सौजन्य:- डीबी लाइव (आज की प्रमुख ख़बरें)
सौजन्य:- डीबी लाइव (आज का इतिहास)
*22 मई के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव👉*
🔅 भगवान श्री अजितनाथ गर्भ कल्याणक ( जैन , ज्येष्ठ कृष्ण अमावस्या ) ।
🔅 भगवान श्री शनैश्चर जयन्ती ( ज्येष्ठ अमावस्या को ) ।
🔅 मेला शनि सिंगनापुर ।
🔅 श्री राजाराम मोहनराय जयन्ती ।
🔅 विश्व गोथ दिवस ।
🔅 विश्व जैव विविधता संरक्षण दिवस।
⚜⚜ 🌴 💎 🌴⚜⚜
📆 Current Affairs in hindi - 21 May 2020 Questions and Answers🔰
भारत और विदेश से सम्बंधित ’22 मई 2020 कर्रेंट अफेयर्स के सवाल और जवाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ’ 22 May 2020 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न और सुझाव है तो कृपया रिप्लाई या कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं._
Ⓩⓔⓡⓞ to 🅷🅴🆁🅾 🇨 🇺 🇷 🇷 🇪 🇳 🇹 🇦 🇫 🇫 🇦 🇮 🇷 🇸
....................................................................
▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬▬
💠⚜═👬📚 ज्ञान दर्पण ग्रुप📚═⚜💠 ▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬▬
....................................................................
*📓22TH MAY 2020 CURRENT AFFAIRS📓*
*✍️1. वर्ल्ड बैंक का नया मुख्य अर्थशास्त्री (chief economist) और उपाध्यक्ष किसे बनाया गया है?*
a. जिम योंग
b. यूजीन सूजी
c. मुजून एमी
d. कारमेन रेनहार्ट
Answer: d. कारमेन रेनहार्ट
– कोरोनावायरस के चलते पैदा हुए वित्तीय संकट हालत के बीच वर्ल्ड बैंक ने बड़ा फैसला किया है।
– 15 जून से इस नए बैंक का काम करना शुरु करेंगी।
– उन्हें फाइनेंशियल क्राइसिस एक्सपर्ट माना जाता है।
– वह पिनेलोपि गोल्डबर्ग की जगह लेंगी।
– वह हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर हैं।
– उन्हें अर्थशास्त्र में किंग जुआन कार्लोस पुरस्कार मिल चुका है।
– एनएबीई के एडम स्मिथ पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है।
– उनकी चर्चित किताब “दिस टाइम इज़ डिफरेन्ट: ऐट सेंचुरीज़ और फाइनेंशियल फॉली” 2009 में पब्लिश हुई थी।
– उन्होंने ये किताब केनेथ रोगोफ (Kenneth Rogoff) के साथ मिलकर लिखी है।
*✍️2. भारतीय और चीनी आर्मी के बीच लद्दाख के किस झील (lake) में झड़पें हुईं?*
a. त्सो मोरिरी
b. पैंगोंग त्सो
c. त्सो कार
d. किगार त्सो
Answer: b. पैंगोंग त्सो (Pangong Tso)
– यह वही झील है, जिसे आपने थ्री इडियट्स मूवी में देखा होगा।
– यहां इस महीने यहां पर लगातार तनाव चल रहा है।
– न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार सबसे पहले 5 मई को झील के किनारे इंडियन और चीनी सोल्जर्स के बीच झड़प और पथराव हुई थी।
– दोनों तरफ के सैंनिकों को चोट लगी और घायल हुए।
– इसके बाद से पैंगोंग त्सो लेक के अंदर ही कंफ्रंटेशन हो रहा है, सोल्जर्स की बोट आमने-सामने आ रही हैं।
– बोट के थ्रू कंफ्रंटेशन देखा जाता है।
*◼️लोकेशन*
– पैंगोंग त्सो लेक लद्दाख में है।
– इसकी लंबाई 135 किलोमीटर है। चौड़ाई ज्यादातर हिस्से की छह किलोमीटर है।
– यह समुद्र तल से 14 हजार फीट की ऊंचाई पर है।
– ये एक ब्रैकेश (Brackish) वाटर लेक (खारे पानी की झील) है। यह फ्रेश वाटर लेक नहीं है।
– इसकी वजह से यहां पर विंटर के समय पूरा लेक फ्रीज हो जाता है।
– इसमें तो गाड़ी भी चला सकते हैं।
– लेकिन इसका ज्यादातर हिस्सा चीनी के कंट्रोल में है।
– इंडिया के कंट्रोल में ओनली 45 किलोमीटर है। जबकि चीन के कंट्रोल में 90 किलोमीटर का एरिया है।
– आपको पता होगा कि 1962 के वॉर में यहां काफी बड़ा एरिया खो दिया था।
– इसकी वजह से बड़ा हिस्सा लेक का चीन के कंट्रोल में चला गया।
*◼️इंडिया-चाइना सीमा विवाद?*
– इंडिया-चाइना के बीच सीमा विवाद है। इसको एलएसी/ LAC (लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल) के नाम से जानते हैं।
– एलएसी भी पूरी तरह तय नहीं है। भारत का दावा है कि LAC 3,488 किलोमीटर लंबा है, लेकिन चीन इसे लगभग 2000 किलोमीटर मानता है।
– दोनों सेनाएं अपने-अपने दावे के अनुसार पेट्रोलिंग करती हैं।
– इस महीने की शुरुआत में सिक्किम के नाकु ला पास में दोनों आर्मी के बीच कंफ्रंटेशन देखा गया था।
– LAC का ज्यादा हिस्सा जमीन से गुजरता है, लेकिन पैंगोंग त्सो लेक एक यूनिक केस है।
– लद्दाख में दोनों सेनाओं के बीच अधिकतर झड़पें (clashes) इसी झील के विवादित हिस्से में होती हैं।
*◼️पैंगोंग त्सो लेक का महत्व (सिग्नीफिकेन्स) क्या है?*
– 1962 के वॉर के समय चीन लद्दाख में इस झील के रास्ते काफी हमलावर रहा था।
– विशेषज्ञ मानते हैं कि अगर चीन अटैक करता है तो इसकी थ्रू कर सकता है।
– इसी के पास में रेजांग ला पास भी है।
– यहां पर 1962 में मेजर शैतान सिंह ने चीनी आर्मी के खिलाफ लड़ते हुए शहीद हुए थे, जिन्हें परमवीर चक्र मिला था।
*◼️मुद्दा कनेक्टिविटी का?*
– चीन ने लेक के पास काफी रोड कंस्ट्रक्शन किए हैं।
– चीन को जब भी मौका मिलता है, तो रोड बिल्ड करने की कोशिश करता है, ताकि वह यहां तक बहुत आसानी से पहुंच सके।
– यहां तक कि 1999 में करगिल वॉर के समय ऑपरेशन विजय के लिए यहां की आर्मी को शिफ्ट किया गया था।
– तब चीन ने पांच किलोमीटर रोड को इंडियन टेरेटरी में बना लिया था।
– इसी वजह से चीन के द्वारा इस लेक को बहुत इंपॉर्टेंस दी जाती है।
*◼️फिंगर्स इन दी लेक?*
– इस लेक के दोनों तरफ माउंटेन हैं। ये बंजर माउंटेन है।
– इसे आर्मी काफी इंपॉर्टेंस देती है।
– लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर काफी विवाद है।
– हम क्लेम करते हैं वो ये है, लेकिन एलएसी(LAC) यहां है।
– यहां पर बंजर माउंटेन की सिरीज है, जो फिंगर शेप में दिखती है।
– विवादित जगह पर आठ फिंगर शेप में माउंटेन है।
– इंडिया का पोस्ट फोर्थ फिंगर पर है।
– चीनी का पोस्ट 8th फिंगर पर है।
– इंडिया कहता है कि LAC (लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल) आठवें फिंगर से गुजरता है।
– लेकिलन चीन कहता है कि यह दूसरे फिंगर से गुजरता है।
– इसकी वजह से बीच के इन जगहों पर दोनों आर्मी के बीच कंफ्रंटेशन दिखता है।
– छह साल पहले चीन जब वाटर बॉडी के थ्रू इंटर किया, तो यहां पर फोर्थ फिंगर पर चीन ने परमानेंट कंस्ट्रक्शन शुरू किया।
– लेकिन तब इंडिया ने डिमोलिश कर दिया था।
– इसी मंथ मई 2020 के शुरुआत में चीन और इंडियन आर्मी के बीच में 5th फिंगर पर झड़प हुई है।
– ये इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट है, इसके अनुसार अभी दो-तीन दिन पहले (16-19 मई) चीनी आर्मी ने 2nd फिंगर पर ही इंडियन आर्मी को रोक दिया।
*◼️झील में कंफ्रंटेशन (आमना-सामना व झड़प) कैसे होता है?*
– यह बोट के थ्रू होता है।
– चीन के पास सुपीरियर बोट हुआ करते थे।
– इंडिया ने भी अब टेंपो बोट पर्चेज किया।
– यहां पर घेर लिया जाता है।
– इसमें मशीनगन लगे दिखेंगे।
– इस बार चीन ने कहा है कि इंडिया कंस्ट्रक्शन कर रहा है, इसलिए उसने ज्यादा बोट यहां तैनात कर दीं।
– तो दोनों तरफ की बोट यहां आमने-सामने आ जाते हैं। मात्र बीस फिट की दूरी होती है।
– एक दूसरे को धमकी देना और कहना कि तुम मेरे इलाके में हो।
– इंडियन आर्मी राउंड लगाती है, इसको वलर् पूल कहते हैं। इससे करंट बनता है और चीनी आर्मी को जाना पड़ता है।
*✍️3. नाबार्ड (National Bank for Agriculture and Rural Development) का अध्यक्ष किसे बनाया गया है?*
a. डॉ. हर्ष
b. गोविंदा राजुलु चिंटला
c. राजकुमार रायजादा
d. पीएस राय
Answer: b. गोविंदा राजुलु चिंटला
– चिंटला, नाबार्ड बैंक के मुख्य महाप्रबंधक (CGM) के रूप में कार्यरत हैं।
– 31 जुलाई, 2022 को वह इस पद पर ज्वाइन करेंगे।
– शाजी केवी और पी वी एस सूर्यकुमार को नाबार्ड में उप प्रबंध निदेशक (deputy managing directors) नियुक्त किया गया है।
*✍️4. किस देश की सीनेट ने स्टॉक एक्सचेंजों से विदेशी सरकार के नियंत्रण वाली कंपनियों को डीलिस्ट करने का विधेयक पारित किया है?*
a. यूनाइटेड किंगडम
b. यूएसए
c. जर्मनी
d. कनाडा
Answer: b. यूनाइटेड स्टेट आफ अमेरिका
– सीनेट ने 20 मई को कानून को मंजूरी दे दी।
– विधेयक के प्रावधानों के मुताबिक कंपनियों को यह प्रमाणित करना होगा कि वे किसी विदेशी सरकार के नियंत्रण में नहीं हैं।
– इससे अलीबाबा और बैदू जैसी चाइनीज कंपनियों पर अमेरिकी शेयर बाजारों से डिलिस्ट होने का खतरा पैदा हो गया है।
– बिल, सीनेटर जॉन कैनेडी, लुसियाना के एक रिपब्लिकन और मैरीलैंड के एक डेमोक्रेट, क्रिस वान होलेन द्वारा प्रस्तुत किया गया था
*✍️5. International Tea Day कब मनाया जाता है?*
a. 24 मई
b. 21 मई
c. 22 मई
d. 23 मई
Answer: b. 21 मई
– इस दिवस को मनाने का प्रस्ताव भारत ने मिलान में आयोजित अंतरराष्ट्रीय खाद्य और कृषि संगठन की बैठक के दौरान रखा था।
– अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस 15 दिसंबर 2005 को इंडिया में शुरू हुआ था।
– जिसके बाद संयुक्त राष्ट्र ने अर्थव्यवस्था और लोगों के जीवन में चाय के महत्व को देखते हुए इस दिन को चाय दिवस घोषित किया।
– संयुक्त राष्ट्र ने चाय के औषधीय गुणों के साथ-साथ सांस्कृतिक महत्व को भी मान्यता दी है।
– भारत चीन के बाद दूसरा सबसे बड़ा चाय उत्पादक देश है।
*✍️6. राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा – National Anti Doping Agency) ने किन दो पावरलिफ्टर्स को निलंबित कर दिया है?*
a. मीनाती डाहिहिया
b. सविता कुमारी
c. अंकित सिसौदिया
d. b और c दोनों
Answer: d. b और c दोनों (सविता कुमारी और अंकित सिसोदिया)
– दोनों को डोपिंग रोधी नियमों का उल्लंघन करने के लिए अनंतिम रूप से निलंबित किया गया है।
– दोनों को एंटी डोपिंग अनुशासनात्मक पैनल के सामने अपना पक्ष रखने का मौका दिया।
– लेकिन COVID-19 महामारी के दौरान लॉकडाउन के कारण, कोई भी पैनल नहीं बैठ सका था।
*✍️7. World Metrology (मेट्रोलॉजी-मापिकी Day कब मनाया जाता है?*
a. 22 मई
b. 20 मई
c. 19 मई
d. 18 मई
Answer: b. 20 मई
– (Metrology) भौतिकी की वह शाखा है जिसमें शुद्ध माप के बारे में हमें ज्ञान होता है।
– पहले किलोग्राम को प्लेटिनम से बने सिलेंडर से मापा जाता था।
– लेकिन वर्ष 1875 में 20 मई के दिन 17 देशों ने एक विश्वव्यापी माप प्रणाली को मान्यता देने के लिए एक संधि पत्र पर हस्ताक्षर किए थे, जिसे मीटर कन्वेंशन के नाम से जाना जाता है।
– उस दिन उसी को याद करते हुए ही विश्व मेट्रोलोजी दिवस मनाया जाता है।
– इस बार विश्व मेट्रोलोजी दिवस का विषय – “वैश्विक व्यापार के लिए मापन” निर्धारित किया गया है।
*✍️8. भारतीय इस्पात संघ (आईएसए) का अध्यक्ष किसे बनाया गया है?*
a. एसके रूंगटा
b. अवनीश अवस्थी
c. दिलीप उम्मेन
d. सुमित अग्रवाल
Answer: c. दिलीप उम्मेन
– 19 मई को उन्हें ये चार्ज दिया।
– इससे पहले इस पद पर टाटा स्टील के सीईओ टी वी नरेंद्रन का कार्यकाल अगस्त में समाप्त होने वाला था।
– उन्होंने उससे पहले ही एक मई को पद से हटने का फैसला किया।
– उम्मेन को दो वर्ष के लिए अध्यक्ष चुना गया है।
– वह आईआईटी खड़गपुर से पढ़े हुए हैं।
*✍️9. विश्व जैविक विविधता दिवस (World Biological Diversity Day) कब मनाया जाता है?*
a. 22 मई
b. 21 मई
c. 23 मई
d. 20 मई
Answer: a. 22 मई
– जैव-विविधता दिवस को प्राकृतिक एवं पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए ही अंतरराष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया।
– जैव विविधता का तात्पर्य विभिन्न प्रकार के जीव−जंतु और पेड़-पौधों का अस्तित्व धरती पर एक साथ बनाए रखने से होता है।
– जैव विविधता की कमी से बाढ़, सूखा और तूफान आदि जैसी प्राकृतिक आपदा का खतरा बढ़ जाता है।
– पारिस्थितिक संतुलन को बनाये रखने तथा खाद्यान्न उत्पादन बढ़ाने में भी जैव विविधता की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
*✍️10. चीन ने डब्ल्यूएचओ की स्वास्थ्य सभा में कोरोना से लड़ने के लिए अन्य देशों को कितने बिलियन की मदद देने की बात कही है?*
a. 2 बिलियन अमरीकी डालर
b. 1 बिलियन अमरीकी डालर
c. 3 बिलियन अमरीकी डालर
d. 4 बिलियन अमरीकी डालर
Answer: a. 2 बिलियन अमरीकी डालर (15 हजार 166 करोड़ रुपये )
– चीन ने ये राशि दो साल में देने की बात कही है।
– 18 मई की वर्ल्ड हेल्थ असेंबली के 73वें सत्र में चीन ने इसका ऐलान किया।
– यह घोषणा ऐसे समय में की गई जब चीन लगातार लॉकडाउन पर बढ़ते वैश्विक दबाव का सामना कर रहा है।
*▰▱ ☆★ ▱▰ ☆★ ▰▱ ☆★ ▱▰*
*🔸प्रश्न 1. विश्व बैंक ने हाल ही में कितने विकासशील देशो को 160 अरब डॉलर की मदद देने की घोषणा की है?*
20 देशो
50 देशो
70 देशो
100 देशो
*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: 100 देशो – विश्व बैंक ने हाल ही में 100 विकासशील देशो को 160 अरब डॉलर की मदद देने की घोषणा की है. यह 160 अरब डॉलर की राशि 15 महीने की अवधि में दी जाएगी. इस राशि से देशो को वैश्विक संकट से उबरने में मदद मिलेगी.
*🔸प्रश्न 2. सीबीएसई (CBSC) बोर्ड से 9वीं से कौन सी क्लास तक के स्टूडेंट्स के लिए साइबर सेफ्टी मैनुअल जारी किया है?*
10वीं कक्षा
11वीं कक्षा
12वीं कक्षा
सिर्फ 9वीं कक्षा के लिए
*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: 12वीं कक्षा – सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने बच्चों के अंदर सेफ और हेल्थी ऑनलाइन आदतों को विकसित करने के उद्देश्य से 9वीं से 12वीं कक्षा तक के स्टूडेंट्स के लिए साइबर सेफ्टी मैनुअल जारी किया है. बोर्ड ने डिजिटल अधिकारों और स्वतंत्रता के हनन जैसी समस्याओं को देखते हुए यह मैनुअल जारी किया है.
*🔸प्रश्न 3. काउंटरपॉइंट रिसर्च की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक कौन भारतीय बाजार में फीचर फोन बेचने के मामले में जियो को पीछे छोड़कर पहले स्थान पर आ गया है?*
एप्पल
सैमसंग
विवो
रेडमी
*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: सैमसंग – काउंटरपॉइंट रिसर्च की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग भारतीय बाजार में फीचर फोन बेचने के मामले में जियो को पीछे छोड़कर पहले स्थान पर आ गया है. वर्ष 2019 में फीचर फोन में 19% रही बाजार हिस्सेदारी सैमसंग की रही जबकि स्मार्टफोन सेगमेंट में शाओमी पहले स्थान पर है.
*🔸प्रश्न 4. डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने हाल ही में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी का कौन से मोबाइल ऐप लांच किया है?*
अभ्यास
रक्षा
शिक्षा विकास
विकास विज्ञानं
*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: अभ्यास – भारत के मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने हाल ही में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी का “अभ्यास” मोबाइल ऐप लांच किया है. जिसमे स्टूडेंट्स को कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिलेगी.
*🔸प्रश्न 5. भारतीय रेलवे ने श्रमिक ट्रेनों के अतिरिक्त 1 जून से प्रतिदिन कितनी नॉन-एसी ट्रेनों को चलाने की घोषणा की है?*
50 नॉन-एसी ट्रेनों
100 नॉन-एसी ट्रेनों
150 नॉन-एसी ट्रेनों
200 नॉन-एसी ट्रेनों
*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: 200 नॉन-एसी ट्रेनों – भारतीय रेलवे ने श्रमिक ट्रेनों के अतिरिक्त 1 जून से प्रतिदिन 200 नॉन-एसी ट्रेनों को चलाने की घोषणा की है. इन ट्रेनों की बुकिंग ऑनलाइन ही उपलब्ध होगी. साथ ही रेलवे गरीब मजदूरों के लिए श्रमिक स्पेशल और अमीरों के लिए राजधानी स्पेशल चलाने की तैयारी कर रहा है.
*🔸प्रश्न 6. अमेरिका के किस विश्वविद्यालय के खगोलविद ने जीवन की खोज में सहायक एक्सोप्लैनेट क्लाइमेट ‘डिकोडर’विकसित करने में सफलता हासिल की है?*
कैलिफ़ोर्निया विश्वविद्यालय
कॉर्नेल विश्वविद्यालय
कोलंबिया विश्वविद्यालय
येल विश्वविद्यालय
*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: कॉर्नेल विश्वविद्यालय – अमेरिका के कॉर्नेल विश्वविद्यालय के खगोलविद ने जीवन की खोज में सहायक एक्सोप्लैनेट क्लाइमेट ‘डिकोडर’ विकसित करने में सफलता हासिल की है. यह एक्सोप्लैनेट क्लाइमेट ‘डिकोडर’ दर्जनों किस्म के ग्रहों की सतह और सूरजों की जांच करने के बाद विकसित किया गया है.
*🔸प्रश्न 7. भारतीय वायु सेना ने कितने करोड़ रुपये की 3 बड़ी अधिग्रहण परियोजनाओं को रोकने लगाने का फैसला किया है?*
2000 करोड़ रुपये
4000 करोड़ रुपये
6000 करोड़ रुपये
8000 करोड़ रुपये
*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: 8000 करोड़ रुपये – भारतीय वायु सेना ने हाल ही में 8000 करोड़ रुपये की 3 बड़ी अधिग्रहण परियोजनाओं को रोकने लगाने का फैसला किया है. क्योंकि सरकार ने स्वदेशीकरण को बढ़ावा देने का अनुरोध किया है. इसके साथ ट्रेनर विमान खरीदने की योजना थी लेकिन उस पर भी रोक लगा दी गयी है.
*🔸प्रश्न 8. 22 मई को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?*
विश्व जैव विविधता दिवस
विश्व विज्ञानं दिवस
विश्व महात्मा दिवस
विश्व ब्राह्मण दिवस
*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: विश्व जैव विविधता दिवस – 22 मई को विश्वभर में विश्व जैव विविधता दिवस (International Day for Biological Diversity) मनाया जाता है. इस दिवस का मुख्य उद्देश्य प्राकृतिक एवं पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में जैव-विविधता के महत्व के बारे में लोगो को जागरूक करना है.
*🔸प्रश्न 9. भारत से सीमा विवाद के बीच किस देश ने हाल ही में नया मानचित्र स्वीकृत किया है?*
पाकिस्तान
नेपाल
श्री लंका
भूटान
*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: श्री लंका – भारत से सीमा विवाद के बीच श्री लंका ने हाल ही में नया मानचित्र स्वीकृत किया है. इस नए मानचित्र में तिब्बत, चीन और नेपाल से सटी सीमा पर स्थित भारतीय क्षेत्र कालापानी, लिपुलेख और लिंपियाधूरा को नेपाल का हिस्सा दर्शाया गया है.
*🔸प्रश्न 10. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जेवर एयरपोर्ट को विकसित करने के लिए किस देश की ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल एजी को सुरक्षा मंजूरी दे दी है?*
अमेरिका
ऑस्ट्रेलिया
स्विट्जरलैंड
चीन
*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: स्विट्जरलैंड – स्विट्जरलैंड की ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल एजी को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हाल ही में जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को विकसित करने के लिए सुरक्षा मंजूरी दे दी गयी है. नोएडा के 5000 हेक्टेयर में फैले इस जेवर एयरपोर्ट प्रोजेक्ट पर 29000 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे.
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
*🌄 समाचार सुप्रभात🗞*
*22 मई, 2020 शुक्रवार*
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
*🛎Top Headlines*
*◼️Super Cyclone storm Amphan weakens to a deep depression following trail of destruction in West Bengal and Odisha*
*◼️NDRF teams start relief and rescue operations; DG says, normalcy in affected areas of Odisha expected to be restored in next 24 to 48 hours*
*◼️West Bengal govt constitute 1000 Crore rupees fund for Post Cyclone reconstruction work*
*◼️PM Modi assures all possible help to cyclone Amphan affected states; Says entire nation stands in solidarity*
*◼️Civil Aviation Ministry issues guidelines for airlines, airports and passengers on domestic flight resumption from Monday*
*🇮🇳NATIONAL*
*◼️Booking of train tickets to resume at 1.7 lakh common service centers from today*
*◼️COVID-19 recovery rate improves to 40.31 per cent*
*◼️Central govt releases 92,077 crore rupees towards devolution of central taxes and duties to states*
*◼️Centre asks states to strictly implement all measures to contain COVID-19 pandemic*
*◼️Govt releases Rs 170 crore as MGNREGA wages ahead of Eid-ul-Fitr*
*🌍INTERNATIONAL*
*◼️US Senate passes a bill to delist Chinese companies from American stock exchanges*
*◼️Three women dead, several injured at a stampede in Sri Lanka*
*◼️Nepal reports third COVID-19 death yesterday*
*◼️WHO to initiate independent review of its handling of coronavirus pandemic*
*◼️Indian troops fully familiar with alignment of LAC in India-China border areas, says MEA Spokesperson*
*🇭🇰STATE*
*◼️Manipur govt decides to open two dedicated Quarantine Centres for stranded transgenders*
*◼️Union Minister Dr Jitendra Singh reviews testing capabilities for COVID-19 in J&K*
*◼️Madras HC quashes 28 defamation cases initiated by Tamil Nadu govt against various media houses*
*◼️Two maoists killed in Chhattisgarh's Dantewada district*
*◼For getting latest and Educational Update join "Haryana Educational Update" Facebook page*
*◼️Vijayawada records 46 degree Celsius temperature*
*💰BUSINESS*
*◼️Post-coronavirus world provides a window of opportunity to India: US*
*◼️Sensex gains 114 points, Nifty ends at 9,106*
___________________
___________________
*💢मुख्य समाचार*
*◼️महाचक्रवाती तूफान अम्फन पश्चिम बंगाल और ओडिशा में तबाही मचाने के बाद कमजोर होकर गहरे दबाव के क्षेत्र में बदल गया है*
*◼️राष्ट्रीय आपदा कार्रवाई बल के दलों ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया, ओडिशा में प्रभावित इलाकों में अगले 24 से 48 घंटों में स्थिति सामान्य होने की उम्मीद*
*◼️पश्चिम बंगाल सरकार ने तूफान के बाद पुनर्निर्माण कार्य के लिए एक हजार करोड रुपये का कोष बनाया*
*◼️रेलगाडी की टिकटों के लिए एक लाख 70 हजार सामान्य सेवा केन्द्रों पर आज से बुकिंग शुरू होगी*
*◼️नागरिक और उड्डयन मंत्रालय ने सोमवार से देश में घरेलू उडानों के संचालन के लिए विमानन कम्पनियों, हवाईअड्डों और यात्रियों के लिए दिशा-निर्देश जारी किए*
*🇮🇳 राष्ट्रीय*
*◼️रक्षा मंत्री ने कोविड-19 से लड़ाई में भूमिका के लिए भारतीय रक्षा विनिर्माता सोसायटी और अन्य सूक्ष्म, लघु और मझौले उद्यमों की प्रशंसा की*
*◼️प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के छह करोड 80 लाख से अधिक लाभार्थियों को मुफ्त घरेलू गैस सिलेंडर वितरित*
*◼️वंदे भारत मिशन के तहत 25 हजार से अधिक भारतीय नागरिक अब तक स्वदेश वापस पहुंचे*
*🌍अंतरराष्ट्रीय*
*◼️नेपाल में कोविड-19 से तीसरी मौत*
*◼️बंगलादेश में चक्रवात अम्फन फिलहाल राजशाही पाबना क्षेत्र में केन्द्रित*
*◼सभी तरह की लेटेस्ट विविध एवं शैक्षणिक खबरों के लिए "हरियाणा एजुकेशनल अपडेट" फेसबुक पेज ज्वाइन करें*
*◼️अमरीकी सीनेट ने चीन की कंपनियों को स्टॉक एक्सचेंज से हटाने का विधेयक पारित किया*
*◼️बांग्लादेश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 14657 हुई*
*🇭🇰राज्य समाचार*
*◼️महाराष्ट्र सरकार ने राज्य भर में फंसे प्रवासी श्रमिकों की यात्रा लागत में रूप में 67 करोड 19 लाख रुपये जारी किए*
*◼️हरियाणा में कोविड-19 से संक्रमित 22 लोगों अस्पतालों से छुट्टी*
*◼️पश्चिमी मध्यप्रदेश में टिड्डियों के प्रवेश के कारण इलाके की फसलों के लिए खतरा*
*◼️तमिलनाडु में धान की बुआई की तैयारियां*
*◼️लद्दाख के करगिल में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए आतंकवादरोधी दिवस मनाया गया*
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
✍️अगर आपको पसंद आया हो तो आप अपने मित्रों के साथ इसे ✦✧ शेयर ✧✦ करें और अपने सुझाव और प्रतिक्रिया ✦✧ कमेंट ✧✦ करें
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
2 Comments
Bahut AchHa Bhai
ReplyDeleteशुक्रिया
Delete