सौजन्य:- डीबी लाइव (आज की प्रमुख ख़बरें)





सौजन्य:- ज़ी न्यूज़ (आज का इतिहास)



👉 Special 💥:- साप्ताहिक करेंट अफेयर्स क्विज़: 13 जुलाई से 19 जुलाई 2020 सबसे नीचे है 
*19 जुलाई के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव👉*

⭐ श्रावण शिवरात्रि 🕉️ व्रत।

⭐ प्रथम स्वतन्त्रता सेनानी 👮 श्री मंगल पाण्डे जयन्ती ।

⭐ श्री जयंत विष्‍णु नार्लीकर जन्म दिवस।

बैंक 🏦 राष्ट्रीयकरण दिवस ।

विश्व एथनिक दिवस

👍 1814 – रिवॉल्‍वर का आविष्‍कार करने वाले सैमुअल कोल्‍ट । (जन्म )

👍 1827 – क्रांतिकारी मंगल पांडे का जन्म उत्तर प्रदेश के फैजाबाद जिले में हुआ।(जन्म )

👍 1938 - जयंत विष्णु नार्लीकर- भारतीय भौतिकी वैज्ञानिक। (जन्म )

👉 1763 – बंगाल के नवाब मीर कासिम को कटवा की लड़ाई में ब्रिटिश सेना ने बुरी तरह पराजित किया।

👉 1870 – फ्रांस 🇫🇷 ने प्रशिया के खिलाफ युद्ध की घोषणा की।

👉 1900 – फ्रांस की राजधानी मेंपेरिस में पहली मेट्रो 🚇 रेल चली थी।

👉 1961 – पहली बार विमान ✈️ में फिल्म 📽️ दिखायी 👀 गयी।

👉 1967 – अमेरिका 🇺🇲 ने चंद्र 🌙 कक्षा मे प्रवेश करने के लिये ‘एक्सप्लोरर-35’ लांच 🚀 किया। (800/7400 किमी)

👉 1969 – भारत सरकार ने देश के 14 बड़े बैंकों 🏦 का राष्ट्रीयकरण करने का निर्णय लिया।

👉 1995 - रूस 🇷🇺 एवं उससे अलग हुए गणराज्य चेचेन्या के बीच रूसी महासंघ में ही 'समप्रभु गणराज्य' का दर्जा देने संबंधी समझौता सम्पन्न।

👉 2001 - ताश, लिपस्टिक, नाखून पालिश और शतरंज सहित 30 वस्तुओं का आयात अफ़ग़ानिस्तान में प्रतिबंधित 🚫।

👉 2003 - रूस 🇷🇺 के अंतरिक्ष 👨‍🚀 यात्री यूरी माले थान्को अंतरिक्ष में शादी 💒 रचाने वाले पहले व्यक्ति 🤵 बने।

👉 2005 - प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अमेरिकी कांग्रेस को सम्बोधित 📢 किया।

👉2019 - विश्व स्वास्थ्य संगठन ने डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ़ कांगो में इबोला प्रकोप को वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किया।

👉 2019 - इलाहाबाद हाई कोर्ट की पूर्णपीठ ने सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 20 फीसद क्षैतिज आरक्षण देने का फैसला किया




➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

📆 Current Affairs In Hindi – 19 july 2020 Questions And Answers 🔰


_भारत और विदेश से सम्बंधित ’19 जुलाई 2020 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी,_

1. भारत 🇮🇳 ने विदेश में इमरजेंसी ऑयल 🛢️ रिजर्व बनाने के लिए किस देश के साथ MOU साइन ✍️ किया है?

a. यूएसए
b. ईरान
c. कतर
d. सऊदी अरब

Answer a. यूएसए (USA) 🇺🇲

– ऐसा पहली बार है, जब भारत 🇮🇳 ने विदेश में स्‍ट्रैटजिक ऑयल 🛢️ रिजर्व बना रहा है।

– केंद्र सरकार ने इसकी ऑफिशियल जानकारी जारी की है।

– इसके अनुसार इंडियन पेट्रोलियम मिनिस्‍टर धर्मेंद्र प्रधान और USA के सेक्रेटरी ऑफ एनर्जी डैन ब्रूइलेट ने वर्चुअल मीटिंग के दौरान MOU साइन किया है।

– MOU मतलब मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्‍टैंडिंग (समझौता ज्ञापन).

– ये तो टेक्निकल बातें थी।

– अब आम भाषा में इसे कहें तो मतलब है कि हम, अमेरिका में तेल 🛢️ जमा करने यानी स्‍टोरेज की जगह को किराए या लीज पर ले रहे हैं।

– भारत 🇮🇳 अमेरिका 🇺🇲 से तेल खरीदेगा, लेकिन वहीं पर स्‍टोर करके रख देगा।

– लेकिन अभी यह नहीं बताया गया है कि इस ऑयल रिजर्व की क्षमता कितनी होगी।

– हालांकि माना जा रहा है भारतीय रिजर्व से ज्‍यादा कैपेसिटी वाला रिजर्व ही बनाया जाएगा।

   *अब सवाल उठता है हम अपना तेल 🛢️ अमेरिका 🇺🇲 में क्‍यों स्‍टोर करेंगे? ऐसी क्‍या जरूरत पड़ गई? वो भी इतनी दूर?*

– तो इंडिया 🇮🇳 के पास कितने पैसे 💰 हैं, और सरकार चाहती भी हैं कि तेल खरीद कर स्‍टोर कर लें।

– लेकिन देश में ऑयल को स्‍टोर करने के लिए जो स्‍ट्रैटजिक पेट्रोलियम रिजर्व है, वह भर चुका है।

– इंडिया केवल 39 मिलियन बैरल (3 करोड़ 90 लाख बैरल) ही स्‍टोर कर सकता है। मतलब हमारी इतनी क्षमता है।

– और ये दुनिया 🌍 के बिग कंट्री से यह कम है।

– उदाहरण के तौर पर, USA के पास 730 मिलियन बैरल स्‍टोरेज कैपेसिटी है।

– चीन 🇨🇳 के पास 550 मिलियन बैरल, जापान 528 मिलियन बैरल और साउथ कोरिया 214 मिलियन बैरल ऑयल स्‍टोर कर सकता है।

– जबकि इंडिया 🇮🇳 की स्‍टोरेज कैपेसिटी पर अभी तक किसी भी सरकार ने ज्‍यादा ध्‍यान नहीं दिया।


  *तो अब सवाल उठता है कि ऐसा क्‍या हुआ 🤷 कि हम पहली बार विदेश में तेल स्‍टोर करने जा रहे हैं?*

– तो आपको पता ही है कि कोरोना वायरस की वजह से दुनियाभर में इंडस्‍ट्री ठप हुई।

– इसकी वजह से तेल की खपत कम हो गई और नतीजा हुआ कि कच्‍चा तेल या यानी क्रूड आयल की कीमत गिर गई। इतना कि एक समय तो रेट माइनस में चला गया था।

– हालांकि अब इंडस्‍ट्री खुल रहा है और तेल का रेट भी बढ़ रहा है।

– अगर आज की बात करें तो WTI क्रूड आयल, जो अमेरिका का है, उसका रेट 40 डॉलर प्रति बैरल है।

– तो ऐसे में अभी गोल्‍डेन अपॉच्‍युनिटी है, सस्‍ते में क्रूड ऑयल खरीदकर स्‍टोर कर लेने का।

– लेकिन हम पहले ही क्रूड आयल इतना खरीद चुके हैं कि हमारा सारा पेट्रोलियम रिजर्व भर चुका है।

– और हम तुरंत नया पेट्रोलियम रिजर्व देश में बना भी नहीं सकते हैं।

– क्‍योंकि क्रूड आयल को सेफ तौर पर स्‍टोर करने की गाइडलाइन है। इसे कहीं भी स्‍टोर नहीं किया जा सकता है।

– यहां ध्‍यान देने वाली बात है कि क्रूड आयल को ऐसे समय के लिए भी स्‍टोर किया जाता है, ताकि नेचुरल डिजास्‍टर, वॉर आदि में काम आ सके।

– तो या तो अंडरग्राउंड या गुफा में इसे रखा जाता है।

– अंडरग्राउंड रिजर्व, जमीन से दो हजार से चार हजार फीट नीचे होते हैं।

– ताकि कोई दुश्‍मन इसे निशाना न बना सके।

– इंडिया से पहले ऑस्‍ट्रेलिया ने यूएस से डील की है कि वह वहां पर ऑयल स्‍टोर करेगा। इसका चार्ज देगा।

– तो अब इंडिया ने अमेरिका से इसके लिए डील साइन कर ली है।

– यहां एक और सवाल हो सकता है कि हम तो खाड़ी देश यानी सऊदी अरब, ईराक, यूएई से तेल ज्‍यादा इंपोर्ट करते हैं, तो वहां क्‍यों नहीं तेल रिजर्व किया जा रहा है।

– तो बता दें कि वहां पर अमेरिका जैसी फैसेलिटी नहीं है।



———————————–
2. भारतीय 🇮🇳 मूल 👨 के चंद्रिका प्रसाद संतोखी को किस देश का राष्ट्रपति चुना गया है?

a. सूरीनाम
b. चिली
c. सैन मैरिनो
d. मालदीव

Answer a. सूरीनाम

– वह सूरीनाम के नौवें प्रेसिडेंट चुने गए हैं।

– उनके पूर्वज बिहार के थे, इससे पहले भी 1880 के दशक में भारतीय मूल के ही रामसेवक शंकर भी प्रेप्रेसिडेंट रह चुके हैं।

– सूरनाम के बारे में जानते हैं, यह इंपॉर्टेंट है क्‍योंकि वहां की 27 प्रतिशत से ज्‍यादा आबादी भारतीय मूल की है। उनके पूर्वज भारतीय थे –

– इसका बॉर्डर गुएना, ब्राजील 🇧🇷 और फ्रेंच गुएना से टच होता है।

– यह छोटा सा देश है।

– 25 नवंबर 1975 को इसे आजादी मिली थी।

– कैपिटल पारामारिबो है और करंसी सूरीनामी डॉलर है।

– ऑफिशियल लैंग्‍वेज तो डच है, लेकिन तीसरी बड़ी भाषा हिन्‍दी है और लोग भोजपुरी में बात करते हैं।


  *तो आपके मन 🧠 में सवाल 🤔 हो रहा होगा कि हमसे इतना दूर देश और लैंग्‍वेज भोजपुरी!*

– दरअसल, ब्रिटिश शासन में झूठे आश्‍वासन देकर भारतीयों को बड़ी संख्‍या में दूसरे देशों खासकर मारीशस और सूरीनाम में भेजा जाता था।

– वहां उनसे मजदूरी कराई जाती थी, तो ऐसे मजदूर जिन्‍हें भारत से इस तरह लालच देकर ले जाया जाता था उन्‍हें ही गिरमिटिया कहा जाता है।

– तो सूरीनाम में जो भारतीय हैं, उनके पूर्वज गिरमिटिया मजदूर कहे जाते थे।

– इनमें से ज्यादातर मूल रूप से बिहार और पूर्वी उत्‍तर प्रदेश के थे।

– सूरीनाम में 5 लाख 87 हजार की आबादी है और इसमें 27.4 प्रतिशत लोगों के साथ भारतीय मूल के हैं।



———————————
3. टाटा समूह के चेयरमैन 🧔 एन चंद्रशेखरन और लॉकहीड मार्टिन के CEO जिम ताइक्‍लेट को USIBC ने कौन अवार्ड 🏆 दिया?

a. लीडरशिप अवार्ड
b. 2020 ग्लोबल लीडरशिप अवार्ड
c. बेस्‍ट बिजनेसमैन आफ द ईयर
d. पदम विभूषण

Answer b. 2020 ग्लोबल लीडरशिप अवार्ड

– अमेरिका का बिजनेस 💰 एडवाइजरी ग्रुप USIBC ने ये अवार्ड 15 जुलाई को दिया है।

– यह अवार्ड अमेरिका और दुनिया 🌍 में काफी प्रतिष्ठित माना जाता है।

– इससे पहले यह अवार्ड 🏆 Google के सीईओ सुंदर पिचाई, एडेना फ्रीडमैन, अमेज़ॅन के सीईओ जेफ बेजोस, और सन फार्मास्यूटिकल्स के संस्थापक और एमडी दिलीप शांघवी को मिल चुका है।



—————————————
4. PM नरेंद्र मोदी 🧔 ने 17 जुलाई 2020 को संयुक्‍त राष्‍ट्र के किस प्रमुख हिस्‍से (principal organ) को संबोधित 📢  किया?

a. महासभा
b. सुरक्षा परिषद
c. आर्थिक एवं सामाजिक परिषद
d. सचिवालय

Answer c. आर्थिक एवं सामाजिक परिषद (ECOSOC)

– इसे इंग्लिश में Economic and Social Council कहते हैं।

– तो यूनाइटेड नेशंस के छह प्रिंसिपल ऑर्गन हैं- General Assembly, Security Council, Trusteeship Council, International Court of Justice, UN Secretariat और Economic and Social Council.

– तो इकोनॉमिक एंड सोशल काउंसिल को पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्‍यम से संबोधित किया।

– पीएम मोदी का भाषण इसलिए भी इंपॉर्टेंट रहा, क्‍योंकि हाल में इंडिया, UN सिक्‍योरिटी काउंसिल का नॉन परमानेंट मेंबर बना है।


          *प्रधानमंत्री मोदी ने क्‍या कहा*

– वैसे बहुत सारी बातें उन्‍हें कही, लेकिन इंपॉर्टेंट प्‍वाइंट बता देती हूं –

– उन्‍होंने संयुक्त राष्ट्र में सुधार की अपील की। इशारा सिक्‍योरिटी काउंसिल के परमानेंट मेंबर की संख्‍या बढ़ाने की ओर था, जिसकी दावेदारी भारत करता रहा है।

– दूसरा प्‍वाइंट – 2022 तक सभी के लिए घर का ऐलान। दरअसल, 2022 को हम आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहे होंगे, इसलिए इंडिया ने इसे टार्गेट रखकर ‘हाउसिंग फॉर ऑल’ कार्यक्रम बनाया हुआ है।

– तीसरा प्‍वाइंट – महिला सशक्तिकरण पर दिया जोर।

– चौथा प्‍वाइंट – कोरोना के खिलाफ हमारी संयुक्त लड़ाई में हमने 150 से अधिक देशों में चिकित्सा और अन्य सहायता उपलब्ध करवाई।

– पांचवां प्‍वाइंट – भारत में सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध का अभियान चल रहा है।

– छठा और सबसे इंपॉर्टेंट – कोरोना वायरस आपदा में भारत का रिकवरी रेट दुनिया में सबसे बेहतर है, भारत 🇮🇳 के कोरोना पेशेंट जल्‍दी ठीक हो रहे हैं।



——————————–
5. रोशनी नाडर को किस कंपनी का चेयरपर्सन 💺👨 बनाया गया है?

a. बजाज
b. वीडियोकॉन
c. एचसीएल
d. विप्रो

Answer c. एचसीएल (HCL)

– रोशनी नाडर, एचसीएल के पूर्व चेयरमैन शिव नाडर की बेटी 👩 हैं।

– वह 38 साल की हैं और अब HCL technologies की कमान उनके हाथ में होगी।



————————————-
6. अमेरिका 🇺🇲 के बाद किस देश ने चीन 🇨🇳 की टेलिकॉम 📞 कंपनी 🏢 हुवावे (Huawei) को बैन 🚫 कर दिया?

a. यूनाइटेड किंगडम
b. पाकिस्‍तान
c. फ्रांस
d. रूस

Answer a. यूनाइटेड किंगडम 🇬🇧

– हुआवे चीन 🇨🇳 की बड़ी कंपनी 🏢 है, जिसके पास दुनिया में सबसे सस्‍ता 5G नेटवर्क तकनीक है।

– ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन ने ब्रिटेन 🇬🇧 की तमाम कंपनियों से कहा है कि वे 5G नेटवर्क से हुवावे के डिवाइसों को हटा लें।

– वहां की सरकार ने सभी टेलीकॉम ऑपरेटरों से कहा कि वे 2027 तक चाइनीज डिवाइसों को हटा दें, चाहे, वो 4G हो या 3G.

– तो ऐसा क्‍या हुआ, जो चीनी 🇨🇳 कंपनी 🏢 हुवावे पर इतना बड़ा फैसला ले लिया, यूनाइटेड किंगडम ने।

– पहली बात तो हांग-कांग के मुद्दे पर ब्रिटेन, चीन से खफा है।

– ब्रिटेन ने चीन को 1998 में हांग-कांग 🇭🇰 सौंपा था।

– और तब यह शर्त थी कि 50 साल तक वहां पर स्‍वायत्‍ता बनी रहेगी।

– लेकिन चीन ने राष्‍ट्रीय सुरक्षा 🛡️ कानून लाकर वहां की स्‍वायत्‍ता यानी ऑटोनॉमी खत्‍म कर दी है।

– इससे ब्रिटेन 🇬🇧 काफी गुस्‍से 😡 में है।

– दूसरी वजह है, कि हुवावे पर Data चोरी और सीक्रेट जानकारियों को लीक करने का आरोप है।

– ब्रिटेन ने कहा कि हुवावे कंपनी को 5G नेटवर्क में उपस्थित करने से देश को खतरा हो सकता है।

– उन्‍होंने ये भी कहा कि हुवावे पर अब भरोसा नही है।

– बता दें कि अमेरिका ने इस हुवावे कंपनी को पहले ही बैन कर रखा है।

Huawei (हुवावे)

सीईओ: रेन झेंगफेई (Ren Zhengfei)

स्‍थापना: 15 सितंबर 1987

मुख्‍यालय: शेन्ज़ेन चीन (Shenzhen, China)



———————————–
7. फीफा विश्व कप 🏆 2022 की मेजबानी कौन सा देश करेगा?

a. कतर
b. बेल्जियम
c. इंग्‍लैंड
d. क्रोशिया

Answer a. कतर 🇶🇦

– इसका जवाब शायद पहले से आप जानते होंगे, लेकिन नया अपडेट है कि अभी हाल ही में 15 जुलाई को वर्ल्‍ड कप का शेड्यूल जारी किया है।

– फीफा वर्ल्‍ड कप 21 नवंबर 2022 को पहला मैच होगा।

– फाइनल मैच 18 दिसंबर 2022 को होगा।



——————————-
8. संयुक्‍त राष्‍ट्र 🇺🇳 (United Nations) ने किस देश के आतंकी ‘मुफ्ती नूर वाली महसूद’ को वैश्विक आतंकवादी (Global terrorist) घोषित 📢 किया है?

a. पाकिस्‍तान
b. बांग्‍लादेश
c. अफगानिस्‍तान
d. इनमें से कोई नहीं

Answer a. पाकिस्‍तान 🇵🇰

– वह आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) का लीडर है।

– यूएन 🇺🇳 ने अब इसे प्रतिबंधित 🚫 लोगों की लिस्‍ट 📝 में डाल दिया है।

– माना जाता है कि तहरीक-ए तालिबान पाकिस्तान संगठन पाकिस्तान में कई आतंकवादी हमले के लिए जिम्मेदार है।



————————————
9. भारत 🇮🇳 ने किस देश को आठ मिलियन डॉलर 💰 (60 करोड़ रुपए) के स्वास्थ्य 🏥 उपकरण (outdoor fitness equipment) दिए हैं?

a. मालदीव
b. बांग्‍लादेश
c. सिंगापुर
d. रूस

Answer a. मालदीव 🇲🇻

– इसका उपयोग मालदीव के 61 द्वीपों पर होगा।

– इसके अलावा भारत 🇮🇳 ने मालदीव 🇲🇻 को 800 मिलियन डॉलर 💰 की लाइन ऑफ़ क्रेडिट भी दी है।

– यानी इतना पैसा 💰 मालदीव चाहे तो भारत से उधार ले सकता है।

– इधर, मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद ने कहा: “नवंबर 2018 से मालदीव और भारत के बीच संबंध ❤️ मज़बूत और गहरे हुए हैं।


मालदीव

राष्ट्रपति: इब्राहिम मोहम्मद सोलिह.

राजधानी: माले

मुद्रा: मालदीव रूफिया



————————————-
10. आचार्य श्री पुरुषोत्तम प्रियदासजी स्वामीश्री का निधन 😓 16 जुलाई को कोविड-19 😷 से हो गया, वह किस पीठ के आचार्य थे?

a. शारदा पीठ
b. स्वामीनारायण पीठ
c. गोवर्धन पीठ
d. ज्योतिर्मठ

Answer b. स्वामीनारायण पीठ

– वह गुजरात के मणिनगर श्री स्वामीनारायण संस्थान के आध्यात्मिक गुरु थे।

– वे आचार्यों के वंश में पांचवें वारिस थे।

– वह सन्यासी आचार्यों के वंश में पाँचवें उत्तराधिकारी थे।



————————————–
11. भारत सरकार ने अंतरराष्‍ट्रीय 🌍 यात्री उड़ान (इंटरनेशनल फ़लाइट✈️) को कब से शुरू करने का निर्णय लिया है?

a 22 जुलाई
b 23 जुलाई
c. 25 जुलाई
d. 24 जुलाई

Answer b. 23 जुलाई

– दरअसल, भारत सरकार ने कोरोनावायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सभी अंतरराष्‍ट्रीय यात्री उड़ानों को प्रतिबंधित कर दिया था।

– अब इसे शुरू किया जा रहा है।

– चूकि ऐसा पहली बार हुआ कि इतने लंबे समय तक इंटरनेशनल फ्लाइट्स बंद रहीं, इसलिए यह इंपॉर्टेंट इंफॉर्मेशन है।



———————————
12. अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) ने युवा ओलंपिक खेल 2022 को स्‍थगित ❎ कर दिया है, यह खेल अब कब होगा?

a. साल 2024
b. साल 2023
c. साल 2022
d. साल 2026

Answer d. साल 2026

– यह आयोजन 2022 में अफ्रीकी देश सेनेगल की राजधानी डाकर में होना था।

– लेकिन कोरोना वायरस की वजह से इंटरनेशनल ओलिंपिक काउंसिल (OIC) ने ये चार साल के लिए स्‍थगित कर दिया।

– अब 2026 में यह आयोजन होगा।

– OIC के अध्यक्ष थामस बाक ने यह जानकारी 📝 दी।



➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 19 जुलाई, 2020


🔹प्रश्‍न 1. इस वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में किस कंपनी का शुद्ध मुनाफा 12.5 फीसद बढ़ा है?
क. टीसीएस
ख. विप्रो
ग. रिलायंस इंडस्ट्रियल
घ. महिंद्रा

🔰सही उत्तर देखे👇🏻

उत्तर: ख. विप्रो – इस वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी विप्रो लिमिटेड का शुद्ध मुनाफा 12.5 फीसद बढ़ा है. इस बढ़ोतरी के साथ कंपनी का मुनाफा बढ़कर 2,387.6 करोड़ रुपये पहुंच गया है.

🔸प्रश्‍न 2. देश के टॉप 100 मूल्यवान ब्रांड्स की सूची 2019 में कौन सा ब्रांड पहले स्थान पर रहा है?
क. टाटा ब्रांड
ख. एलआईसी
ग. इन्फोसिस
घ. अनिल अंबानी समूह

🔰सही उत्तर देखे👇🏻

उत्तर: क. टाटा ब्रांड – हाल ही में जारी की गयी देश के टॉप 100 मूल्यवान ब्रांड्स की सूची 2019 में टाटा समूह का ब्रांड टाटा ब्रांड पहले स्थान पर रहा है. क्योंकि टाटा ब्रांड मूल्य में 37 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. इस सूची में एलआईसी दूसरे और इन्फोसिस तीसरे स्थान पर रहा है.


🔹प्रश्‍न 3. इसरो ने चंद्रयान-2 को भारत के सबसे ताकतवर जीएसएलवी मार्क-III रॉकेट से कब लांच करने की घोषणा की है?

क. 20 जुलाई
ख. 21 जुलाई
ग. 22 जुलाई
घ. 23 जुलाई

🔰सही उत्तर देखे👇🏻

उत्तर: ग. 22 जुलाई – भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान (इसरो) ने 15 जुलाई को चंद्रयान-2 को लांच करने की तारीख तकनीकी खराबी की वजह से टालने के बाद अब 22 जुलाई को भारत के सबसे ताकतवर जीएसएलवी मार्क-III रॉकेट से लांच करने की घोषणा की है.

🔸प्रश्‍न 4. ताबोर एथलेटिक्स मीट में महिलाओं की 200 मीटर रेस में भारत की हिमा दास ने कौन सा मेडल जीता है?
क. गोल्ड मेडल
ख. सिल्वर मेडल
ग. ब्रोंज मेडल
घ. गोल्ड और सिल्वर दोनों

🔰सही उत्तर देखे👇🏻

उत्तर: क. गोल्ड मेडल – चेक रिपब्लिक में ताबोर एथलेटिक्स मीट में महिलाओं की 200 मीटर रेस में भारत की हिमा दास ने गोल्ड मेडल जीता है उन्होंने यह रेस 23.25 सेकंड में पूरी की और उन्होंने 15 दिन के अंदर चौथा गोल्ड मेडल जीता है.

🔹प्रश्‍न 5. ताबोर एथलेटिक्स मीट में भारत के मोहम्मद अनस ने कितने मीटर रेस में गोल्ड मेडल जीता है?

क. 200 मीटर
ख. 400 मीटर
ग. 600 मीटर
घ. 800 मीटर

🔰सही उत्तर देखे👇🏻

उत्तर: ख. 400 मीटर – ताबोर एथलेटिक्स मीट में भारत के मोहम्मद अनस ने 400 मीटर रेस में गोल्ड मेडल जीता है. उन्होंने यह रेस 45.40 सेकंड में रेस पूरी की है. इससे पहले क्लांदो मेमोरियल एथलेटिक्स में 400 मीटर रेस में गोल्ड मेडल जीता था.

🔸प्रश्‍न 6. इंग्लैंड को वर्ल्ड कप जिताने वाले ट्रेवर बेलिस को किस आईपीएल टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया है?

क. चेन्नई सुपर किंग्स
ख. सनराइजर्स हैदराबाद
ग. कोलकाता नाईट राइडर्स
घ. रॉयल चैलेंजर बंगलौर

🔰सही उत्तर देखे👇🏻

उत्तर: ख. सनराइजर्स हैदराबाद – इंग्लैंड को वर्ल्ड कप जिताने वाले ट्रेवर बेलिस को आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद का हेड कोच नियुक्त किया गया है. ट्रेवर बेलिस से पहले टॉम मूडी सनराइजर्स हैदराबाद के हेड कोच थे.

🔹प्रश्‍न 7. सर्वणा भवन रेस्टोरेंट चेन के मालिक पी राजगोपाल का हाल ही में कितने वर्ष की आयु में निधन हो गया है?

क. 62 वर्ष
ख. 72 वर्ष
ग. 82 वर्ष
घ. 94 वर्ष

🔰सही उत्तर देखे👇🏻

उत्तर: ख. 72 वर्ष – सर्वणा भवन रेस्टोरेंट चेन के मालिक पी राजगोपाल का हाल ही में 72 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. पी राजगोपाल को एक कर्मचारी के अपहरण और हत्या के मामले में उम्रकैद हुई थी और उन्हें वर्ष 2004 में दोषी ठहराते हुए 10 साल की सजा सुनाई गयी थी.

🔸प्रश्‍न 8. नीदरलैंड के क्लब अजाक्स के कप्तान मैथिस डी लिट ने युवेंटस के साथ कितने मिलियन डॉलर का करार किया है?

क. 55 मिलियन डॉलर
ख. 65 मिलियन डॉलर
ग. 85 मिलियन डॉलर
घ. 95 मिलियन डॉलर

🔰सही उत्तर देखे👇🏻

उत्तर: ग. 85 मिलियन डॉलर – नीदरलैंड के क्लब अजाक्स के कप्तान मैथिस डी लिट ने युवेंटस के साथ 85 मिलियन डॉलर का करार किया है. यह करार युवेंटस के इतिहास का तीसरा सबसे बड़ा करार है.

🔹प्रश्‍न 9. केंद्रीय खेल मंत्री किरन रिजिजू ने क्रिकेटर स्मृति मंधाना और किस खिलाडी को अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया है?

क. लीएंडर पेस
ख. विराट कोहली
ग. रोहित शर्मा
घ. रोहन बोपन्ना

🔰सही उत्तर देखे👇🏻

उत्तर: घ. रोहन बोपन्ना – केंद्रीय खेल मंत्री किरन रिजिजू ने महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना और टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना को अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया है. इस अवार्ड के साथ पुरस्कार में 5,00,000 रुपये और अर्जुन की प्रतीकात्मक ट्रॉफी और सर्टिफिकेट दिया गया है.

🔸प्रश्‍न 10. डब्ल्यूएचओ ने किस देश में इबोला वायरस फैलने से देश में स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किया है?

क. युऐई
ख. कांगो
ग. चीन
घ. ऑस्ट्रेलिया

🔰सही उत्तर देखे👇🏻

उत्तर: ख. कांगो – विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक ट्रेडोस एदहनॉम घेब्रेयीसस ने हाल ही में कांगो में इबोला वायरस फैलने से देश में स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किया है. इंटरनेशनल हेल्थ रेगुलेशंस इमरजेंसी कमिटी की चौथी बैठक में यह फैसला लिया गया है.



➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

साप्ताहिक करेंट अफेयर्स क्विज़: 13 जुलाई से 19 जुलाई 2020


1. भारत सरकार की तरफ से हाल ही में तुर्कमेनिस्तान में भारत का अगला राजदूत किसे नियुक्त किया गया है?
a. विधु पी नायर
b. विक्रम दुरईस्वामी
c. रीवा गांगुली दास
d. रुद्रेंद्र टंडन

उत्तर- a. विधु पी नायर
भारत सरकार द्वारा विधु पी. नायर को तुर्कमेनिस्तान में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है. वे वर्तमान में विदेश मंत्रालय में निदेशक के रूप में कार्यरत हैं. वे 2002 बैच के विदेश सेवा अधिकारी हैं.



2.नाबार्ड ने अपने 39वें स्थापना दिवस पर पहली बार निम्न मेंसे किसका आयोजन किया है?
a. खाद्य प्रसंस्करण सम्मेलन
b. डिजिटल फैशन वीक
c. डिजिटल चौपाल
d. ई- कॉन्वोकेशन

उत्तर- c. डिजिटल चौपाल
एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस पहल के कारण दूसरे प्रेदशों से गांव वापस आए मजदूरों के इलाकों में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा. नाबार्ड ने जल समस्या के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर और लद्दाख संघ शासित प्रदेशों के लिए एक-एक स्प्रिंग शेड आधारित वाटरशेड परियोजना की मंजूरी दी है. नाबार्ड के अनुसार, लेह में तीन कृत्रिम ग्लेशियर बनाने की परियोजना से भविष्य में अप्रैल-मई के दौरान स्थानीय लोगों को सिंचाई हेतु आने वाली मुश्किलों से निजात मिलेगी और इससे 1643 ग्रामीणों को लाभ पहुंचेगा.


3.केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल के अनुसार, भारतीय रेलवे अगले कितने साल में 100 फीसदी विद्युत चालित रेल नेटवर्क बन जाएगी?
a. पांच साल
b. सात साल
c. आठ साल
d. साढ़े तीन साल

उत्तर- d. साढ़े तीन साल
केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने हाल ही में कहा कि भारतीय रेलवे अगले साढ़े तीन साल में 100 फीसदी विद्युत चालित रेल नेटवर्क बन जाएगी. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही यह दुनिया का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क बन जाएगा. उन्होंरने कहा कि वर्तमान में रेल का 55 फीसदी नेटवर्क विद्युत चालित है और यह साढ़े तीन साल में 100 फीसद विद्युत चालित नेटवर्क हो जाएगा. रेल मंत्री ने कहा कि सौ फीसदी विद्युत चालित रेल नेटवर्क बनाने के क्रम में 1,20,000 किमी का ट्रैक होगा. रेल मंत्री ने कहा कि 2030 तक हम उम्मीद करते हैं कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा ग्रीन रेलवे होगा.


4.किस देश के प्रधान मंत्री एलिस फाखफाख (Elyes Fakhfakh) ने हाल ही में राष्ट्रपति को अपना इस्तीफा सौंप दिया है?
a. ट्यूनीशिया
b. सूडान
c. लीबिया
d. मिस्र

उत्तर- a. ट्यूनीशिया
ट्यूनीशिया के प्रधानमंत्री ने हितों के टकराव के मुद्दे पर 15 जुलाई 2020 को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दरअसल प्रधानमंत्री का एक कचरा निस्तारण कंपनी में शेयर था और उसी कंपनी को एक करोड़ 50 लाख यूरो का सरकारी ठेका भी हासिल हुआ. प्रधानमंत्री इलियास फाखफाख के कंपनी में शेयर होने की बात सामने आने के बाद कई हफ्तों तक राजनीतिक खींचतान चली. एक सरकारी बयान में बताया गया कि उन्होंने राष्ट्र हित को ध्यान में रखते हुए और देश के लिए कठिनाइयां नहीं पैदा करने के लिहाज से इस्तीफा दिया है ताकि संकट से उबरने के लिए एक नया रास्ता खोला जा सके.


5.बीसीसीआई ने पिछले हफ्ते राहुल जौहरी का इस्तीफा स्वीकार करने के बाद किसको बीसीसीआई का अंतरिम सीईओ नियुक्त किया है?
a. हेमंग अमीन
b. जय शाह
c. अरुण धूमल
d. सीके खन्ना

उत्तर- a. हेमंग अमीन
बीसीसीआई पूर्व सीईओ राहुल जौहरी ने पिछले दिनों अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. राहुल जौहरी को 2016 में बीसीसीआई के सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया था जब शशांक मनोहर निकाय के अध्यक्ष थे. हेमांग अमीन फिलहाल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के संचालन समिति में शामिल हैं. वे आइपीएल के सीओओ हैं. अमीन चर्चित इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर हैं और 2017 से ही आईपीएल के ऑपरेशन का काम देख रहे हैं.


6.छत्तीसगढ़ सरकार ने किस योजना के तहत किसानों से 2 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से गोबर खरीदने को मंज़ूरी दी है? 
a. मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान
b. गोधन न्याय योजना
c. कृषक जीवन ज्योति योजना
d. मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना

उत्तर- b. गोधन न्याय योजना
छत्तीसगढ़ सरकार ने ‘गोधन न्याय योजना‘ के तहत गौ पालक किसानों से दो रुपये प्रति किलोग्राम की दर से गोबर खरीदने को मंजूरी दी है. इस योजना की शुरूआत राज्य में हरेली पर्व से होगी. राज्य में अब तक 5,300 गोठान स्वीकृत किए जा चुके हैं जिसमें से ग्रामीण क्षेत्रों में 2,408 और शहरी क्षेत्रों में 377 गोठान बन चुके हैं जहां से इस योजना की शुरूआत की जाएगी. इस योजना से जैविक खेती को बढ़ावा मिलने के साथ ही ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर, गौपालन एवं गौ-सुरक्षा को प्रोत्साहन, खुली चराई पर रोक, द्विफसली क्षेत्र के विस्तार के साथ ही पशुपालकों को आर्थिक लाभ प्राप्त होगा. 


7.भारतीय बहुराष्ट्रीय कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) कितने लाख करोड़ रुपये के मूल्य को छूने वाली पहली भारतीय कंपनी बन गयी है?
a. 18 लाख करोड़ रुपये
b. 22 लाख करोड़ रुपये
c. 12 लाख करोड़ रुपये
d. 32 लाख करोड़ रुपये

उत्तर- c. 12 लाख करोड़ रुपये
रिलायंस यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली बार भारतीय कंपनी बन गयी है. कारोबार के दौरान बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर कंपनी का शेयर 3.64 फीसदी चढ़कर 1,947 रुपये पर पहुंच गया. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में कंपनी का शेयर 3.70 फीसदी की बढ़त के साथ 1,947.70 रुपये पर पहुंच गया. दरअसल रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के जियो प्लेटफॉर्म्स में एक और बड़ा निवेश हुआ है। हाल ही में वायरलेस टेक्नोलॉजीज सेक्टर की दिग्गज कंपनी क्वालकॉम इनकॉरपोरेटेड की इन्वेस्टमेंट कंपनी क्वालकॉम वेंचर्स ने जियो में 730 करोड़ रुपये निवेश करने का घोषणा किया था.


8.ईरान ने हाल ही में किस देश को बड़ा झटका देते हुए चाबहार रेल परियोजना से बाहर कर दिया है?
a. भारत
b. नेपाल
c. रूस
d. जापान

उत्तर- a. भारत
ईरान ने हाल ही में भारत को बड़ा झटका देते हुए चाबहार रेल परियोजना से बाहर कर दिया है. ईरान ने घोषणा किया है कि वह अब अकेले ही इस परियोजना को पूरा करेगा. भारत के लिए ईरान का यह फैसला सामरिक और रणनीतिक तौर पर बड़ा झटका माना जा रहा है. इस परियोजना के तहत ईरान के चाबहार पोर्ट से लेकर जहेदान इलाके तक रेल परियोजना बनायी जानी है. इस रेल परियोजना को अफगानिस्तान के जरांज सीमा तक बढ़ाए जाने की भी योजना है.


9.हाल ही में किस देश ने सबसे बड़े कैमरा ट्रैप वन्यजीव सर्वेक्षण हेतु गिनीज बुक रिकॉर्ड में स्थान हासिल किया है?
a. नेपाल
b. रूस
c. चीन
d. भारत

उत्तर- d. भारत
भारत की 2018 बाघ गणना ने कैमरा ट्रैपिंग के जरिये दुनिया का सबसे बड़ा वन्यजीव सर्वेक्षण का कीर्तिमान बनाने के लिए ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ में जगह बनाई है. अखिल भारतीय बाघ अनुमान 2018 के चौथे चक्र में देश में 2,967 बाघों या विश्व के कुल बाघों की 75 फीसदी संख्या का अनुमान लगाया गया. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि पिछले चार सालों में बाघों की संख्या दोगुनी हो गई है. इसके लिए किए गए सर्व को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में जगह मिल गई है.


10.हाल ही में एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (AIIB) ने देश में अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं हेतु एलएंडटी इन्फ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस लिमिटेड को कितने मिलियन डॉलर का ऋण स्वीकृत किया है?
a. 50 मिलियन डॉलर
b. 20 मिलियन डॉलर
c. 30 मिलियन डॉलर
d. 40 मिलियन डॉलर

उत्तर- a. 50 मिलियन डॉलर

एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर बैंक (एआईआईबी) ने देश में नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के वित्तपोषण के लिए एलएंडटी इन्फ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस लिमिटेड को सहायता की पहली किश्त में 50 मिलियन डॉलर जारी किए हैं. यह भारत में गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC)के लिए एशियाई अवसंरचना निवेश बैंक (AIIB)का पहला ऋण है. यह ऋण भारत में बड़े और मध्यम स्तर की पवन और सौर ऊर्जा बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए किया जाएगा. एलएंडटी इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस भारत में अक्षय ऊर्जा के अग्रणी बैंकर के रूप में कार्य करेगा. 



➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

📘करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: 13 जुलाई से 18 जुलाई 2020 तक📘

• पत्रिका ‘द लैंसेंट’  की एक रिपोर्ट के मुताबिक सदी के अंत तक भारत की आबादी घटकर जितनी हो जाएगी-1.09 अरब

• हाल ही में अफगानिस्तान में भारत के अगला राजदूत जिसे नियुक्त किया गया है- रुद्रेंद्र टंडन

• संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी वार्षिक अध्ययन के अनुसार, वैश्विक स्तर पर बीते जितने वर्षों में 10 लाख से अधिक लोग कुपोषितों की श्रेणी में शामिल हुए हैं- पाँच वर्ष

• हाल ही में लैंसेट द्वारा जितने देशों एवं क्षेत्रों के लिये वर्ष 2017 से वर्ष 2100 तक प्रजनन क्षमता, मृत्यु दर और प्रवास एवं जनसंख्या परिदृश्य के संदर्भ में वैश्विक पूर्वानुमान विश्लेषण प्रस्तुत किया गया है-195

• चुनाव आयुक्त अशोक लवासा को हाल ही में जिस बैंक का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है- एशियाई विकास बैंक 🏦

• भारत सरकार की तरफ से हाल ही में तुर्कमेनिस्तान में भारत का अगला राजदूत जिसे नियुक्त किया गया है- विधु पी नायर

• नाबार्ड ने अपने 39वें स्थापना दिवस पर पहली बार जिसका आयोजन किया है- डिजिटल चौपाल

• सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने पंजाब व हरियाणा, हिमाचल प्रदेश व कलकत्ता हाई कोर्ट के जितने अतिरिक्त जजों को स्थायी जज बनाने की सिफारिश की है-9

• केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने हाल ही में जिस बीमारी की पहली स्वदेशी वैक्सीन को मंजूरी प्रदान कर दी है- निमोनिया

• हाल ही में बांग्लादेश में भारत का अगला राजदूत जिसे नियुक्त किया गया है- विक्रम दुरईस्वामी

• हाल ही में जिस पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज को SportsAdda ने अपना नया ब्रांड एंबेसडर बनाया है- ब्रेट ली

• विश्व सर्प दिवस (World Snake Day) जिस दिन मनाया जाता है-16 जुलाई

• पूर्व आईएस अधिकारी और जिस राज्य की पहली महिला चुनाव आयुक्त नीला सत्यनारायण का हाल ही में निधन हो गया- महाराष्ट्र

• दिल्ली सरकार ने खाद्य संरक्षा व मानक अधिनियम के तहत राजधानी में जितने वर्ष के लिए सुगंधित तंबाकू व तंबाकू मिश्रित उत्पादों की बिक्री व भंडारण पर पाबंदी लगा दी है- एक वर्ष

• हाल ही में पाकिस्तान और जिस देश के मध्य ‘पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर’ के सुधोटी ज़िले में 700 मेगावाट की ‘आज़ाद पट्टन जल विद्युत परियोजना’ के लिये एक समझौते पर हस्ताक्षर किये गए हैं- चीन

• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने निजी अस्पतालों में कोरोना के ईलाज हेतु तीन श्रेणी में फीस निर्धारित कर दी है- पंजाब

• हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के जिस पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी ने सन्यास लेने की घोषणा की है- माइल जेडिनक

• केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल के अनुसार, भारतीय रेलवे अगले जितने साल में 100 फीसदी विद्युत चालित रेल नेटवर्क बन जाएगी- साढ़े तीन साल

• जिस देश के प्रधान मंत्री एलिस फाखफाख (Elyes Fakhfakh) ने हाल ही में राष्ट्रपति को अपना इस्तीफा सौंप दिया है- ट्यूनीशिया

• भारत और जिस देश ने दोनों देशों के बीच संपर्क की सुविधा के लिए नया व्यापार मार्ग खोला है- भूटान

• छत्तीसगढ़ सरकार ने जिस योजना के तहत किसानों से 2 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से गोबर खरीदने को मंज़ूरी दी है- गोधन न्याय योजना

• हाल ही में जिस आईआईटी संस्था ने “SHUDH” नामक एक अल्ट्रा वायलेट सैनिटाइजिंग उत्पाद विकसित किया है- आईआईटी कानपुर

• हाल ही में सर्वोच्च न्यायलय ने केरल के तिरुवनंतपुरम में जिस प्रसिद्ध मंदिर के प्रशासन में त्रावणकोर रियासत के पूर्ववर्ती शाही परिवार के अधिकारों को बरकरार रखा है- श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर

• हाल ही में हुए राष्ट्रपति चुनावों में जिस देश के मौजूदा राष्ट्रपति आंद्रेज़ डूडा (Andrzej Duda) लगातार दूसरी बार पाँच वर्ष के कार्यकाल के लिये राष्ट्रपति के तौर पर चुने गए हैं- पोलैंड

• जहाजरानी मंत्रालय ने कोलकाता बंदरगाह में हल्दि या गोदी परिसर की पांच जेट्टी में अग्निnशमन की सुविधाएं लगाने हेतु जितने रुपए जारी करने को मंजूरी दी है-107 करोड़ रुपए

• विश्व युवा कौशल दिवस जिस दिन मनाया जाता है-15 जुलाई

• गूगल ने हाल ही में जियो प्लेटफॉर्म्स में जितने हजार करोड़ रूपए निवेश करने की घोषणा की है-30 हजार करोड़ रूपए

• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने बढ़ते कोरोना संकट के कारण 16 जुलाई से 31 जुलाई तक लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है- बिहार

• मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने डॉ. अनीता भटनागर को जितने वर्ष के लिए नैशनल बुक ट्रस्ट के बोर्ड ऑफ़ ट्रस्टी में नामित किया गया है- तीन वर्ष

• बीसीसीआई ने पिछले हफ्ते राहुल जौहरी का इस्तीफा स्वीकार करने के बाद जिसको बीसीसीआई का अंतरिम सीईओ नियुक्त किया है- हेमंग अमीन

• उद्योग मंडल फिक्की ने वित्त वर्ष 2020-21 में भारत की सालाना जीडीपी वृद्धि में जितने प्रतिशत के संकुचन का अनुमान जाहिर किया है-4.5 प्रतिशत

• भारतीय बहुराष्ट्रीय कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) जितने लाख करोड़ रुपये के मूल्य को छूने वाली पहली भारतीय कंपनी बन गयी है-12 लाख करोड़ रुपये

• ईरान ने हाल ही में जिस देश को बड़ा झटका देते हुए चाबहार रेल परियोजना से बाहर कर दिया है- भारत

• जिस दिग्गज हॉकी खिलाड़ी को मोहन बागान ‘लाइफटाइम अचीवमेंट’ पुरस्कार से हाल ही में सम्मानित किया जायेगा- अशोक कुमार

• हाल ही में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल द्वारा आयोजित अखिल भारतीय पौधरोपण अभियान में जिस केंद्रीय मंत्री ने शिरकत की- अमित शाह

• गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सुंदर पिचाई ने भारत में अगले पांच-सात साल में जितने हजार करोड़ रूपए निवेश करने की घोषणा की है-75000 हजार करोड़ रूपए

• सरकार की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार जून 2020 में खुदरा मंहगाई दर जितने प्रतिशत पर पहुँच गयी है-7.87 प्रतिशत

• भारतीय रेलवे ने जब तक रेलवे को ग्रीन रेलवे बनाने की घोषणा की है- साल 2030 तक

• केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक जो देश वित्तीय वर्ष 2019-20 के दौरान भारत का शीर्ष व्यापारिक भागीदार बना हुआ है- अमेरिका

• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने ‘रोको-टोको’ अभियान की घोषणा की है- मध्य प्रदेश

• हाल ही में भारत-चीन सीमा विवाद के बीच भारतीय सेना ने जिस देश से 72 हजार एसआईजी 716 असॉल्ट राइफल खरीदने जा रही है- अमेरिका

• हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ने जिस देश द्वारा हॉन्गकॉन्ग में लगाए गए 'राष्ट्रीय सुरक्षा कानून' की प्रतिक्रिया में हॉन्गकॉन्ग के साथ अपनी प्रत्यर्पण संधि को निलंबित कर दिया है- चीन

• भारतीय रेलवे ने पहली बार जिस राज्य के गुंटूर से बांग्लादेश को सूखी मिर्च का परिवहन किया- आंध्र प्रदेश

• हाल ही में जिस देश ने सबसे बड़े कैमरा ट्रैप वन्यजीव सर्वेक्षण हेतु गिनीज बुक रिकॉर्ड में स्थान हासिल किया है- भारत

• हाल ही में एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (AIIB) ने देश में अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं हेतु एलएंडटी इन्फ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस लिमिटेड को जितने मिलियन डॉलर का ऋण स्वीकृत किया है-50 मिलियन डॉलर 💰

• विश्व जनसंख्या दिवस जिस दिन मनाया जाता है-11 जुलाई

• हाल ही में जिस कंपनी ने जियो प्लेटफार्म्स में 0.15 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए 730 करोड़ रुपये का निवेश किया है- क्वालकॉम वेंचर्स

• जिस राज्य में हाल ही में भारत की पहली राज्य स्तरीय ई-लोक अदालत की शुरुआत हुई है- छत्तीसगढ़

• वैश्विक महामारी कोविड-19 की वैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल पूरा करने वाला पहला देश जो बन गया है- रूस

• जिस राज्य के नादौन पुलिस थाने को देश और राज्य के सर्वश्रेष्ठ पुलिस थाने का दर्जा दिया गया है- हिमाचल प्रदेश