*👨‍🎓 ज्ञान 🌟 दर्पण ✅*





              सौजन्य- डीबी लाइव (आज का इतिहास)


                   सौजन्य - डीबी लाइव (आज की प्रमुख ख़बरें)



*🅰️24 मई के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव*

*🔅 श्री करतार सिंह सराभा जयन्ती ।*

*🔅 पार्कों का यूरोपीय दिवस ।*

*🔅 राष्ट्रमंडल दिवस (मार्च माह के दूसरे सोमवार का भी विशेष वर्णन मिलता है इसलिए कन्फर्म कर लें।)*


*🌄 समाचार सुप्रभात🗞*

   *24 मई, 2020 रविवार*


*📆 Current Affairs In Hindi – 24 May 2020 Questions And Answers 🔰*
 
_भारत और विदेश से सम्बंधित ’24 मई 2020 कर्रेंट अफेयर्स के सवाल और जवाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ’ 24 May 2020 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न और सुझाव है तो कृपया रिप्लाई या कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं._



Ⓩⓔⓡⓞ to 🅷🅴🆁🅾 🇨 🇺 🇷 🇷 🇪 🇳 🇹     🇦 🇫 🇫 🇦 🇮 🇷 🇸 

....................................................................
  ▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬▬
     💠⚜═👬📚 ज्ञान दर्पण  ग्रुप📚═⚜💠     ▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬▬
....................................................................
*📓24TH MAY 2020 CURRENT AFFAIRS📓* 

 👉आज का ZeRo to HeRo Current Affairs (यानी कि डिटेल्स में करंट अफेयर्स)💯💯
      


*✍️1. ताइवान की राष्‍ट्रपति के तौर पर दूसरी बार किसने शपथ ली?*

a. वांग शू हेग
b. त्साई इंग-वेन
c. इले-वेंग-इंग
d. इनमें से कोई नहीं

Answer: b. त्साई इंग-वेन
 
– त्साई इंग-वेन ने 20 मई को ताइवान के राष्ट्रपति पद की दोबारा शपथ ली।

ताइवान का आधिकारिक नाम Republic of China (ROC) है।




*✍️2. ताइवान की प्रेसिडेंट त्साई इंग-वेन के शपथ ग्रहण में भारत की ओर से किन दो सांसदों ने वर्चुअली हिस्‍सा लिया?*

a. मीनाक्षी लेखी और राहुल कस्वान
b. मीनाक्षी लेखी और रामचंद्र कठेरिया
c. एसपी सिंह बघेल और राहुल कस्‍वान
d. मीनाक्षी लेखी और रंजन गोगोई

Answer: a. मीनाक्षी लेखी और राहुल कस्वान

– यह इंपॉर्टेंट है। इसके साथ ही दोनों ने जो ताइवान की तरीफ करते हुए ट्वीटर मैसेज किया है वह भी।

– सांसदों की वर्चुअली मौजूदगी से सवाल यह उठ रहा है कि क्या मोदी सरकार ने ताइवान के प्रति नीति बदल दी है?

– क्‍योंकि इससे पहले 2016 के शपथ ग्रहण समारोह में में चीनी दबाव में भारत ने कोई भी आधिकारिक प्रतिनिधि नहीं भेजा था।


*👉चीन – ताइवान का मामला क्‍या है?*

– जैसा मैंने ताइवान का आधिकारिक नाम Republic of China (ROC) है।

– जबकि चीन का आधिकारिक नाम People’s Republic of China है।

– पहले ताइवान, चीन का हिस्‍सा था, लेकिन जब चीन में सिविल वार हुआ, तो चीन के बड़े हिस्‍से पर कम्‍युनिस्‍ट पार्टी का कब्‍जा हो गया।

– दूसरी पार्टी कांविंग तान के पास रह गया ताइवान।

– तो उसी के बाद उसने ताइवान ने खुद को अलग देश घोषित कर दिया।

– चीन ताइवान पर दावा करता है और कहता है कि वह उसी का एक हिस्‍सा है।

– लेकिन ताइवान खुद को अलग देश बताता है।


*👉भारत सहित ज्‍यादातर देशों का डिप्‍लोमेटिक संबंध नहीं*

– चीन के दबाव में ही भारत सहित ज्‍यादातर देशों का राजनयिक संबंध (Diplomatic relations) ताइवान से नहीं है।

– हाल ही में अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने जब ताइवान की प्रेसिडेंट को बधाई दी, तो चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा कि अमेरिका अब अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहे।


*👉राष्‍ट्रपति का दुबारा शपथ ग्रहण*

– शपथ ग्रहण समारोह में दुनियाभर के कई देशों के कुल 42 गणमान्य ने इसमें वर्चुअली शिरकत की।

– इस शपथ ग्रहण समारोह में इंडिया की तरफ से रिप्रेजेंट किया इंडिया-ताइपे एसोसिएशन के एक्टिंग डायरेक्‍टर जनरल सोहांग सेन थे।

– लेकिन वर्चुअली दो मेंबर ऑफ पार्लियामेंट ने भी किया। मीनाक्षी लेखी और राहुल कस्वान ने।

– इन्‍होंने मैसेज भी दिया कि कि ताइवान और भारत डेमोक्रेटिक कंट्री है, इसलिए हमारी शेयर्ड वैल्‍यूज है।

– एक बात सप्राइजिंग थी कि सरकार ने या किसी ने ऑफिशियल बयान नहीं दिया है।

– हालांकि भारत की ओर से सांसदों को वर्चुअली भेजकर चीन को एक तरह से संदेश भी दिया गया है।

– क्‍योंकि अभी LAC (लाइन ऑफ एक्‍चुअल कंट्रोल) पर चीनी और भारतीय सेना के बीच तनाव चल रहा है।




*✍️3. किस देश की नौसेना ने नए लेजर हथियार का प्रशांत महासागर में परीक्षण किया, जो उड़ते विमान को नष्‍ट कर सकता है?*

a. भारत
b. ईरान
c. चीन
d. यूएसए

Answer: d. यूएसए

– इसको अमेरिका की ओर से चीन को चेतावनी के तौर पर देखा जा रहा है।

– हाई-एनर्जी लेजर हथियार का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है।

– यह परीक्षण प्रशांत महासागर में एक जंगी जहाज पर किया गया।

– वॉरशिप के डेक से एक तेज लेजर बीम निकल रही है।

– बीम के सामने आने वाला ड्रोन जलने लगता है।

– यह 16 मई को प्रशांत महासागर में परीक्षण हुआ था।

– इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर स्ट्रैटजिक स्टडीज की 2018 की एक रिपोर्ट में बताया इस हथियार की पावर 150 किलोवॉट हो सकती है।

– ये लेजर हथियार किसी भी चीज पर फोटॉन (यह प्रकाश की मूल इकाई होती है जिससे प्रकाश बना होता है। )

– इससे उस चीज में आग लग जाती है।

– लेजर हथियार पर हवा और रेंज का कोई प्रभाव नहीं पड़ता।

– केवल टारगेट सेट करना पड़ता है और काम हो जाता है।




*✍️4. किस राज्‍य सरकार ने अपने प्रदेश में शॉपिंग मॉल्स में शराब की बिक्री को मंजूरी दी है?*

a. उत्‍तर प्रदेश
b. मध्य प्रदेश
c. पंजाब
d. हरियाणा

Answer: a. उत्‍तर प्रदेश

– सरकार ने निर्णय लिया है कि शॉपिंग मॉल में महंगी विदेशी शराब बीयर ओर वाइन बेची जाएगी।

– साथ ही शराब के पुराने स्टॉक के निस्तारण के लिए भी नियमावली बनाई गई है।




*✍️5. पेट्रोलियम मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार लॉकडाउन के चलते अप्रैल में प्राकृतिक गैस का उत्पादन 2.65 अरब घन मीटर से घटकर कितना रह गया?*

a. 2.11 अरब घन मीटर
b. 2.15 अरब घन मीटर
c. 2.11 अरब घन मीटर
d. 2.16 अरब घन मीटर

Answer: d. 2.16 अरब घन मीटर

– करीब 18.6 फीसदी घट गया।

– 23 मई को जारी आधिकारिक आंकड़े के मुताबिक उद्योग में उपयोग घटने के कारण एसा हुआ है ।

– पेट्रोलियम मंत्रालय के आंकड़े के मुताबिक अप्रैल में 2.16 अरब घन मीटर प्राकृतिक गैस का उत्पादन हुआ।

– यह एक साल पहले की समान अवधि के 2.65 अरब घन मीटर उत्पादन के मुकाबले 18.6 फीसदी कम है।

– पिछले महीने देश की सबसे बड़ी गैस उत्पादक कंपनी ओएनजीसी (ONGC) का उत्पादन 15.3 फीसदी गिरकर 1.72 अरब घन मीटर रहा।

– लॉकडाउन के कारण उपभोक्ताओं की ओर से कम ऑफटेक होने के कारण ओएनजीसी का उत्पादन गिरा।




*✍️6. रिसर्च जर्नल ‘नेचर क्लाइमेट चेंज’ के अनुसार लॉकडाउन की वजह से दुनिया भर में कार्बन उत्सर्जन में कितने प्रतिशत की कमी आई है?*

a. 17
b. 10
c. 15
d. 11

Answer: a. 17

– कार्बन डाइऑक्साइड के रोजाना होने वाले उत्सर्जन में 17 प्रतिशत तक की कमी आई।

– हालांकि वैज्ञानिकों का कहना है कि जब जनजीवन सामान्य होगा तो फिर हालात बदल जाएंगे।

– कार्बन उत्‍सर्जन वर्ष 2019 के स्तर से कम है। यह द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद से कार्बन उत्सर्जन में सबसे बड़ी वार्षिक गिरावट है।

– अप्रैल में एक हफ्ते में अमेरिका ने अपने एक तिहाई कार्बन उत्सर्जन कम किया।

– विश्व के सबसे बड़े कार्बन उत्सर्जक चीन ने फरवरी में कार्बन प्रदूषण में करीब एक चौथाई तक कटौती की।

– भारत-यूरोप ने 26 और 27 प्रतिशत कटौती की।

– 19 मई को पत्रिका नेचर क्लाइमेट चेंज में ये रिपोर्ट प्रकाशित की गई है।




*✍️7. चीनी कंपनी टिक टॉक ने नया सीईओ किसे नियुक्‍त किया है?*

a. माइकल हसी
b. केविन मेयर
c. जॉर्ज एडिसन
d. जिया जुकरबर्ग

Answer: b. केविन मेयर

– केविन मेयर ने Disney स्ट्रीमिंग के प्रमुख थे।

– अब इन्‍हें शॉर्ट वीडियो एप टिकटॉक के सीईओ के पद पर नियुक्‍त किया है।

– सीईओ के अलावा केविन, टिक-टॉक की पैरेंट कंपनी बाइटडांस के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (सीओओ) का भी पद संभालेंगे।

– 1 जून से ये ByteDance के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर का पद संभालेंगे।




*✍️8. चीन का रक्षा बजट पिछले साल 177.6 अरब डॉलर था, जिसे साल 2020 में बढ़ाकर कितना कर दिया है?*

a. 178.2 अरब डॉलर
b. 179.5 अरब डॉलर
c. 179 अरब डॉलर
d. 180.1 अरब डॉलर

Answer: c. 179 अरब डॉलर

– हालांकि विशेषज्ञों को इस आंकड़े पर संदेह है।

– माना जाता है कि चीन अपने डिफेंस बजट के बारे में दुनिया को कम बताता है।

– दुनियाभर में डिफेंस रिलेटेड आंकड़ों पर नजर रखने वाली संस्‍था स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (सिपरी) के अनुसार 2019 में चीन का रक्षा खर्च 232 अरब अमरीकी डॉलर था।

– लेकिन चीन ने आफ‍िशियली मात्र 177.6 अरब डॉलर का बजट दिखाया था।




*✍️9. विमानन मंत्रालय (मिनिस्‍ट्री ऑफ एविएशन) ने लॉकडाउन के बीच किस तारीख से एक तिहाई घरेलू उड़ानों को फिर से शुरू करने की घोषणा की?*

a. 29 मई
b. 25 मई
c. 05 जून
d. 01 जुलाई

Answer: b. 25 मई

– हालांकि महाराष्‍ट्र और पंजाब जैसे कुछ राज्‍य इसका विरोध भी कर रहे हैं।

– महाराष्‍ट्र और पंजाब ने कहा है कि उनके यहां फ्लाइट से आने वाले यात्रियों को 14 दिनों तक क्‍वारंटीन किया जाएगा, तब बाहर जाने की आजादी होगी।




*✍️10. पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन का एक विमान 22 मई को किस शहर के एयरपोर्ट के नजदीक रिहायशी इलाके में क्रैश हुआ?*

a. लाहौर
b. कराची
c. इस्लामाबाद
d. मुल्तान

Answer: b. कराची

– विमान में 91 यात्री और आठ क्रू मेंबर समेत कुल 99 लोग सवार थे।
– इनमें दो यात्री बच सके।


🌻 *Post अच्छी लगी हो तो शेयर कीजिए।*
*▰▱ ☆★ ▱▰ ☆★ ▰▱ ☆★ ▱▰*

*🔸प्रश्न 1. रेलवे ने अगले 10 दिनों में करीब कितनी श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है?*
1200 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें
2600 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें
3600 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें
4600 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: 2600 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें – भारतीय रेलवे ने हाल ही में प्रवासी मजदूरों को उनके गंतव्य स्थान तक पहुचाने के लिए करीब 2600 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है. साथ ही सभी यात्रियों को मुफ्त भोजन और पीने का पानी उपलब्ध कराया जायेगा.



*🔸प्रश्न 2. अमेरिका के इक्विटी फर्म केकेआर ने भारत के किस फार्म 1.5 अरब डॉलर का निवेश करने का ऐलान किया है?*
रिलायंस जियो
भारतीय एयरटेल
टाटा
अशोक लेलैंड

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: रिलायंस जियो – मुकेश अम्बानी की रिलायंस जियो में हाल ही में अमेरिका के इक्विटी फर्म केकेआर ने 1.5 अरब डॉलर का निवेश करने का ऐलान किया है. इस कंपनी ने जियो में 2.32 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की है.



*🔸प्रश्न 3. एक डाटा के मुताबिक, अप्रैल 2020 में भारत में क्रूड ऑयल के आयात में कितने फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है?*
11 फीसदी
12.4 फीसदी
14.4 फीसदी
17 फीसदी

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: 12.4 फीसदी – पेट्रोलियम प्लानिंग एंड एनालिसिस की वेबसाइट के डाटा के मुताबिक, अप्रैल 2020 में भारत में क्रूड ऑयल के आयात में 12.4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. यह गिरावट जून 2019 के बाद क्रूड आयात में 10 महीने में यह सबसे बड़ी गिरावट है.



*🔸प्रश्न 4. फोर्ब्स मैगजीन के अनुसार, कौन सेरेना विलियम्स को पीछे छोड़कर दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिला एथलीट बन गई हैं?*
मरिया शारापोवा
वीनस विलियम
नाओमी ओसाका
लिंड्स वोंन

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: नाओमी ओसाका – फोर्ब्स मैगजीन के अनुसार, जापान की नाओमी ओसाका, सेरेना विलियम्स को पीछे छोड़कर दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिला एथलीट बन गई हैं. नाओमी ओसाका ने पिछले वर्ष 37.4 मिलियन डॉलर की कमाई की है. 



*🔸प्रश्न 5.भारतीय अर्थशास्त्री अभास के झा को किसने दक्षिण एशिया में जलवायु परिवर्तन पर महत्वपूर्ण स्थिति के लिए नियुक्त किया है?*
यूनेस्को
विश्व बैंक
केंद्र सरकार
संयुक्त राष्ट्र

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: विश्व बैंक – भारतीय अर्थशास्त्री अभास के झा को हाल ही में दक्षिण एशिया में आपदा प्रबंधन और जलवायु परिवर्तन महत्वपूर्ण स्थिति के लिए नियुक्त किया है. बैंक उनकी क्षमता का उपयोग जलवायु परिवर्तन और आपदा जोखिम प्रबंधन के लिए करेगा.



*🔸प्रश्न 6. मोबाइल ब्रॉडबैंड स्पीड के मामले में भारत पाकिस्तान और नेपाल से भी नीचे खिसकर कौन से स्थान पर पहुच गया है?*
50वें स्थान
79वें स्थान
132वें स्थान
192वें स्थान

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: 132वें स्थान – ऊकला स्पीड टेस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मोबाइल ब्रॉडबैंड स्पीड के मामले में भारत पाकिस्तान और नेपाल से भी नीचे खिसकर 132वे स्थान पर पहुच गया है. इस लिस्ट में पहले स्थान पर 88.01Mbps की सबसे अधिक स्पीड के साथ दक्षिण कोरिया पहले स्थान पर है.


*🔸प्रश्न 7. निम्न में से किस मंत्रालय ने घातक रक्षा निर्माण को बढ़ावा देने के लिए 26 रक्षा वस्तुओं के खरीद को मंजूरी दे दी है?*
खेल मंत्रालय
योजना मंत्रालय
रेल मंत्रालय
रक्षा मंत्रालय

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: रक्षा मंत्रालय – भारत के रक्षा मंत्रालय ने हाल ही में घातक रक्षा निर्माण को बढ़ावा देने के लिए 127 में से 26 रक्षा वस्तुओं के खरीद को मंजूरी दे दी है. मेक इन इंडिया के तहत जारी अधिसूचना के मुताबिक, भारत की सशस्त्र सेनाएं आने वाले 5 वर्ष में 130 अरब डॉलर के हथियारों को खरीदेगी.



*🔸प्रश्न 8. भारत के किस आईआईटी के अनुसंधानकर्ताओं ने अल्जाइमर रोग की वजह से याददाश्त को रोकने या कम करने वाले नए तरीके को विकसित किया है?*
आईआईटी दिल्ली
आईआईटी मुंबई
आईआईटी गुवाहाटी
आईआईटी चेन्नई

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: आईआईटी गुवाहाटी – आईआईटी गुवाहाटी के अनुसंधानकर्ताओं ने अल्जाइमर रोग की वजह से याददाश्त को रोकने या कम करने वाले नए तरीके को विकसित किया है. यह तरीका अल्जाइमर की बीमारी टाल सकता है.


*🔸प्रश्न 9. भारत के किस आयोग ने हाल ही में विदेशों में अपने द्वारा बनाये गए फेस मास्क को बेचने की योजना बनायीं है?*
निति आयोग
योजना आयोग
खादी और ग्रामोद्योग आयोग
निर्वाचन आयोग

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: खादी और ग्रामोद्योग आयोग – भारत के खादी और ग्रामोद्योग आयोग ने हाल ही में विदेशों में अपने द्वारा बनाये गए खादी, सूती और रेशमी फेस मास्क को बेचने की योजना बनायीं है. आयोग के इस फैसले के बाद विभिन्न बाजारों में बहुत लोकप्रिय खादी के मास्क लॉन्च होंगे.


*🔸प्रश्न 10. निम्न में से किस सीनेट ने चीन की कं‍पनियों को स्‍टॉक एक्‍सचेंज से हटाने का बिल पास किया है?*
जापान सीनेट
ब्रिटेन सीनेट
अमेरिकी सीनेट
ऑस्ट्रेलिया सीनेट

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: अमेरिकी सीनेट – अमेरिकी सीनेट ने हाल ही में चीन की कं‍पनियों को स्‍टॉक एक्‍सचेंज से हटाने का बिल पास किया है. लेकिन यह बिल सभी देशों की कंपनियों पर लागू होगा, इसका उद्देश्य चीनी कंपनियों को अपना निशाना बनाना है.

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

*🛎Top Headlines*

*◼️Railways to run 2,600 more Shramik Special trains in next 10 days to ferry 36 lakh migrant workers back home*

*◼️Domestic flights to resume from Monday; All flights from Delhi to operate from Terminal 3*

*◼️Lockdown brings down Coronavirus doubling rate from three days to over 13 days*

*◼️FM Nirmala Sitharaman says, Atma Nirbhar Bharat Abhiyan seeks to create sustainable demand base by augmenting employment opportunities*

*◼️Mauritius thanks India for sending medicines and 14-member medical team to fight COVID-19*

*🇮🇳NATIONAL*

*◼️Total recovery rate in country reaches to 41.39%*

*◼️Govt got into action to help stranded migrant workers as soon as COVID-19 hit India, says Home Ministry*

*◼️Finance Ministry denies media reports claiming Govt is considering a calamity cess on GST*

*◼️Flight from Dubai with 177 stranded passengers arrived in Bengaluru yesterday under 'Vande Bharat Mission'*

*◼️'INS Kesari' reaches Mauritius with 2nd consignment of essential medicine supplies from India*

*🌍INTERNATIONAL*

*◼️36 fresh Coronavirus positive cases take Nepal's total to 584*

*◼️Sri Lankan Prez Rajapaksa seeks PM Modi's intervention to revive some key projects to help restore economy*


*◼️Covid-19 cases cross 27,000 mark in UAE, 67,000 in Saudi Arabia*

*◼️Abu Dhabi: Al Ain Zoo celebrates ‘World Turtle Day’*

*◼️Saudi Arabia announces 24 hour lockdown and curfew*

*🏀SPORTS*

*◼️ICC issues comprehensive guidelines aimed at resumption of cricket*

*🇭🇰STATE*

*◼️Ladakh Police comes into existence with separate identity, new symbols and insignia*

*◼️10 additional NDRF teams from other locations deployed for rescue operations in West Bengal*

*◼️2 Maoists killed in encounter with security forces in Jharkhand*

*◼️Mizoram govt to deduct from basic pay of govt employees, hike fuel prices and reduce office expenses from 1st June*

*◼️CM Amarinder Singh announces 14 days compulsory home quarantine for anyone coming to Punjab by train, domestic flight or bus*

*💰BUSINESS*

*◼️DHFL promoters Kapil, Dheeraj Wadhawan custody extended till 27th May*

*◼️Dharmendra Pradhan reviewed pipeline projects under various stages of implementation by oil & gas companies*

*◼️Southeast Asian stock markets plunges as US, China tensions spike over new Hong Kong security law*

*💢मुख्य समाचार*

*◼️रेलवे 36 लाख प्रवासी मजदूरों को उनके गृह राज्य ले जाने के लिए अगले दस दिन में 2600 श्रमिक विशेष रेलगाडियां चलाएगा*

*◼️घरेलू विमान सेवाएं सोमवार से शुरू होंगी, दिल्ली से सभी उडानें टर्मिनल-3 से चलेंगी*

*◼️पूर्णबंदी के कारण कोरोना वायरस मरीजों के दोगुना होने की दर तीन दिन से बढाकर 13 दिन से अधिक हुई*

*◼️वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा- आत्मनिर्भर भारत अभियान का उद्देश्य रोजगार के अवसर बढाकर मांग में लगातार वृद्धि करना है*

*◼️राष्ट्रीय आपदा मोचन बल ने चक्रवाती तूफान अम्फन से प्रभावित पश्चिम बंगाल में 10 अतिरिक्त दल तैनात किए*

*🇮🇳 राष्ट्रीय*

*◼️भारत से आवश्‍यक दवाओं की दूसरी खेप लेकर आईएनएस केसरी कल मॉरिशस की राजधानी पोर्ट लुइ पहुंचा*



*◼️लोकल से ग्‍लोबल के नारे के साथ हुनर हाट सितम्‍बर से फिर खुलेंगे*

*◼️प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कल श्रीलंका के राष्‍ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे से बातचीत की*

*🌍 अंतरराष्ट्रीय*

*◼️विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन और यूनिसेफ की संयुक्‍त चेतावनी जारी*

*◼️नेपाल में कोविड-19 के 32 नये मामलें, रोगियों की कुल संख्‍या बढकर 548*

*◼️ओसीआई कार्डधारकों को कोरोना वायरस से जुड़े वैश्विक यात्रा प्रतिबंधों में ढील देने के भारत सरकार के फैसले का स्वागत*

*◼️अमरीकी सीनेट ने चीन की कं‍पनियों को स्‍टॉक एक्‍सचेंज से हटाने का विधेयक पारित किया*

*◼️बांग्‍लादेश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्‍या बढ़कर 14657 हुई*

*🏀खेल जगत*

*◼️आईसीसी ने दुनिया में क्रिकेट गतिविधियां फिर शुरू करने के बारे में व्यापक दिशा-निर्देश जारी किए*

*🇭🇰राज्य समाचार*

*◼️वंदेभारत मिशन के तहत एक विमान दुबई में फंसे 177 लोगों को लेकर कल रात साढ़े नौ बजे बैंगलुरू पहुंचा*

*◼️तेलंगाना में लॉकडाउन के कारण स्‍थगित की गई परीक्षाओं की नई तारीखों की घोषणा*

*◼️महाराष्‍ट्र में कोविड-19 के मद्देनजर कंपनियों और जानी-मानी हस्तियों सहित हर वर्ग की ओर से सहायता*

*◼️तमिलनाडु के घनी आबादी वाले इलाकों में कोविड-19 महामारी के फैलने की खबर*

*◼️देश के विभिन्‍न भागों में फंसे करगिल के लोग सुरक्षित निकाले गये*


➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
✍️अगर आपको पसंद आया हो तो आप अपने मित्रों के साथ इसे ✦✧ शेयर ✧✦ करें और अपने सुझाव और प्रतिक्रिया ✦✧ कमेंट ✧✦ करें
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖