By gyan darpan
Today's Newspaper in Hindi👇👇
👉👉 Click Here
English Newspaper "The indian Express" ✍️✍️
👉👉 Click Here
Current Affairs in Both Languages 🇭 🇮 🇳 🇩 🇮 and 🇪 🇳 🇬 🇱 🇮 🇸 🇭
✍️28 अप्रॅल के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव👉
🔅 आद्यगुरु श्री शंकराचार्य जयन्ती (बैशाख शुक्ल पंचमी ) ।
🔅 श्री सूरदास जी जयंती (बैशाख शुक्ल पंचमी ,मान्यतानुसार ) ।
🔅 श्री रामानुजाचार्य जयंती (दक्षिण भारत , तमिल कैलेंडर अनुसार - तिरुवथिरई नक्षत्र )।
🔅 श्री विनायक कृष्ण गोकाक स्मृति दिवस ।
🔅 World Day for Safety and Health at Work (UN , ILO) .
*📆 Current Affairs In Hindi – 28 April 2020 Questions And Answers 🔰*
_भारत और विदेश से सम्बंधित ’28 अप्रैल 2020 कर्रेंट अफेयर्स के सवाल और जवाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ’ 28 April 2020 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न और सुझाव है तो कृपया रिप्लाई या कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं._
*🔸प्रश्न 1. भारतीय रिजर्व बैंक ने म्यूचुअल फंड के लिए कितने करोड़ रूपये की विशेष सुविधा देने की घोषणा की है?*
क. 20,000 करोड़
ख. 30,000 करोड़
ग. 40,000 करोड़
घ. 50,000 करोड़
*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: घ. 50,000 करोड़ – भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में कोरोना वायरस के आर्थिक प्रभाव को कम करने और वित्तीय स्थिरता को बनाए रखने के लिए म्यूचुअल फंड के लिए 50,000 करोड़ रूपये की विशेष सुविधा देने की घोषणा की है.
*🔸प्रश्न 2. हाल ही में किस राज्य सरकार ने नई भर्तियों पर 1 वर्ष के लिए रोक लगा दी है?*
क. केरल सरकार
ख. गुजरात सरकार
ग. दिल्ली सरकार
घ. हरियाणा सरकार
*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: घ. हरियाणा सरकार – हरियाणा सरकार ने हाल ही में नई भर्तियों पर 1 वर्ष के लिए रोक लगा दी है और कर्मचारियों को एलटीसी देने पर भी रोक लगा दी है. सीएम मनोहर लाल खट्टर ने की कहा है की सरकार खर्चे कम करने का प्रयास कर रही है.
*🔸प्रश्न 3. वर्ष 2020-21 के लिए किसने आईआईटी और ट्रिपल आईटी में पाठ्यक्रम की ट्यूशन फीस नहीं बढाने की घोषणा की है?*
क. नितिन गडकरी
ख. रमेश पोखरियाल
ग. प्रकाश जावडेकर
घ. निर्मला सीतारमण
*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: ख. रमेश पोखरियाल – वर्ष 2020-21 के लिए मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) और इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (ट्रिपल आईटी) में पाठ्यक्रम की ट्यूशन फीस नहीं बढाने की घोषणा की है.
*🔸प्रश्न 4. वैज्ञानिकों ने किस क्षेत्र के ऊपर ओजोन परत में बने 10 लाख वर्ग किलोमीटर की परिधि वाला छेद बंद होने की घोषणा की है?*
क. एशिया
ख. यूरोप
ग. आर्कटिक
घ. ऑस्ट्रेलिया
*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: ग. आर्कटिक – वैज्ञानिकों ने हाल ही में घोषणा की है की आर्कटिक के ऊपर ओजोन परत में बने 10 लाख वर्ग किलोमीटर की परिधि वाला छेद बंद होने की घोषणा की है. जिसकी पुष्टि यूरोपीय आयोग की ओर से लागू किए गए कॉपरनिकस एटमॉसफेयर मॉनिटरिंग सर्विस (सीएएमएस) और कॉपरनिकस चेंज सर्विस (सी3एस) ने की.
*🔸प्रश्न 5. पाकिस्तानी नौसेना ने हाल ही में अरब सागर की किस भाग में जहाज-रोधी मिसाइलों की एक श्रृंखला का सफल परीक्षण किया है?*
क. पूर्वी
ख. पश्चिमी
ग. उत्तरी
घ. दक्षिणी
*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: ग. उत्तरी – पाकिस्तानी नौसेना के प्रवक्ता रियर एडमिरल अर्शीद जावेद ने की है की पाकिस्तानी नौसेना ने हाल ही में उत्तरी अरब सागर में जहाज-रोधी मिसाइलों की एक श्रृंखला का सफल परीक्षण किया है.
__________________________
_*अपने व्हाट्सएप्प पर स्टडी मेटेरियल पाने के लिए यहां👇 क्लिक करें*-
___________________________
*🔸प्रश्न 6. केंद्र सरकार ने हाल ही में कब तक के लिए बैंकिंग सेवाओं को सार्वजनिक उपयोगिता सेवा घोषित कर दिया है?*
क. 21 जून
ख. 21 जुलाई
ग. 21 अगस्त
घ. 21अक्टूबर
*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: घ. 21अक्टूबर – 21अक्टूबर तक के लिए केंद्र सरकार ने हाल ही में बैंकिंग सेवाओं को सार्वजनिक उपयोगिता सेवा घोषित कर दिया है. जिसका अर्थ है की 21 अप्रैल से शुरू होने वाले इस अधिनियम के संचालन के दौरान बैंकिंग क्षेत्र के कर्मचारी या अधिकारी द्वारा कोई हड़ताल नहीं की जा सकेगी.
*🔸प्रश्न 7. 28 अप्रैल को विश्वभर में कौन सा अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है?*
क. वर्कर्स मेमोरियल डे
ख. कार्टून मेमोरियल डे
ग. एनीमेशन मेमोरियल डे
घ. इनमे से कोई नहीं
*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: क. वर्कर्स मेमोरियल डे – 28 अप्रैल को विश्वभर में अंतर्राष्ट्रीय वर्कर्स मेमोरियल डे Workers’ Memorial Day and World Day for Safety and Health at Work (International) मनाया जाता है.
*🔸प्रश्न 8. रियालंस रिटेल द्वारा संचालित जियोमार्ट ने भारत के किस राज्य के कुछ जगहों पर हाल ही में “WhatsApp Order Booking Service” लांच की है?*
क. दिल्ली
ख. महाराष्ट्र
ग. केरल
घ. गुजरात
*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: ख. महाराष्ट्र – रियालंस रिटेल द्वारा संचालित जियोमार्ट ने हाल ही में भारत के महाराष्ट्र राज्य के कुछ जगहों पर हाल ही में “WhatsApp Order Booking Service” लांच की है. इस सुविधा के लिए एक व्हाट्सऐप नंबर पेश किया गया है. यह सर्विस अभी नवी मुंबई के कुछ इलाकों में, ठाणे और कल्याण में ही लाइव की गई है.
*🔸प्रश्न 9. पीसीबी ने क्रिकेटर उमर अकमल पर भ्रष्टाचार के आरोपों में कितने वर्ष के लिए बैन लगा दिया गया है?*
क. 2 वर्ष
ख. 3 वर्ष
ग. 4 वर्ष
घ. 5 वर्ष
*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: ख. 3 वर्ष – पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अनुशासनात्मक पैनल के अध्यक्ष जस्टिस (सेवानिवृत्त) फजल-ए-मीरान चौहान ने क्रिकेटर उमर अकमल पर भ्रष्टाचार के आरोपों में 3 वर्ष के लिए बैन लगा दिया गया है. क्रिकेटर उमर अकमल क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में नहीं खेल पाएंगे.
*🔸प्रश्न 10. निम्न में से किस देश के सरकार ने नाबालिग रहते हुए जिन लोगों ने अपराध किए उन्हें अब मृत्युदंड के जगह 10 वर्ष की सजा देने की घोषणा की है?*
क. चीन
ख. ऑस्ट्रेलिया
ग. सऊदी अरब
घ. जापान
*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: ग. सऊदी अरब – सऊदी अरब की सरकार ने हाल ही में घोषणा की है की नाबालिग रहते हुए जिन लोगों ने अपराध किए हैं, सिर्फ उन्हीं को मृत्युदंड नहीं दिया जाएगा उन्हें अधिकतम 10 साल जेल की सजा दी जाएगी. रॉयल डिक्री से सऊदी अरब को आधुनिक कानून व्यवस्था लागू करने में मदद मिलेगी.
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
*🌄 समाचार सुप्रभात🗞*
*28 अप्रैल, 2020 मंगलवार*
➖➖➖
*Share With Your Friends &Join Telegram Channel &Group 👇*
Best Current Affairs and Newspaper ✍️✍️
*🛎Top Headlines*
*◼️PM Modi discusses measure to tackle COVID-19 with CMs; says lockdown saved thousands during this period*
*◼️Prime Minister reiterates mantra of ‘Do Gaz Doori’; says masks and face covers to become part of life in fight against Cornonavirus*
*◼️No new case reported from 85 districts in 25 States and Union Territories since last 14 days*
*◼️Health Ministry says recovered COVID-19 patients could be potential source of healing from antibodies using plasma therapy*
*◼️MGNREGA operations in progress providing employment to agricultural and migrant labour during lockdown*
*🇮🇳NATIONAL*
*◼️28,380 confirmed cases of COVID-19 reported in country so far*
*◼️RBI announces 50,000 crore rupees Special Liquidity Facility for Mutual Funds to ease pressures*
*◼️IAF transported 600 tonnes of medical equipment and support material till date*
*◼️Narendra Singh Tomar releases SOP for e-Gram Swaraj Yojana platform and mobile App*
*◼️ICMR refutes claim of procedural lapses in procurement of Rapid Antibody Test kits from China*
*🌎INTERNATIONAL*
*◼️UN warns millions of people will starve globally if there is a cut in funding for food*
*◼️US President Donald Trump nominates Indian-American as US envoy to OECD*
*◼️Pakistan: Corona virus cases climb to 13,328 in country*
*◼️180 Navy personnel tested COVID-19 positive in Sri Lankan*
*◼️Bangladesh to operate 6 more flights to bring back its stranded citizens from India*
*🇭🇰STATE*
*◼️Inter-Ministerial Central Team members meet Tamil Nadu Chief Minister Edappadi Palaniswamy*
*◼️Five out of eight Northeast States are Corona free now*
*◼️COVID-19 tally in Maharashtra climbs to 8068 with 342 deaths*
*◼️PM Modi applauds efforts of Sikkim govt in containing COVID-19 pandemic*
*◼️Private hospital in Indore starts plasma therapy trials on three coronavirus patients*
*💢मुख्य समाचार*
*◼️प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोविड-19 से निपटने के लिए मुख्यमंत्रियों से चर्चा की। कहा- लॉकडाउन ने हजारों जिंदगियां बचायी हैं*
*◼️25 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के 85 जिलों में पिछले 14 दिन के दौरान कोविड-19 का कोई नया मामला सामने नहीं आया*
*◼️स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा-कोविड-19 से ठीक हुए मरीज प्लाज्मा थेरेपी में मददगार साबित हो सकते हैं*
*◼️लॉकडाउन के दौरान मनरेगा के तहत कृषि और प्रवासी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है*
*◼️रिजर्व बैंक ने म्यूचुअल फंड कंपनियों पर दवाब कम करने के लिए पचास हजार करोड रूपये की विशेष नकद सुविधा की घोषणा की*
*🇮🇳 राष्ट्रीय*
*◼️भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद ने चीन से खरीदी गई रैपिड एंटिबाडी टैस्ट किट में प्रक्रियागत खामी के दावे का खंडन किया*
*◼️लॉकडाउन के दौरान रेल मदद हेल्पलाइन 139 पर दो लाख तीस हजार से अधिक प्रश्नों के उत्तर दिए गए।*
*◼️सरकार ने इस खबर को खारिज कर दिया है कि कर्मचारियों के एलटीसी, अर्जित अवकाश नकदीकरण, मेडिकल बिल और अन्य सुविधाओं में कटौती करने जा रही है*
*◼️जम्मू-कश्मीर में काजीगुंड क्षेत्र में लोवरमुंडा में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई गोलीबारी में तीन आतंकवादी मारे गये*
*◼️एचआईएल ने राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के बीच ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि रसायनों, बीजों और कीटनाशकों की आपूर्ति और उत्पादन में कोई बाधा नहीं आने दी*
*🌎अंतरराष्ट्रीय*
*◼️संयुक्त राष्ट्र ने चेतावनी दी-भोजन के लिए धन की कटौती होने पर दुनियाभर के करोडों लोग भुखमरी के शिकार होंगे*
*◼️श्रीलंका में नौसेना के 180 कर्मी कोविड-19 से संक्रमित पाये गये*
*◼️मालदीव में 14 भारतीयों सहित 220 लोगों में कोविड-19 की पुष्टि हुई*
*🇭🇰राज्य समाचार*
*◼️पूर्वोत्तर क्षेत्र के आठ में से पांच राज्य कोरोना मुक्त*
*◼️मिजोरम में कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए राज्य के सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है : मुख्यमंत्री ज़ोरमथांगा*
*◼️प्रधानमंत्री ने कोविड-19 के बारे में सिक्किम सरकार के प्रयासों की सराहना की*
*◼️असम में कोविड-19 के मद्देनजर केंद्र के दिशा निर्देशों के अनुसार चाय उद्योग में सभी नियमों का पालन करते हुए कार्य जारी है*
*◼️दिल्ली के उप-राज्यपाल अनिल बैजल ने दिल्ली सरकार और पुलिस को सभी अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों को ठीक तरह से सुरक्षा प्रदान करने का निर्णय किया।
*💰व्यापार जगत*
*◼️सेंसेक्स में 416 अंकों का उछाल*
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
✍️अगर आपको पसंद आया हो तो आप अपने मित्रों के साथ इसे ⚆ _ ⚆ शेयर करें और अपने सुझाव और प्रतिक्रिया ⚆ _⚆कमेंट करें 🤗
2 Comments
Nice quiz ...bro awesome
ReplyDeleteThank u so much 🤗
ReplyDelete