सौजन्य :-  डीबी लाइव (आज की प्रमुख ख़बरें)

सौजन्य :-  ज़ी न्यूज़ (आज का इतिहास)


🔸Important Festival and Days on 3 August (3 August को हुए महत्त्वपूर्ण उत्सव और दिवस)👇

🔹विश्व स्तनपान 🤱 दिवस (सप्ताह)
🔹हृदय 💓 प्रत्यारोपण दिवस (भारत)

👍 1846 – गुप्त, खड़ी बोली के महत्त्वपूर्ण कवि मैथिलीशरण का जन्म हुआ था.(जन्म👶)

👍 1984 – प्रसिद्ध भारतीय फ़ुटबॉल खिलाड़ी हैं, जो वर्तमान में मोहन बागान एसी के लिए खेल रहे हैं सुनील छेत्री का जन्म हुआ था. (जन्म👶)

👉 1982 – भारतीय राजनेता और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिभुवन नारायण सिंह का निधन हुआ था. (निधन 😓)

👉 1993 – भारत के प्रसिद्ध आध्यात्मिक चिंतक तथा वेदान्त दर्शन के विश्व प्रसिद्ध विद्वान स्वामी चिन्मयानंद का निधन हुआ था. (निधन 😓)

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

🌄 समाचार सुप्रभात🗞

GK Quiz on 03 August 2020 in Hindi (03 अगस्त 2020 पर प्रश्नोत्तरी)👇

🔸प्रश्न 1. कोरोना के दौरान किस कार कंपनी ने भारतीय बाजार में साल भर के अंदर किस कंपनी ने 1 लाख कारों की बिक्री का आंकड़ा पार किया है?
हौंडा मोटर्स
हीरो मोटर्स
किया मोटर्स इंडिया
इनमे से कोई नहीं

🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: किया मोटर्स इंडिया – कोरोना के दौरान किया मोटर्स इंडिया ने भारतीय बाजार में साल भर के अंदर किस कंपनी ने 1 लाख कारों की बिक्री का आंकड़ा पार किया है. किया मोटर्स 11 महीने में लाख यूनिट्स की बिक्री करने वाली देश की पहली कंपनी बन गयी है.

🔸प्रश्न 2. आर्सेनल ने चेल्सी को 2-1 से हराकर कौन सी बार एफए कप का ख़िताब जीत लिया है?
7 बार
14 बार
21 बार
24 बार

🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: 14 बार – एफए कप के फाइनल में आर्सेनल ने चेल्सी को 2-1 से हराकर सबसे ज्यादा 14 बार एफए कप का ख़िताब जीत लिया है जो की रिकॉर्ड है. सरे स्थान पर मैनचेस्टर यूनाइडेट है, उसने 12 बार एफए कप जीता है.

🔸प्रश्न 3. विमानन नियामक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने कोरोना के चलते अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर कब तक प्रतिबंध लगा दिया है?
10 अगस्त
20 अगस्त
31 अगस्त
15 सितम्बर

🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: 31 अगस्त – विमानन नियामक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने कोरोना के चलते अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर 31 अगस्त तक प्रतिबंध लगा दिया है. लगाया गया यह प्रतिबन्ध कारगो उड़ानों और डीजीसीए से विशेष अनुमति प्राप्त उड़ानों पर लागू नहीं होगा.

🔸प्रश्न 4. हाल ही में किस राज्य सरकार ने “संजीवन” एप्प लांच किया है?
केरल सरकार
बिहार सरकार
गुजरात सरकार
पंजाब सरकार

🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: बिहार सरकार – बिहार सरकार ने हाल ही में कोरोना संक्रमण के प्रसार के रोकथाम के लिए “संजीवन” एप्प लांच किया है. इस एप्प में स्वास्थ्य विभाग की ओर से नए-नए उपकरण तथा सुविधाएं उपलब्ध होगी.

🔸प्रश्न 5. 3 अगस्त को पूरे भारत में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
हृदय प्रत्यारोपण दिवस
नेत्र प्रत्यारोपण दिवस
कान प्रत्यारोपण दिवस
दांत प्रत्यारोपण दिवस

🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: हृदय प्रत्यारोपण दिवस – 3 अगस्त को पूरे भारत में हृदय प्रत्यारोपण दिवस मनाया जाता है. आज ही के दिन वर्ष 1994 में पहला हृदय प्रत्यर्पण दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में सर्जन पी. वेणुगोपाल ने किया था. इस सफल सर्जरी में 20 सर्जन ने योगदान था.

🔸प्रश्न 6. प्रधानमंत्री कार्यालय के उप सचिव रहे हार्दिक सतीशचंद्र शाह को किसका नया निजी सचिव नियुक्त किया गया है?
रामनाथ कोविंद
नरेंद्र मोदी
अमित शाह
नितिन गडकरी

🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: नरेंद्र मोदी – प्रधानमंत्री कार्यालय के उप सचिव रहे हार्दिक सतीशचंद्र शाह को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नया निजी सचिव नियुक्त किया गया है. वे राजीव टोपनो की जगह लेंगे. हार्दिक सतीशचंद्र शाह एक IAS ऑफिसर हैं.

🔸प्रश्न 7. बिहार सरकार ने लॉकडाउन को कब तक के लिए बढ़ा दिया गया है?
16 अगस्त
31 अगस्त
2 सितम्बर
15 सितम्बर

🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: 31 अगस्त – बिहार सरकार ने लॉकडाउन को 31 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया गया है. इस लॉकडाउन में सभी सामाजिक/राजनीतिक/ खेल/ मनोरंजन/शैक्षणिक सांस्कृतिक/धार्मिक कार्य/सभा पर रोक जारी रहेगी.

🔸प्रश्न 8. निम्न में से किस टीम के गेंदबाज एलिस्टेयर ने महज 29 वर्ष की उम्र में क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम
पाकिस्तान क्रिकेट टीम
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम
इंग्लैंड क्रिकेट टीम

🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम – ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के गेंदबाज एलिस्टेयर ने महज 29 वर्ष की उम्र में क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है. करीब 11 साल पहले मैकडरमोट ने साल 2009 में महज 18 साल की उम्र में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में कैरिएर की शुरुआत की थी.

🔸प्रश्न 9. हाल ही में किस देश ने 31 देशों से इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर रोक लगा दी है?
जापान
चीन
कुवैत
ऑस्ट्रेलिया

🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: कुवैत – हाल ही में कुवैत ने 31 देशों से इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर रोक लगा दी है. साथ ही इजराइल में येरुशलम के मंत्री की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. कुवैत द्वारा ईरान, चीन, लेबनॉन, स्पेन, सिंगापुर, मिस्र और श्रीलंका जैसे देश की फ्लाइट्स पर रोक लगा दी है.

🔸प्रश्न 10. निम्न में से किस देश की सेना ने सरकार से बड़े कमर्शियल प्रोजेक्ट्स में इन्वेस्टमेंट की मंजूरी मांगी है?
ऑस्ट्रेलिया
नेपाल
अफ्रीका
जापान

🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: नेपाल – नेपाल की सेना ने सरकार से बड़े कमर्शियल प्रोजेक्ट्स में इन्वेस्टमेंट की मंजूरी मांगी है. साथ ही नेपाली फौज ने मौजूदा आर्मी एक्ट में बदलाव का मसौदा भी सरकार को सौंपा है.

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖


   03 अगस्त, 2020 सोमवार

            ➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

🛎Top Headlines

◼️Centre asks states and UTs to allow smartphones and tablet devices for hospitalised COVID-19 patients

◼️DCGI gives permission to Serum Institute of India to conduct phase 2 and 3 human clinical trial of Corona vaccine developed by Oxford university

◼️Raksha Bandhan being celebrated across country today; Local rakhis completely replace Chinese rakhis this year

◼️Monsoon to get active over parts of central and western India from tomorrow

◼️IPL 2020 to be played from September 19 to November 10 this year


🇮🇳NATIONAL

◼️Home Minister Amit Shah tests positive for COVID-19; Leaders from different political parties wish him speedy recovery

◼️Swachh Bharat Mission (Rural) moves towards 2nd phase, ODF-Plus.

◼️Railways Ministry organizes Virtual Retirement Function for 2,320 superannuating officials.

◼️11 Women entrepreneurs awarded by Women Entrepreneurship and Empowerment cohort.

◼️President and Vice President wish people on Raksha Bandhan.


🌎INTERNATIONAL

◼️Donald Trump will take action on TikTok and other Chinese apps in coming days: Mike Pompeo.

◼️Coronavirus pandemic likely to be lengthy, warns WHO.

◼️Bangladesh to construct modern food storage system with USD 202 million World Bank financial support.


💢मुख्य समाचार

◼️देश में एक दिन में कोविड-19 के रिकॉर्ड 51 हजार 255 रोगी स्‍वस्‍थ हुए।

◼️केन्द्र ने राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को, अस्पतालों में भर्ती कोरोना मरीजों को स्मार्टफोन और टेबलेट रखने की अनुमति देने को कहा

◼️सरकार ने 8 अगस्‍त से भारत आने वाले अंतरराष्‍ट्रीय यात्रियों के लिए नई गाइडलाइन जारी की

◼️राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी ने केरल सोना तस्‍करी मामले में छह और लोगों को गिरफ्तार किया

◼️बिहार के बाढ़ प्रभावित 14 जिलों में राहत और बचाव कार्य जोरों पर


🇮🇳 राष्ट्रीय

◼️सूक्ष्‍म, लघु और मध्‍यम उद्यम मंत्री नितिन गडकरी ने देश को अगरबत्‍ती उत्‍पादन में आत्‍मनिर्भर बनाने के लिए खादी और गामोद्योग आयोग की ओर से शुरू किए गए रोजगार सृजन कार्यक्रम को मंजूरी दी

◼️गृहमंत्री अमित शाह की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई, गुरुग्राम स्थित मेदांता हॉस्पिटल में हुए एडमिट

◼️रेल मंत्रालय ने सेवानिवृत्‍त हुए 2320 अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए पहली बार वर्चुअल तरीके से विदाई समारोह का आयोजन किया।

◼️उपराष्‍ट्रपति वेंकैया नायडू ने देशवासियों को रक्षाबंधन की शुभकामनांए दी हैं

◼️WEE ने अपने कार्यक्रमों से कॉलेज जाने वाले छात्राओं से लेकर मध्‍यमवर्गीय गृहणियों को उद्यमी बनने में मदद की और उनके सपने को पूरा किया


🌎अंतरराष्ट्रीय

◼️श्रीलंका में बुधवार को होने वाले संसदीय चुनाव का प्रचार अभियान आज आधी रात को होगा समाप्त

◼️संयुक्त अरब अमीरात अरब जगत में परमाणु ऊर्जा के उत्पादन वाला पहला देश बना

◼️बांग्‍लादेश पांच अतिरिक्‍त आधुनिक खाद्यान्‍न भंडारण गृह का निर्माण करेगा

◼️दुबई में भारतीय वाणिज्य दूतावास ने वर्चुअल योग सत्र का आयोजन

◼️विश्वभर में नए कोरोना वायरस के 80 लाख से अधिक रोगियों की पुष्टि