सौजन्य :- डीबी लाइव ( आज की प्रमुख ख़बरें)



सौजन्य :-  जी न्यूज़ ( आज का इतिहास)

9 अगस्त के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव👉


🔅 श्री बलराम जयंती (हल षष्ठी , भाद्रपद कृष्ण षष्ठी )।
🔅 श्री हितेंद्र कन्हैयालाल देसाई जयन्ती।
🔅 भारतीय क्रान्ति दिवस अथवा 'अगस्त क्रांति दिवस'।
🔅 भारत छोड़ो आन्दोलन स्मृति दिवस।
🔅 विश्व आदिवासी दिवस ।
🔅 नागासाकी दिवस।


👍 1974 - महेश बाबू, भारतीय फ़िल्म अभिनेता। (जन्म👶)

👍 1993 - दीपा करमारकर - ओलम्पिक के लिए क्‍वालीफाई करने वाली पहली भारतीय महिला जिमनास्ट। (जन्म👶)

✍️ 1173 – दुनिया के सात अजूबों में से एक इटली 🇮🇹 के पीसा की झुकी हुई मीनार का निर्माण शुरू हुआ। इस मीनार का निर्माण पूरा होने में करीब दो शताब्दियां लग गईं।

✍️ 1831 – अमेरिका में पहली बार स्टीम इंजन ट्रेन 🚂 चली।

✍️ 1892 – थॉमस अल्वा एडिसन ने टू-वे टेलिग्राफ का पेटेंट कराया।

✍️ 1945 – अमेरिका ने फैट नाम का दूसरा परमाणु बम जापान के नागासाकी शहर पर गिराया

✍️ 1965 ​– सिंगापुर मलेशियाई संघ से अलग होकर स्वतंत्र राष्ट्र बना।

✍️ 1971 - भारत-पाकिस्तान मैत्री संधि पर हस्ताक्षर।

✍️ 2012- भारतीय सेना ने 9 अगस्त, 2012 को परमाणु हमला करने में सक्षम अग्नि-2 बैलेस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया।

✍️ 2019 - 66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों का ऐलान, अंधाधुन बेस्ट हिंदी फिल्म, आयुष्मान और विकी कौशल बेस्ट ऐक्टर।


🌄 समाचार सुप्रभात🗞


   09 अगस्त, 2020 रविवार

          ➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

🛎Top Headlines


◼️PM Modi inaugurates Rashtriya Swachhata Kendra in Delhi; Launches Week-long campaign to free India of garbage

◼️Kerala govt announce relief for families of deceased in Kozhikode air crash

◼️Centre directs 13 districts with high COVID-19 mortality rate to focus on reducing mortality rate

◼️Indo-Bangla relationship is rock solid and historic: Bangladesh Foreign Minister

◼️COVID -19 recovery rate improves to 68.32 per cent in country


🇮🇳NATIONAL


◼️PM Modi to inaugurate and dedicate submarine OFC connecting Chennai and Port Blair to nation on Monday


◼️Atmanirbhar Bharat Abhiyan: Govt promoting beekeeping as part of its aim to double farmers’ income


◼️Gadkari emphasises upon improving MSME footprint in 115 aspirational districts


◼️21 Employees' State Insurance Corporation Hospitals converted into Dedicated COVID-19 Hospitals: Santosh Gangwar


◼️Union Minister Kailash Chaudhary tests positive for Coronavirus


🌎INTERNATIONAL


◼️Sri Lanka: Mahinda Rajapaksa to take oath as PM today


◼️India says it would like Sri Lanka to send first flight to newly upgraded Kushinagar airport


◼️Divisional Commanders-level talks between India, China in progress


◼️India extends Line of Credit worth 18 million dollars to Maldives



🏀SPORTS


◼️Five hockey players who tested COVID positive are doing well: SAI


◼️India to host ICC Men’s T-20 World Cup next year; Women's T-20 postponed till 2022


◼️Hockey team captain Manpreet Singh, players tested COVID-19 positive



🇭🇰 STATE


◼️Kerala Rains: Idukki landslide toll rises to 26


◼️Bihar floods: Over 72 lakh people in 16 districts affected


◼️J&K: Pakistani troops violate ceasefire along LOC in areas of Kupwara district, 1 killed, 5 injured


◼️Tamil Nadu: IMD predicts heavy to very heavy rain in Nilgiris, Coimbatore, Theni districts


◼️Rajasthan Governor Kalraj Mishra expresses deep concern over increasing number of Corona patients in state



💰BUSINESS


◼️India's foreign exchange reserve surge to all time high of 534.568 billion dollars


◼️NTPC achieves over 100 billion units of cumulative generation in current financial year


◼S&P 500 and Dow edge higher, Nasdaq jumps 1%


◼️Asian equity indices hit by escalation in U.S.-China tensions


◼️Handloom sector playing important role in promoting local products to become self reliant



💢मुख्य समाचार


◼️प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्लीं में राष्ट्रीेय स्वच्छ‍ता केन्द्र का उद्घाटन किया। कहा, स्वच्छ भारत महात्मा गांधी को सबसे अच्छी श्रद्धांजलि।


◼️केन्द्र और केरल सरकार ने कोझीकोड में विमान दुर्घटना के मृतकों के परिजनों के लिए सहायता की घोषणा की। दुर्घटना की विस्तृत जांच जारी।


◼️केन्द्र ने कोविड-19 से होने वाली सबसे अधिक मृत्यु दर वाले 13 जिलों से मृत्यु दर कम करने का निर्देश।


◼️देशभर में कर्मचारी राज्‍य बीमा निगम के 21 अस्‍पताल कोविड-19 अस्‍पतालों में बदल दिए गए हैं।


◼️बांग्लादेश के विदेश मंत्री ए. के. अब्दुल मोमिन ने कहा- भारत और बांग्लादेश के संबंध मजबूत और ऐतिहासिक।



🇮🇳 राष्ट्रीय


◼️मुर्मू ने भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक के रूप में शपथ ली।


◼️प्रधानमंत्री कृषि अवसंरचना कोष के तहत एक लाख करोड़ रुपये की वित्‍तीय सुविधा की शुरूआत करेंगे।


◼️सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम रोजगार परिदृश्‍य में व्‍यापक बदलाव ला सकते हैं- नितिन गडकरी।


◼️केंद्रीय कृषि राज्‍य मंत्री कैलाश चौधरी कोरोना से संक्रमित, अस्पताल में भर्ती।



🌎अंतरराष्ट्रीय


◼️श्रीलंका में महिन्‍दा राजपक्ष आज प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे।



🇭🇰राज्य समाचार


◼️केरल में भूस्खलन से मरने वालों की संख्‍या बढ़कर 26 हुई।


◼️नीलगिरि, कोयम्‍बटूर और थेनी जिलों में तेज से बहुत तेज वर्षा की चेतावनी।


◼️मेघालय में कोरोना से मरने वालों की संख्‍या छह हुई।


◼️महाराष्‍ट्र में सोमवार से सात दिन तक मॉनसून सक्रिय रहेगा।


◼️जम्‍मू-कश्‍मीर उद्यमिता विकास संस्‍थान नवाचार को बढावा दें- के. के. शर्मा।



💰व्यापार जगत


◼️देश के विदेशी मुद्रा भंडार में 11 अरब तिरानवे करोड़ अस्‍सी लाख डॉलर की वृद्धि।


◼️बम्‍बई शेयर बाजार का सेंसेक्‍स 452 अंक बढ़ जाने के बाद मंदी के गिरफ्त में।


◼️एनटीपीसी ने कॉर्पोरेट उत्कृष्टता श्रेणी में उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए प्रतिष्ठित सीआईआई-आईटीसी सस्टेनेबिलिटी पुरस्‍कार 2019 जीता।


🔰Daily Current  Affairs

09- 08 -2020🔰

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖ 

1-Union Minister for Road Transport, Highways and MSMEs Nitin Gadkari inaugurated the upstream carriageway of Mahatma Gandhi bridge over river Ganga through video conference in Bihar. 


केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग और एमएसएमई मंत्री, नितिन गडकरी ने बिहार में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से गंगा नदी पर महात्मा गांधी सेतु के अपस्ट्रीम कैरिजवे का उद्घाटन किया।




2-The Union Minister of State (Independent Charge), Development of North Eastern Region (DoNER), MoS PMO, Personnel, Public Grievances, Pensions, Atomic Energy and Space, Dr Jitendra Singh laid foundation stones online for various construction works being undertaken under PMGSY-II in J&K. 



केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्रालय, पीएमओ राज्यमंत्री, कार्मिक, लोक शिकायत, पेंशन, परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने जम्मू-कश्मीर में पीएमजीएसवाई-II के तहत किए जा रहे विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए ऑनलाइन आधारशिला रखी। 



3-Atal Innovation Mission launched 'AIM-iCREST', in partnership with Bill & Melinda Gates Foundation and Wadhwani Foundation focused on creating high performing Startups. 


अटल नवाचार मिशन ने बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन और वाधवानी फाउंडेशन की साझेदारी में ‘एआईएम-आईसीआरईएसटी’ लॉन्च की जो उच्च प्रदर्शन वाले स्टार्टअप बनाने पर केंद्रित है। 



4-The Indo-Tibetan Border Police (ITBP) inked a deal with the KVIC to procure a variety of 'swadeshi' and 'khadi' goods for around 10 lakh personnel of the Central Armed Police Forces. 


भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) ने केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के लगभग 10 लाख कर्मियों के लिए विभिन्न प्रकार के 'स्वदेशी' और 'खादी' सामान की खरीद के लिए केवीआईसी के साथ एक करार किया।



5-S N Rajeswari has been appointed the Chairman-cum-Managing Director of Oriental Insurance Company Limited. 


एस एन राजेश्वरी को ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लि. का चेयरमैन-सह-प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है।


6-Engineering major ABB India has opened a new robotics facility to support the digital transformation of manufacturing in India. 


इंजीनियरिंग कंपनी एबीबी इंडिया ने भारत में विनिर्माण के डिजिटल रुपांतरण में मदद करने के लिए एक नयी रोबोटिक्स सुविधा शुरू की है।


7-Markets regulator Sebi allowed listed companies to use digital signature certifications till December 31. 


बाजार नियामक सेबी ने सूचीबद्ध कंपनियों के लिए डिजिटल हस्ताक्षर प्रमाणपत्र का प्रयोग करने की सुविधा 31 दिसंबर तक बढ़ा दी। 



8-Former India cricketer Virender Sehwag and hockey stalwart Sardar Singh were included in a 12-member committee constituted by the sports ministry to select this year's National Sports Awards winners. 


खेल मंत्रालय ने राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2020 के लिये 12-सदस्यीय चयन समिति की घोषणा की जिसमें पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और पूर्व हॉकी कप्तान सरदार सिंह को शामिल किया गया है ।



9-Former Saurashtra coach and manager Hasmukhbhai Joshi, popularly known as 'Bababhai' Joshi, has passed away. He was 85. 


सौराष्ट्र के पूर्व कोच और मैनेजर हसमुखभाई जोशी, जिन्हें ‘बाबाभाई ’ के नाम से जाना जाता था, का निधन हो गया। वह 85 वर्ष के थे।


10-Queensland fast bowler Alister McDermott has announced his retirement at the age of 29.


क्वींसलैंड के तेज गेंदबाज एलिस्टर मैकडरमोट ने 29 वर्ष की उम्र में संन्यास की घोषणा की।


➖➖➖➖➖➖➖➖➖