्टर के कोटक महिंद्रा बैंक ग्राहकों के KYC के लिए अपनी तरह का एक नया प्रयोग कर रहा है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग KYC सिस्टम के तहत कोटक महिंद्रा बैंका में 'Kotak 811 savings account' खोलने के लिए ग्राहकों को आधार और पैन कार्ड देना होगा. बैंक ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि यह सुविधा केवल सेविंग्स अकाउंट के लिए पायलट बेसिस पर हो सकेगी. भारतीय रिजर्व बैंक ने जनवरी 2020 में नो योर कस्टमर (केवाईसी) मानदंडों में संशोधन करते हुए ग्राहकों को ऑनबोर्ड करने के लिए वीडियो-आधारित केवाईसी विकल्प पेश किया. कोटक खाता खोलने की प्रक्रिया में वीडियो केवाईसी प्रक्रिया को जोड़ने वाला पहला बैंक है.


6.जूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया ने उभयचरों की 20 प्रजातियों को गंभीर रूप से लुप्तप्राय और कितने को लुप्तप्राय के रूप में सूचीबद्ध किया?

a. 50
b. 35
c. 40
d. 45

6.b. 35

जूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया ने अपनी वेबसाइट पर भारतीय उभयचरों की एक अद्यतन सूची पोस्ट की है, जिसमें 20 प्रजातियों को गंभीर रूप से लुप्तप्राय और 35 को ‘लुप्तप्राय’ के रूप में सूचीबद्ध किया गया है. गंभीर रूप से संकटग्रस्त’ उभयचरों में केरल, महाराष्ट्र और कर्नाटक के पश्चिमी घाटों में पाए जाने वाले मेंढकों की कुछ प्रजातियाँ और उत्तर-पूर्व की कुछ पहाड़ियों में शामिल हैं.

7.विश्व उच्च रक्तचाप दिवस (World Hypertension Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. 15 जनवरी
b. 20 फ़रवरी
c. 17 मई
d. 11 मार्च

7.c. 17 मई

1प्रत्येक साल 17 मई को दुनियाभर में 'विश्व उच्च रक्तचाप दिवस' (World Hypertension Day) मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का उद्देशय उच्च रक्तचाप के बारे में जागरूकता फैलाना और लोगों को इस साइलेंट किलर को नियंत्रित करने के लिए प्रोत्साहित करना है. लोगों में हाइपरटेंशन के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए ये दिन मनाया जाता है. इस साल 'विश्व उच्च रक्तचाप दिवस' की थीम 'अपना ब्लड प्रेशर नापें' (Measure Your Blood Pressure) है. 



8.किस राज्य सरकार ने हाल ही में सैनिकों के लिए नि:शुल्क बस सेवा शुरू की?
a. बिहार
b. झारखंड
c. हिमाचल प्रदेश
d. राजस्थान

8.d. राजस्थान

सशस्त्र सेनाओं के शौर्य चक्र प्राप्त करने वाले राजस्थान मूल के सैनिकों को रोडवेज की बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा मिलेगी. इन राजस्थान मूल के 770 जवानों को रोडवेज की सभी श्रेणी की बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा मिल सकेगी. इन सैनिकों के अदम्य साहस, समर्पण और बलिदान को देखते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस संबंध में प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. 


9.हाल ही में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के कितने वर्ष पूरे हुए?

a. सात वर्ष
b. दस वर्ष
c. दो वर्ष
d. चार वर्ष

9.d. चार वर्ष
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना मई, 2016 में शुरू की गई थी. इस योजना ने इसके कार्यान्वयन के चार साल सफलतापूर्वक पूरे कर लिए हैं. इस योजना ने अब तक 8 करोड़ से अधिक परिवारों की मदद की है. इस योजना के तहत लगभग 8,432 करोड़ रुपये प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) के माध्यम से स्थानांतरित किए गए हैं. इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में मुख्य रूप से गरीब परिवारों को स्वच्छ खाना पकाने के लिए ईंधन उपलब्ध कराना है.


10.अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?

a. 18 मई
b. 10 जून
c. 18 जनवरी
d. 15 मार्च

10.a. 18 मई

समाज में संग्रहालय की भूमिका के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल 18 मई को अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस मनाया जाता है. इसे सबसे पहले साल 1983 में मनाया गया था. इसके बाद से अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस हर साल मनाया जाने लगा. इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को संग्रहालय और पुरातन चीजों की महत्ता के प्रति जागरूक करना है. इसका आयोजन अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय परिषद करती है.

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
✍️अगर आपको पसंद आया हो तो आप अपने मित्रों के साथ इसे ✦✧ शेयर ✧✦ करें और अपने सुझाव और प्रतिक्रिया ✦✧ कमेंट ✧✦ करें
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖