To join us on Telegram✍️👉- Click Here

By gyan darpan
👉👉To visit our website👇👇


Current Affairs in Both Languages 🇭 🇮 🇳 🇩 🇮 and 🇪 🇳 🇬 🇱 🇮 🇸 🇭

*🔸Important Festival and Days on 17 May (17 May को हुए महत्त्वपूर्ण उत्सव और दिवस)👇*
🔹विश्व दूरसंचार दिवस

🔹विश्व सूचना समाज दिवस 

🔹उच्च रक्तचाप दिवस 
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖



 
सौजन्य:- ज़ी न्यूज़ (आज का इतिहास)

*👨‍🎓 ज्ञान 🌟 दर्पण ✅*
*📆 Current Affairs In Hindi – 17 May 2020 Questions And Answers 🔰*
          
          17 मई 2020 कर्रेंट अफेयर्स के सवाल और जवाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ’ 17 May 2020 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न और सुझाव है तो कृपया रिप्लाई या कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं._


*▫️प्रश्न 1. कोरोना वैक्सीन को लेकर ब्रिटेन की किस यूनिवर्सिटी ने बंदरों पर ट्रायल के दौरान सकारात्मक नतीजे प्राप्त किये है?*
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी
कैंब्रिज यूनिवर्सिटी
मचेस्टर यूनिवर्सिटी
लन्दन यूनिवर्सिटी

*▪️सही उत्तर देखे⬇️*
उत्तर: ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी – कोरोना वैक्सीन को लेकर ब्रिटेन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने बंदरों पर ट्रायल के दौरान सकारात्मक नतीजे प्राप्त किये है. इस ट्रायल के दौरान वैक्सीन के परीक्षण से बंदरों की प्रतिरोधक प्रणाली में कोरोनावायरस के प्रभाव को रोकने की संभावना दिखाई दी है.


*▫️प्रश्न 2. भारतीय मूल के शेफ से शादी करने वाली किस देश की राजकुमारी मारिया गलिट्जाइन का निधन हो गया है?*
स्पेन
लन्दन
ऑस्ट्रिया
इटली

*▪️सही उत्तर देखे⬇️*
उत्तर: ऑस्ट्रिया – भारतीय मूल के शेफ ऋषि रूप सिंह से शादी करने वाली ऑस्ट्रिया की मारी मारिया गलिट्जाइन का 31 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. लेकिन उन्हें दिन बाद ह्यूस्टन के फॉरेस्ट पार्क वेस्टथीमियर सिमेट्री में दफनाया गया है.


*▫️प्रश्न 3. सुप्रीम कोर्ट ने किस राज्य के कानून मंत्री भूपेंद्र सिंह चूड़ास्मा का चुनाव रद्द करने के आदेश पर रोक लगा दी है?*
केरल
गुजरात
महाराष्ट्र
बिहार

*▪️सही उत्तर देखे⬇️*
उत्तर: गुजरात – सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस मोहन एम. शांतनागौदार और आर. सुभाष रेड्डी की पीठ ने गुजरात के कानून मंत्री भूपेंद्र सिंह चूड़ास्मा का चुनाव रद्द करने के आदेश पर रोक लगा दी है. साथ ही कानून मंत्री भूपेंद्र सिंह चूड़ास्मा के प्रतिद्वन्दी कांग्रेस के अश्विन राठौड़ तथा अन्य को इस अपील पर नोटिस जारी किया है.


*▫️प्रश्न 4. कोरोना संकट के बीच विश्व बैंक ने भारत को लगभग कितने करोड़ रुपये का पैकेज देने की घोषणा की है?*
1500 करोड़ रुपये
3500 करोड़ रुपये
7500 करोड़ रुपये
9000 करोड़ रुपये

*▪️सही उत्तर देखे⬇️*
उत्तर: 7500 करोड़ रुपये – भारत को कोरोना संकट से निपटने के लिए विश्व बैंक ने भारत को लगभग 7500 करोड़ रुपये का पैकेज देने की घोषणा की है. विश्व बैंक द्वारा दिए जाने वाले इस पैकेज से कोरोना वायरस रोगियों की बेहतर जांच और अस्पताल के उच्चीकरण, लैब को बनाने में मदद मिलेगी.


*▫️प्रश्न 5. इनमे से किसने रिपोर्ट में कहा है की कोरोना के चलते वैश्विक अर्थव्यवस्था को 8,800 अरब डॉलर का नुकसान हो सकता है?*
विश्व बैंक
यूनेस्को
एशियाई विकास बैंक
मुद्दिज


*▪️सही उत्तर देखे⬇️*
उत्तर: एशियाई विकास बैंक – एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने रिपोर्ट में कहा है की कोरोना के चलते वैश्विक अर्थव्यवस्था को 8,800 अरब डॉलर का नुकसान हो सकता है. जबकि दक्षिण एशिया की जीडीपी पर 142 अरब से 218 अरब डॉलर तक असर होगा.


*▫️प्रश्न 6. लावा ने चीन से पूरे मोबाइल आरएंडडी, निर्यात बाजार के लिए डिजाइन और विनिर्माण को अगले कितने महीने में भारत में लाने की घोषणा की है?*
2 महीनों
4 महीनों
6 महीनों
10 महीनों

*▪️सही उत्तर देखे⬇️*
उत्तर: 6 महीनों – इंडियन ब्रांड लावा ने सरकार की ओर से प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम की घोषणा होने के बाद चीन से पूरे मोबाइल आरएंडडी, निर्यात बाजार के लिए डिजाइन और विनिर्माण को अगले 6 महीने में भारत में लाने की घोषणा की है. जिसके लिए भारत में 5 साल में लगभग 800 करोड़ रुपए निवेश किया जायेगा.


*▫️प्रश्न 7. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हर्बल पौधों के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए कितने करोड़ रुपये देने की घोषणा की है?*
1000 करोड़ रुपये
2000 करोड़ रुपये
3000 करोड़ रुपये
4000 करोड़ रुपये

*▪️सही उत्तर देखे⬇️*
उत्तर: 4000 करोड़ रुपये – केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हर्बल पौधों के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए 4000 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है. जबकि आर्थिक पैकेज के तीसरे चरण में 20 लाख करोड़ का ब्यौरा दिया है.


*▫️प्रश्न 8. 17 मई को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?*
विश्व दूरसंचार दिवस
विश्व सूचना समाज दिवस
विश्व उच्च रक्तचाप दिवस
ऊपर दिए गए सभी दिवस

*▪️सही उत्तर देखे⬇️*
उत्तर: ऊपर दिए गए सभी दिवस – 17 मई को विश्वभर में विश्व दूरसंचार दिवस, विश्व सूचना समाज दिवस और विश्व उच्च रक्तचाप दिवस मनाया जाता है. विश्व दूरसंचार दिवस 17 मई 1865 को अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ की स्थापना की स्मृति में मनाया जाता है.

*▫️प्रश्न 9. निम्न में से किस देश के स्वास्थ्य मंत्री नेल्सन टीच ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है?*
ऑस्ट्रिया
स्पेन
कनाडा
ब्राजील

*▪️सही उत्तर देखे⬇️*
उत्तर: ब्राजील – ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्री नेल्सन टीच ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. उनके इस्तीफे के पीछे राष्‍ट्रपति बोल्‍सनारो से उनकी अनबन को वजह बताया जा रहा है. नेल्सन टीच ने 1 महीने पहले ही स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की कमान संभाली थी.


*▫️प्रश्न 10. चीन को कोरोना वायरस प्रकोप के लिए जिम्मेदार ठहराने के लिए किस देश ने 18 सूत्री योजना पेश की है?*
स्पेन
इटली
अमेरिका
कनाडा

*▪️सही उत्तर देखे⬇️*
उत्तर: अमेरिका– अमेरिका की सरकार ने हाल ही में चीन को कोरोना वायरस प्रकोप के लिए जिम्मेदार ठहराने के लिए 18 सूत्री योजना पेश की है. इस योजना को विस्तार से प्रस्तुत करते हुए कहा गया है की चीन ने खराब मंशा से बातों को छिपाया और कोरोना महामारी वैश्विक स्तर पर फैलाई.

         ➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖


*🌄 समाचार सुप्रभात🗞*
   *17 मई, 2020 रविवार*
   ➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

*🛎Top Headlines*

*◼️FM Nirmala Sitharaman announces structural reforms in 8 sectors to build self reliant India*

*◼️Commercial mining in Coal to be allowed on revenue share basis; Rs 50,000 crore to be invested in coal sector*

*◼️Recovery rate of COVID-19 patients improves to 35.08 per cent*

*◼️In second phase of Vande Bharat Mission, flight carrying 177 passengers from Dubai lands in Kochi*

*◼️Railways transport more than 14 lakh stranded people in 1,074 Shramik Special trains since May 1st*

*🇮🇳NATIONAL*

*◼️PM Modi thanks US President Donald Trump for donating ventilators to India*

*◼️CBSE to release datesheets of 10th and 12th Board Exams tomorrow*

*◼️Delhi to face thunderstorms or dust storms today*

*◼️Govt is doing everything possible to ensure no one goes hungry, says Food and Public Distribution Minister Ram Vilas Paswan*

*◼️Govt sends relief amount to farmers' and workers' account through DBT, eliminating middlemen: Minority Affairs Minister Mukhtar Abbas Naqvi*

*🌍INTERNATIONAL*

*◼️11 new cases of COVID-19 reported take total number of infected people to 278 in Nepal*

*◼️16 more Corona deaths, 930 fresh Cases in Bangladesh*

*◼️UAE: Total COVID-19 infections rise to 21,831 with 747 new cases*

*◼️US to donate ventilators to India: Prez Donald Trump*

*🇭🇰 STATE*

*◼️36 new COVID-19 positive cases reported, take total to 1,092 in Karnataka*

*◼️Bhopal police arrests over 60 foreign nationals and members of Tablighi Jamaat for violation of Foreigners Act*

*◼️UP CM Yogi Adityanath directs all DMs to stop and seize vehicles transporting migrant labourers immediately after filing case against them*

*◼️438 new confirmed cases of novel Coronavirus reported in Delhi during last 24 hours*

*💰BUSINESS*

*◼️Foreign exchange reserves surge by USD 4.2 bn to USD 485.31 bn: RBI*

*◼️CCI proposes amendments to combination regulations*
__________________
*💢मुख्य समाचार*

*◼️वित्‍तमंत्री निर्मला सीतारामन ने आत्‍मनिर्भर भारत निर्माण के लिए आठ क्षेत्रों में ढांचागत सुधारों की घोषणा की।*

*◼️ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की आज सुबह 11:00 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस , विशेष आर्थिक पैकेज की पांचवी क़िस्त की होगी घोषणा*

*◼️लॉक डाउन 4.0 की गाइडलाइंस आज होंगी घोषित*

*◼️कोयला क्षेत्र में वाणिज्यिक खनन को राजस्‍व बटवारे के आधार पर मंजूरी। इस क्षेत्र में 50 हजार करोड रूपये का निवेश होगा*

*◼️रक्षा विनिर्माण क्षेत्र में स्‍वचालित रूप से प्रत्‍यक्ष विदेशी निवेश की सीमा 49% से बढाकर 74% की गई*

*◼️कोविड-19 मरीजों के स्‍वस्‍थ होने की दर 35 प्रतिशत से अधिक हुई।*

*◼️वंदेभारत मिशन के दूसरे चरण में दुबई से 177 यात्रियों को लेकर विशेष विमान कोच्चि पहुंचा*

*🇮🇳राष्ट्रीय*

*◼️प्रधानमंत्री ने भारत को वेंटिलेटर सहायता के लिये अमरीकी राष्‍ट्रपति का धन्‍यवाद किया*

*◼️बंगाल की खाड़ी के दक्षिण पूर्व में बना कम दबाव का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी-पूर्व में केन्द्रित*

*◼️सरकार ने रियल एस्‍टेट क्षेत्र के कोरोना प्रभाव से निपटने में सक्षम बनाने के लिए कई उपाय किये*

*◼️स्‍वास्‍थ्‍य सचिव प्रीति सूदन की कोविड-19 से सबसे ज्‍यादा प्रभावित तीस जिलों के चिकित्‍सा अधिकारियों के साथ कल शाम बैठक हुई*

*◼️किसानों और कामगारों के बैंक खातों में सीधे प्रत्यक्ष लाभ अंतरण के जरिये वित्तीय राहत*

*🇭🇰राज्य समाचार*

*◼️आर्थिक पैकेज के तहत पशुपालन क्षेत्र के बारे में की गई घोषिणाओं का गुजरात में डेयरी क्षेत्र के उद्यमों ने स्‍वागत किया*

*◼️मिजोरम में लॉकडाउन की अवधि 18 मई से 31 मई तक और बढाने के बारे में विचार-विमर्श*

*◼️झारखंड में औरैया दुर्घटना को देखते हुए ट्रकों और अन्‍य वाहनों से प्रवासी श्रमिकों के आवागमन को बंद किया*

*◼️तमिलनाडु सरकार की आरोग्‍य योजना त्रिच्‍ची, करूर, अरियालूर और पेरम्‍बलूर जैसे कावेरी थाले के जिलों में संचालित*

*◼️मणिपुर के काम्‍जोंग और तेंग्‍नौपाल जिले में एक महिला और दो व्‍यक्ति कोविड 19 संक्रमित*

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
✍️अगर आपको पसंद आया हो तो आप अपने मित्रों के साथ इसे ✦✧ शेयर ✧✦ करें और अपने सुझाव और प्रतिक्रिया ✦✧ कमेंट ✧✦ करें
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖