RRB NTPC 28 December 2020 Asked Questions In Evening Shift
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड यानी जिस RRB के नाम से जानते हैं | RRB NTPC की परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से आयोजित करवा रहा है | और online exam में paper आपको साथ नहीं मिलता इस परीक्षा में पूछे जाने वाले सवाल के बारे में आने वाले दिनों में आयोजित होने वाली NPTC Stage 1 CBT परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थी सर्च करते हैं |
इस पेज पर 28 दिसंबर 2020 को आयोजित हुई RRB NTPC परीक्षा की Evening Shift में Asked GK Questions को बताया गया है |
RRB NTPC Questions 28 December In Evening Shift In English
Q.1. M.P governor who died in the office recently?
Ans. Lalji Tondon
Q.2. Mopala Revolt, also called Malabar rebellion broke out in which state ?
Ans. Kerala
Q.3. When was Swaraj Party formed ?
Ans. 1 Jan 1923
Q.4. When was the “Battle of Plassey” fought?
Ans. 23 june 1757
Q.5. Which one of the following konwn as Vitamin-D Deficiency Disease?
Ans. Rickets
Q.6. D2O(Heavy Water) is used as a ……. to slow down the neutrons.
Ans. moderator in nuclear reactor
Q.7. National Income in India was first calculated by?
Ans. Dada Bhai Naroji , Grand old man of India
Q.8. The Study of outer space is called –
Ans. Cosmology
Q.9. Who is the present C.M of Gujarat?
Ans. Vijay R Rupani
Q.10. When did Jallinwala Bagh massacre took place ?
Ans. 19th April 1919
Q.11. The Bharatpur Bird Sanctuary in Rajasthan also known as –
Ans. Keoladeo National Park or Keoladeo Ghana National Park
Q. 12. The visible layer of the Sun is called?
Ans. Photosphere
Q.13. Who is the present CEO of Paytm, an online pay system?
Ans. Vijay Shekar Sharma
Q. 14. Who discovered “Nucleus” in a cell?
Ans. Robert Brown, scottish botanist in 1804
Q.15. Recently G20 Summit 2020was headed by which country?
Ans. Saudi Arabia
Q.16. ” Nathpa Jakri Project” , in Himachal Pradesh is located on which river ?
Ans. Satluj River
NTPC 28 दिसंबर 2020 हिंदी में शाम की शिफ्ट में GK प्रश्न पूछे गए
Q.1। MP के गवर्नर जिनकी हाल ही में कार्यालय में मृत्यु हो गई?
उत्तर :- लालजी टंडन
Q.2। मोपला विद्रोह, जिसे मालाबार विद्रोह भी कहा जाता है, किस राज्य में हुआ?
उत्तर :- केरल
Q.3। स्वराज पार्टी का गठन कब हुआ?
उत्तर :- 1 जनवरी 1923
प्र .4। "प्लासी की लड़ाई" कब लड़ी गई थी?
उत्तर :- 23 जून 1757
Q.5। निम्नलिखित में से कौन-सा कोन-विटामिन विटामिन-डी की कमी वाला रोग है?
उत्तर :- रिकेट्स
Q.6। D2O (हैवी वाटर) का उपयोग …… के रूप में किया जाता है। न्यूट्रॉन को धीमा करने के लिए।
उत्तर :- परमाणु रिएक्टर में मध्यस्थ
प्र .7। भारत में राष्ट्रीय आय की गणना सबसे पहले किसके द्वारा की गई थी?
उत्तर :- दादा भाई नरोजी, भारत के ग्रैंड ओल्ड मैन
Q.8। बाह्य अंतरिक्ष के अध्ययन को कहा जाता है -
उत्तर :- कॉस्मोलॉजी
Q.9। गुजरात के वर्तमान सीएम कौन हैं?
उत्तर :- विजय आर रूपानी
Q.10। जलीनवाला बाग हत्याकांड कब हुआ था?
उत्तर :- 19 अप्रैल 1919
Q.11। राजस्थान में भरतपुर पक्षी अभयारण्य के रूप में भी जाना जाता है -
उत्तर :- Keoladeo National Park या केवलादेव घाना राष्ट्रीय उद्यान
Q. 12. सूर्य की दृश्यमान परत को कहा जाता है?
उत्तर :- फ़ोटोशेयर
Q.13। ऑनलाइन भुगतान प्रणाली, पेटीएम के वर्तमान सीईओ कौन हैं?
उत्तर :- विजय शेखर शर्मा
Q. 14. एक कोशिका में "न्यूक्लियस" की खोज किसने की थी?
उत्तर :- रॉबर्ट ब्राउन, 1804 में स्कॉटिश वनस्पतिशास्त्री
प्र। 15। हाल ही में G20 शिखर सम्मेलन 2020 में किस देश की अध्यक्षता में हुआ?
उत्तर :- सऊदी अरब
Q.16। हिमाचल प्रदेश में "नाथपा जाकरी परियोजना" किस नदी पर स्थित है
उत्तर :- सतलुज नदी
अगर आपने भी 28 दिसंबर 2020 का परीक्षा दी थी और आपको लगता है कि कोई प्रश्न इस लिस्ट में नहीं है या कोई प्रश्न इस लिस्ट में है जो गलत है | तो नीचे कमेंट करें ताकि हमारी टीम उसको अपडेट करें और आने वाली परीक्षा के लिए आपके साथियों को सटीक और सही पूछे जाने वाले प्रश्नों की लिस्ट मिली |
0 Comments