सौजन्य :- डीबी लाइव ( आज की प्रमुख ख़बरें)


सौजन्य :-  जी न्यूज़ ( आज का इतिहास)


🔸Important Festival and Days on 11 August (11 August को हुए महत्त्वपूर्ण उत्सव और दिवस)👇


 🔹कृष्ण जन्माष्टमी


👍 1949 – भारतीय रिज़र्व बैंक के बाइसवें गवर्नर डी. सुब्बाराव का जन्म हुआ था. (जन्म👶)


😓 2007 – ब्रिटेन की महान् संगीतज्ञ एन्थनी विल्सन का निधन हुआ था.


✍️ 11 August Ka Itihas (11 August की ऐतिहासिक घटनाये)👇


🔹1908 – क्रांतिकारी खुदीराम बोस को फांसी दी गई थी।


🔹1914 – फ्रांस ने ऑस्ट्रिया और हंगरी पर आक्रमण की घोषणा की थी।


🔹1914 – पॉलैंड से यहूदियों को निकाला गया था।


🔹1918 – प्रथम विश्व युद्ध: अमीन्स की लड़ाई समाप्त हुई थी।


🔹1948 – लंदन में समर ओलंपिक की शुरुआत हुई थी। 


🔹1952 – हुसैन बिन तालाल को जॉर्डन का राजा घोषित किया गया था।


🔹1959 – रूस में दूसरा सबसे बड़ा हवाई अड्डा शेरेमेटेवो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा खुला था।


🔹1961 – दादरा और नगर हवेली के भारत में पूर्व पुर्तगाली क्षेत्रों को संघ शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली बनाने के लिए विलय किया था.


🔹1984 – तत्कालीन सोवियत रूस ने भूमिगत परमाणु परीक्षण किया था.


➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖



📆 Current Affairs In Hindi – 11 August 2020 Questions And Answers 🔰
 
 

भारत और विदेश से सम्बंधित ’11 अगस्त 2020 कर्रेंट अफेयर्स के सवाल और जवाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, '11 August 2020 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न और सुझाव है तो कृपया रिप्लाई या कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं।


🔸प्रश्न 1. हाल ही में किसने अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह के लिए ऑप्टिकल फाइबर केबल सुविधा का उद्घाटन किया है?

रामनाथ कोविंद

प्रणव मुखर्जी

नरेंद्र मोदी

राजनाथ सिंह


🔹सही उत्तर देखे👇

उत्तर: नरेंद्र मोदी – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह के लिए ऑप्टिकल फाइबर केबल सुविधा का उद्घाटन किया है. जिसके बाद हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी होने पर व्यापार और पयर्टन को बढ़ावा मिलेगा.


🔸प्रश्न 2. निम्न में से किसने हाल ही में पायलट आधार पर ‘ऑफलाइन’ पेमेंट को मंजूरी दे दी है?

वित आयोग

भारतीय रिजर्व बैंक

निति आयोग

सुप्रीमकोर्ट


🔹सही उत्तर देखे👇

उत्तर: भारतीय रिजर्व बैंक – भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में पायलट आधार पर ‘ऑफलाइन’ पेमेंट को मंजूरी दे दी है. इस ‘ऑफलाइन’ पेमेंट के माध्यम से बिना इंटरनेट के कार्ड और मोबाइल के जरिए छोटी राशि (200 रुपये) तक के भुगतान की अनुमति होगी.


🔸प्रश्न 3. बिहार राज्य की किस योजना को जी-20 सम्मेलन में प्रस्तुतीकरण किये जाने की घोषणा की गयी है?

जल निश्चय योजना

भूमि निश्चय योजना

पेड़ निश्चय योजना

धरती निश्चय योजना


🔹सही उत्तर देखे👇

उत्तर: जल निश्चय योजना – भारत के बिहार राज्य की हर घर नल का जल निश्चय योजना को जी-20 सम्मेलन में प्रस्तुतीकरण किये जाने की घोषणा की गयी है. बिहार की ओर से इस योजना पर विस्तृत रिपोर्ट भारत सरकार को दे दी गयी है.


🔸प्रश्न 4. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में _____ से निपटने के लिए “इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी” लांच की है?

सुरक्षा

सुखा

प्रदूषण

पानी की समस्या


🔹सही उत्तर देखे👇

उत्तर: प्रदूषण – मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में दिल्ली में प्रदूषण से निपटने के लिए नई “इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी” (Electric Vehicle Policy) लांच की है. इस पालिसी के तहत सरकार दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहनों को रजिस्ट्रेशन फीस व रोड टैक्स से छूट देगी.


🔸प्रश्न 5. दिल्ली की मशहूर लेखिका और फिल्म निर्माता सादिया देहलवी का हाल ही में कितने वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?

63 वर्ष

73 वर्ष

83 वर्ष

93 वर्ष


🔹सही उत्तर देखे👇

उत्तर: 63 वर्ष – दिल्ली की मशहूर लेखिका और फिल्म निर्माता सादिया देहलवी का हाल ही में 63 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. उनका जन्म 1957 में दिल्ली में हुआ था. उनकी पहली पुस्तक सूफीज्म: द हार्ट ऑफ इस्लाम’ 2009 में हार्पर कॉलिंस इंडिया द्वारा प्रकाशित हुई थी.


🔸प्रश्न 6. भारत के किस राज्य ने हाल ही में परिवार पहचान पत्र (PPP) योजना शुरू की है?

केरल

पंजाब

हरियाणा

महाराष्ट्र


🔹सही उत्तर देखे👇

उत्तर: हरियाणा – भारत के हरियाणा राज्य ने हाल ही में परिवार पहचान पत्र (PPP) योजना शुरू की है. जिसका उद्देश्य राज्य भर में रहने वाले लगभग 54 लाख परिवारों में से प्रत्येक की निगरानी करना है.


🔸प्रश्न 7. महाराष्ट्र सरकार के द्वारा 65 साल से अधिक उम्र के लोगों को फिल्म सेट पर काम करने से रोक लगाने के बाद किसने हाल ही में काम करने की अनुमति दे दी है?

सुप्रीमकोर्ट

केंद्र सरकार

बॉम्बे हाईकोर्ट

निति आयोग


🔹सही उत्तर देखे👇

उत्तर: बॉम्बे हाईकोर्ट – महाराष्ट्र सरकार के द्वारा 65 साल से अधिक उम्र के लोगों को फिल्म सेट पर काम करने से रोक लगाने के बाद बॉम्बे हाईकोर्ट ने हाल ही में काम करने की अनुमति दे दी है. लॉकडाउन में फिल्म इंडस्ट्री को राहत देते हुए यह फैसला लिया गया है


🔸प्रश्न 8. इनमे से किस प्रोफ़ेसर को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?

प्रदीप कुमार जोशी

संदीप कुमार जोशी

मंदीप कुमार जोशी

संजय कुमार जोशी


🔹सही उत्तर देखे👇

उत्तर: प्रदीप कुमार जोशी – प्रोफ़ेसर प्रदीप कुमार जोशी को हाल ही में संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. वे अभी तक आयोग के सदस्य थे. प्रदीप कुमार जोशी का यूपीएससी में कार्यकाल 12 मई 2021 तक होगा.


🔸प्रश्न 9. भारत के किस क्रिकेट संघ ने अपने नए स्टेडियम का नाम महाराजा यादविंद्र सिंह के नाम पर रखने का फैसला किया है?

दिल्ली क्रिकेट संघ

पंजाब क्रिकेट संघ

हरियाणा क्रिकेट संघ

राजस्थान क्रिकेट संघ


🔹सही उत्तर देखे👇

उत्तर: पंजाब क्रिकेट संघ – पंजाब क्रिकेट संघ (पीसीए) ने हाल ही में अपने नए स्टेडियम का नाम पूर्ववर्ती पटियाला राज्य के अंतिम राजा स्व. महाराजा यादविंद्र सिंह के नाम पर रखने का फैसला किया है. महाराजा यादविंद्र सिंह ने वर्ष 1934 में भारत की ओर से टेस्ट मैच खेले थे.


🔸प्रश्न 10. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि विकास के लिए कितने लाख करोड़ रुपए का एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड लॉन्च किया है?

1 लाख करोड़ रुपए

2 लाख करोड़ रुपए

3 लाख करोड़ रुपए

5 लाख करोड़ रुपए


🔹सही उत्तर देखे👇

उत्तर: 1 लाख करोड़ रुपए – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में कृषि विकास के लिए 1 लाख करोड़ रुपए का एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड लॉन्च किया है. इस फण्ड का इस्तेमाल कटाई के बाद फसल प्रबंधन के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने और कम्युनिटी के लिए एग्रीकल्चर असेट्स बनाने के लिए किये जायेगा

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

🌄 समाचार सुप्रभात🗞


   11 अगस्त, 2020 मंगलवार

           ➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖


🛎Top Headlines


◼️PM Modi reiterates Govt's commitment to speedy development of national security linked border areas & island states.


◼️Govt taking measures on priority to provide connectivity in far flung, difficult, border areas: Ravi Shankar Prasad.


◼️PM Modi emphasizes on better coordination between all central & state agencies on permanent system for forecasting of floods.


◼️COVID-19 recovery rate improves to 69.33% in country.


◼️Recent steps taken by govt to give relief to MSMEs will accelerate wheel of economy: Nitin Gadkari.



🇮🇳NATIONAL


◼️Defence Minister Rajnath Singh launches various initiatives of DPSUs & OFB through digital link


◼️Environment Minister Prakash Javadekar slams Rahul Gandhi for raising objections on draft EIA


◼️NEP 2020 is blend of tools enabling students to compete with global world: Union Education Minister


◼️EPFO ensures hassle free service delivery through UMANG app during COVID-19 pandemic.



🌎INTERNATIONAL


◼️Sri Lanka: All govt schools re-open for all grades after 5 months.


◼️Beirut Explosion: US Prez Trump calls for Lebanon to conduct transparent investigation.


◼️Former Sri Lanka PM Ranil Wickremsinghe decides to step down as leader of UNP.



🇭🇰 STATE


◼️Pakistan Army troops violate ceasefire along LoC in Krishna Ghati Sector; Indian Army giving befitting reply.


◼️Kerala: Death toll rises to 49 in Rajamala landslide


◼️78% population of Madhya Pradesh covered under Ayushman Bharat PM-JAY scheme: Dr. Harsh Vardhan.


◼️Karnataka govt seeks Rs. 4,000 crore package from Centre to compensate losses caused by rain.


◼️IMPACT training programme commences in Srinagar under Samagra Shiksha.



💰BUSINESS


◼️FM Nirmala Sitharaman inaugurates NIP Online Dashboard.


◼️Sensex rises 142 pts to end at 38,182; Nifty gains 56 pts to 11,270.

           

💢मुख्य समाचार


◼️प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने सीमावर्ती क्षेत्रों और द्वीप समूह वाले राज्‍यों में राष्‍ट्रीय सुरक्षा को तेजी से मजबूत करने का सरकार का संकल्‍प दोहराया।


◼️संचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा - सरकार सामरिक महत्‍व वाले और सीमांत क्षेत्रों के गांवों को मोबाइल कनेक्टिविटी उपलब्‍ध कराएगी।


◼️प्रधानमंत्री ने बाढ का अनुमान लगाने के लिए स्‍थायी प्रणाली बनाने के वास्‍ते सभी केन्‍द्रीय और राज्‍य एजेंसियों को बेहतर समन्‍वय के साथ काम करने पर जोर दिया।


◼️कोविड-19 से ठीक होने की दर 69.33% हुई।


◼️केन्‍द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा - सरकार द्वारा सूक्ष्‍म, लघु और मध्‍यम उद्योगों को दी गई राहत से अर्थव्‍यवस्‍था में सुधार होगा।


🇮🇳 राष्ट्रीय


◼️तेल और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने कल जैविक ईंधन की ओर आत्मनिर्भर भारत विषय पर एक वेबिनार का आयोजन किया 


◼️उपराष्‍ट्रपति के कार्यकाल के तीन वर्ष पूरे होने के अवसर पर आज दिल्‍ली में एक पुस्‍तक का विमोचन होगा।


◼️एनडीए सरकार ने उर्वरक क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए हैं :सदानंद गौड़ा।


◼️पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता राहुल गांधी की पर्यावरण प्रभाव आकलन - ईआईए- 2020 के मसौदे की अधिसूचना पर आपत्ति करने पर आलोचना की:कहा यह सिर्फ मसौदा है, जनता से इसपर सुझाव मिल रहे हैं।


🌎अंतरराष्ट्रीय


◼️श्रीलंका के पूर्व प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने यूएनपी के नेता का पद छोड़ने का फैसला किया।


🏀खेल जगत


◼️इंडियन प्रीमियर लीग का आयोजन कराने के लिये केंद्र सरकार से औपचारिक मंजूर।



🇭🇰राज्य समाचार


◼️सीबीआई ने गुरूग्राम में स्‍वैंकी एम्‍बीएन्‍स मॉल बनाने के मामले में चार ठि‍कानों पर छापेमारी की।


◼️कर्नाटक सरकार ने वर्षा के कारण हुए नुकसान की भरपाई के लिए केंद्र से 4000 करोड रुपये के विशेष पैकेज की मांग की।


◼️मुम्बई के स्थानीय प्रशासन निकाय ने सीरो सर्विलांस अध्ययन शुरू किया।


◼️राजस्‍थान में राष्‍ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थियों को भी निजी अस्‍पतालों में भी इलाज की सुविधा मिलेगी।


◼️बिहार में बाढ प्रभावित इलाकों में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित।


💰 व्यापार जगत


◼️बंबई शेयर बाजार में आज तेजी का दौर रहा।


➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

🍃वन लाइनर्स ऑफ द डे


महत्वपूर्ण दिन🔰


विश्व शेर / सिंह दिवस - 10 अगस्त


विश्व जैव ईंधन दिवस 2020 (10 अगस्त) का विषय – “बायोफ्यूल्स टूवर्ड्स आत्मानिभर भारत”


अर्थव्यवस्था🔰


इस कंपनी ने ‘बैंक बॉक्स’ नाम से एक डिजिटल स्वीकृति और भुगतान समाधान सेवा शुरू करने की घोषणा की – एमस्वाइप


पर्यावरण🔰


वह तूफान जो 10 अगस्त को दक्षिण कोरिया में पहुंचा – जंगमी तूफान



राष्ट्रीय🔰


इस बैंक को ‘फाइनेंसएशिया’ इस वैश्विक पत्रिका या द्वारा लगातार चौथी बार 'भारत की सर्वश्रेष्ठ बैंक' के रूप में मान्यता दी गयी है - HDFC बैंक


केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल (CBSE) ने इस संस्थान के साथ मिलकर गणित और विज्ञान विषयों की अवधारणाओं को बढ़ाने के लिये शिक्षकों के लिये ‘STEM 30-30’ नाम से एक ऑनलाइन मंच शुरू किया - भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, गांधीनगर


‘ईट राइट इंडिया’ आंदोलन  के लिये ‘द रॉकफेलर फाउंडेशन’ द्वारा स्थापित ‘फूड सिस्टम विजन प्राइज’ सम्मान प्राप्त करने वाले भारतीय विजेता - भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI)



व्यक्ति विशेष🔰


बायोफार्मास्यूटिकल्स के क्षेत्र में योगदान के लिये ‘UAA-ICT डिस्टिंगग्विश्ड अलूमन्स अवॉर्ड (प्रोफेशनल) 2020’ के विजेता - श्रीहास तांबे (बायोकॉन बायोलॉजिक्स इंडिया)



राज्य विशेष🔰


इस राज्य सरकार ने घोषणा की कि वह 104 सरकारी विद्यालयों को ‘मॉडल संस्कृत विद्यालय’ के रूप में विकसित करेगी - हरियाणा



सामान्य ज्ञान🔰


भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) - स्थापना: वर्ष 2011; मुख्यालय: नई दिल्ली


राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन (NACO) की स्थापना - वर्ष 1992


भारतीय उपचर्या परिषद का गठन - वर्ष 1947


भारतीय दंत चिकित्सा परिषद का गठन - वर्ष 1948


केंद्रीय होम्योपैथी परिषद (CCH) - स्थापना: वर्ष 1973; स्थान: नई दिल्ली

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

अगर आपको ये पसन्द आया हो तो शेयर जरूर करें और कमेन्ट करें।🤗