Today's Newspaper in Hindi👇👇
                             👉👉 Click Here

English Newspaper "The indian Express" ✍️✍️
                          👉👉 Click Here

Current Affairs in Both Languages 🇭 🇮 🇳 🇩 🇮  and 🇪 🇳 🇬 🇱 🇮 🇸 🇭 







*27 अप्रॅल के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव*

*🔅 श्री हरीश रावत जन्म दिवस ।*

*🔅 श्री विनोद खन्ना पुण्य दिवस ।*

*🔅  विश्व पशु चिकित्सक दिवस (टीकाकरण विशेष )।*


➖ *👨‍🎓 ज्ञान दर्पण 🌟 🅿️REMIUM ✅* 
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

*📆 Current Affairs In Hindi – 27 April 2020 Questions And Answers 🔰*
_भारत और विदेश से सम्बंधित ’27 अप्रैल 2020 कर्रेंट अफेयर्स के सवाल और जवाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ’ 27 April 2020 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न और सुझाव है तो कृपया रिप्लाई या कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं._


*🔸प्रश्न 1. वित्त मंत्रालय ने 29 इंश्योरेंस कंपनियों और 9 स्टॉक और सिक्यॉरिटीज इकाइयों को केवाईसी के लिए किस डाक्यूमेंट्स का इस्तेमाल करने की इजाजत दे दी है?*
क. पैन कार्ड
ख. ड्राइविंग लाइसेंस
ग. आधार कार्ड
घ. राशन कार्ड

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: ग. आधार कार्ड – वित्त मंत्रालय ने 29 इंश्योरेंस कंपनियों और 9 स्टॉक और सिक्यॉरिटीज इकाइयों को केवाईसी के लिए आधार कार्ड के इस्तेमाल करने की इजाजत दे दी है जिससे छोटे और खुदरा निवेशकों को फायदा होगा उन्हें केवाईसी के लिए कागजात पेश करने की जरूरत नहीं होगी.

*🔸प्रश्न 2. निम्न में से किसके द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक, भारत को विदेशों से भेजी जाने वाली रकम 23 फीसदी घटकर 64 अरब डॉलर रहने का अनुमान है?*
क. यूनेस्को
ख. विश्व बैंक
ग. मुदिज़
घ. फार्च्यून

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: ख. विश्व बैंक – विश्व बैंक के द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक, भारत को विदेशों से भेजी जाने वाली रकम 23 फीसदी घटकर 64 अरब डॉलर रहने का अनुमान है. जो की हाल के इतिहास में सबसे अधिक गिरावट है. यह गिरावट प्रवासी श्रमिकों के वेतन और रोजगार में कमी के कारण हुई है.

*🔸प्रश्न 3. हाल ही में किस राज्य सरकार ने कोरोना संकट में रिपोर्टिंग कर रहे पत्रकारों को 10 लाख रुपये का बीमा देने की घोषणा की है?*
क. पंजाब सरकार
ख. महाराष्ट्र सरकार
ग. केरल सरकार
घ. हरियाणा सरकार

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: घ. हरियाणा सरकार – हरियाणा सरकार ने हाल ही में कोरोना संकट में रिपोर्टिंग कर रहे पत्रकारों को 10 लाख रुपये का बीमा देने की घोषणा की है. सरकारं ने कहा है की पत्रकार भी कोरोना के विरुद्ध इस लड़ाई में अग्रिम पंक्ति में रहकर अपना फर्ज निभा रहा है.

*🔸प्रश्न 4. निम्न में से किस राज्य की महिला नवप्रर्वतक डी वासिनी बाई ने अत्यधिक बाज़ार मूल्यथ वाले फूल एंथुरियम की 10 किस्मों को विकसित किया है?*
क. पंजाब
ख. केरल
ग. गुजरात
घ. कर्नाटक

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: ख. केरल – केरल राज्य की महिला नवप्रर्वतक डी वासिनी बाई ने अत्यधिक बाज़ार मूल्यथ वाले फूल एंथुरियम की 10 किस्मों को विकसित किया है. एंथुरियम रंगों की एक व्यासपक श्रृंखला में उपलब्ध सुंदर दिखने वाले पौधों का एक विशाल समूह है.

*🔸प्रश्न 5. 27 अप्रैल को इनमे से किस देश में स्वतंत्रता दिवस (Freedom Day) मनाया जाता है?*
क. मालदीव
ख. चीन
ग. दक्षिण अफ्रीका
घ. ऑस्ट्रेलिया

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: ग. दक्षिण अफ्रीका – 27 अप्रैल को दक्षिण अफ्रीका में स्वतंत्रता दिवस (Freedom Day) मनाया जाता है. यह स्वतंत्रता दिवस 1994 में उस दिन आयोजित पहले रंगभेद के बाद के चुनावों को याद कराता है.

*🔸प्रश्न 6. 27 अप्रैल को किस वर्ष यूआईडीएआई ने भारत के नागरिकों की पहचान का नया सबूत यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर “आधार” पेश किया था?*
क. 2009
ख. 2010
ग. 2011
घ. 2012

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: ख. 2010 – 27 अप्रैल 2010 को यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) ने भारत के नागरिकों की पहचान का नया सबूत यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर “आधार” और नया लोगो पेश किया था.

*🔸प्रश्न 7. एथलेटिक्स इंटीग्रिटी यूनिट ने मध्यम दूरी की धाविका झूमा खातून पर कितने वर्ष का प्रतिबंध लगा दिया है?*
क. 2 वर्ष
ख. 4 वर्ष
ग. 5 वर्ष
घ. 6 वर्ष

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: ख. 4 वर्ष – एथलेटिक्स इंटीग्रिटी यूनिट ने मध्यम दूरी की धाविका झूमा खातून पर प्रतिबंधित स्टेरॉयड के सेवन के आरोप में 4 वर्ष का प्रतिबंध लगा दिया है. 2 वर्ष पुराना डोपिंग का यह मामला एनडीटीएल पकड़ने में नाकाम रही थी.


*🔸प्रश्न 8. यूरोप में फुटबाल सत्र खत्म करने वाला कौन सा देश हाल ही में पहला देश बन गया है?*
क. होन्ग-कोंग
ख. इंग्लैंड
ग. नीदरलैंड
घ. ऑस्ट्रेलिया

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: ग. नीदरलैंड – नीदरलैंड फुटबाल महासंघ ने हाल ही में कोविड-19 महामारी के कारण 2019-20 इरेडिविसी सत्र को पूरा होने से पहले ही खत्म कर दिया जिससे यूरोप में फुटबाल सत्र खत्म करने वाला नीदरलैंड हाल ही में पहला देश बन गया है.

*🔸प्रश्न 9. मानवाधिकार की दिशा में कदम उठाते हुए किस देश ने हाल ही में कोड़े मारने की सजा बंद कर दी है?*
क. जापान
ख. चीन
ग. अफ्रीका
घ. सऊदी अरब

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: घ. सऊदी अरब – सऊदी अरब के शाह और युवराज (क्राउन प्रिंस) द्वारा हाल ही में मानवाधिकार की दिशा में कदम उठाते हुए कोड़े मारने की सजा बंद कर दी है. सऊदी अरब के उच्चतम न्यायालय का कहना है कि ताजा सुधार का लक्ष्य ”देश को शारीरिक दंड” के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकारों के मानदंडों के और करीब लाना है.

*🔸प्रश्न 10. इनमे से किस देश ने हाल ही में ग्रीनलैंड को 92 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है?*
क. भारत
ख. ऑस्ट्रेलिया
ग. अमेरिका
घ. चीन

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: ग. अमेरिका – अमेरिका ने हाल ही में ग्रीनलैंड को 92 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है. यह को 92 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद ग्रीनलैंड के प्राकृतिक संसाधनों और शिक्षा पर खर्च की जाएगी.

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
*🌄 समाचार सुप्रभात🗞*

   *27 अप्रैल, 2020 सोमवार*
             ➖➖➖

*🛎Top Headlines*

*◼️Prime Minister Narendra Modi says India's fight against COVID-19 is people driven*

*◼️RSS chief Mohan Bhagwat appeals to Swayamsevaks to work proactively and help all those affected due to COVID-19 pandemic*

*◼️Stand alone and neighborhood shops open in non-hotspot zones in many states*

*◼️Over 684 tons of essentials and medical supplies delivered by lifeline Udaan during lockdown*

*◼️India hands over emergency medical supplies including Hydroxychloroquine tablets and sterile surgical gloves to Bangladesh*

*🇮🇳NATIONAL*

*◼️PM Narendra Modi to interact with Chief Ministers via video conference today morning*

*◼️Govt refutes reports of moving a proposal for reducing retirement age of govt employees to 50 yrs*

*◼️Health Ministry issues detailed guideline for bringing back human remains of confirmed or suspected COVID-19 patients in country*

*◼️Total number of COVID-19 cases in country surges to 26,917*

*🌎INTERNATIONAL*

*◼️There is no evidence that recovered patients are immune to COVID-19 infection: WHO*

*◼️Coronavirus claims more than 2 lakh lives across the world so far*

*◼️95 navy personnel among positive cases affected by COVID-19 in Sri Lanka*

*◼️EAM S Jaishankar discusses COVID-19 with counterparts from Qatar, UAE, Niger, Palestine & Czech Republic*

*◼️72 COVID-19 therapeutics trial underway, 211 in planning stages, says US FDA Commissioner*

*🇭🇰STATE*

*◼️HP govt to strictly implement directions regarding relaxations for opening of shops during lockdown*

*◼️Shops of essential commodities open in full compliance with all protective measures in MP*

*◼️Manipur Police intensify drive against lockdown violators after relaxation*

*◼️Total 82 COVID-19 positive patients found in Jharkhand so far*

*◼️Decision on relaxation of restrictions to be taken upon review of situation after 3rd May: Maharashtra CM Uddhav Thackeray*
_______________
*सौजन्य: ज्ञान दर्पण*
_______________

*💢मुख्य समाचार*

*◼️प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा - भारत की कोविड-19 से लडाई का नेतृत्‍व जनता कर रही है*

*◼️राष्‍ट्रीय स्‍वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने स्‍वयं सेवकों से कोविड-19 महामारी से प्रभावित लोगों की हर संभव मदद करने को कहा*

*◼️कई राज्‍यों के गैर-हॉटस्‍पॉट क्षेत्रों के रिहायशी इलाकों में दुकानें खुलीं*

*◼️कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान लाइफलाइन उड़ान के अंतर्गत देशभर में 684 टन से अधिक आवश्‍यक और चिकित्‍सा संबंधी वस्‍तुओं की आपूर्ति*

*◼️भारत ने बांग्‍लादेश को आपात चिकित्‍सा मदद के तहत हाइड्रोक्‍सी-क्‍लोरोक्‍वीन टैबलेट और सर्जिकल दस्‍ताने दिए*

*🇮🇳राष्ट्रीय*

*◼️प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह विडियो कांफ्रेंस के जरिये राज्‍यों के मुख्‍यमंत्रियों के साथ बात करेंगे*

*◼️स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय द्वारा कोविड-19 महामारी से संदिग्‍ध या पुष्‍ट रोगियों के शव देश में लाने के विस्तृत दिशा-निर्देश जारी*

*◼सभी तरह की लेटेस्ट जोब्स अपडेट, शैक्षणिक खबरों के लिए "हरियाणा एजुकेशनल अपडेट" फेसबुक पेज ज्वाइन करें*

*◼️राष्‍ट्रीय अनुसूचित जाति गठबंधन के अध्‍यक्ष ने कोरोना महामारी संकट को देखते हुए देश की सभी राजनीतिक पार्टियों के बीच एकजुटता पर बल दिया*

*◼️देश में अब तक 625309 नमूनों की जांच*

*◼️उच्‍चतम न्‍यायालय ने लॉकडाउन के दौरान एक महीने में वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के माध्‍यम से 593 मामलों की सुनवाई की*

*🌎अंतरराष्ट्रीय*

*◼️कोविड-19 महामारी से विश्‍व में अब तक दो लाख से अधिक लोगों की मौत*

*◼️पाकिस्‍तानी सुरक्षा बलों पर आतंकी हमले में दो सैनिक मारे गये*

*◼️दक्षिण कोरिया में कोविड 19 संक्रमण के 10 नये मामलें*

*◼️श्रीलंका ने कुवैत से वहां फंसे अपने बिना वैध दस्‍तावेज वाले कामगारों को तीस मई तक वहीं रहने देने का अनुरोध किया*

*◼️नेपाल कोविड 19 के मद्देनज़र घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर रोक की अवधि 15 मई तक बढ़ाई*


*🇭🇰राज्य समाचार*

*◼️लॉकडाउन के बीच केन्‍द्र सरकार के आदेश से गली-मोहल्‍लों की पंजीकृत और इक्‍का-दुक्‍का दुकानें खुली*

*◼️जम्‍मू-कश्‍मीर के डोडा जिले में 12 लड़कियों के समूह द्वार मुफ्त वितरण के लिए मास्‍क की सिलाई*

*◼️असम सरकार ने दूसरे राज्‍योंमें फंसे असम के एक लाख साठ हजार लोगों के खातों में दो-दो हजार रुपये की राशि जमा कराई*

*◼️भारतीय विमानपत्‍तन प्राधिकरण ने तमिलनाडु में तु्ट्टुकुडी हवाई अड्डे को लेवल-3 में स्‍तरोन्‍नत किया*

*◼️मध्‍य प्रदेश में मुख्‍यमंत्री कोविड योद्धा कल्‍याण योजना में ऊर्जा विभाग के कर्मचारी भी शामिल होंगे*

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖


* एजुकेशनल पोस्ट और लेटेस्ट पोस्ट पढ़ने के लिए आप हमसे से जुड़ सकते हैं*
                   👉👉Click Here👈👈