To join us on Telegram✍️👉- Click Here

By gyan darpan

Today's Newspaper in Hindi👇👇
           👉👉 Click Here

Pioneer Hindi Newspaper
           👉👉Click Here

English Newspaper "The indian Express" ✍️✍️
                          👉👉 Click Here

Current Affairs in Both Languages 🇭 🇮 🇳 🇩 🇮  and 🇪 🇳 🇬 🇱 🇮 🇸 🇭 



🎗️🎗️🎗️  ⚜🕉⚜  🎗️🎗️🎗️


29अप्रॅल के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव👉*

🔅  श्री रामानुजाचार्य जयंती (उत्तर भारत ) ।

🔅 श्री अभिनन्दननाथ जी मोक्ष ( बैशाख शुक्ल षष्ठी ) ।

🔅 श्री भामाशाह जयन्ती ।

🔅 तबला वादक अल्ला रक्खा खाँ जयन्ती ।

🔅 श्री अजीत जोगी जन्म दिवस ।

🔅 महान क्रान्तिकारी राजा महेन्द्र प्रताप स्मृति दिवस ।

🔅 अन्तर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस 2020 ।

🔅 Day of Remembrance for all Victims of Chemical Warfare 2020



➖ *👨‍🎓 🅰️SG 🌟 🅿️REMIUM ✅* ➖
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

*📆 Current Affairs In Hindi – 29 April 2020 Questions And Answers 🔰*

_भारत और विदेश से सम्बंधित ’29 अप्रैल 2020 कर्रेंट अफेयर्स के सवाल और जवाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ’ 29 April 2020 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न और सुझाव है तो कृपया रिप्लाई या कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं._

29 अप्रैल करंट अफेयर्स


*🔸प्रश्न 1. निम्न में से किस बैंक ने फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड से मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी की करीब 30 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की है?*
क. यस बैंक
ख. केनरा बैंक
ग. आईसीआईसीआई बैंक
घ. एक्सिस बैंक

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: घ. एक्सिस बैंक – एक्सिस बैंक ने हाल ही में फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड से मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी की करीब 30 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की है. जो डील करीब 1600 करोड़ रुपए में होगी.

*🔸प्रश्न 2. इनमे से किस राज्य के पूर्व राज्यपाल एवं कांग्रेस नेता देवानंद कुंवर का हाल ही में निधन हो गया है?*
क. बिहार एवं त्रिपुरा
ख. बिहार एवं दिल्ली
ग. बिहार एवं उत्तराखंड
घ. बिहार एवं पश्चिम बंगाल

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: क. बिहार एवं त्रिपुरा – बिहार एवं त्रिपुरा राज्य के पूर्व राज्यपाल एवं कांग्रेस नेता देवानंद कुंवर का हाल ही में 86 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. वे कुशल राजनेता, विधिवेत्ता, शिक्षाविद व प्रशासक थे.

*🔸प्रश्न 3. तमिलनाडु सरकार ने कोरोना मृतकों के अंतिम संस्कार का विरोध करने पर कितने वर्ष तक की जेल का प्रावधान किया है?*
क. 1 वर्ष
ख. 2 वर्ष
ग. 3 वर्ष
घ. 5 वर्ष

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: ग. 3 वर्ष – तमिलनाडु सरकार ने हाल ही में कोरोना मृतकों के अंतिम संस्कार का विरोध करने पर 3 वर्ष तक की जेल का प्रावधान किया है. हो सकता है उसके आलावा जुर्माना भी लगाया जायेगा.

*🔸प्रश्न 4. हाल ही में किसने अमित खरे को केंद्रीय सूचना व प्रसारण विभाग का सचिव नियुक्त किया है?*
क. नरेंद्र मोदी
ख. रामनाथ कोविंद
ग. रामविलास पासवान
घ. नितिन गडकरी

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: क. नरेंद्र मोदी – हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1985 बैच के झारखंड कैडर के अधिकारी अमित खरे को सूचना व प्रसारण विभाग का सचिव नियुक्त किया है. जबकि पीएमओ के अतिरिक्त सचिव तरुण बजाज को आर्थिक मामले विभाग का प्रभार दिया है.

*🔸प्रश्न 5. भारत के किस शहर की जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में प्लज्मा थेरेपी की पहली खुराक दी गई है?*
क. दिल्ली
ख. लखनऊ
ग. मुंबई
घ. चेन्नई

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: ख. लखनऊ – लखनऊ शहर की जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में प्लज्मा थेरेपी की पहली खुराक दी गई है. हाल ही में कोरोना वायरस से ठीक हो गए दो व्यक्तियों के ब्लड से प्लाज्मा निकाला गया है.

*🔸प्रश्न 6. अमेजन इंडिया ने स्थानीय दुकानदारों और रिटेलरों के लिये कौन सा प्रोग्राम लॉन्च किया है?*
क. लोकल शॉप्स ऑन अमेजन
ख. लोकल माय ऑन अमेजन
ग. लोकल एरिया अमेजन
घ. अमेजन माय लोकल शॉप्स

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: क. लोकल शॉप्स ऑन अमेजन – अमेजन इंडिया ने स्थानीय दुकानदारों और रिटेलरों के लिये “लोकल शॉप्स ऑन अमेजन” प्रोग्राम लॉन्च किया है. जिसका उद्देश्य स्थानीय दुकानों और रिटेलरों का सशक्तिकरण करना है ताकि वे मौजूदा संसाधनों और संपादाओं का उपयोग करते हुये बड़े ग्राहक आधार का लाभ ले सके.

*🔸प्रश्न 7. भारत सैन्य क्षेत्र में सबसे अधिक खर्च करने वाला विश्व का कौन सा देश बन गया है?*
क. पहला
ख. दूसरा
ग. तीसरा
घ. चौथा

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: ग. तीसरा – हाल ही में भारत सैन्य क्षेत्र में सबसे अधिक खर्च करने वाला विश्व का तीसरा देश बन गया है. स्टॉकहोम स्थित थिंकटैंक ने कहा कि वैश्विक सैन्य खर्च मामलों में 2019 के भीतर भारत-चीन के बीच बड़ी प्रतिस्पर्द्धा हुई है.


*🔸प्रश्न 8. 29 अप्रैल को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?*
क. अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस
ख. अंतर्राष्ट्रीय कला दिवस
ग. अंतर्राष्ट्रीय ज्ञान दिवस
घ. अंतर्राष्ट्रीय डाक दिवस

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: क. अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस – 29 अप्रैल को विश्वभर में International Dance Day (UNESCO) मनाया जाता है. यह दिवस महान् रिफॉर्मर जीन जार्ज नावेरे के जन्म की स्मृति में मनाया जाता है. यूनेस्को के अंतरराष्ट्रीय थिएटर इंस्टिट्यूट की अंतरराष्ट्रीय डांस कमेटी ने 29 अप्रैल को नृत्य दिवस के रूप में स्थापित किया था.

*🔸प्रश्न 9. 29 अप्रैल को किस वर्ष रामानन्द सागर की “रामायण” में सीता की भूमिका निभाकर प्रसिद्धि पाने वाली अभिनेत्री “दीपिका चिखालिया” का जन्म हुआ था?*
क. 1960
ख. 1965
ग. 1970
घ. 1975

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: ख. 1965 – आज ही के दिन 29 अप्रैल 1965 को रामानन्द सागर की “रामायण” में सीता की भूमिका निभाकर प्रसिद्धि पाने वाली अभिनेत्री “दीपिका चिखालिया” का जन्म हुआ था.

*🔸प्रश्न 10. भारतीय शिल्पकार जरीना हाशमी का हाल ही में किस शहर में निधन हो गया है?*
क. दुबई
ख. मुंबई
ग. लन्दन
घ. चेन्नई

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: ग. लन्दन – भारत की मशहूर शिल्पकार, पेंटर जरीना हाशमी का हाल ही में 83 वर्ष की उम्र में लन्दन में निधन हो गया है. अलीगढ़ में साल 1937 मे जन्मीं हाशमी के काम में देश के विभाजन और निर्वासन की त्रासदी खूब नजर आती है.

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

 For All Govt. Exam Preparation:
*🌄 समाचार सुप्रभात🗞*

           *29 अप्रैल, 2020 बुधवार*
*🛎Top Headlines*

*◼️Health Minister says 300 districts in India unaffected by COVID-19*

*◼️Progressive increase in COVID-19 recovery rate in the country; Over 7000 patients cured and discharged*

*◼️BRICS foreign Ministers discuss impact of covid-19; India emphasizes on reforms of multilateral systems to deal with pandemic*

*◼️Govt calls upon States UTs to facilitate inter-state movement of trucks and lorries carrying essential goods*

*◼️Wheat harvesting across country continues at brisk pace amid lockdown*

*🇮🇳NATIONAL*
*◼️UIDAI permits Aadhaar updation facility through CSC*

*◼️India well prepared to provide sufficient water to every household during ongoing COVID-19 pandemic: Jal Shakti Minister*

*◼️Prakash Javadekar stresses on climate finance in first virtual Petersberg Climate Dialogue*

*◼️SC directs centre to make suggestions in guidelines for rational use of PPEs*

*◼️SC directs centre to consider temporarily adopting 'one nation, one ration card' scheme for migrant workers, EWS*

*🌎INTERNATIONAL*
*◼️Bangladesh allows partial opening of RMG factories, enhances shop timings*

*◼️Pakistan's southern Sindh province Governor tests positive for COVID-19*

*◼️541 new Covid-19 cases reported from UAE*

*◼️US President urges states to consider reopening schools before end of academic year*

*◼️Extremist groups taking advantage of COVID-19 lockdowns to recruit youths online: UN Chief*

 *🇭🇰 STATE* 
*◼️Maharashtra delegation request Guv Koshiyari to nominate Uddhav Thackeray as MLC*

*◼️BJP issues show cause notice to party MLA for remarks against particular community*

*◼️State putting together rehabilitation package to save industries, sectors from economic fallout: Kerala CM*

*◼️DGP J&K shows solidarity to corona warriors*

*◼️IMCT on Ahmedabad visit praises Gram Yoddha Committee set up in all villages; recommends adoption of model*

*💰BUSINESS*

*◼️ADB approves USD 1.5 bn loan to India to help fight coronavirus*

*◼️Discoms owe Rs 92,693 cr to power producers in Feb 2020*

*◼️Indian startups attract USD 2.5 bn funding in Q1 2020*

*◼️NLC India commences coal production at Talabira-II and III Opencast Coal Mine in Odisha*

*◼️Global crude oil prices trade mixed on easing coronavirus restrictions*


*💢मुख्य समाचार*
*◼️स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन ने कहा-देश के तीन सौ जिले कोविड-19 से प्रभावित नहीं हैं*

*◼️देश में कोविड-19 की स्थिति में सुधार दर में बढ़ोतरी, सात हजार से अधिक मरीज ठीक हुए और उन्‍हें अस्‍पताल से छुट्टी दी गई*

*◼️विदेश मंत्री डॉक्‍टर एस. जयशंकर ने कोविड-19 के मद्देनजर बहुपक्षीय प्रणाली में सुधार की ज्‍यादा आवश्‍यकता पर बल दिया*


*◼️सरकार ने सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों से आवश्यक वस्तुओं को लाने- ले जाने वाले ट्रकों और लॉरियों के लिए अंतर्राज्यीय आवागमन सुविधा देने को कहा*

*◼️देश भर में लॉकडाउन के बीच तेजी से गेहूं की कटाई हो रही है*

*🇮🇳राष्ट्रीय*
*◼️सरकार ने कहा- लॉकडाउन के दौरान उर्वरकों की रिकॉर्ड बिक्री हुई*

*◼️कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन ने करीब 13 लाख दावों का निपटान किया*

*◼️कोविड-19 महामारी मद्देनजर केन्द्र और राज्य आवश्यक कदम उठाने में जुटे*

*◼️उच्‍चतम न्‍यायालय का केन्‍द्र को सभी चिकित्‍सा कर्मियों को व्‍यक्तिगत सुरक्षा उपकरण उपलब्‍ध कराने के लिए आवश्‍यक सुझाव शामिल करने का निर्देश*

*◼️भारतीय अन्‍नन्‍य पहचान प्राधिकरण ने सामान्‍य सेवा केंद्रों को आधार अपडेट की अनुमति दी*


*🌎अंतरराष्ट्रीय*
*◼️विश्व स्वास्थ्य संगठन की चेतावनी- कोविड-19 महामारी के अभी खत्म होने के आसार नहीं*

*◼️ब्रिटेन लॉकडाउन से परेशानी झेल रहे छोटे कारोबारियों की मदद के लिए बाउंस बैक लोन स्कीम*

*◼️पाकिस्‍तान में दक्षिणी सिंध प्रांत के गवर्नर इमरान इस्‍माइल के कोविड-19 ग्रस्त होने की पुष्टि*

*◼️संयुक्‍त अरब अमारात में मंगलवार को 541 लोगों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि*

*🇭🇰राज्य समाचार*
*◼️जम्‍मू-कश्‍मीर में लॉकडाउन के कारण परेशानियों का सामना कर रहे लोगों की समस्‍याओं को दूर करने के लिए लगातार प्रयास*

*◼️आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले के तेदेपल्‍ली में जगन्‍ना विद्या दीवेना योजना की शुरूआत*

*◼️सिक्किम के मुख्यमंत्री ने राज्यपाल गंगा प्रसाद से मिलकर कोविड-19 महामारी की स्थिति पर चर्चा की*

*◼️तमिलनाडु में रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत करने के उपाय लागू*

*◼️गृहमंत्रालय से घोषित छूट के बाद राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्‍ली में कुछ दुकानें खुली*



 *Share With your friends