सौजन्य:- डीबी लाइव (आज का इतिहास)




सौजन्य:- डीबी लाइव (आज की प्रमुख ख़बरें)

 

📆 Current Affairs In Hindi – 24 july 2020 Questions And Answers 🔰
 

_भारत और विदेश से सम्बंधित ’24  जुलाई 2020 कर्रेंट अफेयर्स के सवाल और जवाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ’ 24 July 2020 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न और सुझाव है तो कृपया रिप्लाई या कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं._


1. लोनार झील ⛲ का रंग गुलाबी होने की वजह कौन सा बैक्‍टीरिया है?

a. वाइब्रियो बैक्‍टीरिया
b. हालोआर्चिया बैक्‍टीरिया
c. मेनिनजाइटिस बैक्‍टीरिया
d. स्‍टैटपटोकोकस बैक्‍टीरिया

Answer: b. हालोआर्चिया बैक्‍टीरिया

– यह महाराष्‍ट्र के बुलढाणा जिले में है, मुंबई से 500 किलोमीटर की दूरी पर है।

– यह खारे पानी ⛲ की झील है।

– दरअसल, जून में अचानक इसका रंग गुलाबी हो गया था।

– इसके बाद दुनियाभर 🌍 में इसकी चर्चा 🗣️ हुई थी।

– अब वैज्ञानिकों 👨‍🔬 ने इसकी वजह ढूंढ ली है।


कैसे बना है लोनार झील/ क्रेटर? 🤷

– इंडिया 🇮🇳 में महाराष्‍ट्र में बुलढाणा जिले में ये झील है ।

– इस झील का निर्माण 50 हजार साल पहले एक उल्‍का पिंड के टकराने से हुआ था।

– ऐसा माना जाता है कि उल्का पिंड का वजन दस लाख टन था, जिससे बड़ा गड्ढा बना।

– यह झील 1.85 किलोमीटर के व्‍यास (रेडियस) में फैली हुई है।

– गहराई 500 फीट तक है।

– इसका पानी खरा है और पानी के एक मीटर के नीचे ऑक्‍सीजन सामान्‍य से बेहद कम (न के बराबर) होती है।

– लोनार झील दुनिया 🌍 भर के वैज्ञानिकों 👨‍🔬 के लिए जिज्ञासा और अध्ययन का विषय रही है।

– यह झील अधिसूचित राष्ट्रीय भौगोलिक 🗺️ धरोहर स्मारक है।

– हिन्‍दुस्‍तान टाइम्‍स की पिछले साल की रिपोर्ट के अनुसार IIT बांबे ने 2019 में एक रिसर्च रिपोर्ट में बताया था कि लोनार झील में मौजूद मिनिरल, चांद की चट्टान में मौजूद (मिनिरल) खनिज के समान है।

– सामान्‍य तौर पर इसका रंग आसमानी होता है।

– मानसून 🌧️ के दौरान इसका रंग बदलता है, लेकिन जून महीने (मई) की शुरुआत से ही यह गहरा गुलाबी या कुछ हद तक लाल हो गया है। जो अगल बात है।

– पानी की रंगत बदलने से स्थानीय लोगों के साथ-साथ प्रकृतिविद और वैज्ञानिक भी हैरान थे.


क्‍यों बदला रंग? 🤔

– पुणे स्थित आगरकर अनुसंधान संस्थान 🏨 के निदेशक डॉ. प्रशांत धाकेफाल्कर का कहना है कि ‘हालोआर्चिया’ या ‘हालोफिलिक आर्चिया’ एक ऐसा जीवाणु होता है जो गुलाबी रंग पैदा करता है। – और यह खारे पानी में पाया जाता है।

– पहले वैज्ञानिकों 👨‍🔬 को लगा कि लाल 🔴 रंग के दुनालीला शैवाल के कारण झील के पानी का रंग गुलाबी हो गया है।

– लेकिन नमूनों की जांच के बाद हालोआर्चिया की मौजूदगी के कारण पानी के गुलाबी होने की पुष्टि हुई है।

– इस मामले में बम्‍बई हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है।

– इसमें यह रिपोर्ट सौंपी जाएगी।


महाराष्‍ट्र

मुख्‍यमंत्री – उद्वव ठाकरे

राज्‍यपाल – भगत सिंह कोश्‍यारी



————————————–
2. किस राज्‍य सरकार ने मास्‍क 😷 न ❎ पहनने वालों पर अधिकतम एक लाख रुपए का जुर्माना और दो साल की जेल का नियम लागू किया है?

a. उत्‍तर प्रदेश
b. झारखंड
c. पंजाब
d. कर्नाटक

Answer: b. झारखंड

– कोराना वायरस 😷 के बढ़ते संक्रमण की वजह से झारखंड सरकार ने नियम बनाया है।

– इसके तहत अधिकतम एक लाख रुपए तक का जुर्माना हो सकता है और अधिकतम दो साल की जेल हो सकती है।

– वैसे मास्‍क न पहनने पर जुर्माना का नियम तो कई राज्‍यों में है, लेकिन इतना कड़ा नियम कहीं नहीं है।

– अहमदाबाद म्‍यूनिसिपल कारपोरेशन ने मास्‍क न पहनने वालों पर 200 से 500 रुपए का जुर्माना का नियम बनाया हुआ है।

– केरल सरकार ने अधिकतम जुर्माना 5000 का तय किया हुआ है।

– दरअसल कोरोना वायरस 😷 का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। देश में एक दिन में पचास हजार से ज्‍यादा नए मामले आ रहे हैं।



————————————–
3. चीन 🇨🇳 ने अपना पहला मंगल मिशन 23 जुलाई 2020 को लांच 🚀 किया, इस मिशन का नाम बताएं?

a. तियानवेन 1
b. लॉंग मार्च 5
c. तियानवेन 2
d. लांग मार्च 5

Answer: a. तियानवेन 1

– चीन 🇨🇳 ने इसे लांग मार्च 5 रॉकेट 🚀🚀 से लांच किया।

– यह खास है, क्‍योंकि तियानवेन 1 में एक ऑर्बिटर, एक लैंडर और एक रोवर है।

– यह फरवरी 2021 तक मंगल ग्रह की कक्षा में पहुंच सकता है।

– ऑर्बिटर मंगल ग्रह का चक्‍कर ⭕ लगाएगा करीब तीन महीने तक।

– इसके बाद इसमें से लैंडर और रोवर निकलकर मंगलग्रह पर उतरेगा।

– यह रोवर वहां के वातावरण, मिट्टी और चट्टानों पर रिसर्च के लिए डेटा भेजेगा।

– तिआनवेन शब्द का अर्थ स्वर्ग से सवाल पूछना होता है।

—-
इससे पहले 2011 में चीन ने मंगल मिशन का प्रयास किया था।

– उस वक्‍त रूस 🇷🇺 के रॉकेट 🚀🚀 से उसे लांच किया गया था।

– लेकिन वह विफल हो गया था।

अब फिर से चीन 🇨🇳 ने कोशिश की है।

– इस बार का मंगल मिशन खास है, क्‍योंकि अब तक मात्र 4 स्‍पेस एजेंसी ही मंगल तक पहुंचने में सफल हुई हैं।

– अमेरिका 🇺🇲 का नासा, रूस 🇷🇺 का रोसकॉसमॉस, यूरोपीय स्‍पेस एजेंसी और भारत का इसरो।

– अब पांचवां देश बनने की होड़ है यूएई और चीन में।

– हाल ही में 20 जुलाई को यूएई ने अपना मार्स मिशन लांच किया था जापान 🎏 के रॉकेट 🚀🚀 के जरिए।



————————————
4. फाइटर ✈️ जेट ‘राफेल’ में घातक मिसाइल 🚀🚀 ‘हैमर’ लगाने के लिए एयरफोर्स ने किस देश को इस मिसाइल का इमर्जेंसी ऑर्डर दिया है?

a. यूएसए
b. इजरायल
c. फ्रांस
d. रूस

Answer: c. फ्रांस 🇫🇷

– हैमर (हाइली एजाइल मॉड्यूलर म्यूनिशन एक्सटेंडेड रेंज)

– इस मिसाइल को फ्रांस की वायुसेना और नेवी के लिए बनाया गया था।

– ये आसमान से जमीन पर वार करती है।

– न्‍यूज 📰 एजेंसी ANI ने यह इंफॉर्मेशन दी है। हालांकि एयरफोर्स या सरकार ने इस न तो नकारा है और न ही स्‍वीकार किया है।

– हैमर लद्दाख जैसे पहाड़ी इलाकों में भी मजबूत से मजबूत शेल्टर और बंकरों को तबाह कर सकती है।

– यह इतना पावरफुल है कि इससे 60 से 70 किलोमीटर रेंज तक टारगेट को तबाह किया जा सकता है।

– दरअसल, 29 जुलाई को 5 राफेल फ्रांस से भारत आ रहे हैं।

– भारत 🇮🇳 ने फ्रांस 🇫🇷 के साथ 2016 में 36 राफेल फाइटर ✈️✈️ जेट की डील की थी।

– मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसकी कीमत लगभग 58 हजार करोड़ 💰 है।

– 36 में से 30 फाइटर जेट्स 🛩️ होंगे और 6 ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट होंगे।

– ट्रेनर जेट्स टू सीटर होंगे और इनमें भी फाइटर जेट्स जैसे सभी फीचर होंगे।



—————————————–
5. SBI जनरल इंश्योरेंस का MD एवं CEO 🧔 किसे बनाया गया है?

a. पीसी कांडपाल
b. राहुल बजाज
c. सुमित अवस्‍थी
d. अमिताभ भट्टाचार्य

Answer: a. पीसी कांडपाल

– जून 2019 से एसबीआई जनरल इंश्योरेंस के डिप्टी सीईओ के रूप में सेवारत हैं।

– वह पूषण महापात्रा की जगह लेंगे, जिन्हें अब निदेशक के पद नियुक्त किया गया है।



————————————
6. महिला 👩 ऑफिसरों को किस क्षेत्र में स्‍थायी कमीशन के लिए केंद्र सरकार ने 23 जुलाई 2020 को नोटिफिकेशन 📝 जारी किया है?

a. सेना
b. पुलिस
c. एयर फोर्स
d. नेवी

Answer: a. सेना 👮

– सेना के प्रवक्ता 🗣️ कर्नल अमन आनंद ने बताया शॉर्ट सर्विस कमीशन (एसएससी) पर आईं महिलाओं 👩 को अब पर्मानेंट कमीशन मिलेगा।

– आपको बता दें कि सेना 👮 में महिला 👩 अफसरों 👮‍♀️ को स्थायी कमीशन पर रखने का मामला सुप्रीम कोर्ट में भी गया था।

– कोर्ट ने फरवरी 2020 में पर्मानेंट कमीशन देने का फैसला सुनाया 🔊 था।

– सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि उन सभी महिला 👩 अफसरों 👮‍♀️को 3 महीने में आर्मी में स्थाई कमीशन दिया जाए, जो इस विकल्प को चुनना चाहती हैं।

– हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने भी युद्ध अभियानों के लिए महिला अफसरों को स्थाई नियुक्ति की इजाजत नहीं दी थी।

– कोर्ट ⚖️ के फैसले से पहले आर्मी में 14 साल तक शॉर्ट सर्विस कमीशन में सेवा दे चुके पुरुषों को ही स्थाई कमीशन का विकल्प था।

– वायुसेना और नौसेना में महिला अफसरों को स्थाई कमीशन पहले से मिल रहा है।

– दरअसल, पर्मानेंट कमीशन वाले ऑफिसर रिटायरमेंट की उम्र तक सर्विस में रहते हैं।

– जबकि शॉर्ट सर्विस कमीशन के जरिए 10 साल की ही नौकरी होती है।

– हालांकि, उनका सर्विस पीरियड 14 साल तक बढ़ाया जा सकता है।


ये हैं वो विभाग जिसमें महिलाएं 👩 ताउम्र नौकरी करेंगी

– आर्मी एयर डिफेंस
– सिग्नल्स
– इंजीनियर्स
– आर्मी एविएशन
– इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनिरयर्स
– मकैनिकल इंजीनिरयर्स
– आर्मी सर्विस कॉर्प्स
– इंटेलिजेंस कॉर्प्स शामिल हैं।

– जज, एडवोकेट जनरल और आर्मी एजुकेशनल कॉर्प्स जैसे विभागों में महिला अफसरों को पहले से ही पर्मानेंट कमिशन उपलब्ध था।



————————————
7. देश की प्रमुख लौह अयस्क खनन कंपनी 🏢 National Mineral Development Corporation (NMDC) का चेयरमैन👨और प्रबंध निदेशक (CGM) किसे नियुक्त किया गया है?

a. राजीव अवस्‍थी
b. सुमित देब
c. राहुल कंवल
d. सरोज गुप्‍ता

Answer: b. सुमित देब

– कार्मिक मंत्रालय ने 21 जुलाई के यह आदेश दिया।

– सुमित फिलहाल एनएमडीसी में निदेशक (कार्मिक) हैं।

– आदेश के अनुसार वह 28 फरवरी 2023 यानी सेवानिवृत्ति उम्र तक इस पद पर रहेंगे।

– वह एन बैजेन्द्र कुमार का स्थान लेंगे।

– जो 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।



———————————
8. PM नरेंद्र मोदी ने 23 जुलाई को मणिपुर जल 💦 आपूर्ति परियोजना की आधारशिला रखी, इसकी लागत 💰 बताएं?

a. 3,051 करोड़
b. 3,044 करोड़
c. 3,064 करोड़
d. 3,054 करोड़

Answer: d. 3,054 करोड़

– उन्‍होंने वीडियो 🎦 कांफ्रेंसिंग के जरिए इसका उद्घाटन किया।

– परियोजना के तहत 2024 तक मणिपुर के 16 जिलों के 2,80,756 परिवारों के घर तक जल पहुंचाने का लक्ष्य है।

– इस प्रोजेक्‍ट के लिए न्यू डेवलपमेंट बैंक 🏦 से लगभग 3054.58 करोड़ रुपये 💰 लोन मिले हैं।



————————————-
9. प्रीमियर लीग फुटबॉल खिताब 2020 किस क्‍लब ने जीता?

a. चेल्सी
b. लीग-1
c. लिवरपूल
d. सिटी फुटबॉल क्‍लब

Answer: c. लिवरपूल

– 22 जुलाई को ये जीत हासिल की।

– लिवरपूल का 30 सालों में यह पहला इंग्लिश खिताब है।

– कोरोना वायरस 😷 महामारी के कारण यह मैच एनफील्ड स्टेडियम 🏟️ में दर्शकों के बिना खेला गया था।

– लिवरपूल के खिलाड़ियों का जश्न देखने लिए दर्शक नहीं थे।

– इस क्‍लब ने 1990 में आखिरी बार इंग्लैंड की टॉप लीग का खिताब जीता था।



————————————-
10. भारत 🇮🇳 में राष्ट्रीय प्रसारण दिवस कब मनाया जाता है?

a. 20 जुलाई
b. 21 जुलाई
c. 22 जुलाई
d. 23 जुलाई

Answer: d. 23 जुलाई

– 23 जुलाई, 1927 को भारत में पहली बार रेडियो प्रसारण शुरू किया गया था।

– यह प्रसारण एक निजी कंपनी 🏢 “इंडियन ब्राडकास्टिंग कंपनी” के तहत बॉम्बे स्टेशन से किया गया था।

– आल इंडिया रेडियो भारत का राष्ट्रीय रेडियो 📻 प्रसारक है।


➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖





🔸प्रश्न 1. इंटरनेट स्पीड में जून में 187 देशो की वर्ल्ड रैकिंग में भारत कौन से स्थान पर रहा है?
57वे स्थान
82वे स्थान
129वे स्थान
142वे स्थान

🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: 129वे स्थान – इंटरनेट स्पीड में जून में 187 देशो की वर्ल्ड रैकिंग में भारत 129वे स्थान पर रहा है. जून माह की ग्लोबल रैंकिंग में भारत को 187 देशों के बीच 129 रैंकिंग हासिल हुई है. भारत में औसत मोबाइल डाउलोडिंग स्पीड 34.67Mbps रही है जबकि अपलोडिंग स्पीड 11.01 Mbps रही है.


🔸प्रश्न 2. ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने किस कंपनी में 100% हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने के अगस्त में फ्लिपकार्ट होलसेल सर्विस लॉन्च करने की घोषणा की है?
वॉलमार्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड
अमेज़न इंडिया प्राइवेट लिमिटेड
टाटा इंडिया प्राइवेट लिमिटेड
शॉपक्लुएस प्राइवेट लिमिटेड

🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: वॉलमार्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड – ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने वॉलमार्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में 100% हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने के अगस्त में फ्लिपकार्ट होलसेल सर्विस लॉन्च करने की घोषणा की है. वॉलमार्ट इंडिया, बेस्ट प्राइस कैश-एंड-कैरी बिजनेस का संचालन करती है.


🔸प्रश्न 3. भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम ने रिकरिंग पेमेंट्स के लिए कौन सी सुविधा शुरू की है?
यूपीआई पे
यूपीआई ऑटो-पे
यूपीआई विथ्द्रव
यूपीआई डिपोजीट

🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: यूपीआई ऑटो-पे – भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम यान एनपीसीआई ने रिकरिंग पेमेंट्स के लिए यूपीआई ऑटो-पे सर्विस शुरु की है जिससे यूपीआई उपयोग करने वाला यूजर मोबाइल बिल, बिजली बिल, ईएमआई भुगतान, एंटरटेनमेंट/ओटीटी सब्सक्रिप्शन7 जैसे भुगतान किसी भी यूपीआई ऐप के जरिये कर सकेंगे.


🔸प्रश्न 4. सरकार ने आर्मी में महिलाओं को बराबरी का हक देने के उद्देश्य से थलसेना की सभी ____ स्ट्रीम में स्थायी कमीशन देने का आदेश दिया है?
3 स्ट्रीम
5 स्ट्रीम
10 स्ट्रीम
17 स्ट्रीम

🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: 10 स्ट्रीम – भारत सरकार ने आर्मी में महिलाओं को बराबरी का हक देने के उद्देश्य से थलसेना की सभी 10 स्ट्रीम में स्थायी कमीशन देने का आदेश दिया है. ये सभी 10 स्ट्रीम आर्मी एयर डिफेंस, सिग्नल, इंजीनियर, आर्मी एविएशन, एजुकेशनल कॉर्प आर्मी सर्विस कॉर्प, इंटेलीजेंस, जज, एडवोकेट जनरल और अन्य है.


🔸प्रश्न 5. एलआईसी ने किस स्टील कंपनी में जून तिमाही में हिस्सेदारी बढ़ाकर 11.08 प्रतिशत कर दिया है?
टीएमटी स्टील
टाटा स्टील
अदानी स्टील
रिलायंस स्टील

🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: टाटा स्टील – एलआईसी ने टाटा स्टील कंपनी में जून तिमाही में हिस्सेदारी को 2 प्रतिशत से अधिक बढाकर 11.08 प्रतिशत कर दिया है. लेकिन अगर अन्य कंपनियों की हिस्सेदारी मिला दें तो टाटा स्टील में बीमा कंपनियों की हिस्सेदारी 17 प्रतिशत से अधिक हो गयी है.


🔸प्रश्न 6. निम्न में से किस देश ने फ्रंटलाइन वॉरियर के तौर पर कार्य करने वाले भारतीय मूल की नर्स को राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
अमेरिका
सिंगापुर
ऑस्ट्रेलिया
जापान

🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: सिंगापुर – सिंगापुर देश में कोरोना के समय के दौरान फ्रंटलाइन वॉरियर के तौर पर कार्य करने वाले भारतीय मूल की नर्स “कला नारायणसामी” को राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. वे उन पांच नर्सों में शामिल हैं जिन्हें इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.


🔸प्रश्न 7. सुप्रीम कोर्ट ने इनकम टैक्स विभाग को किस टेलिकॉम कंपनी को 833 करोड़ रुपए का रिफंड देने का आदेश दिया है?
एयरटेल
रिलायंस जियो
वोडाफोन आइडिया
इनमे से कोई नहीं

🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: वोडाफोन आइडिया – सुप्रीम कोर्ट ने इनकम टैक्स विभाग को वोडाफोन आइडिया टेलिकॉम कंपनी को 833 करोड़ रुपए का रिफंड देने का आदेश दिया है. वोडाफोन आइडिया ने हाल ही में एजीआर के लिए 15 साल का समय मांगा था.


🔸प्रश्न 8. इनमे से किस राज्य सरकार ने पेंशन देने वाली मधु बाबू पेंशन योजना के तहत ट्रांसजेंडर समुदाय को शामिल किया है?
दिल्ली सरकार
पंजाब सरकार
ओडिशा सरकार
अरुणाचल प्रदेश सरकार

🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: ओडिशा सरकार – ओडिशा सरकार ने हाल ही में पेंशन देने वाली मधु बाबू पेंशन योजना के तहत ट्रांसजेंडर समुदाय को शामिल किया है. जिससे लगभग 5,000 ट्रांसजेंडर लोगों को उनकी आयु के आधार पर 500 से 900 रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी.


🔸प्रश्न 9. लीजेंड्स ऑफ चेस ऑनलाइन टूर्नामेंट के सेकंड राउंड में विश्वनाथन आनंद को किस खिलाडी ने हरा दिया है?
मैग्नस कार्लसन
गर्री कस्पोरवा
बॉबी फिशर
फबिअनो कारौअना

🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: मैग्नस कार्लसन – वर्ल्ड नंबर-1 चेस खिलाडी नार्वे के मैग्नस कार्लसन ने लीजेंड्स ऑफ चेस ऑनलाइन टूर्नामेंट में पहली बार भाग ले रहे विश्वनाथन आनंद को 1.5-2.5 से हरा दिया है. इस टूर्नामेंट को 150000 डॉलर की इनामी राशि है.

🔸प्रश्न 10. हाल ही में किस देश ने रोवर मिशन टू मार्स के तहत अपना तिआनवेन 1 रॉकेट मंगल ग्रह की ओर लांच किया है?
जापान
अमेरिका
चीन
ऑस्ट्रेलिया

🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: चीन – चीन ने हाल ही में रोवर मिशन टू मार्स के तहत अपना तिआनवेन 1 रॉकेट मंगल ग्रह की ओर लांच किया है. इस 6 पहियों वाला रोबोट है। इसे हैनियान से लॉन्च किया गया। तिनानवेन शब्द का अर्थ स्वर्ग से सवाल पूछना होता है
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖


प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से महत्वपूर्ण 24 जुलाई, 2020 के मुख्य समाचार निम्नलिखित हैं:

राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स

सरकार ने भारतीय सेना की सभी धाराओं में शॉर्ट सर्विस कमीशन (एसएससी) महिला अधिकारियों को स्थायी कमीशन देने को मंजूरी दी

एनआईटी और अन्य सभी केंद्रीय वित्त पोषित तकनीकी संस्थान कक्षा 12 अंक के मानदंड का त्याग करेंगें : मानव संसाधन विकास मंत्रालय।

भारत इमरजेंसी ऑर्डर के जरिए फ्रांस से HAMMER मिसाइलों के साथ राफेल क्षमताओं को और मज़बूत करेगा।

मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने स्टडी इन इंडिया प्रोग्राम के तहत प्रथम इंडियन स्कोलास्टिक असेसमेंट (Ind-SAT) टेस्ट 2020 आयोजित किया; करीब 5000 विदेशी छात्र उपस्थित हुए।

राष्ट्रीय प्रसारण दिवस 23 जुलाई को मनाया गया।

भारत का पहला रेडियो प्रसारण 23 जुलाई, 1927 को भारतीय प्रसारण कंपनी के तहत बॉम्बे स्टेशन से हुआ था।

केंद्रीय एमएसएमई मंत्री नितिन गडकरी ने मेंटरिंग प्लेटफॉर्म http://www.restartindia.in का शुभारंभ किया, जिसकी संकल्पना मुथूट फिनकॉर्प और INKtalks द्वारा की गई।

बांग्लादेश बंदरगाह के माध्यम से कोलकाता से पहली बार कंटेनर कार्गो अगरतला पहुंचा।

गुजरात: शामलभाई पटेल को सर्वसम्मति से अमूल ब्रांड के मालिक GCMMF का चेयरमैन नियुक्त किया गया।

नासा द्वारा डिज़ाइन किए गए वेंटिलेटर VITAL (वेंटीलेटर इंटरवेंशन टेक्नोलॉजी एक्सेसिबल लोकल) का निर्माण भारत का CuraSigna करेगा।

वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने 10वीं ब्रिक्स व्यापार मंत्रियों की आभासी बैठक में भाग लिया।


अंतर्राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स

बांग्लादेश: चटोग्राम में भारत-वित्त पोषित स्कूल भवन का उद्घाटन उच्चायुक्त रीवा गांगुली दास ने किया

चीन ने पहले मंगल जांच  तियानवेन 1 को वेनचांग अंतरिक्ष यान लॉन्च साइट से लॉन्च किया

ट्रम्प ने हिंसक अपराध से लड़ने के लिए अधिक अमेरिकी शहरों में संघीय एजेंटों को भेजने के लिए ‘ऑपरेशन लीजेंड’ शुरू किया।

फेसबुक यूजर्स की प्राइवेसी की सुरक्षा के लिए मैसेंजर के लिए ‘ऐप लॉक’ फीचर शुरू किया गया

जैज गायिका और अभिनेत्री एनी रॉस का न्यूयॉर्क में 89 वर्ष की आयु में निधन हुआ