🔸Important Festival and Days on 29 July (29 July को हुए महत्त्वपूर्ण उत्सव और दिवस)👇

🔹विश्व बाघ दिवस ( 📚 संपूर्ण जानकारी सबसे नीचे है ✍️ )

👍 1904 – आधुनिक भारत की बुनियाद रखने वाली औद्योगिक हस्तियों में जे. आर. डी. टाटा का नाम सर्वोपरि जे. आर. डी. टाटा का जन्म हुआ था.

😕 1891 – प्रसिद्ध समाज सुधारक, शिक्षाशास्त्री और स्वाधीनता सेनानी ईश्वर चन्द्र विद्यासागर का निधन हुआ था. 

😕 2003 – भारत के एक सुप्रसिद्ध हास्य अभिनेता जॉनी वॉकर का निधन हुआ था.

✍️ 1945 – बीबीसी लाइट प्रोग्राम रेडियो 📻 स्टेशन मुख्यधारा के प्रकाश मनोरंजन और संगीत 🎧 के लिए लॉन्च किया गया था.

✍️ 1957 – अंतर्राष्ट्रीय परमाणु 💣ऊर्जा एजेंसी 🏣 की स्थापना की गई थी.

✍️ 1987 – भारत के प्रधान मंत्री राजीव गांधी और श्रीलंका के राष्ट्रपति जे आर जयवर्धने ने जातीय मुद्दों पर भारत🇮🇳-श्रीलंका🇱🇰 समझौते पर हस्ताक्षर किए थे.

✍️ 2015 – माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 10 लांच की थी

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

29 July 2020 Current Affairs


Q.1. विश्व प्राकृतिक संरक्षण दिवस कब मनाया गया है ?
Ans. 28 जुलाई

Q.2. मौसम के पूर्वानुमान के लिए मौसम एप' किसने लांच किया है ?
Ans. डॉ हर्षवर्धन सिंह

Q.3. हिचेम मचिची किस देश के नए प्रधानमंत्री बने हैं ?
Ans. ट्यूनीशिया

Q.4. मध्य प्रदेश के राज्यपाल के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
Ans. आनंदीबेन पटेल

Q.5. भारत सरकार ने चीन के और कितने एप्स पर प्रतिबंध लगा दिया है ?
Ans. 47

Q.6. दुनियां का सबसे बड़ा सौर ऊर्जा संयंत्र कहाँ स्थापित किया जाएगा ?
Ans. अबू धाबी

Q.7. किसने डेयर टू ड्रीम 2.0 प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया है ? 
Ans. DRDO

Q.8. भारत इंडोनेशिया रक्षा मंत्रियों की बैठक कहाँ आयोजित हुयी है
Ans. नई दिल्ली

Q.9. The Indian Way: Strategies from an Uncertain World नामक पुस्तक किसने लिखी है ?
Ans. डॉ एस जयशंकर

Q.10. किस राज्य सरकार ने निशुल्क मास्क वितरण योजना शुरू की है ?
Ans. तमिलनाडु


  29 July July Current Affairs in English ✍️


Q.1. When is World Natural Conservation Day celebrated?
Ans. 28 July

Q.2. Who has launched the weather app for weather forecast?
Ans. Dr. Harshvardhan Singh

Q.3. Hichem Machichi has become the new Prime Minister of which country?
Ans. Tunisia

Q.4. Who has been appointed as the Governor of Madhya Pradesh?
Ans. Anandiben Patel

Q.5. How many more apps have been banned by the Indian government?
Ans. 47

Q.6. Where will the world's largest solar power plant be set up?
Ans. Abu Dhabi

Q.7. Who has launched the Dare to Dream 2.0 competition?
Ans. DRDO

Q.8. Where is the meeting of India Indonesia Defense Ministers held?
Ans. New Delhi

Q.9. Who has written a book called The Indian Way: Strategies from an Uncertain World?
Ans. Dr. S. Jaishankar

Q.10. Which state government has launched the free mask distribution scheme?
Ans. Tamil Nadu


➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

📆अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस: 29 जुलाई🦁



▪️अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस प्रतिवर्ष 29 जुलाई को मनाया जाता है। इसकी शुरुआत 2010 में सेंट पीटर्सबर्ग में आयोजित टाइगर समिट से हुई थी। इसका उद्देश्य बाघ के प्राकृतिक आवास को सुरक्षित करना व बाघ संरक्षण के बारे में जागरूकता फैलाना है।

🔸मुख्य बिंदु

▪️WWF के अनुसार 2016 में विश्व भर में बाघ की जनसँख्या लगभग 3900 है। भारत ने बाघ संरक्षण के लिए काफी सराहनीय कार्य किया है, वर्ष 2006 में केवल 1411 बाघ थे जो 2014 में बढ़कर 2226 हो गये। भारत में प्रत्येक चार वर्ष बाद बाघ की गणना की जाती है।

🔹वर्ल्ड वाइल्ड लाइफ फण्ड फॉर नेचर (WWF)

▪️वर्ल्ड वाइल्ड लाइफ फण्ड फॉर नेचर एक अंतर्राष्ट्रीय गैर-सरकारी संगठन है, यह संगठन वन्य जीवों के संरक्षण के लिए कार्य करता है। इसकी स्थापना 29 अप्रैल, 1961 को की गयी थी। इसका मुख्यालय स्विट्ज़रलैंड के रुए मौवेर्नी में स्थित है। इस संगठन का उद्देश्य वन्यजीवों का संरक्षण तथा पर्यावरण पर मानव के प्रभाव को कम करना है। WWF वर्ष1998 से प्रत्येक दो वर्ष बाद लिविंग प्लेनेट रिपोर्ट प्रकाशित करता है।

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖