➖ *👨‍🎓 🌟 🅿️REMIUM ✅* ➖
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
 Today's Newspaper Paper👇
          https://bit.ly/2VGMBQ8


For Carrier Consultant,Job Newspaper 👇👇 अमरउजाला उड़ान


*📆 Current Affairs In Hindi – 22 April 2020 Questions And Answers 🔰*

*🔸प्रश्न 1. निम्न में से किस बैंक के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर और मैनेजिंग डायरेक्टर आदित्य पुरी के उत्तराधिकारी के लिए 3 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है?*

क. बैंक ऑफ़ बड़ोदा
ख. यस बैंक
ग. एचडीएफसी बैंक
घ. केनरा बैंक

*🔹सही उत्तर देखे👇*

उत्तर: ग. एचडीएफसी बैंक – हाल ही में एचडीएफसी बैंक के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर और मैनेजिंग डायरेक्टर आदित्य पुरी के उत्तराधिकारी के लिए 3 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. शॉर्टलिस्ट किये गए नामों को रेगुलेटर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को भेजा जाएगा.

*🔸प्रश्न 2. निम्न में से किस राज्य की भाजपा सरकार में 5 मंत्री कमल पटेल, मीना सिंह, नरोत्तम मिश्रा, तुलसी सिलावट और गोविंद राजपूत ने मंत्री पद की शपथ ली है?*

क. मध्य प्रदेश
ख. केरल
ग. गुजरात
घ. पंजाब

*🔹सही उत्तर देखे👇*

उत्तर: क. मध्य प्रदेश – मध्य प्रदेश राज्य की भाजपा सरकार में 5 मंत्री कमल पटेल, मीना सिंह, नरोत्तम मिश्रा, तुलसी सिलावट और गोविंद राजपूत ने मंत्री पद की शपथ ली है. जिन्हें ज्योतिरादित्य सिंधिया गुट ने शपथ दिलाई है.

*🔸प्रश्न 3. भारत के किस राज्य में कोरोना की वजह से लॉकडाउन को 7 मई तक बढ़ा दिया गया है?*
क. गुजरात
ख. कर्नाटक
ग. तेलंगाना
घ. बिहार

*🔹सही उत्तर देखे👇*

उत्तर: ग. तेलंगाना – भारत के तेलंगाना राज्य के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने कोरोना की वजह से लॉकडाउन को 7 मई तक बढ़ा दिया है. वही तेलंगाना भारत का पहला राज्य बन गया है जहा पर 3 मई के बाद भी लॉकडाउन जारी रहेगा.

*🔸प्रश्न 4. भारतीय बैडमिंटन संघ और किसने मिलकर पहला आनलाइन कोच विकास कार्यक्रम शुरू किया है?*
क. बीसीसीआई
ख. खेल मंत्रालय
ग. भारतीय खेल प्राधिकरण
घ. निति आयोग

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: ग. भारतीय खेल प्राधिकरण – भारतीय बैडमिंटन संघ और भारतीय खेल प्राधिकरण ने मिलकर पहला आनलाइन कोच विकास कार्यक्रम शुरू किया है. यह कार्यक्रम 3 तक हफ्ते में 5 दिन चलेगा और पूरे कोर्स को 39 विषयों में बांटा गया है.

*🔸प्रश्न 5. उत्तराखंड के देहरादून, हरिद्वार और नैनीताल में कोरोना वायरस के 85 प्रतिशत मामले आने पर इन जगहों को कौन सा जोन घोषित कर दिया है?*
क. ब्लू ज़ोन
ख. ऑरेंज ज़ोन
ग. रेड ज़ोन
घ. येलो जोन

*🔹सही उत्तर देखे👇*

उत्तर: ग. रेड ज़ोन – उत्तराखंड के देहरादून, हरिद्वार और नैनीताल में कोरोना वायरस के 85 प्रतिशत मामले आने पर “रेड ज़ोन” घोषित कर दिया गया है. उत्तरखंड में कुल 42 लोगों के कोरोना वायरस पॉज़िटिव हुए जिसमे 20 देहरादून, 9 नैनीताल, 7 हरिद्वार, 4 उधम सिंह नगर और 1-1 पौड़ी गढ़वाल और अल्मोड़ा से हैं.

*🔸प्रश्न 6. इनमे से किस प्रसिद्ध कार्टून एनिमेशन के निर्देशक जीन डिच का हाल ही में निधन हो गया है?*
क. टॉम एंड जेरी
ख. ओग्गी एंड काक्रोच
ग. डोरेमोन
घ. मिकी माउस

*🔹सही उत्तर देखे👇*

उत्तर: क. टॉम एंड जेरी – टॉम एंड जेरी प्रसिद्ध कार्टून एनिमेशन के निर्देशक जिन्हें ऑस्कर से सम्मानित किया गया जीन डिच का हाल ही में निधन हो गया है. उन्होंने विश्व को एनिमेशन की ताकत से रूबरू कराया. वे 95 साल के थे.

*🔸प्रश्न 7. 22 अप्रैल को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?*
क. विश्व पृथ्वी दिवस
ख. विश्व जल दिवस
ग. विश्व जल संरक्षण दिवस
घ. विश्व आकाश दिवस

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: क. विश्व पृथ्वी दिवस – 22 अप्रैल को विश्वभर में “विश्व पृथ्वी दिवस” मनाया जाता है. विश्व पृथ्वी दिवस की स्थापना वर्ष 1970 में अमेरिकी सीनेटर जेराल्ड नेल्सन के द्वारा एक पर्यावरण शिक्षा के रूप में की गयी थी.

_👉 To join Our *👨‍🎓

*🔸प्रश्न 8. आईसीएमआर रिसर्च (ICMR) के मुताबिक, अमेरिका-जापान को पीछे छोड़कर कौन सा देश कोरोना को कंट्रोल करने में दूसरे स्थान पर है?*
क. चीन
ख. भारत
ग. ऑस्ट्रेलिया
घ. दक्षिण कोरिया

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: ख. भारत – मेडिकल नियामक इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) रिसर्च के मुताबिक, अमेरिका-जापान को पीछे छोड़कर भारत कोरोना को कंट्रोल करने में दूसरे स्थान पर है. भारत में औसतन 23 लोगों का टेस्ट किए जाने पर एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. पहले स्थान पर दक्षिण कोरिया है

*🔸प्रश्न 9. हाल ही में कौन सा देश कोरोना वायरस संक्रमण से 20,000 से अधिक लोगों की जान गवाने वाले चौथा देश बन गया है?*
क. अमेरिका
ख. चीन
ग. ऑस्ट्रेलिया
घ. फ्रांस

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: घ. फ्रांस – हाल ही में फ्रांस कोरोना वायरस संक्रमण से 20,000 से अधिक लोगों की जान गवाने वाले चौथा देश बन गया है. इससे पहले अमेरिका, इटली और स्पेन भी ने कोरोना वायरस संक्रमण से 20,000 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है.

*🔸प्रश्न 10. हाल ही में किस देश की सरकार ने सभी विदेशियों के प्रवेश पर रोक लगा दी है?*
क. चीन
ख. फ्रांस
ग. अमेरिका
घ. इटली

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: ग. अमेरिका – अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में सभी विदेशियों के प्रवेश पर रोक लगा दी है और अगले आदेश तक किसी भी बाहरी व्यक्ति को बसने की इजाजत नहीं है.

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
*⚜═👬📚एज्युकेशन  ग्रुप📚👬═⚜*

✅करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 22 अप्रैल 2020

• केंद्र सरकार ने स्थिति का आकलन करने और COVID-19 की प्रभावी ढंग से रोकथाम के लिए जितने अंतर-मंत्रालयीय टीमों का गठन किया-6

• हाल ही में गोदावरी नदी घाटी क्षेत्र में निवास करने वाली आदिवासी आबादी के बीच COVID-19 परीक्षण करने के लिये जिस राज्य सरकार को निर्देश देने के लिये सर्वोच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की गई है- आंध्र प्रदेश

• देश में ऐसा पहला ग्रीन राज्य जो है जिसमें कोरोनो वायरस के मामले नहीं हैं- गोवा

• वह कंपनी जिसने दृष्टिहीन लोगों के लिए ‘टॉकबैक’ कीबोर्ड विकसित किया है-गूगल

• सिविल सेवा दिवस जिस दिन मनाया जाता है-21 अप्रैल

• जिस देश ने भारत द्वारा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश नीति में किये गये बदलाव को डब्ल्यूटीओ के सिद्धांतों का उल्लंघन करार दिया- चीन

• आरबीआई ने वित्त वर्ष 2020-21 की पहली छमाही के शेष भाग के लिए अग्रिम सीमा को 1.2 लाख करोड़ रुपये से जितने लाख करोड़ रुपये तक बढ़ाने की घोषणा की-2 लाख करोड़ रुपये

• हाल ही में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का सचिव जिसे नियुक्त किया गया है- कपिल देव त्रिपाठी

• सड़क परिवहन मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर ढाबों और ट्रक की मरम्मत की दुकानों की सूची के लिए जिस लिंक की शुरुआत की है- डैशबोर्ड



🌻 *Post अच्छी लगी हो तो शेयर कीजिए।*
*▰▱ ☆★ ▱▰ ☆★ ▰▱ ☆★ ▱▰*

_👉 To join Us *👨‍🎓 Click 👇👇